31 मई 2023

IITM Recruitment 2023 : रिसर्च एसोसिएट, रिसर्च फैलो पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन

IITM Jobs Notification : केंद्र सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (Indian Institute of Tropical Meteorology) (आइआइटीएम) (IITM), पुणे ने अनुसंधान सहयोगी (Research Associate) और अनुसंधान अध्येता (Research Fellow) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के जरिए कुल 22 पदों को भरा जाएगा। इनमें से रिसर्च एसोसिएट के लिए 12, जबकि रिसर्च फैलो पदों के लिए 10 पद हैं। रिसर्च एसोसिएट और फैलो के कुल पदों में से दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए क्रमश: 2 और 4 पद आरक्षित हैं।

शैक्षणिक योग्यता
रिसर्च एसोसिएट पदों के लिए अभ्यर्थियों ने संबंधित विषय में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल कर रखी हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में साइंस साईटेशन इंडेक्स (एससीआई) जर्नल में कम से कम एक फस्र्ट ऑथर शोधपत्र हो। वहीं, रिसर्च फैलो पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास भौतिक विज्ञान/रसायन विज्ञान/गणितीय विज्ञान से संबंधित विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल कर रखी हो। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

आयु सीमा
26 जून, 2023 तक रिसर्च एसोसिएट पदों के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 35, जबकि फैलो पदों के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) अभ्यर्थियों को 3 साल की छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://ift.tt/jlm5Rzp पर लॉगिन कर 26 जून (शाम 5 बजे) तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते वक्त अभ्यर्थियों को फोटो, हस्ताक्षर सहित अन्य जरूरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/m0u14wi

BPSC Recruitment 2023: बिहार में 1.70 लाख से अधिक पदों पर टीचर्स भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार में सरकारी टीचर बनने की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बंपर वैकेंसी निकली निकली हैं। बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दी है। आयोग ने 1,70, 461 पदों पर वैकेंसी निकाली है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) शिक्षकों के 1,70,461 पदों पर भर्ती करेगा। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। BPSC के अनुसार, शिक्षक भर्ती के लिए 15 जून से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। वहीं अंतिम आवेदन करने तिथि 12 जुलाई है। परीक्षा अगस्त महीने के 19, 20, 26 और 27 तारीख को होगी। वहीं शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर तक आएगा।

 

बिहार शिक्षक भर्ती 2023 वैकेंसी डिटेल्स ?

प्राथमिक शिक्षक- 79943 पद
मिडिल स्कूल टीचर- 32916 पद
हाई स्कूल टीचर- 57602 पद

बिहार शिक्षक भर्ती 2023 के लिए पात्रता मापदंड ?

जो उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं।

बिहार शिक्षक भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क

सामान्य उम्मीदवार के लिए 750/- रुपये
एससी/एसटी के लिए 200/- रुपये
सभी आरक्षित/अनारक्षित श्रेणी की महिला उम्मीदवार के लिए 200/- रुपये
शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवार के लिए 200/- रुपये
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 750/-

यह भी पढ़ें- JNV 6th Result 2023: नवोदय विद्यालय क्लास 6 के रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट, देखें यहां


 
bp_ek.jpg


बिहार शिक्षक भर्ती 2023 के लिए आवश्यक योग्यता ?

प्राथमिक शिक्षक - आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आपको दो साल का डिप्लोमा या प्राथमिक शिक्षा में चार साल की डिग्री भी पूरी करनी होगी। वैकल्पिक रूप से, आपके पास स्नातकोत्तर डिग्री और तीन वर्षीय एकीकृत बी.एड-एम.एड डिग्री हो सकती है।

माध्यमिक शिक्षक - आपको कॉलेज में किसी विशेष विषय का अध्ययन करने और अच्छे ग्रेड प्राप्त करने की आवश्यकता है, या आप कॉलेज में शिक्षण का अध्ययन कर सकते हैं। आपके पास उस विषय या शिक्षण में उच्च डिग्री होना भी आवश्यक है। कृपया अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना देखें।

यह भी पढ़ें- NCERT का बड़ा फैसला, 12वीं की बुक से हटेगा ‘खालिस्तान’ और ‘शिख राष्ट्र’ का जिक्र

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/lBPJ1nj

IB Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 797 पदों पर निकली भर्ती, इस डेट से होंगे आवेदन शुरू

IB Recruitment 2023: भारत सरकार के ख़ुफ़िया विभाग में काम करने के इच्छुक कैंडिडेटस के लिए अच्छा मौका है। इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर ग्रेड सेकंड पदों के लिए जारी कर दिया गया है। इस भर्ती में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के कुल 797 पद रखे गए हैं। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर ग्रेड सेकंड पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 जून से 23 जून 2023 तक कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होनाा चाहिए। आईबी में जूनियर इंलेटिलेंस ऑफिसर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर करना होगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स विस्तृत अधिसूचना पढ़ सकते हैं।

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती के लिए फीस ?

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती के लिए आयु ?

इंटेलिजेंस ब्यूरो की इस भर्ती के लिए जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर पद के लिए उम्र सीमा 18 से 27 साल है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता ?

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए, या इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर साइंस या फिजिक्स या मैथमेटिक्स में बीएससी या कंप्यूटर एप्लीकेशन में बैचलर डिग्री होना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें- PNB Recruitment 2023: पंजाब नेशनल बैंक में सैकड़ों पदों पर भर्ती, अभी करें अप्लाई

i_ek.jpg


सैलरी कितनी मिलेगी ?

इंटेलिजेंस ब्यूरो जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए पे स्केल लेवल-4 के अंतर्गत 25500 रुपए से 81100 रुपए तक रखा गया है।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं।
2. फिर आपको Intelligence Bureau Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
3. फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
4. फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
5. आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद उसे फाइनल सबमिट कर देना है।
6. अंत में आपका आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/RjCcmvV

AIIMS Recruitment 2023- एम्स में निकली टीचिंग पदों पर भर्ती, इस डेट से पहले करें अप्लाई

AIIMS Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे कैंडिडेट्स के लिए नौकरी पाने का मौका है। एम्स की तरफ से 72 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ये भर्तियां टीचिंग स्टाफ के लिए ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन aiimsdeoghar.edu.in पर किये जा सकते हैं। इस भर्ती के लिए कई राउंड में एप्लीकेशन मांगे जाएंगे और कट-ऑफ रिलीज होगा। हर राउंड के लिए आवेदन शुरू होने और खत्म होने की तारीख अलग-अलग है। एम्स देवघर में प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर जैसे तमाम पदों पर भर्ती की जाएगी। जारी नोटिस के अनुसार प्रोफेसर के 26 पद, एडिशनल प्रोफेसर के 16 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 11 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 19 पद, एसोसिएट प्रोफेसर (रीडर) कॉलेज ऑफ नर्सिंग का 1 पद शामिल है।

 

पोस्ट्स डिटेल्स ?

जारी नोटिस के अनुसार प्रोफेसर के 26 पद, एडिशनल प्रोफेसर के 16 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 11 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 19 पद, एसोसिएट प्रोफेसर (रीडर) कॉलेज ऑफ नर्सिंग का 1 पद शामिल है।

कितना वेतन मिलेगा ?

