31 मई 2022

गेमिंग के लिए कितना दमदार है Acer का नया Nitro 5 लैपटॉप, जानिये यहां

गेमिंग का शौक हमेशा से ही यूथ में देखने को मिलता रहा है, हालांकि मोबाइल पर अब लोग ज्यादा गेम खेलने लगे हैं। लेकिन जो मज़ा लैपटॉप पर मिलता है उसकी बात ही अलग है ।अब इसी बात को समझते हुए लैपटॉप निर्माता कंपनियां भी अपने पोर्टफोलियो में एक गेमिंग लैपटॉप तो जरूर रखती हैं। गेमिंग लैपटॉप सेगमेंट में Acer एक बड़ा नाम है, कंपनी अपने रेगुलर लैपटॉप के साथ गेमिंग लैपटॉप सीरीज भी रखती है, जिसमें कंपनी की Predator और Nitro सीरीज काफी पॉपुलर हैं। Acer ने अपना नया Nitro 5 Gaming Laptop (12th Gen Intel Core i5) मार्केट में पेश किया है जोकि कई पावरफुल फीचर्स से लैस है, आइये जानते हैं क्या यह वाकई हाई परफॉरमेंस मशीन है? आइयें जानते हैं...

 

 

Acer Nitro 5 का डिजाइन और डिस्प्ले:

 

नया Nitro 5 गेमिंग लैपटॉप हाई क्वालिटी प्लास्टिक मटीरियल से बना है जोकि काफी अच्छा है, इसकी फिट और फिनिशिंग सॉलिड है और यह बेहद प्रीमियम नज़र आता है। Obsidianब्लैक कलर में यह आपको पसंद आएगा। इसके टॉप पर डिजाइन दिया गया है जोकि इसे अप-मार्केट लुक देते हैं। इसमें 15.6 का IPS फुल एचडी (1920 x 1080) डिस्प्ले मिलता है जोकि 144 Hz को सपोर्ट करता है। इस लैपटॉप का वजन कुल 2.6kg है जोकि आपको भारी जरूर लग सकता है।

acer_nitro_laptop.jpg

 

Acer Nitro 5 के फीचर्स:

 

परफॉरमेंस के लिए इसमें 12th Gen Intel Core i5-12500H प्रोसेसर दिया गया है। यह Windows 11 बेस्ड लैपटॉप है। इसमें 8GB रैम और512 GBSSD स्टोरेज की सुविधा मिलती है। हीटिंग की दिक्कत न आये इसलिए इसमें ड्यूल फैन और 4 एग्जॉस्ट वेंट्स दिए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एक USB 3.2 Gen 1, एक USB3.2 Gen 2, 1 x USB 3.2 Gen 2 पोर्ट, USB Type-C और USB 3.2 Gen 2 जैसे पोर्ट देखने को मिलते है। इसके अलावा यह 5.1 ब्लूटूथ से लैस है जोकि फ़ास्ट पेयरिंग की सुविधा देता है। इसमें एक HD वेब कैमरा दिया है जोकि वीडियो calling के लिए अच्छा है।

 

 

Acer Nitro 5 की परफॉरमेंस:

 

गेमिंग लैपटॉप सिर्फ गेमिंग के लिए ही नहीं बल्कि मल्टीटास्किंग कामों के लिए भी इस्तेमाल किये जाते हैं, जिन लोगों का काम एडिटिंग और एनिमेशन का होता है वो लोग भी अब गेमिंग लैपटॉप कंसीडर कर रहे हैं। एसर के इस नए लैपटॉप में आपको पावरफुल प्रोसेसर मिलता है और वो हैवी ग्राफिक्स के साथ, इस लैपटॉप में हैवी ग्राफिक्स वाली गेम्स आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, इसका स्मूथ डिस्प्ले फ़ास्ट मूविंग शॉट्स पर अपनी पकड़ बनाये रखता है वो कहीं भी आपको रुकावट नहीं मिलती। ज्यादा देर काम करने बाद इसका डिस्प्ले आंखों पर ज्यादा जोर नहीं डालता। इसके स्पीकर्स का साउंड लाउड है और कोई दिक्कत नहीं होती है, ऑडियो क्लियर रहता है। इसका की-बोर्ड RGB लाइट्स के साथ आता है जोकि रात में गेमिंग का मज़ा बढ़ाने में मदद करता है। इसमें NVIDIA GeForce RTX 3050 के साथ 4GB डेडिकेटेड GDDR6 VRAM ग्राफिक्स मिलते हैं। लेकिन इसका ट्रैकपैड औसत परफॉरमेंस देता है। बैटरी की बात करें तो इस लैपटॉप में 4 cell वाली 57.5 Wh की लिथियम आयन बैटरी लगी है जोकि 3-pin 180 W AC adapter एडाप्टर के साथ है, फुल चार्ज पर यह चार घन्टे का बेकअप दे देती है।

 

क्यों खरीदना चाहिए नया Acer Nitro 5 लैपटॉप:

 

इस लैपटॉप की कीमत 89,999 रुपये है जिसे आप एसर स्टोर के अलावा ऑफ लाइन और ऑन लाइन भी खरीद सकते हैं, एसर ने जो फीचर्स इस लैपटॉप में दिए हैं वो पैसा वसूल हैं खासकर इसकी परफॉरमेंस निराश होने नहीं देती। डिजाइन और क्वालिटी के हिसाब से भी यह एक अच्छी मशीन है। अगर कम बजट में हाई परफॉरमेंस गेमिंग लैपटॉप की तलाश में आप अगर हैं तो Acer Nitro 5 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है । गेमिंग के साथ आप इसे हैवी ग्राफिक्स वाला काम भी इस पर कर सकते हैं। Acer Nitro 5 गेमिंग लैपटॉप का सीधा मुकाबला AsusRog, HP, Lenovo, dell और msi जैसे ब्रांड्स से है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/S9BX5Ou

iQoo Neo 6 भारत में हुआ लॉन्च, सिर्फ 12 मिनट में होगा 50% चार्ज

मिड रेंज सेगमेंट में iQOO Neo 6 भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन को कंपनी ने दो स्टोरेज और रैम में उतारा है। कंपनी ने इस फोन को खास फोटोग्राफी लवर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। इस फोन में 4D गेम वाइब्रेशन भी है जिसके साथ X-Axis लिनियर मोटर का सपोर्ट है।साथ ही इसका डिजाइन न सिर्फ प्रीमियम है बल्कि इसे यूथ को टारगेट करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है।

 

iQoo Neo 6 के फीचर्स:

 

iQoo Neo 6 में 6.62 इंच की फुल एचडी प्लस E4 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया है जबकि फोन में 4 जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगा। इतना ही नहीं इसमें लिक्विड कूलिंग वेपर चेंबर भी है जिसकी मदद से फोन में हीटिंग की दिक्कत नहीं आएगी। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित OriginOS Ocean पर काम करता है। फोन में डुअल सेल 4700mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की Flash चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि महज 12 मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज हो जाएगी। फोन का कुल वजन 190 ग्राम है।

कैमरा सेटअप:

 

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप दिया है जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL Plus GW1P सेंसर है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

 

कनेक्टिविटी:

iQoo Neo 6 के साथ 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

कीमत और उपलब्धता:

 

कीमत की बता करें तो नए iQOO Neo 6 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है, जबकि 12GB+256GB वेरिनेंट की कीमत 33,999 रुपये है। इस फोन की बिक्री आज से शुरू हो गई है। इस फोन को Dark Nova और Cyber Rage कलर में खरीद सकते हैं। ICICI बैंक के कार्ड से पेमेटं करने पर 3,000 रुपये की छूट मिलेगी।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0oxT6fI

iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में पहली बार मिलेगा यह खास फीचर, iOS 16 की लॉन्चिंग अगले हफ्ते!

 

iPhone 14 सीरीज को लेकर लोगों में इंतजार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आये दिन इसके नए-नए अपडेट सुनने को मिल रहे हैं। इस बार Apple अपने नए iPhone में कुछ ऐसे खास फीचर्स को शामिल करने जा रही है जो इससे पहले देखने को नहीं मिले। आपको बता दें कि iPhone 14 की लॉन्चिंग इसी साल सितंबर में होने वाली है। लेटेस्ट अपडेट के मुतबिक iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के साथ अलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर मिलेगा जो कि iOS 16 के साथ मिलेगा। कंपनी इस फीचर को यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ही ला रही है। वैसे इससे पहले दावा किया गया था कि iPhone 13 Pro में अलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर मिलेगा जो कि सच नहीं हुआ।

iOS 16 की लॉन्चिंग:

यहां हम बताते चलें कि iOS 16 की लॉन्चिंग अगले हफ्ते होने वाले WWDC 2022 में हो सकती है। कहा जा रहा है कि iOS 16 के साथ अपडेटेड मैसेज, नए सोशल मीडिया फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं। इतना ही नहीं WWDC 2022 में नए iPadOS, watchOS, tvOS और macOS भी लॉन्च किया जा सकता है।

 

Type-C Port की एंट्री:

एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात की जानकारी मिली थी कि Apple नए iPhone की टेस्टिंग USB टाईप-C पोर्ट के साथ कर रहा है। माना जा रहा है कि इस साल लॉन्च होने वाले iPhone 14 सीरीज में लाइटनिंग पोर्ट मिलेगा लेकिन उसके बाद वाली सीरीज को टाईप-सी पोर्ट के साथ पेश किया जाएगा, हालांकि Apple की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

क्या नहीं मिलेगा नॉच ?

 

ताजा अपडेट की मानें तो इस बात नए iPhone 14 सीरीज को नॉच के बिना ही पेश किया जाएगा। iPhone 14 Pro की डिजाइन का स्केच सामने आया है जिसके मुताबिक iPhone 14 Pro को पंचहोल कैमरा डिस्प्ले मिलेगा। लेकिन इन खबरों में कितनी सच्चाई है इस बारे में कुछ भी कह पाना अभी जल्दबाजी होगा। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि iPhone 14 Pro और Pro Max के साथ कंपनी नॉच को खत्म कर देगी।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/s7Ryx9N

30 मई 2022

गेमिंग का मिलेगा अब फुल मज़ा, Jio ने लॉन्च किया नया गेम कंट्रोलर, जानिये कितनी है कीमत

रिलायंस जियो (reliance jio) ने एक्सेसीरीज सेगमेंट में कदम रखते हुए नया गेम कंट्रोलर लॉन्च किया है। Jio ने वायरलेस गेमिंग कंट्रोलर को मार्केट में पेश किया है। खास बात यह है कि Jio का यह गेम कंट्रोलर रिचार्जेबल बैटरी से लैस है। यह हल्का है और इसके बटन स्टाइल में डिजाइन किया गया है। आप इसे लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। Jio का यह गेम कंट्रोलर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है। इतना ही नहीं इसकी वायरलेस रेंज 10 मीटर है।

कीमत और फीचर्स:

 

बात कीमत की करें तो Jio Game Controller की कीमत 3,499 रुपये तय की गई है जोकि सही है और लगभग सभी गेमर्स की पॉकेट में फिट आएगा। यह EMI ऑफर के साथ भी उपलब्ध है। Jio की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। जियो गेम कंट्रोलर को मैटे ब्लैक फिनिश के साथ खरीदा जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो Jio Game कंट्रोलर को एंड्रॉयड टैबलेट और टीवी के साथ आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इतना ही नहीं बेस्ट एक्सपेरियंस के लिए इसे Jio सेटटॉप बॉक्स के साथ भी यूज़ किया जा सकता है। जियो सेटटॉप बॉक्स को अगस्त 2019 में लॉन्च किया गया था। इसे कंसोल गेमिंग के लिहाज से डिजाइन किया गया है।

 

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v4.1 की सुविधा मिलती है, साथ ही इसमें लो लैटेंसी का भी दावा कंपनी ने किया है। इसमें रिचार्जेबल बैटरी है जिसे लेकर 8 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। चार्जिंग में कितना समय लगेगा इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।

 

Jio के इस गेम कंट्रोलर का वजन 200 ग्राम है। Jio गेम कंट्रोलर में 20 बटन मिलते हैं जिनमें दो ट्रिगर और 8 डायरेक्शन एरो बटन देखने को मिलते हैं। इसके साथ दो जॉयस्टिक भी दी गई हैं। कंट्रोलर के साथ दो वाइब्रेशन फीडबैक मोटर है जिसके साथ हैप्टिक कंट्रोल भी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/8OmWkr7

Rechargeable Fans: बिजली कटने पर भी घंटों मिलती रहेगी ठंडी हवा! महज 799 रुपये में खरीदें ये सस्ते फैन

 

इस समय देश में गर्मी तेजी से बढ़ रही है और ऐसे में पावर कट की भी समस्या से लोग परेशान है। बार-बार बिजली जाने पंखें बंद हो जाते हैं जिसकी वजह से घरों में गर्मी और भी ज्यादा बढ़ जाती है, लेकिन अब इस समस्या का समाधान आ गया है। इस समय मार्केट में कॉम्पैक्ट साइज़ वाले रिचार्जेबल फैन मौजूद हैं जोकि आपके बजट के हिसाब से भी मिल रहे हैं। फुल चार्ज के बाद ये कई घन्टों पर हवा देते हैं और लंबा आराम मिलता है। इस रिपोर्ट में हम आपको अमजेन इंडिया पर मिलने वाले कुछ बेस्ट ब्रांडेड रिचार्जेबल फैन की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।

 

BAJAJ PYGMY MINI 110 MM 10 W हाई स्पीड फैन:

 

कम बजट में आप बजाज के इस फैन को खरीद सकते हैं। यह काफी अच्छे डिजाइन में आता है। इसमें Li-Ion Battery बैटरी लगी है जोकि फुल चार्ज के बाद 4 घन्टे तक चलती है। इसमें USB चार्जिंग, मल्टी-क्लिप फंक्शन मोड्स मिलते हैं। यह बहुत ही कॉम्पैक्ट साइज़ में आता है और आप इसे अपने साथ कहीं पर भी ले जा सकते हैं। अमेजन पर इसकी कीमत 849 रुपये से शुरू होती है। इस पर EMI का ऑफर फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

