31 जुलाई 2021

Jio Prepaid Recharge Plan: जियो का 75 रुपये का यह प्लान एयरटेल के प्लान से काफी फायदेमंद, मिलेगा सब कुछ अनलिमिटेड

नई दिल्लीJio Prepaid Recharge plan का 75 रुपये का प्लान काफी फायदेमंद है जो एयरटेल के प्लान को टक्कर दे रहा है। एयरटेल कॉल्स अनलिमिटेड नहीं देता है लेकिन रिलायंस जिओ (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों के लिए काफी सुविधाजनक प्लान्स (jio prepaid recharge plan ) लॉन्च किए हैं जिससे आप अनलिमिटेड कॉल्स दिन का .1 जीबी डाटा और भी बहुत कुछ मिलेगा।

READ MORE:- Jio Prepaid Recharge Plan 2021: 10 रुपए से भी कम में रोजाना 3 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल दे रहा है जियो

Jio 75 Recharge Plan
जियो ने इस 75 रूपये के प्लान को केवल जियो फोन (Jio Phone) के लिए लॉन्च किया है। 28 दिनों तक आप इस रिचार्ज का फायदा उठा सकते है। 75 रुपये के इस प्लान में 0.1 जीबी डाटा के साथ 200 एमबी अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। पूरे महीने में कुल मिलाकर 3 जीबी डाटा दिया जायेगा। इसके अलावा एसएमएस का भी फायदा उठा सकते है जो कुल 50 एसएमएस होंगे। सबसे फायदे कि बात इस प्लान की है कि इसके इस एक प्लान से रिचार्ज करवाने पर बाय वन गेट वन ऑफर भी मिलेगा यानी एक रिचार्ज के साथ दो रिचार्ज मिलेगे।

READ MORE:- Airtel Prepaid Recharge Plan 2021: एयरटेल ने बंद किया 49 रुपये वाला प्लान, अब देने होंगे ज्यादा पैसे

Airtel का 79 का प्लान
भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपना मिनिमम 49 रुपये का प्लान बढ़कर 79 का कर दिया है जो एयरटेल के ग्राहकों के लिए एक झटका है। यह प्लान एयरटेल 29 जुलाई से लागू कर चुका है जिसके लिए अब उसके ग्राहकों को 30 रुपये अधिक खर्च करने पड़ेंगे। इस प्लान में 64 रूपये का टॉकटाइम और रोजाना 200 एमबी डाटा मिलेगा। हालांकि यह 49 रुपये के प्लान में मिलने वाली सुविधाओं से ज्यादा है।

एयरटेल अब अपने कम रिचार्ज करवाने वाले ग्राहकों की संख्या कम करना चाहता है जिसके लिए वह तैयारी भी करने लग गया है जिस प्रकार वह अभी 49 से बढ़ाकर 79 रुपये का प्लान कर रहा है ऐसा करके वह 199 तक करने वाला है। जियो के अलावा अन्य कंपनिया इनकमिंग कॉल फ्री नहीं देती है इसलिए लोग जियो को नहीं छोड़ना चाहते है। जियो के प्लान्स भी काफी सस्ते होते है जो ग्राहकों को लुभाते है इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि जियो में डाटा खत्म होने के बाद भी 2 जी डाटा अनलिमिटेड इस्तेमाल कर सकते है।

जियो का यह 75 रुपये का प्लान की कमी यह है कि ये केवल जियो फोन के लिए है जबकि एयरटेल ओर वोडाफ़ोन आईडिया के सभी प्लान सभी फोन्स के लिए होते है को काफी बढ़िया चीज है लेकिन जो अनलिमिटेड सुविधाएं जियो देता है वो अन्य कंपनिया नहीं दे पाती है। इसलिए जियो के इस प्लान को नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rI9x1g

Micromax In 2b: दुनिया का पहला हैंग ना होने वाला स्मार्टफोन लॉन्च!

नई दिल्ली। भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) भारत में कम बजट में टच स्क्रीन वाले फोन लाने के लिए जानी जाती है। हाल ही में माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन का नाम Micromax In 2b है। यह स्मार्टफोन Micromax In 1b के बाद In सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। कम बजट में अधिक फीचर्स होने की वजह से लोगों में इस फोन के लिए उत्साह बना हुआ है।

यह भी पढ़े - Nokia T20 Tablet: जल्द ही लॉन्च होगा धांसू फीचर्स के साथ नोकिया का पहला टैबलेट!

Micromax In 2b के फीचर्स

No Hang Phone

माइक्रोमैक्स कंपनी ने बताया है कि इस नए स्मार्टफोन का सबसे बड़ा फीचर है इसका हैंग नहीं होना। फोन हैंग होने पर यूज़र्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में Micromax In 2b के 'No Hang Phone' होने से इसके यूज़र्स को इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zWGQR6

Micromax In 2b: दुनिया का पहला हैंग ना होने वाला स्मार्टफोन लॉन्च!

नई दिल्ली। भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) भारत में कम बजट में टच स्क्रीन वाले फोन लाने के लिए जानी जाती है। हाल ही में माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन का नाम Micromax In 2b है। यह स्मार्टफोन Micromax In 1b के बाद In सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। कम बजट में अधिक फीचर्स होने की वजह से लोगों में इस फोन के लिए उत्साह बना हुआ है।

यह भी पढ़े - Nokia T20 Tablet: जल्द ही लॉन्च होगा धांसू फीचर्स के साथ नोकिया का पहला टैबलेट!

