02 सितंबर 2022

Smart TV on Rent: 569 रुपये में रेंट पर लायें बिग साइज़ टीवी, यहां जानिये पूरा प्रोसेस

देश में इस एशिया कप 2022 और वेब-सीरीज के नई-नई फिल्मों का आनंद लिया जा रहा है। और वैसे भी इनका असली मज़ा तो बड़े टीवी पर ही आता है,लेकिन एक नया बिग साइज़ टीवी खरीदना सभी के लिए संभव भी नहीं है। ऐसे में रेंट पर आप अलग-अलग साइज़ में स्मार्ट टीवी घर ला सकते हैं। बस आपको कुछ अमाउंट देना होगा और आप बिग साइज़ TV के मज़ा ले सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे और कहां से आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं और आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है, आइये जानते हैं....

Rentmojo (रेंट पर TV)

रेंट पर TV के लिए आप रेंटमोजो (Rentmojo) वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। यहां आपको कई ऑप्शन मिल जायेंगे। आप यहां से 24 इंच से लेकर 55 इंच तक के बिग साइज़ स्मार्ट टीवी को चुन सकते हैं। आप सिर्फ 569 रुपये की शुरूआती कीमत में इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहारण के लिए अगर आप एक 24 इंच का टीवी रेंट पर लेते हैं तो आपको 889 रुपये का सिक्योरिटी डिपाजिट करना होता है जो वापस मिल जाता है। यहां आप टीवी को 3 महीने से लेकर 12 महीने तक रेंट पर ले सकते हैं। जितने लंबे समय के लिए आप टीवी को रेंट पर लेंगे आपका महीने का रेंट उतना ही कम आएगा।

अगर आप एक 55 इंच का बिग साइज़ स्मार्ट टीवी रेंट पर लेते हैं तो आपको हर महीने करीब 2349 रेंट देना होगा जबकि 3639 रुपये का सिक्योरिटी डिपाजिट करना होता है लेकिन यह अमाउंट आपको वापस मिल जाएगा । लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक रेंट पर आपको किस ब्रांड का टीवी मिलेगा इस बारे में अभी जानकारी उपलब्ध नहीं है ।

ध्यान दीजिये किसी भी ऑनलाइन रेंटल साइट से एसी लेने से पहले उसके सभी टर्म्स और कंडीशन्स को जरूर देख लें। अगर आपको किसी भी तरह का कोई डाउट हो तो आप कस्टमर केयर सपोर्ट टीम से बात कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JYtsWo7

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...