Luminous Buddy हाई स्पीड रिचार्जेबल फैन:

 

Luminous ब्रांड का Buddy हाई स्पीड रिचार्जेबल फैन आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह फ़ैन को हाई क्वालिटी के मटेरियल से बनाया गया है। इसमें 55 वॉट पावर से लैस है। इसका ऑपरेटिंग वोल्टेज 230 वोल्ट है। यह आपके कमरे के सभी किनारों में हवा को फैंकता है। यह कम वोल्टेज पर भी सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। इसका डिजाइन काफी ज्यादा आकर्षित करता है। यह कॉम्पैक्ट डिजाइन में है और इसे आप आसानी से कहीं भी रख सकते हैं। अमेजन इंडिया पर इसकी कीमत 1,915 रुपये है।

 

Amazon Basics हाई स्पीड रिचार्जेबल फैन:

 

अमेजन बेसिक का हाई स्पीड रिचार्जेबल फैन काफी अच्छा ऑप्शन है। यह काफी अच्छे डिजाइन में है। इतना ही नहीं यह कॉम्पैक्ट साइज़ में है और इसे आप आसानी से कहीं भी रख सकते हैं। इतना ही नहीं ऑटोमैटिक ऑसिलेशन के साथ कूलिंग के लिए हाई स्पीड पेडस्टल फैन (400 MM) है। यह अधिकतम गति पर प्रति मिनट 1456 रोटेशन (RPM) के साथ शीतलन प्रदान करता है। यह 100 फीसदी कॉपर मोटर के साथ है और एक चिकनी एयरफ्लो तंत्र प्रदान करता है। इसकी कीमत 1,899 रुपये है।

 

Nubilous Powerful हाई स्पीड रिचार्जेबल फैन

 

Nubilous ब्रांड का पावरफुल रिचार्जेबल हाई स्पीड टेबल डेस्क फैन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है यह LED लाइट के साथ आता है। यह शांत है हाई स्पीड से काम करता है। यह टेबल फैन पोर्टेबल पेडस्टल फैन स्पीड एडजस्टेबल (गोल फैन) के साथ आता है। 2 स्टेप स्पीड और 21 LED लो मीडियम और हाई ब्राइटनेस के साथ आती हैं। इसका डिजाइन थोड़ा अलग है जोकि आपको पसंद आएगा। फुल चार्ज होने में इसे 3 घंटे तक का समय लगता है और उसके बाद यह 8 घन्टे तक आपका साथ देगा। यह टेबल फैन एसी और डीसी में काम करता है। इसकी कीमत 799 रुपये है।

Fippy MR-2912 रिचार्जेबल बैटरी टेबल फैन

 

यह एक कॉम्पैक्ट साइज़ वाला 3 ब्लेड टेबल फैन है। यह सफ़ेद कलर में मिलता है। इसे आप वॉल या टेबल फैन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मोटर 100 फीसदी कॉपर की है जिसकी लाइफ ज्यादा है। इसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप किचन, बेडरूम, लीविंग रूम और डाइनिंग रूम में इस्तेमाल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB और AC DC मोड्स मिलते हैं। कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है। अमेजन पर इसकी कीमत 3,299 रुपये है और आप इस 155 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gCc7iSG

Whatsapp पर करें ये छोटा सा काम चैटिंग के साथ होगी कमाई! जानिए क्या है पूरा प्रोसेस

आज के समय में सबसे ज्यादा लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, पर्सनल हो या ऑफिस का काम हो, चैटिंग और मीडिया फाइल्स शेयर करने के लिए सभी इसका इस्तेमाल करने लगे हैं, क्योंकि यह आपके काम को आसान बना देता है और यही वजह है कि WhatsApp तेजी से हर वर्ग जे लोगों को आकर्षित करने में कामयाब रहा है। हम सभी जानते ही हैं कि WhatsApp का इस्तेमाल अब पेमेंट के लिए भी होने लगा है, और अब यूजर्स के लिए कैशबैक का ऑफर पेश किया है, जीहां WhatsApp के जरिए पेमेंट करने वाले यूजर्स को कैशबैक मिल रहा है। आप WhatsApp पेमेंट्स के जरिए पैसे भेजकर आप 35 रुपये तक का कैशबैक कमा सकते हें।

 

ऐसे मिलेगा कैशबैक:

 

कैशबैक ऑफर अगर आपके लिए उपलब्ध हो चुका है तो आप भी पेमेंट भेजने पर कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं। अगर आप जिस कॉन्टैक्ट को पैसे भेजना चाहते हैं, उन्होंने पेमेंट के लिए रजिस्टर नहीं किया है तो पहले उन्हें इनवाइट करना होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 3 अलग-अलग लोगों को पैसे भेजने पर आप 3 बार कैशबैक प्राप्त कर सकेंगे। कैशबैक रिसीव करने के लिए कोई भी न्यूनतम पैमेट सीमा तय नहीं की गई है।

 

 

नियम और शर्तें भी जान लीजिये:

 

आपका व्हाट्सऐप अकाउंट कम से कम 30 दिन पुराना होना चाहिए, बता दें कि व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट यूजर्स इस प्रमोशन के लिए एलीजिबल नहीं हैं। इतना ही नहीं एलीजिबल रिसीवर को पैसे भेजने पर गिफ्ट आइकन नज़र आएगा। WhatsAppपर पैमेंट के लिए बैंक अकाउंट डीटेल्स रजिस्टर करना भी जरूरी है। जिस यूजर को आप पैसे भेज रहे हैं उन्होंने WhatsApp पैमेंट के लिए रजिस्टर किया होना जरूरी है, अगर आप किसी ऐसे यूजर को पैसे भेज रहे हैं जिन्होंने पैमेंट्स के लिए रजिस्टर नहीं किया है तो पैसे भेजने से पहले उन्हें रजिस्टर करने के लिए इनवाइट भेजें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HmJtaFS

Vivo लाया 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, गेमिंग लवर्स को लुभाएगा

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने घरेलू बाजार में नया Vivo T2x लॉन्च को कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने मिड रेंज सेगमेंट में उतारा है। इसके अलावा इस फोन में 144Hz का डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन में दिया गया प्रोसेसर गेमिंग लवर्स को आकर्षित कर सकता है, तो चलिए जानते हैं नए Vivo T2x की कीमत से लेकर इसके फीचर्स तक के बारे में...

Vivo T2x के फीचर्स:

 

नए Vivo T2x में 6.58 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है जोकि 144Hz का रिफ्रेश रेटको सपोर्ट करता है। देखा जाए तो यह डिस्प्ले काफी स्मूथ होने वाला है और इस पर गेमिंग का एक अलग ही मज़ा आपको मिल सकता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर दिया गया है जिसमें साथ माली G77 GPU का स्पोर्ट मिलता है। पावर के लिए इस फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टफोन 6W रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

 

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ड्यूल रियर कैमरे का सेटअप दिया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच भी दी गई है। इस फोन में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5mm हेडफोन जैक की सुविधा मिलती है।

 

Vivo T2x की कीमत:

 

नए Vivo T2x को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है और इस फोन को दो वेरिएंट में उतारा है। फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 1,699 युआन (करीब 19,700 रुपये) और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 1,899 युआन (करीब 22,000 रुपये) है। ग्राहक इस फोन को मिस्ट ब्लू और मिरर ब्लैक में खरीद सकते हैं, चीन के बाद अब जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/y8f6AJK

अगले महीने भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं ये शानदार स्मार्टफोन, कीमत होगी आपके बजट में!

 

Upcoming smartphones: अगर आप इन दिनों एक नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो थोड़ा सा इंतजार और कीजिये, जून 2022 बस कुछ ही दिन दूर है, और यह महीना कई स्मार्टफोन लॉन्च के साथ बुक हो गया है। जी हां अगले महीने भारत में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च के लिए रेडी हैं। Samsung से लेकर Oneplus ब्रांड्स अपने नए डिवाइसेस लेकर आ रही हैं। आइए उन सभी फोनों पर एक नजर डालते हैं जो जून 2022 में लॉन्च होने जा रहे हैं।

OnePlus Nord 2T:

OnePlus अब भारत में अपना नया स्मार्टफोन ‘Nord 2T’ को जून में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इससे पहले यह फोन वैश्विक बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। फीचर्स की बात करें तो इस नए फोन में 6.43 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड 90Hzz डिस्प्ले मिलेगा। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 प्रोसेसर मिलेगा, इसके अलावा यह फोन 8GB/12GB रैम और 128GB/256 GB स्टोरेज के साथ आयेगा । इसके अलावा इस फोन में 4,500mAh की बैटरी 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा और 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 8MP और 2MP का शूटर शामिल है। इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत करीब 35,000 रुपये हो सकती है।

OPPO Reno 8 series:

अगले महीने OPPO अपनी Reno 8 series को भारत में लॉन्च करेगी। इससे पहले यह सीरीज आधिकारिक तौर पर चीन में लॉन्च की गई है। इस सीरीज में Reno 8, Reno 8 Pro और Reno 8 Pro plus आयेंगे। OPPO Reno 8 सीरीज़ में 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इसमें 80W चार्जिंग की खूबी भी होगी। पावर के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी मिलेगी। फोटो और वीडियो के लिए इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा है।

Samsung Galaxy A13 5G:

बजट सेगमेंट में Samsung अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A13 5G को भारत में अगले महीने लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन को पिछले साल संयुक्त राज्य अमेरिका में पेश किये गया था। इस डिवाइस में 6.5-इंच LCD 90Hz डिस्प्ले मिलेगा। परफॉरमेंस के लिए फोन में MediaTek डाइमेंशन 700 SoC प्रोसेसर मिलेगा। फोटो और वीडियो के लिए फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जबकि 5MP का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, 5MP सेल्फी कैमरा और 4GB रैम और 64GGB स्टोरेज है। भारत में इस फोन की कीमत 15,000 रुपये होने की उम्मीद है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/u9vVLHR

29 मई 2022

ये हैं बेस्ट Eye Massager, हीट और म्यूजिक के साथ आपकी थकी आंखों को मिलेगा लंबा आराम

वर्क फ्रॉम होम हो या ऑफिस में बैठकर काम करना हो, ज्यादा देर लैपटॉप/डेस्कटॉप पर काम करने से आंखें थकने लगती हैं, ड्राइनेस की वजह से आंखों में खुजली, पानी आना और नज़र का कमजोर होना भी शुरू हो जाता है। जिसकी वजह से आंखों के साथ सिर में भी दर्द होने लगता है। अब ऐसे में आंखों को भी आराम की जरूरत होती है लेकिन काम के चक्कर में हम ध्यान दे नहीं पाते। अब ऐसे में आई मसाजर (Eye Massagers) काफी उपयोगी साबित होते हैं । आजकल तो मार्केट में कई ऑप्शन भी मौजूद हैं, जिन्हें खरीद कर आप घर बैठे सिर्फ 5-10 मिनट इनके इस्तेमाल से अपनी थकी आंखों को काफी रिलैक्स कर सकते हैं। इसलिए इस रिपोर्ट में हम आपके लिए कुछ अच्छे और इफेक्टिव Eye Massagers के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।

XECH Eye Massager:

 

Eye Massagers सेगमेंट में XECH एक पॉपुलर और अच्छा नाम है। आप XECH iSoothe मॉडल को चुन सकते हैं, आप इस ऑनलाइन खरीद सकते हैं। अमेजन पर इसे आप 4,999 रुपये है। यह हाई क्वालिटी प्रोडक्ट है। इसका पोर्टेबल और कॉम्पैक्ट साइज इसे उपयोग में आसान बनता है, और यह वजन में भी हल्का है। आप इसे अपने साथ कहीं भी साथ ले जा सकते हैं। यह आपको एक्यूप्रेशर बिंदुओं पर हल्की-हल्की मालिश करके आपकी आंखों की थकान और दर्द दोनों की मिनटों में दूर करने में मदद करता है। इस मॉडल में आपको 5 अलग-अलग मसाज मोड मिलते हैं, जिनको आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन कर मसाज का मज़ा ले सकते हैं। इसकी मदद से आप नींद ना आना, थकी हुई आंखें, खुजली वाली आंखें, फुफ्फुस, सूखी आंखें, काले घेरे और सिरदर्द से छुटकारा पा सकते हैं। यह प्रोडक्ट रिचार्जेबल बैटरी, 180 डिग्री फोल्डेबल डिज़ाइन, एडजस्टेबल हेडबैंड और 15 मिनट ऑटो शटडाउन टाइमर के साथ आता है। कंपनी इस पर एक साल की वारंटी भी दे रही है।

RENPHO Eye Massager: 

 

RENPHO ब्रांड का आई मसाजर भी अपे लिए उपयोगी साबित होगा । इसका वजन कम है और साइज़ कॉम्पैक्ट, ऐसे में इसे भी आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस आई मसाजर से आप आंखों की मालिश करके आसानी से थकान और दर्द को दूर कर सकते हैं। इसमें लगे हीटिंग पैड बढ़िया टेम्परेचर देते हैं और आंखों के तनाव, आंखों की फुफ्फुस, सूखी आंखों की परेशानी भी कम करता है। इसके साथ ही यह मसाजर आपको 180 डिग्री एडजस्टेबल और पोर्टेबल डिज़ाइन के साथ आता है जिससे आप इसे ऑफिस, ट्रेवल में भी ले जा सकते हैं।  इसके अलावा, यह मसाजर आसानी से आपके हैंड बैग में भी फिट हो सकता है। इसके अलावा आपको इसमें बिल्ट-इन स्पीकर और प्रीरकॉर्ड म्यूजिक आपकी आंखों की थकान दूर करता है। आप चाहें तो अपनी खुद की प्लेलिस्ट चलाने के लिए ब्लूटूथ के माध्यम से भी कनेक्ट कर सकते हैं। यह मॉडल आपको वाइट कलर में आपको मिलेगा और अमेजन पर इसकी कीमत 5,999 रुपये है। कंपनी पर एक साल की कीमत पर मिल जाएगा और इसके साथ ही आपको 1 साल की वारंटी भी मिलती है।

