- नई दिल्ली। How to transfer money offline by mobile: भारत में ऑनलाइन लेनदेन का चलन तेजी से बढ़ रहा है। यह केवल UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस की वजह से हो पाया है। हालांकि, ऑनलाइन भुगतान करने के लिए एक सक्रिय इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत है। कल्पना कीजिए कि आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के हैं और आपके पास भुगतान करने के लिए नकदी नहीं है। ऐसे आप अब भी बिना किसी समस्या के न्यूनतम नेटवर्क कवरेज पर भुगतान कर सकते हैं। यह संभव है। आप अपने फोन के माध्यम से यूएसएसडी कोड का इस्तेमाल करके ऑफलाइन मोड में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऑफलाइन भुगतान करने का तरीका...
ये भी पढ़ें : Apple iPhone 12 mini को बेहद कम कीमत पर खरीदने का शानदार मौका
बिना इंटरनेट कनेक्शन के ऐसे करें भुगतान (How To Make UPI Payments Without Internet) :
अपने मोबाइल का डायलर ऐप ओपन करें और इसके बाद यूएसएसडी कोड *99# डायल करें
आपको स्क्रीन पर कई ऑप्शन की लिस्ट दिखाई देगी, उसमें से सेंड मनी का चयन करने के लिए नंबर 1 पर टैप करें
इतना करने के बाद UPI ID ऑप्शन को क्लिक करके रिसिव करने वाले शख्स की यूपीआई आईडी दर्ज करें
अब भुगतान करने वाली राशि एंटर करके अपनी यूपीआई पिन दर्ज करें
इसके बाद सेंड ऑप्शन पर टैप करते ही पैसा ट्रांसफर हो जाएगा और आपको कंफर्मेंशन मैसेज मिलेगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप यूपीआई यूएसएसडी कोड को बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल का डायलर ऐप ओपन करना होगा और यूएसएसडी कोड *99# डायल करें। अब लिस्ट में से विकल्प नंबर 4 माई प्रोफाइल को चुनकर नंबर 7 चुनें। इससे यूपीआई डी-रजिस्टर हो जाएगा।
ये भी पढ़ें : वॉयस कॉलिंग फीचर और दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुई Garmin Venu 2 Plus
फीचर फोन यूजर्स के लिए कोड किया गया रिलीज :
भारत सरकार ने फीचर फोन यूजर्स को ध्यान में रखकर *99# सेवा को पेश किया था। सरकार का मानना है कि इससे ज्यादा से ज्यादा लोग नकदी की बजाय डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे। इससे डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा मिलेगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fHlzCG
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.