31 मार्च 2023

SSC CGL परीक्षा 2021: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया एक महत्वपूर्ण नोटिस, देखें यहां

SSC CGL Exam 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल (SSC CGL) परीक्षा 2021 के चयनित उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर महत्वपूर्ण नोटिस देख सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग के नोटिस के अनुसार संयुक्त स्नातक स्तर (CGL), सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी, मंडल लेखाकार, लेखा परीक्षक और लेखाकार के पद पर नियुक्ति के लिए चयनित उम्मीदवारों को राज्यों या कार्यालयों का आवंटन मेरिट आधार पर किया जाएगा। इसके लिए चयनित उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी, राज्य वरीयता और सत्यापन प्रपत्र विवरण भरने के लिए भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यह प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होगी और 24 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी।

18 मार्च को जारी हुआ था परिणाम

आप को बता दे की कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) 2021 के अंतिम परिणाम 18 मार्च, 2023 को घोषित किए गए थे। आयोग ने विभिन्न पदों के लिए कुल 7,541 उम्मीदवारों की अस्थायी रूप से सिफारिश की है, जो उनकी योग्यता और भर्ती प्रक्रिया के दौरान उनके द्वारा भरी गई प्राथमिकताओं के आधार पर है। कृपया अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: यूपीएससी ESE मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी, यहां देखें एग्जाम डेट्स

ssc_abhi.jpg


SSC CGL में चयनित उम्मीदवारों के लिए नोटिस

आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार नियुक्ति के लिए चयनित उम्मीदवारों को सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी, मंडल लेखाकार, लेखा परीक्षक और लेखाकार सहित अन्य पदों पर राज्यों या कार्यालयों का आवंटन मेरिट आधार पर किया जाएगा।जिसके लिए उम्मीदवारों को सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 10 अप्रैल से 24 अप्रैल 2023 तक आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी। अधिक उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें: SSC CGL 2023: एसएससी सीजीएल के लिए कल से शुरू होंगे आवेदन, यहां देखें डिटेल्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/SxBOifb

UPSC ESE Exam 2023: यूपीएससी ESE मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी, यहां देखें एग्जाम डेट्स

UPSC ESE Exam 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विस (ESE) मुख्य परीक्षा 2023 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे है वे यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाकर एग्जाम टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए मुख्य परीक्षा 25 जून, 2023 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी। सुबह की पारी 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर की दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे आयोजित की जाएगी। जो उम्म्मीद्वार संघ लोक सेवा आयोग की इंजिनीअरिंग सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा 2023 पास कर ली है वे मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। आप को बता दे यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस (ESE) परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी को आयोजित की गई थी और परिणाम 3 मार्च, 2023 को घोषित किया गया था।

 

कब जारी होंगें एडमिट कार्ड ?

वे उम्मीदवार जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है वे मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। इस साल UPSC ESE 2023 भर्ती में कुल 327 खाली पद हैं। प्रीलिम्स परीक्षा 19 फरवरी को आयोजित की गई थी और परिणाम 3 मार्च, 2023 को घोषित किया गया था। उम्मीदवार इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2023 के शुरू होने से लगभग 3 सप्ताह पहले आयोग की वेबसाइट से अपने ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: NIIT यूनिवर्सिटी ने की 2 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप की घोषणा, यहां देखें डिटेल्स

up__no.jpg


यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा 2023 टाइम टेबल कैसे डाउनलोड करें ?

1. सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं।
2. होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा 2023 टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें।
3. यहां एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी।
4. इसे उम्मीदवार परीक्षा की तारीख और समय देख सकते हैं।
5. अब इस फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।
6. आगे की जरूरत के लिए इस फाइल का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख ले।

यह भी पढ़ें: सएससी सीजीएल के लिए कल से शुरू होंगे आवेदन, यहां देखें डिटेल्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wSyYPs3

World Backup Day: ये खास स्टोरेज हार्ड ड्राइव आपके Data को रखेंगे सुरक्षित

 

World Backup Day: आज यानी 31मार्च को वर्ल्ड बेकअप डे मनाया जा रहा है। आज के दौर में डेटा हम सब की जरूरत बन गया है, फिर चाहे वो इंटरनेट डेटा हो या फिर आपकी फाइल्स, डाक्यूमेंट्स, फोटो या वीडियो ही क्यों न हो, इन सब डेटा को कैप्चर करने से लेकर सुरक्षित रखने के लिए के एक ऐसे डिवाइस की जरूरत पड़ती है जोकि सालों-साल इन्हें बिना किसी नुकसान के संभाल कर स्टोर कर सके। स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप में SSD स्टोरेज देखने को मिल रही हैं जोकि न सिर्फ फ़ास्ट हैं बल्कि सेफ भी हैं। इतना ही नहीं एक्सटर्नल डिवाइसेस से भी मार्केट भरी पड़ी है।

5 TB या इससे भी ज्याद की ड्राइव आपको आसानी से मिल जायेंगी। इन सबक की जरूरत हमें आज के दौर में काफी पड़ती है। ऐसे में वर्ल्ड बैकअप डे के मौके पर हम आपको उन शानदार एक्स्टर्नल hard disk के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिन्हें आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और सालों-साल आपका डेटा इनमे सुरक्षित भी रहेगा। इन्हें आप ऑन लाइन या रिटेलर्स से आसानी से खरीद सकते हैं।


My Book:

8TB तक स्टोरेज के साथ यह ड्राइव आपको मिल जायेगी। यह USB 2.0 और USB 3.0 का सपोर्ट करती है। यह हार्ड ड्राइव बैकअप सॉफ्टवेयर से लैस है, जो लैपटॉप या कम्प्यूटर से फाइल्स को ऑटोमैटिक बैकअप करना शुरू कर देता है। साथ ही, इसमें पासवर्ड प्रोटेक्शन और हार्डवेयर एनक्रिप्शन फीचर भी मिलता है। कीमत की बात करें तो आप इसे 15,799 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।


SanDisk Extreme:

यह एक पावरफुल और फ़ास्ट ड्राइव है। इसकी शुरुआती कीमत 9,499 रुपये है। कंपनी इस हार्ड ड्राइव के साथ 5 साल की यूनिवर्सल वारंटी ऑफर कर रही है। यह पोर्टेबल SSD 4TB तक स्टोरेज सपोर्ट के साथ उपलब्ध है। इसमें USB Type A का सपोर्ट मिलता है। इस एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव के जरिए आप 1Gbps की स्पीड से डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। साथ ही, यह IP55 रेटेड है।



Segate Portable (STKM1000400):

यह एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव आपको 1TB तक स्टोरेज में मिल जायेगी । इस हार्ड ***** की कीमत 4,249 रुपये है। यह USB 2.0/USB 3.0 का सपोर्ट मिलता है। आप इसे अपने लैपटॉप और PC से कनेक्ट कर सकते हैं। यह ड्राइव 5400 RPM का सपोर्ट देती है। इस हार्ड ड्राइव पर कंपनी 3 साल तक के लिए डेटा रिकवरी ऑफर करती है।



My Passport:

इस हार्ड ड्राइव का साइज़ इसका प्लौस पॉइंट है और इसे आप आसानी से अपने साथ कैरी कर सकते हैं। इसकी कीमत 9,874 रुपये है। यह हार्ड ड्राइव Windows और Mac दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। इस hard disk में 5TB तक स्टोरेज मिलता है। यह हार्ड ड्राइव USB 1.1 सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही, इसमें पासवर्ड प्रोटेक्शन फीचर भी मिलता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/VOWX3Ag

SSC CGL 2023: एसएससी सीजीएल के लिए कल से शुरू होंगे आवेदन, यहां देखें डिटेल्स

SSC CGL 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कल एसएससी सीजीएल (SSC CGL) परीक्षा 2023 के लिए अधिसूचना जारी करेगा। एसएससी की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2023 के लिए जो उम्मीदवार उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस वर्ष के लिए पदों की संख्या को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। इस वर्ष आयोग कितने पदों के लिए अधिसूचना जारी करता है, यह कल ही पता चलेगा। आप को बता दे पिछले वर्ष कर्मचारी चयन आयोग ने 37 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती निकली थी। आयोग की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार एसएससी CGL के लिए योग्य उम्मीदवार 1 मई, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

 

एसएससी सीजीएल (SSC CGL) 2023 के लिए आवश्यक पात्रता -

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। एसएससी सीजीएल 2023 के लिए उम्र सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 32 साल है। हालांकि उम्र की सीमा आवेदित पद पर उम्मीदवार की जाति वर्ग के अनुसार अलग- अलग हो सकते हैं। इसलिए उम्मीदवार को सलाह की जाती है की वे अधिसूचना जारी होने के पश्चात अधिसूचना का विस्तृत अध्ययन कर अपना आवेदन करें।

कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों और विभिन्न संवैधानिक निकायों/सांविधिक निकायों/न्यायाधिकरणों आदि में ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' के विभिन्न पदों को भरने के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय (SSC CGL) परीक्षा आयोजित करेगा।

यह भी पढ़ें: NIIT यूनिवर्सिटी ने की 2 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप की घोषणा, यहां देखें डिटेल्स

jobs_a.jpg


एसएससी सीजीएल (SSC CGL) 2023 के लिए चयन प्रक्रिया ?

चयन प्रक्रिया में टियर I परीक्षा और उसके बाद टियर II परीक्षा शामिल है। वे उम्मीदवार जो टियर I परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, वे टीयर II परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। इसके लिए विस्तृत अधिसूचना में परीक्षा तिथियों की घोषणा की होगी।


एसएससी सीजीएल (SSC CGL) 2023 के लिए आवेदन शुल्क ?

कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, आवेदन शुल्क की अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना का इंतजार करें।

यह भी पढ़ें: सीयूईटी परीक्षा में हुआ बदलाव, यहां देखें NTA का जरुरी नोटिस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/y3SAR5k

150W के साथ लॉन्च हुए ये नए ड्यूल टावर स्पीकर, मूवी देखने में आएगा मज़ा! जानिये कीमत

Zoook: आजकल कॉम्पैक्ट और किफायती स्पीकर्स की मांग तेजी से बढ़ी है। कई नए ब्रांड्स आपको देखने को मिल जायेंगे। ऐसे में अब पॉपुलर ब्रांड जूक(Zoook) ने अपने नए ड्यूल टावर स्पीकर लॉन्च किये हैं।डिजाइन और फीचर्स के मामले में ये आपको पसंद आ सकते हैं। कंपनी ने इन्हें घर के इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया है। इनमें आपको हाई क्वालिटी देखने को मिलेगी। 150W पावरफुल साउंड की मदद से ये आपको घर की पार्टी में रंग जमा सकते हैं। कीमत की बात करें तो नए Zoook Xtreme Dual Tower Speakerकी कीमत 19,999 रुपये रखी है। आप इन्हें देश के प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं इस कीमत में इन स्पीकर्स में आपको क्या कुछ नया और खास फीचर्स मिलने वाले हैं।



150W ऑडियो आउटपुट:

जूक के इन नए स्पीकर्स में 150W ऑडियो आउटपुट दिया है, इनके साथ dual wireless mics भी मिलते हैं जिनका इस्तेमाल आप पार्टी के दौरान कर सकते हैं। गाना गा कर आप पार्टी का मज़ा बढ़ा सकते हैं। ये स्पीकर्स ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस हैं और आसानी से कनेक्ट होने का दावा करते हैं। इसके अलावा इनके साथ आपको एक फुल फंक्शन रिमोट कण्ट्रोल भी मिलता है।

 

बढ़ेगा मूवी देखने का मज़ा:

जूक के इन नए स्पीकर्स को आप अपने टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं और इनके दमदार साउंड की मदद से आप बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा। इन स्पीकर्स में आपको USB पोर्ट की सुविधा मिलेगी। ये 10 इंच के वूफर्स के साथ आते हैं। इसके अलावा इनमें 4 इंच के 2 ट्विटर्स भी मिलेंगे। इनमें LED डिस्प्ले भी दिया है। इनमें आपको FM की भी सुविधा मिलती है। ये स्पीकर्स घर में आसानी से लगाए जा सकते हैं। इनका ब्लैक क्लासिक लुक आपको आपको पसंद आएगा।

यह भी पढ़ें: 108MP कैमरे के साथ 4 अप्रैल को लॉन्च होगा OnePlus का नया किफायती स्मार्टफोन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xBRznkc

108MP कैमरे के साथ 4 अप्रैल को लॉन्च होगा OnePlus का नया किफायती स्मार्टफोन, कीमत हुई लीक

नए OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आई है। इस फोन को कंपनी भारत में 4 अप्रैल के दिन लॉन्च करने जा रही है। इस फोन से जुड़े कई अहम् फीचर्स भी लीक हो गये हैं। इस नए फोन के डिजाइन का खुलासा हाल ही में हुआ है और कंपनी ने खुद ट्वीट करके भी बताया है। नए Nord CE 3 Lite को लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आई है जिसमें पता चला है कि इस फोन में 6.72 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इस फोन के जरिये कंपनी मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में कई स्मार्टफोन को काफी टक्कर दे सकती है। फोन में क्विक गेम और गेम फोकस मोड मिलेगा जो कि अनचाहे नोटिफिकेशन को ब्लॉक करेगा और यह फीचर यूजर्स को पसंद आएगा।



प्रोसेसर:

नए OnePlus Nord CE 3 Lite में परफॉरमेंस के लिए स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर मिलेगा जोकि एक अच्छा प्रोसेसर माना जाता है। यह फोन एंड्रॉयड 13 आधारित OxygenOS 13.1 पर काम करेगा । इसके अलावा बेहतर गेमिंग के लिए फोन में GPA फ्रेम स्टेबलाइजर मिलेगा। इस नए फोन की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है जिसके मुताबिक इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा जिसके साथ 3x लॉसलेस जूम मिलेगा। फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।



दमदार बैटरी:

पावर के लिए नए OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग मिलेगी। फोन को पास्टल लाइम और क्रोमैटिक ग्रे कलर में पेश किया जाएगा। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये हो सकीत है। OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में पेश किया जाएगा। अब देखना होगा कैमरे और परफॉरमेंस के मामले में यह फोन कितना बेहतर साबित होगा ।

यह भी पढ़ें: 52 डिग्री तापमान में भी कमरे को शिमला बना देंगे LG के नए एयर कंडीशनर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9JVfog7

Twitter पर वर्ल्डवाइड लॉन्च हुआ नया फीचर, बिज़नेस ऑर्गेनाइजेशन्स के लिए हो सकता है बेहद काम का साबित

ट्विटर (Twitter) दुनिया में सबसे ज़्यादा पॉपुलर और इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। दुनियाभर में बड़ी तादाद में लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं, एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तौर पर ट्विटर काफी प्रभावी भी है। ट्विटर के इसी प्रभाव को देखते हुए इसे 5 महीने पहले एलन मस्क (Elon Musk) ने खरीद लिया था। एलन के ट्विटर को खरीदने के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बदलावों का सिलसिला शुरू कर दिया था, जो अभी भी जारी है। एलन की लीडरशिप में अब तक ट्विटर में कई नए फीचर्स लॉन्च किए जा चुके हैं। आज ही ट्विटर पर एक और नया फीचर लॉन्च किया गया है।


Verified Organizations


ट्विटर पर आज भारतीय समयानुसार आज जल्द सुबह एक नया फीचर लॉन्च किया गया। नाम से लॉन्च किया गया यह फीचर ट्विटर पर बिज़नेस ऑर्गेनाइजेशंस के काफी काम सकता है।

कैसे होगा यह फीचर उपयोगी?

यह फीचर बिज़नेस ऑर्गेनाइजेशंस और उनके सहयोगियों के लिए ट्विटर पर अपनी अलग पहचान बनाने का एक नया तरीका है। ट्विटर पर भरोसा करने के बजाय कि किन अकाउंट्स को वेरिफाई किया जाना चाहिए, जो ऑर्गेनाइजेशंस इस फीचर का इस्तेमाल करते हुए साइन अप करते हैं वो उन अकाउंट्स की जांच करने और उन्हें वेरिफाई करने के लिए पूरी तरह से कंट्रोल में होंगे जिनके साथ वो जुड़े हुए हैं।

वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन्स से जुड़े अकाउंट्स को उनकी प्रोफाइल पर ऑर्गेनाइजेशंस के लोगो के साथ एक संबद्ध बैज भी मिलेगा। यह बैज उनकी संबद्धता का प्रमाण होगा और ऑर्गेनाइज़ेशन के ट्विटर प्रोफाइल पर भी शो किया जाएगा। वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन्स में शामिल होने से पहले सभी ऑर्गेनाइजेशन्स की जांच की जाती है।


कितनी होगी फीस?

ट्विटर का नया वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन्स फीचर मुफ्त में नहीं मिलेगा। इसके लिए ऑर्गेनाइजेशन्स को 1,000 डॉलर्स प्रति महीना चुकाने होंगे।

यह भी पढ़ें- Twitter के डायरेक्ट मैसेजिंग फीचर में जल्द आएगा चेंज, Elon Musk ने दी जानकारी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/uUc79We

Twitter के डायरेक्ट मैसेजिंग फीचर में जल्द आएगा चेंज, Elon Musk ने दी जानकारी


दुनिया के सबसे ज़्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म्स में से एक ट्विटर (Twitter) को बड़ी तादाद में लोग पसंद करते हैं। यह दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और काफी प्रभावी है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए एलन मस्क (Elon Musk) ने 27 अक्टूबर, 2022 को 44 बिलियन डॉलर्स खर्च करते हुए ट्विटर को खरीद लिया था। एलन ट्विटर के प्रभाव से अच्छी तरह वाकिफ हैं। एलन के ट्विटर का टेकओवर करने के बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई बदलाव आने लगे।

एलन ने ट्विटर में कई चेंज लाने के बारे में पहले ही बता दिया था और अब ट्विटर पर समय-समय पर नए चेंज मिलते हैं। इनमें नए फीचर्स और पुराने फीचर्स में चेंज, दोनों ही शामिल हैं। हाल ही में एलन ने ट्विटर पर जल्द मिलने वाले एक नए चेंज के बारे में बताया। यह चेंज ट्विटर के एक मौजूदा फीचर में देखने को मिलेगा।


क्या होगा Twitter में आने वाला नया चेंज?

ट्विटर में जल्द आने वाले चेंज के बारे में एलन ने एक ट्वीट का रिप्लाई देते हुए बताया। एक यूज़र ने एलन से ट्विटर पर DM (डायरेक्ट मैसेज) के लिए बेहतर सपोर्ट की मांग की। उसने यह भी कहा कि डायरेक्ट मैसेजिंग के लिए दूसरे प्लेटफॉर्म्स ट्विटर से बेहतर हैं। खास तौर पर ग्रुप मैसेजिंग के लिए। इस पर एलन ने रिप्लाई करते हुए कहा, "कमिंग सून।"

एलन ने अपने इस रिप्लाई के ज़रिए जल्द ही ट्विटर पर डायरेक्ट मैसेजिंग के लिए बेहतर सपोर्ट प्रोवाइड कराने का हिंट दे दिया।


यह भी पढ़ें- Twitter पर आने वाले बड़े चेंज के बारे में Elon Musk ने दिया नया अपडेट, ये अकाउंट्स भी होंगे शामिल

अक्सर उठती है मांग

ट्विटर पर डायरेक्ट मैसेजिंग के लिए बेहतर सपोर्ट और इस फीचर को बेहतर बनाने की मांग अक्सर ही उठती है। फिलहाल एक यूज़र ट्विटर पर एक दिन में सिर्फ 500 मैसेज ही भेज सकता है, जबकि अन्य कई प्लेटफॉर्म्स पर अनलिमिटेड मैसेज भेजने की सुविधा मिलती है। ऐसे में ट्विटर यूज़र समय-समय पर ट्विटर मैसेजिंग को सुधारने की मांग करते हैं।

यह भी पढ़ें- Twitter की वैल्यू घटी, 5 महीने में हुई आधी से भी कम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7o52Vz9

Jio से लेकर Airtel के सबसे सस्ते एक साल की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान! कीमत 895 रुपये से शुरू

Cheapest one year recharge Plan: टेलीकॉम कंपनियों के बीच इस समय तड़का मुकाबला चल रहा है। हर कोई ज्याद से ज्याद एक्टिव यूजर्स पाना चाहता है। आजकल देखने में आया है कि लोग महीने के रिचार्ज की जगह सालभर के लिए फोन को रिचार्ज करवाने में दिलचस्पी दिखाने लगे हैं। लिहाजा कंपनियां भी इस बात को समझते हुए कुछ ऐसे ही किफायती प्लान्स पेश करने में लगी हैं। अगर आप सालभर के लिए एक नया और सबसे सस्ता प्लान खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही टॉप प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं और आपको हर महीने के रिचार्ज से छुट्टी भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें: 895 रुपये में पूरे साल चलेगा Jio का ये नया रिचार्ज प्लान


Jio 895 Recharge Plan:

अगर आप सालभर के लिए एक नया और सबसे सस्ता प्लान खरीदने की सोच रहे हैं तो Jio की तरफ से 895 रुपये वाला प्लान सही ऑप्शन बन सकता है। इस प्लान में कई फीचर्स और फायदे देखने को मिलते हैं। यह एक किफायती प्लान साबित हो सकता है। अगर आप Jio का 895 रुपये का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में 24GB Data भी मिल रहा है लेकिन ध्यान रहे यह डेटा पूरे साल के लिए वैलिड होगा।

इसमें रोजाना 50 SMS भी दिए जाते हैं। इस प्लान के तहत आपको 28 दिन वाले प्लान की 12 Cycle मिलती है। यानी प्लान में मिलने वाले डाटा की बात करें तो इसमें प्रति 28 दिन के लिए 2 GB Data दिया जाता है। इसमें Jio TV, Jio Cinema, Jio Security का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। आपको पहले ही बता दें कि Jio के ये प्लान्स Phone Users के लिए ही हैं। Jio Phone होने की स्थिति में ही आपको इसका लाभ मिल पाएगा।


Airtel 1,799 Recharge Plan:

एयरटेल के 1,799 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है, जिसमें यूजर्स को काफी बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। डाटा की बात करें, तो यह प्लान में 24GB डाटा मिलता है। जिसका मतलब यह है कि आप 365 दिन तक इस 24GB डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। और यह डाटा खत्म हो जाए तब अन्य डाटा पैक एक्टिवेट कराकर इस प्लान का आनंद सालभर ले सकते हैं।

इस प्लान के साथ किसी भी नंबर पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। वहीं, Amazon Prime Video ME का फ्री ट्रायल भी दिया जा रहा है। इतना ही नहीं Apollo 24|7 का 3 महीने का एक्सेस भी मिलेगा। साथ ही फ्री हेलोट्यून और विंक म्यूजिक का एक्सेस भी दिया जाएगा।


Vi 1,799 Recharge Plan:

वोडोफोन-आइडिया (Vi) के इस प्लान की कीमत 1,799 रुपये है जोकि 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 24GB डाटा मिलता है। वहीं, किसी भी नंबर पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। वहीं, Amazon Prime Video ME का फ्री ट्रायल भी दिया जा रहा है। इसके अलावा Apollo 24X7 का 3 महीने का एक्सेस भी मिलेगा। साथ ही फ्री हेलोट्यून और विंक म्यूजिक का एक्सेस भी दिया जाएगा। यह एक अच्छा प्लान साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 895 रुपये में पूरे साल चलेगा Jio का ये नया रिचार्ज प्लान






from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ZyWSa8m

30 मार्च 2023

52 डिग्री तापमान में भी कमरे को शिमला बना देंगे LG के नए एयर कंडीशनर, 99.9% बैक्टीरिया होंगे खत्म!