Walkent Eye Massager:

 

Walken ब्रांड के मॉडल (WKEyeMassager) आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है । इसमें हाई क्वालिटी प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है। आंखों की मालिश के अलावा यह एक्यूपंक्चर बिंदुओं पर काम करके थकान को दूर करने में मदद करता है। इसमें लगे हीटिंग पैड 40 ℃ -42 ℃ के बीच एक आरामदायक टेम्परेचर देते हैं जो आंखों के स्ट्रेस को दूर करते हैं। इसमें आपको बिल्ट-इन लो वॉल्यूम स्पीकर और प्रीरकॉर्ड साउंड मिलता है और आप अपनी खुद की प्लेलिस्ट चलाने के लिए ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट कर सकते हैं। इसको आपके घर में कोई भी बड़ी आसानी से इस्तेमाल करसकता है और इसके कॉम्पैक्ट साइज की वजह से आप इसे कहीं भी साथ ले जा सकते हैं। यह प्रोडक्ट आपको वाइट कलर में मिल जाएगा जिसकी ऑनलाइन कीमत 2,990 रुपये है और कंपनी इस पर 1 महीने की वारंटी भी दे रही है।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/lgZRA69

Thomson 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC: आम आदमी के बजट में दमदार एयर कंडीशनर

फीचर्स की लम्बी लिस्ट

इस AC का इंडोर नॉइज़ लेवल 43dB का है यानि यह काफी कम है और यूनिट आवाज़ नहीं करता। यह ड्यूल Hermetic Rotary DC Inverter कंप्रेसर के साथ आता है, इसके अलावा इसकी कंडेंसर coil कॉपर की हैं, जिससे इस AC की लाइफ ज्यादा रहती है । यह AC 4 इन 1 कन्वर्टिबल के साथ आते हैं जिसकी वजह से ऊर्जा की बचत होती है और बेहतर कूलिंग के साथ ही कूलिंग कैपेसिटी को कंट्रोल मिलता है। इसके अलावा इसमें ट्रिपल फिल्टर लगे हैं जोकि स्वच्छ वायु प्रवाह सुनिश्चित करेगा। इन AC में ऑटो रीस्टार्ट फीचर मिलता है जिसकी मदद से बिजली कटौती के तुरंत बाद AC ऑटोमैटिकली पहले इस्तेमाल की गई सेटिंग्स के अनुसार अपना काम शुरू करे। इतना ही नहीं ये AC सेल्फ डायग्नोसिस और स्लीप मोड मिलते हैं। ये सभी AC R32 इको फ्रेंडली गैस के साथ आते हैं।

फ़ास्ट और इफेक्टिव कूलिंग

किसी भी AC में सबसे अहम् बात यही होती है कि वो कूलिंग कितने तेजी से करता है और कितनी असरदार करता है, और यहां इन दोनों मामलों में Thomson का यह AC एक दम इम्प्रेस करता है। यह तेजी से कूलिंग करता है और बिना आवाज़ किये अपना काम बखूबी करता है। कहने का मतलब यह साइलेंट AC है और रात में आपको सुकून की नींद देने का काम करता है। इस AC (एयर कंडीशनर) एक और खासबात यह ही कि इसे ऑपरेट करना काफी आसान है, आमतौर हम देखते हैं कि दूसरे ब्रांड्स के AC के साथ जो रिमोट मिलता है उसमें न जाने कितने ही बिना यूज़ वाले बटन्स मिलते हैं, लेकिन Thomson के इस AC में कम बटन्स दिए हैं और वो सभी काम के भी हैं, रिमोट दिखने में भी अच्छा है, इसके लेफ्ट साइड में डिस्प्ले भी मिलता है। इनडोर यूनिट पर भी आपको डिस्प्ले मिलता है जोकि एक अच्छी सुविधा है। इसकी कुलिंग कैपसिटी 5000W है और बिजली की खपत 1350W की है। 5 स्टार BEE Rating 2022 के साथ यह AC आता है जोकि 25 प्रतिशत तक की बिजली की बजट (Non-Inverter 1 Star की तुलना में) करता है।

कीमत और नतीजा

Thomson 4 in 1 कनवर्टिबल कूलिंग 1.5 Ton 5 Star स्प्लिट इन्वर्टर AC की कीमत 33,999 रुपये है जिसे आप Flipkart से खरीद सकते हैं। जिस कीमत और फीचर्स के साथ यह AC इस समय मार्केट में उपलब्ध है उस कीमत कोई और ब्रांड इतने सारे फीचर्स नहीं देता, यह AC क्वालिटी, आफ्टर सेल्स सर्विस और परफॉरमेंस के मामले में भी फिलहाल काफी बेहतर साबित हो रहा है, ऐसे में अगर आप एक किफायती 5 स्टार रेंटिंग और 1.5 टन का स्प्लिट AC खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप इस मॉडल के बारे में विचार कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hKlRtce

28 मई 2022

रोजाना 16 रुपये देकर घर लायें ये सुपर जंबो कूलर, बड़े से बड़े हॉल को मिनटों में बना देंगे शिमला

गर्मी के इस मौसम में कूलर्स की बिक्री खूब हो रही है, हर साइज़ और बजट के हिसाब से आपको कूलर आसानी से मिल जायेंगे। अगर आपका रूम का साइज़ बड़ा है या एक बड़े हॉल के लिए आपको एक ऐसे कूलर की तलाश है जो मिनटों में ठंडा कर दे तो आपको जंबो कूलर खरीदना चाहिए, ये साइज़ में बड़े होते हैं और तेजी से कूलिंग करते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपके लिए तीन ऐसे जंबो कूलर लेकर आये हैं हाई स्पीड कूलिंग का मज़ा तो देते ही हैं साथ ही इन्हें आप इन्वर्टर पर भी चला सकते हैं, इतना ही नहीं आप इन्हें आसन EMI पर भी खरीद सकते हैं और अगर डेली का हिसाब लगाए तो ये बेहद सस्ते पड़ने वाले हैं। आइये जानते हैं इन बिग साइज़ कूलर्स की कीमत से लेकर इनके फीचर्स के बारे में...

Usha Striker 100SD1 100-लीटर डेज़र्ट कूलर:

 

उषा के इस कूलर में 100-लीटर क्षमता वाला पानी का टैंक दिया है, कंपनी का दावा है कि इसकी शक्तिशाली हवा आपके बड़े कमरे को पूरी तरह से कूलिंग देने में सक्षम है। इक एयर फ्लो काफी तेज और पावरफुल है और यह तेजी से कमरे को ठंडा करता है। इसमें बिजली की कम खपत 190W है। इसमें 3 साइड हनीकॉम्ब मीडियम साइज़ में दिए हैं और इनका कम ज्यादा देर तक पानी को अपने अंदर रखकर ठन्डी हवा देना है, इनमें जल्दी से पानी सूखता नहीं है। खास बात यह है कि आप इस कूलर को इन्वर्टर पर भी चला सकते हैं। इसकी बॉडी प्लास्टिक की है और इसकी फिट और फिनिश काफी अच्छी है। उषा का यह एयर कूलर एक बिग साइज़ डेजर्ट कूलर है। इसमें आपको फैन की 3 स्पीड मिलती है। कूलर को मूव करने के लिए इसमें व्हील्स मिलते हैं। अमेजन इंडिया पर इस कूलर की कीमत 15,490 रुपये है, और अप इसे 729 रुपये की मासिक EMI (24.3 प्रतिदिन ) पर घर ला सकते हैं। इस एक साल की वारंटी आपको मिल रही है।

Crompton Greaves Optimus-ऑप्टिमस 100 लीटर डेज़र्ट कूलर:

 

Crompton का यह बिग साइज़ कूलर आपके हॉल के लिए एक डीएम फिट साबित हो सकता है। यह एक बिग साइज़ कूलर है और यह 100 लीटर पानी की क्षमता के साथ आता है। खास बात यह है कि इसमें आपको बार-बार पानी भरने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। यह आपके 650 sq ft कमरे के लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। यह 230 Watts पर चलत है। आप इस कूलर को इन्वर्टर पर भी चला सकते हैं। इसमें आपको फैन की 3 स्पीड मिलती है। इसमें एक्स्ट्रा लार्ज आइस चेंबर मिलता है जोकि ज्याद देर तक ठंडी कूलिंग देता है। इसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी है इसलिए इसमें जंग लगने जैसा कोई खतरा भी नहीं है। कूलर को मूव करने के लिए इसमें व्हील्स मिलते हैं। आप इस मॉडल को कंपनी की वेबसाइट और अमेजन इंडिया पर आप इसे 13,749रुपये है और आप इसे 647 रुपये की EMI (21.56 प्रतिदिन ) पर खरीद सकते हैं। इस एक साल की वारंटी आपको मिल रही है।

 

Hindware डेजर्ट कूलर-100 लीटर:

 

आपके बड़े हॉल के लिए Hindware डेजर्ट कूलर(स्नोक्रेस्ट 100-H) एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस कूलर में 100-लीटर क्षमता वाला पानी का टैंक दिया है जोकि लंबे समय तक आपको ठंडी हवा देगा। इसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी है इसलिए इसमें जंग लगने जैसा कोई खतरा भी नहीं है। कूलर को मूव करने के लिए इसमें व्हील्स मिलते हैं। इसमें आपको फैन की 3 स्पीड मिलती है। आप इस कूलर को इन्वर्टर पर भी चला सकते हैं। इसमें वाटर लेवल की भी जानकारी मिलती है। अमेजन इंडिया पर आप इसे 10,630 रुपये है और आप इसे 500 रुपये की EMI (करीब 16 प्रतिदिन ) पर खरीद सकते हैं। इस एक साल की वारंटी आपको मिल रही है।

 

Note: प्रतिदिन कीमत का हिसाब 30 दिन के लिए है, यह जानकारी केवल रेफरेंस(Reference) के लिए दी गई है। कीमत और ऑफर्स समय के साथ बदल सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/epqO28z

JioFi ने लॉन्च किए 3 नए पोस्टपेड रिचार्ज प्लान, सिर्फ 249 रुपये में 10 लोग चला सकते हैं स्मार्टफोन

 

ग्राहकों की जरूरत को ध्यान Reliance Jio ने अपने JioFi के लिए तीन अलग-अलग पोस्टपेड प्लान्स को पेश किया है। कंपनी ने 249 रुपये, 299 रुपये और 349 रुपये के प्लान पेश किये हैं। ये प्लान्स इंटरप्राइजेज या बिजनेस के लिए हैं। इतना ही नहीं ऑफिस अपने कर्मचारियों को ये छोटे वाई-फाई हॉटस्पॉट डिवाइस जारी कर सकते हैं जिसके साथ वे कहीं से भी काम कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस एक डिवाइस से 10 लोग अपने फोन और लैपटॉप को कनेक्ट करके अपना काम कर रहे हैं। चलिए जानते हैं इन प्लान्स के फीचर्स के बारे में।

JioFi 249 रुपये वाला प्लान:

 

JioFi के 249 रुपये वाले इस प्लान में आपको काफी फायदे मिल रहे हैं। इस प्लान में हर महीने 30GB डाटा मिलता है। यह एक बेस प्लान है जोकि एंटरप्राइज पोस्टपेड प्लान के नाम से है। खास बात यह है कि इस प्लान के साथ वॉयस बेनिफिट और SMS की भी सुविधा नहीं मिल रही है।

 

JioFi 299 रुपये वाला प्लान:

 

JioFi के इस 299 रुपये वाले प्लान के साथ हर महीने 40GB डाटा मिलता है। इतना ही नहीं इस प्लान के साथ लॉक-इन पीरियड भी 18 महीने का है। FUP (फेयर-यूज-पॉलिसी) डेटा की खपत के बाद स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी।

 

JioFi 349 रुपये वाला प्लान:

 

रिलायंस जियो द्वारा पेश किए गए 349 रुपये के JioFi प्लान के साथ, 18 महीने के लॉक-इन पीरियड के साथ प्रति माह 50GB डेटा मिलता है।

जियोफाई फीचर्स
Reliance Jio द्वारा प्रदान किया गया JioFi डिवाइस मुफ्त है लेकिन उपयोग और वापसी के आधार पर दिया जाता है। JioFi हॉटस्पॉट डिवाइस का साइज़ बहुत छोटा है और क्रमशः 150 एमबीपीएस और 50 एमबीपीएस की डाउनलोड और अपलोड स्पीड प्रदान कर सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hw2tfed

Boat Airdopes 175 वायरलेस ईयबड्स हुए लॉन्च, सिर्फ 5 मिनट के चार्ज पर 75 मिनट का मिलेगा बैकअप

आजकल बजट सेगमेंट वायरलेस ईयबड्स का चलन तेजी से आगे बढ़ रहा है, तमाम देसी और विदेशी कंपनियां आ रही हैं। इसी बीच भारत की टेक कंपनी Boat ने बजट सेगमेंट में अपना नया वायरलेस ईयबड्स पेश किया है, जिसका नाम Airdopes 175 है, फिलहाल इसे अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है और इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है। Boat Airdopes 175 की कीमत 1,699 रुपये रखी गई है और अमेजन इंडिया से आप इसे रेड, ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। अब इस कीमत में इसमें क्या कुछ नया और खास मिल रहा है, आइये जानते हैं।

बेहतर साउंड के नए Boat Airdopes 175 में 10mm ड्राइवर्स लगे हैं, वैसे ये स्टैण्डर्ड ड्राइवर्स हैं जिन्हें ज्यादातर कंपनियां इस्तेमाल करती हैं। Boat Airdopes 175 के साथ चार माइक दिए गए हैं जिसे लेकर बेस्ट ऑडियो एक्सपेरियंस का दावा है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट मिलता है दिया है।

 

बैटरी लाइफ की बात करें तो नए Boat Airdopes 175 में लगी बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि फुल चाजर में ये 35 घंटे का दावा है। इतना ही नहीं हर बड में 8 घंटे के बैकअप का दावा है। इन बड्स के साथ फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है यानी 5 मिनट की चार्जिंग के बाद 75 मिनट के बैकअप दावा है।

चार्जिंग के लिए बड्स के चार्जिंग केस में टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया है। इसमें फास्ट और बिना रुकावट पेयरिगं के लिए IWP टेक्नोलॉजी दी गई है। इनका डिजाइन अच्छा है और ये देखने में काफी बेहतर नज़र आ रहे हैं। डेली यूज़ के लिए ये काफी बेहतर विकप्ल साबित हो सकते हैं। अगर आपका बजट 2000 रुपये से कम है तो आप नए Boat Airdopes 175 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। अब इनका साउंड कैसा होगा इस बारे में अभी जानकारी नही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/n1bzyri

27 मई 2022

Tenda ने लॉन्च किया फुल HD 360 डिग्री AI सिक्योरिटी कैमरा, कम खर्च में रहेगी पूरे घर पर नज़र

आपके घर की सेफ्टी के लिए के Tenda ने अपने नए फुल HD 1080P स्मार्ट AI सिक्योरिटी कैमरा- CP3 को लॉन्च किया है। Tendaका यह नया प्रोडक्ट AI बेस्ड सिक्योरिटी कैमरा है, जो फुल HD 1080P इमेज सेंसर के साथ आता है। यह रोटेट, पैन और टिल्ट फंक्शन्स के साथ छोटे घरों, कार्यालयों में भी 360° कवरेज देता है। यह सिक्योरिटी कैमरा 2-वे फुल ड्युपलेक्स ऑडियो कम्युनिकेशन सिस्टम, स्मार्ट मोशन डिटेक्शन और ट्रैकिंग के साथ आता है। Tenda का नया CP3 बेहतरीन प्रोडक्ट है जिसे घर, ऑफिस, क्लासरूम, दुकानों या किसी भी छोटे स्थान पर लगाया जा सकता है। यह कैमरा 24/7 रिमोट सर्विलान्स की ज़रूरत को पूरा करता है। इसकी कीमत 2999 है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में...