कैंडिडेट्स के फ़ाइनल सलेक्शन होने पर शुरुआती महीने में सैलरी 37,000 से लेकर 67,000 रुपये तक है। इसके बाद में ये 1, 70,000 रुपये से लेकर 1,20,400 रुपये तक है। अधिक जानकारी के लिए कंडीडेट्स फुल नोटिस देख सकते हैं।

jobs_a.jpg


फर्स्ट राउंड

आवेदन करने की लास्ट डेट - 10 जून 2023
हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट - 17 जून 2023

सेकंड राउंड
आवेदन करने की लास्ट डेट - 15 जुलाई 2023
हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट - 22 जुलाई


थर्ड राउंड

आवेदन करने की लास्ट डेट - 10 सितंबर 2023
हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट - 17 सितंबर

फोर्थ राउंड
आवेदन करने की लास्ट डेट - 15 नवंबर 2023
हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट - 22 नवंबर 2023

लास्ट राउंड
आवेदन करने की लास्ट डेट - 10 फरवरी 2024
हार्ड कॉपी जमा करने की लास्ट डेट - 17 फरवरी 2024



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/iMkc8lS

30 मई 2023

NVS Teacher Recruitment : पीजीटी, टीजीटी सहित अन्य पदों के लिए निकली बंपर भर्ती

NVS Teacher Recruitment 2023 : टीचर पदों के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) (एनवीएस) (NVS) ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए संविधा के आधार पर जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए पीजीटी, टीजीटी सहित अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती पटना रीजन (पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड) के लिए निकाली गई है।

इस भर्ती के जरिए कुल 321 पदों को भरा जाएगा। आवेदन ई-मेल के जरिए करना होगा। पात्रता निर्धारित करने की तिथि 1 जुलाई, 2023 होगी। पटना रीजन के ऑफिस में आवेदन की हार्ड/सॉफ्ट कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी। यह भर्ती हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, केमेस्ट्रिी, इतिहास सहित विभिन्न विषयों के लिए निकाली गई है।

आयु सीमा
1 जुलाई, 2023 तक अभ्यर्थियों की अधिकत आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को इन राज्यों के तय जेएनवी स्कूल में 10 से 21 जून को उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थियों को 1:3 के आधार पर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इंटरव्यू का शेड्यूल 15 से 16 जून के बीच अभ्यर्थियों के ई-मेल पर भेज दिया जाएगा। इंटरव्यू के दिन अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज के साथ-साथ फोटो कॉपी भी लानी होगी।

ऐसे करना होगा आवेदन
अभ्यर्थी सभी जरूरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी 10 जून तक संबंधित राज्यों के जेएनवी स्कूल के ई-मेल पर भेजनी होगी। तय तिथि के बाद मिले आवेदनों को खारिज कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए देखें navodaya.gov.in/nvs/ro/Patna/en/home



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/j5b3nm2

सहायक वन संरक्षक, वन रेंजर के 176 पदों पर नौकरी के अवसर

OPSC Recruitment 2023 : ओडिशा लोक सेवा आयोग (Odisha Public Service Commission) (ओपीएससी) (OPSC) ने इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से सहायक वन संरक्षक ( Assistant Conservator of Forests) (ग्रुप ए-जेबी) और वन रेंजर (Forest Ranger) (ग्रुप बी) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के जरिए कुल 176 पदों को भरा जाएगा। इनमें से सहायक वन संरक्षकऔर वन रेंजर के लिए क्रमश: 45 और 131 पद हैं। कुल पदों में 7 पद दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। वन रेंजर के 50 फीसदी पद बी.एससी (वानिकी) डिग्रीधारक अभ्यर्थियों से भरे जाएंगे, जबकि अन्य 50 फीसदी पदों के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें। सरकारी कर्मचारी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे निर्धारित आयु सीमा के अंदर आते हों।

आयु सीमा
1 जनवरी, 2023 तक अभ्यर्थियों ने 21 वर्ष की आयु हासिल कर ली हो, जबकि अधिकतम आयु 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी, 1985 से पहले, जबकि 1 जनवरी, 2002 के बाद नहीं हुआ हो। एससी/एसटी, एसईबीसी, महिला, पूर्व सैनिक और दिव्यांग अभ्यर्थियों कों राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क
राज्य सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, किसी भी श्रेणी के अभ्यर्थियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों को ओडिया भाषा पढऩी, लिखनी और बोलनी आनी चाहिए।

29 जून तक कर सकते हैं आवेदन
अभ्यर्थी ओपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर लॉगिन कर 29 जून (रात 11.59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ewWntJv

ISRO Recruitment 2023: इसरो में करियर बनाने का सुनहरा मौका, ग्रेजुएट्स के लिए निकलीं 303 वैकेंसी

ISRO Recruitment 2023: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छा मौका है। इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन ने नई भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य सहित विभिन्न विषयों में साइंटिस्ट/इंजीनियर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसरो साइंटिस्ट या इंजीनियर भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन 25 मई 2023 से शुरू हो चुके हैं। योग्य उम्मीदवार 14 जून 2023 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद फीस जमा करने की लास्ट डेट 16 जून निर्धारित है। कृपया अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

 

इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया ?

इसरो की इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ग्यारह स्थानों- अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली और तिरुवनंतपुरम में आयोजित की जाएगी। एक्साम्स से पहले कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड निश्चित समयावधि में रिलीज कर दिए जाएंगे, इसकी सूचना आधिकारिक वेबसाइट और ईमेल पर सेंड कर दी जाएगी।


कौन कर सकता है आवेदन?

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पाद मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 65 प्रतिशत या सीजीपीए 6.84/10 के साथ इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बीई या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है की आवेदन करने से पहले विस्तृत नोटिफिकेशन देखें क्योंकि अलग -अलग पदों के लिए योग्यता भी अलग है।

ऑनलाइन आवेदन शुल्क ?

इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क 250 रुपये जमा करने होंगे। एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अलग से 250 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

यह भी पढ़ें- इस सब्जेक्ट में टीचर बनने के लिए नहीं होगी B.Ed की आवश्यकता, देखें यहां

 
is_ti.jpg


ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां दिए गए रिक्रूटमेंट/करियर लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4. इसके बाद फॉर्म भरें मांगे गए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
6. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।

यह भी पढ़ें- PNB Recruitment 2023: पंजाब नेशनल बैंक में सैकड़ों पदों पर भर्ती, अभी करें अप्लाई



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gOaZJcI

PNB Recruitment 2023: पंजाब नेशनल बैंक में सैकड़ों पदों पर भर्ती, अभी करें अप्लाई

PNB Recruitment 2023: बैंक जॉब्स की तैयारी कर रहे कंडीडेट्स के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। पंजाब नेशनल बैंक ने भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट.pnbindia.in पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके मुताबिक कुल 240 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर कैंडिडेट्स 11 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार, पीएनबी एसओ भर्ती 2023 में पदों के अनुसार अधिकतम 35 वर्ष तक की आयु सीमा रखी गई है। इस पीएनबी एसओ भर्ती 2023 भर्ती में आयु गणना 01 जनवरी, 2023 है। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई। स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रूप में अंतिम चयन के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार में पास होना आवश्यक है।

 

ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट ?

पंजाब नेशनल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 11 जून 2023 तक अप्लाई कर सकता है। इसके अलावा इस भर्ती के लिए एग्जाम 02 जुलाई 2023 को आयोजित होना प्रस्तावित है।

ऑनलाइन आवेदन शुल्क ?

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 59 रुपए रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

आवेदन की योग्यता ?

पीएनबी एसओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी आवेदन की योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर लें।

कैसे होगा चयन ?

पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन रिटन एग्जाम, इंटरव्यू एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। इसमें लिखित परीक्षा 200 अंकों की ऑनलाइन मोड में और साक्षात्कार 50 अंक का होगा। स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रूप में अंतिम चयन के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार में पास होना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें- SSC CGL answer key 2022: एसएससी सीजीएल फ़ाइनल आंसर की जारी, यहां से करें डाउनलोड

 
pn_ti.jpg


ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट यानी pnbindia.in पर जाएं।
2. यहां होम पेज पर उपलब्ध करियर पेज पर क्लिक करें।
3. ऊपर दिए गए PNB SO अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें
4. अब मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
5. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद फॉर्म भरें और फीस जमा करें।
6. भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

यह भी पढ़ें- इस सब्जेक्ट में टीचर बनने के लिए नहीं होगी B.Ed की आवश्यकता, देखें यहां

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CXDzrVZ

Bihar Teacher Recruitment: इस सब्जेक्ट में टीचर बनने के लिए नहीं होगी B.Ed की आवश्यकता, देखें यहां

Bihar Computer Teachers Recruitment 2023: बिहार में सरकारी कंप्यूटर टीचर भर्ती की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए जल्द ही भर्ती अधिसूचना जारी होने वाला है। बिहार में नए शिक्षकों की बहाली के लिए STET और CTET की योग्यता रखी गई है। साथ ही जानकारी बीएड होल्डर ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार में होने वाली कंप्यूटर टीचर्स भरी के लिए कैंडिडेट्स के पास अगर B.Ed की डिग्री नहीं है तो भी अप्लाई करने का मौका मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार में कंप्यूटर विषय के शिक्षक के लिए बीएड की योग्यता जरूरी नहीं है। आपको बता दे बिहार शिक्षा विभाग की ओर से बिहार सरकार ने राज्य के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षकों के लिए 7,360 पदों के सृजन को अपनी मंजूरी पहले ही दी जा चुकी है, जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा।

 

कब होगी कंप्यूटर शिक्षक बहाली ?