 

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी LG (एलजी)ने भारत में अपनी ड्यूलकूल की नई रेंज को लॉन्च किया है। LG ने AI+ हेल्थ और हाइजीन पोर्टफोलियो के तहत इन्वर्टर एयर कंडीशनर (AC) के तौर पर पेश किया है। LG के लेटेस्ट AC में न सिर्फ डिजाइन नया है बल्कि कई अच्छे और एडवांस्ड फीचर्स भी इनमें देखने को मिलते हैं। एलजी एयर कंडीशनर पेश में AI +, प्लाजमास्टर आयनाइजर ++, हॉट एंड कोल्ड, और एलजी थिनक्यू (WIFI एसी) जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। इसमें वायस कंट्रोल का एक्सेस भी मिलता है जिससे यूजर्स वॉयस कमांड के जरिए एसी को ऑपरेट कर सकते हैं। 2023 में रेंज बेहतर एनर्जी सेविंग के लिए नई BEE स्टार रेटिंग का सपोर्ट मिलता है।



डिजाइन और फीचर्स:

LG 6-in-1 AI + AC सीरीज के एयर कंडीशनर में यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया गया है। यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से कूलिंग को कस्टमाइज कर सकते हैं। ये एयर कंडीशनर कन्वर्टिबल तकनीक के साथ आते हैं जो बिजली की खपत को कम करते हैं और फास्ट कूलिंग ऑफर करते हैं। यूजर इन AC को 40% से 110% तक ऑपरेट कर सकते हैं। एसी की नई रेंज फ्लोरल और रीगल पैटर्न डिजाइन में आते हैं।


नई लाइन-अप में प्लाजमास्टर आयोनाइजर++ एसी के 2 मॉडल भी शामिल हैं जो एयर प्यूरिफिकेशन के आधार पर आयन डिफ्यूजर और फिल्ट्रेशन सिस्टम ऑफर करते हैं।प्ला समास्टर आयोनाइजर++-तकनीक की मदद से एसी से चिपकने वाले 99.9 फीसदी बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं। यह आपके कमरे की बदबू को भी दूर करता है। इससे आपका घर किसी भी तरह के बैक्टीरिया, कीटाणु और दुर्गंध से मुक्त रहता है।



कीमत और उपलब्धता:

LG स्प्लिट एसी की नई रेंज स्प्लिट एसी की नई रेंज अलग-अलग कैपेसिटी और स्टार रेटिंग के साथ आते हैं इनकी कीमत 33,490 रुपये से 72,990 रुपये तक जाती है। स्प्लिट AC पर 5 साल की पीसीबी वॉरंटी मिल रही है।जबकि कंप्रेसर पर 10 साल की वॉरंटी दी जा रही है। इसमें गैस चार्जिंग भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: 55 इंच का ये QLED टीवी आपके कमरे को बना देगा सिनेमा हॉल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ZyOgxfc

55 इंच का ये QLED टीवी आपके कमरे को बना देगा सिनेमा हॉल, जानिए कीमत और फीचर्स

Best 55 QLED Smart TV : इस समय बाजार में स्मार्ट टीवी की बड़ी रेंज आपको आसानी से देखने को मिल जायेगी। LCD और LED TV के बाद अब जमाना QLEDTV का आ गया है। इस नई टेक्नोलॉजी की मदद से पिक्चर क्वालिटी बेहतर होती है और आपको घर पर ही मिलता है सिनेमा हॉल जैसा अनुभव। यहां हम आपके लिए Blaupunkt का के नए 55 (55QD7020) इंच वाले QLED TV के की जानकारी दे रहे हैं। आपको बता दें कि देश में 55 इंच साइज़ वाले स्मार्ट टीवी की काफी डिमांड देखने को मिल रही है।अगर आप इस समय एक ऐसा ही नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो Blaupunkt का यह नया मॉडल आपके के लिए सही साबित हो सकता है।


 


डिजाइन:

Blaupunkt (55QD7020) 55 QLED टीवी का डिजाइन न सिर्फ स्लिम है बल्कि यह काफी प्रीमियम भी नज़र आता है। इसमें बैजेललैस डिस्प्ले आपको मिलता है जिसकी मदद से यह टीवी काफी शानदार नज़र आता है। इसके फ्रंट में नीचे की तरफ आपको कंट्रोलर मिल आते हैं, आप इस टीवी को टेबल पर रख सकते है या फिर वाल पर हैंग भी कर सकते हैं। इसके पीछे की तरफ साइड में कनेक्टिविटी के लिए 2USB पोर्ट्स, 3 HDMI पोर्ट्स, ANT पॉइंट और एक LAN पोर्ट की सुविधा मिलती है। इसके साथ आपको वॉयस कंट्रोल वाला रिमोट मिल जाएगा जिसमें Netflix, Prime, Youtube, Google Play के लिए अलग से कीज भी मिल जाएंगे।

 

बेहतरीन डिस्प्ले:

Blaupunkt (55QD7020) 55 QLED टीवी Ultra HD (4K) डिस्प्ले से लैस है जिसका Resolution 3840 x 2160 पिक्सेल्स है। यह QLED डिस्प्ले से लैस है। इसमें ब्राइटनेस 550 निट्स मिलेगी। इसमें 60 Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इस टीवी की पिक्चर क्वालिटी काफी शानदार है, LED टीवी की तुलना में कलर्स रिच और कलर फुल आते हैं और टीवी देखने का मज़ा बढ़ जाता है।178 Degreeव्यू आपको इसमें मिलता है। इसमें आपको अलग-अलग मोड्स मिलते हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।



60W का साउंड आउटपुट:

बेहतर साउंड के लिए इस टीवी में डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी डिजिटल प्लस जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 60W का साउंड आउटपुट मिलता है जोकि न सिर्फ तेज है बल्कि ऑडियो क्वालिटी भी बेहतरीन है। कनेक्टिवटी के मामले में ब्लूटूथ 5.0, डुअल बैंड Wifi और डिजिटल नॉइज़ फिल्टर जैसे फीचर्स भी मिल जाएंगे।





परफॉरमेंस:

परफॉरमेंस स्मूथ मिले इसके लिए इनमें 2GB रैम और 16GB की स्टोरेज मिल जाती है। इस टीवी में 360 डिग्री साउंड एक्सपेरियंस मिलेगा। इतना ही नहीं इसमें गूगल वॉयस कंट्रोल और गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट भी मिलेगा। इस टीवी की कीमत 35,999 रुपये है और आप इसे फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते हैं.. यह फुल पैसा वसूल स्मार्ट QLED टीवी है।

यह भी पढ़ें: iPhone 14 Plus के नए Yellow अवतार में क्या है खास

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pVAOxKo

91 रुपये में पूरे महीने चलेगा Jio का ये नया रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा का मिलेगा फायदा

Jio 91 Recharge: Jio की तरफ से यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए प्लान्स लॉन्च होते रहते हैं। महीने के प्लान से लेकर साल भर के प्लान आपको देखने को मिलेंगे। अब ऐसे में जो यूजर्स Jio Phone करते हैं और पूरे महीने किफायती और वैल्यू फॉर मनी रिचार्ज करवाना कहते हैं तो उनके लिए कंपनी के पास एक 91 रुपये का बेहद खास प्री-पेड प्लान मौजूद है जोकि पूरे महीने चलता है। यह एक किफायती प्लान साबित हो सकता है। लेकिन सिर्फ कम कीमत पर न जाइए, इस प्लान में कई अच्छे फायदे भी ग्राहकों के लिए के दिए जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं जियो 91 रुपये वाले के बारे में...



पूरे महीने के लिए Jio का सबसे सस्ता प्लान:

अगर आप Jio Phone के लिए 91 रुपये का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिलता है। यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा इस प्लान में 3GB Data भी मिल रहा है लेकिन ध्यान रहे यह डेटा पूरे 28 के लिए वैलिड होगा। यह प्लान हाई स्पीड डेटा ऑफर करता है। इसमें सिर्फ 50 SMS भी दिए जाते हैं। यानी प्लान में मिलने वाले डाटा की बात करें तो इसमें प्रति 28 दिन के लिए 3 GB Data दिया जाता है। आपको पहले ही बता दें कि Jio के ये प्लान्स Phone Users के लिए ही हैं। Jio Phone होने की स्थिति में ही आपको इसका लाभ मिल पाएगा।



Jio 895 Recharge:

Jio Phone यूजर्स के लिए पूरे साल के लिए 895 रुपये वाला प्लान सही ऑप्शन बन सकता है। यह एक किफायती प्लान साबित हो सकता है। अगर आप Jio का 895 रुपये का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में 24GB Data भी मिल रहा है लेकिन ध्यान रहे यह डेटा पूरे साल के लिए वैलिड होगा। इसमें रोजाना 50 SMS भी दिए जाते हैं।



इस प्लान के तहत आपको 28 दिन वाले प्लान की 12 Cycle मिलती है। यानी प्लान में मिलने वाले डाटा की बात करें तो इसमें प्रति 28 दिन के लिए 2 GB Data दिया जाता है। इसमें Jio TV, Jio Cinema, Jio Security का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। आपको पहले ही बता दें कि Jio के ये प्लान्स Phone Users के लिए ही हैं।

यह भी पढ़ें: 23000 रुपये का Window AC सिर्फ 1099 रुपये देकर लायें घर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/8RXic4n

SCERT Recruitment 2023: दिल्ली SCERT में 99 पदों पर भर्ती के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

SCERT Recruitment 2023: स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग दिल्ली (SCERT) ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार एससीईआरटी की आधिकारिक साइट scert.delhi.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग दिल्ली (SCERT) में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों के साथ एम एड या बी एड के साथ न्यूनतम 55% अंकों के साथ एमए होना चाहिए। दिल्ली (SCERT) इस भर्ती के माध्यम से कुल 99 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों को भरा जायेगा। असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की लास्ट डेट 14 अप्रैल, 2023 है। अगर आप भी दिल्ही SCERT में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक है तो जल्दी से scert.delhi.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन करें।

 

SCERT दिल्ली असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आयु -सीमा ?

