10 दिसंबर 2021

Bank Recruitment 2021: भारतीय स्टेट बैंक में विभिन्न पदों पर नौकरियां, जानिए वैकेंसी डिटेल

Bank Recruitment 2021 : बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के आवेदन करना चाहते है तो आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है। एसबीआई द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यान पर पढ़ें।

1226 पदों पर होगी भर्तियां:—
SBI द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती जरिए 1226 खाली पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 9 दिसंबर, 2021 से आवेदन शुरू हो गए है। आवेदन की आखिरी तारीख 29 दिसंबर, 2021 तय की गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां :—
एसबीआई सर्किल आधारित अधिकारी अधिसूचना : 08 दिसंबर 2021
एसबीआई सीबीओ ऑनलाइन आवेदन शुरू : 09 दिसंबर 2021
ऑनलाइन पंजीकरण का अंतिम दिन : 29 दिसंबर 2021
ऑनलाइन शुल्क भुगतान : 09 से 26 दिसंबर 2021
एसबीआई सीबीओ कॉल लेटर : 12 जनवरी 2022

यह भी पढ़ें:— Allahabad High Court Admit Card 2021 : आरओ एआरओ के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 

वैकेंसी डिटेल:—
— गुजरात के अहमदाबाद में एससी के लिए 37 पद, एसटी के लिए 24 पद, ओबीसी के लिए 87, ईडब्ल्यूएस के लिए 30 पद, जनरल के लिए 122 पर कुल पदों की संख्या 300 पद।
— कर्नाटक के बंगलुरु में एससी के लिए 37 पद, एसटी के लिए 19 पद, ओबीसी के लिए 69 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 25 पद, जनरल के लिए 100 पद कुल पदों की संख्या 250 पद।
— मध्य प्रदेश के भोपाल में एससी के लिए 24 पद, एसटी के लिए 11 पद, ओबीसी के लिए 40 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 15 पद, जनरल के लिए 60 पद कुल पदों की संख्या 150 पद।
— छत्तीसगढ़ में एससी के लिए 08 पद, एसटी के लिए 04 पद, ओबीसी के लिए 04 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 05 पद, जनरल के लिए 29 पद कुल पदों की संख्या 50 पद।
— तमिलनाडु के चेन्नई में एससी के लिए 33 पद, एसटी के लिए 44 पद, ओबीसी के लिए 48 पद ईडब्ल्यूएस के लिए 25 पद जनरल के लिए 100 पद कुल पदों की संख्या 250 पद।
— राजस्थान के जयपुर में एससी के लिए 19 पद, एसटी के लिए 05 पद, ओसीबी के लिए 24 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 10 पद जनरल के लिए 42 पद कुल पदों की संख्या 100 पद।

यह भी पढ़ें:— Bank Jobs: सेंट्रल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर बंपर नौकरियां, जानिए वैकेंसी डिटेल


3 चरणों में होगी परीक्षा:—
SBI CBO 2021 भर्ती 3 चरणों में आयोजित की जाएगी। पहला चरण— ऑनलाइन लिखित परीक्षा, दूसरा चरण— स्क्रीनिंग और साक्षात्कार और तीसरा और अंतिम चरण कैंडिडेट शॉर्टलिस्‍ट किए जाएंगे। प्रत्येक राउंड में, उम्मीदवारों को उस राउंड में प्राप्त योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

एसबीआई सीबीओ 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन:—
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
— यदि आपने पहले एसबीआई नौकरियों के लिए आवेदन किया है, तो मौजूदा आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें
— अगर आप पहली बार SBI की नौकरियों के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो पहले पंजीकरण करें
आवेदन पत्र में सही विवरण जमा करें
— उम्मीदवारों को अपने नाम सावधान से दर्ज करना होगा। दर्ज किया गया नाम अपेक्षित दस्तावेज़ से बिल्कुल मेल खाना चाहिए। नाम में कोई अंतर होने पर उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया से वंचित कर दिया जाएगा।
— एडमिट कार्ड में नाम के सिर्फ 35 अक्षर ही प्रिंट होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3s8IIFR

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...