02 नवंबर 2022

प्रीमियम डिजाइन और हाई क्वालिटी ऑडियो के साथ आते हैं SENS Hendriks 1 TWS Earbuds, जानिये कीमत और परफॉरमेंस

आजकल मार्केट में TWS ईयरबड्स की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। नए-नए ब्रांड्स भारत में एंट्री कर रहे हैं , इसी रेस में SENS का नाम भी जुड़ गया है। कंपनी ने अपने नए SENS Hendriks 1 TWS earbuds पेश किये हैं जोकि काफी प्रीमियम क्वालिटी के साथ आते हैं। आइये जानते हैं क्या ये वाकई वैल्यू फॉर मनी है...लेकिन उससे पहले आपको बता दें मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है।

 

प्रीमियम चार्जिंग केस

सबसे पहले बात नए SENS Hendriks 1 ईयरबड्स के डिज़ाइन की करते हैं, जो दिखने में काफी प्रीमियम है। इसका चार्जिंग केस आपको एलॉय मेटल से बना हुआ मिलेगा,जो इस सेगमेंट के ईयरबड्स के साथ नहीं मिलता है। इसके फ्रंट में कंपनी की ब्रांडिंग साफ़ देखने को मिलती है और इसको टच करने पर आपको इसकी प्रीमियम क्वालिटी का अंदाज़ा हो जाता है। इसके अलावा चार्जिंग केस के दूसरी तरफ आपको LED इंडीकेटर्स मिलते हैं,जो चार्ज करते वक़्त बैटरी के स्टेटस को दिखाते हैं। ईयरबड्स को चार्ज करने के लिए आपको टाइप-सी पोर्ट की सुविधा मिलती है और यह चार्जिंग केस काफी पतला और फ्लैट है,जिससे आप इसे किसी भी पोजीशन में आसानी से रख सकते हैं।

 

डिज़ाइन और फील

इन ईयरबड्स का डिज़ाइन भी मार्किट में मौजूद बाकि प्रोडक्ट्स से थोड़ा हट कर है। इस ईयरबड्स का डिज़ाइन आपको फ्लैट मिलेगा,जो आपको पसंद आएगा। इसके फ्लैट डिज़ाइन के चलते यह आसानी से आपके कानों में फिट हो जाते हैं और बाहर नहीं गिरते। इनमें आपको इंडीकेटर लाइट्स भी मिलती हैं,जो चार्जिंग केस से निकालते और वापस डालते वक़्त ब्लिंक करती है। इन ईयरबड्स के नीचले हिस्से पर आपको चार्जिग पिन्स की सुविधा मिल जाती है।

 

बढ़िया बैटरी लाइफ

Sens Hendriks 1 TWS में आपको 450mAh की पॉवरफुल बैटरी मिलती है, जिससे यह फुल चार्ज होने में करीब 1.5 घंटे का टाइम लेता है। यह ईयरबड्स 400 घंटे के स्टैंडबाय टाइम के साथ आते हैं। इसके सिंगल ईयरबड का प्लेबैक टाइम कऱीब 4.5 घण्टे है। वहीं चार्जिंग केस के साथ यह 30 घंटे का प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है। यह प्रोडक्ट IPX5 वाटर रेसिस्टेंट फीचर के साथ आता है,जिससे आप इसे बारिश या वर्कआउट करते वक़्त भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस सेगमेंट में इस ईयरबड्स की क्वालिटी बेहद शानदार है और परफॉरमेंस भी बढ़िया है। यह एक बार पेअर होने पर केस ओपन करते हीआसानी से ऑटोमैटिकली आपके फ़ोन या किसी अन्य डिवाइस से कनेक्ट हो जाता है। रेंज की बात करें तो आप 20-30 फ़ीट के दायरे में आराम से इस ईयरबड्स को इस्तेमाल कर सकते हैं,जो काफी बढ़िया है। कनेक्टिविटी के मामले में इसमें Bluetooth v5.1 और MFB टच सेंसर कंट्रोल्स मिल जाते हैं।


कैसी है परफॉरमेंस

परफॉरमेंस के लिहाज़ से यह ईयरबड्स आपको पसंद आएंगे। कनेक्टिविटी और म्यूजिक सुनने को लेकर कोई समस्या नहीं होने वाली, लेकिन कॉल के दौरान बाहर का शोर जरूर परेशान करता है। इनकी कीमत 1,699 रुपये है और इतने कम बजट में ऐसी शानदार क्वालिटी वाले ईयरबड्स फिलहाल भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/lU2wMdG

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...