30 अप्रैल 2022

प्रीमियम सेगमेंट में Tecno Phantom X स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, डिजाइन और कैमरे के दम पर लुभाएगा

प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट कदम रखते हुए Tecno ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Phantom X को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में स्टाइल डिजाइन के सतह स्मूथ डिस्प्ले मिलेगा साथ ही इसमें दमदार प्रोसेसर भी दिया है। इतना ही नही इस फोन में आपको 33W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। खास बात यह है कि इस फोन के साथ 5G तक वर्चुअल रैम का सभी सपोर्ट मिलता है जिससे फ़ोन की परफॉरमेंस में कोई कमी नहीं आती और यह स्मूथ रहता है। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत से लेकर इसके फीचर्स तक के बारे में...

कीमत और उपलब्धता

नए Tecno Phantom X के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को आप आईसलैंड ब्लू और समर सनसेट कलर्स में खरीद सकते हैं। फोन की बिक्री अमेजन इंडिया से 4 मई को होगी। ऑफर के रूप में इस फोन को खरीदने पर 2,999 रुपये की कीमत वाला ब्लूटूथ स्पीकर और वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी। ग्लोबल मार्केट में कंपनी इस फोन को पिछले साल लॉन्च कर चुकी है।

डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन

Tecno Phantom X में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर दिया है जबकि ग्राफिक्स के लिए माली-G76 GPU मिलता है।यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित HiOS 8.0 पर काम करता है। इस फोन में 4700mAh की बैटरी है जिसके 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS और USB टाईप-सी पोर्ट की सुविधा मिलती है और यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे का सपोर्ट मिलता है जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। रियर कैमरे के साथ 108MP अल्ट्रा एचडी मोड, सुपर नाइट मोड और एआई पोट्रेट मोड है। इस फोन के 48MP+8MP Dual कैमरा सेटअप दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/rIq308T

प्रीमियम सेगमेंट में Tecno Phantom X स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, डिजाइन और कैमरे के दम पर लुभाएगा

प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट कदम रखते हुए Tecno ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Phantom X को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में स्टाइल डिजाइन के सतह स्मूथ डिस्प्ले मिलेगा साथ ही इसमें दमदार प्रोसेसर भी दिया है। इतना ही नही इस फोन में आपको 33W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। खास बात यह है कि इस फोन के साथ 5G तक वर्चुअल रैम का सभी सपोर्ट मिलता है जिससे फ़ोन की परफॉरमेंस में कोई कमी नहीं आती और यह स्मूथ रहता है। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत से लेकर इसके फीचर्स तक के बारे में...

कीमत और उपलब्धता

नए Tecno Phantom X के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को आप आईसलैंड ब्लू और समर सनसेट कलर्स में खरीद सकते हैं। फोन की बिक्री अमेजन इंडिया से 4 मई को होगी। ऑफर के रूप में इस फोन को खरीदने पर 2,999 रुपये की कीमत वाला ब्लूटूथ स्पीकर और वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी। ग्लोबल मार्केट में कंपनी इस फोन को पिछले साल लॉन्च कर चुकी है।

डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन

Tecno Phantom X में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर दिया है जबकि ग्राफिक्स के लिए माली-G76 GPU मिलता है।यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित HiOS 8.0 पर काम करता है। इस फोन में 4700mAh की बैटरी है जिसके 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS और USB टाईप-सी पोर्ट की सुविधा मिलती है और यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे का सपोर्ट मिलता है जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। रियर कैमरे के साथ 108MP अल्ट्रा एचडी मोड, सुपर नाइट मोड और एआई पोट्रेट मोड है। इस फोन के 48MP+8MP Dual कैमरा सेटअप दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/rIq308T

स्टूडेंट्स के लिये Realme ने लॉन्च किया नया Pad Mini, ऑनलाइन क्लासेज करना होगा आसान

Realme ने अपना नया Pad Mini को भारत में लॉन्च कर दिया है।इस नए Pad की खास बात यह है कि इसमें न सिर्फ पावरफुल बैटरी लगी है बल्कि इसकी कीमत भी किफायती रखी है ताकि स्टूडेंट्स भी इसे खरीद सकें। नया Pad Mini कंपनी का सबसे सस्ता एंड्रॉयड है। बेहतर साउंड के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर दिया है। इतना ही नहीं इसमें लगी बिग डिस्पले की मदद से इस पर वीडियो और गेम्स खेलने में आपको मज़ा आने वाला है।  Realme Pad Mini का सीधा मुकाबला samsung और Lenovo से होगा।

कीमत और उपलब्धता

Realme Pad Mini LTE 3GB+32GB: 12,999 रुपये

Realme Pad Min LTE 4GB+64GB: 14,999 रुपये

Realme Pad Min WIFI 3GB+32GB: 10,999 रुपये

Realme Pad Min WIFI 4GB+64GB: 12,999 रुपये

Realme Pad Mini को दो मई से ब्लू और ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। 2-9 मई के बीच टैब पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। डिजाइन के हिसाब से यह अच्छा मॉडल है। यह 736mm Ultra Slim डिजाइन से लैस है। यह Aluminum unibody डिजाइन में है जोकि प्रीमियम फील भी देता है। इसका वजन 372 ग्राम है। आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

डिस्प्ले और फीचर्स

Realme Pad Mini में 8.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले बड़ा है जोकि ऐसे में वीडियो और गेम्स खेलने में आपको मज़ा आएगा। परफॉरमेंस के लिए इसमें Unisoc T616 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MP1 GPU दिया है और यह एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI पर काम करता है। फोटो और वीडियो के लिए इसमें रियलमी 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 6400mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए Realme Pad Mini में Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0 और USB टाईप-सी पोर्ट के साथ 4G का सपोर्ट है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/cswBZVD

150 रुपये की शुरूआती कीमत में Philips ने लॉन्च की कई नई गैजेट एक्सेसरीज

Philips ने भारत में अपने एक साथ कई नई एक्सेसरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पावरबैंक,केबल और ऑडियो प्रोडक्ट्स को पेश किया है जिनकी कीमत 150 रुपये से शुरू हो रही है। Philips ने Stereo Y Adapter को पेश किया है। एक ही हेडफोन जैक में दो हेडफोन यूज़ करने के लिए इस एडाप्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका डिजाइन कुछ ऐसा है कि यह हाथ से फिसलेगा नहीं। इसकी कीमत 150 रुपये है।

इसके अलावा Philips ने हेडफोन एक्सटेंशन केबल भी पेश की है जिसकी कीमत 299 रुपये से शुरू हो रही है। इस केबल को 1.5 मीटर और 5 मीटर की साइज में उपलब्ध कराया गया है। इस केबल की मदद से दूर रखे फोन या लैपटॉप को कनेक्ट करके म्यूजिक का मज़ा ले सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने Sync & Charge Cables भी पेश की है जिसे माइक्रो यूएसबी, टाईप-सी और लाइटनिंग तीनों मॉडल में पेश किया गया है। इससे आप एंड्रॉयड से लेकर आईफोन तक चार्ज कर सकते हैं, इस केबल की शुरुआती कीमत 299 रुपये है। वहीं कंपनी ने Power Banks को पेश किया है जोकि 10000mAh बैटरी के साथ है, यह वायरलेस चार्जिंग के साथ आया है। वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाले सभी डिवाइस को यह चार्ज करता है। इसकी कीमत 1,999 रुपये है।

Philips ने एक वॉल चार्जर भी पेश किया है जोकि दो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। इस चार्जर से आप दो डिवाइस को एक साथ चार्ज कर सकेंगे। इसकी कीमत 1,999 रुपये है। इसी के साथ Philips ने 8 इन 1 डॉकिंग स्टेशन भी मार्केट में उतारा है जिसमें कई पोर्ट्स दिए हैं और इसकी कीमत कीमत 4,199 रुपये है। इसमें HDMI, RJ45 और मेमोरी कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलते हैं इसमें हर डिवाइस को 5V-20V/3A का पावर मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MtlEIAq

AC Jacket: गर्मी में पहने ये खास एयर कंडीशनर जैकेट, हाई टेम्परेचर में मिलेगी बढ़िया ठंडक

टेक्नोलॉजी की दुनिया में आये दिन कुछ न कुछ इनोवेशन देखने को मिलते ही रहते हैं। अब चूंकि मौसम गर्मी का है इसलिए इस रिपोर्ट में हम आपके लिए एक ऐसा खास प्रोडक्ट लेकर आये हैं जोकि आपको इस गर्मी से राहत दिला सकता है। इस तेजी गर्मी में कोई आपसे जैकेट पहनने को कहें तो शायद आपको अटपटा लगेगा, लेकिन एक ऐसी जैकेट इस समय मार्केट में मौजूद है जोकि आपको गर्मी में ठंडक का अहसास जरूर करवा सकती है। इस समय अमेजन इंडिया पर एक AC फैन जैकेट है और जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह गर्मी में आपको कूल रखेगी। इस रिपोर्ट में हम आपको इसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे रहे हैं और बता रहे हैं कि यह प्रोडक्ट कैसे काम करता है।

 

एयर कंडीशनर वाली जैकेट


Amazon पर एयर कंडीशनर वाली जैकेट मिल रही है, जोकि ARRIS ब्रांड है की है। इस जैकेट में 5V USB की सुविधा दी गई है और यह एयर कंडीशनिंग जैकेट 4 फैन के साथ आती है। इतना ही नहीं यह UV रेज़िस्टेंट प्रोडक्ट है। कंपनी के मुताबिक आप आराम से बाहर काम कर सकते हैं क्योंकि यह आपको सीधे सूर्य के प्रकाश से बचाता है। यह कूलिंग जैकेट आपको जैकेट के अंदर ठंडी हवा उड़ाने के साथ अधिक आरामदायक और तनाव-मुक्त वातावरण प्रदान करता है।

 

इसमें लगे हैं 4 फैन

 

इसमें चार फैन लगे हैं जिनकी वजह से हवा आगे और पीछे फैलती है। ये गर्दन के वेंटिलेशन में सुधार करते हैं और हाथ में हवा के झटके को बढ़ाते हैं। इसके अलावा, पसीने का वाष्पीकरण क्षेत्र बढ़ गया है, और पक्ष में पसीने की शर्मिंदगी भी कम हो गई है। ये जैकेट देखने में किसी आम जैकेट जैसा ही है । इसमें आपको अलग-अलग साइज ऑप्शन भी मिलते हैं। कंपनी के मुताबिक यह जैकेट आउटडोर काम करने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती ही और इसमें लगे फैन काफी बेहतर कूलिंग देते हैं। ये जैकेट बैटरी ऑपरेटेड है और चार्ज करने के बाद इसे काफी लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको दो बड़े आकार के वेंटिलेशन फैन देखने को मिलते हैं। अमेज़न इंडिया पर इस AC फैन जैकेट को आप 12,989 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Tz98HGw

अपने AC में लगायें ये खास फ़िल्टर, वायरस और बैक्टीरिया का होगा खात्मा

हम घर को चाहें कितना भी साफ़ कर लें लेकिन छोटे-छोटे माइक्रो कण जो दिकाई नहीं देते हवा ले रहते हैं और साँस के जरिये हमारी बॉडी में प्रवेश करके हमें बीमार करने लगते हैं। वैसे तो तो अब लोग अपने घरों में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करने लगे हैं ताकि उनको साफ़ और बेहतर हवा मिल सके। जिन घरों में AC (एयर कंडीशनर) लगा होता है वहां पर धूल और प्रदूषण भी होते हैं, जिसकी वजह से वायरस और बैक्टीरिया हो सकते हैं। यानी कि अब AC में भी फ़िल्टर लगाने की जरूरत है, वैसे तो अब ब्रांड्स भी फ़िल्टर वाले AC मार्केट में पेश कर रही हैं। AC के लिए अगर आप अलग से फ़िल्टर लगाने की सोच रहे हैं तो G1 Wonders AC फिल्टर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। आइये जानते हैं ये फ़िल्टर कैसे कम करते हैं और इन्हें लगाते कैसे हैं।

 

