प्रमुख स्मार्टफोन कंपनी Samsung ने अभी हाल ही में अपने दो नए स्मार्टफोन Galaxy M33 5G और Galaxy M53 5G को भारत में लॉन्च किया। लेकिन अब ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इन दोनों फोन्स को नए Emerald Brown कलर में उतार दिया है। Galaxy M53 5G दो वेरिएंट में है इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 26499 रुपये है जबकि 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 28499 रुपये है। इसके अलावा Galaxy M33 5G के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17999 रुपये है जबकि 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत19499 रुपये है। इन दोनों फोंन्स पर इस समय ऑफर्स भी मिल रहे हैं। आप इन्हें Samsung Online स्टोर, अमेजन और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy M33 5G के फीचर्स
इस फोन में 6.6-inch FHD+ डिस्प्ले दिया है जोकि 120Hz refresh rate के साथ आता है। डिस्प्ले पर Gorilla Glass 5 की सुरक्षा मिलती है। परफॉरमेंस के लिए Galaxy M33 5G में एक 5nm बेस्ड चिपसेट लगा है जोकि 2.4 गीगाहर्ट्ज़ की स्पीड और 8 कोर से लैस है। यह प्रोसेसर सुपर फ़ास्ट परफॉरमेंस का भरोसा देता है और आपके काम को स्लो नहीं होने देता। यह 16GB तक की वर्चुअल रैम प्रदान करता है। पावर के लिए इसमें 6000mAh की ताकतवर बैटरी लगी है जोकि 25W fast charging को सपोर्ट करती है।Galaxy M33 5G में 50MP मेन कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 5MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP माइक्रो लेंस मिलता है जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इसका मैक्रो लेंस शानदार डिटेल में क्लोज-अप शॉट लेता है। जबकि फ्रंट कैमरा AR फन मोड के साथ आता है।
Samsung Galaxy M53 5G के फीचर्स
Galaxy M53 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का sAMOLED+ FHD+ डिस्प्ले लगा है जोकि 420 nits ब्राईटनेस के साथ आता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 900प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। इस नए स्मार्टफोन में 108MP+8MP UW+2MP Depth+2MP Macro कैमरा सेटअप देखने को मिलता है साथ ही यह फोन 32MP कैमरा से भी लैस है। इस फोन का डिजाइन और इसके फीचर्स काफी बेहतर हैं और आपको पसंद आयेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/NyOdlCK
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.