स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग दिल्ली (SCERT) असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

SCERT दिल्ली असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया ?

चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा/परीक्षा शामिल है। सीबीटी में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 150 प्रश्न होंगे, जिसमें 4 बहुविकल्पीय उत्तर होंगे, जिनमें से उम्मीदवार को केवल एक सही उत्तर चुनना होगा। लिखित परीक्षा में अर्हक अंक अनारक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत, एससी/ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस के लिए 30 प्रतिशत और एसटी के लिए 25 प्रतिशत निर्धारित है।

यह भी पढ़ें - बैंक में पाएं जॉब, यहां निकली है जूनियर ऑफिसर के 150 पदों पर भर्ती

 
job_b.jpg


SCERT दिल्ली असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें ?

1. उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट scert.delhi.gov.in पर जाएं।
2. यहां वेबसाइट की होम पेज पर Latest Update के लिंक पर क्लिक करें।
3. एससीईआरटी और डीआईईटी, दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए डायरेक्ट रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
4. अगले पेज पर उम्मीदवार अपने मोबाइल या ईमेल की मदद से रजिस्टर करें।
5. रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
6. अंत में आवेदन सब्मिट करने के बाद उम्मीदवार आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़ें - ऑयल इंडिया में 12वीं पास भी करें आवेदन, 1.5 लाख तक मिलेगी सैलरी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38Q16gP

29 मार्च 2023

Bank Recruitment 2023: बैंक में पाएं जॉब, यहां निकली है जूनियर ऑफिसर के 150 पदों पर भर्ती

Bank Recruitment 2023: अगर आप बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सारस्वत सहकारी बैंक ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, लिपिक संवर्ग में जूनियर ऑफिसर पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक हैं तो आपके पास ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 8 अप्रैल, 2023 तक का समय है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल मिलाकर 150 जूनियर ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्र सीमा की बात करें तो इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 30 साल से अधिक न हो, आयु की गणना 1 मार्च से की जाएगी। जूनियर ऑफिसर के पदों पर अप्लाई करने से पहले बैंक द्वारा तय किए गए सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करें। बैंक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख का भी ऐलान जल्द किया जाएगा।

 

ऑनलाइन आवेदन के लिए लिए उम्र-सीमा ?

इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, लिपिक संवर्ग में जूनियर ऑफिसर पद के लि उम्मीदवार की आयु 30 साल से अधिक न हो।

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया ?

जूनियर ऑफिसर के पद पर नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले युवाओं के पास किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। अभ्यर्थी के पास कम से कम एक साल का बैंक/एनबीएफसी/इंश्योरेंस कंपनी में काम करने का अनुभव होना चाहिए। जूनियर ऑफिसर के पद पर नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें - बिहार CET BEd एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, यहां देखें जरुरी सूचना

saraswat_bank.jpg


ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट saraswatbank.com पर जाएं।
2. इसके बाद करियर टैब पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो ओपन होगी।
3. एप्लिकेशन फॉर्म को फिल करें।
4. इसमें आपको पर्सनल, प्रोफेशनल, एजुकेशन डिटेल्स जैसी जानकारियों को फिल करना होगा।
5. इसके बाद सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
6. अपना आवेदन शुल्क भुगतान करें।
7. डिटेल्स को चेक करने के बाद फॉर्म सब्मिट कर दें।
8. अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन का प्रिंट आउट लेकर रख लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pVIbno3

UPI पेमेंट पर ग्राहकों को नहीं देना होगा कोई चार्ज, सर्विस रहेगी फ्री- NPCI

 

UPI: इससे पहले खबर यह आ रही थी कि अप्रैल 2023 से UPI पेमेंट पर चार्ज लगेगा,और यह खबर तेजी फैलने लगी। लेकिन अब यह साफ़ हो गया है कि UPI से पेमेंट करने पर ग्राहकों को किसी भी तरह का चार्ज देना नहीं होगा। NPCI ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है। प्रेस रिलीज में बताया गया है कि ग्राहकों के लिए UPI सर्विस पहले की तरह फ्री रहेगी। अब NPCI ने स्थिति साफ कर दी है। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी मिली थी कि 1 अप्रैल से UPI पेमेंट के नियमों में बदलाव होने वाले हैं। 2000 रुपये से ऊपर के ट्रांजेक्शन पर 1.1% का सरचार्ज यूजर्स को देना होगा। ऐसा होने पर GPay, PhonePe, व Paytm जैसे ऐप्स के जरिए UPI पेमेंट करना यूजर्स के लिए महंगा साबित होता।



इसके साथ ही PPI मर्चेंट ट्रांजैक्शन के लिए इंटरचेंज चार्ज की शुरुआत की गई है, जो सिर्फ PPI मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर लगेगा। ग्राहकों से किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। इतना ही नहीं UPI के जरिए बैंक से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा। NPCI ने अपने ट्वीट में लिखा, “UPI फ्री, फास्ट, सिक्योर और सीमलेस सर्विस है। ग्राहक और मर्चेंट हर महीने बैंक अकाउंट यूज करके 8 बिलियन (800 करोड़) से ज्यादा ट्रांजैक्शन फ्री में कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें : मोटोरोला ने लॉन्च किया 10 हजार से सस्ता नया स्मार्टफोन


इसके साथ ही PPI मर्चेंट ट्रांजैक्शन के लिए इंटरचेंज चार्ज की शुरुआत की गई है, जो सिर्फ PPI मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर लगेगा। ग्राहकों से किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। इतना ही नहीं UPI के जरिए बैंक से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा। NPCI ने अपने ट्वीट में लिखा, “UPI फ्री, फास्ट, सिक्योर और सीमलेस सर्विस है। ग्राहक और मर्चेंट हर महीने बैंक अकाउंट यूज करके 8 बिलियन (800 करोड़) से ज्यादा ट्रांजैक्शन फ्री में कर रहे हैं।”



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Y5v9QEr

Bihar CET B.Ed Admit Card: बिहार CET BEd एडमिट कार्ड इस दिन होगा जारी, यहां देखें जरुरी सूचना

Bihar CET B.Ed Admit Card: उम्मीदवार जो बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए उपस्थित होंगे, वे बिहार सीईटी बीएड की आधिकारिक साइट biharcetbed-lnmu.in के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) बिहार सीईटी बीएड 2023 के लिए एडमिट कार्ड कल जारी करेगा। अगर आप ने भी दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री कोर्स में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET B.Ed-20023) के लिए आवेदन किया है तो बिहार सीईटी बीएड की आधिकारिक साइट biharcetbed-lnmu.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले। दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री कोर्स में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET B.Ed-23) के लिए कुल 1,84,233 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। इसमें से 96,673 महिला उम्मीदवार और 84,560 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं।

 

बिहार CET BEd 2023 के लिए कुल आवेदन -

आप को जानकारी के लिए बता दे इस दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री कोर्सेज में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 1,84,233 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। इसमें 84,560 पुरुष उम्मीदवार और 96,673 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। प्रवेश परीक्षा 8 अप्रैल, 2023 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। राज्य में परीक्षा के लिए 11 शहरों परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें - ऑयल इंडिया में 12वीं पास भी करें आवेदन, 1.5 लाख तक मिलेगी सैलरी

exam_a.jpg


बिहार CET BEd 2023 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

1. बिहार सीईटी बीएड की आधिकारिक साइट biharcetbed-lnmu.in पर जाएं।
2. होम पेज पर उपलब्ध बिहार सीईटी बीएड 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
3. लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
5. एडमिट कार्ड चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
6. भविष्य के संदर्भ के लिए अपने एडमिट कार्ड की एक कॉपी सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़ें - इन MBBS छात्रों को फाइनल एक्साम्स क्लियर करने के मिलेंगे 2 अवसर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/McJWtPp

Oil India Recruitment 2023: ऑयल इंडिया में 12वीं पास भी करें आवेदन, 1.5 लाख तक मिलेगी सैलरी

Oil India Recruitment 2023: रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) में यह भर्ती निकली है, इस भर्ती की ख़ास बात ये है की इसमें 12वीं पास युवाओं के लिए भी अवसर उपलब्ध है। ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) ने ग्रेड 3, ग्रेड 5 और ग्रेड 7 पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे ओआईएल की आधिकारिक साइट oilindia.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयल इंडिया में इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, 2023 तक है। ऑयल इंडिया भर्ती 2023 में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा, इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

 

Oil India Limited भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथि -

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि- 28 मार्च 2023
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 25 अप्रैल 2023

ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया ?

चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा शामिल है जिसमें योग्यता अंक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/व्यक्तियों के लिए बेंचमार्क विकलांग (जहां भी आरक्षण लागू है) के लिए न्यूनतम 40% अंक और अन्य के लिए न्यूनतम 50% अंक होंगे। कंप्यूटर आधारित टेस्ट में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। अंतिम चयन मेरिट के क्रम में केवल सीबीटी में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - ओपीएससी AEE भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू, देखें यहां

oil_notice.jpg


ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) भर्ती के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता ?

ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) में निकली इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को अधिसूचना में उल्लिखित अतिरिक्त पात्रता के साथ विभिन्न इंजीनियरिंग ट्रेडों में 10वीं/डिप्लोमा सहित आवश्यक शैक्षिक योग्यता वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कृपया अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना का रुख करें।

ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन ?

1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जा सकते हैं।
2. इसके बाद करियर टैब पर क्लिक करें।
3. नए अपडेट पर क्लिक करें।
4. आगे अधिसूचना के लिए लिंक पर क्लिक करें।
5. आवश्यक सभी जानकारी भरें और सबमिट दबाएं।
6. भविष्य के संदर्भ के लिए सबमिट किए गए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ें - इसरो में विभिन्न पदों पर भर्ती, 12वीं पास कैंडिडेट्स भी कर सकेंगे आवेदन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/F9Hf7tD

ISRO Recruitment 2023: इसरो में विभिन्न पदों पर भर्ती, 12वीं पास कैंडिडेट्स भी कर सकेंगे आवेदन

ISRO Recruitment 2023: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, (ISRO) ने इसरो के नोदल कॉम्पलेक्स के लिए टेक्नीशियन और अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार ISRO IPRC की आधिकारिक साइट iprc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से में 63 पदों को भरा जायेगा, जिसमे फायरमैन, लघु वाहन चालक, भारी वाहन चालक, ड्राफ्ट्समैन बी (सिविल), तकनीशियन बी (विभिन्न ट्रेड) और तकनीकी सहायक (विभिन्न ट्रेड) के कुल 63 पदों पर भर्ती की जानी है। भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 750 और तकनीशियन ‘बी’/ड्राफ्ट्समैन बी’/फायरमैन ‘ए’/हल्का वाहन चालक ‘ए’/भारी वाहन चालक ‘ए’ के लिए 500 रुपये है। कृपया अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।

 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) भर्ती, शैक्षणिक योग्यता ?

