10 मई 2022

Inbase ने फिटनेस लवर्स के लिए लॉन्च की नई स्मार्टवॉच, फुल चार्ज में चलेगी 15 दिन

 

इनबेस (Inbase) ने अपनी नई स्मार्टवॉच ‘अरबन लाईट X’ को भारत में लॉन्च किया है। यह वॉच फिटनेस और स्टाइल के साथ हर समय आपके साथ रहेगी। इनबेस की अरबन लाईट X एक आधुनिक वियरेबल डिवाइस हैं जो हेल्थ एवं एक्टिविटी मॉनिटरिंग के लिए बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है और आपके स्मार्टफोन का इंस्टेन्ट असिस्टेन्ट बन जाती है। बड़े डिस्प्ले, लम्बी बैटरी लाईफ और ढेरों सेंसर्स के साथ यह आपकी हेल्थ एवं फिटनेस पर निगरानी बनाए रखने में मदद करती है। इनबेस अरबन लाईट एक्स की कीमत 2299 रूपये की शुरूआती कीमत पर 12 महीने की वारंटी के साथ आती है।

अरबन लाईट X बड़े, क्रिस्प एवं शार्प 1.6 इंच के स्क्वेयर डिस्प्ले तथा एलुमिनियम एवं पॉलीकार्बोनेट से बने प्रीमियम लक्ज़री हाइब्रिड केसिंग में आती है। यह बेहद लाईटवेट है जिसे आप पूरे दिन पहन सकते हैं। इसका IP68 वॉटर और डस्ट रेज़िस्टेन्ट फीचर, पावरफुल टेक्नोलॉजी से लैस है, जो अपने आप में सम्पूर्ण पैकेज है। अरबन लाईट एक्स, पावरफुल रियलटेक चिपसेट, ब्लूटुथ V5.0 के साथ लम्बी रेज में भी बेहतरीन कनेक्टिविटी देती है। साथ ही इसका पावर मैनेजमेन्ट लम्बी बैटरी लाईफ को सुनिश्चित करता है। स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट करते ही यह स्मार्टफोन का इंस्टेन्ट असिस्टेन्ट बन जाती है, आपको सभी नोटिफिकेशन देती है। इसकी मदद से आप आप स्मार्टफोन के कॉल्स, कैमरा, वॉल्युम आदि सभी को कंट्रोल कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: गेमिंग लवर्स के लिए Portronics ने लॉन्च किया नया स्मार्ट गेमिंग हैडफोन, इनमें लगे हैं 40mm ड्राइवर

 

स्मार्टवॉच हेल्थ और फिटनेस के लिए सच्चा साथी है। ढेरों सेंसर्स के साथ आप अपनी हेल्थ पर पूरा ध्यान दे सकते हैं तथा एक्टिव और फिट जीवनशैली जी सकते हैं। इसके इंटेलीजेन्ट हेल्थ सेंसर आपके ब्लड ऑक्सीजन, ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, स्टैप्स, स्लीप आदि सभी को टै्रक करते हैं। अगर आप कम व्यायाम करते हैं तो यह स्मार्टवॉच सीडेन्टरी एलर्ट देती है। इसका गाइडेड ब्रीदिंग मोड तनाव को कम करने में मदद करता है।

सेहत और व्यायाम के अलावा अरबन लाईट एक्स बेहद स्टाइलिश भी है। आप अपने मूड और आउटफिट के नुसार ढेरों वॉच फेसेज़ में अपनी पसंद का वॉच फेस चुन सकते हैं। या वॉच फेस पर अपनी पसंदीदा तस्वीर लगा सकते हैं। इसके कलरफुल सिलिकॉन स्टै्रप्स को बदल कर आप अपने स्टाइल और पर्सनेलिटी में निखार ला सकते हैं। अंत में, इनबेस की अरबन लाईट एक्स लम्बी रीचार्जेबल बैटरी के साथ आती है, जो एक बार चार्ज करने पर 15 दिनों तक चलते है और इस्तेमाल नहीं करने पर 60 दिन का स्टैण्डबाय टाईम देती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Uivxhwl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...