31 अक्तूबर 2022

OnePlus से लेकर Realme तक 5 दमदार स्मार्टफोन अगले महीने होंगे लॉन्च! परफॉरमेंस के दम पर लुभायेंग!

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बस थोड़ा सा इंतज़ार कीजिए क्योंकि तो नवंबर 2022 का महीना आपके लिए काफी खास होने वाला है। कई बड़ी टेक कंपनियां अपने-अपने स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं। Realme से लेकर Oneplus के जबरदस्त फोन अगले महीने देश में दस्तक देने जा रहे हैं। आइये जानते उन 5 स्मार्टफोन के बारे में जो आपके किये अगले बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।


OnePlus Nord N300

पिछले हफ़्ते ही OnePlus Nord N300 को अंतराष्ट्रीय बाज़ार में लॉन्च किया गया था, जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। ख़बरों की माने तो कंपनी इस फ़ोन को नवंबर में भारत में लॉन्च कर सकती है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फ़ोन HD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर से लैस मिल जाएगा। इसके साथ ही यह 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें आपको 5000mAh की बैटरी के साथ 48MP का कैमरा भी मिल जाता है।


Redmi Note 12 series

चीन में हाल ही में Redmi Note 12 सीरीज लॉन्च हुई है और अब माना जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज को भारत में नवंबर के महीने में लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि चीन में कंपनी ने इस सीरीज के तहत चार स्मार्टफोन लॉन्च किए थे जिसमें Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro, Redmi Note 12 Pro Explorer Edition और Redmi Note 12 Pro+ शामिल है। स्पेसिफिकेशन के मामले में आपको इन तीनों स्मार्टफोन्स में 5G सपोर्ट के साथ-साथ Mediatek Dimensity 1080 प्रोसेसर मिल जाएगा। Redmi Note 12 Pro+ और स्पेशल एडिशन आपको 200MP कैमरे के साथ आता हैं,जिसमें आपको 210W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल जाएगा।

Infinix ZERO ULTRA 5G

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix अपना ZERO ULTRA 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इस स्मार्टफोन को BIS पर देखा गया था,जिससे इसके लॉन्च होने की पुष्टि होती है। कंपनी की तरफ से अभी इसके लॉन्च को लेकर किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है। आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन 200MP कैमरा और 180W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस मिलेगा। उम्मीद है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को नवंबर में लॉन्च कर सकती है।


Realme 10 series

सबसे पहले Realme 10 Series की बात करते हैं,जिसको कंपनी नवंबर के महीने में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस लॉन्च का कन्फर्म भी किया था,लेकिन इसकी लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। खबरों की माने तो 5 नवंबर को यह 10 सीरीज लॉन्च हो सकती है और इसके तहत कंपनी Realme 10 4G और 5G वैरिएंट, रियलमी 10 प्रो 5G और रियलमी 10 प्रो प्लस 5G बाज़ार में उतार सकती है।


Nokia G60 5G

Nokia भी अपना हैंडसेट Nokia G60 5G भारत में लॉन्च करने जा रहा है,जिसकी घोषणा कंपनी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके की है। आपको बता दें कि इस वीडियो में नए डिवाइस का बैकपैनल साफ़ देखा जा सकता है। हालांकि, अभी इसकी लॉन्च डेट और कीमत पर किसी तरह की कोई ख़बर नहीं आई है। लेकिन ख़बरों की माने तो यह डिवाइस नवंबर में लॉन्च हो सकता है। Nokia G60 5G में आपको Snapdragon 695 चिपसेट, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, दमदार 4500mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले मिल जाएगा।

 

 

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/L8af45h

ये देश के 5 सबसे शानदार 43 इंच वाले Smart TV, कम कीमत में मिलेगा लाजवाब पिक्चर क्वालिटी और सिनेमाहॉल जैसा मज़ा

जब से देश में OTT का चलन शुरू हुआ है तब से स्मार्ट टीवी की बिक्री में भी इजाफा हुआ है और यह लगातार बढ़ रहा है। लेकिन स्मार्ट टीवी की बिक्री में बढ़ोतरी की सिर्फ एक यही वजह नहीं है, इसमें कम कीमत का होना भी अहम् माना जा रहा है। अगर आपका कमरा छोटा है और आप एक नया स्मार्ट टीवी ख़रीदने की सोच रहे हों तो 43 इंच का साइज़ आपके लिए सही ऑप्शन साबित हो सकता है। यहां हम आपको 43 इंच के साइज़ में आने वाले कुकब किफायती मॉडल्स बता रहें हैं, जिनमें आपको दमदार साउंड, बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के साथ-साथ कई उम्दा फीचर्स भी मिल जाते हैं। स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात की जाए तो इनमें आपको इन-बिल्ट ओटीटी ऐप्स भी मिल जाएंगे। आइए आपको डिटेल में जानते हैं इनके सारे फीचर्स और कीमत के बारे में...

infinix.jpg

 

Infinix X3 Smart TV (मॉडल:43X3)

स्मार्ट टीवी सेगमेंट में Infinix एक उभरता हुआ नाम है और कंपनी टीवी सेगमेंट में काफी अच्छा काम भी कर रही है। 43 इंच साइज़ में आप Infinix X3 Smart TV को चुन सकते हैं, यह वाकई एक वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट है। इसक डिजाइन स्लिम है और यह काफी अच्छा भी नज़र आता है। यह स्मार्ट टीवी में 400 nits की पीक ब्राइटनेस और HDR 10 कंटेंट का सपोर्ट है। Infinix X3 स्मार्ट टीवी डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर से लैस है यानी आपको टीवी में बेहतर साउंड क्वालिटी मिल सकती है। 43-इंच मॉडल FHD (1,920×1,080 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है। यह ब्लू लाइट को खत्म करने के लिए कंपनी की एंटी ब्लू रे तकनीक के साथ आता है। यह 400 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस प्रदान करता है। स्मार्ट टीवी HDR10 कंटेंट सपोर्ट के साथ आता है। Infinix X3 स्मार्ट टीवी क्वाड कोर Realtek RTD2841 प्रोसेसर पर रन करता है, जिसमें चार Cortex A55 कोर हैं। इसमें आपको 1GB रैम और 8GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है।

यह Android TV 11 पर चलता है और कंपनी के Anti Blue Ray प्रोटेक्शन के साथ आता है। Infinix X3 स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, यूट्यूब जैसी सर्विसेज के लिए डेडिकेटेड बटन वाला रिमोट कंट्रोल मिलता है। इतना ही नहीं, इन दोनों टीवी में आपको Google Assistant और क्रोमकास्ट का सपोर्ट भी मिलता है। 43 इंच के मॉडल में 36 वॉट के कुल आउटपुट के साथ दो बॉक्स स्पीकर और दो ट्वीटर हैं। दोनों स्क्रीन साइज डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी के इस इस टीवी में 3 HDMI पोर्ट, 2 USB दो यूएसबी पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट, मिनी वाईपीबीपीआर वीडियो आउटपुट पोर्ट और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक शामिल हैं। Infinix X3 स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस टीवी की कीमत 21,999 रुपये है।

oneplus_tv.jpg


OnePlus Smart TV (मॉडल: 43 Y1S Pro)

43 इंच साइज़ में आप OnePlus Y1S Pro स्मार्ट टीवी के बारे में विचार कर सकते हैं। इस नए मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है।यह दिखने में काफी प्रीमियम फील देता है। यह 43 इंच स्क्रीन साइज़ में आता है जोकि 3840 x 2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ है, यह एक 10 बिट की डिस्प्ले है जो 1 बिलियन कलर्स दिखाने में सक्षम है। यह नया टीवी HDR 10, HLG और HDR10+ को फॉर्मेट सपोर्ट करता है। इसकी डिस्प्ले क्वालिटी को ऑप्टिमाइज करने के लिए गामा इंजन को इसमें जोड़ा गया है।

इतना ही नहीं इस टीवी में डायनामिक कॉन्ट्रास्ट, MEMC और कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।स टीवी में बेहतर ऑडियो के लिए डॉल्बी ऑडियो के साथ 24W के दो स्पीकर्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। यह टीवी Amazon Prime Video के अलावा Netflix और यूट्यूब जैसे ऐप्स सपोर्ट करता है।

sony.jpg


Sony Smart TV (मॉडल: KD-43X74K)

टीवी सेगमेंट में SONY का नाम हमेशा सबसे ऊपर ही आता है, Sony 43 इंच साइज वाले स्मार्ट टीवी के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं, इसका 43 इंच वाला डिस्प्ले 4K अल्ट्रा HD (3840 x 2160) रेसोल्यूशन से लैस और यह 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस स्मार्ट टीवी में X1 4K प्रोसेसर, 4K HDR, लाइव कलर, 4K X रियलिटी प्रो और मोशन फ्लो XR100 का सपोर्ट भी मिल जाता है। साउंड की बात करें तो यह मॉडल 20 वॉट आउटपुट, ओपन बैफल स्पीकर, डॉल्बी ऑडियो और क्लियर फेज से लैस मिलेगा।

कनेक्टिविटी के हिसाब से इस टीवी में सेटटॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर और गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए 3 HDMI पोर्ट की सुविधा मिलती है। वहीं हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 USB पोर्ट का ऑप्शन मिल जाता है। स्मार्ट फीचर्स में आप इस टीवी में Google TV, वॉचलिस्ट, वॉयस सर्च, Google Play, Chromecast, Netflix और Amazon Prime Video के साथ-साथ Apple Airplay, Apple Homekit और Alexa भी आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। आपको यह स्मार्ट टीवी ऑनलाइन 45,999 रुपये की कीमत और 3 साल की वारंटी पर मिल जाएगा।

panasonic.jpg


Panasonic Smart TV (मॉडल:TH-43JX750DX)

पैनासोनिक का 43 इंच स्मार्ट टीवी भी आपकी पसंद बन सकता है। इस स्मार्ट टीवी में 4K अल्ट्रा HD (3840 x 2160) रिज़ॉल्यूशन और 60 Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाएगा। कनेक्टिविटी के मामले में आपको 3 HDMI पोर्ट सेट टॉप बॉक्स, Blu Ray प्लेयर, गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए मिल जाएंगे और 2 USB पोर्ट हार्ड ड्राइव और अन्य USB डिवाइस कनेक्ट करने के लिए भी मिल जाते हैं। इसके अलावा 1 VGA स्लॉट आपके लैपटॉप/PC से कनेक्ट करने के लिए, 1 हेडफ़ोन जैक,1 AV इनपुट स्लॉट,1 AV आउटपुट स्लॉट और 1 RF स्लॉट की सुविधा भी मिलती है। दमदार साउंड के लिए आपको 20 वॉट आउटपुट, Dolby Audio, DTS स्टूडियो साउंड और इन-बिल्ट होम थिएटर का एक्सपीरियंस भी मिल जाएगा।

डिस्प्ले में आपको इस स्मार्ट टीवी में IPS ग्रेड पैनल,178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल, 4K कलर इंजन, AccuView डिस्प्ले,हेक्सा क्रोम ड्राइव, वाइड कलर गैमट और HDR सपोर्ट भी मिलता है। स्मार्ट फीचर्स की बात करें, तो यह Android TV 10 पर काम करता है और साथ ही इसमें इन-बिल्ट Wi-Fi ,इन-बिल्ट Chromecast, वॉइस कमांड रिमोट और इन-बिल्ट ऐप्स प्राइम वीडियो, यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, आदि भी आपको मिल जाएंगे। इस स्मार्ट टीवी को ऑनलाइन आप 39,233 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी पर ख़रीद सकते हैं।

samsung.jpg

Samsung Smart TV (मॉडल: UA43AUE60AKLXL)

इस लिस्ट में सैमसंग ब्रांड का 43 इंच साइज का स्मार्ट टीवी भी एक बढ़िया ऑप्शन है। इस टीवी में क्रिस्टल 4K UHD (3840x2160) रेसोल्यूशन और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल जाता है। इसके साथ ही डिस्प्ले में अल्ट्रा HD (4k) LED पैनल, एक बिलियन कलर, एयर स्लिम डिज़ाइन और साथ ही यह HDR 10+ भी सपोर्ट करता है | साउंड की बात करें, तो इस स्मार्ट टीवी में 20 वॉट आउटपुट, डॉल्बी डिजिटल प्लस के साथ पावरफुल स्पीकर और Q सिम्फनी का फीचर भी मिलता है।

कनेक्टिविटी के लिहाज़ से इस स्मार्ट टीवी में आपको सेट टॉप बॉक्स, ब्लू-रे स्पीकर या गेमिंग कंसोल कनेक्ट करने के लिए 3 HDMI पोर्ट और हार्ड ड्राइव या अन्य USB डिवाइस कनेक्ट करने के लिए 1 USB पोर्ट का सपोर्ट मिल जाएगा। स्मार्ट टीवी के ख़ास फीचर्स की बात की जाए, तो आप इसमें Prime वीडियो, हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, Zee5 और भी बहुत कुछ देखने के साथ-साथ टैप व्यू , PC मोड, यूनिवर्सल गाइड, वेब ब्राउज़र और स्क्रीन मिररिंग फीचर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं । इस स्मार्ट टीवी को आप ऑनलाइन 29,990 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xMzqTgc

30 अक्तूबर 2022

Railway Recruitment 2022 : रेलवे में गुड्स गार्ड, क्लर्क, स्टेनो के लिए 596 पदों पर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

RRC Central Railway Recruitment 2022 : भारतीय रेलवे विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी), सेंट्रल रेलवे (सीआर) ने स्टेनोग्राफर, सीनियर कॉमल क्लर्क, टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट, जूनियर कॉमल क्लर्क के पद के लिए आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट यानी rrccr.com पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर, 2022 तक की गई है। आवेदकों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट / लिखित परीक्षा में बैठने के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा में एकल / दो चरणों में आयोजित होने वाले बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 28 अक्टूबर, 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 28 नवंबर, 2022