1. फायरमैन, लघु वाहन चालक, भारी वाहन चालक, ड्राफ्ट्समैन बी (सिविल) और टेक्नीशियन बी पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास होना चाहिए।
2. टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित ट्रेड में डिप्लोमा फर्स्ट क्लास में किया होना चाहिए।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) भर्ती आवेदन शुल्क ?

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, (ISRO) की इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 750 और तकनीशियन ‘बी’/ड्राफ्ट्समैन बी’/फायरमैन ‘ए’/हल्का वाहन चालक ‘ए’/भारी वाहन चालक ‘ए’ के लिए 500 रुपये है। कृपया अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।

यह भी पढ़ें - पीएम श्री योजना के लिए 9000 स्कूलों का हुआ चयन, इन स्कूलों में मिलेंगी ये सुविधाएं

isro_b.jpg


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) भर्ती, आयु -सीमा ?

फायरमैन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 24 अप्रैल 2023 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) नोदल कॉम्पलेक्स के लिए आवेदन कैसे करें?

1. सबसे पहले IPRC की आधिकारिक साइट यानी www.iprc.gov.in पर जाएं।
2. अब विज्ञापन संख्या IPRC/RMT/ 2023/01 के लिए अप्लाई ऑनलाइन विकल्प पर क्लिक करें।
3. इसके बाद व्यक्तिगत और व्यावसायिक विवरण सहित सभी विवरणों को पूरा करें।
4. सभी विवरणों को क्रॉस चेक करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
5. अंत में आवेदन जमा करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़ें - सरकारी नौकरी का मौका, ओपीएससी ने निकाली इन पदों के लिए भर्ती



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/P6RxWDY

Airtel के नये 799 वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल के साथ Amazon Prime और DTH फ्री, साथ में मिलेगा 105GB डेटा

Airtel 799 Black postpaid plan: अपने पोस्टपेड यूजर्स की जरूरत कोध्यान में रखते हुए एयरटेल ने नया प्लान लॉन्च कर दिया है। Airtel ने 799 रुपये के नए Black postpaid plan को पेश किया है और इसकी कीमत ही 799 रुपये है। इस प्लान में कई अच्छे फीचर्स और खूब सारे बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। एयरटेल ग्राहक दो कनेक्शन पा सकते हैं यानी एक रेगुलर सिम के साथ एक एड-ऑन सिम कार्ड मिलेगा। इतना ही नहीं यूजर्स को 105GB डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। इस नए प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल का फायदा भी ले सकते हैं। अगर आप भी क नया पोस्टपेड कनेक्शन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको एयरटेल के इस नए प्लान के फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं... आइये जानते है...

DTH कनेक्शन भी मिलेगा

नए एयरटेल ब्लैक 799 प्लान खरीदने वाले ग्राहकों को 260 रुपये की कीमत वाले टीवी चैनल के साथ DTH कनेक्शन भी मिलेगा। रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar जैस लोकप्रिय OTT ऐप्स फ्री ऑफर कर रही है।


अन्य फीचर्स की बात करें तो नए एयरटेल ब्लैक 799 प्लान में ग्राहकों को वन बिल ऐंड वन कॉल सेंटर (One Bill and One Call Center), डेटा रोलओवर, स्पेशल रिलेशनशिप टीम, प्रायोरिटी रेजॉलूशन, 60 सेकेंड में कॉल पिक-अप, फ्री सर्विस विजिट और एयरटेल शॉप, Airtel Shop पर buy now, pay later जैसी सुविधा भी मिल रही है। इसी महीने एयरटेल ने देश में एक साथ 125 शहरों में अपने 5G नेटवर्क को रोलआउट किया था। अब देशभर के 256 से ज्यादा बड़े शहरों में Airtel 5G Plus सर्विस उपलब्ध है।



Airtel ने अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर भी हाल ही में लॉन्च किया था। नए प्लान के तहत यूजर्स को 5G Plus सर्विसेज मिलेगी। 239 रुपये और इससे ज्यादा के प्लान रिचार्ज करने पर सभी प्रीपेड और पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स अनलिमिटेड 5G डेटा पा सकते हैं।


यह भी पढ़ें: Jio या Vodafone Idea, 219 रुपये का प्लान किस कंपनी का है बेहतर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gycUFQ7

28 मार्च 2023

महज 2000 रुपये से कम में लॉन्च हुई दो नई स्मार्टवॉच, 25 दिन की मिलेगी बैटरी लाइफ

Ambrane Smartwatch: भारत की टेक कंपनी Ambrane ने अपनी दो नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। कंपनी ने Wise Crest और Wise Stud स्मार्टवॉच को पेश किया है। इन दोनों ही स्मार्टवॉच का डिजाइन अलग अलग है और काफी अच्छी क्वालिटी के साथ आती हैं। इन दोनों प्रोडक्ट्स के जरिये अपनी पोजीशन को मजबूत करने की कोशिश करेगी। नई स्मार्टवॉच एम्ब्रेन ने एडवेंचर पसंद करने वाले यूजर्स के लिए तैयार की है। इन दोनों में ब्राइट LucidDisplay वाली डिस्प्ले मिलती है जिससे बेहतर विजुअल अनुभव मिलता है। Wise Crest और Wise Stud स्मार्टवॉच मॉडल्स दोनों पर ही साल भर की वारंटी भी कंपनी की ओर से दी जा रही है।



डिस्प्ले और फीचर्स:

Ambrane Wise Crest में 1.39 इंच और Ambrane Wise Stud में 1.85 इंच का LucidDisplay दिया गया है और 500nits की ब्राइटनेस मिलती है। धूप में भी इन्हें आसानी से रीड किया जा सकता है। इनमें स्किन फ्रेंडली सिलिकॉन स्ट्रैप दिया गया है, जिससे लंबे वक्त तक इन्हें पहन सकते हैं। AI फीचर के चलते यूजर्स कोई फोटो क्लिक करते हुए उसे वॉच फेस बना सकते हैं और 100 से ज्यादा क्लाउड आधारित वॉच फेसेज के साथ इन्हें कस्टमाइज करना बेहद आसान हो जाता है। ब्लूटूथ कॉलिंग और स्मार्ट नोटिफिकेशंस मिलती है।



Ambrane Wise Crest स्मार्टवॉच मॉडल में राउंड डिस्प्ले से लैस है और इसकी कीमत 6,499 (MRP) रुपये है। वहीं Ambrane Wise Stud में चौकोर डिस्प्ले मिलता है और उसकी कीमत 5,999 (MRP) रुपये है। खास बात यह है कि इन दोनों मॉडल्स को कंपनी की वेबसाइट्स से 2,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है और इनपर बड़े डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। दोनों ही स्मार्टवॉच मॉडल्स में 100 से ज्यादा मल्टी-स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिन्हें फिजिकल ऐक्टिविटी या वर्कआउट सेशन ट्रैक कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 12999 में TECNO का नया 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च


इतना ही नहीं, इनमें हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2), स्लीप और फीमेल मेन्स्ट्रुअल साइकल मॉनीटर करने जैसे हेल्थ फीचर्स भी मिलते हैं। Wise Crest और Wise Stud स्मार्टवॉच में 400mAh बैटरी के साथ 10 दिन तक की बैटरी लाइफ और 25 दिनों तक का स्टैंड-बाय टाइम मिल सकता है।




from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/n9kOePB

सिर्फ 12,999 में TECNO का नया 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, फुल चार्ज पर 39 दिनों का मिलेगा स्टैंडबाई


Tecno Spark 10 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- मेटा ब्लू, मेटा व्हाइट और मेटा ब्लैक में लॉन्च किया गया है। इसकी पहली सेल 7 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी। ग्राहक इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं। अब इस कीमत में आपको कौन-कौन से फीचर्स मिल रहे हैं और इसमें कैमरा सेटअप कितना है, इन सब की जानकारी आपको हम इस रिपोर्ट में दे रहे हैं। बजट सेगमेंट में Tecno की तरफ से लगातार नए-नए डिवाइसेस बाजार में आ रहे हैं।



डिस्प्ले और कैमरा:

नए Tecno Spark 10 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में 120Hz तक फ्लूड मोशन टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है। इस फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले बेहद स्मूथ और इस पर गेमिंग का भी आपको मज़ा आएगा। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर और LED फ्लैश लाइट बैक में दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टेक्नो के इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।





प्रोसेसर और बैटरी:

भारत में लॉन्च होने वाला संभवतः पहला स्मार्टफोन है, जो MediaTek Dimensity 6020 7nm प्रोसेसर के साथ आता है। पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 39 दिनों तक स्टैंडबाई में रह सकती है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें: 198 रुपये में नया Jio Fiber ब्रॉडबैंड प्लान हुआ लॉन्च



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/KlyPExQ

OPSC recruitment 2023: सरकारी नौकरी का मौका, ओपीएससी ने निकाली इन पदों के लिए भर्ती

OPSC AEE Recruitment 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए मौका है। ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) की ओर से 391 सहायक कार्यकारी अभियंता पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी की जा चुकी है। ओडिशा लोक सेवा आयोग ने कुल 391 सहायक कार्यकारी अभियंता रिक्तियों में से 362 सिविल विषयों के लिए हैं जबकि 29 मैकेनिकल ट्रेडों के लिए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए कल यानी 29 मार्च से 28 अप्रैल 2023 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार ये पद राज्य के जल संसाधन विभाग के तहत ओडिशा इंजीनियरिंग सर्विसेज के ग्रुप ए में उपलब्ध हैं। अतिरिक्त योग्यता के साथ सिविल / मैकेनिकल में डिग्री सहित कुछ शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) AEE भर्ती विवरण ?

असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) - 362 पद
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (मैकेनिकल) - 29 पद

ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) AEE भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता ?

जो उम्मीदवारों ओडिशा लोक सेवा आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है उनके पास सिविल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए, या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य संस्थान से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए, या उन्हें सिविल या सिविल में इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स ऑफ इंडिया के सहयोगी सदस्य होना चाहिए। कृपया विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए ओडिशा लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर विजिट करें।

यह भी पढ़ें - UPSC: यूपीएससी सिविल सर्विसेज का इंटरव्यू शेड्यूल हुआ जारी, देखें यहां

opsc_notice.jpg


ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) AEE भर्ती आयु सीमा ?