अभी इसके लिए कोई अधिसूचना जारी नहीं की गयी है, लेकिन यह भर्ती युवाओं के लिए और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कंप्यूटर शिक्षक बहाली जल्द ही जाएगी। जानकारी के अनुसार जल्द ही यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सरकार का दावा है कि राज्य के माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक (10+2) विद्यालयों में कंप्यूटर पढ़ाने का लक्ष्य छात्रों को रोजगारपरक बनाना है। इसके चलते कंप्यूटर शिक्षक के नए पदों को मंजूरी दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें-IIT में प्रवेश के लिए 12वीं में 75% मार्क्स जरुरी, इस क्राइटेरिया के खिलाफ दायर याचिका SC में हुई ख़ारिज

teacher_c.jpg


बिहार में कंप्यूटर शिक्षक योग्यता ?

बिहार के एक सरकारी स्कूल में कंप्यूटर पढ़ाने के लिए आपके पास DOEACC से लेवल ए की डिग्री होनी चाहिए। हालांकि, अधिक सटीक और विस्तृत जानकारी के लिए आपको नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करना होगा। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में फिलहाल 17,000 से अधिक उम्मीदवारों ने कंप्यूटर विज्ञान के साथ एसटीईटी परीक्षा पास की है। वर्तमान के संबंध में, राज्य में 327 कंप्यूटर शिक्षक हैं जो विभिन्न सरकारी स्कूलों में कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें- SSC CGL answer key 2022: एसएससी सीजीएल फ़ाइनल आंसर की जारी, यहां से करें डाउनलोड

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/eTI4Ox7

29 मई 2023

Jharkhand High Court Jobs 2023 : स्नातक अभ्यर्थियों के लिए मौका, निजी सहायक पदों के लिए निकली भर्ती

Jharkhand HC Recruitment 2023 : झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand HC) ने निजी सहायक (Personal Assitant) के 42 पदों पर भर्ती के लिए स्नातक डिग्रीधारक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें से सामान्य, एससी, एसटी, बीसी-1, बीसी-2 और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए क्रमश: 13, 5, 13, 5, 2 और 4 पद हैं। सामान्य और एसटी के कुल पदों में से एक-एक पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। पदों की संख्या संभावित है और इन्हें घटाया या बढ़ाया जा सकता है। अभ्यर्थियों को इंग्लिश शॉर्टहैंड और टाईपिंग के साथ साथ कम्प्यूटर एप्लिकेशन की जानकारी भी होनी चाहिए।

आयु सीमा
1 अप्रेल, 2022 तक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 से कम, जबकि अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट और आरक्षण का लाभ राज्य के आरक्षित श्रेणी के मूल निवासियों को ही मिलेगा। ो नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों को पहले स्टेनोग्राफर और टाईपिंग टेस्ट से गुजरना होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इनमें मिले अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

परीक्षा शुल्क
सामान्य, बीसी-1 और बीसी-2 क्षेणी के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क के रूप में 500, जबकि एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 125 रुपए भरने होंगे। परीक्षा शुल्क एक बार भरने के बाद उसे किसी भी सूरत में वापस नहीं किया जाएगा। शुल्क ऑनलाइन ही जमा करना होगा।

24 जून अंतिम तिथि
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट jhc.org.in या jharkhandhighcourt.nic.in पर लॉगिन कर 24 जून तक आवेदन कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/g3N5xdJ

DRDO Recruitment : परियोजना वैज्ञानिक पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

DRDO Jobs 2023 : रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (Defence Research & Development Organisation) (डीआरडीओ) (DRDO) ने परियोजना वैज्ञानिक (Project Scientist) (बी, सी, डी, ई और एफ) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के जरिए कुल 12 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों को अनुबंध के आधार पर रखा जाएगा। इंजीनियरिंग की संबंधित स्ट्रीम में डिग्रीधारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 3 से लेकर 15 साल का कार्य अनुभव भी मांगा गया है।

आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस पुरुष अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए भरने होंगे। एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया
आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को पहले प्रारंभिक ऑनलाइन इंटरव्यू से गुजरना होगा। प्रारंभिक इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थियों को फाइनल पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे।

आयु सीमा
आवेदन करने की अंतिम तिथि तक परियोजना वैज्ञानिक बी, सी, डी, ई और एफ पदों के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु क्रमश: 35, 40, 45, 50 और 55 वर्ष होनी चाहिए। केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार, दिव्यांग अभ्यर्थियों को आयु सीमा में अधिकतम 10 साल की छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थियों को पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://rac.gov.in/ पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद अभ्यर्थी 16 जून (शाम 4 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। फोटो, हस्ताक्षर सहित जरूरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Bb5FRrP

Agniveer Recruitment 2023: इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती के लिए आज से करें अप्लाई, यहां देखें डिटेल्स

Indian Navy Agniveer Recruitment 2023: इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती के लिए आज से अग्निवीर पदों के लिए कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। नौसेना ने अग्निवीरों के 1365 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं वे अग्निवीर की आधिकारिक वेबसाइट agiveernavy.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया सोमवार, 29 मई से शुरू होगी और 15 जून, 2023 को समाप्त होगी। इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को गणित+भौतिकी और इन विषयों में से एक के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है। इसके अलावा एक सब्जेक्ट, मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से संबद्ध स्कूल से रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और कंप्यूटर विज्ञान होना आवश्यक है। इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 नवंबर 2002 से 30 अप्रैल 2006 के बीच होना चाहिए।

 

ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट ?

भारतीय नौसेना आज, 29 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इच्छुक उम्मीदवार 15 जून 2023 तक agiveernavy.cdac.in पर अपना फॉर्म जमा कर सकते हैं।

आयु सीमा ?

उम्मीदवारों का जन्म 1 नवंबर 2002 से 30 अप्रैल 2006 के बीच होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया ?

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों वाली प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा: कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा और 'लिखित परीक्षा, पीएफटी और भर्ती चिकित्सा परीक्षा'। कंप्यूटर आधारित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे जिनमें से प्रत्येक 1 अंक का होगा।

यह भी पढ़ें- कौन बनेगा IAS ? एक ही नाम, एक ही रोल नंबर के 2 तुषार, UPSC की 44वीं रैंक पर असमंजस

 
ne_un.jpg


अप्लाई करेने के लिए आवेदन शुल्क ?

इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती के लिए उम्मीदवार को 500 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती पोर्टल पर जा सकते हैं।

आवश्यक योग्यता ?

इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को गणित+भौतिकी और इन विषयों में से एक के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है। इसके अलावा एक सब्जेक्ट, मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से संबद्ध स्कूल से रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और कंप्यूटर विज्ञान होना आवश्यक है।

ne_un_b.jpg


ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
2. अब होमपेज पर CAREER AND JOB के लिंक पर क्लिक करें।
3. Indian Navy Recruitment 2023 के ऑप्शन पर जाएं।
4. इसके बाद फॉर्म भरें मांगे गए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
6. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।
7. आगे भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/RmLfTdK

NTPC Recruitment 2023: असिस्टेंट मैनेजर के 300 पदों पर करें अप्लाई, मिलेगी 180000 सैलरी

NTPC Recruitment 2023: जो कैंडिडेट्स रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए अच्छा मौका है। एनटीपीसी असिस्टेंट मैनेजर पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करेगा। योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक साइट careers.ntpc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) ने इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन डिसिप्लिन में असिस्टेंट मैनेजर (ऑपरेशन/मेंटेनेंस) पदों पर कुल 300 पदों को भरने जा रहा है। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। जनरल, ओबीसी और इडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवदेन शुल्क 300 रुपए है, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों से कोई फीस नहीं ली जाएगी। कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 60% के साथ इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन में बीटेक किया होना चाहिए। नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) भर्ती में कैंडिडेट्स का चयन होने के कैंडिडेट्स को 60000 रुपये से 18000 रुपये के बीच मासिक वेतन दिया जाएगा।

 

एनटीपीसी भर्ती 2023 वैकेंसी डिटेल्स ?