वैकेंसी डिटेल


कुल पदों की संख्या : 596 पद
स्टेनोग्राफर : 08 पद
सीनियर कॉमल क्लर्क : 154 पद
गुड्स गार्ड : 46 पद
स्टेशन मास्टर : 75 पद
जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट : 150 पद
जूनियर कॉमल क्लर्क : 126 पद
एकाउंट्स क्लर्क : 37 पद

यह भी पढ़ें- Post Office Recruitment 2022 : 188 एमटीएस, पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और योग्यता


शैक्षिक योग्यता


स्टेनोग्राफर : उम्मीदवार को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और 50 मिनट के ट्रांसक्रिप्शन समय के साथ 10 मिनट की अवधि के लिए 80 शब्द प्रति मिनट की शॉर्टहैंड गति होनी चाहिए।
सीनियर कॉमल क्लर्क : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या इसके समकक्ष।
गुड्स गार्ड : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या इसके समकक्ष।
स्टेशन मास्टर : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या इसके समकक्ष।
जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री या इसके समकक्ष।
जूनियर कॉमल क्लर्क : 12 वीं कक्षा कुल 50% से कम अंकों के साथ उत्तीर्ण नहीं हुई है।
एकाउंट्स क्लर्क : 12वीं कक्षा कुल मिलाकर 50% से कम अंकों के साथ उत्तीर्ण नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें- Teacher Recruitment 2022 : प्राइमरी टीचर के 11,765 पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

आयु सीमा


यूआर : 42 वर्ष
ओबीसी : 45 वर्ष
एससी / एसटी : 47 वर्ष

चयन प्रक्रिया


— कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) या लिखित परीक्षा
— योग्यता/गति/कौशल परीक्षा (जहां लागू हो)
— दस्तावेज़ सत्यापन
— चिकित्सा परीक्षण

आरआरसी सेंट्रल रेलवे भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें


— सबसे पहले आरआरसी/सीआर की आधिकारिक वेबसाइट www.rrccr.com . पर जाएं।
— होमपेज पर जीडीसीई ऑनलाइन/ई-आवेदन” लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद नए पेज पर पंजीकरण पर क्लिक करें।
— अब मांगी गई जानकारी जैसे नाम, समुदाय, जन्म तिथि, कर्मचारी आईडी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरें।
— पंजीकरण के बाद व्यक्तिगत विवरण भरें।
— इसके बाद शैक्षिक योग्यता विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/z2QBWVr

29 अक्तूबर 2022

अगर आप भी Android स्मार्टफोन यूजर हैं तो हो जायें सावधान! ये वायरस चुरा सकता है आपके बैंक की सभी जानकारी

 

Android Users Alert: आए दिन एंड्रॉइड स्मार्टफोन में मैलवेयर का अटैक होता रहता है,जिससे वो आपके फ़ोन में मौजूद जरूरी जानकारी चुरा लेता है। अब हाल ही में ड्रिनिक एंड्रॉयड ट्रोजन का एक नया वर्जन मिला है, जो आपके बैंक डिटेल्स को आसानी से चुरा सकता है। आपको बता दें,कि 2016 में भी ड्रिनिक मैलवेयर काफी चर्चा में था। हाल ही में भारत सरकार ने एंड्रॉइड यूज़र्स को इस मैलवेयर के बारे में चेतावनी जारी की थी।

 

साइबल ने एंडवास क्षमताओं वाले इसी मैलवेयर के एक नए वर्जन की खोज निकाला है और यह खासकर भारत के मौजूद 18 भारतीय बैंकों और यूजर्स को टारगेट कर रहा है। हालांकि अभी हमारे पास इन बैंको के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इन बैंकों में से एक नाम SBI का जरूर है।

यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा और 210W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ Redmi Note 12 5G सीरीज हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

साइबल ने ड्रिनिक मैलवेयर का एक एडवांस वर्जन खोज निकला है,जो APK फाइल के जरिए SMS भेजकर यूज़र्स को टारगेट कर रहा है। इसमें एक iAssist नामक ऐप भी शामिल है,जो भारतीय इनकम टैक्स के आधिकारिक टैक्स मैनेजमेंट टूल की तरह दिखता है। कोई भी एंड्रॉइड यूजर इस ऐप को डाउनलोड करता है, तो यह ऐप कुछ चीज़ों जैसे कि SMS प्राप्त करने,पढ़ने, भेजने और यहां तक कि कॉल लोग पढ़ने के साथ-साथ बाहरी स्टोरेज को पढ़ने और लिखने का भी एक्सेस मांगता है।

यह भी पढ़ें: अब घर पर FREE लगवा सकते हैं JioFiber! साथ में फ्री OTT का ले सकेंगे मज़ा, जानिए ऑफर

यह ऐप Google Play प्रोटेक्ट को डिसेबल करने के इरादे से एक्सेसिबिलिटी सर्विस का इस्तेमाल करने की परमिशन मांगता है। जब एक बार यूजर यह परमिशन दे देता है,तो ऐप बिना बताए अपना काम शुरू कर देती है। इसमें ऐप नेविगेशन जेस्चर, रिकॉर्ड स्क्रीन और की-प्रेस को कैप्चर करने की क्षमता भी है।

सभी परमिशन मिलने के बाद ऐप एक फिशिंग पेज लोड करने के बजाय वेबव्यू के जरिए एक ऑरिजिनल भारतीय आयकर वेबसाइट खोलता है। यह वेबसाइट सही है,इसलिए ऐप यूजर बिना किसी शंका के लॉगिन क्रेडेंशियल दाल कर लॉगिन करता है और ऐप कीलॉगिंग फंक्शनेलिटी के साथ स्क्रीन रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल करती है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/leAnmPE

Amazon पर 1000 रुपये से कम में मिल रहे हैं ये शानदार Mic, कंटेंट क्रिएटर से लेकर You tuber के लिए हैं खास!


आजकल सोशल मीडिया से लेकर YouTube पर नए नए क्रिएटर्स आने लगे हैं। पॉडकास्ट के आने से भी काफी लोगों को काम मिला हैं। अगर आप भी वीडियो बनाने का शौक रखते है और चाहते हैं कि वीडियो में ऑडियो क्वालिटी भी काफी बेहतर हो तो आपको एक अच्छा कॉलर माइक (Microphone) हमेशा अपने साथ रखना चाहिए। यहां हम आपको तीन ऐसे Lavalier Microphone की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

boya_mice.jpg

Boya ‎BYM1 (कीमत:798 रुपये)

Boya ब्रांड के मॉडल नंबर ‎BYM1 आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। यह मॉडल आपके लैपटॉप, डीएसएलआर, कैमकॉर्डर, टेबलेट और स्मार्टफोन के साथ कम्पेटिबल है। आपकी सुविधा के लिए इसमें आपको 3.5 mm जैक और 6.35 mm जैक का ऑप्शन मिलते है जिससे आप आसानी से किसी भी डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। यह मॉडल आपको बेहद कॉम्पैक्ट साइज और लाइट वेट के साथ मिलता है,जिसे आप आसानी से कहीं भी साथ ले जा सकते हैं। यह 65Hz ~ 18KHz.फ्रीक्वेंसी रेंज पर काम करता है। इसे क्लिप क्लिप करके इस्तेमाल करना बेहद आसान है। आप यह मॉडल ब्लैक कलर में ऑनलाइन 798 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है।

jbl_mice_box.jpg

JBL Mic (कीमत: 749)

JBL ब्रांड का मॉडल AKG-JBLCSLM20B आप देख सकते हैं। यह कॉम्पैक्ट साइज और लाइट वेट में मिलेगा जिससे इसे कहीं भी साथ ले जाना आसान होता है। यह मॉडल कैमरा,एम्पलीफायर, टेबलेट और स्मार्टफोन के साथ कम्पेटिबल है और आपकी सुविधा के लिए ‎3.5 mm जैक भी मिलता है जिससे आप आसानी से किसी भी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं। इसको आप वॉयस ओवर/डबिंग, रिकॉर्डिंग, मीटिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही यह एक क्लिप-ऑन ओमनिडायरेक्शनल लैवलियर है जो मल्टीपल एंगल पर क्लिप हो जाता है। यह ख़ासतौर पर कंटेंट क्रिएटर, वर्किंग प्रोफेशनल और प्रेजेंटर के लिए उम्दा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह आपको 6 मीटर लंबाई के साथ मिलते है जिससे इसे यूज़ करना और भी आसान हो जाता है। आप इस प्रोडक्ट को ब्लैक कलर में ऑनलाइन 749 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं और साथ ही में कंपनी 6 महीने की वारंटी भी देती है।

smashtronic.jpg


Smashtronics Mic (कीमत: 499)

आखिरी में बात करते हैं Smashtronics ब्रांड के मॉडल नंबर ‎SM100 के बारें में,जो एक बेहतर ऑप्शन बन सकता है। यह कॉम्पैक्ट साइज और लाइट वेट के साथ आता है जिससे इसे यूज़ करना बेहद आसान हो जाता है। कम्पेटिबिलिटी के हिसाब से यह माइक लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर, कैमरा, एम्पलीफायर और स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। आपको प्रोफेशनल ऑडियो रिकॉर्ड करना हो या फिर मीटिंग, वेबिनार, पार्टियों, पॉडकास्ट, और अन्य किसी चीज़ के लिए रिकॉडिंग करनी हो तो यह माइक आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। इसके साथ ही आपको प्लग-एंड-प्ले डिज़ाइन 3.5 mm ऑडियो जैक मिलता है जो ज़्यादातर डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट भी हो जाता है। यह मॉडल आप ऑनलाइन ब्लैक कलर में 499 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XAjSIYq

28 अक्तूबर 2022

अब घर पर FREE लगवा सकते हैं JioFiber! साथ में फ्री OTT का ले सकेंगे मज़ा, जानिए ऑफर

इस समय देश में JioFiber काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, और इसे लगवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लेकिन अब JioFiber के साथ, ग्राहकों को कनेक्शन बुक करने के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं है। पोस्टपेड JioFiber प्लान खरीदने वालों के लिए इस ऑफर को पेश किया है। पोस्टपेड प्लान के साथ कंपनी ग्राहकों को जीरो कॉस्ट पर नए कनेक्शन बुक करने का फायदा दे रही है। आइये डिटेल में जानते हैं इस ऑफर के बारे में...


FREE राउटर और इंस्टालेशन के लिए करें ये काम

JioFiber पोस्टपेड प्लान 499 रुपये प्रति माह से शुरू हो रहा है जोकि जीरो बुकिंग कॉस्ट के साथ आएगा। ग्राहकों को 3, 6 या 12 महीनों के लिए पोस्टपेड प्लान चुनना होगा। इससे उन्हें इंस्टालेशन के लिए कोई भुगतान करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही राउटर के लिए पैसे देंगे होंगे। JioFiber के पोस्टपेड प्लान्स की सबसे अच्छी बात यह है कि ये OTT (ओवर-द-टॉप) बेनिफिट्स के साथ आते हैं। जो ग्राहक JioFiber पोस्टपेड प्लान के साथ OTT के लिए प्रति माह अतिरिक्त 100 रुपये या 200 रुपये का भुगतान कर रहे हैं, वे भी कंपनी से फ्री में Jio Set-Top Box ले पायेंगे। आप JioFiber पोस्टपेड कनेक्शन के साथ 30 Mbps स्पीड से लेकर 1 Gbps तक के प्लान प्राप्त कर सकते हैं।


कब तक लागू है ये ऑफर

इस समय JioFiber फेस्टिव सीजन के लिए प्रोमोशनल ऑफर भी चला रहा है, इस ऑफर के तहत 6 महीने के लिए 599 रुपये हर महीने या 899 रुपये हर महीने के प्लान्स चुनते हैं तो उन्हें उन्हें बिना किसी अतिरिक्त लागत के 15 दिनों की अतिरिक्त सर्विस के साथ 100% मूल्य वापस मिलेगा। प्लान का 100% मूल्य ग्राहकों को Ajio, Reliance Digital, Netmeds और Ixigo के कूपन के साथ वापस दिया जाता है। यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है और 28 अक्टूबर, 2022 तक लागू रहेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ixpnKMw

200MP कैमरा और 210W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ Redmi Note 12 5G सीरीज हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स


Redmi Note 12 Series का इन्तजार काफी समय से किया जा रहा था लेकिन अब यह लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro Plus को उतारा गया है। ये तीनों स्मार्टफोन्स OLED डिस्प्ले पैनल और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। साथ ही इसमें कई अच्छे फीचर्स को भी शामिल किया गया है। पावर के लिए इनमें 5000 mAh की दमदार बैटरी शामिल की गई है। आइए डिटेल में जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में...