1. उम्मीदवारों को 01 जनवरी,.2023 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
2. ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) AEE भर्ती के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन ?
3. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.opsc.gov.in पर जाएं।
4. होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
5. कार्यकारी अभियंता और कार्यपालक अभियंता (मैकेनिकल) विज्ञप्ति पर क्लिक करें।
6. अब आवेदन फॉर्म भरें सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
7. आवेदन शुल्क का भुगतान करें फॉर्म जमा करें
8. उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंट लेकर सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़ें - तीनों सेनाओं में 1.55 लाख पद खाली, जानिए कब तक होंगी नियुक्तियां?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/92xpRbw

UPSC Civil Services 2022-23: यूपीएससी सिविल सर्विसेज का इंटरव्यू शेड्यूल हुआ जारी, देखें यहां

UPSC Civil Services 2022-23:: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा 2022 सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। आप को बता दे जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे इंटरव्यू शेड्यूल या पर्सनालिटी टेस्ट शेड्यूल यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर तारीख देख सकते हैं। उम्मीदवारों को के लिए यात्रा व्यय यानी किराया दिया जाएगा, जो केवल द्वितीय/स्लीपर श्रेणी ट्रेन किराया (मेल एक्सप्रेस) तक ही सीमित होगी। इससे पहले 1026 और 918 उम्मीदवारों के लिए शेड्यूल प्रकाशित किया गया था और साक्षात्कार शेड्यूल 30 जनवरी, 2023 से शुरू किया गया था। इसके बाद बाकी बचे 582 उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। मतलब नए शेड्यूल को देखें तो यूपीएससी सिविल सेवा इंटरव्यू 2023 प्रक्रिया 30 जनवरी, 2023 को शुरू हुई और 24 अप्रैल 2023 तक जारी रहेगी।

 

कैंडिडेट्स को दिया जायेगा किराया - भत्ता

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा 2022 सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए इंटरव्यू देने जा रहे कैंडिडेट्स के लिए आयोग ने कहा है कि इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को के लिए यात्रा व्यय यानी किराया दिया जाएगा, जो केवल द्वितीय/स्लीपर श्रेणी ट्रेन किराया (मेल एक्सप्रेस) तक ही सीमित होगी। कृपया अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

यह भी पढ़ें - इग्नू जनवरी सत्र, प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

upsc_a.jpg


संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) इंटरव्यू शेड्यूल-

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा 2022 सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम के अनुसार 582 उम्मीदवारों के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी किया गया है। उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9 बजे का और दोपहर सेशन के लिए 1 बजे का समय दिया गया है। आप को बता दे इससे पहले 1026 और 918 उम्मीदवारों के लिए शेड्यूल प्रकाशित किया गया था और साक्षात्कार शेड्यूल 30 जनवरी, 2023 से शुरू किया गया था। इसके अलावा आयोग द्वारा जारी नए साक्षात्कार कार्यक्रम के अनुसार, पर्सनालिटी टेस्ट 24 अप्रैल से 18 मई, 2023 तक आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - तीनों सेनाओं में 1.55 लाख पद खाली, जानिए कब तक होंगी नियुक्तियां?

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zrW076V

Jio या Vodafone Idea, 219 रुपये का प्लान किस कंपनी का है बेहतर, खरीदने से पहले जान लीजिए


Jio Vs Vodafone Idea:
ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस समय टेलिकॉम कंपनियां नए-नए प्लान्स बाजार में पेश कर रही हैं। अभी हाल ही में Jio ने IPL Cricket Plans 2023 स्पेशल प्लान को पेश किया था जिसकी कीमत 219 रुपये है और वहीं vodafone idea (Vi) कंपनी के पोर्टफोलियो में भी एक 219 रुपये का प्लान शामिल है। Jio और Vodafone Idea (Vi) के 219 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत भले ही एक जैसी हो, लेकिन फीचर्स के मामले में ये एक-दूसरे से काफी अलग हैं। इस समय ग्राहकों के पास ऑप्शन तो 2 हैं लेकिन इन दोनों में से कौन सा प्लान ज्यादा वैल्यू फ़ॉर मनी है और किस प्लान में आपको कौन-कौन से फीचर्स मिल रहे हैं, उसी के बारे में हम आपको इस रिपोर्ट में जानकारी दे रहे हैं ताकि आपको एक बेस्ट बेस्ट प्लान चुनने में कोई दिक्कत न हो।





Jio का 219 रुपये वाला प्लान:

Jio के इस प्लान की कीमत 219 रुपये है जोकि महज 14 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान की वैलिडिटी कम जरूर है लेकिन इसमें कई सरे फायदे आपको मिलते हैं। इस प्लान में यूजर्स को डेली 3GB डेटा के साथ 2GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। 14 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से इस प्लान में कुल 42GB डेटा मिलता है। वहीं, 2GB एक्स्ट्रा डेटा के साथ इस प्लान में 44GB डेटा मिलेगा। वहीं, डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 SMS फ्री मिलते हैं।


Vodafone Idea (Vi) का 219 रुपये वाला प्लान:

Vodafone Idea (Vi) के 219 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 21 दिन की है। इस प्लान में रोजाना 1GB डेटा मिलता है। 21 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से प्लान में यूजर्स को कुल मिलाकर 21GB डेटा का एक्सेस मिलेगा। डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिलती है। इतना ही नहीं 100 SMS खत्म होने के बाद 1SMS के लिए लोकल में 1 रुपये और एसटीडी के लिए 1.5 रुपये शुल्क लिया जाता है।

यह भी पढ़ें: 198 रुपये में नया Jio Fiber ब्रॉडबैंड प्लान हुआ लॉन्च



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9MtJxep

15 अप्रैल से Twitter में आएगा बड़ा चेंज, सिर्फ वेरिफाइड यूज़र्स को मिलेगी ये दो सुविधाएं

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को दुनिया में सबसे पॉपुलर और ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक माना जाता है। दुनियाभर में बड़ी तादाद में लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं। ट्विटर को सबसे प्रभावी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी माना जाता है। ट्विटर के इसी प्रभाव को देखते हुए एलन मस्क (Elon Musk) ने पिछले साल 27 अक्टूबर को ट्विटर को खरीद लिया था। ट्विटर को टेकओवर करने के लिए एलन ने 44 बिलियन डॉलर्स खर्च किए। एलन इस समय दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और ट्विटर के प्रभाव से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं।

एलन के ट्विटर का टेकओवर करने के बाद से ही इसमें बदलावों का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो अभी भी जारी है और आगे भी जारी रहने वाला है। हाल ही में एलन ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्विटर पर जल्द ही एक बड़ा चेंज आने वाला है।

क्या होगा Twitter में आने वाला नया और बड़ा चेंज?

एलन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया कि ट्विटर के नए चेंज के बाद सिर्फ वेरिफाइड यूज़र्स (जिनके पास ब्लू चेकमार्क/टिक है) ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की 'For You' टैब की रिकमेंडेशन में दिखाई देंगे। इतना ही नहीं, ट्विटर के पोल्स में वोट देने का अधिकार भी सिर्फ वेरिफाइड यूज़र्स के पास ही रहेगा।

क्या है चेंज की वजह?

एलन ने ट्विटर में आने वाले इस चेंज की वजह भी बताई। एलन ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले बॉट्स के झुण्ड को ट्विटर पर रोकने का यहीं वास्तविक तरीका है।

कब से लागू होगा चेंज?

एलन ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले 15 अप्रैल से ट्विटर पर यह चेंज लागू होगा।


यह भी पढ़ें- Twitter में 1 अप्रैल से आएगा बड़ा बदलाव, फॉलो नहीं किया तो चला जाएगा ब्लू टिक

कैसे मिल सकता है ट्विटर वेरिफिकेशन?


ट्विटर वेरिफिकेशन के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलने वाली सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस ट्विटर ब्लू लेनी पड़ेगी। ट्विटर ब्लू के लिए एंड्रॉयड और आईओएस ट्विटर ऐप पर 11 डॉलर प्रति महीना और ट्विटर वेब के लिए 8 डॉलर प्रति महीना खर्च करना पड़ेगा।

भारत में एंड्रॉयड और आईओएस ट्विटर ऐप पर ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 900 रुपये प्रति महीना और ट्विटर वेब पर 650 रुपये प्रति महीना चुकाने होंगे। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन का वार्षिक पैक 12% डिस्काउंट पर मिलता है।

यह भी पढ़ें- Twitter पर जल्द मिलेगा नया फीचर, इतनी होगी ट्वीट के अक्षरों की लिमिट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/NmBqCcs

27 मार्च 2023

198 रुपये में नया Jio Fiber ब्रॉडबैंड प्लान हुआ लॉन्च, अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा के साथ पूरे महीने चलेगा

Jio fiber backup broadband Plan: अपने ग्राहकों के लिए Jio ने नया Jio Fiber ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है।कंपनी ने इस प्लान का नाम Back-up Plan दिया है। अब खास बात यह है कि इस प्लान के साथ सिर्फ 198 रुपये में अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा जोकि इस प्लान का एक प्लस पॉइंट है। Jio के इस प्लान को खास Tata IPL के लिए पेश किया गया है। इस प्लान के साथ 10Mbps से लेकर 100Mbps तक की स्पीड चुनने का ऑप्शन मिलेगा। ग्राहक इस नए प्लान को 30 मार्च से रिचार्ज कर सकते हैं। इस प्लान में 10mbps की स्पीड से केवल 198 रुपये में अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा वो भी पूरा महीना।




OTT के फायदे मिलेंगे:


इस प्लान में अनलिमिटेड लैंडलाइन कॉलिंग भी मिलेगी। इस प्लान में वनक्लिक स्पीड अपग्रेड की सुविधा भी मिल रही है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को स्पीड अपग्रेड और OTT के फायदे मिलेंगे। यह सर्विस उस समय यूजर के काम आएगी, जब उनका प्राइमरी कनेक्शन किसी कारणवश डाउन हो।


यह बैकअप प्लान प्राइमरी कनेक्शन के डाउन होने की स्थित में यूजर के काम आएगा। इसके साथ कंपनी ने स्पीड अपग्रेड का भी ऐलान किया है, जिसमें यूजर्स को 1 दिन, 2 दिन और 7 दिन के ऑप्शन मिलेंगे। साथ ही इंटरनेट स्पीड को 30 Mbps से 100 Mbps तक बढ़ाया जा सकता है। अगर आपको 1 दिन के लिए प्लान चाहिए तो 30 Mbps स्पीड वाले प्लान की कीमत 21 रुपये होगी, जबकि 100 Mbps स्पीड वाले प्लान की कीमत 32 रुपये है। जबकि 2 दिन के लिए 30 Mbps स्पीड वाले प्लान की कीमत 31 रुपये है, जबकि 100 Mbps स्पीड के लिए 52 रुपये देने होंगे।



7 दिन के लिए 30 Mbps स्पीड वाले प्लान की कीमत 101 रुपये है, जबकि 100 Mbps स्पीड के लिए 152 रुपये देने होंगे।गौर करने वाली बता यह है कि बैकअप प्लान 5 महीने के लिए उपलब्ध होगा। इसके लिए आपको 1490 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसमें 990 रुपये 5 महीने की कीमत और 500 रुपये इंस्टॉलेशन के लिए देने होंगे।

यह भी पढ़ें: 895 रुपये में पूरे साल चलेगा Jio का ये नया रिचार्ज प्लान



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jObUKB

Delhi Police Admit Card 2023: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां देखें जरुरी सूचना

Delhi Police Admit Card 2023: दिल्ली पुलिस ने PE&MT के लिए दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर) पुरुष 2022 परीक्षा 14 अप्रैल, 2023 को शुरू होगी और 28 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी। उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आप को बता दे दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा 10 से 20 अक्टूबर 2022 के बीच आयोजित की गई थी। अब पीईटी/पीएसटी (PE&MT) 14 अप्रैल से आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास कर ली है, वे फिजिकल टेस्ट के लिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।

