19 अक्तूबर 2022

इस धनतेरस घर लायें ये बेस्ट Dishwasher, खरीदने से पहले जान लीजिये कीमत और फीचर्स

आमतौर पर किचन में बर्तन धोने में सबसे ज़्यादा समय लगता है ऐसे में जो वर्किंग वूमेन होती हैं उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इस फेस्टिव सीजन पर बर्तन क्लीन करने के लिए आप डिशवॉशर ख़रीदना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। धनतेरस के इस खास मौके पर हम आपको 25000 रुपये से भी कम कीमत वाले शानदार डिशवॉशर के मॉडल्स बता रहें हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं। ये डिशवॉशर आपको एडवांस फीचर्स के साथ,लो नॉइज़ फंक्शन, एनर्जी एफ्फिसिएंट और इंडियन बर्तनों के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। आइए डिटेल में इनके फीचर्स और कीमत के बारे में सारी जानकारी देते हैं -

Faber Dishwasher

डिशवॉशर की लिस्ट में सबसे पहले बात फैबर ब्रांड के मॉडल Ace Inox की करते हैं, जो 8 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। यह हाई क्वालिटी स्टेनलेस स्टील मटेरियल से बना है और मीडियम साइज फैमिली के लिए अच्छा प्रोडक्ट साबित हो सकता है। यह प्रोडक्ट 8 प्लेट सेटिंग्स के साथ आता है,जिसमें डिनर प्लेट, डिजर्ट प्लेट, सिंगल ग्लास, सूप बाउल, सॉकर, चाकू, चम्मच और कांटा के साथ चाय कप शामिल हैं। इसके साथ ही आपको 6 वॉश प्रोग्राम भी मिलते हैं जिसमें इंटेंसिव, नॉर्मल, ईको, ग्लास, 90min और रैपिड ऑप्शन मिल जाता है। इसके साथ आप इस डिशवॉशर में स्टेनलेस स्टील, सिरेमिक आदि इंडियन बर्तनों को आसानी से क्लीन कर सकते हैं। यह एलईडी डिस्प्ले से लैस मिल जाएगा। यह डिशवॉशर आपको ऑनलाइन 22,199 रुपये की कीमत और 2 साल की प्रोडक्ट वारंटी के साथ मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: Flipkart पर Samsung का 22,999 रुपये वाला 5G फ़ोन अब मिल रहा है केवल 12,999 रुपये में, जानिये ऑफर्स


Elica Dishwasher

अब आपको एलिका ब्रांड के डिशवॉशर की जानकारी देते हैं,जिसमें LED डिस्प्ले मिलते हैं, जों कि इंटीग्रेटेड ऑपरेटिंग और वॉश साइकिल की निगरानी के लिए है और साथ ही सॉफ्ट टच कंट्रोल पैनल की सुविधा भी मिल जाती है। यह प्रोडक्ट 12 प्लेस सेटिंग्स के साथ आता है और इसमें आपको 5 वॉश प्रोग्राम मिलते हैं। यह स्टेनलेस स्टील से बना है जो किसी तरह का ब्रेकेज नहीं होने देता और बर्तनों को सुरक्षित रखता है। यह इंडियन बर्तनों के हिसाब से ही बनाया गया है और यह चलते वक़्त आवाज़ बेहद कम करता है। एनर्जी एफिशिएंसी के साथ यह डिशवॉशर मीडियम साइज फैमिली के लिए अच्छा प्रोडक्ट बन सकता है। इस प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन 22,990 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं, जिस पर आपको 5 साल की वारंटी भी मिल जाएगी।

 

Godrej Dish washer

आखिरी में बात करते हैं गोदरेज ब्रांड के Eon मॉडल की जो मीडियम साइज फैमिली के लिए परफेक्ट मॉडल साबित हो सकता है। इस डिशवॉशर में आपको 8 प्लेस सेटिंग्स की सुविधा मिलती है जिसमें एक बड़ी डिनर प्लेट, एक छोटी सी स्नैक प्लेट, एक सॉकर, एक कटोरा, एक कॉफी कप, एक पीने का ग्लास, एक चाकू, दो चम्मच, एक डिनर कांटा और एक छोटा सलाद कांटा शामिल है। इस प्रोडक्ट में आपको बिल्ट हीटर के साथ-साथ 7 वॉश प्रोग्राम जैसे इंटेंसिव 70, रेगुलर, इको वॉश, डेलिकेट्स, लाइट 90, क्विक 35 और सेल्फ-क्लीन का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ ही एंटी बैक्टीरियल फ़िल्टर, डिले स्टार्ट, 2 स्प्रे लेवल, इज़ी डिश एड, स्मार्ट सेंसर, डिजिटल डिस्प्ले, इंटीरियर लाइटिंग, एलिगेंट डिज़ाइन और हाई ड्राईिंग इफेक्टिविनेस की सुविधा भी मिल जाती है। इसकी कीमत 20,490 रुपये है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Z7yClDP

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...