Redmi Note 12 5G के फीचर्स

Redmi Note 12 5G में 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है,जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स मिल जाती है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रगन 4 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है और स्टोरेज के मामले में आपको 8GB रैम के साथ 256 GB का ऑप्शन मिल जाता है। इसमें आपको एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 मिल जाएगा।कैमरा की बात करें तो Redmi Note 12 ड्यूल कैमरा सेटअप से लॉस मिल जाएगा,जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा है। दूसरा लेंस 2MP है और फ्रंट कैमरा 8 MP का मिल जाता है। इस फ़ोन की में 5000 mAh की बैटरी लगी मिल जाएगी,जो 33W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।


Redmi Note 12 Pro के फीचर्स

Redmi Note 12 Pro में भी आपको एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 मिल जाएगा। इसके साथ यह स्मार्टफोन 6.67 इंच फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स मिल जाती है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन HDR10+ भी सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाएगा।Redmi Note 12 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है,जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP,जिसमें Sony IMX766 सेंसर लगा हुआ है और इससे आपको ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का फीचर मिल जाता है। इस स्मार्टफोन में दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा कैमरा 2MP का मैक्रो मिल जाएगा। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह स्मार्टफोन 5000 mAh बैटरी के साथ आता है जो 67W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।


Redmi Note 12 Pro+ के फीचर्स

अब बात Redmi Note 12 Pro+ की करते हैं जो 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 900 निट्स के साथ मिल जाएगा। यह एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 पर काम करता है और साथ ही इसमें HDR10+ और Dolby Vision का भी सपोर्ट भी मिल जाता है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी LPDDR4x रैम और ग्राफिक्स के लिए Mali-G68 GPU से लैस मिल जाएगा।Redmi Note 12 Pro+ में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है,जिसका प्राइमरी लेंस 200MP, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। इस फ़ोन का दूसरा लेंस 8मप अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2MP का मैक्रो है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है,जो 120W की फ़ास्ट चार्जिंग से लैस मिलती है।


कीमत और उपलब्धता|

चीन में Redmi Note 12 की शुरुआती कीमत 1,199 चीनी युआन यानी करीब 13,600 रुपये है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 1,699 युआन यानी करीब 19,300 रुपये रखी गई है। Redmi Note 12 Pro की बात करें तो इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 1,699 युआन यानी करीब 19,300 रुपये है, तो वहीं Redmi Note 12 Pro+ की शुरुआती कीमत 2,099 युआन यानी करीब 23,000 रुपये रखी गई है। इन तीनों स्मार्टफोन्स को मिडनाइट डार्क, टाइम ब्लू और मिरर Porcelain व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है। हालांकि Redmi Note 12 Pro को शैलो ड्रीम गैलेक्सी शेड में भी उतारा गया है। इसके साथ ही आपको बता दें, Redmi Note 12 Explorer Edition की कीमत 2,399 युआन यानी करीब 27,200 रुपये है। वहीं, Redmi Note 12 Trend Edition स्ट्रिप्ड डिजाइन के साथ आता है जिसकी कीमत 2,599 युआन यानी करीब 29,500 रुपये रखी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MZ3Uvyh

27 अक्तूबर 2022

आ रहा है Vivo का सबसे दमदार कैमरा स्मार्टफोन! कीमत से लेकर फीचर्स हुए लीक

 

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अब अपना नया स्मार्टफोन Vivo X90 Pro+ को मार्केट में लाने की तैयारी में है। लगातार इस फोन से जुडी खबरें सामने आ रही हैं। TechGoing की एक रिपोर्ट के मुताबिक Vivo X90 Pro+ में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच का सैमसंग E6 एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा जिसका डिजाइन कर्व्ड होगा, इतना ही नहीं इस फोन मेंआई प्रोटेक्शन भी मिलेगा।

परफॉरमेंस के लिए नए Vivo X90 Pro+ में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन फोन को मीडियाटेक Dimensity 9200 प्रोसेसर के साथ भी पेश कर सकती है। इस फोन में 4700mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 80W की वायर फास्ट चार्जिंग मिलेगी। साथ में 50W की वायरलेस चार्जिंग बभी होगी। Vivo X90 Pro+ में LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी। यह Vivo का अब तक सबसे फ़ास्ट स्मार्टफोन के रूप में आएगा।

यह भी पढ़ें: Nothing Ear Stick earbuds हुए भारत में लॉन्च, 29 घंटे का मिलेगा बैटरी बैकअप, जानिये कीमत

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में चार रियर कैमरे का सेटअप मिल सकता है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX989V सेंसर है। दूसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का होगा जो कि Sony IMX598 अल्ट्रा वाइड एंगल होगा। तीसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का IMX578 पोट्रेट सेंसर होगा और चौथा लेंस 64 मेगापिक्सल का OmniVision OV64A पेरिस्कोप लेंस होगा। कैमरे के साथ 10x हाईब्रिड जूम भी मिलेगा। वैसे इसमें कोई दो राय नहीं है कि Vivo के फोन फोटोग्राफी के मामले में काफी बेहतर होते हैं। Vivo X90 सीरीज के तहत Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ लॉन्च हो सकते हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/geupDkC

Nothing Ear Stick earbuds हुए भारत में लॉन्च, 29 घंटे का मिलेगा बैटरी बैकअप, जानिये कीमत


नथिंग (Nothing) ने भारत में अपने नए Nothing Ear Stick को भारत और ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है। कंपनी का तीसरा प्रोडक्ट है। खास बात यह है कि Nothing Ear Stick एरोनॉमिक डिजाइन के आते हैं और ये काफी खूबसूरत भी दिखाई पड़ते हैं। Nothing Ear Stick की बैटरी को लेकर 7 घंटे के बैकअप का दावा है, हालांकि चार्जिंग के साथ यह लाइफ 29 घंटे की है।


फीचर्स

Nothing Ear Stick का केस ट्विस्ट ओपनिंग के साथ आता है। Nothing Ear Stick के साथ 12.6mm का डायनेमिक ड्राइवर है। Nothing Ear Stick के साथ इन-ईयर डिटेक्शन भी मिलता है। बैटरी की बात करें तो Nothing Ear Stick की बैटरी लाइफ 7 घंटे की है, हालांकि चार्जिंग केस के साथ कुल बैटरी लाइफ 29 घंटे की है। बड्स का वजन केवल 4.4 ग्राम है। बता दें कि Nothing Ear 1 का वजन 4.7 ग्राम था। चार्जिंग के लिए इसमें टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP54 की रेटिंग मिली है।


कीमत

Nothing Ear Stick को केवल एक ही कलर व्हाइट में खरीदा जा सकता है। Nothing Ear Stick की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 4 नवंबर से भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप में शुरू होगी। बड्स की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/eHq7nfc

500 रुपये से कम में आते हैं Jio, Airtel और Vodafone idea ये खास Pre-paid Plans, रोजाना 4GB Data के साथ मिलते हैं ये बड़े फायदे


नया प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान लेना किसी भी यूजर के लिए मुश्किल काम है, क्योंकि आजकल टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने के लिए कई तरह के प्लान्स और ऑफर्स निकालती रहती हैं। आप नया प्रीपेड प्लान लेने के बारे में सोच रहें हैं और आपका बजट 500 रुपये से भी कम है,तो हम आपको Jio, Airtel और Vodafone Idea के कुछ बेहतरीन प्लान के ऑप्शंस बता रहें हैं। जिनके साथ आपको सिर्फ अनलिमिटेड टॉक टाइम ही नहीं,बल्कि OTT ऐप्स के सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है। आइए डिटेल में जानते हैं इन प्रीपेड प्लान्स के बारे में -


Jio का 419 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

सबसे पहले बात जियो के 419 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की करते हैं। यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है,जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और साथ ही 3GB डेटा रोज़ मिल जाता है। इसके अलावा आपको इस प्लान के तहत जियो टीवी, सिनेमा, सिक्योरिटी और क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी साथ मिल जाता है।


Airtel का 499 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

एयरटेल के पास भी आपको शानदार 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान मिल जाता है। यह प्लान भी आपको 28 दिन की वैलिडिटी से लैस मिलेगा, जिसके साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ 100 SMS और डेली 2GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही इस प्रीपेड प्लान में 1 साल Disney Plus Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन, विंक म्यूजिक और फ्री हेलो ट्यून की सुविधा भी मिल जाती है।

 

Vi का 475 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

वोडाफोन आईडिया (Vi) के 475 रुपये वाले प्लान में आपको डेली 4GB डेटा मिलता है,जो ऊपर बताए गए दोनों प्रीपेड प्लान्स के मुताबिक ज़्यादा है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS भी मिल जाते हैं। आपको इस प्लान के तहत Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है,लेकिन बिंज ऑल नाईट और डेटा रोलओवर जैसे बेनिफिट्स जरूर मिल जाएंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होती है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zC4e7wK

26 अक्तूबर 2022

Apple का बड़ा ऐलान: USB-C पोर्ट के साथ लॉन्च होंगे नए iPhones, ये होगा पहला मॉडल!

iPhone with USB-C: काफी समय से इस बात की चर्चा हो रही थी कि Apple अपने iPhone में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट को कब शामिल करेगी। लेकिन अब आखिरकार Apple ने USB-C चार्जिंग पोर्ट को स्वीकार कर लिया है। कंपनी के मुताबिक आगामी iPhones USB Type-C के साथ लॉन्च किये जायेंगे। अब ऐसे में यह कहा जा रहा है कि नए iPhone 15 या 16 सीरीज को Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। iPhone 15 साल 2023 के अंत में लॉन्च किया जाएगा, पहला iPhone मॉडल होगा जो USB टाइप-सी पोर्ट के साथ शिप होगा।

इस बात की जानकारी Apple के मार्केटिंग हेड Greg Joswiak ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है। उन्होंने कहा कि हमें इसका पालन करना होगा, हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि ऐप्पल कब स्विच करेगा। बता दें कि यूरोपियन यूनियन ने 2024 से सभी डिवाइस में टाईप-सी पोर्ट देने देने का आदेश दिया है।

Joswiak ने यह भी कहा है कि केवल यूरोपियन यूनियन वाले देशों में ही नहीं, बल्कि दुनिया के तमाम देशों में बिकने वाले iPhone भी USB-C पोर्ट वाले होंगे। ऐसे में भारतीय बाजार के लिए एपल को बड़े बदलाव नहीं करने होंगे, क्योंकि भारत सरकार भी कॉमन चार्जर पर विचार कर रही है।

मौजूदा समय में iPhones और iPads लाइटनिंग पोर्ट के साथ आते हैं जो कि एपल का एक्सक्लूसिव पोर्ट है। एपल के अलावा कोई अन्य कंपनी इस चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल नहीं करती है। इस बार सभी को इन्तजार था कि नई iPhone 14 सीरीज को USB Type-C पोर्ट के साथ लाये लाया जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xByzE0J

Jio के इस 399 रुपये वाले प्लान में Netflix और Prime video के साथ Free 200GB Data का मिलेगा फायदा

देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनियों में से एक Reliance Jio ने सस्ते डेटा प्लान ऑफर करके,देश के कोने-कोने तक इंटरनेट की सुविधा पहुंचाई है। भारत में आज अनगिनत लोग जियो के प्लान्स का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि उन्हें कम दाम में बेहतर सुविधा और ऑफर्स मिल रहें हैं। अगर आप भी रिलायंस जियो के प्लान्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं और प्लान्स की जानकारी चाहते हैं, तो आपको बता दें कि कंपनी के पास कई शानदार प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स बेहद कम कीमत पर मौजूद हैं। आप अपनी यूसेज के हिसाब से कोई भी प्लान ख़रीद सकते हैं, लेकिन हम आपको जियो के सस्ते पोस्टपेड प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं, जिसमें आपको सिर्फ डेटा नहीं मिलेगा,बल्कि आपको कई शानदार ओटीटी ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन भी साथ मिलेंगे। आइए डिटेल में जानते हैं जिओ के पोस्टपेड प्लान के बारे में...


Jio का 399 रुपये वाला Post-paid Plan

28 दिन की वैलिडिटी वाला रिलायंस जिओ का यह पोस्टपेड प्लान आपको सिर्फ 399 रुपये की कीमत पर मिल जाता है। इस प्लान में कंपनी आपको 75GB डेटा प्लान ऑफर कर रही है। इसके साथ ही अगर आपका प्लान ख़त्म हो जाता है,तो यूजर 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से पैसे देकर डेटा का इस्तेमाल कर सकता है। इतना ही नहीं, इस पोस्टपेड प्लान में आपको पूरे 200GB डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिल जाती है। इसके अलावा प्लान के तहत आपको अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलती है।

यह भी पढ़ें: 25,000 से कम में ख़रीदे ये बेस्ट रेफ्रीजिरेटर, इंस्टेंट जमेगी आइस और फ्रूट्स और सब्जियां रहेंगी फ्रेश


इस 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की सबसे बड़ी ख़ासियत है,इसमें मिलने वाले फ्री OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन। जी हां, इस प्लान में आपको Netflix और Amazon Prime Video का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल जाता है, जिसकी मेंबरशिप पूरे 1 साल की होती है। इसके अलावा यूजर को जिओटीवी, जिओसिक्योरिटी और जिओक्लाउड ऐप्स का फ्री एक्सेस भी इस प्लान के साथ मिल जाता है।

 

 

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/72ealPn

25 अक्तूबर 2022

Post Office Recruitment 2022 : 188 एमटीएस, पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और योग्यता

India Post Office Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका है। भारतीय डाग विभाग में बंपर पदों पर भर्ती निकली है। डाक विभाग गुजरात पोस्टल सर्कल ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों के लिए आवेदन आतंत्रित किए है। स्पोर्ट कोटे के तहत 188 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट यानी dopsportsrecruitment.in पर शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 22 नवंबर 2022 से पहले अपना पंजीकरण करा लें।

06 दिसंबर को जारी होगी शॉर्टलिस्ट की सूची


विभाग शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची तैयार करेगा जो 06 दिसंबर 2022 को जारी किया जाएगा। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और असम क्षेत्रों के लिए अधिसूचना भी जल्द ही वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवार नीचे दिए गए विवरण की जांच कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल


डाक सहायक डाकघर / बचत बैंक नियंत्रण संगठन / अंचल कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय के लिए 71 पद
रेलवे मेल सर्विस में पोस्टमैन पोस्ट ऑफिस/मेल गार्ड के लिए 56 पद
एमटीएस डाकघर/रेलवे मेल सेवा/अंचल कार्यालय के लिए 6 पद

