ग्राहकों की जरूरत को ध्यान Reliance Jio ने अपने JioFi के लिए तीन अलग-अलग पोस्टपेड प्लान्स को पेश किया है। कंपनी ने 249 रुपये, 299 रुपये और 349 रुपये के प्लान पेश किये हैं। ये प्लान्स इंटरप्राइजेज या बिजनेस के लिए हैं। इतना ही नहीं ऑफिस अपने कर्मचारियों को ये छोटे वाई-फाई हॉटस्पॉट डिवाइस जारी कर सकते हैं जिसके साथ वे कहीं से भी काम कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस एक डिवाइस से 10 लोग अपने फोन और लैपटॉप को कनेक्ट करके अपना काम कर रहे हैं। चलिए जानते हैं इन प्लान्स के फीचर्स के बारे में।
JioFi 249 रुपये वाला प्लान:
JioFi के 249 रुपये वाले इस प्लान में आपको काफी फायदे मिल रहे हैं। इस प्लान में हर महीने 30GB डाटा मिलता है। यह एक बेस प्लान है जोकि एंटरप्राइज पोस्टपेड प्लान के नाम से है। खास बात यह है कि इस प्लान के साथ वॉयस बेनिफिट और SMS की भी सुविधा नहीं मिल रही है।
JioFi 299 रुपये वाला प्लान:
JioFi के इस 299 रुपये वाले प्लान के साथ हर महीने 40GB डाटा मिलता है। इतना ही नहीं इस प्लान के साथ लॉक-इन पीरियड भी 18 महीने का है। FUP (फेयर-यूज-पॉलिसी) डेटा की खपत के बाद स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी।
JioFi 349 रुपये वाला प्लान:
रिलायंस जियो द्वारा पेश किए गए 349 रुपये के JioFi प्लान के साथ, 18 महीने के लॉक-इन पीरियड के साथ प्रति माह 50GB डेटा मिलता है।
जियोफाई फीचर्स
Reliance Jio द्वारा प्रदान किया गया JioFi डिवाइस मुफ्त है लेकिन उपयोग और वापसी के आधार पर दिया जाता है। JioFi हॉटस्पॉट डिवाइस का साइज़ बहुत छोटा है और क्रमशः 150 एमबीपीएस और 50 एमबीपीएस की डाउनलोड और अपलोड स्पीड प्रदान कर सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hw2tfed
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.