06 मार्च 2022

लॉन्च से पहले iPhone SE 3 के फीचर्स और डिजाइन लीक, मिंग-ची कुओ ने शेयर की अहम डिटेल

एप्पल (Apple) का नया डिवाइस आईफोन एसई 3 (iPhone SE 3) 8 मार्च को ग्लोबल बाजार में लॉन्च हो सकता है। इससे पहले ही एप्पल प्रोडक्ट्स को ट्रैक करने वाले एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ (Ming-Chi Kuo) ने अपकमिंग आईफोन एसई 3 के कुछ फीचर्स का खुलासा किया है। साथ ही डिजाइन को लेकर भी जानकारी दी है। लेकिन, कंपनी ने अभी तक अगामी हैंडसेट की कीमत या स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।


मिंग-ची कुओ के मुताबिक, अपकमिंग आईफोन एसई 3 का डिजाइन वर्तमान के आईफोन एसई से मिलता-जुलता होगा। इसे 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसमें A15 चिपसेट और 5जी कनेक्टिविटी दी जा सकती है। इस फोन को व्हाइट, ब्लैक और रेड कलर में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इस हैंडसेट की मास प्रोडक्शन मार्च 2022 से शुरू होगी और इसके 25 से 30 मिलियन यूनिट्स की शिपमेंट की जाएगी।

ये भी पढ़ें: तगड़ी बैटरी और प्रोफेशनल कैमरा फीचर्स के साथ Oppo Reno 7Z 5G हुआ लॉन्च, यहां जानिए कीमत

इससे पहले सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो आईफोन एसई 3 स्मार्टफोन में 4.7 इंच का डिस्प्ले और पतले बेजल दिए जा सकते हैं। इस फोन में टच आईडी सेंसर और पावरफुल बैटरी मिल सकती है। कीमत की बात करें तो आईफोन एसई 3 की कीमत 300 यूएसडी यानी करीब 23,000 रुपये रखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें: यह मोबाइल ऐप खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट, अगर कर लिया है डाउनलोड, तुरंत करें डिलीट

iPhone SE :

अमेरिकन टेक कंपनी एप्पल ने आईफोन एसई स्मार्टफोन को दो साल पहले लॉन्च किया था। अब भी भारतीय बाजार में इस डिवाइस की मांग है। इस फोन की शुरुआती कीमत 39,900 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 4.7 इंच की स्क्रीन और A13 Bionic प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 12MP का रियर कैमरा और 7MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस फोन में फास्ट चार्जिंग जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/qMRw75P

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...