यह भी पढ़ें- Teacher Recruitment 2022 : प्राइमरी टीचर के 11,765 पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

भारतीय पोस्ट 2022 वेतन


पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट- 25,500/- से 81100/- रुपए
पोस्टमैन/मेल गार्ड - 21700/- से 69100/- रुपए
एमटीएस - 18000/- से 56900/- रुपए

शैक्षिक योग्यता


पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट- 12वीं पास उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी करने से पहले किसी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों की अवधि का बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
पोस्टमैन/मेल गार्ड- 12वीं पास और स्थानीय भाषा यानी गुजरात का ज्ञान। उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी करने से पहले किसी मान्यता प्राप्त कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों की अवधि का बुनियादी कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
एमटीएस - 10वीं पास और स्थानीय भाषा यानी गुजरात का ज्ञान होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Forest Guard Recruitment 2022: 12वी पास के लिए फारेस्ट गार्ड पदों पर बंपर नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

खेल योग्यता


— राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व
— इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व
— स्टेट स्कूल टीमों में प्रतिनिधित्व
— शारीरिक दक्षता में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

भारतीय पोस्ट 2022 के लिए आवेदन कैसे करें


उम्मीदवार को दिए गए चरणों का पालन करके ऑनलाइन मोड के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट यानी dopsportsrecruitment.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

इस प्रकार होगा पंजीकरण


— शुल्क जमा करना
— खेल डेटा जमा करना
— दस्तावेज़ अपलोड करें
— अपना मंडल चुनें
— आवेदन शुल्क: 100/-रु.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QhCFT7

घर बैठे अपने स्मार्टफोन पर ऐसे Live देखें साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, यहां है पूरी जानकारी


Solar Eclipse 2022: आज यानि 25 अक्टूबर 2022 ठीक दिवाली के अगले दिन साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है। यह आंशिक (एनुलर) सूर्य ग्रहण है,जिसका मतलब है कि चाँद पूरी तरीके से सूरज को ढक नहीं पाता है। जिसके चलते सूरज के बीचो- बीच चाँद और किनारे से सूरज की रोशनी दिखाई देती है ,जिसे लोग ‘रिंग ऑफ फायर’ भी कहते हैं। आपको भी अगर इस तरह की खगोलीय घटनाओं देखने में दिलचस्पी है,तो हम आपको बताने जा रहें हैं,कि आप घर बैठे इस घटना को कैसे देख सकते हैं।


इन शहरों में देखा जा सकेगा सूर्य ग्रहण

आज 25 अक्टूबर 2022 को भारत में सूर्य ग्रहण 2 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा,जो शाम 6 बजकर 32 मिनट तक चलेगा। इस ग्रहण को विश्व के कई देशों जैसे कि दक्षिण एशिया, पश्चिम एशिया, नॉर्थ ईस्ट अफ्रीका व यूरोप के कई जगहों पर देखा जा


कितने बजे शुरू होगा सूर्य ग्रहण

अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो वहां सूर्य ग्रहण शाम 4 बजकर 29 मिनट पर देखा जा सकेगा। वहीं,मुंबई वाले इस सूर्य ग्रहण को 4:49 मिनट पर देख सकते हैं। बेंगलुरु में यह सूर्य ग्रहण 5:12 मिनट पर दिखाई देगा,तो वहीं कोलकाता में 4:52 मिनट पर इस सूर्य ग्रहण को देखा जा सकेगा। बात बाकि शहरों की करें तो चैन्नई में 5:14 मिनट, भोपाल में 4:42 मिनट, हैदराबाद में 4:59 मिनट, कन्याकुमारी में 5:23 मिनट और लखनऊ में 4:36 मिनट पर सूर्य ग्रहण दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें: 25,000 से कम में ख़रीदे ये बेस्ट रेफ्रीजिरेटर


आप इस सूर्य ग्रहण को ऑनलाइन यानि virtual telescope Project 2.0 की वेबसाइट पर घर बैठे भी देख सकते हैं। आप इस वेबसाइट की मदद से अपने मोबाइल या लैपटॉप पर आसानी से लाइव देख सकते हैं। इस वेबसाइट का यूट्यूब चैनल भी है,जहां पर यह सूर्य ग्रहण लाइवस्ट्रीम भी किया जाएगा। आपको बता दें की सुरक्षा के चलते सूर्य ग्रहण को नंगी आँखों से बिल्कुल भी नहीं देखना चाहिए। इस तरह की खगोलीय घटनाओं को देखने के लिए हमेशा स्पेशल आई प्रोटेक्शन ग्लासेस या फिर दूरबीन का ही इस्तेमाल करना सही समझा जाता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0GsCNbX

24 अक्तूबर 2022

Diwali 2022: दिवाली पर स्मार्टफोन से क्लिक होंगी शानदार फोटो, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स


दिवाली कई लोगो पसंदीदा त्योहार होता है और इसे और ख़ास बनाती है, इस दौरान क्लिक की गई फोटोज। अक्सर देखने में आता है कि लोग दिवाली पर कई सारी फोटोज क्लिक करते हैं,जिनमें वो कई तरह के इफेक्ट्स भी ऐड करते हैं लेकिन फिर भी फोटो में वो बात नहीं आती। आपको भी अगर इस दिवाली अपनी फोटोज एकदम परफेक्ट चाहिए तो आप हमारे बताए हुए टिप्स को अपनाकर बेहतरीन फोटोज आसानी से पा सकते हैं। 

 

जितना हो सके जूम का यूज़ कम करें

किसी भी ऑब्जेक्ट की फोटो लेते वक़्त ज़्यादातर लोग ज़ूम करते हैं,जो बिल्कुल गलत है, क्योंकि ऐसा करने से आपकी फोटो के पिक्सेल फटने लगते हैं। इस सिचुएशन में आप ऑटो-फोकस फीचर का इस्तेमाल करके उम्दा फोटो क्लिक कर सकते हैं।

 

नाइट मोड आएगा बहुत काम

दिवाली की रात फोटोज क्लिक करते वक़्त फ़्लैश लाइट का इस्तेमाल करने से बचे,क्योंकि इससे आपकी फोटो ख़राब हो जाती है। अच्छी फोटो क्लिक करने के लिए आप नाईट मोड़ का इस्तेमाल कर सकते हैं,जो आजकल हर स्मार्टफोन में मिलता है। इससे आपकी फोटो में ओरिजिनल कलर और ब्राइटनेस बनी रहती है। इसके अलावा आप HDR फीचर को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक्सपोजर को जरूर करें सेट

किसी भी फोटो को क्लिक करने के लिए आपके स्मार्टफोन में एक्सपोजर का सही सेट होना बेहद जरूरी है। इसको सेट करने से आपकी फोटो में ब्राइटनेस अच्छी हो जाती है। इसे आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर आसानी से सेट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप थर्ड-पार्टी ऐप जैसे लॉन्ग एक्सपोजर कैमरा 2 की भी मदद ले सकते हैं,जो खुद एक्सपोज़र सेट करता है।

क्लिक करने से पहले ब्राइटनेस करें एडजस्ट

फोटो क्लिक करते समय जरूरत से ज़्यादा ब्राइटनेस आपकी पूरी फोटो ख़राब कर सकती है। इसलिए कोई भी फोटो क्लिक करते वक़्त आप मैन्युअली ब्राइटनेस अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप फिल्टर्स और कलर करेक्शन फीचर की मदद से अपनी क्लिक की हुई फोटोज को आसानी से एडिट भी कर सकते हैं।


ग्रिडलाइन का इस्तेमाल है जरूरी

आपके स्मार्टफोन में ग्रिडलाइन फीचर की मदद से आप आसानी से फोटो क्लिक कर सकते हैं। यह फीचर फोटो क्लिक करते समय स्क्रीन पर कई लाइन दिखता है,जिससे आप अपने ऑब्जेक्ट पर पूरी तरह फोकस करके शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/1EnpFtM

Mivi Duopods F50: कम बजट में प्रीमियम ईयरबड्स! 13mm ड्राइवर्स के साथ मिलेगा दमदार साउंड


म्यूजिक लवर्स के लिए घरेलू कंपनी Mivi ने हाल ही में अपने ऑडियो पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए Mivi Duopods F50 ईयरबड्स को पेश किया है। इसके डिजाइन और इसके फीचर्स इसे खास बनाने में मदद करते हैं। नए Mivi Duopods F50 ट्रेंडी डिजाइन में हैं। 1000 रुपये से कम कीमत में ये आपको फ्लिप्कार्ट पर मिल जायेंगे। अब सवाल यह है कि आखिर इनमें ऐसा क्या खास है कि आपको इन्हें खरीदना चाहिए? इस रिव्यू में हम आपको इनकी ऑडियो क्वालिटी और परफॉरमेंस के बारे में जानकारी दे रहे हैं। आइये जानते है ...


Mivi Duopods F50 की कीमत

Mivi Duopods F50 की कीमत इस समय फ्लिपकर पर 899 रुपये है जोकि कलर के हिसाब से कम और ज्यादा हो सकती है। आप इन्हें ब्लैक, Beige,कोरल और ब्लू कलर में पेश किया गया है। इन पर एक साल की वारंटी मिल रही है । अब इस कीमत में इसमें क्या क्या फीचर्स मिल रहे हैं और इनका साउंड कैसा है? आइये जानते हैं ।

 

डिजाइन और फीचर्स

डिजाइन के मामले में नए Mivi Duopods F50 काफी प्रीमियम फील देते हैं, इन्हें इस्तेमाल के दौरान पता चलता है कि कंपनी ने इनमें काफी बेहतर क्वालिटी का इस्तेमाल किया है। इनका कर्वी डिजाइन और ग्लोसी फिनिश काफी जबरदस्त नज़र आती है। इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि आप आसानी से यूज़ कर सकें । ये आपके कानों में भी आसानी से फिट रहते हैं ।

यह भी पढ़ें: 25,000 से कम में ख़रीदे ये बेस्ट रेफ्रीजिरेटर, इंस्टेंट जमेगी आइस और फ्रूट्स और सब्जियां रहेंगी फ्रेश


परफॉरमेंस

Mivi Duopods F50 में 13mm के बड़े ड्राइवर्स लगे हैं जोकि न सिर्फ क्लियर ऑडियो देने में मदद करते हैं बल्कि हैवी बास भी देते हैं, म्यूजिक की क्वालिटी काफी बेहतर रहती है और ऐसा लगता है कि बार-बार इनमें म्यूजिक सुनते रहो। ऑडियो क्वालिटी इसकी खासियत है। इनमें स्टूडियो BASS क्वालिटी मिलती है ।

इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ 5.1 के साथ 10 मीटर की कनेक्टिविटी रेंज मिलती है। ईयरबड्स में PNC न्वाइस केंसिलेशन के साथ डुअल इन-बिल्ट माइक को सपोर्ट मिलता है। फुल चार्ज में ये 50 घंटे का बैटरी लाइफ देते हैं जोकि काफी ज्याद है । यह ईयरबड्स USB टाइप-सी चार्जिंग की मदद से 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। कुल मिलाकर Mivi Duopods F50 वाकई पैसा वसूल ईयरबड्स हैं ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/TszbIgo

25,000 से कम में ख़रीदे ये बेस्ट रेफ्रीजिरेटर, इंस्टेंट जमेगी आइस और फ्रूट्स और सब्जियां रहेंगी फ्रेश

 

Best Refrigerator: हर मौसम में रेफ्रीजिरेटर की जरूरत पड़ती है ताकि आपकी सब्जियां और अन्य खाने की चीजें फ्रेश और सही बनी रहे। इस समय बाजार में हर साइज़ और बजट के हिसाब से आपको रेफ्रीजिरेटर मिल जायेंगे। इस समय मार्केट में डबल डोर रेफ्रीजिरेटर काफी पसंद किये जा रहे हैं, क्योंकि आप इन्हें आसानी से और जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप इन दिनों एक नया डबल डोर रेफ्रीजिरेटर लेने के बारे में सोच रहें हैं और आपका बजट 25000 रुपये तक का है, तो हम आपके लिए कुछ मॉडल्स लेकर आए हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं। आइए डिटेल में बात करते है इनके बारे में...