कुल पदों की संख्या 300 है।
इलेक्ट्रिकल के लिए कुल 120 पद
मैकेनिकल के लिए कुल 120 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स- इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 60 पद

एनटीपीसी भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा ?

एनटीपीसी भर्ती 2023 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवार जारी की गयी अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की फुल डिटेल्स देख सकते हैं।

एनटीपीसी भर्ती 2023 आवेदन शुल्क ?

जनरल, ओबीसी और इडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवदेन शुल्क 300 रुपए है, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

यह भी पढ़ें- JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

 
nt_un.jpg


ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. पहले ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां दिए गए रिक्रूटमेंट/करियर लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4. इसके बाद फॉर्म भरें मांगे गए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
6. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।
7. आगे भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें- कौन बनेगा IAS ? एक ही नाम, एक ही रोल नंबर के 2 तुषार, UPSC की 44वीं रैंक पर असमंजस

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/VZcnr0h

27 मई 2023

Chhattisgarh Forest Guard Jobs 2023 : 12वीं पास के लिए  निकली बंपर भर्ती

Chhattisgarh Forest Guard Jobs : छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (Chhattisgarh State Forest & Climate Change Department) के अंतगर्त विभिन्न कार्यालयों/वनमंडलों में वनरक्षक (Forest Guard) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हें। इस भर्ती के जरिए कुल 1484 पदों को भरा जाएगा। यह भर्ती राज्य के मूल निवासियों के लिए ही निकाली गई है। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। स्थानीय निवासियों से किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

पात्रता मापदंड
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण कर रखी हो। 1 जनवरी, 2023 तक राज्य के मूल निवासियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम, जबकि 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयार) के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। राज्य की महिला मूल निवासियों को आयु सीमा में अधिकतम 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को भी नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, चिकित्सा परीक्षण और फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी और यह 2 घंटे की होगी। प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।

ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.forest.cg.gov.in/ या cgforest.com पर लॉगिन कर 11 जून (रात 11.59 बजे) तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को फोटो, हस्ताक्षर सहित अन्य जरूरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PUpRg1d

MSTC Limited : एएम, एमटी पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 11 जून तक कर सकते हैं आवेदन

MSTC Limited Jobs : केंद्र सरकार के इस्पात मंत्रालय के अधीन एमएसटीसी लिमिटेड (MSTC Limited) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainee) (एमटी) और एसिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) (एएम) पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। एसिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए कम से कम संबंधित फील्ड में 2 साल का कार्य अनुभव भी मांगा गया है। इस भर्ती के जरिए कुल 52 पदों को भरा जाएगा। इनमें से एमटी के लिए 46, जबकि एएम के लिए 6 पद हैं।

पात्रता मापदंड
31 मार्च, 2023 तक एमटी पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु 28 वर्ष, जबकि एएम पदों के लिए 30 वर्ष से कम होनी चाहिए। एससी/एसटी और ओबीसी अभ्यर्थियों को आयु सीमा में क्रमश: 5 और 3 साल की छूट मिलेगी। एएम पदों के लिए संबंधित स्ट्रीम में बी.ई/बी.टेक या एमसीए, जबकि एमटी पदों के लिए संबंधित स्ट्रीम में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक/पोस्ट ग्रेजुएट/मास्टर डिग्रीधारक आवेदन कर सकते हैं। एमटी पदों के लिए कम से कम 2 साल का कार्य अनुभव भी मांगा गया है। हालांकि, जो अभ्यर्थी अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वे इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन (सीबीटी) परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा तिथि बाद में जारी की जाएगी।

आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 500 रुपए भरने होंगे। एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट /www.mstcindia.co.in/ पर लॉगिन कर 11 जून तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते वक्त फोटो, हस्ताक्षर सहित सभी जरूरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JbfKvIN

26 मई 2023

कौन बनेगा IAS ? एक ही नाम, एक ही रोल नंबर के 2 तुषार, UPSC की 44वीं रैंक पर असमंजस

UPSC ने सिविल सर्विस परीक्षा का मंगलवार को रिजल्ट जारी किया था। इस रिजल्ट में 44वां स्थान तुषार कुमार का है। यूपीएससी की तरफ से एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की गयी है उसमें केवल रोल नंबर और नाम ही है। 44वें स्थान पर रोल नंबर 1521306 और नाम तुषार कुमार दिया गया है। एक ही रोल नंबर के दो एडमिट कार्ड दिखाकर हरियाणा और बिहार के तुषार कुमार ने 44वीं रैंक हासिल करने का दावा किया है। मामले में बिहार के तुषार कुमार ने स्थानीय एसपी को शिकायत की है। जानकारी के अनुसार, तुषार कुमार नाम के दो एडमिट कार्ड हैं। इन दोनों एडमिट कार्ड पर 1521306 रोल नंबर है। बिहार के तुषार कुमार ने दावा किया कि वह 8 मई को इंटरव्यू दिया था, जबकि रेवाड़ी के तुषार ने भी इसी तरह के दावे किए है।

 

दोनों ने अपने कॉल लेटर भी पेश किए हैं, जिनका रोल नंबर एक ही है। दोनों 8 मई को दोपहर 1 बजे नई दिल्ली में यूपीएससी कार्यालय में इंटरव्यू देने की बात सामने आ रही है। यूपीएससी कार्यालय की ओर से दोनों तुषार के बीच चल रहे विवाद को स्पष्ट करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। जैसे ही यूपीएससी का रिजल्ट तो रेवाड़ी के रहने वाले तुषार कुमार ने दावा किया कि उसका चयन हो गया है। जिसके बाद उसे बधाई और शुभकामनाएं देने वालों की लाइन लग गयी। लेकिन इसके बाद पता चला की बिहार के भागलपुर के रहने वाले तुषार कुमार को भी 44वीं रैंक मिली है।

यह भी पढ़ें- UPSC RESULT: यूपीएससी एग्जाम में 2 'आयशा', दोनों कर रही UPSC पास करने का दावा

tusar_a.jpg


दोनों को समान रैंक


इसी कारण 44 वीं रैंक पर असमंजस की स्थिति बन गयी। इसके बाद रेवाड़ी के तुसार इस 44 वीं रैंक के मसले को सुलझाने दिल्ली गया हुआ है। दोनों ही तुषार का अपना-अपना दावा है लेकिन असली तुषार (Tushar) का पता तो तो यूपीएससी ही लगा सकता है।

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/f7ZCBPu

SSB Recruitment 2023: सशस्त्र सीमा बल में 1638 पदों पर भर्ती के लिए यहां देखें डिटेल्स

SSB Recruitment 2023: सशस्त्र सीमा बल (SSB) की ओर से हेड कांस्टेबल, एएसआई स्टेनो, कांस्टेबल ट्रेड्समैन सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के जरिए कुल 1638 रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी। सशस्त्र सीमा बल की तरफ से निकली इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में शुरू हो गई है. अप्लाई करने के लिए छात्रों को SSB Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट applyssb.com पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए 18 जून 2023 तक का समय दिया गया है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। हेड कॉन्स्टेबल लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास या संबंधित विषयों के साथ 10+2/आईटीआई सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। इसके समकक्ष किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से डिग्री। कृपया अधिक जानकारी के लिए आप निचे दी गई डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

 

आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता ?

जारी नोटिस के अनुसार हेड कांस्टेबल (मैकेनिक - पुरुष केवल), हेड कॉन्स्टेबल इलेक्ट्रीशियन स्टीवर्ड, पशु चिकित्सा और संचार के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या इसके समकक्ष किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से डिग्री। संबंधित ट्रेड में एक से दो साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट ?

SSB की ओर से हेड कांस्टेबल, एएसआई स्टेनो, कांस्टेबल ट्रेड्समैन सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 18 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए आयु -सीमा ?

