अगर आप इन दिनों एक नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो थोड़ा सा इंतजार कीजिये क्योंकि अगले हफ्ते भारत में कुछ नए स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। ये नए स्मार्टफोन बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट के ग्राहकों की जरूरत को पूरा कर सकते हैं। अगले कुछ दिनों में Realme,Realme और OnePlus जैसी कंपनियां अपने-अपने स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। आइये जानते हैं अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले इन स्मार्टफोन के बारे में और साथ ही जानते हैं इनके फीचर...
Realme Narzo 50A Prime
यह स्मार्टफोन भारत में 25 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इस नए फोन में 6.6-इंच की फुल-एचडी प्लस (1080x2408 पिक्सल) डिस्प्ले मिलेगा जोकि मैक्सिमम पीक ब्राइटनेस 600 निट्स के साथ आएगा। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर यूनिसोक T612 एसओसी प्रोसेसर मिलेगा। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें एक मोनोक्रोम पोर्ट्रेट सेंसर और एक मैक्रो शूटर के साथ एक 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh बैटरी मिलेगी। यह भी पढ़ें:
Xiaomi 12 Pro
भारत में 27 अप्रैल को Xiaomi 12 Pro स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है। Xiaomi 12 Pro में 6.73 इंच की WQHD+ E5 एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है जिसका रिजॉल्यूशन 1440x3200 पिक्सल है। इतना ही नहीं इस डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1,500 निट्स होगी। डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलेगा। इसमें लो टेंपरेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) बैकप्लेन टेक्नोलॉजी भी मिलने की उम्मीद है । परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा । यह फोन 12GB LPDDR5 रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। यह फोन MIUI 13 पर चलेगा। इसमें 4600mAh की बैटरी है जिसके साथ 120W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसके साथ भी 50W की वायरलेस और 10W की रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट भी मिलेगा।
OnePlus 10R
भारत में OnePlus 10R का इंतजार तेजी से किया जा रहा है। इस फोन को 28 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में 150W की Super VOOC और 80W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इस टेक्नॉलजी की मदद से फोन 10 मिनट की चार्जिंग में दिनभर चल जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन 6.7 इंच के फुल एचडी+ E4 AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा जोकि फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 8GB और 12GB LPDDR5 रैम ऑप्शन में आएगा। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इस नए डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल, अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7x6mMLf
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.