Micromax In 2b के फीचर्स

No Hang Phone

माइक्रोमैक्स कंपनी ने बताया है कि इस नए स्मार्टफोन का सबसे बड़ा फीचर है इसका हैंग नहीं होना। फोन हैंग होने पर यूज़र्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में Micromax In 2b के 'No Hang Phone' होने से इसके यूज़र्स को इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zWGQR6

Xiaomi Market in India: भारत में नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड बना Xiaomi, टॉप 5 में से 4 पर चाइनीज कंपनियां

नई दिल्ली। Xiaomi ने भारत में स्मार्टफोन बेचने के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है। मार्केट रिसर्च करने वाली संस्था कांउटरपॉइंट (Counterpoint) ने बुधवार को 2021 की दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी किए जिसमे Xiaomi का मार्केट (Xiaomi Market In India) 28.4 फ़ीसदी रहा। Xiaomi भारत में नंबर 1 के स्थान पर पहले से बना हुआ है। यह चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड अब अन्य सभी कंपनियों को पीछे छोड़ रहा है।

READ MORE:- Mi Electric Scooter: Xiaomi का यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 30 KM तक चलेगा, फोल्ड करके कहीं भी रख सकते है

भारत में चाइनीज स्मार्टफोन के लोकप्रिय होने का कारण है कम कीमत में बढ़िया प्रोडक्ट उपलब्ध कराना। हालांकि पिछले साल चीन के खिलाफ विरोध के बीच चीनी कंपनियों को भी नुकसान झेलना पड़ा था। चीनी कंपनियों की बिक्री में गिरावट देखी गई थी लेकिन लोग धीरे-धीरे फिर से चीनी प्रोडक्टस खरीद रहे हैं क्योंकि ये ग्राहकों को फायदा पहुंचा रहे हैं। खासतौर पर स्मार्टफोन्स में बढ़िया प्रोसेसर, कैमरा और स्टोरेज समेत सब कुछ उपलब्ध है।

COUNTERPOINT के आंकड़े
बुधवार को आए कांउटरपोइंट के नतीजे हैरान करने वाले थे। XIAOMI बजट स्मार्टफोन में अपनी जगह बना के रखती थी लेकिन अब फ्लैगशिप स्मार्टफोन में भी xiaomi अपना दम दिखा रही है। xiaomi द्वारा 28.4 फ़ीसदी शिपमेंट इस तिमाही में किया गया। हालांकि इसमें xiaomi के sub ब्रांड POCO की सेल भी शामिल है। Xiaomi द्वारा बिकने वाले इन स्मार्टफोन्स में सबसे अधिक Redmi 9a, Redmi 9 power, Redmi note 10 और Redmi 9 बेचे गए।

Xiaomi Market in India: Xiaomi become number one in India

Samsung की बिक्री
Samsung मात्र एक कंपनी है जो चाइनीज कंपनियों को टक्कर दे रही है। स्मार्टफोन बेचने के मामले में सैमसंग ने 17.7 फ़ीसदी के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। इसके बाद OPPO, VIVO, Real Me जैसी चाइनीज कंपनियों ने बाजी मारी है। Xiaomi ने प्रीमियम स्मार्टफोन्स में भी टक्कर देते हुए अपने नए स्मार्टफोन mi 11 ultra की भी ब्रिकी करी है, जो इस रेंज में 7% हिस्सेदारी में बिका।

इन कंपनियों के विरोध के बाद कई तरह की तरकीब इन्होंने निकाली है, जिससे यह भारतीय बाजार में बनी रहें। Xiaomi के भारत में सीईओ मनु कुमार जैन ने भारत की कंपनी बताते हुए कहा कि Xiaomi के सारे प्रोडक्ट भारत में बनाए जाते है जिससे हजारों लोगो को रोजगार मिलता है इसलिए Xiaomi को विदेशी कंपनी नहीं कहा जा सकता।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TJ1tAE

Xiaomi Market in India: भारत में नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड बना Xiaomi, टॉप 5 में से 4 पर चाइनीज कंपनियां

नई दिल्ली। Xiaomi ने भारत में स्मार्टफोन बेचने के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है। मार्केट रिसर्च करने वाली संस्था कांउटरपॉइंट (Counterpoint) ने बुधवार को 2021 की दूसरी तिमाही के आंकड़े जारी किए जिसमे Xiaomi का मार्केट (Xiaomi Market In India) 28.4 फ़ीसदी रहा। Xiaomi भारत में नंबर 1 के स्थान पर पहले से बना हुआ है। यह चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड अब अन्य सभी कंपनियों को पीछे छोड़ रहा है।

READ MORE:- Mi Electric Scooter: Xiaomi का यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 30 KM तक चलेगा, फोल्ड करके कहीं भी रख सकते है

भारत में चाइनीज स्मार्टफोन के लोकप्रिय होने का कारण है कम कीमत में बढ़िया प्रोडक्ट उपलब्ध कराना। हालांकि पिछले साल चीन के खिलाफ विरोध के बीच चीनी कंपनियों को भी नुकसान झेलना पड़ा था। चीनी कंपनियों की बिक्री में गिरावट देखी गई थी लेकिन लोग धीरे-धीरे फिर से चीनी प्रोडक्टस खरीद रहे हैं क्योंकि ये ग्राहकों को फायदा पहुंचा रहे हैं। खासतौर पर स्मार्टफोन्स में बढ़िया प्रोसेसर, कैमरा और स्टोरेज समेत सब कुछ उपलब्ध है।

COUNTERPOINT के आंकड़े
बुधवार को आए कांउटरपोइंट के नतीजे हैरान करने वाले थे। XIAOMI बजट स्मार्टफोन में अपनी जगह बना के रखती थी लेकिन अब फ्लैगशिप स्मार्टफोन में भी xiaomi अपना दम दिखा रही है। xiaomi द्वारा 28.4 फ़ीसदी शिपमेंट इस तिमाही में किया गया। हालांकि इसमें xiaomi के sub ब्रांड POCO की सेल भी शामिल है। Xiaomi द्वारा बिकने वाले इन स्मार्टफोन्स में सबसे अधिक Redmi 9a, Redmi 9 power, Redmi note 10 और Redmi 9 बेचे गए।