सशस्त्र सीमा बल (SSB) की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु पद के अनुसार 23 से 30 वर्ष निर्धारित की गयी है। आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Bank Jobs 2023: बैंक जॉब्स के लिए अभी करें अप्लाई, यहां 1036 पदों पर निकली भर्ती

 
ss_chabbis.jpg


ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट applyssb.com पर जाना होगा।
2. साइट पर जाते ही पहले ONLINE APPLICATIONS के लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4. इसके बाद अगले पेज पर Online Apply के लिंक पर क्लिक करें।
5. अब मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
6. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद फॉर्म भरें और फीस जमा करें।
7. भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

यह भी पढ़ें- एनटीए ने NEET, CUET UG और CUET PG के लिए एग्जाम डेट्स की जारी

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/bAvTWVZ

Bank Jobs 2023: बैंक जॉब्स के लिए अभी करें अप्लाई, यहां 1036 पदों पर निकली भर्ती

Bank Jobs 2023: बैंक जॉब की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। जो कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वे आवेदन की लास्ट डेट से पहले आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर आवेदन कर सकते हैं। डीबीआई कार्यकारी पदों के लिए कैंडिडेट्स की भर्ती करेगा। कैंडिडेट idbibank.in पर 1036 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आईडीबीआई बैंक ने एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए जारी नोटिस के अनुसार कुल 1036 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक कैंडिडेट IDBI की आधिकारिक साइट idbibank.in पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 07 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में एक ऑनलाइन टेस्ट (OT), दस्तावेज़ सत्यापन (DV) और प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट (PRMT) शामिल होगा।

 

अप्लाई के लिए आवश्यक योग्यता ?


किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन, विश्वविद्यालय/संस्थान को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त/अनुमोदित होना चाहिए; सरकारी निकाय अर्थात एआईसीटीई, यूजीसी आदि। आयु सीमा 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक कैंडिडेट IDBI की आधिकारिक साइट idbibank.in पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


चयन प्रक्रिया ?

चयन प्रक्रिया में एक ऑनलाइन टेस्ट (OT), दस्तावेज़ सत्यापन (DV) और प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट (PRMT) शामिल होगा। प्रत्येक प्रश्न के लिए जिसके लिए कैंडिडेट द्वारा एक गलत उत्तर दिया गया है, उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक चौथाई या 0.25 अंकों को सही स्कोर पर पहुंचने के लिए दंड के रूप में काटा जाएगा।

आवेदन शुल्क ?

आवेदन शुल्क सभी कैंडिडेट्स के लिए 1000 और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए 200 रुपये है। भुगतान के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन माध्यम का विकल्प चुनना होगा।

यह भी पढ़ें- RBSE 10th Result 2023: राजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट अपडेट, जानें पिछली बार कैसा रहा रिजल्ट

 
ba_ch.jpg


ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां दिए गए रिक्रूटमेंट/करियर लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4. इसके बाद अगले पेज पर Online Apply के लिंक पर क्लिक करें।
5. अब मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
6. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद फॉर्म भरें और फीस जमा करें।
7. भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

यह भी पढ़ें- एनटीए ने NEET, CUET UG और CUET PG के लिए एग्जाम डेट्स की जारी

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7fhDYQv

25 मई 2023

इस सरकारी विभाग में 12वीं/स्नातक पास युवाओं के लिए निकली भर्ती

Government Jobs : ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (Broadcast Engineering Consultants India Limited) (बेसिल) (BECIL) ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) (डीडीए) (DDA), नई दिल्ली के लिए कार्यालय सहायक और डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। बेसिल की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 26 पदों को भरा जाएगा। इनमें से 16 पद कार्यालय सहायक, जबकि 10 पद डीईओ के लिए हैं। पदों की संख्या टेंटेटिव हैं, जिन्हें घटाया या बढ़ाया जा सकता है। जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए पहले आवेदन किया था और चयन प्रक्रिया में शामिल हुए थे, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

पात्रता मापदंड
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें। कार्यालय सहायक पदों के लिए किसी भी स्ट्रीम में स्नातक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जबकि डीईओ पदों के लिए 12वीं पास/किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्रीधारक आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया
दोनों पदों के लिए चयन प्रक्रिया अलग-अलग है। कार्यालय सहायक पदों के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा, कंप्यूटर टेस्ट, टाईपिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वहीं, डीईओ पदों के लिए अभ्यर्थियों को टाईपिंग टेस्ट प्रक्रिया से गुजरना होगा।

ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी बेसिल की ऑफिशियल वेबसाइट www.becil.com पर लॉगिन कर 26 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले, आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dJoOzX7

Government Job: यहां 10वीं, 12वीं और डिप्लोमा पास के लिए बंपर भर्ती, इस डेट से पहले करें अप्लाई

Government Job 2023: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.dfccil.com पर DFCCIL भर्ती अधिसूचना जारी की है। वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करना चाहते हैं वो लास्ट डेट से पहले अप्लाई कर सकते हैं। विभिन्न विभागों में कार्यकारी और कनिष्ठ कार्यकारी के पदों के लिए कुल 535 रिक्तियों को जारी किया है। इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 19 जून 2023 है। उम्मीदवारों को फाइनल सिलेक्शन पाने के लिए कंप्यूटर-आधारित परीक्षण और कंप्यूटर-आधारित योग्यता परीक्षण चरणों को क्लियर करना होगा। कैंडिडेट्स को जूनियर मैनेजर पद के लिए शुल्क 1000, एग्जीक्यूटिव पद के लिए 900 रुपये, जूनियर एग्जीक्यूटिव पद के लिए 700 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स-सर्विसमैन को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है। कैंडिडेट्स को अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।

 

अप्लाई करने की लास्ट डेट ?

इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 19 जून 2023 है। ये आवेदन जूनियर एग्जीक्यूटिव और एग्जीक्यूटिव पद के लिए मांगे गए हैं। 19 जून को अप्लाई करने की लास्ट डेट है और इसके बाद फॉर्म 26 से 30 जून 2023 के बीच एडिट किए जा सकेंगे।

वैकेंसी डिटेल ?

विभिन्न विभागों में कार्यकारी और कनिष्ठ कार्यकारी के पदों के लिए कुल 535 रिक्तियों को जारी किया है। इनमें से 354 पद जूनियर इंजीनियर के और 181 पद एग्जीक्यूटिव के हैं।

कैसे होगा सेलेक्शन ?

उम्मीदवारों को फाइनल सिलेक्शन पाने के लिए कंप्यूटर-आधारित परीक्षण और कंप्यूटर-आधारित योग्यता परीक्षण चरणों को क्लियर करना होगा।

यह भी पढ़ें- RBSE 12th Arts Result: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी, 92.35% स्टूडेंट्स पास

 
pacchi.jpg


सिलेक्ट होने पर सैलरी

सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है. एग्जीक्यूटिव पद के लिए ये 30,000 रुपये से 1,20,000 रुपये तक है। जूनियर एग्जीक्यूटिव पद के लिए सैलरी 25,000 से लेकर 68,000 रुपये तक है।

आवेदन शुल्क कितना है ?

कैंडिडेट्स को जूनियर मैनेजर पद के लिए शुल्क 1000, एग्जीक्यूटिव पद के लिए 900 रुपये, जूनियर एग्जीक्यूटिव पद के लिए 700 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स-सर्विसमैन को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है।

यह भी पढ़ें- MPBSE 12th Result: एमपी 12वीं बोर्ड कॉमर्स के 5 स्टूडेंट्स की एक ही रैंक, मिले 482 नंबर

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QI9ak1t

SIHFW Rajasthan Recruitment 2023 : महिला स्वास्थ्य कार्यर्ता पदो पर निकली बंपर भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

SIHFW Rajasthan Recruitment : राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान राजस्थान (State Institute of Health and Family Welfare Rajasthan), जयपुर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 3736 पदों पर इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें से 3384 पद गैर अनुसूचित, जबकि 362 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं। यह पद स्थायई हैं। पदों की संख्या संभावित हैं जिन्हें घटाया या बढ़ाया जा सकता है। इन पदों में आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ राजस्थान के मूल निवासियों को ही दिया जाएगा। गैर अनुसूचित और अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल पदों में से 2 फीसदी पद राजस्थान की उत्कृष्ट खिलाडिय़ों के लिए आरक्षित हैं। विधवा और तलाकशुदा महिलाओं के लिए भी नियमानुसार पद आरक्षित हैं।

शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थियों ने 10वीं उत्तीर्ण कर रखी हो और साथ ही सहायक नर्स मिडवाइफरी प्रशिक्षण/स्वास्थ्य कार्यकर्ता का कोर्स कर रखा हो। साथ ही राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में बी ग्रेड नर्स के तौर पर रजिस्ट्रेशन हो रखा हो।

आयु सीमा
1 जनवरी, 2024 तक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18, जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, पूर्व सैनिकों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

ऐसे करना होगा आवेदन
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sihfwrajasthan.com या rajswasthya.nic.in पर लॉगिन कर 18 जून (रात 11.59 बजे) तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं। इसके बाद ऑनलाइन लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hwB2VJO

24 मई 2023

India Post GDS Recruitment 2023: डाक विभाग में 12 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

India Post GDS Recruitment 2023: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्य हैं, वे इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 मई से शुरू होगी और 11 जून, 2023 को खत्म होगी। वहीं, करेक्शन विंडो 12 जून को खुलेगी और 14 जून, 2023 को बंद होगी।इंडिया पोस्ट ऑफिस ने इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 को आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी किया है। आधिकारिक वेबसाइट सर्कल-वार 12828 रिक्तियों को जारी किया गया है। 10वीं पास कैंडिडेट्स भी इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान, साइकिल चलाने का ज्ञान होना भी आवश्यक है।

India Post Office GDS के लिए आवश्यक योग्यता ?

