12 सितंबर 2022

Kodak ने लॉन्च किये 3 बड़े साइज़ वाले सस्ते QLED TV, अब कम कीमत में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

किफायती दाम में Kodak ने भारत में पहली बार अपनी QLED TV series को लॉन्च करते हुए 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच में मॉडल लॉन्च किये हैं।Matrix QLED series टीवी की शुरुआती कीमत 33,999 रुपये है। नए QLED TV में LED TV तुलना में बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलेगी जिससे आपके टीवी देखने का अनुभव बेहतर होगा। आइये जानते हैं इन तीनों टीवी की कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में...

Kodak Matrix QLED TV series की कीमत

  • Kodak 50MT5011: 33,999 रुपये
  • Kodak 55MT5022: 40,999रुपये
  • Kodak 65MT5033: 59,999रुपये

इन सभी मॉडल्स को टफ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डे सेल के दौरान खरीदा जा सकेगा।


Kodak Matrix QLED TV series के फीचर्स

बात करें फीचर्स की तो Kodak Matrix QLED TV series में तीन साइज उपलब्ध हैं जिनमें 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच शामिल हैं। बेहतर साउंड के लिए इनमें डॉल्बी एटमोस और डॉल्बी विजन मिलता है। टीवी के साथ MT9062 प्रोसेसर और डुअल बैंड ब्लूटूथ 2.4 + 5GHz का सपोर्ट मिलता है। बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए

इनमें QLED 4K डिस्प्ले दिया है जोकि 1.1 बिलियन कलर को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा इसमें डॉल्बी MS12 और HDR 10+ सपोर्ट का सपोर्ट मिलता है। बेहतर साउंड के लिए इनमें 40W का डॉल्बी ऑडियो स्पीकर, गूगल असिस्टेंट के साथ वॉयस इनेबल रिमोट कंट्रोल मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी 2.0 और HDMI 3 (ARC, CEC) मिलते हैं।

इसके अलावा ये टीवी 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ आते हैं। इन टीवी में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 10,000 के ज्यादा एप सपोर्ट के साथ यूट्यूब लर्निंग, गूगल क्लासरूम जैसे बिल्ट-इन एप मिलते हैं। साथ ही टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार से साथ अन्य ओटीटी एप का सपोर्ट दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Z1ypKQJ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...