बीते दो महीने भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लिए बेहद शानदार रहे हैं क्योंकि इस दौरान वीवो (Vivo) से लेकर सैमसंग (Samsung) तक ने एक से बढ़कर एक डिवाइस उतारे हैं। इन सभी नए हैंडसेट्स में पावरफुल प्रोसेसर, एमोलेड स्क्रीन और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यदि आप नया मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आपको इस लेख में लेटेस्ट डिवाइस की जानकारी मिलेगी, जो आपको पसंद आ सकते हैं।
Realme 9i
कीमत : 13,999 रुपये
कंपनी ने रियलमी 9आई स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 680 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है। जबकि इसमें 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। बैटरी की बात करें तो रियलमी 9आई में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
ये भी पढ़ें: लॉन्च से पहले iPhone SE 3 के फीचर्स और डिजाइन लीक, मिंग-ची कुओ ने शेयर की अहम डिटेल
Vivo T1
कीमत: 15,990 रुपये
वीवो टी1 5जी स्मार्टफोन में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इस स्मार्टफोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5000 एमएएच की बैटरी और Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस मिलेगा, जबकि सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Moto G71 5G
कीमत: 18,999 रुपये
Moto G71 5G में 6.4 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले, Snapdragon 695 प्रोसेसर और 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसे 33 वॉट Turbo पावर फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। साथ ही सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
OnePlus Nord CE 2
कीमत : 23,999 रुपये
वनप्लस नॉर्ड सीई 2 स्मार्टफोन 5जी कनेक्टिविटी और 6.43 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक 4500 एमएएच की बैटरी, डिमेंसिटी 900 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
Xiaomi 11i Hypercharge 5G
कीमत : 26,999 रुपये
शाओमी 11आई हाइपर चार्ज 5जी में 6.6 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है और इसमें एंड्रॉइड 11 का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में मीडिया टेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर, 4500mAh की बैटरी और 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2 जैसे फीचर्स मिलेंगे। कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें मेन लेंस 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा, जबकि यूजर्स 16MP के फ्रंट कैमरा से सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: यह मोबाइल ऐप खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट, अगर कर लिया है डाउनलोड, तुरंत करें डिलीट
Samsung Galaxy S21 FE 5G
कीमत : 54,999 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एस 21 एफई 5जी स्मार्टफोन 5जी कनेक्टिविटी और 6.4 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक 4500 एमएएच की बैटरी, Exynos 2100 और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7ih9tar
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.