02 नवंबर 2022

प्रीमियम डिजाइन के साथ कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ आती है Samsung Galaxy Watch 5, जानिए कीमत से लेकर परफॉरमेंस के बारे में


|स्मार्टवॉच सेगमेंट में Samsung को टक्कर देने वाली कंपनी दूर-दूर तक नहीं है । हर साल Samsung की तरफ से स्मार्ट वॉच की नई सीरीज आती है और कुछ नए फीचर्स भी देखने को मिलते हैं । इस बार Samsung की तरफ से Galaxy Watch 5 आपके लिए है । अब अगर आप इसे ख़रीदने का विचार रहे हैं, तो यह ख़बर आपके काम आ सकती है। हम आपको Galaxy Watch 5 के फीचर्स से लेकर डिज़ाइन और परफॉरमेंस के बारे में सारी जानकारी देने जा रहें हैं। आइए जानते हैं डिटेल में -

डिजाइन

Samsung Galaxy Watch 5 का डिज़ाइन बेहद प्रीमियम है और इसकी बॉडी आपको आर्मर एल्युमिनियम से बनी हुई मिलेगी। यह वॉच सफायर क्रिस्टल ग्लास डिस्प्ले और राउंड डायल के साथ आती है,जिसमें आपको दो स्क्रीन साइज 40mm और 44mm मिल जाते हैं। इसके अलावा इस वॉच का स्ट्रैप सिलिकॉन का है,जो काफी कम्फर्टेबल है और प्रीमियम फील देता है।

इस स्मार्ट वॉच में आपको दो बटन की सुविधा भी मिल जाती है,जिसको आप होम और नेविगेशन पर जाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही बटन का इस्तेमाल आप Samsung Bixby वॉयस असिस्टेंट एक्टिव करने के लिए भी कर सकते हैं। यकीनन Galaxy Watch 5 का बिल्ट और लुक काफी शानदार है।

डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करें तो Galaxy Watch 5 में 1.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिल जाता है, जिसमें आपको अलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी मिल जाता है। यह वॉच अच्छी ब्राइटनेस और कलर से लैस आती है,जिससे आप धूप में भी डिस्प्ले बेहद आसानी से रीड कर पाते हैं। इसका टच सेंसर भी अच्छा काम करता है, हमें टच को लेकर किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।

 

फीचर्स

फीचर्स के मामले में भी Samsung Galaxy Watch 5 ने हमें निराश नहीं किया। आपको बता दें यह स्मार्ट वॉच WearOS 3.5 आधारित One UI Watch 4.5 पर काम करती है। Galaxy Watch 5 आपको डुअल कोर Exynos W920 प्रोसेसर से लैस मिलती है। इस वॉच के 40mm मॉडल की बात करें तो यह 1.2 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 396x396 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ मिलता है। वहीं 44mm मॉडल में 1.4 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 450x450 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाता है।

स्टोरेज के के लिए आपको 1.5GB रैम के साथ 16GB का ऑप्शन मिल जाएगा। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से आपको ब्लूटूथ v5.2, वाई-फाई और NFC की सुविधा मिल जाती है। इसके अलावा वॉच में आपको कई शानदार फीचर्स जैसे क्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, बायोइलेक्ट्रिकल इम्पीडेंस एनालिसिस सेंसर, इलेक्ट्रिकल हार्ट सेंसर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर और ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर भी मिल जाता है।

परफॉर्मेंस

Samsung Galaxy Watch 5 में उम्दा क्वालिटी के माइक्रोफोन और स्पीकर मिलते हैं,जिससे कालिंग के दौरान आवाज़ एकदम क्लियर आती है। इसमें आपको फ़ास्ट पेयरिंग मिलती है,जिससे इसे फ़ोन से कनेक्ट करने में कोई दिक्कत नहीं होती। इसमें आपको LTE कनेक्टिविटी भी मिलती है,जिसे आप ई-सिम से एक्टिव कर सकते हैं। इसके अलावा इस वॉच में आपको इन-बिल्ट जीपीएस भी मिलता है,जो एक्टिविटी के साथ-साथ आपके स्टेप भी काउंट करने में सक्षम है। आप Galaxy Watch 5 को Samsung Health और Galaxy Wearable ऐप के साथ आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Samsung Galaxy Watch 5 में स्लीप और ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकिंग के साथ-साथ बॉडी कम्पोजीशन फीचर भी मिलता है। इस फीचर की मदद से आप बॉडी फैट से लेकर BMI, फैट मास, बॉडी मशल्स आदि घर बैठे जांच सकते हैं। बॉडी कम्पोजीशन मोड़ को एक्टिव करने और अपना मेजरमेंट लेने के लिए आपको वॉच के दोनों फिजिकल बटन को एक साथ दबाकर रखना होता है। मेजरमेंट लेते समय आपको केवल दोनों बटन को टच करके रखना होता है और आपकी रिपोर्ट निकल आती है। यह वॉच टेंपरेचर सेंसर फीचर के साथ भी आती है,जो अभी भारत में एक्टिव नहीं हैं। Galaxy Watch 5 में आपको सैमसंग का बायोएक्टिव सेंसर और कम्पास जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं,जो अच्छे से काम करते

Galaxy Watch 5 में आपको 410mAh की बैटरी मिलती है। यह वॉच करीब 2 घंटे में फुल चार्ज होती है और आसनी से एक दिन का बैकअप देती है,वहीं ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) के साथ इस वॉच की बैटरी 24-घण्टे भी नहीं चलती है। अगर आप स्पोर्ट्स मोड और जीपीएस का इस्तेमाल कर रहें हैं तो इस स्मार्ट वॉच की बैटरी लाइफ और भी कम हो जाती है। इस के साथ आपको 25W यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा मिल जाती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/R7ZaE2h

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...