 

साउण्ड और लाईट अलार्मः

 

नए CP3 में फ्लैश लाईट और लाउड अलार्म का फीचर है, जो सर्विलान्स एरिया में किसी भी तरह का मुवमेन्ट होते ही एक्शन में आ जाता है। जैसे ही यह कैमरा किसी तरह की मुवमेन्ट या घुसपैठ को डिटेक्ट करता है, इसके साउण्ड एवं लाईट अलार्म बंद हो जाते हैं और ठीक उसी समय आपको स्मार्टफोन पर नोटिफिकेशन अलर्ट मिलता है।

 

एस-मोशन डिटेक्शनः

 

Tenda का CP3 अनूठी आर्टीफिशियल मैकेनिज़्म (AI) से लैस है, जो मनुष्य के शरीर के आकार और मुवमेन्ट को सटीकता से पहचान लेता है। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को यह तुरंत डिटेक्ट कर अलार्म बजाता है और रियल टाईम में आपके मोबाइल पर नोटिफिकेशन भेजता है।

 

360 डिग्री कवरेजः

 

अपने पैन/ टिल्ट डिज़ाइन के चलते यह सभी दिशाओं में आसानी से रोटेट हो जाता है। ऐसे में यह 360° हॉरिज़ॉन्टल और 155°वर्टिकल (90° उपर, 65°नीचे) तक पूरे हिस्से को कवर करता है, इस तरह छोटे कमरे या ऑफिस में भी कोई ब्लाइंड स्पॉट शेष नहीं रहता।

इंस्टेंट प्राइवेसी मोडः

 

जैसे ही आप अपने घर में प्रवेश करते है, आप ऐप पर टैप करें, कैमरा नीचे की ओर रोटेट हो जाएगा और आपकी प्राइवेसी पूरी तरह से बनी रहेगी।

 

ऑटो टार्गेटिंग एवं ट्रैकिंगः

 

अपनी इनबिल्ट AI मैकेनिज़्म के चलते CP3 ऑटोमेटिक तरीके से हर मुवमेन्ट को आसानी से ट्रैक कर लेता है।

फ्री क्लाउड सब्सक्रिप्शनः

 

आप जब चाहें अपने रिकॉर्ड किए गए सभी वीडियोज़ को एक्सेस कर सकते हैं, जिन्हें किसी भी रिमोट लोकेशन से क्लाउड पर स्टोर किया जा सकता है। Tenda CP3 की खरीद पर आप 3 महीने का फ्री क्लाउड सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं और क्लाउड पर 24/7 रिकॉर्डिंग्स स्टोर कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fMIOvCT

Amazon पर मिल रहे हैं ये बेस्ट किचन टूल्स, कीमत 300 रुपये से भी कम

किचन में काम करने के लिए जितने टूल्स मिल जाए उतने कम है लेकिन कुछ टूल्स ऐसे होते हैं जिनके होने से किचन का काम करने में मज़ा तो आता ही है साथ ही काम भी जल्दी खत्म हो जाता है। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ बेहतरीन किचन टूल्स के प्रोडक्ट बता रहें हैं जो आपके काम को आसान बनाएंगे। अगर आपके पास ये टूल्स नहीं हैं तो हमारी ये रिपोर्ट पढ़ कर आप इन्हे आसानी से ऑनलाइन ख़रीद भी सकते हैं।

शार्पिंग टूल

किचन में काम करने के लिए कई चाकू,कैंची का इस्तेमाल होता है और इससे उनकी तेज़ी भी हल्की पड़ जाती है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी किचन में नाइफ शार्पिंग टूल रखे जिसकी मदद से आप जब चाहें तक चाकू क धार को तेज़ कर सकते हैं। यह आपको स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा जो सालों चलता है। यह एंटी स्किड और एर्गोनॉमिक डिज़ाइन के साथ आता है जिसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है। आप इस कॉम्पैक्ट शार्पिंग टूल को ऑनलाइन 239 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं।

 

ड्राई फ्रूट कटर

आपके किचन में ड्राईफ्रूट कटर भी बेहद काम की चीज़ साबित हो सकती है। आप इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन स्टेनलेस स्टील से बने हुए ख़रीद सकते हैं और इसके साथ नॉन डिटैचेबल स्टेनलेस स्टील ब्लेड लगे हुए मिलती है जो बारीकी से किसी भी नट को आसानी से क्रैक कर सकते हैं। यह आपको कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में मिलता है जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको यह ड्राईफ्रूट कटर ऑनलाइन 299 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।

चाकू सेट

किसी भी किचन में चाकू और कैंची का बेहद इस्तेमाल होता है इसलिए जरूरी है कि आप अच्छी क्वालिटी के चाकू का ही यूज़ करें। हम आपको चार के चाकू सेट का ऑप्शन बता रहें हैं। इस सेट में आपको एक - बोनर चाक़ू (25cm), एक- डेली इस्तेमाल वाला चाक़ू (23cm), एक- स्टेक चाकू (22cm), एक- कतरन के लिए चाकू (18cm) और एक रसोई कैंची (21cm) मिल जाएगी। यह आपको स्टेनलेस स्टील से बने हुए मिलेंगे जो बेहद मज़बूत और कॉम्पैक्ट साइज वाले हैं। आप इस सेट को ऑनलाइन 329 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं।

 

वेजिटेबल चॉपर

रोज़मर्रा की चोप्पिंग के लिए वेजिटेबल चॉपर एक बेहद उम्दा प्रोडक्ट है। यह आपको हाई क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलता है जो सालों चलता है और इसके साथ ही आपको सॉलिड स्टेनलेस स्टील ब्लेडलगे हुए मिलते हैं। इसके ब्लेड्स से आप बेहद आसानी से रोज़ के प्याज़,टमाटर और लहसन मिनटों में पीस सकते हैं। यह स्टाइलिश लुक वाले चॉपर को आप ऑनलाइन सिर्फ 190 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं।

सिलिकॉन आइस क्यूब मोल्ड

इस गर्मी के मौसम में जितनी बर्फ हो उतनी कम लगती है और इसके लिए आप सिलिकॉन आइसक्यूब मॉडल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको हेक्सागोनल शेप का मिल जाएगा जिसमें आप आइस के साथ-साथ कई और चीज़ भी फ्रीज कर सकते हैं। इसकी ख़ास बात है कि यह प्रोडक्ट माइक्रोवेव ओवन में भी इस्तेमाल किये जा सकते हैं। यह बेहद सॉफ्ट, टिकाऊ, नॉन-स्टिक, डस्ट-प्रूफ ढक्कन के साथ के साथ आते हैं जिसे थोड़ा प्रेस करके आप जमी हुई आइस को आसानी से बाहर निकाल सकते हैं। मल्टी कलर में यह प्रोडक्ट आपको ऑनलाइन 279 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mvbj8Xl

26 मई 2022

Flipkart पर आधी कीमत में मिल रहा है 65 इंच बड़ा Smart TV, ऐसे उठायें डील का फायदा

इस समय Flipkart Electronic Days Sale चल रही है। इस सेल में आप इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर बेस्ट डील का फुल फायदा उठा सकते हैं। और अगर आप अपने घर के लिए एक बड़ा स्मार्ट LED TV खरीदने का मन बना रहे हैं तो भी आपको काफी फायदा होने वाला है और आपकी काफी बचत भी होगी। वैसे तो इसे सेल में आपको कई ब्रांड्स के TV पर ऑफर्स मिल जायेंगे लेकिन iFFALCON का 65 इंच वाला स्मार्ट टीवी आपको आधे दाम मिल जाएगा। आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में कि कैसे आप इस डील का फायदा उठा सकते हैं और साथ साथ में आपको इस मॉडल के बारे में भी जानकारी देते हैं...

आधे दाम में स्मार्ट TV

 

iFFALCON के 65 इंच वाले Ultra HD (4K) LED Smart Android TV(65K2A)पर इस समय काफी अच्छी डील मिल रही है। फ्लिप्कार्ट पर इस टीवी की कीमत 99,999 रुपये है लेकिन इसे 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 49,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यानी आप इस टीवी को आधे दाम में मिल रहा है। इतना ही नहीं इस टीवी को ICICI और RBL बैंक के कार्ड्स पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। इस टीवी पर 3,143 रुपये की EMI का भी ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा टीवी पर 11,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अब जरा सोचिये पूरा एक्सचेंज ऑफ़र आपको मिल जाता है तो इस टीवी की कीमत आपको ये टीवी 38,990 रुपये में मिल सकता है।

 

फीचर्स

iFFALCON के 65 इंच वाले इस टीवी में 16W का साउंड आउटपुट दिया है। यह टीवी Netflix, Disney+Hotstar और Youtube को सपोर्ट करता है। इसमें गूगल अस्सिटेंट और क्रोमकास्ट बिल्ट-इन है। यह 60 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। बेहतर साउंड के लिए इसमें Dolby Audio का सपोर्ट मिलता है। इसमें 4 HDMI, 2 USB का सपोर्ट मिलता है साथ ही यह Built In Wi-Fi के साथ आता है।

इन TV पर भी है ऑफर

इसके अलावा SONY के X80J के 65 इंच वाले Ultra HD (4K) LED Smart TV पर 41 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इस टीवी को आप 1,04,490 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा LG के 65 इंच वाले Ultra HD (4K) LED Smart TV पर 42 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इस टीवी को आप 86,421 रुपये में खरीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/g72MGcz

SWOTT ने 100mm डायनामिक ड्राइवर्स के साथ सबसे सस्ते Earbuds किये लॉन्च,12 घंटे मिलेगा म्यूजिक का मज़ा

 

हर ईयरबड ऐसे फिट के साथ आता है कि आप चाहे सैर करें, दौड़ें, जॉगिंग करें या व्यायाम करें, ये ईयरबड्स आपके कानों से निकलकर गिरेंगे नहीं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ की सुविधा दी गई है। हर ईयरबड पावरफुल 100MM के डायनामिक ड्राइवर्स लगे हैं जिनकी मदद से हैवी डीप बास के साथ क्रिस्प और क्लीयर ऑडियो देते हैं।

SWOTT AirLIT005 एक बार चार्ज होने पर 5.5 घन्टे तक की बैटरी लाईफ देते हैं, चार्जिंग/ कैरी केस 4 गुना अधिक रीचार्ज के साथ कुल 12 घंटे तक का प्लेबैक टाईम देता है। USB Type-C के साथ AirLIT005 बड्स तेज़ी से चार्ज हो जाते है।ये बड्स IPX4 सर्टिफाईड स्वेट एवं स्प्लैश रेज़िस्टेन्ट हैं, तो आप किसी भी मौसम में इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे वर्कआउट कर रहे हों, हल्की बारिश में रनिंग करना चाहते हों या रोज़मर्रा में ट्रैवल कर रहे हों, निश्चिंत होकर इनका इस्तेमाल कीजिए।

 

ईयरबड्स मुलायम एवं त्वचा के अनुकूल सिलिकॉन टिप के साथ आते हैं, जो न सिर्फ कानों को सुरक्षित रखते हैं बल्कि स्नग फिट के साथ बेहतर साउण्ड आइसोलेशन भी देते हैं। AirLIT005 ईयरबड्स टच कंट्रोल के साथ आते हैं, जिससे आप सिर्फ एक टच के द्वारा ट्रैक चेंज कर सकते हैं, वॉल्युम एडजस्टकर सकते हैं, कॉल्स सुन सकते हैं या अपने स्मार्ट के वॉइस असिस्टेन्ट से बात कर सकते हैं। SWOTT AirLIT005 ईयरबड्स लम्बी रेंज में भी बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ शानदार कवरेज देते हैं, देखना होगा ग्राहकों को ये TWS कितने पसंद आते हैं, जल्द ही इनका रिव्यू हम आपके लिए लेकर आयेंगे। वैसे आपको ये TWS कैसे लगे हमें जरूर बताएं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XlIOTnv

Nothing phone (1) स्मार्टफोन भारत में इस तारीख को होगा लॉन्च, डिजाइन पर लगेगा बड़ा दाव