 

Samsung Refrigerator

सैमसंग रेफ्रीजिरेटर एक अच्छा ब्रांड है और आप इसका 253 लीटर की कैपेसिटी वाला मॉडल देख सकते हैं। यह मॉडल छोटी फैमिली और बैचलर के लिए परफेक्ट मॉडल साबित हो सकता है। इसकी कुल क्षमता में से फ्रीजर की कैपेसिटी 69 लीटर और वेजिटेबल रखने के लिए लिए 184 लीटर की क्षमता मिल जाती है। यह 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है,जो बिजली की खपत भी कम रखता है। इसके अलावा ऑटो डिफ्रॉस्ट फंक्शन, इजी स्लाइड शेल्फ, डोर अलार्म, इन्वर्टर, टेम्परेचर कंट्रोलर, कूल पैक और स्टेबलाइजर फ्री फंक्शन भी मिल जाता है। आप इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन 23,990 रुपये की कीमत के साथ ख़रीद सकते हैं, जिस पर 1 और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी भी मिल जाती है।

Godrej Refrigerator
गोदरेज का 255 लीटर की कैपेसिटी वाला डबल डोर फ्रिज आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। यह 2 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ आता है। इस रेफ्रीजिरेटर में 190 लीटर की रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड कैपेसिटी और 64 लीटर की फ्रीजर क्षमता मिल जाती है। यह रेफ्रिजरेटर एडवांस इन्वर्टर तकनीक के साथ आता है, जो होम इन्वर्टर पर भी चलता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी-बी तकनीक के साथ फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रिजरेटर- डोर गैसकेट में एंटी माइक्रोबियल भी मिल जाता है। यह प्रोडक्ट मीडियम साइज फैमिली के लिए अच्छा मॉडल है। आप इस फ्रिज को स्कार्लेट ड्रेमिन कलर में ऑनलाइन 18,990 रुपये की कीमत और साथ ही 1 साल प्रोडक्ट और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: शुरू हुई सबसे सस्ते Jio Book की बिक्री, खरीदने से पहले यहां जानिये कीमत और फीचर्स


LG Refrigerator

अब बात करते LG स्टार स्मार्ट इन्वर्टर फ्रॉस्ट-फ़्री डबल डोर रेफ्रीजिरेटर की जो 260 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। इसकी कुल कैपेसिटी में से फ्रीजर क्षमता 75लीटर और फ्रेश फ़ूड क्षमता 185 लीटर की मिल जाती। है यह मॉडल छोटी फैमिली के लिए अच्छा प्रोडक्ट साबित हो सकता है। यह रेफ्रीजिरेटर ऑटो डिफ्रॉस्ट फ़ंक्शन, स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर और 3 स्टारएनर्जी सेविंग रेटिंग से लैस मिल जाता है। इसके अलावा एक्सप्रेस फ्रीजर, स्टेबलाइजर फ्री, डिओडोराइजर और ट्रिमलेस टेम्पर्ड ग्लास शेल्फ जैसे कई बेहतरीन फीचर्स से लैस मिल जाएगा। डोर कूलिंग फीचर से लैस यह मॉडल आपको ऑनलाइन शाइनी स्टील कलर में 24,490 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा। इसके साथ ही कंपनी 1 साल प्रोडक्ट और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी ऑफर करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5oOjRUF

23 अक्तूबर 2022

शुरू हुई सबसे सस्ते Jio Book की बिक्री, खरीदने से पहले यहां जानिये कीमत और फीचर्स

आजकल हर कोई लैपटॉप पर ही काम करता है,जिसके लिए कुछ लोग सेकंड हैंड या यूं कहें कि इस्तेमाल किया हुआ लैपटॉप ख़रीदते हैं, क्योंकि नए लैपटॉप उनके बजट में नहीं आते। आप भी अगर ज़्यादा पैसे खर्च नहीं करके नया लैपटॉप लेना चाहते हैं,तो अब यह मुमकिन हो सकता है। जियो (Jio) लेकर आया है सबसे सस्ता लैपटॉप, जिसमें अब आप सिर्फ 15,000 रुपये से भी कम कीमत में JioBook Laptop ख़रीद सकते हैं। इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) प्रोग्राम में रिलायंस जियो ने अपना पहला सबसे सस्ता लैपटॉप पेश किया था, जिसको तब सरकारी अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया था,लेकिन अब यह डिवाइस सेल के लिए मार्किट में उपलब्ध है। यह लैपटॉप उन लोगो के अच्छा ऑप्शन बन सकता है, जिनको ऑनलाइन क्लास अटेंड करनी होती है या फिर रेगुलर ब्राउज़िंग करने का शौक है।


कीमत और उपलब्धता

बात JioBook Laptop की कीमत कि करें तो यह आपको 15,799 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएगा, जो इसकी ओरिजिनल कीमत से कम है। आपको बता दें कि शुरुआत में इस डिवाइस को 19,500 रुपये की कीमत पर सरकारी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। अब शायद कंपनी ने इस लैपटॉप को डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया है या फिर इसे सस्ती कीमत पर लोगो को उपलब्ध कराया जा रहा है। आप इस लैपटॉप को रिलायंस डिजिटल स्टोर से आसानी से ख़रीद सकते हैं।


ऑफर्स

इस लैपटॉप को पहले ही कम कीमत पर बेचा जा रहा है और अब अगर आप इस पर और डिस्काउंट चाहते हैं तो आपको कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहें हैं। प्रमुख बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर 3,000 रुपये की छूट और क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 5,000 रुपये की छूट भी दे रहा है। इसके साथ ही कई बैंक के कार्डों पर आपको 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके अलावा डेबिट कार्ड यूज़र्स को भी कुछ डिस्काउंट मिल जाएगा,जिसकी जानकरी आपको रिलायंस वेबसाइट पर मिल सकती है ।


फीचर्स

यह लैपटॉप 11.6 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिप दिया है,जो एड्रेनो 610 GPU को सपोर्ट करता है। इसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलेगी जिसे आप 128GB तक एक्सपैंड भी कर सकते हैं। यह लैपटॉप JioOS पर काम करेगा और कंपनी की माने तो यह स्मूथ परफॉरमेंस के साथ ऑप्टिमाइज्ड भी है। बैटरी के मामले में यह लैपटॉप 5000 mAh बैटरी से लैस आता है,जो फुल चार्ज होने पर 8 घंटे तक का बैकअप देने में सक्षम है।

कनेक्टिविटी के लिहाज़ से इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0, एचडीएमआई मिनी, वाई-फाई और भी बहुत कुछ मिल जाता है। इसमें हीट को कम रखने के लिए पैसिव कूलिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इस डिवाइस में एक एम्बेडेड जियो सिम कार्ड भी मिल जाएगा,जो Jio 4G LTE कनेक्टिविटी करने में सक्षम करेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5akwh93

Teacher Recruitment 2022 : प्राइमरी टीचर के 11,765 पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

WBBPE Primary Teacher Recruitment 2022 : सरकारी टीचर की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका आया है। वेस्ट बेंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन (WBBPE) ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डब्ल्यूबीबीपीई की आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/nyHXl86 पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 11,765 प्राइमरी टीचरों की भर्ती की जाएगी। उपरोक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

11,765 पदों पर होगी भर्ती


यह टीईटी-योग्य प्रशिक्षित उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है। डी.ईएल.एड/स्पेशल डी.एड/बी.एड पाठ्यक्रमों में सत्र 2020-2022 के उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के जरिए बोर्ड 11,765 खाली पद भरेगा।

WBBPE प्राथमिक शिक्षक महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 21 अक्टूबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 14 नवंबर 2022

WBBPE प्राथमिक शिक्षक पात्रता मानदंड


उम्मीदवार के पास एनसीटीई द्वारा निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
TET-योग्य उम्मीदवार जो D.El.Ed/D.Ed (विशेष शिक्षा)/B.Ed प्रशिक्षण भाग 1 परीक्षा (2020-2022) से गुजर रहे हैं।

उम्र सीमा


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

WBBPE प्राथमिक शिक्षक वेतन


चयन होने के बाद 28,900 रुपए + डीए + एचआरए मूल वेतन का 12%


यह भी पढ़ें- Forest Guard Recruitment 2022: 12वी पास के लिए फारेस्ट गार्ड पदों पर बंपर नौकरी, ऐसे करें अप्लाई


WBBPE प्राथमिक शिक्षक आवेदन शुल्क


सामान्य - 150/- रु.
ओबीसी - 100/- रु.
एससी/एसटी/पीएच - 50/- रु.

यह भी पढ़ें- RUHS Recruitment 2022 : 840 मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन

WBBPE प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें


— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbbpeonline.com पर जाएं।
— होम पेज पर 'प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन' पर क्लिक करें।
— अब पंजीकरण के लिए मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
— इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और पूर्वावलोकन बटन पर क्लिक करें।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xgARaSm

इस T20 World Cup के दौरान iQOO दे रहा है स्मार्टफोन और एक्सेसरीज़ समेत 5 लाख के प्राइज जीतने का मौका होगा, जानिये


T20 World Cup 2022 की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO (vivo का स्मार्टफोन ब्रांड) ने दर्शकों के लिए एक आकर्षक सोशल मीडिया प्रतियोगिता की घोषणा की है। 23 अक्टूबर, 2022 से शुरू होने वाली एक Giveaway प्रतियोगिता है जिसे आप iQOO इंडिया के ट्विटर हैंडल पर भी देख सकेंगे। iQOO का यह कॉन्टेस्ट भारत के मैच के दौरान दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। इस दौरान आपको कुछ आसान सवालों के जवाब देने होंगे जिसके बाद विजेताओं को पावर-पैक 5G डिवाइस जैसे iQOO 9T, iQOO Neo 6 और iQOO Z6 Lite के साथ-साथ 5 लाख के iQOO एक्सेसरीज़ जीतने का मौका मिलेगा। सवालों के जवाब के साथ आपको iQOO के Tweet को शेयर करना होगा, टैग करना होगा और re-tweet के साथ रिप्लाई भी करना होगा।

 

इस मौके पर iQOO के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निपुण मरिया ने कहा, “क्रिकेट निस्संदेह भारत में सबसे लोकप्रिय खेल है, जो जीवन के सभी क्षेत्रों के लाखों लोगों को एकजुट करता है। टी20 विश्व कप 2022 के साथ जल्द ही शुरू हो रहा है और हम अपने युवा दर्शकों की तरह उत्साहित हैं! इसलिए, उत्साह को बढ़ाते हुए, हमें अपने क्रिकेट प्रशंसकों के लिए iQOO स्मार्टफोन के राक्षसी प्रदर्शन को जीतने और अनुभव करने का मौका देने के लिए हमारे #iQOOGameOfFones सस्ता प्रतियोगिता की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।

यह भी पढ़ें: Diwali on iPhone: इस दिवाली को बनायें यादगार! iPhone 14 Pro से ऐसे करें शानदार फोटोग्राफी


हाल ही में iQoo ने अपना नया iQoo Neo 7 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है। इस फोन में परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिया है, साथ ही यह 12GB तक रैम को भी सपोर्ट करता है। पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। iQoo Neo 7 की शुरुआती कीमत 2,699 चीनी युआन (लगभग 30,800 रुपये)है। iQoo के फ़ोन अपने डिजाइन की वजह से चर्चा में रहते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/G9yqHRY

Diwali on iPhone: इस दिवाली को बनायें यादगार! iPhone 14 Pro से ऐसे करें शानदार फोटोग्राफी, जानिए बेस्ट टिप्स

Diwali on iPhone: iPhone 14 सीरीज को लेकर लोगों में अच्छा-ख़ास क्रेज देखने को मिल रहा है। इस बार Apple ने इस सीरिज पर न सिर्फ काफी काम किया है, बल्कि इसे पहले से बेहतर बनाने की कोशिश की भी की है। वी जब भी कैमरे की बात होती है तो सबसे ऊपर iPhone का ही नाम आता है। दिवाली की रौनक पूरे देश में छाई हुई है। हर साल की तरह इस बार भी यह त्यौहार काफी खास है। अब खास दिन को और भी खूबसूरत और यादगार बनाने के लिए फोटोग्राफी/वीडियो का अहम् रोल होता है लेकिन मज़ा तब और बढ़ जाता है जब आपके पास जबरदस्त कैमरे वाला फोन हो, इस मामले में iPhone 14 Pro मदद कर सकता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे एक्सपर्ट टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप भी iPhone 14 Pro से बेहतरीन फोटो...आइये जानते हैं


48 मेगापिक्सल

iPhone 14 Pro में 48MP का प्रमुख कैमरा दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल वाले लेंस से फोटो क्लिक करने के लिए आपको RAW के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसमें 2x टेलीफोटो जूम मिलता है और वह भी ProRAW में। कम रोशिनी में बेस्ट फोटो के लिए फोटैनिक इंजन मिलता है। वहीं Cinematic मोड पर 4K वीडियो 24 fps में रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा कैमरे के साथ Dolby Vision HDR मिलता है।


नाइट मोड

दिवाली का असली मज़ा तो रात में आता है जब हर तरफ रोशिनी ही रोशिनी रहती है। iPhone 14 Pro में नाईट मोड फीचर की मदद से आप काफी अच्छी फोटो एंड वीडियो शूट कर सकते हैं। iPhone का डिफॉल्ट नाइट मोड 5 सेकेंड होता है लेकिन आप नाइट मोड के Yellow निशान पर क्लिक करके समय को कम या ज्यादा (एक्सपोजर) भी कर सकते हैं। फ़ोन में Yellow निशान आपको तभी नज़र आएगा जब नाइट मोड एक्टिव होगा ।आईफोन का नाइट मोड अपने आप काम करता है। करें। नाइट मोड का इस्तेमाल आप रियर और फ्रंट दोनों के साथ कर सकते हैं। नाइट मोड में जूम भी मिलेगा।

 

एक्शन मोड

एक्शन मोड फीचर की मदद से आप स्मूथ वीडियो शूट कर सकते हैं, बिना जर्क स्टिडी मोड में किसी भी मूविंग सब्जेक्ट को रिकॉर्ड कर सकते हैं। एक्शन मोड में iPhone 14 Pro का कैमरा किसी गिंबल सपोर्ट जैसा वीडियो रिकॉर्ड करता है और वीडियो क्वालिटी जबरदस्त आती है। एक्शन मोड को आप मैनुअल तौर पर ऑफ-ऑन कर सकते हैं। एक्शन मोड में आईफोन 14 का प्रो मॉडल 2.8K रिजॉल्यूशन में 60fps पर वीडियो रिकॉर्ड करता है।

यह भी पढ़ें: सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ iPhone 14 Series हुई लॉन्च


3x Telephoto लेंस

iPhone 14 Pro के प्रोट्रेट मोड में 1X , 2Xऔर 3X जूम की सुविधा मिलती, इस फीचर का इस्तेमाल करके आप बेस्ट पोट्रेट फोटोग्राफी कर सकते हैं। खास बात यह है कि ज़ूम करने के बाद भी क्वालिटी गिरती नहीं है और आपको बेहतर रिजल्ट मिलते हैं।


