नई दिल्ली। Garmin Venu 2 Plus स्मार्टवॉच ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। ये स्मार्टवॉच वॉयस-कॉलिंग फीचर के साथ आती है। इस स्मार्टवॉच में 25 स्पोर्ट्स ऐप्स समेत हेल्थ-ट्रैकिंग की सुविधा दी गई है, जिनमें बॉडी एनर्जी, स्ट्रेस, ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट-रेट शामिल हैं। इसके अलावा यूजर्स को नई प्रीमियम स्मार्टवॉच में पावरफुल बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 9 दिन में बैकअप देती है। आइए जानते है Garmin Venu 2 Plus के फीचर्स और कीमत के बारे में...
Garmin Venu 2 Plus :
Garmin Venu 2 Plus स्मार्टवॉच में 1.3 इंच की एमोलेड स्क्रीन है। इसका रिजॉल्यूशन 416 x 416 पिक्सल है। इसमें ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले फीचर दिया गया है। इस वॉच का साइज 43 एमएम है और ये 20 एमएम के सिलिकॉन स्ट्रैप्स के साथ आती है। इसके अलावा Garmin की नई स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट, स्ट्रेस और ब्लड-ऑक्सीजन मापने की सुविधा मिलेगी।
मिलेगा वॉयस कंट्रोल का सपोर्ट :
कंपनी ने नई स्मार्टवॉच में गूगल असिस्टेंट, सिरी और बिक्सबी का सपोर्ट दिया है। यूजर्स एक कमांड देकर स्मार्टवॉच को कंट्रोल कर सकेंगे। इसके साथ ही स्मार्टवॉच में कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है।
इन खास फीचर्स से है लैस :
Garmin Venu 2 Plus स्मार्टवॉच के जरिए यूजर्स अपने वर्कआउट सेशन से लेकर स्लीप तक को ट्रैक कर सकते हैं। इसके अलावा नई स्मार्टवॉच में महिलाओं को प्रेगनेंसी और मेंसुरेशन साइकल को मॉनिटर करने की सुविधा मिलेगी।
अन्य फीचर्स की बात करें तो यूजर्स कनेक्ट ऐप के माध्यम से अपने लिए वर्कआउट प्लान तैयार कर पाएंगे। इसके साथ ही वॉच में कॉल, मैसेज और सोशल मीडिया अपडेट्स की नोटिफिकेशन मिलेगी। वहीं, यह स्मार्टवॉच Spotify, Amazon Music और Deezer म्यूजिक ऐप सपोर्ट करती है। यूजर्स इसमें 650 सॉन्ग डाउनलोड सकेंगे।
पावरफुल बैटरी का मिलेगा साथ :
Garmin Venu 2 Plus स्मार्टवॉच पावरफुल बैटरी के साथ आती है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इसकी बैटरी स्मार्टवॉच मोड में 9 दिन का बैकअप और जीपीएस मोड में 24 घंटे का बैकअप देती है। जबकि जीपीएस और म्यूजिक मोड में 8 दिन का बैकअप मिलेगा। इस वॉच का वजन 51 ग्राम है।
Garmin Venu 2 Plus की कीमत :
Garmin Venu 2 Plus स्मार्टवॉच की कीमत 46,990 रुपये रखी गई है। ये वॉच क्रीम गोल्ड, ग्रेफाइट ब्लैक और पाउडर ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्मार्टवॉच को Amazon, Flipkart, Tata CLiQ, Synergizer, Tata Luxury समेत कई स्टोर से खरीदा जा सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3AezxW2
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.