11 अक्तूबर 2022

Lloyd ने भारत में पेश किया पहला QLED Google TV, जानिये कीमत और फीचर्स


फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए हैवेल्स इंडिया (Havells India) के प्रमुख ब्रांड लॉयड ने लॉयड (lloyd) ने अपना नए QLED Google TV की नई रेंज को लॉन्च किया है। Lloyd QLED Google TV के साथ फार फील्ड टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। इस टीवी में इनबिल्ट गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है जिसकी मदद से आप रिमोट में बोलकर भी टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं। यह एक अच्छा फीचर है जोकि आजकल काफी चलन में भी है। Lloyd QLED Google TV में 43 इंच से लेकर 75 इंच तक के मॉडल शामिल हैं, ये सभी टीवी pre-loaded OTT apps के साथ आते हैं जिनमें Netflix, YouTube, Disney+ Hotstar, Prime Video, Sony Liv और Zee5 शामिल हैं।


फीचर्स की बात करें तो Lloyd QLED Google TV के साथ सिनेमैटिक व्यू की खूबी मिलती है और 88% NTSC का सपोर्ट भी है जो कि 1.7 बिलियन कलर्स देता है। इसमें गूगल आधारित यूजर एक्सपेरियंस मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए Lloyd QLED Google TV में डुअल बैंड वाई-फाई, के साथ HDMI पोर्ट मिलते हैं। Lloyd QLED Google TV के साथ भी किड्स मोड मिलता है। रिमोट में इन एप्स के लिए हॉटकीज मिलेंगी । बेहतर ऑडियो के लिए इनमें Dolby Vision-Atmos का सपोर्ट मिलता है।

qled_led_tv_1.png


Lloyd QLED Google TV रेंज की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इन्हें किफायती दाम में ही बिक्री के लिए उपलब्ध करवा देगी । ये सभी टीवी बैजेललैस डिस्प्ले के साथ आते हैं। इनके सभी स्पेसिफिकेशन के बारे पूरी जानकारी नहीं दी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qerL9GA

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...