Xiaomi Market in India: Xiaomi become number one in India

Samsung की बिक्री
Samsung मात्र एक कंपनी है जो चाइनीज कंपनियों को टक्कर दे रही है। स्मार्टफोन बेचने के मामले में सैमसंग ने 17.7 फ़ीसदी के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। इसके बाद OPPO, VIVO, Real Me जैसी चाइनीज कंपनियों ने बाजी मारी है। Xiaomi ने प्रीमियम स्मार्टफोन्स में भी टक्कर देते हुए अपने नए स्मार्टफोन mi 11 ultra की भी ब्रिकी करी है, जो इस रेंज में 7% हिस्सेदारी में बिका।

इन कंपनियों के विरोध के बाद कई तरह की तरकीब इन्होंने निकाली है, जिससे यह भारतीय बाजार में बनी रहें। Xiaomi के भारत में सीईओ मनु कुमार जैन ने भारत की कंपनी बताते हुए कहा कि Xiaomi के सारे प्रोडक्ट भारत में बनाए जाते है जिससे हजारों लोगो को रोजगार मिलता है इसलिए Xiaomi को विदेशी कंपनी नहीं कहा जा सकता।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TJ1tAE

30 जुलाई 2021

Kronos Beta: Portronics ने भारत में लॉन्च की नई फिटनेस स्मार्टवाॅच, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। Portronics भारत में गैजेट्स और इनोवेशन के लिए 2010 में अपनी शुरुआत से ही एक भरोसेमंद कंपनी रही है। पोर्ट्रोनिक्स ने ही सबसे पहले भारतीय टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर्स, ईयरफोन्स, कार एसेसरीज़, पावर बैंक आदि को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया। इन गैजेट्स को लोगों ने भी पसंद किया। अब पोर्ट्रोनिक्स ने एक नया गैजेट भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। यह एक फिटनेस स्मार्टवाॅच है, जिसका नाम Kronos Beta है।

क्या है Kronos Beta

Kronos Beta एक फिटनेस स्मार्टवाॅच है। यह वर्क-आउट, हेल्थ ट्रैकिंग और फिटनेस से जुड़ी अन्य एक्टिविटिज़ को ट्रैक करके यूज़र्स को अपडेट करती है।

Kronos Beta के फीचर्स

हाई-रिजॉल्यूशन TFT डिस्प्ले स्क्रीन - Kronos Beta में डायल के साथ 1.28 इंच का हाई-रिजॉल्यूशन TFT डिस्प्ले स्क्रीन है। इससे इस फिटनेस स्मार्टवाॅच को कैपेसिटिव टच एक्सपीरियंस और बेहतर क्वालिटी का टच इंटरफेस मिलता है।

वाटरप्रूफ - Kronos Beta पूरी तरह से वाटरप्रूफ है इसलिए इसे पानी में जैसे कि स्विमिंग के दौरान भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

हार्ट रेट मानिटरिंग - Kronos Beta से इंसान के दिल की गति को भी मॉनिटर किया जा सकता है।

ब्लड-प्रेशर ट्रैकिंग - Kronos Beta से इंसान के ब्लड प्रेशर को भी ट्रैक किया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3i8Zi2J

Jio Prepaid Recharge Plan 2021: 10 रुपए से भी कम में रोजाना 3 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल दे रहा है जियो

नई दिल्ली। Jio के Prepaid Plans अन्य कंपनियों के प्लान से काफी किफायती रहते है इसी का कारण है कि लोग अभी भी जियो ही उपयोग करना चाहते है। वैसे तो रिलायंस जियो ( Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान ( Jio Prepaid Recharge Plan 2021) जारी कर रखे है लेकिन जियो के इस प्लान कि मदद से प्रतिदिन 3 जीबी इंटरनेट डाटा का लुफ्त उठाया जा सकता है।

READ MORE:- Airtel Prepaid Recharge Plan 2021: एयरटेल ने बंद किया 49 रुपये वाला प्लान, अब देने होंगे ज्यादा पैसे

Jio Prepaid 3,499 Recharge Plan
जियो का 3499 रुपये के प्लान में 365 दिन यानी पूरे 1 साल तक प्रतिदिन 3 जीबीडाटा, अनलिमिटेड कॉल्स और एसएमएस का फायदा उठाया जा सकता है। अगर पूरे साल में बात करे तो 1095 जीबी डाटा मिलेगा और यह हाईस्पीड डाटा होगा। इसके खत्म होने के बाद भी आप इंटरनेट प्रयोग कर पाएंगे बशर्ते वह इंटरनेट धीमी गति का यानी 64 केबीपीएस की गति का होगा।

READ MORE:- Vodafone-Idea Postpaid plans 2021: 299 रुपये में अनलिमिटेड इंटरनेट, लोकेशन ट्रैकिंग, डिज़्नी हॉट स्टार और भी बहुत कुछ

जियो की अन्य सुविधाएं
जियो के 3499 के प्रीपेड प्लान में डाटा ओर अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 1 साल तक Jio Tv, Jio Cinema, Jio News और Jio Security जैसी सुविधाएं भी मिलेगी। अगर इन सभी सुविधाओं को एक दिन के हिसाब से देखा जाए तो आपको एक दिन के केवल 9.58 रुपये का ही भुगतान करना पड़ रहा है।

अगर इसी तरह अन्य कंपनियों के प्लान की बात करे तो एयरटेल ओर वोडाफ़ोन आईडिया के प्लान भी इससे कुछ महंगे साबित होते है और उनमें जियो के जितनी सुविधा मिलना मुश्किल है। इसके अलावा सबसे बड़ी सुविधा रिलायंस जियो की यह मिलती है कि अगर हाई स्पीड इंटरनेट प्रयोग करते करते वह खत्म हो गया है तो कम स्पीड का डाटा भी अनलिमिटेड मिलता है। तो आपका थोड़ा बचा काम जो डाटा खत्म होने की वजह से रुक सकता है वो नहीं रुकेगा जिससे अलग से रिचार्ज करवाने की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा। यह सुविधाएं एयरटेल और वोडाफोन आइडिया में देखने को नहीं मिलती हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BWJ3gZ

