09 मई 2022

गेमिंग लवर्स के लिए Portronics ने लॉन्च किया नया स्मार्ट गेमिंग हैडफोन, इनमें लगे हैं 40mm ड्राइवर

जो लोग अपना ज्यादा समय गेम्स खेलते समय बिताने हैं और गेमिंग के दौरान साउंड का भी मज़ा लेने चाहते हैं उनके लिए Portronics ने अपना नया स्मार्ट गेमिंग हैडफोन जेनेसिस (Genesis) को लॉन्च किया है ।कंपनी का दावा है कि नया हेडफोन शानदार परफोर्मेन्स देते हुए आपके गेमिंग स्किल्स के लिए मददगार होगा। मैटल और पॉलीकार्बोनेट के साथ आकर्षक लुक वाले रग्ड और एडजस्टेबल फ्रेम में बना यह हैडफोन आपको लम्बे गेमिंग सैशल का बेहतरीन अनुभव देगा। गेमर को तनाव कम हो इसके लिए पोर्टोनिक्स ने इस गैजेट मे मैमोरी फोम हैड कुशन और ईयर कफिंग पेश किए हैं, जो गेमिंग को आरामदायक और तनावरहित बनाते हैं। एडजस्टेबल हैडबैण्ड आसान फिट के साथ कुछ भी करने की आज़ादी देता है।

 

बेहतर साउंड के लिए इस हेडफोन में दो बड़े प्रोफेशनल 40mm ड्राइवर लगे हैं जोकि शानदार ऑडियो का अनुभव देते हैं, जो FPS गेम्स के लिए खासतौर पर बेहद उपयोगी हैं। अपने बेहतरीन फीचर्स के साथ जेनेसिस गेमिंग के अनुभव को नए स्तर तक ले जाएगा। एडजस्टेबल ओम्नीडायरेक्शनल माइक्रोफोन के साथ आप हल्की से हल्की आवाज़ को भी सुन सकते हैं और साथ ही बाहर का शोर आपको बिल्कुल भी सुनाई नहीं देगा। इसकी 1.8m ब्रांडेड नायलॉन केबल इसे बार-बार खिंचाव से भी पूरी तरह से सुरक्षित रखती है। यह केबल वॉल्युम और माइक्रोफोन स्विचिंग के लिए इनलाईन कंट्रोलर के साथ आती है। डिजाइन के मामले में यह हेडफोन बहुत ज्यादा खास नहीं लगते। इनका डिजाइन बेसिक है। इसलिए खरीदने से पहले एक डिजाइन के बारे में भी गौर करें। यह भी पढ़ें: सिर्फ 399 रुपये में खरीदें 9W के 12 LED बल्ब, बिजली का बिल आएगा कम और घर भी होगा रोशन

कीमत और उपलब्धता

बात कीमत की करें तो नए पोर्टोनिक्स जेनेसिस (Portronics Genesis)को 1099 रुपये की कीमत में उतारा गया है। यह आपको तीन कलर्स में मिलेगा जिसमें ब्लैक, ग्रे और रैड कलर शामिल है। कंपनी इस पर 12 महीने की वारंटी दे रही है। आप इस हेडफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाईट Portronics, Amazon और अन्य ऑनलाईन और ऑफलाईन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/O4DIaTA

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...