इन पदों पर आवेदन के लिए भारत सरकार / राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा संचालित गणित और अंग्रेजी में 10वीं पास होना जरूरी है। इन पदों के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए और साइकिल भी चलाता आनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की आयु सीमा की बात करें तो ये 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

India Post Office GDS के लिए आयु -सीमा ?

भारतीय डाक विभाग की जीडीएस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।

India Post Office GDS के लिए फीस ?

इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रु का भुगतान करना होगा।

gd_cho.jpg


India Post Office GDS के लिए आवेदन कैसे करें ?

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं
2. इसके बाद यहां दिए गए रिक्रूटमेंट/करियर लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4. इसके बाद अगले पेज पर Online Apply के लिंक पर क्लिक करें।
5. अब मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
6. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद फॉर्म भरें और फीस जमा करें।
7. भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/u9aXirZ

23 मई 2023

रेल मंत्रालय ने कार्यकारी/जूनियर कार्यकारी पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास से लेकर स्नातक कर सकते हैं आवेदन

DFCCIL recruitment 2023 : रेल मंत्रालय (Railway Ministry) में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मंत्रालय के अधीन डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Dedicated Freight Corridor Corporation of India Limited ) (डीएफसीसीआइएल) (DFCCIL) ने कार्यकारी/जूनियर कार्यकारी पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 535 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

शैक्षणिक योग्यता
न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण से लेकर संबंधित स्ट्रीम में स्नातक डिग्रीधारक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

आयु सीमा
1 जुलाई, 2023 तक इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18, जबकि अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), दिव्यांग और पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। डीएफसीसीआइएल के नियमित कर्मचारियों को 8 साल की छूट दी जाएगी। अभ्यर्थियों की अधिकतम ऊपरी आयु सभी संभव आयु छूट सहित 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

19 जून तक कर सकते हैं आवेदन
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://ift.tt/vswncpR पर लॉगिन कर 19 जून (रात 11.45 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार 26 (शाम 4 बजे) से 30 जून (रात 11.45 बजे) तक किए जा सकेंगे। प्रथम स्टेज की ऑनलाइन परीक्षा अगस्त, 2023, जबकि द्वितीय स्टेज की ऑनलाइन परीक्षा दिसंबर, 2023 में आयोजित की जाएगी। कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूट टेस्ट (सीबीएटी) मार्च 2024 में आयोजित किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5gd6GMT

22 मई 2023

इस बैंंक में अधिकारी पदों के लिए निकली भर्ती, इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन

Indian Bank Recruitment 2023 : इंडियन बैंक (Indian Posts) ने विशेषज्ञ अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 18 पदों को भरा जाएगा। इनमें से प्रोडेक्ट मैनेजर, टीम लीड और चार्टर्डट अकाउंटेंट के लिए क्रमश: 5, 7 और 6 पद हैं। आवेदन ऑफलाइन करने होंगे। चयनित अभ्यर्थियों को अनुबंध के आधार पर रखा जाएगा।

पात्रता मापदंड
1 मई, 2023 तक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 25, जबकि अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़े। सीए पद को छोड़कर अन्य पदों के लिए 3 से 5 साल का कार्य अनुभव भी मांगा गया है। बी.ई/बी.टेक/सीए/एम.टेक/एमबीए (मार्केटिंग एंड सेल्स) और/या एमसीए/एम.एससी आइटी डिग्रीधारक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में सभी कर सहित 1000 रुपए भरने होंगे।

29 मई तक करने होंगे आवेदन
अभ्यर्थी तय फॉर्मेट में आवेदन फॉर्म को भरकर, सभी जरूरी दस्तावेज के साथ 29 मई तक इस पते पर भेज दें : Chief General Manager (CDO & CLO), Indian Bank Corporate Office, HRM Department, Recruitment Section 254-260, Avvai Shanmugam Salai, Royapettah, Chennai, Pin - 600 014. लिफाफे पर “Application for the post of ‘Name of the Post’ – Cash Management Vertical” भी लिखना होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/71VrsXz

India Post GDS Recruitment 2023 : जीडीएस पदों के लिए निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

India Post : भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (Gramik Dak Sevak) पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 12828 पदों को भरा जाएगा। मैथ्स और अंग्रेजी (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया हो) विषयों के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जीडीएस के तहत अभ्यर्थियों का चयन ब्रांच पोस्टमास्टर (बीपीएम), सहायक ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक पदों के लिए किया जाएगा। यह भर्ती राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के लिए निकाली गई है।

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

चयन प्रक्रिया
10वीं में मिले अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्टेड कर चयन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए सामान्य, ओबीसी पुरुष अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए भरने होंगे। हालांकि, एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

11 जून तक करना होगा आवेदन
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर लॉगिन कर 11 जून तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में त्रुटिसुधार 12 से 14 जून के बीच किए जा सकेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zdUn54S

JNV Class 11 Admission 2023 : 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

JNV Class 11 Admission 2023 : नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) (एनवीएस) (NVS) ने जेएनवी कक्षा 11 में लेटरल एंट्री (Class 11 Lateral Entry) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो छात्र-छात्राएं 11वीे में प्रवेश लेना चाहते हैं उन्हें चयन परीक्षा (Selection test) में शामिल होना होगा। जिन स्टूडेंटस ने शैक्षणिक सत्र 2022/23 में सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं उत्तीर्ण की है, वे ही प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन उसी जेएनवी स्कूल (JNV School) के लिए किया जा सकेगा जिस जिले के अभ्यर्थी रहने वाले हैं। अभ्यर्थियों का जनम 1 जून, 2006 से 31 जुलाई, 2008 के बीच हुआ हो।

ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी एनवीएस (NVS) की ऑफिशियल वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर लॉगिन कर 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन फॉर्म में त्रुटिसुधार 1 से 2 जून तक किए जा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 22 जुलाई, 2023 को सुबह 11 बजे विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/kXePYiZ

Twitter पर अगले हफ्ते मिलेंगे दो नए फीचर्स, जानिए क्या और इनसे मिलने वाले फायदे

दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स में ट्विटर (Twitter) एक है। दुनियाभर में ट्विटर को इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स बड़ी तादाद में हैं। ट्विटर सिर्फ पॉपुलर ही नहीं, प्रभावी भी है। इसके इसी प्रभाव को देखते हुए पिछले साल 27 अक्टूबर को एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को खरीद लिया था। ट्विटर का टेकओवर करने के लिए एलन को 44 बिलियन डॉलर्स की बड़ी रकम खर्च करनी पड़ी थी। ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन ने साफ कर दिया था कि वह ट्विटर में कई नए फीचर शामिल करेंगे और एलन के टेकओवर से अब तक ट्विटर में कई नए फीचर्स देखने को मिले हैं। अब जल्द ही ट्विटर में दो नए फीचर्स मिलने वाले हैं जिनकी जानकारी खुद एलन ने दी।


क्या होंगे Twitter के दो नए फीचर्स?