मैक्रो मोड

फोटोग्राफी में मैक्रो मोड काफी अहम रोल अदा करता है । iPhone 14 Pro में जबरदस्त मैक्रो मोड मिलता है जो इसे खास भी बनाता है। इस मोड की मदद से आप दिवाली को और याद बना सकते हैं और कई अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं। इस फोन के कैमरे में मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलता है जो कि वाइड एंगल लेंस के साथ है। जरूरत पड़ने पर मैक्रो लेंस अपने आप एक्टिव हो जाता है तो आपको फोकस के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको बस फोन को अपने सब्जेक्ट कर थोड़ा पास लाना होगा। फोन के डिस्प्ले पर ब्लैक एंड येल्लो कलर में फूल का आईकन आएगा। इस आईकन के आते ही क्लिक करें। आपको बेहतर डीटेल और कलर के साथ फोटो मिलेगी। बेस्ट मैक्रो शॉट के लिए आप फोन को उल्टा पकड़ सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Yo0qRM

Apple Watch ने फिर बचाई जान! 12 साल की बच्ची की इस खतरनाक बीमारी का ऐसे लगाया पता


एप्पल वॉच (Apple Watch) सिर्फ टाइम देखने तक के लिए ही सीमित नहीं है, बल्कि यह 24 घन्टे आपकी सेहत पर बनाये रखती है। अक्सर आपने सुना होगा कि Apple Watch का इस्तेमाल करने वाले लोगों की जान बची है। यानी ये लाइफ सेवर डिवाइस के रूप में भी काम करती है। Apple Watch में कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे अपने-आप में ही खास बनाते हैं। हाल ही में एक मामले और सामने आया है,जिसमें एप्पल वॉच ने 12 साल की बच्ची के कैंसर का पता लगाया है। जी हां, यह मामला अमेरिका का है जहां पर रहने वाली 12 साल की इमानी माइल्स नाम की एक बच्ची को एपल वॉच ने हाई हार्ट रेट के बारे में नोटिफिकेशन दिया।


आपको बता दें हाल ही में लॉन्च हुई एप्पल स्मार्टवॉच में अब हार्ट रेट नोटिफिकेशन की सुविधा भी मिलती है,जिसके चलते इस वॉच ने बच्ची के अबनॉर्मल हाई हार्ट रेट के बारे में नोटिफिकेशन देकर उसकी जान बचाई। हार्ट रेट नोटिफिकेशन के तहत यह वॉच लगातार बीप की आवाज़ कर रही थी,जब इमानी की माँ ने यह देखा तो उन्होंने तुरंत अपनी बच्ची को हॉस्पिटल ले जाना सही समझा और हॉस्पिटल में चेकअप के बार डॉक्टर ने बताया की इमानी को अपेंडिक्स में ट्यूमर है।


डॉक्टरों की माने तो यह मामले थोड़ा अलग है, क्योंकि इस उम्र के बच्चों में इस तरह का केस नहीं देखे जाते है। इस केस में जब डॉक्टरों को इमानी के अपेंडिक्स में ट्यूमर होने का पता चला तो उन्होंने पाया कि यह ट्यूमर काफी हिस्सों में फैल चुका है। जिसके चलते डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी करके इस ट्यूमर को रिमूव किया।

यह भी पढ़ें: Apple Watch Series 7: कॉलिंग से लेकर आपकी सेहत का रखती है पूरा ध्यान


अगर नहीं होती Apple Watch तो हो जाती दिक्कत

इमानी की माँ ने कहा कि अगर एप्पल वॉच नहीं होती तो शायद उन्हें अपनी बेटी की बिमारी का पता ही नहीं चलता,क्योंकि इस बिमारी के कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे। जिससे उसे हॉस्टिपल ले जाने में देरी हो जाती और कुछ बुरा भी हो सकता था।आपको बता दें कि एप्पल वॉच में ईसीजी, हार्ट रेट नोटिफिकेशन, फॉल और क्रैश डिटेक्शन जैसे कई शानदार फीचर्स मिल रहें हैं, जो लोगो को मुसीबत या किसी घातक बिमारी से भी बचने में काफी मदद कर रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jPM5JN8

22 अक्तूबर 2022

Forest Guard Recruitment 2022: 12वी पास के लिए फारेस्ट गार्ड पदों पर बंपर नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

Gujarat Forest Guard Recruitment 2022: सरकारी नौकरियां की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। वन विभाग गुजरात ने वन रक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया एक नवंबर से शुरू होगी। इसके बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट forests.gujarat.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।

 

823 पदों पर होगी भर्ती


इस भर्ती के जरिए विभाग 823 खाली पद भरेगा। उपरोक्त पदों के लिए आवेदन के लिए 15 नवंबर तक लिंक एक्टिव रहेगा। गुजरात वन रक्षक भर्ती के बारे में अधिक जानकारी जैसे रिक्ति, विस्तृत पात्रता और अन्य महत्वपूर्ण निर्देश नीचे दिए गए हैं।

 

 

महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 नवंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 15 नवंबर 2022

 

 

गुजरात वन रक्षक भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल


जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए 823 पद भरे जाएंगे।

गुजरात वन रक्षक भर्ती अधिसूचन:—
https://forests.gujarat.gov.in/writereaddata/Portal/News/307_1_20-10_2022_T-13_11.pdf

यह भी पढ़ें- SBI CBO Recruitment 2022 : एसबीआई में 1422 CBO भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

 

गुजरात वन रक्षक भर्ती 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता


उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12 वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा


गुजरात वन रक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 34 वर्ष होनी चाहिए।

गुजरात वन रक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें


— सबसे पहले वन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट - ojas.gujarat.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर उपलब्ध विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
— अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ें- RUHS Recruitment 2022 : 840 मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन

आवेदन शुल्क


इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के लिए 100 रुपए देने होंगे। इसका ऑनलाइन के माध्यम से शुल्क का भुगतान किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/YDjcC6u

Forest Guard Recruitment 2022: 12वी पास के लिए फारेस्ट गार्ड पदों पर बंपर नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

Gujarat Forest Guard Recruitment 2022: सरकारी नौकरियां की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। वन विभाग गुजरात ने वन रक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी अधिसूचना के अनुसार 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया एक नवंबर से शुरू होगी। इसके बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट forests.gujarat.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है।

 

823 पदों पर होगी भर्ती


इस भर्ती के जरिए विभाग 823 खाली पद भरेगा। उपरोक्त पदों के लिए आवेदन के लिए 15 नवंबर तक लिंक एक्टिव रहेगा। गुजरात वन रक्षक भर्ती के बारे में अधिक जानकारी जैसे रिक्ति, विस्तृत पात्रता और अन्य महत्वपूर्ण निर्देश नीचे दिए गए हैं।

 

 

महत्वपूर्ण तिथियां


ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 नवंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 15 नवंबर 2022

 

 

गुजरात वन रक्षक भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल


जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए 823 पद भरे जाएंगे।

गुजरात वन रक्षक भर्ती अधिसूचन:—
https://forests.gujarat.gov.in/writereaddata/Portal/News/307_1_20-10_2022_T-13_11.pdf

यह भी पढ़ें- SBI CBO Recruitment 2022 : एसबीआई में 1422 CBO भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

 

गुजरात वन रक्षक भर्ती 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता


उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12 वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा


गुजरात वन रक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 34 वर्ष होनी चाहिए।

गुजरात वन रक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें


— सबसे पहले वन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट - ojas.gujarat.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर उपलब्ध विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
— अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ें- RUHS Recruitment 2022 : 840 मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन

आवेदन शुल्क


इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के लिए 100 रुपए देने होंगे। इसका ऑनलाइन के माध्यम से शुल्क का भुगतान किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/upGcmwU

21 अक्तूबर 2022

ये बेस्ट Home appliances गिफ्ट ऑप्शन इस दिवाली बन सकते हैं आपकी पसंद! देखिये लिस्ट

Diwali Gift 2022: इस दिवाली पर अगर आप अपने किसी खास दोस्त या फैमिली में कोई अच्छा गिफ्ट तलाश रहे हैं तो इस समय मार्केट में कई ऑप्शन आपको मिल जायेंगे। और अगर आप होम अप्लायंसेज सेगमेंट में आने वाले कुछ अच्छे प्रोडक्ट्स के बारे में विचार कर रहे रहे हैं तो हम आपको इस रिपोर्ट में कुछ बेस्ट ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। आइए डिटेल में आपको इन आइटम्स के बारे में सारी जानकारी देते हैं -

Cello Casserole Set

आप इस त्योहार के मौके पर सेलो कैसरोल सेट ख़रीद सकते हैं, जो तीन के सेट में आता है। यह स्टेनलेस स्टील से बने हैं और यह 500 ml, 1000 ml और 1500 ml के साइज में मिल जाएंगे। यह घर में रोज़मर्रा और बाहर पिकनिक के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका डिज़ाइन काफी अच्छा है और इसमें आपका खाना काफी समय तक गर्म रह सकता है। यह कैसरोल सेट रेड कलर में आपको मिल जाएगा,जिसकी ऑनलाइन कीमत 511 है।

 

Wonderchef Cookware Set

वंडरशेफ का कुकवेयर 4 का सेट भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। जिसमें आपको कढ़ाई, फ्राई पैन और डोसा तवा मिलता है। यह प्रोडक्ट मेटा टफ नॉन-स्टिक कोटिंग के साथ आता है,जो काफी समय तक चलता है। इसके साथ ही आपको टेम्पर्ड ग्लास ढक्कन भी इसमें मिल जाता है, जिससे आप खाना भी सर्व कर सकते हैं। यह प्रोडक्ट इंडक्शन फ्रेंडली, कूल टच बेकलाइट हैंडल, शुद्ध ग्रेड एल्युमिनियम| और PFOA फ़्री फीचर के साथ आता है। इस कुकवेयर सेट को रेड कलर में ऑनलाइन 1,199 रुपये की कीमत और 2 साल की वारंटी के साथ ख़रीदा जा सकता है।


Usha Hand Blender

उषा ब्रांड का हैंड ब्लेंडर भी अच्छा ऑप्शन है, जो 125 वॉट की क्षमता के साथ आता है। इसमें आपको शॉक प्रूफ ABS बॉडी मिलती है, जो कूल टच प्लास्टिक के साथ आती है। आप इसमें कोई भी फ्रूट,वेजिटेबल के साथ-साथ कई चीज़े आसानी से ब्लेंड कर सकते हैं। यह कॉम्पैक्ट प्रोडक्ट है,जो बेहद कम जगह में फिट हो जाता है। आप इस हैंड ब्लेंडर को रेड कलर में ऑनलाइन 1,252 रुपये की कीमत और 2 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।

Lifelong Product Combo

आखिरी में आपको लाइफलॉन्ग ब्रांड के कॉम्बो सेट की जानकारी देते हैं,जिसमें 500 वॉट 3 जार मिक्सर ग्राइंडर और 1100 वॉट ड्राई आयरन शामिल है। यह मिक्सर ग्राइंडर गीले और सूखी हर तरह की सामग्री पीस सकता है। वहीं 1100 वॉट ड्राई आयरन आपको नॉन-स्टिक सोलप्लेट के साथ मिलती है जिससे आप रोज़मर्रा के कपड़े आसानी से आयरन कर सकते हैं। मिक्सर ग्राइंडर में 3-स्पीड कंट्रोल नॉब मिलता है,तो वहीं ड्राई आयरन में भी आपको टेम्परेचर कंट्रोलर की सुविधा मिल जाती है। यह कॉम्बो ग्रे कलर में आपको ऑनलाइन 1,599 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।

 

Wonderchef Griller

आप वंडरशेफ का Prato सैंडविच मेकर भी ले सकते हैं,जो 700 वॉट की क्षमता के साथ आता है। इसमें आपको नॉन-स्टिक कोटेड ग्रिलिंग प्लेट लगी मिलती है,जो कम ऑयल में पकाती है। इसमें आपको टेम्परेचर कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है,जिसको आप अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें ग्रिल सैंडविच, ब्रेड, कबाब, टिक्की और क्साडिलस आसानी से बनाया जा सकता है। एल्युमिनियम मटेरियल से बने इस प्रोडक्ट को ब्लैक कलर में ऑनलाइन 1,699 रुपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/q5n4pzY

धनतेरस पर जब खरीदना हो बेस्ट Side-by-Side Refrigerator, ये सस्ते ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पसंद! Amazon पर मिल रही बेस्ट डील


Dhanteras 2022:
आपकी फैमिली बड़ी है और इस फेस्टिव सीजन में आप नया रेफ्रीजिरेटर लेने की सोच रहें हैं,तो हम आपको कुछ बढ़िया साइड-बाय-साइड रेफ्रीजिरेटर के मॉडल्स बता रहें हैं। ये रेफ्रीजिरेटर आपको बेहतरीन डिज़ाइन और स्पेस से लैस मिल जाते हैं। इसके साथ ही आपको इनमें कई एडवांस फीचर्स भी मिल जाएंगे, आइए डिटेल में आपको इन ब्रांड्स के फीचर्स और कीमत की जानकारी दे रहे हैं...

