27 अप्रैल 2022

120W की चार्जिंग के साथ नया Xiaomi 12 Pro 5G हुआ लॉन्च, 50MP ट्रिपल कैमरे के दम पर लुभाने की तैयारी

नया Xiaomi 12 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन में कंपनी ने कई प्रीमियम फीचर्स को शामिल किया है और यह स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन के साथ नए टैबलेट और स्मार्ट टीवी को भी पेश किया गया है। इस नए फोन का सीधा मुकाबला Samsung से होगा। इस फोन में लगा 1,500 निट्स ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले इसका एक प्लस पॉइंट है और यह तेज धूप में भी काफी ब्राइट रहता है। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में।

 

कीमत और ऑफर्स

Xiaomi 12 Pro को दो वेरिएंट में उतारा गया है, इसके 8GB+128 स्टोरेज की कीमत 62,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत 66,999 रुपये है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा जबकि ICICI बैंक के कार्ड के साथ 6,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इस फोन की बिक्री 2 मई से होगी। आइये अब जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में।

 

Xiaomi 12 Pro में 6.73 इंच की WQHD+ E5 एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1440x3200 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 1,500 ब्राइटनेस निट्स के साथ है। डिस्प्ले को सुरक्षा देने के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलता है। इसमें लो टेंपरेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) बैकप्लेन टेक्नोलॉजी दी गई है जिसका इस्तेमाल एपल अपने प्रीमियम आईफोन में करता है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे दिए हैं जिसमें पहला लेंस 50 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा लेंस भी 50 मेगापिक्सल का पोट्रेट और तीसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है। सेल्फी के लिए इसमें भी 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।

 

परफॉरमेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया है जबकि पावर के लिए फोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है जोकि 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ है। इसके साथ भी 50W की वायरलेस और 10W की रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट है। यह फोन MIUI 13 पर काम करता है। इस फोन में डॉल्बी एटमॉस और हार्मन कार्डन का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, इंफ्रारेड (IR) और USB टाईप-सी पोर्ट मिलते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FExfRKM

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...