WhatsApp: स्टोरेज स्पेस और डाटा को कैसे करें सेव, जानिए आसान ट्रिक्स

नई दिल्ली। वाॅट्सऐप (WhatsApp) वर्तमान समय मे दुनिया का सबसे लोकप्रिय चैटिंग ऐप है। दुनियाभर में वाॅट्सऐप के लगभग 250 करोड़ यूज़र्स हैं। ऐसे में वाॅट्सऐप की यह कोशिश रहती है कि यूज़र्स को अच्छे और ज़रूरी फीचर्स मिलें। इससे मोजूदा यूज़र्स तो वाॅट्सऐप पर बने ही रहते हैं, साथ ही नए यूज़र्स भी जुड़ते हैं। वाॅट्सऐप अपने यूज़र्स को कई फीचर्स उपलब्ध कराता है। वाॅट्सऐप की मदद से हम अपने किसी भी काॅन्टैक्ट को मल्टीमीडिया मैसेज भेज सकते हैं। जैसे कि फोटो, वीडियो, ऑडियो आदि। इससे कई बार फोन पर बहुत ज़्यादा मल्टीमीडिया फाइल्स जमा हो जाती हैं। ऐसा होने से फोन का स्टोरेज स्पेस कम हो जाता है, जिससे अन्य ऐप्स पर भी असर पड़ता है।

ऐसे में वाॅट्सऐप मीडिया फाइल्स को कंट्रोल और व्यवस्थित करने के लिए अपने यूज़र्स को ऐसी सेटिंग्स उपलब्ध कराता है। इन सेटिंग्स की मदद से यूज़र्स वाॅट्सऐप पर आने वाली मल्टीमीडिया फाइल्स, जैसे कि फोटोज़, वीडियोज़, ऑडियो और अन्य तरह की मीडिया फाइल्स को सही तरह से कंट्रोल और मैनेज कर सकतें हैं। इन सेटिंग्स में दो ऐसी सेटिंग्स भी है जिनसे यूज़र्स अपने स्टोरेज स्पेस और डाटा को सेव करके अपनी ज़रूरत के हिसाब से व्यवस्थित रूप से मैनेज कर सकते हैं।

यह भी पढ़े - वाॅट्सऐप पर भेजें गायब होने वाले मैसेज

वाॅट्सऐप पर स्टोरेज स्पेस और डाटा को सेव करने के तरीकें

वाॅट्सऐप पर स्टोरेज स्पेस और डाटा को सेव करने के दो तरीकें होते हैं। आइए उनपर एक नज़र डालते हैं।

1. ऑटो-डाउनलोड को ऑफ करना

वाॅट्सऐप पर यूज़र्स के लिए ऑटो-डाउनलोड को ऑफ करने का फीचर होता है। इस सेटिंग से वाॅट्सऐप पर रिसीव होने वाली मल्टीमीडिया फाइल्स अपने आप फोन पर डाउनलोड नहीं होती। इससे फोन का स्टोरेज स्पेस और डाटा सेव होता है।

वाॅट्सऐप पर यूज़र्स इन आसान स्टेप्स को फाॅलो करते हुए ऑटो-डाउनलोड को ऑफ कर सकते हैं।

  • सबसे पहले वाॅट्सऐप ओपन करें।
  • अब दायीं तरफ ऊपर बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें। इससे Settings ओपन हो जाएंगी।
  • इसके बाद Storage and Data पर क्लिक करें।
  • अब Media Auto-Download पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यहां से Mobile Data, WiFi और Roaming के दिए हुए सभी बॉक्स को uncheck करें।
  • अब आपका ऑटो-डाउनलोड ऑफ हो जाएगा।

यह भी पढ़े - WhatsApp Status Download: कैसे डाउनलोड करें दूसरों का वाॅट्सऐप स्टेटस, जानिए आसान ट्रिक

2. मीडिया विज़िबिलिटी को ऑफ करना

वाॅट्सऐप पर यूज़र्स के लिए मीडिया विज़िबिलिटी को ऑफ करने का फीचर होता है। इस सेटिंग से फोन की गैलरी में डाउनलोड हुई नई फाइल्स हट जाती हैं। इससे फोन का स्टोरेज स्पेस और डाटा सेव होता है।
वाॅट्सऐप पर यूज़र्स इन आसान स्टेप्स को फॉलो करते हुए मीडिया विज़िबिलिटी को ऑफ कर सकते हैं।

  • सबसे पहले वाॅट्सऐप ओपन करें।
  • अब Settings ओपन करें।
  • इसके बाद चैट्स में जाकर अपनी इच्छा की चैट को ओपन करें।
  • इसके बाद उस चैट से Media Visibility को ऑफ करें।

यह भी पढ़े - WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, नये मैसेज के बाद भी आर्काइव कर सकेंगे चैट्स



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lbYOuE

Xiaomi Mi Pad 5 Tablets: अगस्त में होंगे शाओमी के नए टैबलेट लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्लीै। चाइनीज़ कंपनी Xiaomi अपने स्मार्टफोन्स से पहले ही भारत में धूम मचा चुकी है। पर अब शाओमी सिर्फ स्मार्टफोन्स तक ही सीमित नहीं रही। शाओमी के स्मार्टफोन्स के साथ-साथ टैबलेट्स, लैपटॉप्स, टीवी, पावरबैंक, स्पीकर आदि गैजेट्स भी मार्केट में छा रहें हैं। इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए शाओमी अपनी नई टैबलेट सीरीज़ Mi Pad 5 मार्केट में ला रहा है। शाओमी की इस सीरीज़ के टैबलेट्स को अगले महीने अगस्त में ऑफिशियल रूप से लॉन्च किया जाएगा। गैजेट्स लवर्स भी इस लॉन्च को लेकर उत्साहित हैं और बेसब्री से इसका इन्तज़ार कर रहें हैं।

