20 फ़रवरी 2019

Vivo V15 Pro भारत में लॉन्च, फ्रंट में है 32MP का पॉप अप कैमरा

नई दिल्ली: Vivo V15 Pro को आज दिल्ली में एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया गया है। इस हैंडसेट की खासियत है कि इसमें मोटराइज्ड पॉप अप मैकेनिज्म के साथ 32 MP के पावरफुल सेल्फी कैमरे दिया मिलेगा। इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन को पावरफुल बनाने के लिए 6 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन को पहली बार सेल फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया और कंपनी के अपने ई-स्टोर पर होगी।

vivo v15 pro के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.39 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है।इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इस फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा।

पावर के लिए 3700 mAh की बैटरी दी जाएगी। इसकी खासियत यह है कि इसमें इनडिस्प्ले फिंगर प्रिट सेंसर दिया गया है।फोन के कीमत की भारत में कीमत 28,990 रुपये हैं। कंपनी इस हैंडसेट को रेड और ब्लू कलर में ग्राहकों के लिए उतारेगी।

यह भी पढ़ें- Jio का धमाकेदार ऑफर, ग्राहकों 5 साल तक फ्री में मिलेगी ये सेवा

गौरतलब है कि कंपनी ने चीन में Vivo U1 को लॉन्च किया है। इसमें वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ 6.2 इंच का LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1520×720 pixels है। फोन में स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो ओएस पर बेस्ड है। पावर के लिए कंपनी ने 4,030mAh की बैटरी दी है।

चीन में फोन के 32GB स्टोरेज व 3GB रैम वेरिएंट की कीमत RMB 799 (लगभग 8,400 रुपये), 64GB स्टोरेज व 3GB रैम वेरिएंट की कीमत RMB 999 (लगभग 10,500 रुपये) और 64GB स्टोरेज व 4GB रैम वेरिएंट की कीमत RMB 1,199 (लगभग 12,600 रुपये) है।

फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा और रियर में LED फ्लैश के साथ 13MP व 2MP का ड्यूल कैमरा मौजूद है। अन्य फीचर की बात करें तो सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।फोन को ग्राहक ब्लैक, रेड और ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। भारत में इस स्मार्टफोन को कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SJwlPM

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...