भारत में Nothing Phone (1) स्मार्टफोन का इन्तजार काफी तेजी से हो रहा है,आये दिन इस नए स्मार्टफोन के बारे में जानकारियां सामने आती रही हैं। लेकिन अब इसकी लॉन्चिंग ज्यादा दूर नहीं है। रिपोर्ट की मानें, तो इस नए स्मार्टफोन को इस साल जुलाई महीने में लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नए Nothing Phone (1) को ऑफिशियली 21 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन इसकी बिक्री को लेकर अभी तक किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है।

 

कीमत और फीचर्स

लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो नये Nothing phone (1) स्मार्टफोन को 500 यूरो (करीब 41,519 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। डिजाइन की बात करें तो Carl Pei ने खुद कंफर्म किया है है कि Nothing Phone (1) ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलवा, फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नए स्मार्टफोन में परफॉरमेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर मिल सकता। वही कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है Nothing Phone (1) स्मार्टफोन को Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट सपोर्ट भी मिल सकता है। इस फोन में 6.43 FHD+ डिस्प्ले मिल सकता है। अब देखना होगा जब यह फोन भारत में आएगा तो ग्राहकों को कितना पसंद आएगा।

परफॉरमेंस के लिए इस फोन में 4,500mAh बैटरी मिलेगी। फोटो और वीडियो के लिए इस नए डिवाइस में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और इसके फ्रंट 32MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है। कंपनी को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जा सकता है। फोन को एंड्राइड 12-बेस्ड स्किन सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।रिपोर्ट के मुताबिक फोन को यूनिक डिजाइन लैंग्वेज में पेश किया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hX6DaRc

Infinix HOT 11 2022 स्मार्टफोन अब आया नए अवतार में, देखते ही करेगा खरीदने का मन

बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में तेजी से अपनी पकड़ को मजबूत करने वाली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने अब अपने ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन Infinix Hot 11 2022 को अब नए Sunset Gold कलर में पेश कर दिया है, जोकि अब काफी खूबसूरत दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि इस फोन को इसी साल अप्रैल इ लॉन्च किया था। फोन की कीमत 9,999 रुपये है जोकि इसके 4GB रैम और 64GB के इंटरनल स्टोरेज की है। आप इस फोन को Flipkart से खरीद सकते हैं, इसके अलावा इस फोन को Polar Black, Sunset Gold और Aurora Green कलर में खरीद सकते हैं।

इस फोन का डिजाइन काफी अच्छा है, कंपनी ने इसमें हाई क्वालिटी मटिरियल का इस्तेमाल किया है। पिछले काफी समय से Infinix ने अपने फोन्स में नेक्स्ट लेवल का काम किया है जोकि साफ़ दिखाई देता है। बजट सेगमेंट में इस समय Infinix काफी भरोसेमंद ब्रांड है।

 

डिस्प्ले और फीचर्स

 

Infinix Hot 11 2022 में 6.7 इंच की फुल HD+ IPS डिस्प्ले है। यह बड़ा डिस्प्ले है जिस पर फोटो, वीडियो और गेम्स खेलने में आपको मज़ा आएगा। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Unisoc T610 प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित 11 XOS 7.6 पर काम करता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10W की चार्जिंग का सपोर्ट है।

फोटो और वीडियो के लिए इस नए डिवाइस में दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का f/2.0 अपर्चर वाला और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/rcnNdFj

25 मई 2022

सिर्फ 899 रुपये में लॉन्च हुए Truke के नए Buds F1 ट्रू वायरलेस इयरफ़ोन, गेमर्स को लुभाने की होगी कोशिश

ऑडियो निर्माता कंपनी Truke ने भारत में अपना नया ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड, Truke Buds F1 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन्हें बजट सेगमेंट में उतारा है। इनका डिजाइन न सिर्फ प्रीमियम है बल्कि फीचर्स भी काफी अच्छे दिए गये हैं। इनका डिजाइन कॉम्पैक्ट है और आप इन्हें आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही कैरी भी कर सकते हैं। अगर आप स्मार्टफोन में गेमिंग खेलते समय दमदार साउंड का मज़ा लेना चाहते हैं तो भी ये नए Truke Buds F1 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

 

कीमत और फीचर्स

Truke Buds F1 earbuds को स्पेशल कीमत के तहत  899 रुपये में लॉन्च किया गया है लेकिन 26 मई के बाद इसी कीमत 1299 रुपये हो जायेगी। आप इन्हें ब्लू तो ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। नए  F1 buds केस के साथ 48 घंटे का प्लेबैक टाइम देते और सिंगल चार्ज पर ये 10 घंटे चलते हैं।

नए F1 buds,55ms कम लेटेंसी वाले इयरफ़ोन गेमर्स के लिए बेट्स ऑप्शन हैं। कनेक्टिविटी के लिए ये Bluetooth 5.3 को सपोर्ट करते हैं और इंस्टेंट पेयरिंग के साथ आते हैं। इनमें ड्यूल माइक का सपोर्ट मिलता है जिसकी मदद से आपको क्रिस्टल क्लियर आवाज़ मिलती है और साथ ही नॉइज़ कैंसलेशन फीचर से भी यह लैस है। नए F1 earbuds Siri और Google Voice Assistant को सपोर्ट करते हैं साथ ही ये IPX4 rating के साथ आते हैं जिससे पानी का इन पर असर नही होता।

 

इस लॉन्च के मौके पर Truke India के CEO, पंकज उपध्याय (Pankaj Upadhyay) ने कहा कि , इतने कम समय में भारत का सबसे उभरता हुआ ब्रांड बनना हमें बेहद खुशी देता है। हम, ट्रूक में, टेक्नोलॉजी, परफॉरमेंस और उपयोगकर्ता संतुष्टि के मामले में खुद से आगे निकलने की निरंतर इच्छा से प्रेरित हैं। हमें भरोसा है कि नए F1 ईयरबड्स न केवल देश भर में हमारे लाखों ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त हिट बनेंगे, बल्कि इस दिशा में आगे के नवाचारों के लिए एक मंच तैयार करेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Bi2muhG

Whatsapp पर PAN Card से लेकर ड्राइविंग लाइसेंस होंगे डाउनलोड, बस करना होगा ये एक मैसेज

 

अगर आप Whatsapp इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है, इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय ने Whatsapp यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक खास सेवा शुरू की है, जिसमें आप अपना PAN, DL, RC, मार्कशीट्स, इन्सुरेंस और अन्य सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को बस एक मैसेज के जरिये डाउनलोड कर सकते हैं। लोगो की सुविधा के लिए अब सरकार ने Digilocker सर्विस को एक्सेस करने के लिए MyGov Helpdesk को WhatsApp पर उपलब्ध करा दिया है। अब आप WhatsApp पर पर सिर्फ ‘Hi’ लिख कर भेज दीजिये और इस सर्विस का लाभ आप आसानी से उठा सकते हैं।

WhatsApp पर अपने डॉक्यूमेंट को ऐसे करें डाउनलोड

  • आपको अपने WhatsApp पर Hi टाइप करके +91 9013151515 नंबर पर भेजना होगा।
  • इसके बाद DigiLocker अकाउंट एक्सेस करना है या Cowin सर्विस ये आपसे पुछा जाएगा।
  • इसके बाद DigiLocker सेलेक्ट करने पर आपसे पूछा जाएगा कि अकाउंट है या नहीं.
  • अगर DigiLocker पर अकाउंट पहले से है तो आपको अपना आधार नंबर डालना होगा।
  • फिर एक OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा, उसे डालना होगा ।
  • इसके बाद अपने जो भी अपने डॉक्यूमेंट पहले से अपलोड किए गए हैं, उन्हें आप यहीं से डाउनलोड कर सकते हैं।
digi.jpg

आप अपने इन सभी डॉक्यूमेंट्स को पायेंगे डाउनलोड

  • ड्राइविंग लाइसेंस (DL)
  • पैन कार्ड (PAN CARD)
  • वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र(RC)
  • बीमा पॉलिसी - दुपहिया
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • बारहवीं कक्षा की मार्कशीट
  • बीमा पॉलिसी दस्तावेज

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने MyGov हेल्पडेस्क को सबसे पहले मार्च 2020 में लॉन्च किया था, उस समय कोरोना में इस हेल्पडेस्क ने लोगों की काफी मदद की जैसे कि कोविड से संबंधित जानकारी, वैकसीन बुकिंग, और सर्टिफिकेट डाउनलोड करने जैसी सुविधा इसमें मिलती है। इस समय 80 मिलियन से ज्यादा लोग हेल्पडेस्क को एक्सेस कर चुके हैं और 33 मिलियन से ज्यादा वैक्सीन प्रमाणपत्र डाउनलोड किए जा चुके हैं।

DigiLocker, भारत सरकार की एक तरह की डिजिटल तिजोरी है, MeitY ने रेडी किया है । आप Google Play और App Store से डाउनलोड कीजिए या सीधे-सीधे https://ift.tt/XCnmg9L से एक्सेस कर लीजिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/8ZV4SoU

ESIC MTS Result 2022 : ESIC MTS फेज 1 का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड

ESIC MTS Result 2022 : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees State Insurance Corporation, ESIC) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) फेज 1 के लिए परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए है वे सभी ESIC की अधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ift.tt/qr3J68g पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट/ स्कोरकार्ड/मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। ईएसआईसी एमटीएस परीक्षा 07 मई 2022 (रविवार) को आयोजित की गई थी।

1931 पदों पर होगी भर्ती
इस परीक्षा के माध्यम से कुल 1931 मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) की भर्ती की जाएगी। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी। इसमें 200 अंकों के 100 सवाल पूछे गए। परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन के प्रश्न पूछे गए। यह एग्जाम अंग्रेजी मध्यम हुई इस परीक्षा के लिए डेढ घंटे का समय दिया गया।

यह भी पढ़ें- असम डीएचएस ग्रेड 3 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड


ESIC MTS Result 2022 ऐसे करें डाउनलोड
— सबसे पहले ESIC की आधिकारिक वेबसाइट www.esic.nic.in पर जाएं।
— होमपेज पर सेक्शन Recruitment क्लिक करें।
— इसके बाद MTS Phase I Marks & Score Card लिंक पर क्लिक करें।
— अब पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
— इसके बाद आपके सामने ESIC MTS Result 2022 नजर आएगा।
— भविष्य के लिए ESIC MTS Result 2022 डाउनलोड करें और इसे सेव करें।

यह भी पढ़ें- Railway Recruitment 2022: दक्षिण रेलवे में स्पोर्ट्स कोटे के तहत भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन



5 जून को होगा फेस 2 का एग्जाम
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) फेज 1 परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार को फेज 2 के लिए बुलाया जाएगा। कर्मचारी राज्य बीमा निगम फेज 2 की परीक्षा 5 जून को आयोजित करने जा रही है। एमटीएस के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार 18,000 रुपए से 56,900 रुपए तक प्रति माह वेतन भुगतान किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hMJ5ODt

iPhone SE 2022 खरीदने के ये हैं 5 बड़े कारण, क्या आप खरीदना चाहेंगे यह किफायती स्मार्टफोन

डिजाइन और डिस्प्ले

 

iPhone SE (2022) के डिजाइन में आपको नयापन देखने को नहीं मिलेगा, डिजाइन पहले जैसा ही है। वैसे इस फोन के डिजाइन में बदलाव की जरूरत भी नहीं थी क्योंकि यह पहले भी अच्छा लगता था और अभी भी अच्छा लगता है। इस फोन में 4.7 इंच रेटिना HD डिस्प्ले है। हालांकि, यह डिस्प्ले इसके पिछले मॉडल के जैसा दिखता है। डिस्प्ले के कलर्स भी बढ़िया है और धूप में स्क्रीन को आप आसानी से देख सकते हैं। कंपनी के मुताबिक नए iPhone SE में फ्रंट और बैक पर सबसे मजबूत ग्लास दिया है। नया मॉडल में IP67 सर्टिफिकेशन से लैस है, यानी आप इस फोन को बिना किसी टेशन के इस्तेमाल कर सकते हैं, धूल मिट्टी और पानी के छींटों का इस पर असर नहीं होता। फोन को एक हाथ से आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे यूज़ करने में भी काफी मज़ा आएगा और यह काफी अच्छा फील देता है।फोन के होम बटन में टच आईडी दी गई है जोकि काफी फ़ास्ट है। फोन की बॉडी ग्लास और एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमिनियम की बनी है। इस फोन के बैक पैनल पर उसी ग्लास का इस्तेमाल किया गया है जो कि iPhone 13 Pro और iPhone 13 में है। फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है। इस फोन की बिल्ड क्वॉलिटी काफी अच्छी है, इसका वजन 144 ग्राम है। फोन के राईट राइड पर पावर बटन और सिम कार्ड ट्रे मिल जाता है जबकि लेफ्ट साइड में वॉल्युम के साथ साइलेंट बटन लेफ्ट में दिए गए हैं। स्पीकर ग्रिल और चार्जिंग पोर्ट नीचे की तरफ हैं।

परफॉरमेंस और बैटरी लाइफ

नए iPhone SE में Apple A15 बायोनिक प्रोसेसर दिया है और यही इस फोन की सबसे बड़ी खूबी है। यह फ़ोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल कंपनी ने iPhone 13 सीरीज में भी किया है। यह प्रोसेसर काफी दमदार है। इस प्रोसेसर की वजह से फ़ोन की परफॉरमेंस काफी बेहतर हुई है और यह बेहद फ़ास्ट भी है। काफी हैवी यूज़ करने के बाद भी कोई दिक्कत अभी तक इस फोन में देखने को नहीं मिली। गेमिंग के दौरान फ़ोन स्मूथ रहा। फ़ोन का डिस्प्ले कई यूजर्स को छोटा लग सकता है। लेकिन जो लोग छोटे डिस्प्ले वाले होने की तलाश में रहते हैं उनके लिए यह परफेक्ट रहेगा। इस फोन की बैटरी लाइफ अच्छी है और फुल चार्ज के बाद यह एक दिन आसानी से निकाल देती है। हैवी यूज़ के बाद भी इस फोन में हीट होने की कोई समस्या नहीं आई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nmgje2O