 

AmazonBasics Side-by-Side Refrigerator

सबसे पहले बात अमेज़न बेसिक्स के रेफ्रीजिरेटर की करते हैं,जो 564 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। यह 5 या उससे ज़्यादा मेंबर वाली फैमिली के लिए अच्छा मॉडल साबित हो सकता है। यह मॉडल ऑटो डीफ्रॉस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो एक्स्ट्रा बर्फ जमने से रोकता है और इसमें आपको वाटर डिस्पेंसर की मशीन भी मिल जाती है। इस प्रोडक्ट में 347 लीटर की रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड कैपेसिटी और 217 लीटर की फ्रीजर क्षमता मिल जाती है। इसके अलावा आपको मल्टी एयरफ्लो सिस्टम, साइलेंट ऑपरेशन और एनर्जी एफिशिएंट जैसे ऑप्शन भी मिल जाते हैं। सिल्वर स्टील कलर में यह मॉडल आपको ऑनलाइन 49,490 रुपये की कीमत और साथ ही 1 साल प्रोडक्ट और 5 साल कंप्रेसर पर वारंटी के साथ मिल जाएगा।


Hisense Side-by-Side Refrigerator

अब बात करते हैं Hisense ब्रांड के साइड-बाय-साइड रेफ्रीजिरेटर की जो 564 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिल जाएगा। इसमें आपको वाटर डिस्पेंसर की सुविधा भी मिल जाती है। इस मॉडल में आपको 347 लीटर की रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड कैपेसिटी और 217 लीटर की फ्रीजर क्षमता मिल जाती है। यह प्रीमियम रेफ्रीजिरेटर है जिसमें फ्रॉस्ट-फ्री फंक्शन मिलता है जो आइस बिल्ड-अप नहीं होने देता और ऑटो-डीफ्रॉस्ट करता है। यह प्रोडक्ट आपको डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर,स्पिल प्रूफ मज़बूत एडजस्टेबल ग्लास शेल्फ,एनर्जी सेविंग और लो नॉइज़ फीचर से भी लैस मिल जाता है। यह प्रोडक्ट ब्लैक स्टेनलेस स्टील फिनिश में ऑनलाइन 55,990 रुपये की कीमत और 1 साल प्रोडक्ट और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी के साथ मिल जाएगा।

 


Midea Side-by-Side Refrigerator

आखिरी में आपको Midea ब्रांड के साइड-बाय-साइड रेफ्रीजिरेटर के बारे में जानकारी देते हैं। यह प्रोडक्ट 584 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिल जाएगा,जो बड़ी साइज फैमिली के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है। यह प्रीमियम रेफ्रिजरेटर है जिसका डिज़ाइन बेहद ख़ूबसूरत है और यह आपके किचन में रखा हुआ अच्छा भी दिखेगा। इसमें आपको 381 लीटर रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड कैपेसिटी और 203 लीटर फ्रीजर क्षमता मिल जाती है। इसके साथ ही यह मॉडल इन्वर्टर कंप्रेसर, एंटी बैक्टीरियल गैस्केट और बिल्ड-इन स्टेबलाइजर फीचर्स से भी लैस मिलता है। शेल्फ टाइप की बात करें तो इस रेफ्रिजरेटर में 4 स्पिल प्रूफ सॉलिड ग्लास शेल्फ, 4 फ्रीजर कम्पार्टमेंट और 1 रिमूवेबल रैक मिल जाता है। इस प्रोडक्ट को सिल्वर कलर में ऑनलाइन 54,990 रुपये की कीमत पर ख़रीदा जा सकता है,जिसके साथ आपको 1 साल प्रोडक्ट और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी मिल जाती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JBW74Oy

दिवाली की पार्टी में मचेगा धमाल! आ गया Zoook का नया पावरफुल टावर स्पीकर, जानिए कीमत


फेस्टिव सीजन को देखते हुए फ्रेंच लाइफस्टाइल ब्रांड ZOOOK ने भारत में अपना ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Samurai नाम से स्पीकर को पेश किया है जोकि एक वायर्ड माइक्रोफोन के साथ आता है। इसमें 60W की आउटपुट पावर मिलती है। कंपनी के मुताबिक यह स्पीकर एक छोटी पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इस स्पीकर की कीमत 5,499 रुपये है इसे आप इसे ज़ूक ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर जाकर खरीद सकते हैं और जल्द ही इसे ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।


इस मौके पर Zoook के कंट्री हेड-इंडिया, अचिन गुप्ता ने कहा कि टावर स्पीकर के लॉन्च के अवसर पर कहा, "हमने ग्राहकों की जरूरत जे हिसाब समुराई टॉवर स्पीकर स्पीकर को पेश किया है,यह स्पीकर घर के किसी भी प्रोग्राम के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह होम थिएटर सिस्टम के रूप में भी सही है, ऐसे समय के लिए जब आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ नई फिल्मों और म्यूजिक का मज़ा ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: क्लासिक अंदाज में Gizmore ने लॉन्च की बेहद खूबसूरत स्मार्टवॉच


इस स्पीकर काडिजाइन सिंपल है और यह बहुत बड़ा भी नहीं लगता, ऐसे में आप इसे घर या ऑफिस में कहीं भी आसानी से फिट कर सकते हैं। ज़ूक समुराई टॉवर स्पीकर के जरिये वायर्ड माइक्रोफोन के साथ कराओके नाइट का आनंद ले सकते हैं । यह 5.1 ब्लूटूथ से लैस है, यानी यह फ़ास्ट पेयरिंग करता है । इसे साथ एक रिमोट भी मिलता है जिसे आप इस स्पीकर को कनेक्ट कर सकते हैं । इस मॉडल में दो स्पीकर्स दिए हैं । यह 24 इंच लम्बा है और कॉम्पैक्ट है । इसमें बास और बीट्स दोनों का तालमेल काफी बढ़िया होगा।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/VuvbZnG

क्लासिक अंदाज में Gizmore ने लॉन्च की बेहद खूबसूरत स्मार्टवॉच, आपकी सेहत पर रखेगी नज़र, कीमत महज इतनी

 

आजकल कम बजट में काफी एडवांस्ड फीचर्स वाली स्मार्टवॉच मार्केट में आने लगी हैं, इतना ही नहीं कई नए ब्रांड्स भी भारत में एंट्री कर रहे हैं। फेस्टिव को देखते हुए भारतीय टेक कंपनी Gizmore ने अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टवॉच Gizmore Glow Luxe को लॉन्च क्या है जोकि AMOLED डिस्प्ले के साथ आई है। इसका डिजाइन कुछ ऐसा है कि एक बार अगर आप इसे देख लें तो बार-बार इसे देखने का मन जरूर करेगा। यह एक 'मेड इन इंडिया' स्मार्टवॉच है इस वॉच की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है। अब जिस कीमत में यह आई है उस लिहाज से यह काफी प्रीमियम है, इस वॉच में राउंड डायल वाला क्लासिक लुक मिलेगा। आइये जानते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में..

 

डिस्प्ले और फीचर्स

Gizmore Glow Luxe स्मार्टवॉच में 1.32 इंच का सर्कुलर फुल टच HD AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 390x390 पिक्सल रेजॉल्यूशन डिस्प्ले 500nits पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। यह डिस्प्ले सZync अलॉय केसिंग में है जो टिकाऊपन और प्रीमियम लुक और फील दोनों प्रदान करता है।यह वॉच IP67 वाटर रेसिस्टेंस के साथ भी आती है जिससे हल्की बारिश में या एक्सरसाइज करते समय भी आप इसे यूज़ कर सकते हैं से लेकर खेलते समय स्मार्टवॉच पहनने का विकल्प देता है।

यह भी पढ़ें: ADAS फीचर के साथ भारत आ रही हैं ये दमदार SUV! पहले से ज्यादा मिलेगी सेफ्टी


ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा

इस नई स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है और इसे डायल कॉल के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। प्राइवेसी लॉक ऑप्शन, डायरेक्ट मेन्यू और स्पोर्ट्स मोड एक्सेस के अलावा यूजर्स आसानी से स्मार्टवॉच पर म्यूजिक सुन सकते हैं। इसमें वॉइस असिस्टेंट फीचर भी है, जो गूगल असिस्टेंट और ऐपल सीरी को सपोर्ट करता है। फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टवॉच शरीर के तापमान सेंसर, 24X7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, मेंस्ट्रुअल ट्रैकिंग, स्लीप मैपिंग और SpO2 ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग के साथ-साथ 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pyj8214

Apple ने नया iPad Pro भारत में किया पेश, M2 चिपसेट के साथ मिलेगा ज्यादा स्टोरेज

 

Apple ने अभी हाल ही में आईफ़ोन 14 सीरीज को लॉन्च किया था,जिसे पूरी दुनिया का प्यार मिल रहा है और अब एक बार फिर कंपनी ने अपने नए iPad Pro (2022) को भारत में लॉन्च कर दिया है। iPad Pro (2022) 11 इंच और 12.9 इंच के साइज में पेश किया गया है। इस आईपैड में Apple M2 प्रोसेसर के साथ-साथ 5G कनेक्टिविटी और Wi-Fi 6E की सुविधा भी मिलेगी। iPad Pro (2022) में आपको Apple Pencil का भी सपोर्ट मिलता है।


कीमत और वेरिएंट

बात कीमत की करें तो iPad Pro के 11 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 81,900 रुपये है जबकि Wi-Fi + सेल्युलर मॉडल की कीमत 96,900 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा इसके 12.9 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 1,12,900 रुपये और Wi-Fi + सेलुलर मॉडल की कीमत 1,27,900 रुपये से शुरू होती है। इसके साथ ही स्टोरेज के मामले में आपको 128GB, 256GB, 512GB, 1TB और 2TB की स्टोरेज क्षमता भी मिल जाती है। हालांकि Apple Pencil (2nd Gen) के लिए आपको 11,900 रुपये की कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके अलावा मैजिक कीबोर्ड नए 11-इंच iPad Pro के लिए 29,900 रुपये में और नए 12.9-इंच iPad Pro के लिए 33,900 रुपये में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: Oppo ने ग्राहकों के लिए शुरू किया फेस्टिव ऑफर, जीत सकते हैं 10 लाख रुपये कैश! यहां है पूरी जानकारी



फीचर्स

iPad Pro (2022) को दो साइज में पेश किया गया है जिसमें 11 इंच और 12.9 इंच का साइज शामिल है। जहां 11 इंच वाले टैब में लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलेगा,जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं 12.9 इंच वाले मॉडल में लिक्विड रेटिना XDR मिनी LED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस 1600 निट्स मिल जाता है। ये दोनों ही मॉडल ट्रू टोन और P3 वाइड कलर गेमट सपोर्ट करते हैं। इन दोनों में 5G का सपोर्ट भी मिलेगा।



इस नए टैब में M2 प्रोसेसर के साथ 16GB तक यूनिफाइड मेमोरी मिलती है। इसके साथ ही आप ProRES वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि नया आईपैड 12mm की दूरी से भी पेंसिल को डिटेक्ट कर सकता है,जिसका मतलब है कि अब आपको इस टैब पर काम करने के लिए टच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

iPad Pro (2022) में थंडरबोल्ट कनेक्टिविटी मिलती है जो 6K रिजॉल्यूशन भी सपोर्ट करता है। इसमें Bluetooth 5.3, Wi-Fi 6E के साथ टाइप-सी का पोर्ट भी दिया गया है।



कैमरा की बात करें तो iPad Pro (2022) में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल फ्रंट कैमरा मिलता है जिसका अपर्चर f/2.4 है। वहीं बात रियर कैमरा की करें तो आपको वहां भी अल्ट्रा वाइड एंगल का 12MP का कैमरा मिल जाएगा। दूसरा लेंस 10MP का है जिसका साथ LiDAR स्कैनर भी है।

11 इंच वाले टैब का वज़न 470 ग्राम है, जबकि 12.9 इंच वाले टैब का वज़न 685 ग्राम है। इसमें चार स्पीकर, पांच माइक्रोफोन मिलेंगे और एडाप्टर के साथ 20 वॉट का टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/inEDwMF

20 अक्तूबर 2022

Oppo ने ग्राहकों के लिए शुरू किया फेस्टिव ऑफर, जीत सकते हैं 10 लाख रुपये कैश! यहां है पूरी जानकारी


फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए OPPO ने अपने ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स पेश किये हैं। आपको कंपनी के प्रोडक्ट्स पर बड़ी डील के साथ बैंक ऑफर्स भी मिलेंगे। Oppo फेस्टिव ऑफर 2022 का फायदा ग्राहक Amazon, Flipkart, Amazon, OPPO Store और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स से उठा सकते हैं। खास बात यह है कि Oppo के प्रोडक्ट्स पर 10 लाख रुपये तक का कैश जीत सकते हैं, साथ में फ्री हैंडसेट, टैबलेट और यहां तक कि वायरलेस ईयरबड जीतने का भी मौका है। इसके अलावा, कंपनी अपने कई प्रोडक्ट्स पर बंपक डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।


Amazon पर मिलेंगे ये खास ऑफर्स

अगर आप Oppo A54 खरीदते हैं तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलाबा Oppo F-सीरीज के स्मार्टफोन पर 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई और A-सीरीज के किसी भी स्मार्टफोन पर तीन महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का भी फायदा मिल रहा है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं, Oppo F21 प्रो सीरीज़ पर 2000 रुपये, A77 पर 1500 रुपये और A57 पर 1000 रुपये का अतिरिक्त लाभ उठा सकते हैं। इसके अलाबा किसी भी OPPO प्रोडक्ट्स पर SBI बैंक कार्ड से लेनदेन पर 10% कैशबैक मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Best Air Purifier: इस दिवाली घर लायें ये बेस्ट एयर प्यूरीफायर और खुलकर लीजिये सांस, जानिए कीमत

 