बैक्टीरिया और वायरस से होगा बचाव

G1 Wonders फ़िल्टर को AC में लगाने से आप धूल और प्रदूषण से सुरक्षित तो रहेंगे ही साथ ही सक्रिय रूप से एयरबोर्न वायरस और बैक्टीरिया को भी ये फ़िल्टर नष्ट कर देने में सक्षम है। इसमें NM ग्राफीन झिल्ली की एक परत है जो कुछ हानिकारक गैसों के फ़िल्टर के साथ उन्हें मारकर वायरस से बचाने के लिए ग्रेफेन-सिल्वर नैनोटेक्नोलॉजी का उपयोग करती है। बस अपने मौजूदा स्प्लिट AC में G1 एयर कंडीशनर फ़िल्टर जोड़ें और इसे एक एयर स्टेरिलाइज़र में बदल दें जो 99.7 प्रतिशत दक्षता और PM2.5 के साथ दूषित पदार्थों को 96 प्रतिशत दक्षता के साथ हटा देता है।

filter_2.jpg

AC में लगाना बेहद आसान

G1 Wonders फ़िल्टर को आप विंडो, स्प्लिट और cassette AC में आसानी से लगाया जा सकता है। कंपनी ने इसमें हाई क्वालिटी मटिरियल का इस्तेमाल किया है, जिसकी मदद से इनकी लाइफ ज्यादा होगी और आपको बार-बार फ़िल्टर बदलने की आवश्यता नहीं होगी, ये फ़िल्टर बेहद हल्के भी हैं। एक पैक में आपको दो फ़िल्टर मिलते हैं। ये फ़िल्टर नेवी ब्लू कलर में मिलते हैं।

 

कीमत और उपलब्धता

G1 AC फ़िल्टर को आप अमेजन इंडिया, फ्लिप्कार्ट और कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं । इसकी कीमत 1,149 रुपये (एक स्प्लिट AC के लिए, दो फ़िल्टर के साथ) रखी है। ये फ़िल्टर हवा में मौजूद वायरस, कवक को मारने और प्रदूषण को कम करने के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। ये फ़िल्टर खराब हवा को एयर प्यूरीफायर में बदल देता है

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Epc8DGr

आधी कीमत में मिल रहे हैं ये शानदार Split AC, Amazon और Flipkart पर ऐसे उठायें ऑफर का फायदा

इस समय गर्मी हाल बेहाल है, घर से बाहर निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है, ऐसे में अब वक़्त आ गया है AC (एयर कंडीशनर) लगावाने का। अब आप सोच रहे होंगे कि आजकल AC इतने महंगे हो गये हैं कि पॉकेट Allow नहीं करती। लेकिन इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद आप AC खरीदने को तैयार हो सकते हैं। जी हां इस समय फ्लिप्कार्ट और अमेजन इंडिया पर 50 प्रतिशत से ज्यादा के डिस्काउंट के स्प्लिट एयर कंडीशनर मौजूद हैं, यानी कि आधी से ज्यादा कीमत में आप इन्हें खरीद सकते हैं। ध्यान दीजिये इस तरह के ऑफर्स वाले मॉडल सीमित ही होते हैं, इसलिए अगर मॉडल आपके बजट और कमरे के हिसाब से फिट है तो आप जरूर इन्हें कंसीडर कर सकते हैं। आइये जानते हैं इन AC के बारे में...

आधी से ज्यादा कीमत में AC खरीदने का मौका

 

अमेजन इंडिया पर LG का 1 टन, 5 स्टार AI ड्युअल इन्वर्टर स्प्लिट AC आपको 51 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सिर्फ 37,490 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इसकी वास्तविक कीमत 75,990 रुपये है। यह फुल कॉपर से लैस है। यह मॉडल रिमोट कंट्रोल, धूल फ़िल्टर, एडजस्टेबल, ऑटो क्लीन, उच्च घनत्व फ़िल्टर, इन्वर्टर कंप्रेसर, एंटी-बैक्टीरियल फ़िल्टर और फास्ट कूलिंग फीचर्स से लैस है। यह इन्वर्टर कंप्रेसर वाला AC आपके 110 वर्ग फुट तक के कमरे के लिए फिट है। यह शोर कम करता है और बेहतर कूलिंग का वादा करता है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल, PCB पर 5 साल और गैस चार्जिंग के साथ कंप्रेसर पर 10 साल  की वारंटी दे रही है। यह 4 वे एयर स्विंग, एंटी-वायरस प्रोटेक्शन के साथ HD फ़िल्टर के साथ आता है। यह मॉडल रिमोट के साथ आता है ।  

 

इसके अलावा फ्लिप्कार्ट पर Whirlpool का 4 in कन्वर्टिबल Cooling 1.5 Ton 5 स्टार स्प्लिट Inverter AC आपको 51 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ सिर्फ 36,580 रुपये की कीमत में मिल रहा है,जबकि इस AC की वास्तविक कीमत 74,700 रुपये है। यह मॉडल 5050 W कूलिंग कैपेसिटी के साथ आता है। यह Copper वायर वाला मॉडल है जोकि लम्बी लाइफ के साथ आता है। ये AC फ्लिप्कार्ट और अमेजन इंडिया पर उपलब्ध हैं, यहां पर आपको इन AC पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर EMI का भी फायदा मिलेगा ।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/e5AYPoi

29 अप्रैल 2022

4G की कीमत में 5G स्मार्टफोन का मज़ा, Poco M4 5G भारत में हुआ लॉन्च

 

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco M4 5G को लॉन्च किया है।जिस बजट में यह फोन आया है उस बजट में आपको 5G स्मार्टफोन मिलेंगे।इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दमदार बैटरी लगी है जोकि बेहतर लाइफ देने का भरोसा देती है। इतना ही नहीं कंपनी ने इस फोन में बेहद स्मूथ डिस्पले मिलता है जोकि आपके मोबाइल यूज़ करने के इस्तेमाल को बेहतर कर सकता है। Poco M4 5G के बैक पैनल में हिप्नोटिक स्विरल डिज़ाइन है आइये जानते हैं इस नए स्मार्टकी कीमत और फीचर्स के बारे में।

 

कीमत और उपलब्धता
Poco M4 5G को दो वेरिएंट में उतारा है इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये जबकि 6GB + 128GB, वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। SBI (एसबीआई) क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन को आप पोको येलो, कूल ब्लू और पावर ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। अब कीमत के हिसाब से यह फोन काफी सही है, आइये देखने हैं इसमें कौन से फीचर्स आपको मिल रहे हैं।

फीचर्स और कैमरा
Poco M4 5G में 6.58 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 700 चिपसेट दिया है और पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 पर चलता है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। इसके आलावा सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है। कीमत के हिसाब से इस फोन में कैमरा सेटअप ओके है अब देखना होगा यह फोन ओवरआल परफॉरमेंस के मामले में कैसा रहता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/yFE8Cv2

Google Pixel Watch जल्द होने वाली है लॉन्च! 3 वेरिएंट और एडवांस्ड फीचर्स में आएगी

 

इस समय गूगल की नई स्मार्टवॉच (Google Pixel Watch) का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से इया जा रहा है। मार्किट में भी Pixel Watch को लेकर माहौल काफी गर्म है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो जल्दी ही यह लॉन्च की जा सकती है लेकिन कंपन की तरह से इस बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह भी है ककि गूगल की इस नई स्मार्टवॉच को ब्लूटूथ स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप (SIG) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक Pixel Watch मॉडल पर कंपनी काम रही है। आपको बता दें कि गूगल ने हाल ही में अपने वियरेबल के लिए ट्रेडमार्क भी फाइल किया है जिससे यह पता चलता है कि इसे पिक्सेल वॉच के नाम से ही जाना जायेगा। सोशल मीडिया पर इस मॉडल की कुछ लाइव इमेज पहले ही सामने आ चुकी हैं। आइये जानते हैं Pixel Watch के बारे में...

अभी हाल में गूगल ने यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस (USPTO) में Pixel Watch नाम के ट्रेडमार्क के लिए अप्लाई किया है। इस वॉच की लाइव इमेज संभावित डिजाइन के बारे में जानकारी मिली है। गूगल सर्च इंजन में जाकर आप इमेज देख सकते हैं और दावा किया जा रहा है कि यही Google Pixel Watch होगी। तस्वीरों में एक सर्कुलर डायल देखने को मिल रहा है जोकि कम से कम बेजल के साथ है। इसके बगल में एक फिजिकल बटन भी हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट सेंसर के मिलने की संभावना है। इसके अलावा इसमें वियरओएस 3 की सुविधा मिलती है।

Pixel Watch को तीन वेरिएंट में उतारा जाएगा जिसमें GWT9R, GBZ4S और GQF4C (मॉडल नंबर) के साथ लिस्ट किया है। यह विभिन्न क्षेत्रों के लिए कई मॉडलों को संदर्भित कर सकता है। कोनेक्टिव्टी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.2 की सुविधा मिलेगी, स्मार्टवॉच को लेटेस्ट उपलब्ध वर्जन RWD7 के बजाय सॉफ्टवेयर वर्जन नंबर RWD5.211104.001 के साथ लिस्ट किया गया है।माना जा रहा है कि इसमें लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qUFRxyI

150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus 10R 5G हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

पावरफुल फीचर्स के साथ स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने भारत में 10R 5G को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जोकि काफी एडवांस्ड फीचर्स से लैस हैं। इस फोन को डेली यूज़ के अलावा गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फोन की सबसे सबसे बड़ी खूबी इसका फ़ास्ट चार्जिंग का होना है क्योंकि यह फोन 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा इस फोन में एक अच्छा प्रोसेसर भी मिलता है। तो आइये जानते हैं इस फोन की कीमत से लेकर इसके फीचर्स के बारे में।

कीमत और उपलब्धता

भारत में OnePlus 10R 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है, जो 80W SuperVOOC चार्जिंग के साथ आता है। इतना ही नहीं इस मॉडल के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। इस फोन को फॉरेस्ट ग्रीन और सिएरा ब्लैक कलर ऑप्शन में इसके अलावा इस फोन के 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus 10R 5G Endurance Edition की कीमत 43,999 रुपये है और यह 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ है। इस फोन को सिएरा ब्लैक कलर में ख़रीदा जा सकता है। OnePlus 10R 5G और OnePlus 10R 5G Endurance Edition की सेल 4 मई, दोपहर 12 बजे से Amazon, OnePlus ऑनलाइन स्टोर और OnePlus ऐप पर शुरू होगी। इतना ही नहीं स्मार्टफोन को वनप्लस एक्सक्लूसिव स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और क्रोमा से भी खरीद सकते हैं।

फीचर्स

OnePlus 10R 5G में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जोकि 120Hz dynamic रिफ्रेश रेट के साथ है। फोटो और वीडियो में इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें मेन सेंसर 50MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इस फोन को दो वेरिएंट में उतारा है इसके 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मॉडल में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी। जबकि इसके 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मॉडल में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 8100-Max प्रोसेसर दिया है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/UgWcXf8

OnePlus ने अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन भारत में किया लॉन्च, SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट

OnePlus ने भारत में अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन Nord CE 2 Lite 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कई ऐसे फीचर्स को शामिल किया है जोकि काफी अच्छे फीचर्स से लैस है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है साथ ही इसका स्मूथ डिस्प्ले भी यूजर्स को पसंद आएगा। इतना ही नहीं इस फोन को खास फोटोग्राफी के हिसाब से भी रेडी किया है। इस फोन को दो वेरिएंट में उतारा है। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G की कीमत और उपलब्धता

बात कीमत की करें तो OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को दो वेरिएंट में उतारा गया है। इसके 6GB+128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं 8GB+128GB की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। इस फोन को ब्लैक डस्क और ब्लू टाइड कलर में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री अमेजन के अलावा रिटेल स्टोर से 30 अप्रैल को दोपहर 12 बजे होगी। आइये जानते हैं इस कीमत में आपको क्या कुछ फीचर्स मिलने वाले हैं।

फीचर्स

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया है जोकि एक अच्छा प्रोसेसर माना जाता है। है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 30 मिनट में इस फोन की की बैटरी 50 फीसदी चार्ज हो जाएगी। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित OxygenOS 12.1 पर काम करता है । इस फोन में फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ v5.2 और USB टाईप-सी पोर्ट दिया है।

कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे का सपोर्ट मिलता है, जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और तीसरा लेंस भी 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में दिया गया कैमरा सेटअप अच्छा कहा जा सकता है लेकिन टेस्टिंग के बाद ही कैमरे की क्वालिटी के बारे में पता चलेगा।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zOcWuhn

महज 2799 रुपये में OnePlus Nord Buds भारत में हुए लॉन्च, इनमें मिलेगा प्रीमियम डिजाइन

 

अगर आप कम कीमत में ईयरबड्स खरीदने की सोच रहे हैं तो OnePlus ने अपने नए Nord Buds को लॉन्च कर दिया है। इनका डिजाइन बेहद प्रीमियम होने के साथ स्मार्ट भी है। इनमें वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसमें IP55 की रेटिंग दी गई है। कंपनी का दावा है कि इनमें लगी बैटरी 30 घंटे के बैकअप का दावा करती है। खास बात यह है कि इनमें 12.4mm के ड्राइवर्स लगे हैं। इसके अलावा साउंड के लिए इनमे Dolby Atmos का भी सपोर्ट मिलता है। आइये जानते हैं इनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में..

