11 अक्तूबर 2022

2000 से कम कीमत वाले ये हैं बेहद कॉम्पैक्ट Vacuum Cleaner, अब आसानी से होगी घर की सफाई

 

आपकी फैमिली छोटी है या फिर आप बैचलर हैं और इस फेस्टिव सीजन में हाउस क्लीनिंग करने में दिक्कत का सामना कर रहें हैं तो आप कॉम्पैक्ट वैक्यूम क्लीनर ख़रीद सकते हैं। कॉम्पैक्ट वैक्यूम क्लीनर पोर्टेबल होने के साथ-साथ लाइट वेट और पावरफुल बैटरी से भी लैस आते हैं। इतना ही नहीं, इनकी सक्शन पावर भी काफी बेहतर होती है,जो आपके घर के कोने-कोने को क्लीन कर सकती है। इसके अलावा आप इन कॉम्पैक्ट वैक्यूम क्लीनर से अपनी कार को भी मिनटों में साफ़ कर सकते हैं। आइए आपको कुछ बेहतरीन कॉम्पैक्ट वैक्यूम क्लीनर के मॉडल्स बता बताते हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं।

Inalsa Vacuum Cleaner

Inalsa ब्रांड का वैक्यूम क्लीनर एक शानदार पसंद बन सकता है, जो आपको 800 वॉट की क्षमता से लैस मिलता है। इससे आप अपने घर के किसी भी कोने और फर्नीचर को आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इस वैक्यूम क्लीनर में HEPA फ़िल्टर मिलता है,जो माइक्रोन धूल और कणों को साफ़ करने में सक्षम है। यह प्रोडक्ट चलते वक़्त बेहद कम आवाज़ करता है और इसके साथ आपको कई अटैचमेंट भी मिलती है,जो इसे मल्टीपर्पस भी बनाता है। यह बेहद लाइट वेट, कॉम्पैक्ट और एर्गोनॉमिक डिज़ाइन के साथ आता है,जिससे आप इसे कहीं भी साथ ले जा सकते हैं। इस वैक्यूम क्लीनर से आप अपनी कार की भी सफाई कर सकते हैं। इस प्रोडक्ट को ब्लैक कलर में ऑनलाइन 1,799 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीदा जा सकता है।

 

Agargo Vacuum Cleaner

अब आपको Agargo ब्रांड के वैक्यूम क्लीनर के बारे में बताते हैं,जो कॉम्पैक्ट साइज, लाइट वेट और स्लीक डिज़ाइन में मिल जाता है। इसके कॉम्पैक्ट साइज के चलते आप इसे आसानी से कहीं भी साथ ले जा सकते हैं। यह प्रोडक्ट 800 वॉट की मोटर और 6.5 kPa सक्शन पॉवर के साथ आता है। इसमें आपको अन्य फिल्टर्स के साथ HEPA फ़िल्टर भी मिलता है, जो बारीक़ कणों की भी बेहतर तरीके से सफाई करता है। इसमें आपको मल्टीपल क्लीनिंग ब्रश मिलते हैं,जिनसे आप ज़मीन से लेकर सोफे,कारपेट और कार की भी सफाई कर सकते हैं। यह प्रोडक्ट ब्लैक कलर में ऑनलाइन 1,599 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीदा जा सकता है।

Swiss Military Vacuum Cleaner

स्विस मिलिट्री का VC03 वैक्यूम क्लीनर इस फेस्टिव मौसम में आपके लिए मददगार साबित होगा। यह मॉडल ‎120 वॉट की क्षमता के साथ आता है,जो फुल चार्ज होने पर करीब 2 घंटे लगातार चल सकता है। इससे आप अपने घर की सारी सफाई बड़े आराम से कर सकते हैं। यह बेहद लाइट वेट,पोर्टेबल और कॉम्पैक्ट है,जिससे इसे कहीं भी साथ ले जाना आसान है। इसके साथ आपको कई अटैचमेंट भी मिलती है,जिनको आप अपने हिसाब से इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसमें अन्य फिल्टर्स के साथ HEPA फ़िल्टर भी लगा मिल जाएगा,जो बारीकी से सफाई करता है। पोर्टेबल होने की वजह से आप इससे अपनी कार की भी इस त्योहार के मौसम में क्लीनिंग कर सकते हैं। इस मॉडल को ब्लैक कलर में ऑनलाइन 1,612 रुपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QFgLo3s

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...