यह भी पढ़े - RedmiBook: Xiaomi का नया लैपटॉप भारत में 3 अगस्त को होगा लॉन्च

लॉन्च होने वाले मॉडल

शाओमी अपनी Mi Pad 5 सीरीज़ के 3 टैबलेट्स अगले महीने अगस्त में लॉन्च कर सकता है। हालांकि इस के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है।

  1. Mi Pad 5
  2. Mi Pad 5 Pro
  3. Mi Pad 5 Lite

फीचर्स

शाओमी ने अभी तक Mi Pad 5 सीरीज़ के टैबलेट्स के फीचर्स की कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। लेकिन एक चाइनीज़ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर इन टैबलेट्स के कुछ फीचर्स लीक हो गए हैं। आइए एक नज़र डालते हैं शाओमी के Mi Pad 5 टैबलेट्स के लीक हुए इन फीचर्स पर।

  • शाओमी Mi Pad 5 टैबलेट्स में 10.95 इंच की LCD स्क्रीन होगी।
  • शाओमी Mi Pad 5 टैबलेट्स में फुल HD डिस्प्ले होगा। इसका डिस्प्ले रिज़ोल्यूशन 2K होगा।
  • शाओमी Mi Pad 5 टैबलेट्स में 120Hz की रिफ्रेश रेट होगी। इससे टैबलेट्स की फंक्शनिंग सही से होगी।
  • शाओमी Mi Pad 5 टैबलेट्स के दो मॉडल्स में Snapdragon 870 chipset होगा और एक मॉडल में Snapdragon 860 SoC chipset hoga। इससे टैबलेट्स की प्रोसेसिंग स्पीड अच्छी रहेगी।
  • शाओमी Mi Pad 5 टैबलेट्स में गेमिंग की अच्छी क्वालिटी होगी।
  • शाओमी Mi Pad 5 टैबलेट्स में 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी का भी फीचर होगा।
  • शाओमी Mi Pad 5 टैबलेट्स में 8720 mAh की बैट्री और दो मॉडल्स में 67W की चार्जिंग और तीसरे मॉडल में 33W की चार्जिंग उपलब्ध होगी। इससे बैट्री लाइफ लंबी रहेगी।
  • शाओमी Mi Pad 5 टैबलेट्स में दो मॉडल्स में 48 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इससे अच्छी क्वालिटी की फोटोग्राफी की जा सकेगी। तीसरे मॉडल में 12 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।

यह भी पढ़े - साइंस एंड टैक : यूएस की काली सूची से हटेगी शाओमी

कीमत

शाओमी ने अभी तक MI Pad 5 सीरीज़ के टैबलेट्स की कीमत की ऑफिशियल रूप से घोषणा नहीं की है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यह घोषणा लॉन्चिंग के समय हो सकती है।

यह भी पढ़े - आज भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 10T 5G, जानिए फीचर्स और कीमत



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3j0H0jv

Xiaomi Mi Pad 5 Tablets: अगस्त में होंगे शाओमी के नए टैबलेट लॉन्च, जानिए फीचर्स

नई दिल्लीै। चाइनीज़ कंपनी Xiaomi अपने स्मार्टफोन्स से पहले ही भारत में धूम मचा चुकी है। पर अब शाओमी सिर्फ स्मार्टफोन्स तक ही सीमित नहीं रही। शाओमी के स्मार्टफोन्स के साथ-साथ टैबलेट्स, लैपटॉप्स, टीवी, पावरबैंक, स्पीकर आदि गैजेट्स भी मार्केट में छा रहें हैं। इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए शाओमी अपनी नई टैबलेट सीरीज़ Mi Pad 5 मार्केट में ला रहा है। शाओमी की इस सीरीज़ के टैबलेट्स को अगले महीने अगस्त में ऑफिशियल रूप से लॉन्च किया जाएगा। गैजेट्स लवर्स भी इस लॉन्च को लेकर उत्साहित हैं और बेसब्री से इसका इन्तज़ार कर रहें हैं।

यह भी पढ़े - RedmiBook: Xiaomi का नया लैपटॉप भारत में 3 अगस्त को होगा लॉन्च

लॉन्च होने वाले मॉडल

शाओमी अपनी Mi Pad 5 सीरीज़ के 3 टैबलेट्स अगले महीने अगस्त में लॉन्च कर सकता है। हालांकि इस के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है।

  1. Mi Pad 5
  2. Mi Pad 5 Pro
  3. Mi Pad 5 Lite

फीचर्स

शाओमी ने अभी तक Mi Pad 5 सीरीज़ के टैबलेट्स के फीचर्स की कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। लेकिन एक चाइनीज़ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर इन टैबलेट्स के कुछ फीचर्स लीक हो गए हैं। आइए एक नज़र डालते हैं शाओमी के Mi Pad 5 टैबलेट्स के लीक हुए इन फीचर्स पर।