 

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2023 इस तरह करें डाउनलोड -

1. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.gov.in पर जाएं।
2. दिल्ली पुलिस-2022 परीक्षा में हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) के पद के लिए पीईटी/पीएसटी (PE&MT) के लिए होम पेज लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद एक नया लॉगिन पेज खुलेगा
4. पंजीकरण आईडी / रोल नंबर के माध्यम से लॉगिन करें।
5. इसके बाद पीडीएफ फाइल प्रारूप में एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
6. उम्मीदवार इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें - UGC NET RESULT 2023: कब आएगा यूजीसी नेट एग्जाम का रिजल्ट, यहां देखें अपडेट

admit_card__a.jpg


दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल 2022-23 परीक्षा-

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) परीक्षा 2022-23 परीक्षा एसएससी द्वारा दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पदों के लिए आयोजित की गई थी। परीक्षा प्रक्रिया में फिजिकल टेस्ट के साथ कंप्यूटर आधारित परीक्षा शामिल है। इस साल इस भर्ती में कुल 835 रिक्तियां हैं जो प्रक्रिया अधीन है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट के लिए आधिकारिक दिल्ली पुलिस की वेबसाइट देखते रहें।

यह भी पढ़ें - बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, इतने कैंडिडेट्स हुए पास



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Ry4QdWf

सिर्फ 8999 में Infinix ने पेश नया 128GB वाला शानदार स्मार्टफोन, EMI 317 रुपये से शुरू

Infinix Hot 30i: बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में नया Infinix Hot 30i लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस फोन को aHot सीरीज के तहत बाजार में पेश किया है। इस फोन का डिजाइन और इसके फीचर्स आपको पसंद आ सकते हैं लेकिन उससे भी ज्यादा इसकी कीमत इम्प्रेस करती है। इस फोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जोकि लम्बी लाइफ देती है और साथ ही इसमें परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक G37 प्रोसेसर मिलता है। नया Infinix Hot 30i फोन आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है और इसकी कीमत 8,999 रुपये है। इस फोन को ग्लेशियर ब्लू और मिरर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर के तहत फोन को 317 रुपये की ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है। आइये जानते हैं इस फ़ोन के अन्य सभी फीचर्स के बारे में...


डिस्प्ले

नए Infinix Hot 30i में 6.6 इंच की Full HD Plus डिस्प्ले दिया है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और टच सैंपल रेट 180Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 500 निट्स है। इस फोन के डिस्प्ले पर पांडा ग्लास की प्रोटेक्सन है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, USB Type-C पोर्ट, ब्लूटूथ, OTG और Wi-Fi है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और फेस अनलॉक का भी सपोर्ट है।

कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी और वीडियो शूट के लिए नए Infinix Hot 30i में डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.6 है। दूसरा लेंस एआई है। ये कैमरा सेटअप AI सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरे के साथ डुअल फ्लैश लाइट दी गई है।

यह भी पढ़ें: 197 रुपये में 70 दिन चलेगा BSNL का नया रिचार्ज प्लान



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/o4TRVOY

JPSC recruitment 2023: नॉन- टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर की भर्ती, कुल 771 पदों के लिए करें आवेदन

JPSC recruitment 2023: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने नॉन-टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 31 मार्च, 2023 से कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 2 मई, 2023 है। नॉन-टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, ऐसे उम्मीदवारों को कम से कम 25 वर्ष की आयु और अधिकतम 45 वर्ष की आयु निर्धारित की गयी है। इसके अलावा उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क 4 मई तक जमा करा सकते हैं। आप को बता दे झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) नॉन टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर की इस भर्ती के माध्यम से कुल 771 पदों को भरा जाएगा।

JPSC, नॉन- टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर के लिए आयु सीमा ?

जो भी उम्मीदवार झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) में नॉन-टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, ऐसे उम्मीदवारों को कम से कम 25 वर्ष की आयु और अधिकतम 45 वर्ष की आयु निर्धारित की गयी है।

JPSC, नॉन- टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर के लिए आवेदन शुल्क ?

अनारक्षित/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 600 रुपये और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार (केवल झारखंड राज्य) 150 रुपये फीस देनी होगी।

JPSC, नॉन- टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर के लिए शैक्षिक योग्यता ?

जो भी उम्मीदवार झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) में नॉन-टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में एमडी, एमएस आदि की डिग्री होनी चाहिए, उम्मीदवार ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से चिकित्सा में डिग्री या डिप्लोमा पूरा किया हो। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को भारतीय चिकित्सा परिषद या राज्य चिकित्सा परिषद के साथ एक डॉक्टर के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।

यह भी पढ़ें - CRPF में बंपर भर्ती, कांस्टेबल के 9,212 पदों के लिए अभी करें ऑनलाइन आवेदन

jp_notice.png


JPSC, नॉन- टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
3. अब पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें और आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें।
4. इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
5. आवेदन पत्र जमा करने से पहले उसमें दिए गए सभी विवरणों को सत्यापित करें।
6. भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fDRE2Wj

BPSC Prelims Result 2023: बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, इतने कैंडिडेट्स हुए पास

BPSC 68th CCE Prelims Result 2023 Out: बिहार लोक सेवा आयोग ने 68 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे। बीपीएससी 68 वीं परीक्षा की फाइनल आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है। इस एग्जाम में 3,590 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। उम्मीदवारों को अपने प्रीलिम्स एग्जाम रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करना होगा। आप को बता दे की इस बीपीएससी 68वीं सीसीई परीक्षा के जरिए कुल 324 रिक्तियां भरी जाएंगी। परीक्षा 12 फरवरी, 2023 को एक ही पारी में आयोजित की गई थी। यह एग्जाम बिहार के 38 जिलों के 805 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा हुई. BPSC 68वीं CCE प्रोविजनल आंसर की 18 फरवरी को जारी की गई थी और फाइनल आंसर की 6 मार्च को जारी की गई थी।

 

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) मुख्य परीक्षा कार्यक्रम ?

आयोग की तरफ से साझा की गई जानकारी के मुताबिक इस वर्ष राज्य सेवा परीक्षा के प्रारंभिक चरण में कुल 2,58,036 अभ्यर्थी उपस्थित थे, जिनमें 3,590 को सफल घोषित किया गया है। प्रीलिम्स में सफल हुए अभ्यर्थी मेंस एग्जाम में उपस्थित होने के लिए योग्य हैं। मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकरण जल्द ही शुरू होगा। मुख्य परीक्षा का परिणाम 26 जुलाई को घोषित किया जाएगा। बीपीएससी 68वीं परीक्षा के लिए इंटरव्यू राउंड 11 अगस्त से है और अंतिम परिणाम नौ अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - CRPF में बंपर भर्ती, कांस्टेबल के 9,212 पदों के लिए अभी करें ऑनलाइन आवेदन

result_e_c.jpg


बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम इस तरह चेक करें -

1. उम्मीदवार बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम को डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
2. सबसे पहले उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
3. इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
4. आवश्यक प्रविष्टियां और नामांकन पर क्लिक करें।
5. एक नए पृष्ठ में एक पीडीएफ फाइल प्रदर्शित की जाएगी।
6. आवश्यक प्रविष्टियां और नामांकन पर क्लिक करें।
7. अब बीपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर चेक करें
8. बीपीएससी परिणाम में केवल पास होने वाले ग्रामीण के रोल नंबर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - KVS Admission 2023-24: केंद्रीय विद्यालयों में आज से एडमिशन हुए शुरू, यहां देखें डिटेल्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/quQkY9H

CRPF Recruitment 2023: CRPF में बंपर भर्ती, कांस्टेबल के 9,212 पदों के लिए अभी करें ऑनलाइन आवेदन

CRPF Recruitment 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के द्वारा 9,212 कांस्टेबल (तकनीकी और ट्रेडमैन) की भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे है। अगर आप भी crpf की इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक है तो जल्दी से जाकर अपना आवेदन करें। इन पदों पर पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से स्टार्ट और 24 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी। 10वीं पास उम्मीदवार सीआरपीएफ कांस्टेबल रिक्ति 2023 के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीआरपीएफ कांस्टेबल 2023 के लिए ऑनलाइन परीक्षा, पीएसटी और पीईटी, ट्रेड टेस्ट,और मेडिकल परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। सीआरपीएफ कांस्टेबल 2023 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा इसलिए उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता है। आवेदन जमा करने के लिए किसी अन्य मोड की अनुमति नहीं है।

 

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए पात्रता -

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम मैट्रिक या 10वीं पास उम्मीदवार सीआरपीएफ कांस्टेबल रिक्ति 2023 के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और भर्ती के समय ड्राइविंग टेस्ट पास करना चाहिए। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) सीआरपीएफ गृह मंत्रालय द्वारा तैयार की गई भर्ती योजना/नियमों के अनुसार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कांस्टेबल के 9,212 (तकनीकी और ट्रेडमैन) पदों की भर्ती के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करेगा। कंप्यूटर आधारित टेस्ट अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - ISRO Recruitment 2023: इसरो में बिना एग्जाम के जॉब पाने का मौका, इस तरह करें आवेदन

crpf_a.jpg


केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

1. सबसे पहले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएँ।
2. व्यक्तिगत विवरण का दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन करें।
3. लॉगिन आईडी और पासवर्ड आपको पंजीकृत ई-मेल आईडी पर ईमेल के माध्यम से भेजा जाएगा।
4. अब इसके बाद लॉगिन करें और श्रेणी का चयन करें और योग्यता विवरण भरें।
5. फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें और परीक्षा शुल्क जमा करें।
6. परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद अपना आवेदन जमा करें।
7. आवेदन कम्प्लीट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें - CRPI recruitment 2023: सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट में इन पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/awhNPHl

197 रुपये में 70 दिन चलेगा BSNL का नया रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर फ्री डेटा का उठायें फायदा

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की तरफ से हमेशा किफायती रिचार्ज प्लान आते ही रहते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स जुड़ सकें। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान को ध्यान में रखते हुए एक बार bsnl ने अपना नया सस्ता रिचार्ज प्लान बाजार में उतारा है। कंपनी ने नया 197 रुपये का प्लान पेश किया है जोकि 70 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा और मैसेजिंग की सुविधा ऑफर करता है। जो करीब 2 माह के बराबर है। इस तरह इस प्लान में डेली 2.80 रुपये प्रतिदिन खर्च आता है। इस प्लान ने Jio, Airtel और Vi जैसी टेलीकॉम कंपनियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। अगर आप भी BSNL का सस्ता प्लान लेने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इसी प्लान से जुड़ी सभी जानकारियां शेयर कर रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं।



BSNL का नया 197 वाल रिचार्ज प्लान:

कंपनी के इस नए 197 रुपये वाले प्री-पेड रिचार्ज प्लान के फीचर्स की बात करें तो अब इसमें 70 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, डेटा और डेली 100SMS की सुविधा मिलती है । हालांकि यह सभी फ्री सुविधाएं केवल 15 दिनों तक मिलती हैं। इसके बाद बेस टैरिफ के हिसाब से वॉइस, डेटा और SMS चार्ज किया जाता है। इस प्लान में Zing Music सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है।



