Huawei New Smartphone: हुवावे के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन(New Smartphone) 29 जुलाई को लॉन्च होंगे। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Huawei P50 सीरीज में कम से कम 3 मॉडल होंगे। इस सीरीज के तहत Huawei P50, P50 Pro और P50 Pro+ स्मार्टफोन आ सकते हैं। यह स्मार्टफोन 20 मिनट में फुल चार्ज होंगे।बता दें कि डिवाइस 66W फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेंगे। डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE दिया जाएगा।
यह भी पढ़े:-Nokiya T20 Tablet जल्द होगा लॉन्च
Huawei P50 स्टैंडर्ड एडिशन 66W फास्ट चार्ज के साथ आ सकता है। वहीं, Huawei P50 Pro और P50 Pro+ स्मार्टफोन कंपनी की खुद की डिवेलप्ड 100W सुपरफास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 100W फास्ट चार्ज सिर्फ 20 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज कर देगा। फास्ट-चार्ज टेक्नोलॉजी के मामले में 100W इंडस्ट्री, हाइएस्ट में से एक है। हालांकि, शाओमी की 120W सुपर-फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सिर्फ 8 मिनट में ही फोन फुल चार्ज करने का दावा करती है।
बता दें कि Huawei P50 Series में ड्यूल-प्लैटफॉर्म कॉम्बिनेशंस का इस्तेमाल किया जा सकता है। Huawei P50 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 4G प्रोसेसर के साथ आ सकता है।
वहीं, Huawei P50 Pro और P50 Pro+ स्मार्टफोन Kirin 9000 5G प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं। P50 Series में पंच-होल डिजाइन के साथ 6.6 इंच की OLED स्क्रीन भी दी जा सकती है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। साथ ही स्मार्टफोन में स्टेरियो स्पीकर, एनएम कार्ड स्लॉट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और यूएसबी टाईप-सी 3.1 पोर्ट दिया जा सकता है।
यह भी पढ़े:-WhatsApp का नया फीचर
Huawei P50 Pro स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। रियर कैमरा मॉड्यूल फोन के बैक में अपर लेफ्ट कॉर्नर में दिया गया है। इसमें पहला 50MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 40MP का टीओएफ लेंस, तीसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और चौथा 64MP का ऑप्टिकल लेंस होगा। इसका कैमरा 100एक्स जूम सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा मिलेगा।
P50 Series स्मार्टफोन्स Harmony OS 2.0 सिस्टम के साथ प्री-इंस्टॉल्ड होंगे। अब तक सामने आई लीक्स की मानें तो हुवावे अपकमिंग Huawei P50 और P50 Pro स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखेगी। इन्हें सबसे पहले चीन में पेश किया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/377xtBz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.