02 सितंबर 2022

सिर्फ 99 रुपये में खरीद सकते हैं pTron की नई Force X10 स्मार्टवॉच! इस दिन शुरू होगी सेल

इस समय यूथ में स्मार्टवॉच का क्रेज खूब बढ़ रहा है। टेक कंपनियां भी लगातार बजट सेगमेंट में वॉच पेश कर रही हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए pTron ने भारत में अपनी नई स्टाइलिश और फीचर लोडेड स्मार्टवॉच Force X10 को पेश किया है। खास बात यह है कि इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और रिसीविंग फंक्शन भी शामिल है। जिन फीचर्स के साथ यह स्मार्टवॉच आती है उसे हिसाब से इसकी कीमत काफी कम रखी गई है।


कीमत और ऑफर्स

pTron की इस नई Force X10 स्मार्टवॉच को चार कलर्स में उतारा गया है, जिनमें ग्लैम ब्लैक, प्योर ब्लैक, स्पेस ब्लू और स्यूड पिंक शामिल हैं। इसकी कीमत 1499 रुपये रखी गई है। 4 सितंबर 2022 को दोपहर 12 बजे से आप इसे अमेज़न इंडिया से खरीद सकते हैं। इसमें एक साल की वारंटी भी दी जाएगी। स्पेशल लॉन्च ऑफर के तौर पर पहले 100 ग्राहक लॉन्च के दौरान Force X10 को सिर्फ 99 में खरीद सकते हैं।


pTron Force X10 स्मार्टवॉच के फीचर्स

इस नई स्मार्टवॉच का डिजाइन स्लिम और स्टाइलिश है। यह सम्स्य दिखाने से साथ-साथ आपकी सेहत का भी पूरा ध्यान रखती है। यह वजन में हल्की है जिसकी वजह से आप इसे काफी लम्बे समय तक पहन सकते हैं। नई Force X10 में 1.7 इंच का बड़ा एचडी फुल-टच कलर डिस्प्ले दिया है। इसमें 2.5D कर्वड गोलाकार डायल एक प्रीमियम एलॉय धातु के साथ आता है। लॉन्गलास्टिंग, Force X10 का बेहतर तरीके से परीक्षण किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह पुरुषों, महिलाओं और किशोरों के लिए पूरे दिन-रात पहनने योग्य सहायक उपकरण है।



इस नई स्मार्टवॉच में 8 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं जोकि हर कदम, हर लैप, हर डेटा का ट्रैक रखता है, ताकि आप अपने सभी फिटनेस लक्ष्यों को पूरा कर सकें। इससे स्मार्टवॉच यूज़र अपने रक्त ऑक्सीजन और हृदय गति पर नज़र रख सकते हैं। pTron Force X10 वाटर प्रूफिंग के लिए IP68 रेटिंग के सपोर्ट के साथ आती है। अन्य फीचर्स में राइज एंड वेक डिस्प्ले, ब्लूटूथ के जरिए कैमरा कंट्रोल, सेडेंटरी रिमाइंडर, म्यूजिक कंट्रोल और मल्टीपल वॉच फेस शामिल हैं।


pTron Force X10 स्मार्टवॉच Android और iOS के लिए pTron प्रोप्राइटरी pTron Fit+ ऐप के साथ आती है। सहज और सरल pTron Fit+ ऐप में सहज एनिमेशन और एक अनुरूप स्मार्टवॉच UI है, जो यूज़र्स के हेल्थ डेटा पर बेहतर तरीके से नज़र रखने के लिए सहज नेविगेशन की सुविधा देता है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4WLMN5B

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...