यूजर्स इस बात पर भी ध्यान दें कि 15 दिनों के लिए फ्री बेनिफिट्स के बाद, वॉयस, डेटा और एसएमएस को बेस टैरिफ की तरह चार्ज किया जाएगा, इसलिए इस प्लान को खरीदने से पहले इसकी सभी जानकारी जरूर ले लें। इस ऑफर की पूरी जानकारी आप बीएसएनएल ऐप या वेबसाइट पर आसानी से चेक कर सकते हैं। किसी भी नए प्लान को लेने से पहले उसकी पूरी जानकारी लेना भी बहुत जरूरी है, वरना कई बार सस्ता सौदा महंगा साबित हो जाता है।

यह भी पढ़ें: 75 रुपये से शुरू होते हैं Jio के ये सस्ते रिचार्ज प्लान

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FZx4WCt

26 मार्च 2023

भारत में 30 मार्च को नया Redmi 12C स्मार्टफोन होगा लॉन्च, कीमत होगी महज इतनी


Redmi 12C:
बजट सेगमेंट में Xiaomi अपने redmi ब्रांड के तहत एक नया किफायती स्मार्टफोन लॉन्च कर्ण इ की तैयारी में है। हम जिस नए फोन की बात कर रहे हैं उसका नाम Redmi 12C है जोकि पहले ही इंडोनेशिया में पेश किया जा चुका है। अब कंपनी ने इस नए फोन को भारत में लॉन्चिंग की अनाउंसमेंट कर दी है। इसकी माइक्रोसाइट ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव हो गई है, हालांकि इस फोन से जुड़ी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है,लेकिन कुछ जानकारी लीक हुई हैं... आइये जानते हैं इस फोन के बारे में और बताते हैं इसके संभावित फीचर्स...





नए Redmi 12C स्मार्टफोन को 30 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा। फीचर्स की बात करें तो नए Redmi 12C में 6.71 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले मिलेगा। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio G85 चिपसेट दिया जायेगा। यह फोन Android 12 बेस्ड MIUI 13 पर काम करेगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसको 10W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।




फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 50MP रियर कैमरा और 5MP सेल्फी शूटर से लैस है। इसके अलावा, हैंडसेट में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है। बताया जा रहा है कि इस फोन को 10 हजार रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल, इस फोन की कीमत के बारे में कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं मिला है। अब देखना होगा भारत में इस फोन को कितने कामयाबी मिलती है, 30 मार्च को इस फोन की कीमत का खुलासा होगा।

यह भी पढ़ें: 75 रुपये से शुरू होते हैं Jio के ये सस्ते रिचार्ज प्लान





from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/njYEUD1

Flipkart पर 15000 रुपये में खरीदें 43 इंच का स्मार्ट टीवी, No Cost EMI का भी उठायें फायदा

Cheapest 43 Inch Smart TV: अगर आप इन दोनों अपने घर या ऑफिस के लिए एक अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इस समय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर काफी अच्छे ऑफर्स आपको मिल जायेंगे। Flipkart पर इलेक्ट्रॉनिक सेल शुरू हो गई है, जो कि 26 मार्च तक चलेगी। यानी आज बेस्ट प्राइस पर नया टीवी खरीदने का आखिरी दिन है। इस दौरान एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई का भी आपको फायदा मिलेगा। यहां हम आपके लिए कुछ अच्छे टीवी के मॉडल लेकर आये हैं जिन पर आपको काफी अच्छे ऑफर्स मिल जायेंगे और आपको अच्छी बचत भी होगी।



Vu Premium TV(43 इंच)

इस टीवी की कीमत 19,999 रुपये है, आप इसे टीवी को नोकॉस्ट EMI के तहत 3334 रुपये पर ला सकते हैं। यह EMI 6 महीने के प्लान के अंदर है यानी आपको एक्स्ट्रा कुछ भी चार्ज देने की जरूरत नहीं होगी। फीचर्स की बात करें तो यह टीवी 43 इंच के फुल एचडी साइज़ में उपलब्ध है, और यह 60Hz के रूप में आता है इसमें 24W का साउंड मिलता है, इस टीवी में Netflix,Disney+Hotstar और Youtube जैसे Apps पैसे से लोडेड हैं और आप अन्य Apps को भी आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, 2 HDMI और 2 USB पोर्ट्स दिए हैं। आप इस टीवी की Flipkart से खरीद सकते हैं।



Thomson 9R PRO (43 इंच)

इस टीवी की फ्लिपकार्ट पर कीमत 18,999 रुपये (2021 मॉडल) है। Axis Bank Credit Card और EMI पर इस टीवी पर 1500 तक की बचत कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो यह टीवी 43 इंच के Ultra HD साइज़ में उपलब्ध है, और यह 60Hz के रूप में आता है इसमें 40W का साउंड मिलता है, इस टीवी में Netflix,Disney+Hotstar और Youtube जैसे Apps पैसे से लोडेड हैं और आप अन्य Apps को भी आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, 2 HDMI और 2 USB पोर्ट्स दिए हैं। आप इस टीवी की Flipkart से खरीद सकते हैं।



Infinix Y1 (43 इंच)

इन्फिनिक्स ब्रांड के टीवी भी काफी किफायती होते हैं। इस टीवी की कीमत 15,249 रुपये है और आप इस टीवी की Flipkart से खरीद सकते हैं। यह टीवी 43 इंच के फुल एचडी साइज़ में उपलब्ध है, और यह 60Hz के रूप में आता है इसमें 24W का साउंड मिलता है, इस टीवी में Netflix,Disney+Hotstar और Youtube जैसे Apps पैसे से लोडेड हैं और आप अन्य Apps को भी आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, 2 HDMI और 2 USB पोर्ट्स दिए हैं। आप इस टीवी की Flipkart से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 75 रुपये से शुरू होते हैं Jio के ये सस्ते रिचार्ज प्लान



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zo4gKIL

75 रुपये से शुरू होते हैं Jio के ये सस्ते रिचार्ज प्लान, पूरे महीने अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा का मिलेगा फायदा

Jio Cheapest plans: अगर आप Jio यूजर्स है और इस समय एक सस्ता प्लान खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको लिए इस समय कई सारे प्लान उपलब्ध हैं। जिन्हें आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से चुन सकते हैं। यहां हम JioPhone यूजर्स के लिए सबसे सस्ते प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं। यहां हम आपको 3 ऐसे प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत 75 रुपये से शुरू होती है। आइये जानते हैं और क्या कुछ खास फीचर्स और बेनेफिट्स आपको इन प्लान्स में मिल रहे हैं।



Jio का 75 रुपये का प्लान:

अगर आप JioPhone यूजर्स है और एक सस्ता प्लान खोज रहे हैं तो आपके लिए कंपनी की तरफ 75 रुपये का रिचार्ज प्लान अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस प्लान की कीमत 75 रुपये है और इसमें रोजाना 100MB डेटा मिलता है, प्लान की वैलिडिटी 23 दिन की है और कुल आपको इसमें 2.5GB डेटा मिलता है। इसके अलावा अलावा प्लान में 200MB हाई स्पीड डेटा भी एक्स्ट्रा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं फोन में अनलिमिटेड कॉल्स की भी सुविधा मिल रही है। प्लान में 50SMS भी आपको मिलते हैं।



Jio का 91 रुपये का प्लान:

JioPhone यूजर्स के लिए एक और सस्ता प्लान उपलब्ध है। 91 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान ने कई अच्छे बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। इस प्लान में रोजाना 100MB डेटा मिलता है, प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है और कुल आपको इसमें 3GB डेटा मिलता है। इसके अलावा अलावा प्लान में 200MB हाई स्पीड डेटा भी एक्स्ट्रा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं फोन में अनलिमिटेड कॉल्स की भी सुविधा मिल रही है। प्लान में 50SMS भी आपको मिलते हैं।



Jio का 125 रुपये का प्लान:

JioPhone यूजर्स के लिए एक और सस्ता प्लान भी इस समय उपलब्ध है। 125 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान ने कई अच्छे बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। इस प्लान में रोजाना 500MB डेटा मिलता है, प्लान की वैलिडिटी 23 दिन की है और कुल आपको इसमें 11.5GB डेटा मिलता है। इतना ही नहीं फोन में अनलिमिटेड कॉल्स की भी सुविधा मिल रही है। प्लान में 300 SMS भी आपको मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: 895 रुपये में पूरे साल चलेगा Jio का ये नया रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा का मिलेगा फायदा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ZfM7uOK

25 मार्च 2023

CRPI recruitment 2023: सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट में इन पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

CPRI Recruitment 2023: सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट (CPRI) ने इंजीनियरिंग ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट, इंजीनियरिंग असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cpri.res.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट (CPRI) ने इंजीनियरिंग ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट, इंजीनियरिंग असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 23 अप्रैल को और कौशल परीक्षा/ट्रेड परीक्षा 15 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी। सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट (CPRI) ने कुल 99 रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती जारी की है। अगर इन 99 पदों की बात करे तो इनमे से 40 रिक्तियां इंजीनियरिंग अधिकारी के पद के लिए हैं, 4 रिक्तियां वैज्ञानिक सहायक के पद के लिए हैं, 13 रिक्तियां इंजीनियरिंग सहायक के पद के लिए हैं। 24 रिक्तियां तकनीशियन के पद के लिए हैं और 18 रिक्तियां सहायक के पद के लिए हैं।

 

CPRI भर्ती 2023 आवेदन शुल्क ?

सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट (CPRI) ने इंजीनियरिंग ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट, इंजीनियरिंग असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 1000 रुपये और एससी/एसटी के लिये 500 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है।

CPRI भर्ती 2023 आवेदन करने के लिए आवश्यक योग्यता ?

(1) इंजीनियरिंग अधिकारी ग्रेड के लिए - B.E./ B.Tech। वर्ष 2021 या 2022 या 2023 के वैध गेट स्कोर के साथ 5 साल के अनुभव के साथ संबंधित विषय में वैज्ञानिक / इंजीनियरिंग सहायक बीएससी / डिप्लोमा आवश्यक है।
(2) सहायक ग्रेड- II के लिए, बीए/बीएससी/B.Com/ BBA/BBM/BCA डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय पास होना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें - EPFO Recruitment: ईपीएफओ में बंपर भर्ती 2859 पदों के लिए इस डेट से होंगे आवेदन, देखें यहां

cpri_b.png


सेंट्रल पावर रिसर्च इंस्टीट्यूट (CPRI) भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

1. सबसे पहले सीपीआरआई की आधिकारिक साइट यानी www.cpri.res.in पर जाएं।
2. इसके बाद करियर विकल्प से विज्ञापन संख्या सीपीआरआई/01/2023 पर क्लिक करें।
3. अब पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें और उम्मीदवार आईडी और पासवर्ड जनरेट करें।
4. अब क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म को पूरा करें।
5. सभी विवरणों को क्रॉस-चेक करके आवेदन शुल्क जमा करें।
6. इसके बाद आवेदन को सबमिट कर दें और भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें - JEE Main Session 2: एग्जाम 6 अप्रैल से, अच्छी रैंक के लिए इस तरह करें तैयारी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PVYsTev

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...