मिड-बजट रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में नया Redmi K50i 5G लॉन्च हो गया है। काफी समय से इस फोन का इंतजार किया जा रहा था। बता दें कि भारत में K-सीरीज का नया स्मार्टफोन लगभग 3 साल बाद लाया है, ऐसे में यूजर्स को उम्मीद है कि इस फोन में कई अच्छे फीचर्स और किफायती दाम देखनेको मिलेंगे। कुछ दिन पहले कंपनी ने इस बात का दावा किया था कि नया Redmi K50i 5G मौजूदा iphone 13 से भी ज्यादा पावरफुल है, अब इन दावों में कितना दम है आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में...
Redmi K50i 5G की कीमत और फीऑफर्स
Redmi K50i को दो वैरिएंट में उतारा गया है,इसके 6GB +128GB वैरिएंट की कीमत 25,999 रुपये रखी है जबकि 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है। यूजर्स के लिए कंपनी ने कुछ अच्छे ऑफर्स भी पेश किये हैं। अर्ली-बर्ड ऑफर के तहत ICICI बैंक यूजर्स को 3,000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा । नए फोन को ऑफलाइन लेने वाले ग्राहक के लिए एक ऑफर है कि उन्हें फोन को खरीदने पर 4,999 रुपये का Xiaomi स्मार्ट स्पीकर मुफ्त में मिल सकता है। Redmi K50i 5G की सेल 23 जुलाई से शुरू होगी और यूजर्स Mi.com, Amazon और Croma जैसे प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- फैंटम ब्लू, स्टील्थ ब्लैक और क्विक सिल्वर में मिलेगा।
Redmi K50i 5G के फीचर्स
नए Redmi K50i 5G में 6.6-इंच IPS LCD FH+ डिस्प्ले है। डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट और 270Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 चिपसेट दिया है। डिवाइस को 2 साल का सिस्टम अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। इसमें 5,080mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी और वीडियो शूट के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। आगे की तरफ, डिवाइस में 16MP का सेल्फी शूटर है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ILcaSdY
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.