कीमत और उपलब्धता

OnePlus Nord Buds की कीमत 2,799 रुपये रखी गई है। आप इसे ब्लैक स्लेट के साथ व्हाइट मार्बल कलर में खरीद सकते हैं। इसकी बिक्री 10 मई को दोपहर 12 बजे अमेजन, फ्लिपकार्ट और वनप्लस के स्टोर से होगी। अब इस कीमत में आपको क्या कुछ फीचर्स मिल रहे हैं आइये जानते हैं।

फीचर्स

OnePlus Nord Buds में 12.4mm का मूविंग क्वॉल है जिसके साथ टाइटेनियम फ्रेम के डायफ्रॉम के साथ आता है। इसके साथ Dirac Audio Tuner टेक्नोलॉजी मिलती है। इस ईयरबड्स में OnePlus acoustic tuning scheme के साथ Dolby Atmos का भी सपोर्ट है। खास बात यह है कि इन बड्स में हैवी बॉस मिलता है जोकि साउंड की क्वालिटी को और बढ़ा देता है। इतना ही नहीं आप इन बड्स को एप से भी कंट्रोल कर सकते हैं।

 

नए Nord Buds में टच कंट्रोल की खूबी मिलती है। इसके अलावा इनमें IP55 की रेटिंग मिलती है जोकि वाटर और डस्टप्रूफ के लिए काफी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.2 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा लो लैटेंसी को लेकर 94ms का दावा किया गया है। इतना ही नहीं न्वाइज कम करने के लिए ये बड्स AI का इस्तेमाल करता है। बेहतर बास के लिए इनमें 102dB का ऑडियो मिलता है। प्रत्येक बड्स में 41mAh की बैटरी और चार्जिंग केस 480mAh की बैटरी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/rAFsdI9

28 अप्रैल 2022

Jio के इस प्लान के साथ फ्री OTT सब्सक्रिप्शन और 3GB डेटा मिलेगा रोजाना

 

इस समय टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स लेकर आ रही हैं। इन प्लान्स के साथ ग्राहकों को कई बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं। अब मार्केट में टेलिकॉम कंपनियों के बीच कम्पटीशन काफी तगड़ा वाला है जिसकी वजह से ये कम कीमत में ज्यादा लाभ देने में लगी हैं। अब ऐसे में Jio अपने ग्राहकों के लिए रिचार्ज प्लान के साथ कई सारे फायदे दे रही है। इस रिपोर्ट में हम आपको Jio के ऐसे खास प्लान के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि काफी बेनेफिट्स के साथ आते हैं और इस प्लान के साथ काफी कुछ एक्स्ट्रा भी मिल रहा है। आइये जानते हैं...

 

Jio का 601 रुपये वाला प्लान

Jio का 601 रुपये वाला यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। वैलिडिटी के हिसाब से यह प्लान शायद ही आपको पसंद आये लेकिन इसमें जो फीचर्स मिल रहे हैं वो काफी खास हैं और पैसा वसूल भी हैं। इस प्लान के साथ रोजाना 3GB डेटा मिलता है, और 28 दिन के हिसाब से देखें तो आपको कुल 84GB डेटा मिलता है।  इसके अलावा इस प्लान के साथ कंपनी फ्री में 6GB एक्सट्रा डेटा भी दे रही है। अब इस हिसाब दे देखें तो इस प्लान के साथ आपको कुल 90GB डेटा का एक्सेस मिल जाता है।

इसके अलावा स प्लान के साथ आपको अनलिमिटिड कॉलिंग के फायदे भी दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं रोजाना 100 SMS की भी सुविधा आपको मिलेगी।आपको बता दें कि डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर @64 Kbps हो जायेगी। अन्य फायदों के बारे में बात करें तो इस प्लान के साथ Jio Apps का कॉम्पलिमेंट्री सब्सक्रिप्शन और OTT प्लेटफॉर्म के रूप में आपको इस पैक में 1 साल तक का Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलता है, यानी साल भर आप OTT का मज़ा ले सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/64Fr5MO

आपकी चोरी हुई मोबाइल का लोकेशन बताएगा Find my device app, ऐसे तलाश सकेंगे अपना फोन

नई दिल्ली. मौजूदा तकनीकी युग में बिल पेमेंट से लेकर बैंकिंग काम भी मोबाइल के जरिए होता है. लोग अपनी पसर्नल तस्वीरें से लेकर अन्य निजी चीजें भी मोबाइल में सुरक्षित रखते हैं. लेकिन जब मोबाइल चोरी हो जाए या गुम हो जाए तो इन चीजों को रिकवर करने के लिए लोग परेशान हो जाते हैं. चोरी हुई मोबाइल को तलाशने में मददगार साबित होने वाले एक एप आ चुका है. जो न केवल चोरी या गुम हो चुकी मोबाइल का लोकेशन बल्कि उसकी बैटरी कितनी बची है यह तक बताती है. इस एप का नाम Find my device है. यदि आपका एंड्राइड फोन कहीं गुम हो गया हो या उसकी चोरी हो गई हो तो आप Find my device ऐप के जरिए उसका पता लगा सकते हैं.

चोरी हुई मोबाइल में सेव तस्वीरें भी कर सकेंगे डिलीट

इस एप का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक दूसरा स्मार्टफोन होना चाहिए. या फिर आप अपने दोस्त या किसी रिश्तेदार के स्मार्टफोन का भी उपयोग कर सकते हैं. Find my device एप के जरिए आप अपने चोरी हुए मोबाइल पर रिंग कर सकते हैं. सिक्योर डिवाइस के जरिए चोर या सामने वाले शख्स को मोबाइल लौटाने के लिए मैसेज कर सकते हैं. इसके अलावा Find my device एप में एक विकल्प इरेज डिवाइस का भी आता है. जिसके जरिए आप अपने चोरी हुए मोबाइल में रखे जरूरी दस्तावेज, फोल्डर, तस्वीरें आदि डिलीट कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः दमदार बैटरी के साथ Nokia G21 भारत में हुआ लॉन्च, फुल चार्ज पर चलेगा 3 दिन

कैसे काम करता है Find my device एप

यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. मोबाइल गुम होने के बाद आप अपने या किसी दोस्त के स्मार्ट फोन से इस एप को डाउनलोड करें.

एप डाउनलोड होने के बाद अपने जीमेल से इस एप में लॉग इन करें. इसके बाद आप अपने चोरी हुए फोन का लोकेशन चेक कर सकेंगे. साथ ही यह भी जान सकेंगे आपके गुम हुए मोबाइल की बैटरी कितनी देर तक और चलेगी.

यह ऐप मात्र 1.8 MB की है, इस ऐप को 100 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. मोबाइल चोरी होने के बाद जितनी जल्दी आप इस एप पर जा सकेंगे, उतनी जल्द आपके गुम हुए मोबाइल को तलाशने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ेः Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 44W अगले महीने होंगे लॉन्च, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fwgMq1U

Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 44W अगले महीने होंगे लॉन्च, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अब भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अगले महीने की 4 तारीख (4 मई) को Vivo T1 Pro और Vivo T1 44W को पेश करेगी। कंपनी ने इन दोनों फोन्स के लॉन्च की भी पुष्टि कर दी है और ये फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इस दोनों डिवाइसेस के कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी सामने आई है और इस रिपोर्ट में हम आपको यही बता रहे हैं। आपको इतना जरूर बता सकते नहीं कि ये दोनों ही स्मार्टफोन मिड रेंज सेगमेंट में आयेंगे और कुछ खास फीचर्स भी इनमें देखने को मिलेंगे।

Vivo T1 Pro 5G के संभावित फीचर्स


रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo T1 Pro 5G में फुल HD प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस फोन में 64MP का मुख्य कैमरा देखने को मिलेगा जोकि खास फोटोग्राफी लवर्स को लुभाएगा। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट मिलने की संभावना है। यह फोन 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी जा सकती है। इस फोन का डिजाइन प्रीमियम होने के साथ-साथ स्लीक भी होगा।

 

Vivo T1 44W के संभावित फीचर्स


वहीं बात Vivo T1 44W की करें तो यह फोन 44W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट मिलने की संभावना है। यह फोन 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन को Vivo T15G का डाउन वर्जन बताया जा रहा है जिसे कंपनी ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। इफ फोन का डिजाइन भी स्टाइलिश होगा और यह कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ आयगा।

 

हाल ही में Vivo ने चीन में अपनी X80 सीरीज के तहत Vivo X80 और Vivo X80 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस बार इन दोनों स्मार्टफोन में नया डिजाइन देखने को मिलेगा और साथ ही इनमें कैमरे पर खास फोकस किया गया है। अगर आप सेल्फी लवर्स हैं और खुद की प्रोफेशनल फोटो क्लिक करना पसंद करते हैं तो Vivo के ये दोनों फोंन्स आपको पसंद आ सकते हैं, Vivo ने अपने इन दोनों फोन में Zeiss ऑप्टिक्स का सपोर्ट दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fv5KlUz

सिर्फ 1299 रुपये में AMANI ने लॉन्च किये बेहद हल्के Earbuds, फुल चार्ज में 10 घन्टे मिलेगा म्यूजिक

मोबाइल ऐक्सेसरीज और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स की निर्माता कंपनी अमानी (AMANI) ने अपने नए इयरबड्स(Earbuds), AMANI ASP Air X Earbuds को भारत में लॉन्च किया है। ये इयरबड्स काफी हल्के हैं और ये दमदार बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। इतना डिजाइन भी यूजर्स के हिसाब से तैयार किया गया है। साथ ही कंपनी ने इनकी कीमत को काफी किफायती रखा है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक इसे खरीदने में सक्षम हो। आइए AMANI ASP Air X Earbuds के फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में जानते हैं।

अमानी (AMANI) ने अपने लेटेस्ट इयरबड्स, AMANI ASP Air X Earbuds को भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि कमाल के फीचर्स वाले इन इयरबड्स को 1,500 रुपये से कम में, यानी 1299 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन्हें आप अमानी की आधिकारिक वेबसाइट और देश के एसबीआई प्रमुख डीलर्स से खरीद सकते हैं।

फुल चार्ज में चलेंगे 10 घंटे तक

आपको बता दें कि इन नए इयरबड्स की खासियत इनकी दमदार बैटरी है। एक घंटे में फुल चार्ज होने वाले AMANI ASP Air X Earbuds को आप एक बार फुल चार्ज करके दस घंटों तक चला सकते हैं। अगर आप इन्हें चार्जिंग केस के बिना इस्तेमाल करते हैं तो एक बार चार्ज करके आप इन्हें तीन घंटे तक चला सकते हैं और दस घंटों की बैटरी लाइफ चार्जिंग केस के साथ मिलती है। ये इयरबड्स आपको दो घंटों का टॉकटाइम देते हैं और 180 घंटों के स्टैन्डबाइ टाइम के साथ आते हैं।

 