  • शाओमी Mi Pad 5 टैबलेट्स में 10.95 इंच की LCD स्क्रीन होगी।
  • शाओमी Mi Pad 5 टैबलेट्स में फुल HD डिस्प्ले होगा। इसका डिस्प्ले रिज़ोल्यूशन 2K होगा।
  • शाओमी Mi Pad 5 टैबलेट्स में 120Hz की रिफ्रेश रेट होगी। इससे टैबलेट्स की फंक्शनिंग सही से होगी।
  • शाओमी Mi Pad 5 टैबलेट्स के दो मॉडल्स में Snapdragon 870 chipset होगा और एक मॉडल में Snapdragon 860 SoC chipset hoga। इससे टैबलेट्स की प्रोसेसिंग स्पीड अच्छी रहेगी।
  • शाओमी Mi Pad 5 टैबलेट्स में गेमिंग की अच्छी क्वालिटी होगी।
  • शाओमी Mi Pad 5 टैबलेट्स में 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी का भी फीचर होगा।
  • शाओमी Mi Pad 5 टैबलेट्स में 8720 mAh की बैट्री और दो मॉडल्स में 67W की चार्जिंग और तीसरे मॉडल में 33W की चार्जिंग उपलब्ध होगी। इससे बैट्री लाइफ लंबी रहेगी।
  • शाओमी Mi Pad 5 टैबलेट्स में दो मॉडल्स में 48 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इससे अच्छी क्वालिटी की फोटोग्राफी की जा सकेगी। तीसरे मॉडल में 12 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।

यह भी पढ़े - साइंस एंड टैक : यूएस की काली सूची से हटेगी शाओमी

कीमत

शाओमी ने अभी तक MI Pad 5 सीरीज़ के टैबलेट्स की कीमत की ऑफिशियल रूप से घोषणा नहीं की है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यह घोषणा लॉन्चिंग के समय हो सकती है।

यह भी पढ़े - आज भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 10T 5G, जानिए फीचर्स और कीमत



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3j0H0jv

पत्रिका व्यू : ऑनलाइन सूदखोरी के खिलाफ गूगल भी सख्त

नई दिल्ली। आसान कर्ज के घातक मर्ज पर अंकुश की तैयारी। गूगल ने भारत में पर्सनल लोन देने वाले ऐप्स पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गूगल ने कहा कि पर्सनल लोन ऐप डेवलपर्स को 15 सितंबर, 2021 तक हर हाल में नई गाइडलाइंस का पालन करना होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) की ओर से गाइडलाइन बनाई है।

गूगल की नई पॉलिसी के तहत ऐप डेवलपर्स को लोन देने का आरबीआइ का लाइसेंस, लोन चुकाने की न्यूनतम और अधिकतम अवधि, ब्याज दरों के साथ अन्य फीस और टोटल लोन कॉस्ट की जानकारी यूजर्स को लोन से पहले देनी होगी। दिल्ली हाई कोर्ट ने हाल ही ऑनलाइन लोन देने के मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि ऑनलाइन लोन देने वाले प्लेटफॉर्म को शॉर्ट टर्म लोन पर इतना अधिक ब्याज और प्रोसेसिंग फीस वसूलने की इजाजत नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने केंद्र सरकार और आरबीआइ से ऐसे प्लेटफॉर्म पर अंकुश लगाने को कहा है।

30 से 35 फीसदी सालाना ब्याज -
देश में कई पर्सनल लोन ऐप्स पांव पसार चुके हैं, जो लोगों को ऑनलाइन लोन देने का झांसा देकर लूट रहे हैं। प्ले स्टोर से ऐसे ऐप को डाउनलोड करते ही यह शर्त स्वीकार कराई जाती है कि लोन के लिए यूजर को पर्सनल डिटेल और कॉन्टेक्ट लिस्ट साझा करनी होगी। ये ऐप्स बिना किसी इनकम प्रूफ मिनटों में 50 हजार तक का लोन काफी ऊंची दर (30% से 35%) पर देते हैं। समय पर किस्त नहीं चुकाने पर रोज 2 से 3 फीसदी तक पेनाल्टी लगाते हैं। कई ऐप लोन देने से पहले ही प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी के नाम पर 20 से 22 फीसदी तक रकम काट लेते हैं।

ऐसे फंसाते हैं जाल में -
यूजर को 20-30 ऐप्स के टेलीकॉलर फोन कर बताते हैं कि उनके अच्छे रेकॉर्ड की वजह से कंपनी उन्हें लोन देना चाहती है। ग्राहक पुराने लोन चुकाने के लिए नया लोन लेते हैं और इस मकडज़ाल में फंसते चले जाते हैं।

रिकवरी एजेंट्स से जीना मुश्किल -
लोन नहीं चुका पाने पर इन ऐप्स के टेलीकॉलर और रिकवरी एजेंट यूजर को कॉल कर धमकियां देते हैं। उनके परिवार के सदस्यों को भी धमकाया जाता है। परिवार की महिलाओं को पोर्न क्लिप भेजने के मामले भी सामने आए हैं। इस तरह के सामाजिक अपमान से क्षुब्ध होकर तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं।

आरबीआइ गाइडलाइंस -
आरबीआइ ने लोगों को आगाह किया है कि ऑनलाइन इंस्टेंट लोन लेने से बचें। लोन लेने से पहले कंपनी को इसका लाइसेंस मिला है या नहीं, इसकी जांच कर लें। आरबीआइ की गाइडलाइंस के मुताबिक लोन रिकवरी के लिए परिवार या दोस्त-रिश्तेदारों को कॉल नहीं किया जा सकता।

पत्रिका व्यू -

पुराने जमाने के सूदखोर महाजन अब डिजिटल अवतार में प्रकट हो रहे हैं। ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक इनके लिए वरदान है। इसके इस्तेमाल से ये पता लगा लेते हैं कि कब कौन पैसे की तंगी से जूझ रहा है। डिजिटल दुनिया से अनजान या अर्ध परिचित लोगों को ये अपना शिकार बनाने लगते हैं। कर्ज देते समय इनकी जटिल शर्तों को समझना मुश्किल होता है। आम तौर पर कर्ज चाहनेवाला अनजाने में उन शर्तों पर उसी तरह सहमति दे देता है, जैसे पहले महाजन अंगूठा लगवा लेता था। ऐसे ऑनलाइन सूदखोरों पर नकेल कसना जरूरी है, वरना इनके कर्ज का जाल बड़ी समस्या का रूप ले लेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3y8L1IZ

