NTPC Recruitment 2023: जो कैंडिडेट्स रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए अच्छा मौका है। एनटीपीसी असिस्टेंट मैनेजर पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करेगा। योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक साइट careers.ntpc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) ने इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन डिसिप्लिन में असिस्टेंट मैनेजर (ऑपरेशन/मेंटेनेंस) पदों पर कुल 300 पदों को भरने जा रहा है। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। जनरल, ओबीसी और इडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवदेन शुल्क 300 रुपए है, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों से कोई फीस नहीं ली जाएगी। कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 60% के साथ इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन में बीटेक किया होना चाहिए। नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) भर्ती में कैंडिडेट्स का चयन होने के कैंडिडेट्स को 60000 रुपये से 18000 रुपये के बीच मासिक वेतन दिया जाएगा।
एनटीपीसी भर्ती 2023 वैकेंसी डिटेल्स ?
कुल पदों की संख्या 300 है।
इलेक्ट्रिकल के लिए कुल 120 पद
मैकेनिकल के लिए कुल 120 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स- इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 60 पद
एनटीपीसी भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा ?
एनटीपीसी भर्ती 2023 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवार जारी की गयी अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की फुल डिटेल्स देख सकते हैं।
एनटीपीसी भर्ती 2023 आवेदन शुल्क ?
जनरल, ओबीसी और इडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवदेन शुल्क 300 रुपए है, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
यह भी पढ़ें- JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
1. पहले ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां दिए गए रिक्रूटमेंट/करियर लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4. इसके बाद फॉर्म भरें मांगे गए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
6. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।
7. आगे भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।
यह भी पढ़ें- कौन बनेगा IAS ? एक ही नाम, एक ही रोल नंबर के 2 तुषार, UPSC की 44वीं रैंक पर असमंजस
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/VZcnr0h
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.