13 सितंबर 2022

146 रुपये महीने पर घर लायें ये हाई परफॉरमेंस गीजर, 5 साल की मिल रही है वारंटी, मिनटों में होगा पानी गर्म

 

 

सर्दियों की शुरुआत कुछ दिनों में हो जायेगी और ऐसे में घर में गर्म पानी के लिए गीजर का होना बेहद जरूरी है, ताकि आपको तुरंत गर्म पानी मिल सके। खासतौर पर बर्तन धोने से लेकर नहाने के लिए गर्म पानी की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। अब ऐसे में अगर आप भी एक नया गीजर खरीदने का प्लान कर रहें हैं या फिर पुराने गीजर को अपग्रेड करने की सोच रहें हैं,तो हम आपके लिए गीजर के कुछ बेहतरीन मॉडल्स बता रहें हैं। ये गीजर आपको 10 लीटर की कैपेसिटी से लैस मिलते हैं,जिनमें आपको कॉम्पैक्ट साइज- साथ कई सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाते हैं। आइए डिटेल में जानते हैं इन गीजर के फीचर और कीमत के बारे में -

 

Candes Geyser

इस लिस्ट में सबसे पहले ‎Candes के गीजर की बात करते हैं,जो 10 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। यह दिखने में कॉम्पैक्ट है और आसानी से कम जगह में फिट हो सकता है। इसके अलावा ‎यह 2000 वॉट की क्षमता से लैस मिल जाता है। इसे इंस्टाल करना बेहद आसान है और इसकी बॉडी भी आपको शॉकप्रूफ फीचर से लैस मिलती है। इसके साथ ही थर्मल कट आउट, प्रेशर रिलीज़ सेफ्टी वॉल्व और हीट रिटेंशन टैंक मिल जाता है जो आपको भरपूर सेफ्टी देता है। इसको आप ऑनलाइन 3,599 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं और साथ ही आपको 1 साल प्रोडक्ट और 5 साल की टैंक पर वारंटी मिल जाती है। इसकी EMI 172 रुपये से शुरू हो रही है।


Indo Super Delux Geyser

अब आपको इंडो ब्रांड के गीजर की जानकारी देते हैं,जो 10 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिल जाता है। इसका डिज़ाइन कॉम्पैक्ट है और साथ ही इसे फिट करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती। यह ‎2000 वॉट की कैपेसिटी के साथ मिल जाएगा, जो मिनटों में पानी गर्म करता है। फीचर की बात करें तो इसमें एंटी वैक्यूम सिस्टम, प्रेशर रिलीज़ वाल्व और थर्मल कटऑफ शामिल हैं। इसका टैंक आपको सॉलिड स्टील से बना हुआ मिलता है। यह प्रोडक्ट मीडियम साइज फैमिली के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है और इसकी ऑनलाइन कीमत 3,432 रुपये है।

Activa Geyser|

आखिरी में आपको एक्टिवा ब्रांड के गीजर की लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। इस प्रोडक्ट को बॉडी एबीएस मटेरियल से बनी है और इसके टैंक एंटी रस्ट कोटेड मिल जाता है। यह गीजर 3000 वॉट की क्षमता के, जो बाकि ब्रांड्स के मुक़ाबले पानी जल्दी गर्म करता है। इसके साथ ही यह प्रोडक्ट 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है जो बिजली भी बचाता है। सेफ्टी के लिहाज़ से भी इसमें थर्मल कट ऑफ और ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन मिल जाता है। मीडियम साइज फैमिली के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन 3,021 रुपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है और इस पर 5 साल की वारंटी भी मिल जाती है। इसकी EMI 146 रुपये से शुरू हो रही है।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/x1g4oAs

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...