10 जुलाई 2023

ओपप न भरत म लनच क रन 10 सरज फसट चरजग सहत मलग कई फचरस

Oppo Reno 10 Series Phones Launched : ओप्पो ने भारत में रेनो 10 सीरीज लॉन्च कर दी है। कंपनी ने तीन मॉडल पेश किए हैं, जो अधिकांश यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी हैं। सभी की कीमत अलग-अलग तय की गई हैं। इनमें आपको घुमावदार डिस्प्ले, टेलीफोटो कैमरा, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सहित अन्य कई फीचर्स मिल जाएंगे। नए फोन के साथ, ओप्पो ने वायरलेस ईयरबड्स के नए सेट, ओप्पो एनको एयर 3 प्रो से भी पर्दा उठाया।

भारत में ओप्पो रेनो 10 प्रो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की शुरुआती कीमत 39,999 रुपए रखी गई है। फोन का स्टैंडर्ड मॉडल भी है, लेकिन ओप्पो रेनो 10 की कीमत का खुलासा 20 जुलाई को फ्लिपकार्ट के जरिए किया जाएगा। टॉप-एंड ओप्पो रेनो 10 प्रो+ की कीमत 54,999 रुपए होगी। बिक्री 13 जुलाई को फ्लिपकार्ट और अन्य स्टोर्स के माध्यम से होगी। ओप्पो एनको एयर 3 प्रो की कीमत 4,999 रुपए होगी।

स्पेसिफिकेशन : रेनो 10 (Oppo Reno 10 )
रेनो 10 की बात करें, तो डिवाइस में FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.74-इंच सेंटर-पंच-होल डिस्प्ले है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 3D कव्र्ड AMOLED पैनल है। पंच-होल में 32रूक्क का कैमरा रखा गया है। इसमें 64रूक्क मुख्य लेंस, 32MP टेलीफोटो पोट्र्रेट लेंस और 2MP अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ ट्रिपल-रियर कैमरा सिस्टम है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट द्वारा संचालित है और 5,000mAh की बैटरी पैक करता है। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग है और यह 13 5G बैंड के साथ आता है। डिवाइस की मोटाई 7.99mm है और इसका वजन 185 ग्राम है।

ओप्पो रेनो 10 प्रो (Oppo Reno 10 Pro)
ओप्पो रेनो 10 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच 3D कव्र्ड डिस्प्ले है। यह FHD+ रेजोल्यूशन और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन वाला AMOLED पैनल है। इसमें आगे की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा और पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। रियर सेटअप 50MP Sony IMX890 मुख्य लेंस, 32MP टेलीफोटो पोट्र्रेट लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस द्वारा संचालित है। यह स्नैपड्रैगन 778G SoC द्वारा संचालित है और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,600mAh की बैटरी पैक करता है।

ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस (Oppo Reno 10 Pro Plus)
ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस इस सीरीज का टॉप-ऑफ-द-लाइन स्मार्टफोन है। इसका डिस्प्ले साइज रेनो 10 प्रो जैसा ही है लेकिन यह 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह फ्लैगशिप-ग्रेड स्नैपड्रैगन 8+Gen 1 SoC द्वारा संचालित है जिसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज है। इसमें 50MP IMX890 मुख्य लेंस के साथ ट्रिपल-रियर कैमरा सिस्टम, 33 ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ 64MP पेरिस्कोप लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है। इसमें 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी है। इसमें 14 5G बैंड हैं और इसका वजन 194 ग्राम है। ऐसा कहा जाता है कि यह सबसे पतला पेरिस्कोप कैमरा फोन है, जो 8.28 मिमी पर आता है।

ओप्पो एनको एयर 3 प्रो (Oppo Enco Air 3 Pro )
ओप्पो एनको एयर 3 प्रो टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स में उद्योग का पहला बांस-फाइबर डायाफ्राम है। ईयरबड्स 49 डीबी इंटेलिजेंट एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन सपोर्ट के साथ आते हैं और इसमें बाइनॉरल लो-लेटेंसी जैसे फीचर्स हैं। ईयरबड्स में टच कंट्रोल हैं और रुष्ठ्रष्ट सपोर्ट के साथ आते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DvwHKLq

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...