29 जुलाई 2021

New Smartphone Huawei P50 Series जल्द होगा लॉन्च


Huawei New Smartphone: हुवावे के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन(New Smartphone) 29 जुलाई को लॉन्च होंगे। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Huawei P50 सीरीज में कम से कम 3 मॉडल होंगे। इस सीरीज के तहत Huawei P50, P50 Pro और P50 Pro+ स्मार्टफोन आ सकते हैं। यह स्मार्टफोन 20 मिनट में फुल चार्ज होंगे।बता दें कि डिवाइस 66W फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेंगे। डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE दिया जाएगा।

यह भी पढ़े:-Nokiya T20 Tablet जल्द होगा लॉन्च

Huawei P50 स्टैंडर्ड एडिशन 66W फास्ट चार्ज के साथ आ सकता है। वहीं, Huawei P50 Pro और P50 Pro+ स्मार्टफोन कंपनी की खुद की डिवेलप्ड 100W सुपरफास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 100W फास्ट चार्ज सिर्फ 20 मिनट में बैटरी को फुल चार्ज कर देगा। फास्ट-चार्ज टेक्नोलॉजी के मामले में 100W इंडस्ट्री, हाइएस्ट में से एक है। हालांकि, शाओमी की 120W सुपर-फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सिर्फ 8 मिनट में ही फोन फुल चार्ज करने का दावा करती है।


बता दें कि Huawei P50 Series में ड्यूल-प्लैटफॉर्म कॉम्बिनेशंस का इस्तेमाल किया जा सकता है। Huawei P50 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 4G प्रोसेसर के साथ आ सकता है।


वहीं, Huawei P50 Pro और P50 Pro+ स्मार्टफोन Kirin 9000 5G प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं। P50 Series में पंच-होल डिजाइन के साथ 6.6 इंच की OLED स्क्रीन भी दी जा सकती है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। साथ ही स्मार्टफोन में स्टेरियो स्पीकर, एनएम कार्ड स्लॉट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और यूएसबी टाईप-सी 3.1 पोर्ट दिया जा सकता है।

यह भी पढ़े:-WhatsApp का नया फीचर

Huawei P50 Pro स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। रियर कैमरा मॉड्यूल फोन के बैक में अपर लेफ्ट कॉर्नर में दिया गया है। इसमें पहला 50MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 40MP का टीओएफ लेंस, तीसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और चौथा 64MP का ऑप्टिकल लेंस होगा। इसका कैमरा 100एक्स जूम सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा मिलेगा।

P50 Series स्मार्टफोन्स Harmony OS 2.0 सिस्टम के साथ प्री-इंस्टॉल्ड होंगे। अब तक सामने आई लीक्स की मानें तो हुवावे अपकमिंग Huawei P50 और P50 Pro स्मार्टफोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखेगी। इन्हें सबसे पहले चीन में पेश किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/377xtBz

Snap Camera से Zoom कॉल्स पर अपने आप को बदले कार्टून में, जानिए कैसे

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की वजह से दुनियाभर में वर्क-फ्रॉम-होम का चलन हो गया है। इसी के चलते ऑनलाइन वीडियो मीटिंग्स का भी ज़्यादा इस्तेमाल होने लगा और इसके लिए तरह-तरह के ऐप्स भी आने लगे। इनमे सबसे लोकप्रिय ऐप Zoom है। इसके माध्यम से दुनियाभर की कंपनियों में काम करने वाले लोगों को घर पर से ही वीडियो कॉल से मीटिंग्स की सुविधा मिली।

ज़ूम ऐप पर वन-टू-वन मीटिंग तो हो ही सकती है, साथ ही ग्रुप मीटिंग भी हो सकती है। इस ऐप के औए भी कई फीचर्स हैं। उन्हीं में से एक है फिल्टर फीचर (Filter Feature)। इस फिल्टर फीचर को स्नैपचैट (Snapchat) ऐप का इस्तेमाल करते हुए ऐक्टिव कर सकते है। इस फीचर में कई तरह के फिल्टर उपलब्ध हैं, पर इनमें सबसे लोकप्रिय है कार्टून फिल्टर (Cartoon Filter)।

यह भी पढ़े - ज़ूम मीटिंग में तारीफ पानी है तो अपनाएं ये नए फीचर्स

क्या है स्नैपचैट के स्नैप कैमरे का कार्टून फिल्टर फीचर (Cartoon Feature Filter)

स्नैपचैट के डेस्कटॉप ऐप का स्नैप कैमरा अब यूजर्स को ज़ूम कॉल्स में अलग-अलग तरह के कार्टून फिल्टर लगाने की सुविधा देता है। जैसे कि डिज़नी, पिक्सार, ड्रीमवर्क्स आदि। मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट के मोबाइल वर्ज़न में एक कार्टून फ़िल्टर का फीचर है। यह फीचर अब डेस्कटॉप ऐप पर भी उपलब्ध है। यह फीचर आपको ज़ूम पर डिज़नी, पिक्सार, ड्रीमवर्क्स के कार्टून की तरह दिखाता है।

कैसे काम करता है कार्टून फिल्टर

डेस्कटॉप ऐप स्नैपचैट के फिल्टर एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है। इससे चेहरे के भावों को ट्रैक करने में सटीक परिणाम मिलते हैं। आइए एक नज़र डालते हैं ज़ूम कॉल्स पर कार्टून फिल्टर (Cartoon Filters) इस्तेमाल करने के आसान स्टेप्स।