ट्विटर पर सीक बटन (Seek Button) और पिक्चर-इन-पिक्चर (Picture-In-Picture - PiP) मोड फीचर्स मिलेंगे। दोनों फीचर्स वीडियो प्लेबैक से जुड़े हैं। सीक बटन की मदद से ट्विटर पर चलने वाले वीडियो को 15 सेकंड्स फॉरवर्ड और बैकवर्ड किया जा सकेगा। ट्विटर पर जो दूसरा फीचर मिलेगा वो है पिक्चर-इन-पिक्चर प्लेबैक मोड। यह फीचर वीडियो प्लेबैक के लिए इस्तेमाल होने वाला एक मल्टी विंडो फीचर है। इस फीचर का इस्तेमाल करके यूज़र किसी वीडियो को कॉर्नर में पिन कर सकता है और वीडियो देखते हुए दूसरे ऐप्स को इस्तेमाल करने के साथ ही ब्राउज़िंग भी कर सकता है। ऐसा करने से वीडियो प्लेबैक पर कोई असर नहीं पड़ता।

अगले हफ्ते से मिलेंगे दोनों फीचर्स

ट्विटर पर सीक बटन और पिक्चर-इन-पिक्चर प्लेबैक मोड अगले हफ्ते से मिलेंगे। दोनों फीचर्स के बारे में एलन ने एक ट्विटर यूज़र को रिप्लाई करते हुए जानकारी दी।


यह भी पढ़ें- Twitter पर अब मिलेगा नया फीचर, ब्लू यूज़र्स कर सकेंगे 2 घंटे लंबे वीडियो अपलोड



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ISh9lEo

21 मई 2023

ट्रैवलिंग के दौरान बहुत काम आएगा ये पावरबैंक, मोबाइल से लेकर लैपटॉप होगा मिनटों में चार्ज

Power Bank: अगर आप अपने काम के चलते ज्यादा ट्रेवल करते हैं और ज्यादातर समय आपका फ़ोन या लैपटॉप पर काम करते हुए बीतता है, और ऐसे में आप एक ऐसा पावर बैंक लेने की तलाश में है जोकि हर गैजेट को चार्ज कर सके, मोबाइल से लेकर लैपटॉप भी उस पर आसानी से चार्ज हो सकें तो यहां हम आपके लिए Ambrane के नए Powerlit Ultra Power Bank के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि कई विशेष खूबियों से लैस है। 25,000mAh की बैटरी वाले इस पावर बैंक में हाई क्वालिटी मिलती है। एम्ब्रेन पावरलिट अल्ट्रा पावर बैंक की कीमत 4999 रखी गई है और यह बिक्री के लिए उपलब्ध है। क्या यह वाकई एक पैसा वसूल पावरबैंक है ? आइये जानते हैं...



डिजाइन और क्वालिटी:

Ambrane के नए Powerlit Ultra पावर बैंक का डिजाइन काफी प्रीमियम है, इसमें हाई क्वालिटी मटिरियल का इस्तेमाल हुआ है जोकि यह दर्शाता है कि इसकी लाइफ लॉन्ग है। यह सॉफ्ट कर्वी डिजाइन में आता है। यह ब्लैक-ओरेंग कलर कॉम्बिनेशन में मिलता है। यह साइज़ में कॉम्पैक्ट है इसलिए इसे आसानी से अपने साथ रख सकते हैं। इसके सतह एक हाई क्वालिटी वायर मिलती है जिसकी मदद से आप इसे चार्ज कर सकते हैं।


फीचर्स और परफॉरमेंस:

इसमें 25,000mAh की बड़ी पॉलीमर बैटरी लगी है और पावरलिट बूस्ट के साथ 14400mAh की हाई बैटरी कैपेसिटी मिलती है। इस पावर बैंक में प्रत्येक में तीन आउटपुट पोर्ट दिए गए हैं, जिससे आप एक साथ तीन डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। यह पावर बैंक मल्टीलेयर चिपसेट प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आता है। इस पावर बैंक में 11 LED इंडीकेटर्स डिस्प्ले दिए हैं जिनकी मदद से आप इसकी बैटरी लाइफ को जान सकते हैं।



इसका 100W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग PD आउटपुट और 20W QC 3.0 आउटपुट बिजली की तेज चार्जिंग गति प्रदान करता है, जिससे यह आपात स्थिति के लिए एकदम सही बैकअप पावर सप्लाई बन जाता है। यह पावर बैंक टाइप-सी लैपटॉप और मैकबुक को चार्ज करने में सक्षम है। सभी यूएसबी और टाइप-सी उपकरणों को यह चार्ज कर सकता है। कीमत के मामले में यह महंगा नहीं लगता क्योंकि जिन फीचर्स और क्वालिटी के साथ यह आता है वो इसे वैल्यू फॉर मनी बनाते हैं।




from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GOj6BTQ

ये टॉप 5 फीचर्स Lenovo Yoga Slim 7i Pro X को बनाते हैं खास, खरीदने से पहले जानिये


Lenovo Yoga Slim 7i Pro X To 5 Features:
आज के समय में अब हर किसी को हाई परफॉरमेंस लैपटॉप की जरूरत रहती है।स्टूडेंट से लेकर ऑफिस वर्क या अन्य पर्सनल काम के लिए भी अब लोग फ़ास्ट और कॉम्पैक्ट लैपटॉप खरीदने में रूचि दिखा रहे हैं। Lenovo का Yoga Slim 7i Pro X जोकि एक हाई परफॉरमेंस लैपटॉप है और इस लैपटॉप के बारे में हम इस रिपोर्ट में बात कर रहे हैं।

वैसे तो इस लैपटॉप में कई अच्छे फीचर्स आपको देखने को मिल जायेंगे... लेकिन यहां हम आपको इस लैपटॉप के 5 ऐसे फीचर्स बता रहे हैं जोकि जो इस लैपटॉप को अपने सेगमेंट आगे लेकर जाते हैं। आखिर आपको इसलैपटॉप को क्यों खरीदना चाहिये ? इसकी भी जानकारी आपको यहां मिल रही है।

 

1. डिजाइन

Lenovo Yoga Slim 7i Pro X का एक बड़ा प्लस पॉइंट इसका डिजाइन है, जोकि वाकई इम्प्रेस करता है। इसमें सॉलिड बिल्ड क्वालिटी देखने को मिलती है। इसका कर्वी डिजाइन आपको पसंद आ सकता है। इसके टॉप पर आपको एक तरफ Lenovo और दूसरी तरफ YOGA की ब्रांडिंग मिलेगी। साइज़ में कॉम्पैक्ट होने की वजह से इसे इस्तेमाल करने में मज़ा आता है, साथ ही कैरी करने में भी परेशानी नही होती।


2. डिस्प्ले

lenovo के इस लैपटॉप में 14.5 इंच का 3K (3072x1920) IPS 400nits Anti-glare डिस्प्ले मिलता है। जोकि 120Hz refresh rate के साथ आता है। डिस्प्ले काफी रिच और ब्राइट है और तेज धूप में भी आप इस लैपटॉप पर आसानी से काम कर सकते हैं। से काम करते समय, गेमिंग और वीडियो/फिल्म देखते समय यूजर एक्सपीरियंस काफी अच्छा हो जाता है।



3. प्रोसेसर:

परफॉरमेंस के लिए इसमें 12th Gen Intel Core i7-12700H प्रोसेसर दिया गया है। यह Windows 11 Home बेस्ड लैपटॉप है। यह लैपटॉप 16GB DDR5 रैम के साथ है। स्टोरेज के लिए 1TB की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं इसमें NVIDIA GeForce RTX 3050 4GB GDDR6 ग्राफिक्स मिलते हैं। परफॉरमेंस के मामले में ये लैपटॉप आपको निराश होने का मौका ही नहीं देगा..ऑफिस वर्क से लेकर एडिटिंग और हैवी गेमिंग के दौरान यह स्मूथ रहता है।



4. फ़ास्ट चार्जिंग:

lenovo के इस लैपटॉप में 70Wh की लिथियम आयन बैटरी लगी है यह 100W USB-C पावर एडाप्टर साथ मिलता है। फुल चार्ज में यह 8 घंटे चलता है, और महज 15 मिनट चार्ज पर 3 का बैकअप मिलता है।


 

5. Harman ऑडियो:

बेहतर साउंड के लिए इस लैपटॉप में Harman के 2W के दो स्पीकर्स दिए हैं जोकि Dolby Atmos के साथ आते हैं। इस लैपटॉप की ऑडियो क्वालिटी काफी अच्छी है। म्यूजिक या फिल्म देखते समय आपको बेहतर ऑडियो मिलेगा।




from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zNlh5Gy

20 मई 2023

IAF CAT 2 2023: इंडियन एयरफोर्स एएफसीएटी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस डेट से करें अप्लाई