बेहद हल्के

AMANI ASP Air X Earbuds ब्लूटूथ v5.0 कनेक्टिविटी और 10 मीटर की ट्रांसमिशन रेंज के साथ आते हैं। इन्हें आप तमाम तरह के ब्लूटूथ डिवाइसेज से आसान से पेयर कर सकते हैं। इन वॉटरप्रूफ इयरबड्स को आप रनिंग, वॉकिंग और एक्सर्साइज करते समय भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ये पसीने से खराब नहीं होते हैं। 10mm के डाइनैमिक ड्राइवर्स से लैस इन इयरबड्स का वजन 45 ग्राम के आसपास है और इसलिए आप इन्हें लंबे समय तक आराम ए इस्तेमाल कर सकते हैं।AMANI ASP Air X Earbuds को जब आप खरीदेंगे तो आपको एक यूजर मैनुअल, एक चार्जिंग केबल और इयरबड्स का एक पेयर मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/w5UAmkM

गर्मी में कितनी बार पीना है आपको पानी याद दिलाएगी Gizmore की यह खास स्मार्टवॉच, कीमत महज इतनी

भारत में बजट सेगमेंट में आपको कई स्मार्टवॉच आसानी से मिल जायेंगी लेकिन जब बात हेल्थ से जुड़े फीचर्स की आती है तब कुछ ही ब्रांड्स आपकी उम्मीदों पर खरा उतरते हैं। लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए Gizmore ने अपनी पहली मेड इन इंडिया ‘Gizmore GIZFIT 910 PRO’ स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 2,499 रुपये रखी है, बिक्री के लिए यह स्मार्टवॉच उपलब्ध हो चुकी है और आप इसे फ्लिपकार्ट के साथ ही दूसरी कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर खरीद सकते हैं। Gizmore की यह वॉच डिजाइन के मामले में तो इम्प्रेस करती ही है साथ ही इसमें लम्बी बैटरी लाइफ इ लेकर हेल्थ से जुड़े कई अच्छे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में...

डिस्प्ले और फीचर्स
Gizmore GIZFIT 910 PRO स्मार्टवॉच में 1.69 इंच का डिस्प्ले मिलता है जोकि 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले काफी ब्राइट है और आप इसे धूप में भी देख सकते हैं यानी इसे दिन के समय रीड कर पाना आसान होगा। यह वॉचडिस्प्ले रेक्टैंगुलर डिजाइन में आता है और इ सेगमेंट में यह बड़ा डिस्प्ले भी है जबकि अन्य ब्रांड्स में आपको छोटा डिस्प्ले ही देखने को मिलता है। इस वॉच में आपको 100 से ज्यादा वॉच फेस मिलेंगे जिसे आप अपने मूड के हिसाब से सेट कर सकते हैं।

 

यह वॉच आपके ब्लड प्रेशर, हार्टबीट और SpO2 लेवल का भी ख्याल रखेगी। यूजर की हेल्थ और फिटनेस के लिए भी इसमें कई जबर्दस्त मोड और मॉनिटर दिए गए हैं। इसमें आपको योग, स्विमिंग, रनिंग, ऑउटडोर वॉकिंग, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, साइकलिंग और ट्रेकिंग मोड मिलते हैं। गर्मी को देखते हुए इसमें एक खास फीचर यह भी है कि यह हाइड्रेशन अलर्ट फीचर के साथ आती है यानी यह यूजर को रेगुलर इंटलवल पर पानी पीने की याद दिलाएगा। इसमें मॉडल वॉटर रजिस्टेंट से भी लैस है। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में आपको इन-बिल्ट AI असिस्टेंट और ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी मिलेगा। इसमें म्यूजिक कंट्रोल करने का भी ऑप्शन मिलता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/nZWYLhB

Sony ने पेश किया मोबाइल से भी छोटा AC, आपके कपड़ों में होगा फिट और गर्मी से मिलेगी बड़ी राहत

 

टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक से बढ़कर एक इनोवेशन हो रहे रहे हैं। गर्मी को देखते हुए अब Sony ने नया पावरफुल पॉकेट AC Reon Pocket 2 को मार्केट में उतारा है । यह मॉडल कंपनी के पिछले साल आये Reon Pocket AC का ही नया वर्जन है और इसका डिजाइन पहले जैसा ही है। लेकिन नया मॉडल कूलिंग काफी बेहतर देता है और भयंकर गर्मी का भी अहसास नहीं होने देता। Sony Reon Pocket 2 AC की खास बात यह है कि आप इसे एक वॉर्मर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Sony का यह नया Reon Pocket डिवाइस 'सोनी स्टार्टअप एक्सेलेरेशन प्रोग्राम' के तहत तैयार किया गया है जो कि स्टार्टअप्स और बिजनेस ऑपरेशन को तैयार करने का सपोर्ट करता है।

क्या होगी कीमत ?

Sony Reon Pocket 2 की कीमत 14,850 Yen यानी कि करीब 10,300 रुपये है। फिलहाल यह नया AC सिर्फ जापान के बाजारों में उपलब्ध है लेकिन भारत में इसे कब तक लाया जाएगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन जिस तरह से भारत में गर्मी से लोग बेहाल है उसे देखते हुए इसे जल्दी ही भारत में भी पेश किया जा सकता है लेकिन कंपनी की तरह से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

sony_ac_3.jpg

फीचर्स

Sony के नए Reon Pocket 2 का डिजाइन कॉम्पैक्ट है और यह साइज़ में एक स्मार्टफोन से भी छोटा है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन स्मार्टफोन के जरिए ऑपरेट होकर बॉडी से टच होकर बॉडी की सतह को ठंडा और गर्म करता है। Sony ने नए मॉडल का डिजाइन इस तरह से डिजाइन किया है ताकि जो लोग हल्की एक्सरसाइज करें वो भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं और इसलिए यह स्वेट-प्रूफ और ड्रिप प्रूफ है।

sonyac_4.jpg

इस छोटे AC में को ठंडे और गर्म करने के लिए स्टेनलेस स्टील का उपयोग किया है जोकि बॉडी के कॉन्टेक्ट में आते हैं। कंपनी ने इस नए प्रोडक्ट के लिए कंपेटिबल वियरेबल और एक्सेसरीजन के लिए लाइसेंस प्रदान करना शुरू कर रही है। कंपनी के मुताबिक 'जो चीजें मुख्य तौर पर शरीर से जुड़ सकती हैं उनका विस्तार करके इसका इस्तेमाल लोगों के लाइफस्टाइल के मुताबिक कई उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XIGm2w0

27 अप्रैल 2022

iQoo Z6 Pro 5G और iQoo Z6 4G भारत में हुए लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

 

स्मार्टफोन कंपनी iQoo ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन iQoo Z6 Pro 5G और iQoo Z6 4G को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों डिवाइस मिड रेंज बजट सेगमेंट में आये हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस हैं। इन फोन्स को खास फोटोग्राफी लवर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है साथ ही जो लोग मोबाइल पर वीडियो या गेम्स खेलते हैं उनके लिए भी ये फोन खास है। आइये जानते हैं इनकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।

कीमत और उपलब्धता

iQoo Z6 Pro 5G के 6GB+128GB स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये है और इसके 8GB+128GB स्टोरेज 24,999 रुपये है। इतना ही नहीं फोन के 12GB+256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,999 रुपये है। इस फोन को आप लेजियन स्काई और फैंटम डस्क कलर में खरीद सकते हैं। वहीं iQoo Z6 4G के 4GB+128GB स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये, जबकि इसके 6GB+128GB की कीमत 15,999 रुपये और इसके 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। फोन को लुमिना ब्लू और रेवेन ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।

iQoo Z6 Pro 5G के फीचर्स

iQoo Z6 Pro 5G में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया है। इस फोन में 4700mAh की बैटरी है जिसके साथ 66W FlashCharge का सपोर्ट मिलता है। फोटो और वीडियो के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

iQoo Z6 4G के फीचर्स

iQoo Z6 4G में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W FlashCharge का सपोर्ट है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सलका मैक्रो है। इसके अलावा इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/6DRs3YL

120W की चार्जिंग के साथ नया Xiaomi 12 Pro 5G हुआ लॉन्च, 50MP ट्रिपल कैमरे के दम पर लुभाने की तैयारी

नया Xiaomi 12 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन में कंपनी ने कई प्रीमियम फीचर्स को शामिल किया है और यह स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन के साथ नए टैबलेट और स्मार्ट टीवी को भी पेश किया गया है। इस नए फोन का सीधा मुकाबला Samsung से होगा। इस फोन में लगा 1,500 निट्स ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले इसका एक प्लस पॉइंट है और यह तेज धूप में भी काफी ब्राइट रहता है। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में।

 

कीमत और ऑफर्स

Xiaomi 12 Pro को दो वेरिएंट में उतारा गया है, इसके 8GB+128 स्टोरेज की कीमत 62,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत 66,999 रुपये है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा जबकि ICICI बैंक के कार्ड के साथ 6,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इस फोन की बिक्री 2 मई से होगी। आइये अब जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में।

 

Xiaomi 12 Pro में 6.73 इंच की WQHD+ E5 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1440x3200 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 1,500 ब्राइटनेस निट्स के साथ है। डिस्प्ले को सुरक्षा देने के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलता है। इसमें लो टेंपरेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) बैकप्लेन टेक्नोलॉजी दी गई है जिसका इस्तेमाल एपल अपने प्रीमियम आईफोन में करता है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे दिए हैं जिसमें पहला लेंस 50 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा लेंस भी 50 मेगापिक्सल का पोट्रेट और तीसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है। सेल्फी के लिए इसमें भी 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।

 

परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया है जबकि पावर के लिए फोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है जोकि 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ है। इसके साथ भी 50W की वायरलेस और 10W की रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट है। यह फोन MIUI 13 पर काम करता है। इस फोन में डॉल्बी एटमॉस और हार्मन कार्डन का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, इंफ्रारेड (IR) और USB टाईप-सी पोर्ट मिलते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FExfRKM

Infinix Smart 6 महज 7,499 रुपये में हुआ लॉन्च, पहला फ़ोन जो बैक्टीरिया से करेगा बचाव

 

आजकल मोबाइल की दुनिया में एक से बढ़कर एक इनोवेशन हो रहे हैं। इस बार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने भारत में पहला ऐसा स्मार्टफोन पेश किया है जोकि बैक्टीरिया से बचाव करेगा। इतना ही नहीं यह अपने सेगमेंट में पहला ऐसा फोन है जोकि 64जीबी स्टोरेज ऑफर कर रहा है। इस फोन की कीमत 7,499 रुपये है और यह 2GB+64GB वेरिएंट में आया है। आप इस फोन को पोलर ब्लैक, हार्ट ऑफ ओशन, लाइट सी ग्रीन और स्टारी पर्पल कलर में खरीद सकते हैं। फोन की सेल 6 मई से शुरू होगी और इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। इस फोन के डिजाइन में काफी नयापन देखने को मिलता है और यह एंट्री लेवल ग्राहकों को पसंद आ सकता है।

 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिल रहा है जोकि 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इस डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 पर्सेंट का है। यह फोन 2GB वर्चुअल रैम के साथ आता है ताकि इसकी परफॉरमेंस में कोई कमी न रह जाए। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वॉड-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 चिपसेट दे रही है। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 54 घंटे तक का 4G टॉकटाइम देती है। यह फोन ऐंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर काम करता है।

 

कैमरा

नए SMART 6 के रियर में 8 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ ड्यूल एलईडी फ्लैश की सुविधा मिलती है जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इस फोन में कंपनी डेडिकेटेड अंडर डिस्प्ले एलईडी फ्लैश लाइट ऑफर कर रही है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। इस फोन का सीधा मुकाबला realme, redmi, Samsung, lava, nokia, micromax, vivo और oppo जैसे ब्रांड्स से होगा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/cw1YuOX

NHM Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए 1200 से ज्यादा पदों नौकरी, जानिए वैकेंसी डिटेल