24 मई 2022

शिमला जैसी चाहिये ठंडक तो 10,000 रुपये से कम में खरीदें ये बेस्ट Window Air Cooler, EMI सिर्फ 301 रुपये से शुरू

गर्मी का कहर लगातार बढ़ रहा है और इसी बीच मार्केट में एयर कूलर्स की भी मांग तेजी से बढ़ रही है। इस समय मार्केट में हर बजट और जरूरत के हिसाब से एयर कूलर मिल जायेंगे। अगर आप एक छोटा और विंडो एयर कूलर खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपके लिए कुछ खास और अच्छे मॉडल्स की जानकारी दे रहे हैं। इन कूलर्स को आप आसानी से कहीं भी रख सकते हैं और इन्हें इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। आइये जानते हैं।

Maharaja Window Cooler

होम एप्लायंस महाराजा ब्रांड कफी भरोसेमंद है। अगर आप कंपनी का एक विंडो कूलर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आप Maharaja Whiteline Arrow Deluxe CO-124 एयर कूलर खरीद सकते हैं जोकि 50-लीटर टैंक के साथ आता है। इस मॉडल की बॉडी ABS की है और जंग लगने जैसा खतरा भी इसमें नहीं है। यह 3 स्पीड ब्लोअर कंट्रोलर के साथ आता हैजिसे आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। यह मॉडल आपको कॉम्पैक्ट साइज और 200 वॉट की क्षमता के साथ मिल जाएगा। इसके साथ ही इसमें आपको 40 लीटर बड़ी कैपेसिटी वाला वॉटर टैंक, 4 वे एयर डिस्ट्रीब्यूशन,लौ नॉइज़ ऑपरेशन, इन्वर्टर कम्पेटिबल और वॉटर लेवल इंडिकेटर जैसे बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें लगे वुड वूल कूलिंग पैड आपके कमरे के कोने-कोने तक ठंडी हवा पहुंचाते हैं और इसके साथ ही आपको एयर फ्लो एडजस्टमेन्ट और स्टर्डी फ़ीट भी इसमें लगे हुए मिल जाते हैं। Maharaja Window Cooler की अमेजन इंडिया पर कीमत 7,221 रुपये है और आप इसे 340 रुपये की शुरुआती EMI पर भी खरीद सकते हैं । कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है।

Havells Window Cooler

Havells का Brina 50 लीटर कूलर आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह मॉडल 230W के साथ आता है। आपको यह प्रोडक्ट एबीएस बॉडी से बना हुआ मिलता है जिसे इस्तेमाल करना सेफ है और क्वालिटी भी मिलती है। इसका ब्लोअर फैन हर समय ठंडी हवा देता है और साथ ही आपको थर्मल ओवरहीट प्रोटेक्शन, 3 स्पीड सेटिंग्स,इन्वर्टर कम्पेटिबल,ऑटो-स्विंग, आइस चैम्बर और आप चाहें तो ट्रॉली भी साथ में ख़रीद सकते हैं। इसका ऑटो ड्रेन यूनिक डिज़ाइन ऑटो ड्रेन प्रोसस पुराने और गंदे पानी की बिना किसी परेशानी के ड्रेनेज करता है और डस्ट फ़िल्टर नेट हवा से धूल को अलग करके साफ़ हवा देता है साथ ही डस्ट फ़िल्टर नेट कीड़ों को एयर कूलर के अंदर आने से रोकते हैं। इस कूलर को आप अमेजन इंडिया से 8,490 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं और साथ ही कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है। आप इसे 400 की EMI पर भी खरीद सकते हैं।


Singer Window Cooler

सिंगर ब्रांड किचन और होम एप्लायंस में काफी पॉपुलर नाम है। छोटा विंडो कूलर की तलाश में अगर आप हैं तो कंपनी का Everest Senior 50-लीटर विंडो कूलर आप चुन सकते हैं। यह आपको कॉम्पैक्ट साइज और एबीएस बॉडी का बना हुआ मिलेगा जो इसको मज़बूत बनाता है।यह प्रोडक्ट आपके छोटे और मीडियम साइज रूम के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसके साथ ही यह आपको 50 लीटर का वॉटर टैंक और 200 वॉट की क्षमता से लैस मिलता है जो आपके रूम के कोने-कोने तक हवा पहुंचाने में सक्षम है। इसके अलावा आपको 3 स्पीड कंट्रोलर, 4 वेज़ एयर डिस्ट्रीब्यूशन, मोटराइज्ड वर्टिकल लूवर्स मूवमेंट, इन्वर्टर कम्पेटिबल,वुड वूल पैड और वॉटर लेवल विंडो जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। अमेजन पर इसकी कीमत 6,400 रुपये हैं और इसकी EMI 301 रुपये से शुरू हो रही है। कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/F50nUoM

फोटोग्राफी का रखते हैं शौक तो ये बजट स्मार्टफोन बन सकते हैं आपकी पसंद, कीमत 12,999 रुपये से शुरू

 

भारत में बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में इस समय काफी स्मार्टफोन मौजूद हैं। लेकिन इतने ऑप्शन होने बाद लोग अक्सर सोच में पड़ जाते हैं कि कौन सा फ़ोन खरीदना चाहिए। खासतौर पर वो लोग जो कम बजट में एक अच्छा कैमरा स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको 15000 रुपये की कीमत में आने वाले कुछ खास स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो फोटोग्राफी और वीडियो मेकिंग में आपके लिए काफी अच्छे साबित हो सकते हैं।

realme Narzo 30

Realme Narzo 30 एक कैमरे वाला स्मार्टफोन है। इस फोन में 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन का डिजाइन अच्छा है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 48MP + 2MP + 2MP कैमरे शामिल हैं। सेल्फी के लिए इस फोन में 16 MP का कैमरा दिया है। इस फोन में परफॉरमेंस के लिए Mediatek Helio G95 प्रॉसेसर दिया है। यह फोन एंडरोइड 11 पर आधारित है। माइक्रो SD कार्ड से स्टोरेज को बढ़े जा सकता है। इस फोन के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है। यह फोन 5000 mAh बैटरी के साथ आता है और 30W चार्जर के साथ आता है।

Redmi Note 10S

बजट सेगमेंट में Redmi Note 10S एक अच्छा फ़ोन है, इसमें 6.43 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर रन करता है। पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8 MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 2MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा है। यह फोन 6GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ 13,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

 

Samsung Galaxy M21

फोटोग्राफी के लिए आप Galaxy M21 को चुन सकते हैं। इस फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टाकोर Exynos 9611 प्रोसेसर दिया है जबकि इसमें ग्राफिक्स के लिए Mali-G72 MP3 GPU दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित One UI Core पर काम करता है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 6000mAh की बैटरी लगी है जोकि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/bukzEBl

सिर्फ मूवी ही नहीं गेमिंग भी होगी अमेजिंग! लॉन्च हुई LG की ये OLED TV, कीमत है इतनी

कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG) ने आज अपनी 2022 OLED TV लाइनअप की नई रेंज को पेश किया है। CES 2022 में, इस OLED TV लाइनअप के अंदर शानदार पिक्चर क्वालिटी, बेहतर प्रदर्शन और आकर्षक डिजाइन की व्यापक रूप से प्रशंसा की गई, ये नए प्रोडक्ट्स बेहद शानदार एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। 2022 ओएलईडी लाइनअप के अंदर सबसे विस्तृत सीरीज़ पेश की गई है, इसमें 97 इंच के दुनिया के सबसे बड़े OLED TV से लेकर दुनिया का सबसे पहला 42 इंच का OLED TV शामिल है, जो छोटे कमरे के लिए एकदम सही है और हर गेम खेलने वाले व्यक्ति के लिए आदर्श है क्योंकि गेम खेलते वक्त वह टीवी के करीब रहना चाहता है। इसके अलावा, एलजी अपनी C2 सीरीज़ में 'एलडी ओएलईडी इवो' को भी पेश कर रहा है। LG OLED TV की कीमत 89,990 रुपये से शुरू होती है और रोल करने योग्य OLED TV की कीमत 7500000 रुपये है।

इस रेंज में दुनिया का सबसे बड़ा 88 इंच का 8K ओएलईडी टीवी शामिल है जो अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है। LG का सिग्नेचर आर ओएलईडी टीवी, बाजार में उपलब्ध कराया गया पहला ओएलईडी टीवी है जिसे रोल किया जा सकता है। कोरोना महामारी ने लोगों को टीवी देखने की आदतों को काफी हद तक बदल दिया है। ज्यादातर लोग अपने घर से ही उच्च क्वालिटी का कंटेंट देखना चाहते हैं। LG ने लोगो की जरूरत को ध्यान में रखते हुए TV डिजाइन किये हैं। OLED TV रेंज के अंदर हाई तकनीक पेश करने के लिए एलजी वैश्विक रूप से जाना जाता है, LG ने दुनिया के पहले ओएलईडी टीवी का अविष्कार किया है, जिसे रोल किया जा सकता है। दुनिया का यह पहला रोल करने योग्य ओएलईडी टीवी, 'एलजी सिगनेचर आर ओएलईडी' किसी भी स्थान पर रखा जा सकता है।

शानदार पिक्चर क्वालिटी

LG OLED TV अपने ग्राहकों के ऑडियो-विजुअल अनुभव को बेहतर करने के लिए स्टैंडर्ड पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है। इस साल के लाइनअप में उपयोग किए गए पैनल को 100 प्रतिशत कलर फिडेलिटी4 और 100 प्रतिशत कलर वॉल्यूम5 प्रदान करने के लिए इंटरटेक द्वारा प्रमाणित किया गया है। नई रेंज उपभोक्ताओं को टीवी देखने का शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए सभी स्मार्ट सुविधाओं से लैस है, इस लाइन-अप में जेड2 सीरीज़ में 8K ओएलईडी टीवी शामिल है जो 33 मिलियन पिक्सेल प्रदर्शित करने में सक्षम है और एक गहरा इमर्सिव अनुभव प्रदान करता है।

डॉल्बी विजन आईक्यू और डॉल्बी एटमॉस

बेहतर साउंड के लिए इन टीवी में एलजी के नए ओएलईडी टीवी अपने स्पीकर सिस्टम के माध्यम से डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड प्रदान करते हैं, जिससे उपभोक्ताओं को अपने घर में ही सिनेमा का अनुभव मिलता है।

गेमिंग के लिए खास

जो लोग TV पर गेमिंग का मज़ा लेना चाहते हैं उसके लिए भी नए ओएलईडी टीवी काफी बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं। अंधेरे कमरे में गेम खेलते हैं तो एलजी ओएलईडी और ज्यादा ब्राइट लगने लगते हैं जिस कारण से लंबे गेमिंग सत्रों में आंखों पर थकान महसूस होती है। इसलिए इस समस्या को दूर करने के लिए, 2022 एलजी टीवी में डार्क रूम मोड शामिल किया गया है, जोकि सक्रिय होने पर गेम की हाइलाइट्स और पिक्चर क्वालिटी को बनाए रखते हुए पिक्चर की ब्राइटनेस को एडजस्ट करेगा।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fowtUYg

Flipkart पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिल रहे हैं Split AC, खरीदने से पहले लिस्ट देखिये

इस साल गर्मी में AC (एयर कंडीशनर)की मांग काफी ज्यादा बढ़ रही है। दरअसल गर्मी इतनी ज्यादा है कि बिना AC के गुजारा ही नहीं है। इस समय मार्केट में हर बजट और जरूरत के हिसाब से आपको एयर कंडीशनर आसानी से मिल जायेंगे। इस गर्मी के मौसम में अगर आप एक सस्ता और टिकाऊ एयर कंडीशनर खरीदने की सोच रहे है तो ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर इस समय Split AC पर 50% डिस्काउंट के साथ AC मिल रहे हैं, यानी आधी कीमत में AC खरीदने का इससे बेहतर मौका फिर शायद आगे न मिले, क्योंकि अगर और ज्यादा डिमांड बढ़ी तो ये महंगे भी हो सकते हैं ऐसे में यही समय आपके लिए सही साबित हो सकता है। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ब्रांडेड AC की जानकारी दे रहे हैं जो इस समय आपके लिए किफायती साबित हो सकते हैं।

50% डिस्काउंट पर AC

 

Flipkart पर इस समय Whirlpool 1.5 टन 5 स्टार, इन्वर्टर स्प्लिट AC (तांबा, कन्वर्टिबल 4-इन-1 कूलिंग मोड, 2022 मॉडल, 1.5T मैजिकूल कन्वर्ट प्रो 5S INV (N), सफ़ेद) मॉडल उपलब्ध है। जिसकी MRP 74,700 रुपये है लेकिन 51% डिस्काउंट के साथ आप इसे 36,590 रुपये में खरीद सकते हैं और इस तरह इस मॉडल पर आप पूरे 42,500 रूपये की बचत कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस मॉडल पर 1,718 रुपये की EMI का भी ऑफर उपलब्ध है। इस प्रोडक्ट पर 1 साल, कंडेनसर पर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिल रही है।

इसके अलावा Flipkart पर Lloyd 1.5 टन 5 स्टार, इन्वर्टर स्प्लिट(GLS18I36WSEL, Copper Condenser) AC उपलब्ध है जिसकी MRP 70,990 रुपये है लेकिन 51 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ आप इसे 35,090 रुपये में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं इस मॉडल पर 1,231 रुपये की EMI का भी ऑफर उपलब्ध है। यह AC 52°C पर भी अच्छी कूलिंग मिलती है। यह भी पढ़ें: कॉलिंग फीचर के साथ VingaJoy ने लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच

 

