Redmi Note 12 Series का इन्तजार काफी समय से किया जा रहा था लेकिन अब यह लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro Plus को उतारा गया है। ये तीनों स्मार्टफोन्स OLED डिस्प्ले पैनल और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। साथ ही इसमें कई अच्छे फीचर्स को भी शामिल किया गया है। पावर के लिए इनमें 5000 mAh की दमदार बैटरी शामिल की गई है। आइए डिटेल में जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में...
Redmi Note 12 5G के फीचर्स
Redmi Note 12 5G में 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है,जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स मिल जाती है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रगन 4 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है और स्टोरेज के मामले में आपको 8GB रैम के साथ 256 GB का ऑप्शन मिल जाता है। इसमें आपको एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 मिल जाएगा।कैमरा की बात करें तो Redmi Note 12 ड्यूल कैमरा सेटअप से लॉस मिल जाएगा,जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा है। दूसरा लेंस 2MP है और फ्रंट कैमरा 8 MP का मिल जाता है। इस फ़ोन की में 5000 mAh की बैटरी लगी मिल जाएगी,जो 33W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Redmi Note 12 Pro के फीचर्स
Redmi Note 12 Pro में भी आपको एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 मिल जाएगा। इसके साथ यह स्मार्टफोन 6.67 इंच फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स मिल जाती है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन HDR10+ भी सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाएगा।Redmi Note 12 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है,जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP,जिसमें Sony IMX766 सेंसर लगा हुआ है और इससे आपको ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का फीचर मिल जाता है। इस स्मार्टफोन में दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा कैमरा 2MP का मैक्रो मिल जाएगा। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह स्मार्टफोन 5000 mAh बैटरी के साथ आता है जो 67W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Redmi Note 12 Pro+ के फीचर्स
अब बात Redmi Note 12 Pro+ की करते हैं जो 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 900 निट्स के साथ मिल जाएगा। यह एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 पर काम करता है और साथ ही इसमें HDR10+ और Dolby Vision का भी सपोर्ट भी मिल जाता है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी LPDDR4x रैम और ग्राफिक्स के लिए Mali-G68 GPU से लैस मिल जाएगा।Redmi Note 12 Pro+ में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है,जिसका प्राइमरी लेंस 200MP, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। इस फ़ोन का दूसरा लेंस 8मप अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2MP का मैक्रो है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है,जो 120W की फ़ास्ट चार्जिंग से लैस मिलती है।
कीमत और उपलब्धता|
चीन में Redmi Note 12 की शुरुआती कीमत 1,199 चीनी युआन यानी करीब 13,600 रुपये है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 1,699 युआन यानी करीब 19,300 रुपये रखी गई है। Redmi Note 12 Pro की बात करें तो इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 1,699 युआन यानी करीब 19,300 रुपये है, तो वहीं Redmi Note 12 Pro+ की शुरुआती कीमत 2,099 युआन यानी करीब 23,000 रुपये रखी गई है। इन तीनों स्मार्टफोन्स को मिडनाइट डार्क, टाइम ब्लू और मिरर Porcelain व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है। हालांकि Redmi Note 12 Pro को शैलो ड्रीम गैलेक्सी शेड में भी उतारा गया है। इसके साथ ही आपको बता दें, Redmi Note 12 Explorer Edition की कीमत 2,399 युआन यानी करीब 27,200 रुपये है। वहीं, Redmi Note 12 Trend Edition स्ट्रिप्ड डिजाइन के साथ आता है जिसकी कीमत 2,599 युआन यानी करीब 29,500 रुपये रखी गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MZ3Uvyh
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.