NHM MP Recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका आया है। मध्य प्रदेश में 12वीं पास उम्मीदवारों नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। नेशनल हेल्थ मिशन, मध्य प्रदेश ने 1,222 पदों पर नौकरी के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के जरिए स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के खाली पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इसलिए उम्मीदवार को स्ट्रैटेजिक एलायंस मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (SAMS) की आधिकारिक वेबसाइट sams.co.in पर जाकर जाना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तारीख : 1 मई, 2022
आवेदन करने की अंतिम तारीख : 30 मई, 2022

यह भी पढ़ें- BSF Recruitment 2022: इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल


पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या : 1,222 पद
स्टाफ नर्स के लिए : 611 पद
फार्मासिस्ट पद के लिए : 611 पद

योग्यता
स्टाफ नर्स के पदों के लिए उम्मीदवार के पास 12वीं पास के साथ जीएनएम या बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार का पंजीकरण राज्य नर्सिंग काउंसिल में भी अनिवार्य है। वहीं, फार्मासिस्ट पदों के लिए उम्मीदवार के पास साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास के साथ फार्मासिस्ट में डिप्लोमा या डिग्री होनी आवश्यक है।

आयु सीमा
उपरोक्त पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के लिए उम्र सीमा में छूट दी गई है।

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022 : 16,614 कांस्टेबल, एसआई, फायरमैन और अन्य पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल


चयन प्रक्रिया

जारी अधिसूचना के अनुसार, इन पदों पर आवेदकों का चयन संविदा के तहत किया जाएगा।

वेतनमान
स्टाफ नर्स के लिए : 20,000 रुपए प्रति महीना
फार्मासिस्ट के लिए : 15,000 रुपए प्रति महीना



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/d81TXWq

1500 रुपये से कम में Nokia ने पेश किये दो नये मोबाइल फोन, फुल चार्ज में 18 दिन चलेंगे

 

फीचर फ़ोन यूजर्स के लिए Nokia ने भारत में अपने दो नए मोबाइल फोन को पेश किया है। कंपनी ने Nokia 105 (2022) और Nokia 105 Plus को मार्केट में उतारा है। दोनों फीचर मोबाइल फोन durable exterior के साथ तैयार किये गये हैं यानी कि इन पर स्क्रैच नहीं पड़ते। इनमें मिलने वाले फीचर्स तो अच्छे हैं ही साथ ही इनकी जबरदस्त बैटरी लाइफ भी शानदार कही जा सकती है। आपको बता दें कि स्मार्टफोन की इस दुनिया में आज भी लोग फीचर फोन्स को काफी ज्याद पसंद कर रहे हैं। आइये जानते हैं इन दोनों फोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में।

कीमत और उपलब्धता


Nokia 105 (2022) की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है और यह फोन चारकोल और ब्लू कलर में आएगा जबकि Nokia 105 Plus को 1,399 रुपये की कीमत में उतारा गया है और इस फोन को भी आप चारकोल और रेड कलर में उपलब्ध है। ये दोनों फीचर मोबाइल फोन नोकिया साइट, प्रमुख रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स साइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। साथ ही कंपनी इन फोन्स पर 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी दे रही है।

क्या है खास


फीचर्स की बात करें तो Nokia 105 (2022) और Nokia 105 Plus में 1.77 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इन दोनों फोन्स का डिजाइन काफी अच्छा है और इन्हें आसानी से इस्तेमाल किता जा सकता है। Nokia 105 (2022) और Nokia 105 Plus को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 12 घंटे तक का टॉकटाइम और 18 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देंगे । इनमें लगी बैटरी फुल चार्ज होने में 1.5 घंटे का टाइम लेती है। ये फोन्स यह S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। चार्जिंग के लिए इनमें माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया है।

ये फोन वायरलेस एफएम स्ट्रीमिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। यह 2,000 कॉन्टैक्ट्स और 500 एसएमएस मैसेज को स्टोर कर सकती है। इनमें एक बिल्ट-इन टॉर्च है और ये स्नेक जैसे क्लासिक गेम्स के साथ प्री-लोडेड आते हैं। इसमें MP3 प्लेयर और एक ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है। दोनों फोन में इनबिल्ट मेमोरी शामिल है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qMPi2gk

26 अप्रैल 2022

दमदार बैटरी के साथ Nokia G21 भारत में हुआ लॉन्च, फुल चार्ज पर चलेगा 3 दिन

भारत में Nokia G21 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है और यह फोन कई दमदार फीचर्स के साथ आया है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह फोन 3 इन तक चलेगा, कंपनी का इस फोन को लेकर तो यही दावा है। इतना ही नहीं इस फोन में 128GB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज की सुविधा मिलती है साथ ही फोटोग्राफी लवर्स को भी यह नया डिवाइस पसंद आएगा । आइये जानते हैं नए Nokia G21 की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में।

 

कीमत और उपलब्धता

Nokia G21 को दो वेरिएंट में उतारा गया है, इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं फोन के 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है। यह फोन Nokia की वेबसाइट, चुनिंदा रिटेल स्टोर और प्रमुख ई-कॉमर्स साइटों के माध्यम से भी सेल के लिए उपलब्ध होगा। से खरीद सकते हैं, और यह आपको डस्क और नॉर्डिक ब्लू कलर में मिलेगा।

फीचर्स

Nokia G21 में 6.5-इंच HD Plus डिस्प्ले दिया है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले में 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर यूनिसोक T606 SoC प्रोसेसर है दिया है। फोन में 5,050mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, हालांकि बंडल चार्जर 10W आउटपुट को सपोर्ट करता है। इस फोन की बैटरी एक बार चार्ज होने पर 3 दिन तक चलती है, कंपनी ने ऐसा दावा किया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, FM रेडियो, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं।

 

कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में Nokia G21 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है। Nokia G21 OZO स्पैटियल ऑडियो कैप्चर सपोर्ट के साथ आता है और इसमें दो माइक्रोफोन शामिल हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/kjoxcSC

दमदार बैटरी के साथ Nokia G21 भारत में हुआ लॉन्च, फुल चार्ज पर चलेगा 3 दिन

भारत में Nokia G21 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है और यह फोन कई दमदार फीचर्स के साथ आया है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह फोन 3 इन तक चलेगा, कंपनी का इस फोन को लेकर तो यही दावा है। इतना ही नहीं इस फोन में 128GB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज की सुविधा मिलती है साथ ही फोटोग्राफी लवर्स को भी यह नया डिवाइस पसंद आएगा । आइये जानते हैं नए Nokia G21 की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में।

 

कीमत और उपलब्धता

Nokia G21 को दो वेरिएंट में उतारा गया है, इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं फोन के 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है। यह फोन Nokia की वेबसाइट, चुनिंदा रिटेल स्टोर और प्रमुख ई-कॉमर्स साइटों के माध्यम से भी सेल के लिए उपलब्ध होगा। से खरीद सकते हैं, और यह आपको डस्क और नॉर्डिक ब्लू कलर में मिलेगा।

फीचर्स

Nokia G21 में 6.5-इंच HD Plus डिस्प्ले दिया है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले में 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर यूनिसोक T606 SoC प्रोसेसर है दिया है। फोन में 5,050mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, हालांकि बंडल चार्जर 10W आउटपुट को सपोर्ट करता है। इस फोन की बैटरी एक बार चार्ज होने पर 3 दिन तक चलती है, कंपनी ने ऐसा दावा किया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, FM रेडियो, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं।

 

कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में Nokia G21 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है। Nokia G21 OZO स्पैटियल ऑडियो कैप्चर सपोर्ट के साथ आता है और इसमें दो माइक्रोफोन शामिल हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/kjoxcSC

अब स्मार्टफोन होगा सबकी जेब में, 10000 से कम में Micromax IN 2c स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

 

भारत में एंट्री लेवल स्मार्टफोन सेगमेंट में घरेलू कंपनी Micromax ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Micromax IN 2c को लॉन्च कर दिया है। इस फोन का डिजाइन और इसके फीचर्स इसे अपने सेगमेंट में खास बनाते है। Micromax IN 2c की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है, वैसे यह यह लॉन्चिंग कीमत है और बात में इसे 8,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस नए फोन की पहली सेल 1 मई 2022 को होगी, लेकिन इस किस कीमत में बेचा जाएगा इस बारे में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है। अब इस कीमत में इस फोन में क्या कुछ नए फीचर्स मिल रहे हैं आई जानते हैं।

 

Micromax IN 2c के फीचर्स

Micromax IN 2c में 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है जोकि वॉटर ड्रॉप के साथ है। यह डिस्प्ले काफी स्मूथ है और बेहतर काम करता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टाकोर UNISOC T610 प्रोसेसर मिलता है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10 वॉट की चार्जिंग का सपोर्ट है। बैटरी को करीब 2.5 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई और 4G का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इस फोन में सिंगल स्पीकर, 3.5mm हेडफोन जैक और टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट शामिल है। फोन का कुल वजन 198 ग्राम है। खास बात यह है कि इस फोन में एंड्रॉयड 11 दिया गया है जो कि स्टॉक एंड्रॉयड है।

 

कैमरे की बात करें तो इस फोन में नए Micromax IN 2c में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा लेंस पोट्रेट के लिए है, इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। कैमरे के फीचर्स की बात करें तो इसमें पोट्रेट, ब्यूटी, एआई, नाइट, क्यूआर कोड स्कैनर और स्लो मोशन जैसे कई मोड्स मिलेंगे। मेमोरी कार्ड के लिए आपको अलग से एक स्लॉट मिलता है।

 

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/RBl81aM

अब स्मार्टफोन होगा सबकी जेब में, 10000 से कम में Micromax IN 2c स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

 

भारत में एंट्री लेवल स्मार्टफोन सेगमेंट में घरेलू कंपनी Micromax ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Micromax IN 2c को लॉन्च कर दिया है। इस फोन का डिजाइन और इसके फीचर्स इसे अपने सेगमेंट में खास बनाते है। Micromax IN 2c की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है, वैसे यह यह लॉन्चिंग कीमत है और बात में इसे 8,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस नए फोन की पहली सेल 1 मई 2022 को होगी, लेकिन इस किस कीमत में बेचा जाएगा इस बारे में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है। अब इस कीमत में इस फोन में क्या कुछ नए फीचर्स मिल रहे हैं आई जानते हैं।

 

Micromax IN 2c के फीचर्स

Micromax IN 2c में 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है जोकि वॉटर ड्रॉप के साथ है। यह डिस्प्ले काफी स्मूथ है और बेहतर काम करता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टाकोर UNISOC T610 प्रोसेसर मिलता है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 10 वॉट की चार्जिंग का सपोर्ट है। बैटरी को करीब 2.5 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई और 4G का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इस फोन में सिंगल स्पीकर, 3.5mm हेडफोन जैक और टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट शामिल है। फोन का कुल वजन 198 ग्राम है। खास बात यह है कि इस फोन में एंड्रॉयड 11 दिया गया है जो कि स्टॉक एंड्रॉयड है।

 

कैमरे की बात करें तो इस फोन में नए Micromax IN 2c में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस 8 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा लेंस पोट्रेट के लिए है, इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। कैमरे के फीचर्स की बात करें तो इसमें पोट्रेट, ब्यूटी, एआई, नाइट, क्यूआर कोड स्कैनर और स्लो मोशन जैसे कई मोड्स मिलेंगे। मेमोरी कार्ड के लिए आपको अलग से एक स्लॉट मिलता है।

 

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/RBl81aM

कम जगह में भी आसानी से फिट होते हैं ये टॉवर कूलर, 263 रुपये की EMI पर लाइये घर

मार्केट में इस समय कूलर की मांग काफी देखने को मिल रही है। हर जरूरत और बजट के हिसाब से मॉडल इस समय उपलब्ध हैं। अगर आपका बजट कम और साथ ही आपके कमरे का साइज़ भी छोटा है और आप एक ऐसा स्लिम टाइप कूलर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ अच्छे टॉवर बेस्ड कूलर की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए एक दम अच्छे ऑप्शन बन सकते हैं।

 

Symphony डाइट एयर टॉवर कूलर

 

