भारत में कम बजट में शानदार स्मार्ट टीवी लॉन्च करने के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए Blaupunkt ने अपने 3 नए QLED TV को लॉन्च किया था। कंपनी ने इन टीवी को Google TV के साथ मिलकर पेश किये हैं । इनमें कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है, Blaupunkt ने 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच में नये QLED TV मॉडल लॉन्च किए गए हैं। आपको बात दें कि Blaupunkt TV ने साल 2021 में भारत में एंट्री की थी । आइए आपको डिटेल में तीनों QLED TV के बारे में जानकारी देते हैं -
Blaupunkt के इन सभी नए QLED TV के फीचर्स
Blaupunkt Google QLED TV को तीन साइज में पेश किया गया है जिनमें 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच शामिल हैं। बेहतर साउंड के लिए इनमें डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी डिजिटल प्लस जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये तीनों टीवी बेजललेस हैं और फ्रेम को काफी पतला मिल जाता है। परफॉरमेंस स्मूथ मिले इसके लिए इनमें 2GB रैम और 16GB की स्टोरेज मिल जाती है। इस लॉन्च के साथ कंपनी ने 360 डिग्री साउंड एक्सपेरियंस का भी दावा किया है। इन सभी मॉडल के साथ आपको गूगल वॉयस कंट्रोल और गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट भी मिलेगा। इन स्मार्ट टीवी में 4 स्पीकर्स दिए गए हैं जो 60 W का साउंड देने में सक्षम है। कनेक्टिवटी के मामले में ब्लूटूथ 5.0, डुअल बैंड Wifi और डिजिटल नॉइज़ फिल्टर जैसे फीचर्स भी मिल जाएंगे। Blaupunkt QLED TV के 50 इंच और 55 इंच की ब्राइटनेस 550 निट्स मिलेगी, वहीं65 इंच वाला मॉडल 600 निट्स के साथ मिल जाएगा। इसके साथ आपको वॉयस कंट्रोल वाला रिमोट मिल जाएगा और इसके अलावा आपको इनमें Netflix, Prime, Youtube, Google Play के लिए अलग से कीज भी मिल जाएंगे।
कीमत और उपलब्धता
बात कीमत की करें तो भारत में Blaupunkt Google QLED TV के 50 इंच वाले मॉडल की कीमत 36,999 रुपये रखी है जबकि 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 44,999 रुपये और 65 इंच के टीवी की कीमत 62,999 रुपये रखी गई है। ये QLED TV आपके घर में ही थिएटर जैसा एक्सपीरियंस देने में सक्षम है और इसके साथ ही यह Google सहायक के साथ Far Field Voice Control भी प्रदान करता है
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ly2PnMv
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.