30 मई 2022

अगले महीने भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं ये शानदार स्मार्टफोन, कीमत होगी आपके बजट में!

 

Upcoming smartphones: अगर आप इन दिनों एक नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो थोड़ा सा इंतजार और कीजिये, जून 2022 बस कुछ ही दिन दूर है, और यह महीना कई स्मार्टफोन लॉन्च के साथ बुक हो गया है। जी हां अगले महीने भारत में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च के लिए रेडी हैं। Samsung से लेकर Oneplus ब्रांड्स अपने नए डिवाइसेस लेकर आ रही हैं। आइए उन सभी फोनों पर एक नजर डालते हैं जो जून 2022 में लॉन्च होने जा रहे हैं।

OnePlus Nord 2T:

OnePlus अब भारत में अपना नया स्मार्टफोन ‘Nord 2T’ को जून में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इससे पहले यह फोन वैश्विक बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। फीचर्स की बात करें तो इस नए फोन में 6.43 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड 90Hzz डिस्प्ले मिलेगा। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 प्रोसेसर मिलेगा, इसके अलावा यह फोन 8GB/12GB रैम और 128GB/256 GB स्टोरेज के साथ आयेगा । इसके अलावा इस फोन में 4,500mAh की बैटरी 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा और 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 8MP और 2MP का शूटर शामिल है। इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत करीब 35,000 रुपये हो सकती है।

OPPO Reno 8 series:

अगले महीने OPPO अपनी Reno 8 series को भारत में लॉन्च करेगी। इससे पहले यह सीरीज आधिकारिक तौर पर चीन में लॉन्च की गई है। इस सीरीज में Reno 8, Reno 8 Pro और Reno 8 Pro plus आयेंगे। OPPO Reno 8 सीरीज़ में 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा इसमें 80W चार्जिंग की खूबी भी होगी। पावर के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी मिलेगी। फोटो और वीडियो के लिए इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा है।

Samsung Galaxy A13 5G:

बजट सेगमेंट में Samsung अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A13 5G को भारत में अगले महीने लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन को पिछले साल संयुक्त राज्य अमेरिका में पेश किये गया था। इस डिवाइस में 6.5-इंच LCD 90Hz डिस्प्ले मिलेगा। परफॉरमेंस के लिए फोन में MediaTek डाइमेंशन 700 SoC प्रोसेसर मिलेगा। फोटो और वीडियो के लिए फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जबकि 5MP का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, 5MP सेल्फी कैमरा और 4GB रैम और 64GGB स्टोरेज है। भारत में इस फोन की कीमत 15,000 रुपये होने की उम्मीद है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/u9vVLHR

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...