कूलर सेगमेंट में Symphony काफी बड़ा नाम है और लगातार कंपनी लगातार अच्छे कूलर बना रही है। अगर आपके घर में जगह की दिक्कत है तो आप Symphony डाइट एयर कूलर (Symphony Diet 12T Personal Tower Air Cooler)खरीद सकते हैं। यह कूलर 100 Sq ft साइज़ के कमरे के लिए उपयुक्त है और 38 डिग्री अधिकतम तापमान पर बढ़िया कूलिंग करता है। यह 12 लीटर पानी की टैंक के साथ आता है। यह मॉडल आपके कमरे में क्रॉस-वेंटिलेशन करने देता है। यह कूलर 170 watts के साथ आता है और इसका ऑपरेटिंग वोल्टेज 110-230 वोल्‍ट है। यह आपके छोटे रूम के लिए एक दम सही ऑप्शन बन सकता है। अमेजन इंडिया पर इस कुलर की कीमत 5,590 रुपये है और आप इसे 263 रुपये की शुरूआती EMI पर खरीद सकते हैं। यह भी पढ़ें: भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होने जा रहे हैं ये शानदार स्मार्टफोन, यहां जानिये फीचर्स

Croma CRRC1205 टॉवर कूलर

इस कूलर का डिजाइन काफी प्रीमियम और अप-मार्केट लगता है। यह चारों तारफ हवा देता है। इसमें 3 स्पीड फेन स्पीड मिलती है। कुशल और टिकाऊ हनीकॉम्ब कूलिंग पैड और बेहतर कूलिंग प्रभाव के लिए आइस चेंबर भी इसमें मिलता है। इस कूलर को आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। यह कुलर 47 लीटर टैंक के साथ आता है। यह कूलर धूल और मच्छर फ़िल्टर नेट परेशानियों और प्रदूषकों को ब्लॉक करता है जो सामान्य रूप से हवा में ले जाते हैं और कूलर में साफ हवा की अनुमति देते हैं। इस कूलर की कीमत 7,990 रुपये है और आप इसे अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं इतना ही नहीं आप इसे 376 रुपये की EMI पर भी घर ला सकते हैं। कंपनी इस 24 महीने की वारंटी दे रही है।

Crompton Optimus Neo टॉवर कूलर रिमोट कंट्रोल के साथ

 

बेहतरीन डिजाइन और हाई क्वालिटी काला यह कूलर कई अच्छे फीचर्स से भी लैस है। हाई डेंसिटी हनीकॉम्ब पैड के साथ डिज़ाइन किया गया यह कूलर लंबे समय तक कूलिंग अनुभव प्रदान करता है। Optimus Neo 35 में एयर डस्ट और मच्छरों को कूलर में प्रवेश करने से रोकने के लिए मच्छर नेट है जिससे ठंडा होने पर स्वास्थ्य और स्वच्छता बनाए रखा जा सकता है। कूलर में पानी निकालने के लिए एक वाटर ड्रेन आउटलेट है और कूलर उपयोग में नहीं होने पर सफाई में आसानी की अनुमति देता है। यह कूलर 80 sq ft क्षेत्र के लिए उपयुक्त है। इसमें आइस चैम्बरकी सुविधा मिलती है। इसे ऑपरेट करने के लिए रिमोट कण्ट्रोल मिलता है। इस कूलर की कीमत 7,890रुपये है जिसे आप अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं इस पर 371की EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MxzaQmg

Police Recruitment 2022 : 16,614 कांस्टेबल, एसआई, फायरमैन और अन्य पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

Police Recruitment 2022 : पुलिस विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड ने 16,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (SCT) पुलिस कांस्टेबल, कांस्टेबल, फायरमैन, वार्डर, स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (SCT), सब इंस्पेक्टर, स्टेशन फायर ऑफिसर और डिप्टी जेलर की भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। टीएस पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 पर अधिक विवरण जैसे महत्वपूर्ण तिथियां, रिक्ति विवरण, वेतन, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण नीचे देख सकते है।

महत्वपूर्ण तिथियां
टीएस पुलिस अधिसूचना : 25 अप्रैल, 2022
टीएस पुलिस कांस्टेबल आवेदन पत्र की प्रारंभिक तिथि : 02 मई, 2022
टीएस पुलिस कांस्टेबल आवेदन पत्र की अंतिम तिथि : 20 मई, 2022

वैकेंसी डिटेल
कुल पदों की संख्या : 16,614 पद
एससीटी पीसी सिविल और समकक्ष पदों के लिए
स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (सिविल) : 4965 पद
स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (एआर) : 4423 पद
स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (एसएआर सीपीएल) : 100 पद
स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (टीएसएसपी) : 5010 पद
कांस्टेबल : 390 पद
फायरमैन : 610 पद
वार्डर (पुरुष) : 136 पद
वार्डर (महिला) : 10 पद

एससीटी एसआई सिविल और / या समकक्ष पदों के लिए
(एससीटी) पुलिस उप निरीक्षक (सिविल) : 414 पद
(एससीटी) रिजर्व सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (एसएआर सीपीएल) (पुरुष) : 05 पद
(एससीटी) रिजर्व सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (एआर) : 66 पद
(एससीटी) रिजर्व सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (एसएआर सीपीएल) (पुरुष) : 05 पद
(एससीटी) रिजर्व सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (टीएसएसपी) (पुरुष) : 23 पद
सब इंस्पेक्टर (पुरुष) : 29 पद
अग्निशमन अधिकारी : 26 पद
उप जेलर : 08 पद

यह भी पढ़ें- BSF Recruitment 2022: इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल



वेतनमान
एससीटी पीसी सिविल और समकक्ष पदों के लिए
स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (सिविल) : 24280-72850 रुपए
स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (एआर) : 24280-72850 रुपए
स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (एसएआर सीपीएल) : 24280-72850 रुपए
स्टाइपेंडरी कैडेट ट्रेनी (टीएसएसपी) : 24280-72850 रुपए
कांस्टेबल : 24280-72850 रुपए
फायरमैन : 24280-72850 रुपए
वार्डर (पुरुष) : 24280-72850 रुपए
वार्डर (महिला) : 24280-72850 रुपए

एससीटी एसआई सिविल और समकक्ष पदों के लिए
(एससीटी) पुलिस उप निरीक्षक (सिविल) : 42300 -115270 रुपए
(एससीटी) रिजर्व सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (एसएआर सीपीएल) (पुरुष) : 42300 -115270 रुपए
(एससीटी) रिजर्व सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (एआर) : 42300 -115270 रुपए
(एससीटी) रिजर्व सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (एसएआर सीपीएल) (पुरुष) : 42300 -115270 रुपए
(एससीटी) रिजर्व सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (टीएसएसपी) (पुरुष) : 42300 -115270
सब इंस्पेक्टर (पुरुष) : 42300 -115270 रुपए
अग्निशमन अधिकारी : 38890 -112510 रुपए
उप जेलर : 38890 -112510 रुपए

आयु सीमा
एससीटी पीसी सिविल पद के लिए : 18 से 22 वर्ष
एससीटी पीसी आईटी एंड सीओ / मैकेनिक / ड्राइवर के लिए : 18 से 22 वर्ष
एससीटी एसआई सिविल और/या समकक्ष पद : 21 से 25 वर्ष
एससीटी एसआई आईटी एंड सीओ / पीटीओ / एएसआई एफपीबी : 21 से 25 वर्ष

यह भी पढ़ें- NHM Recruitment 2022: मेडिकल फील्ड में बंपर भर्ती, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया



चयन प्रक्रिया
— प्रारंभिक लिखित परीक्षा (पीडब्ल्यूटी)
— शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
— अंतिम लिखित परीक्षा (एफडब्ल्यूई)

आवेदन शुल्क
तेलंगाना राज्य की स्थानीय स्थिति वाले ओसी और बीसी उम्मीदवार एससीटी पीसी (सिविल / एआर / एसएआर सीपीएल / टीएसएसपी), एसपीएफ़ में कांस्टेबल, टीएस आपदा प्रतिक्रिया और अग्निशमन सेवा विभाग में फायरमैन और वार्डर (पुरुष) / वार्डर (महिला) के पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं) कारागार एवं सुधार सेवा विभाग और अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 800 रुपए तय की गई है। वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार जो तेलंगाना राज्य के स्थानीय हैं, उन्हें केवल 400 रुपए का भुगतान करना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AR48bDe

Twitter Takeover: बिक गया ट्विटर, 44 बिलियन डॉलर में Elon Musk ने खरीदी कंपनी

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) ने आज सोशल नेटवर्किंग साइट Twitter को खरीद लिया। एलॉन मस्क ने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से Twitter के शेयर खरीदे हैं, AFP न्यूज एजेंसी के अनुसार ट्विटर के बोर्ड मेंबर्स ने ये घोषणा की है कि ये सौदा 44 बिलियन डॉलर में तय हुआ है। आज जैसे ही एलॉन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदे जाने की चर्चा इंटरनेट पर शुरू हुई वैसे ही ट्वीटर पर #TwitterTakeover ट्रेंड करने लगा।

दुनिया के लाखों मशहूर हस्तियों और तमाम देशों के दिग्गज नेता इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जन संवाद करते हैं और अपने विचारों को व्यक्त करते हैं। इस सौदे पर चर्चा, जो पिछले सप्ताह तक तकरीबन अनिश्चित दिखाई दे रही थी, सप्ताहांत में तेज हो गई जब मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए अपना प्रस्ताव दिया। जिसके बाद ट्विटर ने मस्क के साथ प्रस्तावित $ 54.20 प्रति शेयर मूल्य पर कंपनी को खरीदने के लिए बातचीत शुरू कर दी।

बता दें कि, Twitter में 9% की हिस्सेदारी खरीदने के महज कुछ ही दिनों के बाद एलॉन मस्क ने कहा था कि, फ़्रीडम ऑफ स्पीच के लिए ट्विटर को प्राइवेट होना पड़ेगा। लेकिन चूकिं कंपनी में उनके शेयर बहुत कम है और इतने स्टेक से वो ट्विटर में कुछ ख़ास बदलाव नहीं ला सकेंगे, इसलिए उन्होंने ट्विटर ख़रीदने का ऑफ़र दिया। हालांकि उस दौरान सउदी अरब के प्रिंस अलवलीद बिन तलाल, जो कि ट्विटर के प्रमुख शेयरधारकों में से एक हैं, उन्होनें मस्क के इस प्रस्ताव को तत्काल खारिज़ कर दिया था।

इस सौदे के बाद एलॉन मस्क के पास Twitter Inc का 100% शेयर होगा और अब वो इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में मनचाहे बदलाव कर सकेंगे। जब ट्वीटर को खरीदने की चर्चा शुरू हुई थी, उस दौरान मस्क ने ट्विटर पर यूजर्स से पूछा था कि "क्या वो एडिट बटन चाहते हैं", बरहाल ये तो एक सामान्य फीचर है, लेकिन जानकारों का मानना है कि ट्विटर अब एक बड़े बदलाव के दौर से गुजरेगा।

Dealogic द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, किसी कंपनी को निजी तौर पर लेना सबसे बड़ा सौदा होगा। मस्क ने एक बयान में कहा, "फ्रीडम ऑफ स्पीच एक कामकाजी लोकतंत्र का आधार है, और ट्विटर डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर बहस होती है।" उन्होंने कहा कि वह "ट्विटर को पहले से बेहतर बनाना चाहते हैं।"


ट्विटर के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने कहा कि बोर्ड ने “मूल्य, निश्चितता और वित्तपोषण पर जानबूझकर ध्यान देने के साथ एलोन के प्रस्ताव का आकलन करने के लिए एक विचारशील और व्यापक प्रक्रिया का संचालन किया। प्रस्तावित लेनदेन से पर्याप्त नकद प्रीमियम मिलेगा, और हमारा मानना है कि यह ट्विटर के शेयरधारकों के लिए सबसे अच्छा रास्ता है।”



