27 मार्च 2023

JPSC recruitment 2023: नॉन- टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर की भर्ती, कुल 771 पदों के लिए करें आवेदन

JPSC recruitment 2023: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने नॉन-टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 31 मार्च, 2023 से कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 2 मई, 2023 है। नॉन-टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, ऐसे उम्मीदवारों को कम से कम 25 वर्ष की आयु और अधिकतम 45 वर्ष की आयु निर्धारित की गयी है। इसके अलावा उम्मीदवार अपना आवेदन शुल्क 4 मई तक जमा करा सकते हैं। आप को बता दे झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) नॉन टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर की इस भर्ती के माध्यम से कुल 771 पदों को भरा जाएगा।

JPSC, नॉन- टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर के लिए आयु सीमा ?

जो भी उम्मीदवार झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) में नॉन-टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, ऐसे उम्मीदवारों को कम से कम 25 वर्ष की आयु और अधिकतम 45 वर्ष की आयु निर्धारित की गयी है।

JPSC, नॉन- टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर के लिए आवेदन शुल्क ?

अनारक्षित/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 600 रुपये और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार (केवल झारखंड राज्य) 150 रुपये फीस देनी होगी।

JPSC, नॉन- टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर के लिए शैक्षिक योग्यता ?

जो भी उम्मीदवार झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) में नॉन-टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में एमडी, एमएस आदि की डिग्री होनी चाहिए, उम्मीदवार ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से चिकित्सा में डिग्री या डिप्लोमा पूरा किया हो। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को भारतीय चिकित्सा परिषद या राज्य चिकित्सा परिषद के साथ एक डॉक्टर के रूप में पंजीकृत होना चाहिए।

यह भी पढ़ें - CRPF में बंपर भर्ती, कांस्टेबल के 9,212 पदों के लिए अभी करें ऑनलाइन आवेदन

jp_notice.png


JPSC, नॉन- टीचिंग स्पेशलिस्ट डॉक्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
3. अब पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें और आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें।
4. इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
5. आवेदन पत्र जमा करने से पहले उसमें दिए गए सभी विवरणों को सत्यापित करें।
6. भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fDRE2Wj

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...