अगर आप Voltas का 1.5 Ton 4 Star Split Inverter AC खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिप्कार्ट पर इस समय इस AC पर 50% का डिस्काउंट मिल रहा है, इस AC को आप 34,490 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं जबकि इसकी MRP 69,990 रुपये है। इसमें R – 32 गैस का इस्तेमाल हुआ है जोकि सेफ है और इफेक्टिव भी है। एक मीडियम कमरे के लिए यह मॉडल अच्छा साबित हो सकता है। कंपनी इस AC पर एक साल की वारंटी दे रही है जबकि कम्प्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिल रही है। यह एक Wi-Fi AC है।

आप Haier का 0.9 Ton 3 Star Split AC भी चुन सकते हैं अगर आपके रूम का साइज़ छोटा है। इसमें R – 32 गैस का इस्तेमाल हुआ है जोकि सेफ है और इफेक्टिव भी है। फ्लिप्कार्ट पर इस समय इस AC पर 50% का डिस्काउंट मिल रहा है, इस AC को आप 24,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं जबकि इसकी MRP 50,990 रुपये है। कंपनी इस AC पर एक साल की वारंटी दे रही है जबकि कम्प्रेसर पर 6 साल की वारंटी मिल रही है। यह एक Wi-Fi AC है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HxmQ7RS

कॉलिंग फीचर के साथ VingaJoy ने लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच, लेकिन ज्यादा कीमत करती है निराश

विंगाजॉय (VingaJoy) ने अपनी पहली स्मार्टवॉच VingaJoy W-300 HUM SAFAR स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। 2018 में लॉन्च होने के बाद से, विंगाजॉय ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, और ट्रेंड-सेटिंग डिज़ाइन प्रस्तुत किए हैं, यह नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टवॉच है जो खेल की कार्यक्षमता और स्वास्थ्य प्रबंधन को एक उपयोग में आसान और किफायती स्मार्टवॉच में जोड़ती है। ये स्मार्टवॉच स्मार्टफोन के साथ कम्पेटेबल है और पुरुषों और महिलाओं दोनों के साथ बेहतरीन लगने के लिए डिज़ाइन की गई है।

स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती पर बढ़ते हुए ध्यान के साथ, VingaJoy W-300 हम सफर में फिटनेस के लिए सभी बुनियादी विनिर्देश हैं और यह मुख्य रूप से उन लोगों के लिए डिज़ाइन की गई है जो स्पोर्टी मोड में रहना पसंद करते हैं और फिटनेस पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं। विंगाजॉय डब्ल्यू-300 हम सफर स्मार्टवॉच ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल, स्लीप मॉनिटरिंग और हार्ट रेट ट्रैकिंग को ट्रैक करती है।

स्मार्टवॉच के अन्य विशिष्टताओं में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट शामिल है, जो ग्राहकों को कलाई से सीधे कॉल का जवाब देने की अनुमति देता है। कलाई घड़ी में डायलर, माइक्रोफोन और स्पीकर शामिल हैं। इसमें नोटिफिकेशन अलर्ट, स्पीकर कॉलिंग और कलाई से ही मल्टीटास्किंग जैसे कई फीचर्स शामिल है।

 

विंगाजॉय डब्ल्यू-300 ब्लूटूथ वी5.0 के साथ संचालित है, और इन एडवांस्ड फीचर्स के साथ, कंपनी लंबी बैटरी लाइफ सुनिश्चित करने के लिए कुशल पावर प्रबंधन प्रदान करते हुए लंबी दूरी पर बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने का वादा करती है। जब आपके स्मार्टफ़ोन के साथ जोड़ा जाता है, तो यह आपको सूचनाओं और कॉलों आदि के संचालन में सहायता करता है।

विंगाजॉय डब्ल्यू-300 हम सफर हल्की और पतली होने के साथही त्वचा के अनुकूल है, और फुल मेटल बॉडी के साथ तैयार की गई है जो यूजर्स को चरम मौसम की स्थिति में या काफी अधिक वर्कआउट सेशन के दौरान स्वतंत्र रूप से वॉच पहनने की अनुमति देता है। स्मार्टवॉच की स्मार्ट सेंसर सुविधा सभी आंतरिक तकनीकी विशेषताओं की निगरानी करने और आपके शरीर का विश्लेषण करने के लिए घड़ी को अधिक स्मार्ट और अधिक एडवांस्ड बनाती है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये है। अब देखना होगा ग्राहकों को यह मॉडल कितना पसंद आता है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ItDcfvK

75 इंच में ये हैं सबसे सस्ते 4K Smart TV, इन्हें लगाने के बाद भूल जाओगे सिनेमा हॉल जाने का रास्ता!

एक जमाना था, बड़े साइज़ वाले TV काफी महंगे हुआ करते थे,और हर किसी की पॉकेट को Allow भी नहीं करते थे। लेकिन अब स्मार्ट टीवी काफी किफायती हो गये हैं और साथ EMI की और अन्य ऑफर्स की वजह से लोग अब इन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिख रहे हैं। वैसे अभी भी कुछ पुराने ब्रांड्स मौजूद हैं जिनके TV महंगे हैं और इनकी कीमत भी लाखों में है। लेकिन कुछ नए ब्रांड आ जाने से ये TV काफी कम कीमत में मिल रहे हैं। अगर आप कम बजट में सिनेला हॉल का असली मज़ा लेना चाहते हैं तो 75 इंच साइज़ वाले स्मार्ट टीवी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ बेहद किफायती टीवी के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके टीवी देखने का एक्सपीरियंस बेहतर कर सकते हैं।

Kodak 75 इंच Smart TV

75 इंच एक साइज़ में सस्ता स्मार्ट टीवी अगर खरीदने का मन है तो आप Kodak 189 cm (75 Inches) 4K Ultra HD Android LED TV (75CA9099) को खरीद सकते हैं। इस टीवी की अमेजन पर कीमत 89,999 रुपये है। यह अल्ट्रा HD (4K) प्रीमियम Android TV है जो आपके रोज़ टीवी देखने के मज़े को और बेहतर कर देगा। बात इसके रेसोलुशन की करें तो स्मार्ट टीवी Ultra HD 4K (3840 x 2160) के साथ आता है जिसमें आपको 60 Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है जो आपके ओवरआल व्यइंग एक्सपीरियंस को अच्छा करता है। इसमें आपको Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है जिसमें आपको बिल्ट-इन (Google Assistant & Chromecast in-built) भी मिल जाएंगे। साउंड के मामले में यह स्मार्ट टीवी में आपको 30 वॉट आउटपुट,डॉल्बी डिजिटल प्लस, Dolby Digital Plus और DTS TruSurround मिल जाएगा। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से भी इस स्मार्ट टीवी में आपको 3 HDMI पोर्ट्स जिसमें आप अपना सेट टॉप बॉक्स, Blu Ray प्लेयर जैसे कई चीज़े कनेक्ट कर सकते हैं और इसके साथ ही आपको मिलते हैं 2 USB पोर्ट्स जिसमें आप हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस आसानी से कनेक्ट कर पायेंगे। कोडक के यह स्मार्ट टीवी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, ज़ी5,सोनीलिव, यूट्यूब आउट हॉटस्टार जैसी एप को भी सपोर्ट करता है जिससे आप बड़ी आसानी से अपनी पसंदीदा सीरीज या फिल्म इस टीवी पर देख सकते हैं।

Thomson 75 इंच Smart TV

इसके अलावा 75 इंच में आप इंच साइज़ में Thomson का OATHPRO सीरीज देख सकते हैं, इस समय कंपनी का ‘75 OATHPRO2121’ टीवी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। फ्लिप्कार्ट पर इस टीवी की कीमत 99,999 रुपये है और इस पर EMI का भी ऑप्शन दिया गया है। यह एंड्राइड टीवी न सिर्फ प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है बल्कि इसमें Dolby Digital Plus और DTS TruSurround भी मिलता है जोकि आपको जबरदस्त साउंड इफ़ेक्ट देता है और आप अपनी पसंदीदा मूवी को एन्जॉय कर सकते हैं। इस टीवी में साउंड आउटपुट 30W का मिलता है जोकि काफी तेज और क्लियर रहता है साथ ही इसमें बेहतर बास भी मिलता है। इस टीवी का डिजाइन और इसकी पिक्चर क्वालिटी का बेहतरीन है। यह एक Ultra HD (4K) 3840 x 2160 स्मार्ट एंड्राइड टीवी है। इसमें IPS पैनल लगा है जोकि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका व्यू एंगल 178 डिग्री है। इसका ब्राइटनेस 500 nits है। इसके साथ एक स्मार्ट रिमोट भी मिलता है जिस पर गूगल अस्सिस्टेंट और नेटफ्लिक्स के बटन दिए हैं यानी आप डायरेक्ट इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। परफॉरमेंस के लिए इसमें 1.0 GHz वाला MT5660 Quad-Core लगा है जो इसमें 1.75GB रैम और 8GB स्टोरेज मेमोरी की सुविधा मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB, हेडफोन जैक, HDMI जैसे फीचर्स हैं। आप इसमें USB ड्राइव के अलावा हार्ड ड्राइव भी यूज़ कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें Netflix, YouTube,और Prime video जैसे एप्स पहले से ही इंस्टॉल्ड हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/vKs3tCf

23 मई 2022

पावरफुल फीचर्स के साथ Infinix HOT 12 Play भारत में हुआ लॉन्च, realme और redmi से होगा मुकाबला

Infinix Hot 12 Play: बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी पकड़ को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए Infinix ने भारत में अपना बजट फोन ‘HOT 12 Play’ को आज लॉन्च कर दिया है। इस फोन का डिजाइन और इसके फीचर्स काफी शानदार हैं। और सबसे बात यह है कि इस फोन में 6000mAh की बैटरी लगी है जोकि इस फोन का एक बड़ा प्लस है। अगर आप एक बढ़िया बजट स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आइये आपको बताते हैं इस फोन की कीमत से लेकर इसके फीचर्स तक के बारे में।

 

कीमत और उपलब्धता

इस फोन को चार कलर ऑप्शन में उतारा गया है जिसमें Racing Black, Horizon Blue, Champagne Gold और Daylight Greenकलर शामिल है। इस फोन की कीमत 8499 रुपये ( 4GB+64GB)और आप इस फोन को 30 मई से Flipkart से खरीद सकते हैं। अब इस कीमत में आपको इस फोन में क्या कुछ खास फीचर्स मिल रहे हैं आईये जानते हैं।

Infinix Hot 12 Play के फीचर्स

इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82 इंच का HD प्लस टीएफटी डिस्प्ले है लगा है जोकि 480 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ है। यह डिस्प्ले 180Hz टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। परफॉरमेंस के लिए नए Hot 12 Play में यूनिसॉक टी610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है जबकि ग्राफिक्स के लिए इसमें माली जी52 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।यह फोन 3GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है, यानी आप इस फोन में 7GB तक वर्चुअल रैम बढ़ा सकते हैं, और ऐसा करने से आपका फोन न स्लो होगा और न ही इसे इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत आएगी।

6000mAh की पावरफुल बैटरी

 

पावर के लिए इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी लगी है जोकि 18 वॉट फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है। फोन की बैटरी बड़ी है जोकि पूरा दिन आराम से निकाल सकती है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन के रियर में13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, और साथ में 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर शामिल है साथ ही एक एआई लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। Infinix Hot 12 Play स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला realme और redmi जैसे ब्रांड से होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JGTV960

4,999 में वाशिंग मशीन और 6999 में Smart TV खरीदना मौका, AC पर भी मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, ऐसे उठायें ऑफर्स का फायदा

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी थॉमसन (Thomson) ने अपने ग्राहकों को फायदा देने के लिए अपने एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन और स्मार्ट टीवी पर काफी अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट पेश किये हैं। फ्लिपकार्ट बिग इलेक्ट्रॉनिक्स डे सेल(Flipkart's Big Electronics Day Sale) पर ग्राहक इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। यह सेल 23 मई से 28 मई 2022 तक चलेगी। Thomson के प्रोडक्ट्स न सिर्फ किफायती होते हैं बल्कि हिया क्वालिटी की वजह से इनकी लॉन्ग लाइफ रहती है। यहां हम आपको बता रहे हैं इन कंपनी के इन प्रोडक्ट्स पर आपको कितना डिस्काउंट मिलेगा और कैसे आप इनका फायदा उठा सकते हैं।

4,999 रुपये की शुरूआती कीमत में खरीदें वाशिंग मशीन

 

इस सेल में आप थॉमसन की वॉशिंग मशीनों पर काफी अच्छी डील पा सकते हैं। कंपनी की Semi-Automatic Washer को आप सिर्फ 4,999 रूप रुपये में खरीद सकते हैं जबकि Semi-Automatic वाशिंग मशीन को आप 7,490 रुपये में खरीद सकते हैं, इतना ही नहीं Fully Automatic वाशिंग मशीन को आप 26,499 की कीमत में इस सेल से खरीद सकते हैं। कंपनी के पास 6.5 kg से लेकर 10.5kg तक की सेल और फुलीऑटोमैटिक वाशिंग मशीन मौजूद हैं। इन वॉशिंग मशीन्स को फाइव स्टार बी-रेटिंग भी मिली है। इन मशीन में एयर ड्राई फंक्शन है जो जल्दी कपड़े सुखाने के लिए दिया गया है। ये सभी मॉडल बेहतर तरीके से काम करते हैं और आपके कपड़ों की भी सुरक्षा करते हैं।

6999 रुपये में खरीदें LED TV

अगर आप Thomson के नॉन स्मार्ट और स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो इस सेल में आपको काफी बचत होने वाली है। फ्लिपकार्ट बिग इलेक्ट्रॉनिक्स डे सेल में आप कंपनी के 24 इंच वाले टीवी को सिर्फ 6999 रुपये में खरीद सकते है जबकि इसका रेगुलर प्राइस 7999 रुपये है। इसके अलावा 32 इंच के स्मार्ट टीवी को आप 8499 रुपये के बेस्ट प्राइस में खरीद सकते हैं । इसी तरह 40 इंच , 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच , 65 इंच और 75 इंच के बिग साइज़ स्मार्टटीवी को आप बेस्ट प्राइस में खरीद सकते हैं।