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4fXA6ZQ

25 अप्रैल 2022

अभी नहीं तो कभी नहीं! 39,999 रुपये में मिल रहा है iPhone 12, जानिए क्या है ऑफर

iPhone 13 बाजार में लॉन्च होने के बावजूद कंपनी के पिछले मॉडल iPhone 12 का क्रेज तनीक भी कम नहीं हुआ है। लोगों के बीच एडवांस फीचर्स से लैस ये स्मार्टफोन ख़ासा लोकप्रिय है। लेकिन कई बार उंची कीमत और टाइट बज़ट के चलते लोग इस फोन नहीं खरीद पाते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा ही है तो ये आपके लिए सबसे बेहतर मौका है। इस समय iPhone 12 अमेज़न और फ्लीपकार्ट जैसी साइट्स पर बेहद ही कम दाम में बिक्री के लिए उपलब्ध है, तो आइये जानते हैं क्या है ऑफर्स और डील-


Amazon पर मिल रहा है ये ऑफर:

यदि आप Apple iPhone 12 को अमेज़न से खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप भारी बचत कर सकते हैं। इस ई-कॉमर्स साइट पर ये फोन पर बंपर डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। यहां पर इसके ब्लू कलर और बेस वैरिएंट की कीमत महज 54,900 रुपये तय की गई है, जो कि 64GB की इंटरनल स्टोरेज स्पेस के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन के साथ 12,100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत महज 42,800 रुपये रह जाता है। हालांकि एक्सचेंज के लिए आपके पुराने फोन की कंडिशन अच्छी होनी चाहिए।

यदि आप इस फोन को फेडरल बैंक (Fedral Bank) के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आप अतिरिक्त 10% की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इस स्कीम के तहत आपको 15,00 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। यदि एक्सचेंज और बैंक ऑफर को कम्बाइंड किया जाए तो आपको इस फोन के लिए महज 41,300 रुपये देने होंगे, जो कि एक अच्छा सौदा साबित होगा। प्राइम मेंबर्स के लिए जल्द से जल्द डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध है।

apple_iphone_12_offer-amp.jpg


Flipkart पर होगी भारी बचत:

iPhone 12 को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बेहद ही कम दाम में बेचा रहा है। यहां पर भी ग्राहक डिस्काउंट ऑफर्स के साथ एक्सचेंज का लाभ उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत में तकरीबन 13% की कटौती की गई है, यहां पर इसके पर्पल 64GB वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये तय की गई है, जो कि पहले 65,900 रुपये थी।

यह भी पढें: 10 घंटे की बैटरी लाइफ और OLED पैनल के साथ Asus ने लॉन्च किए नए लैपटॉप

इसके अलावा यहां पर एक्सचेंज ऑफर के तहत कंपनी पुराने फोन के लिए 13,000 रुपये तक का अमाउंट दे रही है। हालांकि ये आपके पुराने फोन के ब्रांड या माडल के साथ ही कंडिशन पर भी निर्भर करता है। इसके लिए आपके फोन की कंडिशन अच्छी होनी चाहिएं और किसी तरह का कोई डैमेज नहीं होना चाहिएं। एक्सचेंज के साथ इस फोन की कीमत घटकर 43,999 रुपये रह जाती है। कंपनी इस फोन की खरीद पर HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को अतिरिक्त 4,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। यदि एक्सचेंज और बैंक ऑफर को एक साथ कम्बाइंड किया जाए तो इस फोन के लिए आपको महज 39,999 रुपये ही खर्च करने होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Lk6WrRH

अभी नहीं तो कभी नहीं! 39,999 रुपये में मिल रहा है iPhone 12, जानिए क्या है ऑफर

iPhone 13 बाजार में लॉन्च होने के बावजूद कंपनी के पिछले मॉडल iPhone 12 का क्रेज तनीक भी कम नहीं हुआ है। लोगों के बीच एडवांस फीचर्स से लैस ये स्मार्टफोन ख़ासा लोकप्रिय है। लेकिन कई बार उंची कीमत और टाइट बज़ट के चलते लोग इस फोन नहीं खरीद पाते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा ही है तो ये आपके लिए सबसे बेहतर मौका है। इस समय iPhone 12 अमेज़न और फ्लीपकार्ट जैसी साइट्स पर बेहद ही कम दाम में बिक्री के लिए उपलब्ध है, तो आइये जानते हैं क्या है ऑफर्स और डील-


Amazon पर मिल रहा है ये ऑफर:

यदि आप Apple iPhone 12 को अमेज़न से खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप भारी बचत कर सकते हैं। इस ई-कॉमर्स साइट पर ये फोन पर बंपर डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। यहां पर इसके ब्लू कलर और बेस वैरिएंट की कीमत महज 54,900 रुपये तय की गई है, जो कि 64GB की इंटरनल स्टोरेज स्पेस के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन के साथ 12,100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत महज 42,800 रुपये रह जाता है। हालांकि एक्सचेंज के लिए आपके पुराने फोन की कंडिशन अच्छी होनी चाहिए।

यदि आप इस फोन को फेडरल बैंक (Fedral Bank) के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आप अतिरिक्त 10% की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इस स्कीम के तहत आपको 15,00 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। यदि एक्सचेंज और बैंक ऑफर को कम्बाइंड किया जाए तो आपको इस फोन के लिए महज 41,300 रुपये देने होंगे, जो कि एक अच्छा सौदा साबित होगा। प्राइम मेंबर्स के लिए जल्द से जल्द डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध है।

apple_iphone_12_offer-amp.jpg


Flipkart पर होगी भारी बचत:

iPhone 12 को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बेहद ही कम दाम में बेचा रहा है। यहां पर भी ग्राहक डिस्काउंट ऑफर्स के साथ एक्सचेंज का लाभ उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत में तकरीबन 13% की कटौती की गई है, यहां पर इसके पर्पल 64GB वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये तय की गई है, जो कि पहले 65,900 रुपये थी।

यह भी पढें: 10 घंटे की बैटरी लाइफ और OLED पैनल के साथ Asus ने लॉन्च किए नए लैपटॉप

इसके अलावा यहां पर एक्सचेंज ऑफर के तहत कंपनी पुराने फोन के लिए 13,000 रुपये तक का अमाउंट दे रही है। हालांकि ये आपके पुराने फोन के ब्रांड या माडल के साथ ही कंडिशन पर भी निर्भर करता है। इसके लिए आपके फोन की कंडिशन अच्छी होनी चाहिएं और किसी तरह का कोई डैमेज नहीं होना चाहिएं। एक्सचेंज के साथ इस फोन की कीमत घटकर 43,999 रुपये रह जाती है। कंपनी इस फोन की खरीद पर HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को अतिरिक्त 4,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। यदि एक्सचेंज और बैंक ऑफर को एक साथ कम्बाइंड किया जाए तो इस फोन के लिए आपको महज 39,999 रुपये ही खर्च करने होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Lk6WrRH

BSSC CGL Exam 2022 : बिहार में ग्रेजुएट के लिए 2187 नौकरियां, BSSC CGL ने जारी किया नोटिस

बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का बढ़िया मौका सामने आया है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कई पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इस कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टेस्ट के लिए आवेदन की शुरुआत 14 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है। इस भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 17 मई 2022 है।

बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के इन पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रेजुएट लेवल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। स्नातक स्तरीय पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जाने वाली तृतीय स्नातक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 2187 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए बिहार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – bssc.bihar.gov.in


शैक्षणिक योग्यता


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें।


वैकेंसी डिटेल

सचिवालय सहायक- 1360 पद
प्लानिंग असिस्टेंट-125
मलेरिया इंस्पेक्टर- 74
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी- 2 पद
ऑडिटर-626 पद
कुल-2187

यह भी पढ़ें: अपने ही राष्ट्रगान को सेंसर कर रहा चीन, लगा दिया प्रतिबंध


आयु सीमा


उम्मीदवार की आयु 21 से 37 वर्ष तक होनी चाहिए। अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी। पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग को तीन साल व एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से होगी।


आवेदन शुल्क


इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 540 रुपए देने होंगे। जबकि आरक्षित श्रेणी और पीएच कैंडिडेट्स को 135 रुपए देने होंगे। विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी 'लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार' से सम्मानित, पीएम ने कहा- 'राखी वाले दिन बहुत याद आएंगी दीदी'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/s7N4Mnd

24 अप्रैल 2022

भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होने जा रहे हैं ये शानदार स्मार्टफोन, यहां जानिये फीचर्स

अगर आप इन दिनों एक नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो थोड़ा सा इंतजार कीजिये क्योंकि अगले हफ्ते भारत में कुछ नए स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। ये नए स्मार्टफोन बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट के ग्राहकों की जरूरत को पूरा कर सकते हैं। अगले कुछ दिनों में Realme,Realme और OnePlus जैसी कंपनियां अपने-अपने स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। आइये जानते हैं अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले इन स्मार्टफोन के बारे में और साथ ही जानते हैं इनके फीचर...

Realme Narzo 50A Prime

यह स्मार्टफोन भारत में 25 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इस नए फोन में 6.6-इंच की फुल-एचडी प्लस (1080x2408 पिक्सल) डिस्प्ले मिलेगा जोकि मैक्सिमम पीक ब्राइटनेस 600 निट्स के साथ आएगा। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर यूनिसोक T612 एसओसी प्रोसेसर मिलेगा। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें एक मोनोक्रोम पोर्ट्रेट सेंसर और एक मैक्रो शूटर के साथ एक 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh बैटरी मिलेगी। यह भी पढ़ें:

Xiaomi 12 Pro

भारत में 27 अप्रैल को Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है। Xiaomi 12 Pro में 6.73 इंच की WQHD+ E5 एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है जिसका रिजॉल्यूशन 1440x3200 पिक्सल है। इतना ही नहीं इस डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1,500 निट्स होगी। डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलेगा। इसमें लो टेंपरेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) बैकप्लेन टेक्नोलॉजी भी मिलने की उम्मीद है । परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा । यह फोन 12GB LPDDR5 रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। यह फोन MIUI 13 पर चलेगा। इसमें 4600mAh की बैटरी है जिसके साथ 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके साथ भी 50W की वायरलेस और 10W की रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट भी मिलेगा।

OnePlus 10R

भारत में OnePlus 10R का इंतजार तेजी से किया जा रहा है। इस फोन को 28 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में 150W की Super VOOC और 80W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इस टेक्नॉलजी की मदद से फोन 10 मिनट की चार्जिंग में दिनभर चल जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन 6.7 इंच के फुल एचडी+ E4 AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा जोकि फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 8GB और 12GB LPDDR5 रैम ऑप्शन में आएगा। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इस नए डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल, अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7x6mMLf

Xiaomi 12 Pro भारत में 27 अप्रैल को होगा लॉन्च, मिल सकते हैं कई फ्लैगशिप फीचर्स

Xiaomi इन दिनों अपने नए स्मार्टफोन ‘Xiaomi 12 Pro’ को लेकर चर्चा में है। भारत में 27 अप्रैल को इसे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्चिंग की तारीख का खुलासा कर दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें Xiaomi 12 Pro को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। Xiaomi 12 Pro के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलता है। इतना ही नहीं इस फोन में परफॉरमेंस के लिए स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर भी दिया तो वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इस फोन का डिजाइन इसका प्लस पॉइंट है जोकि आकर्षित भी करता है।

Xiaomi 12 Pro के फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक Xiaomi 12 Pro में 6.73 इंच की WQHD+ E5 एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है जिसका रिजॉल्यूशन 1440x3200 पिक्सल है। इतना ही नहीं इस डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1,500 निट्स होगी। डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलेगा। इसमें लो टेंपरेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) बैकप्लेन टेक्नोलॉजी भी मिलने की उम्मीद है । परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा । यह फोन 12GB LPDDR5 रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। यह फोन MIUI 13 पर चलेगा। इसमें 4600mAh की बैटरी है जिसके साथ 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके साथ भी 50W की वायरलेस और 10W की रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, इंफ्रारेड (IR) और USB टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

 

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें पहला लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX707 सेंसर, दूसरा लेंस भी 50 मेगापिक्सल का पोट्रेट और तीसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है। सेल्फी के लिए इसमें भी 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। साउंड के लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस और हार्मन कार्डन का सपोर्ट है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zfDE3l4

23 अप्रैल 2022

ये हैं सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन, परफॉरमेंस और फीचर्स में नहीं हैं किसी से कम

 

