29 अप्रैल 2022

4G की कीमत में 5G स्मार्टफोन का मज़ा, Poco M4 5G भारत में हुआ लॉन्च

 

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco M4 5G को लॉन्च किया है।जिस बजट में यह फोन आया है उस बजट में आपको 5G स्मार्टफोन मिलेंगे।इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दमदार बैटरी लगी है जोकि बेहतर लाइफ देने का भरोसा देती है। इतना ही नहीं कंपनी ने इस फोन में बेहद स्मूथ डिस्पले मिलता है जोकि आपके मोबाइल यूज़ करने के इस्तेमाल को बेहतर कर सकता है। Poco M4 5G के बैक पैनल में हिप्नोटिक स्विरल डिज़ाइन है आइये जानते हैं इस नए स्मार्टकी कीमत और फीचर्स के बारे में।

 

कीमत और उपलब्धता
Poco M4 5G को दो वेरिएंट में उतारा है इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये जबकि 6GB + 128GB, वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। SBI (एसबीआई) क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन को आप पोको येलो, कूल ब्लू और पावर ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। अब कीमत के हिसाब से यह फोन काफी सही है, आइये देखने हैं इसमें कौन से फीचर्स आपको मिल रहे हैं।

फीचर्स और कैमरा
Poco M4 5G में 6.58 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 700 चिपसेट दिया है और पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 पर चलता है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। इसके आलावा सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है। कीमत के हिसाब से इस फोन में कैमरा सेटअप ओके है अब देखना होगा यह फोन ओवरआल परफॉरमेंस के मामले में कैसा रहता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/yFE8Cv2

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...