13 सितंबर 2022

Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition: आ रहा है रंग बदलने वाला, इस दिन होगा लॉन्च

 

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट एक मिड रेंज फोन का है तो Tecno जल्द ही अपना नया Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition को लॉन्च करने जा रही है, खास बात यह है कि यह फोन कलर चेंजिंग के साथ आएगा, यानी यह फोन रंग बदलेगा। कंपनी ने भी इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि वो इस हफ्ते ही इसे भारत में पेश करेगी। इस फोन में 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले के साथ पावर के लिए 5,000mAh बैटरी मिल सकती है। इतना ही नहीं इस फोन में फोटो और वीडियो के लिए 64MP का कैमरा सेटअप मिलेगा। आइये जानते हैं इस फोन से जुड़ी कुछ जरूरी बातें।


स्पेसिफिकेशन

यह स्मार्टफोन 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले के साथ आएगा,जिसमें रिफ्रेश रेट120Hz मिलेगा। इसके साथ ही मीडियाटेक Helio G96 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 12 आधारित HiOS 8.6 के साथ लैस मिल जाएगा। इसके अलावा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज भी मिल जाती है। कैमरा की बात करी जाए तो यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा,जिसमें 64MP और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का ऑप्शन भी मिलेगा। इसमें दूसरा लेंस 50MP का पोट्रेट मोड़ और तीसरा लेंस 2MP मैक्रो के साथ मिल जाएगा। सेल्फी लवर्स के लिए इस स्मार्टफोन में 32GB का फ्रंट कैमरा मिल जाएगा। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 5000 mAh बैटरी से लैस मिलेगा,जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

 

संभावित कीमत

यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा जाएगा,जिसकी कीमत करीब 20,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत का कोई खुलासा नहीं किया है। यह स्मार्टफोन ग्लोबल पहले ही लॉन्च हो चुका है जिसकी कीमत 275



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MxNu3lQ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...