स्मार्टफोन अब हमारी जीनव का अहम् हिस्सा बन चुके हैं। आये दिन काफी अच्छे स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हो रहे हैं। अब तो बजट सेगमेंट में ही आपको 5G स्मार्टफोन देखने को मिल जायेंगे, वैसे देश में अभी 5 G सेवायें मौजूद नहीं है लेकिन फिर भी अगर आपको बजट में 5G डिवाइस मिल रहे हैं तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है। तो अगर आप आप सस्ते में एक 5G स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ कम वाले ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है ।

Samsung Galaxy F23 5G

Samsung Galaxy F23 5G की कीमत 15,999 (4GB+128GB) रुपये से शुरू होती है। यह एक अच्छा 5G स्मार्टफोन है जोकि कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है। Galaxy F23 5G में 6.6 इंच की फुल HD+ इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है जिसे पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। इस फोन में Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1 पर काम करता है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, USB Type-C और 3.5mm के हेडफोन जैक के साथ डॉल्बी एटमॉस ऑडियो का सपोर्ट है। फोन में ट्रिपल तीन रियर कैमरे का सेटअप दिया है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL JN1 सेंसर है, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

POCO M4 Pro 5G

Poco M4 Pro 5G की कीमत 14,999 (4GB+64GB) रुपये से शुरू होती है और यह सस्ता 5G स्मार्टफोन है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है। पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की प्रो फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेफ्टी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Vivo T1 5G

Vivo T1 5G की कीमत 15,990 (4GB+64GB) रुपये से शुरू होती है। इस फोन में 6.58 इंच का FHD+ का In-cell display लगा है। परफॉरमेंस के लिए इसमें Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है जोकि 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन के रियर में 50MP primary sensor+ 2MP super macro +2MP bokeh कैमरा सेटअप दिया है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। जिसे फोन में सुपर नाईट मोड, मल्टी-स्टाइल पोर्ट्रेट, रियर कैमरा आई ऑटोफोकस जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें AI फेस ब्यूटी मोड भी दिया है। इस फोन का डिजाइन काफी अच्छा है और आपको बेहद पसंद भी आएगा। यह एक अच्छा और सस्ता 5G स्मार्टफोन है ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/uAo5UMB

सिर्फ 10 मिनट चार्ज करने पर 100 मिनट म्यूजिक सुनो, आ गये Boult Audio के नए AirBass ProBuds ईयरबड्स

म्यूजिक लवर्स को ध्यान में रखते हुए Boult Audio ने अपने नए AirBass ProBuds को भारत में लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट डिजाइन से लेकर इनमें कई अच्छे फीचर्स को आप देख सकते हैं। कंपनी का दावा है कि महज 10 मिनट के चार्ज पर आप 100 मिनट म्यूजिक का मज़ा ले सकते हैं। ये फास्ट चार्जिंग फीचर से भी लैस हैं जोकि काफी सही रहेगा यूजर्स के लिए। कीमत की बात करें तो Boult AirBass ProBuds की कीमत 1,499 रुपये है जोकि सीमित समय के लिए हैं, बाद में हो सकता है कीमत में बदलाव हो। बड्स को आप ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

डिजाइन और फीचर्स

Boult Audio AirBass ProBuds का डिजाइन प्रीमियम है और ये आपको Apple AirPods Gen 2 की याद दिला देते हैं। नए ईयरबड्स की बॉडी के लिए कंपनी ने हाई-क्वालिटी ABS प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है, जो ईयरबड्स को पानी और पसीने से बचाता है। ये IPX5 स्वेट और वाटर रेजिस्टेंस से लैस है। कंपनी ने इन्हें इन-ईयर टाईप के बजाय इनको ऑन-ईयर टाईप डिजाइन के साथ रेडी किया है। इनमें म्यूजिक और फोन कॉल को कंट्रोल करने के लिए टच सेंसर भी है।

नए AirBass ProBuds में एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) और क्वॉड-माइक सेटअप दिया है। Boult Audio AirBass ProBuds ईयरबड्स की सबसे खास बात यह है कि इनमें  फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा मिलती है और कंपनी का दावा है कि महज 10 मिनट के चार्ज में 100 मिनट के प्लेबैक मिलता है। फुल चार्ज पर ये 24 घंटे का बैकअप देते हैं जिनमें चार्जिंग केस का बैटरी बैकअप भी शामिल है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.1, टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी के मुताबिक इन ईयरबड्स को अलग-अलग मोनोपॉड या फिर स्टीरियो मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है। ये ABS से बने हैं जो पानी और पसीने से भी बचाता है। अब कीमत और फीचर्स के मामले में तो ये बेहतर नज़र आ रहे हैं अब देखना होगा इनकी ऑडियो क्वालिटी कैसी रहती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CQdmMxj

PSPCL Recruitment 2022: 1690 सहायक लाइनमैन की भर्ती, ऐसे करें आवेदन

PSPCL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयार कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर आया है। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने सहायक लाइनमैन के लिए बंपर वैकेंनी निकाली है। पीएसपीसीएल हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी है। पीएसपीसीएल इस भर्ती के जरिए कुल 1690 खाली पद भरने जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन दिनों के लिए आवेदन कर सकते है। हालांकि पदों की संख्या को पॉवर कॉर्पोरेशन बढ़ा या घटा सकता है। पात्रता मानदंड, वेतनमान, चयन मानदंड और अन्य नियम और शर्तों के साथ विस्तृत विज्ञापन 30 अप्रैल 2022 के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

1690 पदों पर होगी भर्ती
पावर कॉर्पोरेशन द्वारा कुल 1690 रिक्तियों की घोषणा की गई है। पिछली भर्ती के अनुसार, आईटीआई प्रमाण पत्र रखने वाले और 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे। पीएसपीसीएल एएलएम भर्ती 2022 के लिए अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। पंजीकरण की तिथियां विस्तृत अधिसूचना में अधिसूचित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022: 8वीं पास के लिए पुलिस विभाग में नौकरी, जल्दी करें आवेदन


वैकेसी डिटेल
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के जरिए 1690 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

वेतनमान
इन पदों पर चयन हुए उम्मीदवार को 6400-20200 + 3400 ग्रेड पे दिया जाएगा।

शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवार वायरमैन/इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के ट्रेड में आईटीआई या अप्रेंटिसशिप होना चाहिए।

आयु सीमा
उपरोक्त पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 37 साल होना चाहिए।


यह भी पढ़ें- SBI SO Recruitment 2022: सीनियर एग्जीक्यूटिव, मैनेजर और अन्य पदों भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल



ऐसे करें आवेदन
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर जाएं।
— होमपेज पर 'करियर आप्शन पर क्लिक करें।
— इसके बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
— अब नए पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें
— इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
— दर्ज की गई जानकारी की जांच कर 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका प्रिंट आउट ले लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/bHEM6yD

यहां आधी कीमत में मिल रहे हैं ब्रांड न्यू AC, जल्दी कीजिये स्टॉक खत्म न हो जाए

गर्मी के मौसम में AC(एयर कंडीशनर) की मांग सबसे ज्याद बढ़ जाती है, वैसे भी शहरों में चिलचिलाती गर्मी से बचने से लिए AC ही एक मात्र उपाय बचता है। इनपुट कॉस्ट के चलते अब पिछले साल की तुलना में AC इस साल काफी महंगे हो चले हैं । लेकिन अगर आप अभी भी बेस्ट डिस्काउंट के साथ AC खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां पर हम आपको अमेज़न इंडिया और फ्लिप्कार्ट पर मिलने वाले उन खास ब्रांडेड AC के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि 50 प्रतिशत तक के डिस्काउंट के साथ आ रहे हैं यानी एक नया AC आपको लगभग आधी कीमत में मिल जाएगा।

Whirlpool 1.5 टन 5 स्टार, इन्वर्टर स्प्लिट AC

अमेजन इंडिया पर Whirlpool 1.5 टन 5 स्टार, इन्वर्टर स्प्लिट AC (तांबा, कन्वर्टिबल 4-इन-1 कूलिंग मोड, 2022 मॉडल, 1.5T मैजिकूल कन्वर्ट प्रो 5S INV (N), सफ़ेद)आपको काफी अच्छे प्राइस में मिल रहा है। इस AC की MRP 74,700 रुपये है लेकिन आप इसे 51 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 36,490 रुपये में खरीद सकते हैं। वारंटी की बात करें तो प्रोडक्ट पर 1 साल, कंडेनसर पर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी दी जा रही है। यह AC 52 डिग्री तापमान में भी बेहतर कूलिंग का दावा करता है। इसमें इंटेलिसेंस इन्वर्टर टेक्नोलॉजी, 4-इन-1 कन्वर्ट, ऑटो पुनरारंभ करें, स्लीप फंक्शन, गैस लीक इंडिकेटर और एसी स्टेबलाइजर फ़्री ऑपरेशन जैसे खास फीचर्स मिलते हैं।

 

LG 1 टन 3 स्टार ड्युअल इन्वर्टर स्प्लिट AC

अमेजन इंडिया पर LG 1 टन 3 स्टार ड्युअल इन्वर्टर स्प्लिट AC (तांबा, सुपर कन्वर्टिबल 5-इन-1 कूलिंग, HD फ़िल्टर एंटी-वायरस प्रोटेक्शन के साथ, 2022 मॉडल, PS-Q12YNXE1, सफ़ेद) आपको आधे से ज्यादा डिस्काउंट पर मिल जाएगा। इस मॉडल की MRP 75,990 रुपये है लेकिन 55 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद यह 34,490 रुपये की कीमत में मिल रहा है। वारंटी की बात करें तो इस प्रोडक्ट पर 1 साल, PCB पर 5 साल और गैस चार्जिंग के साथ कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दी जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/UbQoANM

PNB Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक में 145 पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

PNB Recruitment 2022: बैंक में करियर बनाना का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने मैनेजर और सीनियर मैनेजर के पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के जरिए पीएनबी मैनेजर रिस्क, मैनेजर क्रेडिट और सीनियर मैनेजर ट्रेजरी के लिए 145 खाली पद भरने जा रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पीएनबी की इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 7 मई है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि : 22 अप्रैल, 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 7 मई, 2022

वैकेंसी डिटेल
कुल पदों की संख्या : 145 पद
मैनेजर (रिस्क) : 40 पद
मैनेजर (क्रेडिट) : 100 पद
सीनियर मैनेजर (ट्रेजरी) : 5 पद

यह भी पढ़ें- SBI SO Recruitment 2022: सीनियर एग्जीक्यूटिव, मैनेजर और अन्य पदों भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल



 

आयु सीमा
उपरोक्त सभी मैनेजर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र कम से कम 25 साल और ज्यादा से ज्यादा 35 साल होनी चाहिए। सीनियर मैनेजर पदों (ट्रेजरी) के लिए आयु की अधिकतम सीमा 37 वर्ष है। हालांकि आरक्षण के तहत उम्मीदवार को छूट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022: 8वीं पास के लिए पुलिस विभाग में नौकरी, जल्दी करें आवेदन


योग्यता मानदंड
मैनेजर (क्रेडिट) – उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ सीए/सीडब्ल्यूए/सीएफए या ग्रेजुएट या MBA होना चाहिए। अलावा संबंधित क्षेत्र में अनुभव भी हो।
मैनेजर (रिस्क) – सीए / सीडब्ल्यूए / सीएफए या किसी भी विषय में न्यूनतम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट या फाइनेंस में MBA किया हुआ होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए।
सीनियर मैनेजर (ट्रेजरी) – सीए/सीडब्ल्यूए/सीएफए या किसी भी विषय में न्यूनतम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री और फाइनेंस में फुल टाइम MBA या फाइनेंस में PGDM या फाइनेंस में विशेषज्ञता के साथ समकक्ष पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है।

वेतनमान
मैनेजर (क्रेडिट) : 48170-1740/1-49910- 1990/10-69810 रुपए
मैनेजर (रिस्क) : 48170-1740/1-49910- 1990/10-69810 रुपए
सीनियर मैनेजर (ट्रेजरी) : 63840-1990/5-73790- 2220/2-78230 रुपए



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ozMXSrZ

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...