एयर-कंडीशनर पर महाबचत

हाल ही में Thomson ने एयर कंडीशनर सेगमेंट में कदम रखा है। कंपनी ने 1.0Ton और 1.5Ton के 3 स्टार और 5 स्टार AC की नई रेंज को मार्केट उतारा है। कंपनी ने कम बजट में सुपर फ़ास्ट कूलिंग वाले AC मौजूद हैं। Thomson 1 Ton 3 Star Split AC को आप ऑफर के तहत Thomson 1 Ton 3 Star Split AC को आप 24,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं जबकि इसकी वास्तविक कीमत 27,490 रुपये है। इसके अलावा 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC को आप 31 999 रुपये में (ऑफर के तहत) में खरीद सकते हैं।

 

 

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/a4shjAP

22 मई 2022

घर सिनेमा हॉल बनाने के लिए SONY ने लॉन्च किये नए Smart TV, जान लीजिये कीमत और फीचर्स

भारत में Sony ने Bravia X80K स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Bravia X80K को 5 डिस्प्ले साइज में पेश किया है जिनमें 75 इंच, 65 इंच, 55 इंच, 50 इंच और 43 इंच शामिल हैं। सभी टीवी के साथ HDR10, HLG और Dolby Vision का सपोर्ट है। Sony Bravia X80K टीवी के साथ 10W का डुअल स्पीकर है जिसके साथ डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी ऑडियो और DTS डिजिटल सराउंड साउंड का सपोर्ट है। सभी टीवी के साथ गूगल टीवी का सपोर्ट और गूगल असिस्टेंट के साथ अमेजन Alexa भी है। सभी टीवी में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट दिया गया है।

फीचर्स

Sony Bravia X80K स्मार्ट टीवी के सभी मॉडल के साथ 4K (3840x2160) रिजॉल्यूशन मिलेगा। टीवी का पैनल LCD वाला है जिसके साथ HDR10, Dolby Vision और HLG फॉर्मेट का सपोर्ट है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 50Hz है। सभी टीवी में Sony 4K HDR प्रोसेसर X1 दिया गया है।

 

Sony Bravia X80K स्मार्ट टीवी में 16 जीबी स्टोरेज है, हालांकि रैम के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। टीवी के साथ गूगल प्ले-स्टोर का भी सपोर्ट मिलेगा। Sony Bravia X80K के सभी मॉडल के साथ 10W के दो स्पीकर मिलेंगे। टीवी में गेमिंग के लिए ऑटोमेटिक लो लैटेंसी मोड भी दिया गया है।

 

कनेक्टिविटी के लिए टीवी में HDMI 2.1, डुअल बैंड Wi-Fi,ब्लूटूथ v4.2, चार HDMI पोर्ट, इन-बिल्ट क्रोमकास्ट, ऑडियो जैक और दो यूएसबी पोर्ट हैं। टीवी के साथ माइक्रोफोन भी है जिसका इस्तेमाल वॉयस कमांड के लिए होगा। सभी टीवी में एपल AirPlay और HomeKit का सपोर्ट है।

कीमत

Sony Bravia X80K स्मार्ट टीवी के 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 94,990 रुपये है। अन्य मॉडल की कीमत के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। फिलहाल सिर्फ 55 इंच वाले मॉडल को ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। टीवी को सोनी के स्टोर के अलावा अन्य रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Daxicyj

21 मई 2022

सिर्फ 699 में लॉन्च हुआ 17 घंटे की बैटरी लाइफ वाला नया वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन, डिजाइन बना देगा दीवाना

Zebronics ने म्यूजिक लवर्स के लिए एक खास ZEB-Yoga 3 वायरलेस नेकबैंड ईयरफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक यह वायरलेस नेकबैंड इयरफोन एक एर्गोनोमिक और फ्लेक्सिबल डिज़ाइन के साथ आता है। इतना ही नहीं Zeb-Yoga 3 नेकबैंड मेटैलिक मैग्नेटिक ईयरपीस के साथ आता है और इसे बेहतर बिल्ड क्वालिटी के साथ ड्यूरेबिलिटी के लिए डिज़ाइन किया गया है। खास बात यह है फुल चार्ज करने पर यह 17 घंटे तक चलता है। यह एंड्रॉइड और iOS डिवाइसेस के लिए वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है।

बेहतर और दमदार साउंड के लिए नए Zeb-Yoga 3 वायरलेस नेकबैंड इयरफोन में 14mm ड्राइवर्स लगे हैं, जोकि हैवीबास के साथ क्लियर ऑडियो देते हैं। इनका डिजाइन एर्गोनोमिक, फ्लेक्सिबल और लाइटवेट है जिसकी वजह से आप इन्हें लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इयरफोन का वज़न मात्र 27g है और इसमें इन-ईयर स्टाइल ईयरबड हैं।कनेक्टिविटी के लिए ये ब्लूटूथ 5.0 से लैस हैं। Zebronics के भरोसेमंद ब्रांड है और काफी लंबे समय से ग्राहकों के लिए किफायती दाम में अच्छे प्रोडक्ट्स बना रहा है।

 

इस मौके पर Zebronics इंडिया के डायरेक्टर Pradeep Doshi ने कहा कि  हम हमेशा अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को अपग्रेड करने पर काम कर रहे हैं और आम जनता के लिए प्रीमियम लाने के अपने मिशन के अनुरूप काम कर रहे हैं। ZEB-Yoga 3 पेप्पी रंगों के साथ नया परिचय है, इसलिए यह न केवल प्रदर्शन के बारे में है बल्कि स्टाइल के बारे में भी है, एक पहचान जिस पर आप विश्वास करते हैं।

कीमत और उपलब्धता

बात कीमत की करने तो नए Zebronics Zeb-Yoga 3 को अभी आप सिर्फ 699 रुपये के introductory प्राइस में खरीद सकते हैं, यह प्रोडक्ट Reliance Digital online पर उपलब्ध है। जेब्रोनिक्स वेबसाइट पर ईयरफोन को 1,899 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। यह ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और ऑरेंज कलर ऑप्शन में मिलेगा।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/b0DU2pQ

अब इस खास कलर में Samsung Galaxy M33 5G और Galaxy M53 5G को मिलेगा खरीदने का मौका, जानिये कीमत

प्रमुख स्मार्टफोन कंपनी Samsung ने अभी हाल ही में अपने दो नए स्मार्टफोन Galaxy M33 5G और Galaxy M53 5G को भारत में लॉन्च किया। लेकिन अब ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इन दोनों फोन्स को नए Emerald Brown कलर में उतार दिया है। Galaxy M53 5G दो वेरिएंट में है इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 26499 रुपये है जबकि 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 28499 रुपये है। इसके अलावा Galaxy M33 5G के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17999 रुपये है जबकि 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत19499 रुपये है। इन दोनों फोंन्स पर इस समय ऑफर्स भी मिल रहे हैं। आप इन्हें Samsung Online स्टोर, अमेजन और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy M33 5G के फीचर्स

इस फोन में 6.6-inch FHD+ डिस्प्ले दिया है जोकि 120Hz refresh rate के साथ आता है। डिस्प्ले पर Gorilla Glass 5 की सुरक्षा मिलती है। परफॉरमेंस के लिए Galaxy M33 5G में एक 5nm बेस्ड चिपसेट लगा है जोकि 2.4 गीगाहर्ट्ज़ की स्पीड और 8 कोर से लैस है। यह प्रोसेसर सुपर फ़ास्ट परफॉरमेंस का भरोसा देता है और आपके काम को स्लो नहीं होने देता। यह 16GB तक की वर्चुअल रैम प्रदान करता है। पावर के लिए इसमें 6000mAh की ताकतवर बैटरी लगी है जोकि 25W fast charging को सपोर्ट करती है।Galaxy M33 5G में 50MP मेन कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 5MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP माइक्रो लेंस मिलता है जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इसका मैक्रो लेंस शानदार डिटेल में क्लोज-अप शॉट लेता है। जबकि फ्रंट कैमरा AR फन मोड के साथ आता है।

Samsung Galaxy M53 5G के फीचर्स

Galaxy M53 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का sAMOLED+ FHD+ डिस्प्ले लगा है जोकि 420 nits ब्राईटनेस के साथ आता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 900प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। इस नए स्मार्टफोन में 108MP+8MP UW+2MP Depth+2MP Macro कैमरा सेटअप देखने को मिलता है साथ ही यह फोन 32MP कैमरा से भी लैस है। इस फोन का डिजाइन और इसके फीचर्स काफी बेहतर हैं और आपको पसंद आयेंगे।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/NyOdlCK

Teacher Recruitment 2022: पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी, लाइब्रेरियन सहित 205 पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

Teacher Recruitment 2022: अगर आप टीचिंग जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास एक शानदार मौका आया है। परमाणु ऊर्जा शिक्षा सोसायटी (AEES) ने रोजगार समाचार पत्र में शिक्षकों की भर्ती के लिए एक संक्षिप्त अधिसूचना जारी है। नोटिफिकेशन के अनुसार, 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट aees.gov.in पर पोस्ट प्राइमरी टीचर (PRT), ग्रेजुएट टीचर (PGT), प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर (TGT), लाइब्रेरियन और प्रिपरेटरी टीचर (Prep) के पद के लिए कुल 205 रिक्तियां भरी जाएंगी।

आवेदन प्रक्रिया शुरू
इन पदों पर आज यानी 21 मई 2022 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 जून, 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। शैक्षिक और अन्य योग्यता, आयु सीमा, लिखित परीक्षा की योजना, कौशल परीक्षा के दिशा-निर्देश, चयन का तरीका, लिखित परीक्षा के केंद्र और कौशल परीक्षा, आवेदन शुल्क, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें और आवेदन शुल्क का भुगतान कैसे करें के बारे में नीचे बताया गया है।

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 21 मई, 2022
आवेदन की अंतिम तिथि : 12 जून, 2022

वैकेंसी डिटेल
पीजीटी - 15 पद
अंग्रेजी - 2 पद
हिंदी - 1 पद
गणित - 4 पद
भौतिकी - 1 पद
रसायन विज्ञान - 1 पद
कंप्यूटर साइंस - 4 पद
जीव विज्ञान - 2 पद

टीजीटी - 101 पद
अंग्रेजी - 11 पद
सामाजिक विज्ञान - 14 पद
हिंदी/संस्कृत - 10 पद
गणित/भौतिकी - 21 पद
रसायन विज्ञान / जीव विज्ञान - 7 पद
कंप्यूटर साइंस - 10 पद
पीईटी पुरुष - 9 पद
पीईटी महिला - 7 पद
कला - 7 पद
मराठी - 5 पद
लाइब्रेरियन - 8 पद
पीआरटी - 70 पद
पीआरटी संगीत - 5 पर

यह भी पढ़ें- दक्षिण रेलवे में स्पोर्ट्स कोटे के तहत भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन


पात्रता मानदंड
प्राइमरी टीचर - 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट या समकक्ष सीजीपीए (संबंधित विश्वविद्यालय / संस्थान के मानदंडों के रूपांतरण की विधि के अनुसार प्रतिशत में रूपांतरण द्वारा प्राप्त) या इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष 50% अंकों के साथ या समकक्ष सीजीपीए (रूपांतरण द्वारा प्राप्त) संबंधित विश्वविद्यालय/संस्थान के मानदंडों के रूपांतरण की विधि के अनुसार प्रतिशत) उम्मीदवार के पास शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (D.Ed.) या प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (B.El.Ed.) होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Delhi Police में हैड कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, 12 वीं पास वालो की हुई बल्ले-बल्ले


टीजीटी - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ तीन साल की स्नातक डिग्री या समकक्ष सीजीपीए (संबंधित विश्वविद्यालय / संस्थान के मानदंडों के रूपांतरण की विधि के अनुसार प्रतिशत में रूपांतरण द्वारा प्राप्त) संबंधित विषयों / विषयों के संयोजन में और साथ ही कुल के रूप में। सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) पेपर- II में उत्तीर्ण।

पीजीटी - निम्नलिखित विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष सीजीपीए (संबंधित विश्वविद्यालय / संस्थान के मानदंडों के रूपांतरण की विधि के अनुसार प्रतिशत में रूपांतरण द्वारा प्राप्त)। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या इसके समकक्ष सीजीपीए (संबंधित विश्वविद्यालय / संस्थान के मानदंडों के रूपांतरण की विधि के अनुसार प्रतिशत में रूपांतरण द्वारा प्राप्त) और बी.ए.एड. / बी.एससी.एड। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी. एड या समकक्ष डिग्री।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Wo0KOVS

iQOO Neo 6 भारत में 31 मई को होगा लॉन्च होगा, डिजाइन और कैमरे पर रहेगा फोकस

 

स्मार्टफोन कंपनी iQOO अब भारत में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Neo 6 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लगातार इस फोन से जुड़ी जानकारियां सामने आ रही हैं और अब कंपनी ने इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर खुलासा कर दिया है। कंपनी इस फोन को 31 मई को लॉन्च करने जा रही है। यह फोन अपने डिजाइन से लेकर काफी चार्चा में है और यह फोन फोटोग्राफी लवर्स को भी लुभाएगा।नए iQOO Neo 6 का भारतीय वेरिएंट Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर से लैस होगा। खास बात यह है कि यह फ़ोन 80W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट से भी लैस होगा।

कैमरा सेटअप

 

फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इस नए डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जबकि इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलता है। यह कैमरा सेटअप उन लोगों को भी आकर्षित कर सकता है जो वीडियो शूट करना पसंद करते हैं और Youtube पर भी वीडियो शेयर करते हैं।

 

फ़ास्ट चार्जिंग और दमदार प्रोसेसर

 

iQOO Neo 6 में पावर के लिए 4700mAh की बैटरी मिल सकती है जोकि 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर मिल सकता है। यह फोन 12GB LPDDR5 RAM के साथ आ सकता है। इस फोन में 6.62-इंच अ Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगा।आपको बता दें, चीन में iQOO Neo 6 स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/vpif3uc

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...