AFCAT 2 2023: भारतीय वायुसेना ने एएफसीएटी भर्ती की नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो कैंडिडेट्स अप्लाई करना चाहते है वे भारतीय वायुसेना में एएफसीएटी भर्ती के लिए 01 जून से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (Air Force Common Admission Test ) जिसे आमतौर पर एएफसीएटी के रूप में जाना जाता है, भारतीय वायु सेना द्वारा फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी [तकनीकी और गैर-तकनीकी] में कई पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन करने के लिए आयोजित एक प्रवेश परीक्षा है। इंडियन एयरफोर्स एएफसीएटी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 जून 2023 है। भारतीय वायु सेना ने एएफसीएटी 2 अधिसूचना 2023 के माध्यम से तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों पदों के लिए उड़ान शाखा और ग्राउंड ड्यूटी में 276 रिक्त पदों के लिए पूर्ण विवरण की घोषणा की है। एएफसीएटी 2 2023 परीक्षा के लिए अधिसूचना 276 रिक्तियों के लिए जारी की गई है।

 

एयरफोर्स एएफसीएटी के लिए आयु-सीमा ?

फ्लाइंग ब्रांच के लिए आवेदक की आयु सीमा 20 से 24 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 को आधार मानकर होगी।
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंड नॉन टेक्निकल) ब्रांच के लिए आवेदक की आयु सीमा 20 से 26 वर्ष होनी चाहिए। इसमें आयु की गणना 1 जुलाई 2023 को आधार मानकर की जाएगी।

एयरफोर्स एएफसीएटी एग्जाम ?

AFCAT परीक्षा भारतीय वायु सेना (IAF) द्वारा हर साल दो बार आयोजित की जाती है और लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं। एक प्रतिष्ठित वायु सेना अकादमी में शामिल होते हैं और भारतीय वायु सेना अधिकारी के रूप में कमीशन प्राप्त करते हैं।

एयरफोर्स एएफसीएटी के लिए आवेदन शुल्क ?

इंडियन एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2023 के लिए आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए 250 रुपये रखी गई है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड का एकेडमिक कैलेंडर जारी, फरवरी में होगी एग्जाम, यहां देखें पूरा शेड्यूल

 
vayu_sena_a.jpg


एयरफोर्स एएफसीएटी के लिए शैक्षिक योग्यता ?

फ्लाइंग ब्रांच: 10+2 स्तर पर भौतिकी और गणित में न्यूनतम 50% अंक और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक में तीन साल की डिग्री या न्यूनतम 60% के साथ बीई / बीटेक की डिग्री।

ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) शाखा के लिए एएफसीएटी 2023 पात्रता ?

एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स) (एई (एल)): 10 + 2 स्तर पर भौतिकी और गणित में न्यूनतम 60% अंक और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में स्नातक / स्नातकोत्तर की डिग्री।

एयरफोर्स एएफसीएटी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां दिए गए रिक्रूटमेंट/करियर लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4. इसके बाद अगले पेज पर Online Apply के लिंक पर क्लिक करें।
5. अब मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
6. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद फॉर्म भरें और फीस जमा करें।

यह भी पढ़ें- CUET UG 2023: एनटीए ने यहां पोस्टपोन की CUET UG एग्जाम, देखें नोटिस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/I94uhDA

19 मई 2023

Teacher Jobs: यहां 8 हजार से ज्यादा गवर्नमेंट टीचर के पदों पर भर्ती शुरू, यहां करें अप्लाई

Teacher Jobs 2023: इच्छुक कैंडिडेट्स अंतिम तिथि 01 जून 2023 से पहले ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। टीचर्स भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 18 मई 2023 से शुरू हो चुके है। इसके अलावा परीक्षा का आयोजन 02 अगस्त 2023 से किया जायेगा। आपको बता दे मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने हाई स्कूल चयन परीक्षा के तहत शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके तहत 8720 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार 6 जून तक आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हो साथ ही उसने बीएड होना आवश्यक है। कृप्या अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

MP टीचर भर्ती 2023 के लिए आवश्यक योग्यता ?

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हो साथ ही उसने बीएड होना आवश्यक है।इसके अलावा कैंडिडेट्स का एचएसटीईटी परीक्षा पास करना भी जरूरी है। कैंडिडेट की उम्र 21 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी। कृप्या अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

इन सब्जेक्ट्स के टीचर्स की होगी भर्ती

जारी अधिसूचना के अनुसार जूलॉजी, फिजिक्स, केमेस्ट्री, सोशियोलॉजी, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, मैथ्स,कॉमर्स, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स,एग्रीकल्चर सहित अन्य विषयों के टीचर्स की भर्ती होगी।

यह भी पढ़ें- Success Story: 35 परीक्षाओं में हुए फेल, फिर IAS ऑफिसर बनकर पेश की हौसले की मिसाल

 
m_unn.jpg


MP टीचर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन डेट्स ?

कैंडिडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से 18 मई से ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट हो गए हैं। वहीं, भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 01 जून 2023 है।

MP टीचर भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क ?

अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 का शुल्क देना होगा, जबकि ₹250 आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए लागू है। इच्छुक उम्मीदवार विस्तृत अधिसूचना यहां देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- NEP SAARTHI: यूजीसी शुरू करने जा रहा है सारथी योजना, स्टूडेंट्स को ये होंगे फायदे

m_unni.jpg


MP टीचर भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया ?

शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।

ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

MPESB या व्यापम या MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जायें।
यहां Online Form MP HSTET Test 2023 पर क्लिक करे।
इसके बाद अब कर्मचारी चयन मंडल की प्रोफाइल बनायें।
प्रोफाइल पंजीयन नंबर की सहायता से भर्ती के लिए आवेदन करे।
अब अपनी सभी जानकारी सही भरे और पेमेंट करके फॉर्म सबमिट करे।
आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें- DRDO 2023: डीआरडीओ में बिना एग्जाम के जॉब पाने का मौका, ITI और ग्रेजुएट्स करें अप्लाई



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/soWlNeR

DRDO Recruitment 2023: डीआरडीओ में बिना एग्जाम के जॉब पाने का मौका, ITI और ग्रेजुएट्स करें अप्लाई

DRDO Recruitment 2023: रक्षा मंत्रालय के आयुध अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान (DRDO) ने 100 स्नातक/डिप्लोमा/आईटीआई अपरेंटिस पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन मांगे हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार इन पदों पर ग्रेजुएट्स, डिप्लोमा या आईटीआई डिग्री वाले सभी कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। जो कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती (DRDO Bharti 2023) प्रक्रिया के तहत कुल 100 पदों को भरा जाएगा। इनमें से 50 ग्रेजुएट इंजीनियर अपरेंटिस के लिए हैं, और 25 डिप्लोमा अपरेंटिस के लिए और 25 ITI अपरेंटिस के लिए हैं। इन अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 से 30 मई 2023 तक लिंक ओपन रहेगा। डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) के इन पदों पर अप्लाई के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिये।

 

DRDO भर्ती के लिए आवेदन शुल्क ?

डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

DRDO भर्ती के लिए के लिए चयन प्रक्रिया ?

डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) के अपरेंटिस पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू से गुजरना होगा।

DRDO भर्ती के लिए के लिए पदों का विवरण ?

डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) के अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए ग्रेजुएट इंजीनियर अपरेंटिस 50 पद, डिप्लोमा अपरेंटिस 25 पद, ITI अपरेंटिस 25 पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Success Story: 35 परीक्षाओं में हुए फेल, फिर IAS ऑफिसर बनकर पेश की हौसले की मिसाल

 
dr_d.jpg


DRDO भर्ती के लिए के ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mhrdnats.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां दिए गए रिक्रूटमेंट/करियर लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4. इसके बाद अगले पेज पर Online Apply के लिंक पर क्लिक करें।
5. अब मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
6. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद फॉर्म भरें और फीस जमा करें।
7. भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।

यह भी पढ़ें- 35 परीक्षाओं में हुए फेल, फिर IAS ऑफिसर बनकर पेश की हौसले की मिसाल

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ilrXgn5

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...