Flipkart पर मिलेंगे ये खास ऑफर्स

अगर आप Flipkart पर OPPO K10 (6GB वेरिएंट) और OPPO K10 5G (8GB वेरिएंट) स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आप 1500 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा OPPO F19 Pro+ पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा Oppo Ren और F-सीरीज के स्मार्टफोन खरीदने पर तीन महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का फायदा मिलेगा, जबकि Oppo की A-सीरीज के स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को तीन महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई मिलेगी।एक्सचेंज ऑफर पर Reno 8 Pro और Reno 8 खरीदने वाले ग्राहकों को क्रमशः 4000 रुपये और 3000 रुपये का लाभ मिलेगा, जबकि एक्सचेंज पर F21 प्रो खरीदने वाले ग्राहकों को 2000 रुपये का लाभ मिलेगा। ICICI और AXIS बैंक कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहक भी सभी ओप्पो प्रोडक्ट्स पर 5,000 रुपये से अधिक की खरीदारी पर 10% का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/c40OwTQ

10000 रुपये से कम में लायें ये बेस्ट Water Purifier, पानी मिलेगा शुद्ध और बीमारियां रहेंगी दूर

 

Best Water Purifier: कई बार हम जो पानी पीते हैं,हमें लगता है कि वो क्लीन है,मगर पानी में न दिखने वाले अनगिनत बैक्टीरिया, हैवी मेटल, हाई टीडीएस भी मिलता है, जो किसी को भी बीमार कर सकता है। इसके लिए जरूरी है कि हम अपने घर और ऑफिस में वाटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें, जो न सिर्फ हमें शुद्ध पानी देगा बल्कि हमें कई खतरनाक बीमारियों से भी दूर रखने में मदद करेगा। यहां हम आपको 10,000 रुपये से भी कम कीमत में आने वाले कुछ बेस्ट वाटर प्यूरीफायर के मॉडल्स बता रहें हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं। ये मॉडल्स न सिर्फ आपको ट्रेंडी डिज़ाइन के साथ मिलेंगे,बल्कि आपको इनमें एडवांस फीचर्स भी मिल जाएंगे। इतना ही नहीं इन्हें इस्तेमाल करना भी काफी आसान है।

 Livpure Water Purifier
Livpure Water Purifier IMAGE CREDIT:


Livpure Water Purifier

अफॉर्डबल वाटर प्यूरीफायर की रेंज में आप Livpure ब्रांड का मॉडल देख सकते हैं,जो आपकी पसंद बन सकता है। यह मॉडल कॉम्पैक्ट साइज और स्लीक डिज़ाइन के साथ आता है,जो किचन में भी आसानी से फिट होता है। यह प्रोडक्ट 7 लीटर स्टोरेज क्षमता के साथ आते है जो मीडियम फैमिली के लिए परफेक्ट है। यह प्रोडक्ट 7 चरण प्यूरीफिकेशन के साथ आता है,जिसमें अल्ट्रा फ़िल्टरिंग और कार्बन फ़िल्टर भी शामिल है। इसके साथ ही आपको ऑन, वाटर प्यूरीफिकेशन और टैंक फुल होने पर एलईडी इंडिकेटर की सुविधा भी मिलती है। इस प्रोडक्ट को टैंकर,बोरवेल और टैप वाटर फिल्ट्रेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इस वाटर प्यूरीफायर को ब्लैक कलर में ऑनलाइन 8,199 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी पर ख़रीद सकते हैं।

Eureka Forbes Water Purifier
Eureka Forbes Water Purifier IMAGE CREDIT:


Eureka Forbes Water Purifier

इस लिस्ट में आप Sure Aquaguard Delight NXT मॉडल भी देख सकते हैं, जो 6 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी से लैस मिलता है। इसका मॉडर्न,कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन आपके किचन के साथ परफेक्ट मैच बन सकता है। यह मॉडल भी आपको 7 स्टेज प्यूरीफिकेशन के साथ आता है,जिसमें आरओ तकनीक टीडीएस, पानी में हार्डनेस को कम करती है, और कीटनाशकों और हैवी मेटल को रिमूव करती है। इसके साथ ही यह हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस को भी कंट्रोल करने में मदद करता है।

Aquaguard वॉटर प्यूरीफायर पानी को शुद्ध करने के साथ-साथ करीब 60 प्रतिशत तक पानी भी बर्बाद होने से बचाता है। इसमें आपको LED इंडिकेटर की सुविधा मिलती है, जिससे आप टैंक फुल और फ़िल्टर चेंज करने की जानकारी मिलती है। मीडियम साइज फैमिली के लिए यह मॉडल आप ब्लैक कलर में ऑनलाइन 8,499 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इस धनतेरस घर लायें ये बेस्ट Dishwasher, खरीदने से पहले जान लीजिये कीमत

v-guard_water_purifier.jpg
V-Guard Water Purifier IMAGE CREDIT:

 

V-Guard Water Purifier

आखिरी मैं आपको V-Guard ब्रांड के Zenora मॉडल के बारे में बताते हैं, जो कॉम्पैक्ट साइज और स्लीक डिज़ाइन के साथ आता है। इसके साथ ही यह वाटर प्यूरीफायर आपको 7 लीटर के स्टोरेज टैंक के साथ मिलता है। इस प्रोडक्ट में भी आपको बाकि वाटर प्यूरीफायर के मुक़ाबले 7 स्टेज प्यूरीफिकेशन सिस्टम मिल जाता है। इसको आप बोरवेल, टैंकर और टैप वॉटर के भी इस्तेमाल कर सकते हैं और यह 2000ppm तक TDS को साफ़ करने में सक्षम है।

इस मॉडल में आपको LED इंडिकेटर की सुविधा मिल जाती है और आप चाहें तो इसे वॉल माउंट या टेबल टॉप इंस्टॉलेशन भी करवा सकते हैं। इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन ब्लैक कलर में 7,999 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीदा जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0fpg8je

19 अक्तूबर 2022

10000 से कम कीमत में इस दिवाली घर लायें ये बेस्ट स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

देश में धनतेरस की धूम मची है, लोग शॉपिंग के लिए निकल पढ़े है। इस दिवाली को अगर आप यादगार बनाना चाहते हैं और इस एक नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ अच्छे मॉडल लेकर आये हैं जोकि एंट्री लेवल तो हैं लेकिन उनकी परफॉरमेंस भी काफी बेहतर है। फोटोग्राफी के लिहाज से भी आप इन फोन को खरीदने हैं क्योंकि इनकी बैटरी लाइफ से परफॉरमेंस भी निराश होने का मौका नहीं देती।

Realme C31

रियलमी C31 भी एक किफायती स्मार्टफोन है डिस्प्ले में भी यह फ़ोन आपको निराश नहीं करेगा। इसमें आपको 6.52 इंच HD डिस्प्ले मिल जाता है। इस फोन में Unisoc T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। यह फोन 3 GB RAM, 32 GB ROM मिलती है जिसे आप 1TB तक एक्सपैंडेबल बना सकते हैं। इसके अलावा 5000 mAh की बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा भी आपको मिलेगी। कैमरे की बात करें तो 13MP + 2MP + 0.3MP पीछे का कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा की मदद से आप शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं। लाइट सिल्वर कलर में यह स्मार्टफोन आपको 9,799 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा। कीमत के हिसाब से यह काफी अच्छा फोन है जोकि डेली यूज़ के लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है।

 

 

Redmi A1+

Redmi ने हाल ही में अपना नया बजट स्मार्टफोन Redmi A1+ भारत में पेश किया है। यह स्मार्टफोन 6.52 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है,जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है और यह 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इसमें आपको प्री-इंस्टॉल एफएम रेडियो और ड्यूल सिम कार्ड सपोर्ट भी मिल जाएगा। इसके साथ ही Redmi A1 Plus में Mediatek Helio A22 प्रोसेसर और 3GB LPDDR4X रैम के साथ 32GB स्टोरेज सपोर्ट भी मिल जाता है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 8MP और दूसरा AI कैमरा मिल जाता है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए आपको फ्रंट में 5MP का कैमरा मिल जाता है। इसके अलावा आपको इस फ़ोन में कई फीचर्स भी मिल जाएंगे। Redmi A1 Plus में आपको 5000 mAh की बैटरी मिल जाती हैरेडमी ने इस स्मार्टफोन को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया किया है जिसमें 2GB के साथ 32GB स्टोरेज वाले की कीमत 7,499 रुपये है और वहीं 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है।


Infinix Smart 6

बजट सेगमेंट में Infinix का Smart 6 स्मार्टफोन आपकी पसंद बन सकता है। इस फोन में 6.6 इंच का HD Plus(720X1600) Waterdrop Sunlight Display दिया है जिसका ब्राइटनेस 500 NITS है और यह इस प्राइस में सबसे ज्यादा भी है और धूप में डिस्प्ले को आसानी से रीड किया जा सकता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें Helio A22 Quad Core processor दिया है और यह फोन Android 11(Go Edition) पर काम करता है। यह फोन 2GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है, स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2 GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है। इस फोन में DTS Surround Sound speaker दिए हैं।फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 8MP AI रियर कैमरा दिया है इसके अलावा इसमें ड्यूल LED फ़्लैश के साथ 5MP का कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन की बिक्री 6799 रुपये रखी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QvkAhOu

इस धनतेरस घर लायें ये बेस्ट Dishwasher, खरीदने से पहले जान लीजिये कीमत और फीचर्स

आमतौर पर किचन में बर्तन धोने में सबसे ज़्यादा समय लगता है ऐसे में जो वर्किंग वूमेन होती हैं उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस फेस्टिव सीजन पर बर्तन क्लीन करने के लिए आप डिशवॉशर ख़रीदना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। धनतेरस के इस खास मौके पर हम आपको 25000 रुपये से भी कम कीमत वाले शानदार डिशवॉशर के मॉडल्स बता रहें हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं। ये डिशवॉशर आपको एडवांस फीचर्स के साथ,लो नॉइज़ फंक्शन, एनर्जी एफ्फिसिएंट और इंडियन बर्तनों के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। आइए डिटेल में इनके फीचर्स और कीमत के बारे में सारी जानकारी देते हैं -

Faber Dishwasher

डिशवॉशर की लिस्ट में सबसे पहले बात फैबर ब्रांड के मॉडल Ace Inox की करते हैं, जो 8 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। यह हाई क्वालिटी स्टेनलेस स्टील मटेरियल से बना है और मीडियम साइज फैमिली के लिए अच्छा प्रोडक्ट साबित हो सकता है। यह प्रोडक्ट 8 प्लेट सेटिंग्स के साथ आता है,जिसमें डिनर प्लेट, डिजर्ट प्लेट, सिंगल ग्लास, सूप बाउल, सॉकर, चाकू, चम्मच और कांटा के साथ चाय कप शामिल हैं। इसके साथ ही आपको 6 वॉश प्रोग्राम भी मिलते हैं जिसमें इंटेंसिव, नॉर्मल, ईको, ग्लास, 90min और रैपिड ऑप्शन मिल जाता है। इसके साथ आप इस डिशवॉशर में स्टेनलेस स्टील, सिरेमिक आदि इंडियन बर्तनों को आसानी से क्लीन कर सकते हैं। यह एलईडी डिस्प्ले से लैस मिल जाएगा। यह डिशवॉशर आपको ऑनलाइन 22,199 रुपये की कीमत और 2 साल की प्रोडक्ट वारंटी के साथ मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: Flipkart पर Samsung का 22,999 रुपये वाला 5G फ़ोन अब मिल रहा है केवल 12,999 रुपये में, जानिये ऑफर्स


Elica Dishwasher

अब आपको एलिका ब्रांड के डिशवॉशर की जानकारी देते हैं,जिसमें LED डिस्प्ले मिलते हैं, जों कि इंटीग्रेटेड ऑपरेटिंग और वॉश साइकिल की निगरानी के लिए है और साथ ही सॉफ्ट टच कंट्रोल पैनल की सुविधा भी मिल जाती है। यह प्रोडक्ट 12 प्लेस सेटिंग्स के साथ आता है और इसमें आपको 5 वॉश प्रोग्राम मिलते हैं। यह स्टेनलेस स्टील से बना है जो किसी तरह का ब्रेकेज नहीं होने देता और बर्तनों को सुरक्षित रखता है। यह इंडियन बर्तनों के हिसाब से ही बनाया गया है और यह चलते वक़्त आवाज़ बेहद कम करता है। एनर्जी एफिशिएंसी के साथ यह डिशवॉशर मीडियम साइज फैमिली के लिए अच्छा प्रोडक्ट बन सकता है। इस प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन 22,990 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं, जिस पर आपको 5 साल की वारंटी भी मिल जाएगी।

 

Godrej Dish washer

आखिरी में बात करते हैं गोदरेज ब्रांड के Eon मॉडल की जो मीडियम साइज फैमिली के लिए परफेक्ट मॉडल साबित हो सकता है। इस डिशवॉशर में आपको 8 प्लेस सेटिंग्स की सुविधा मिलती है जिसमें एक बड़ी डिनर प्लेट, एक छोटी सी स्नैक प्लेट, एक सॉकर, एक कटोरा, एक कॉफी कप, एक पीने का ग्लास, एक चाकू, दो चम्मच, एक डिनर कांटा और एक छोटा सलाद कांटा शामिल है। इस प्रोडक्ट में आपको बिल्ट हीटर के साथ-साथ 7 वॉश प्रोग्राम जैसे इंटेंसिव 70, रेगुलर, इको वॉश, डेलिकेट्स, लाइट 90, क्विक 35 और सेल्फ-क्लीन का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ ही एंटी बैक्टीरियल फ़िल्टर, डिले स्टार्ट, 2 स्प्रे लेवल, इज़ी डिश एड, स्मार्ट सेंसर, डिजिटल डिस्प्ले, इंटीरियर लाइटिंग, एलिगेंट डिज़ाइन और हाई ड्राईिंग इफेक्टिविनेस की सुविधा भी मिल जाती है। इसकी कीमत 20,490 रुपये है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Z7yClDP

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...