नई दिल्ली। चीनी टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपना दमदार स्मार्टफोन शाओमी 11टी प्रो (Xiaomi 11T Pro 5G) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन एमोलेड डिस्प्ले और 120 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम Snapdragon 888 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और वर्चुअल रैम मिलेगी। वहीं, ये हैंडसेट रियलमी जीटी, वनप्लस 9आरटी और वीवो वी23 प्रो जैसे स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देगा।
Xiaomi i 11T Pro 5G के फीचर्स
Xiaomi 11T Pro 5G स्मार्टफोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट है। ये फोन एंड्रॉइड 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है। इस फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल, 100 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसकी सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस लगा है। इसमें डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही फोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर, 12GB रैम और 3GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा।
कैमरा सेक्शन
कंपनी ने Xiaomi 11T Pro 5G में शानदार फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 108 मेगापिक्सल का सैमसंग एचएम 2 सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। जबकि फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसका कैमरा ऑटो-फोकस और 8के वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है।
बैटरी
Xiaomi 11T Pro 5G स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी से लैस है। इसकी बैटरी 120 वॉट हाइपर चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी केवल 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth, GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Xiaomi 11T Pro 5G की कीमत
Xiaomi 11T Pro 5G, 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत - 39,999 रुपये
Xiaomi 11T Pro 5G, 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत - 41,999 रुपये
Xiaomi 11T Pro 5G, 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट, कीमत - 43,999 रुपये
यह स्मार्टफोन Celestial Magic, Meteorite Gray और Moonlight White कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फोन को अमेजन इंडिया, एमआई होम स्टोर और अन्य रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3GLRRbA
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.