  • सबसे पहले स्नैपचैट का डेस्कटॉप ऐप खोलें।
  • अब इसपर कैमरा और माइक्रोफ़ोन पर एक्सेस ऐक्टिवेट करें।
  • अब कैमरा फ़ीड के नीचे लेंस विकल्प में, चुनिंदा कार्टून फिल्टर को स्नैप इंक द्वारा चुनें।
  • इसके बाद ज़ूम ऑनलाइन करें और मीटिंग ज्वाइन/शुरू करें।
  • अब नीचे बाईं और वीडियो के विकल्प पर क्लिक करें और ऊपर Snap Camera पर क्लिक करें।
  • अब आपके ज़ूम कॉल में स्नैप कैमरा कार्टून फ़िल्टर ऐक्टिवेट हो जाएगा और वीडियो कॉल पर भी दिखाई देगा।

नोट - ज़ूम चलाते हुए बैकग्राउंड में स्नैपचैट का ऐप ऑन रखना ज़रूरी है। तभी स्नैप कैमरा कार्टून फ़िल्टर ज़ूम कॉल में ऐक्टिवेट होगा।

यह भी पढ़े - अब Zoom Call में खलल डालने वालों की खैर नहीं, कंपनी लाई नए फीचर्स, यहां जाने डिटेल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2V57qbI

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों के लिए निकली बंपर भर्ती, फटाफट करें आवेदन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) (एनएचएम) (NHM), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (Community Health Officer) (सीएचओ) (CHO) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक को सक्रिय कर दिया है। एनएचएम यूपी सीएचओ भर्ती 2021 (NHM UP CHO Recruitment 2021) के तहत कुल 797 पदों को भरा जाएगा। पदों की संख्या को घटाया या बढ़ाया जा सकता है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें।

समय सीमा 17 अगस्त
योग्य उम्मीदवार वेबसाइट https://ift.tt/3rFlftr या upnrhm.gov.in पर लॉगिन कर 17 अगस्त (रात 11.59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद लिंक को निष्क्रिय कर दिया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थियों ने बीएससी (B.Sc.) (नर्सिंग) (Nursing) या पोस्ट बेसिक बीएससी (Post Basic B.Sc.) (नर्सिंग) (Nursing) कर रखा हो। साथ ही यूपी नर्स और मिडवाइफ काउंसिल (UP Nurses & Midwives Council) से नर्स व मिडवाइफरी के रूप में पंजीकृत हो।

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fs40aj

RedmiBook: Xiaomi का नया लैपटॉप भारत में 3 अगस्त को होगा लॉन्च

नई दिल्लीै। चाइनीज़ कंपनी शाओमी (Xiaomi) अपने स्मार्टफोन्स से पहले ही भारत में धूम मचा चुकी है पर अब शाओमी सिर्फ स्मार्टफोन्स तक ही सीमित नहीं रही। शाओमी अब दूसरे गैजेट्स भी मार्केट में ला रही है, जैसे कि टीवी, पावरबैंक, लैपटॉप, स्पीकर आदि। इसी ट्रेंड को जारी रखते हुए शाओमी अपना नया लैपटॉप RedmiBook ला रहा है। इस लैपटॉप को भारत में ऑफिशियल रूप से अगले सप्ताह 3 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस खबर से देशभर के टेक्नोलॉजी और गैजेट्स लवर्स में उत्साह है और रेडमीबुक के लॉन्च का वो बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।

https://twitter.com/RedmiIndia/status/1419907906921590784?s=20

शाओमी ने हाल ही में एक मीडिया इवेंट के माध्यम से रेडमीबुक को 3 अगस्त को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की। कंपनी पिछले कुछ समय से अपने ट्विटर अकाउंट पर भी इस बारे में टीज़र्स पोस्ट कर रही है, जिससे लोगों में इस लैपटॉप के लॉन्च और इसके बारे में सभी डिटेल्स जानने की जिज्ञासा बनी हुई है।

यह भी पढ़े - आज भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 10T 5G, जानिए फीचर्स और कीमत

Super Start Life

कंपनी ने रेडमीबुक लैपटॉप के लिए 'Super Start Life टैगलाइन निर्धारित की है। इस टैग लाइन का इस्तेमाल कंपनी लैपटॉप के प्रमोशन के लिए भी कर रही है। कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट के हैंडल के आगे भी 'Super Start Life" जोड़ा है। साथ ही ट्वीट्स के ज़रिए भी इस टैगलाइन का इस्तेमाल करते हुए इस लैपटॉप की मार्केटिंग की जा रही है।

यह भी पढ़े - साइंस एंड टैक : यूएस की काली सूची से हटेगी शाओमी

फीचर्स और कीमत

रेडमीबुक के फीचर्स और कीमत के बारे में शाओमी कंपनी ने अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इस वजह से लोगों में इस लैपटॉप के लॉन्च के लिए उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
हालांकि कंपनी अपने इवेंट पेज पर पिछले कुछ दिनों से लोगों को चार विकल्प देते हुए पूछ रही थी कि यह लैपटॉप किस कलर में आएगा? ये कलर विकल्प डार्क मेटल, कोल ब्लैक, चारकोल ग्रे और मून ग्रे थे। पर आज 29 जुलाई को कंपनी ने अपने इवेंट पेज और ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी कि य़ह लैपटॉप चारकोल ग्रे कलर में मार्केट में लॉन्च होगा। इसके अन्य फीचर्स और कीमत की जानकारी इसके लॉन्च इवेंट पर मिलने की संभावना है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UZtrJ7

Nokia T20 Tablet: जल्द ही लॉन्च होगा धांसू फीचर्स के साथ नोकिया का पहला टैबलेट!

नई दिल्ली। नोकिया (Nokia) मोबाइल फोन मार्केट में सबसे पुरानी और बड़ी कंपनियों में से एक है। स्मार्टफोन युग से पहले नोकिया के मोबाइल फोन्स का मार्केट में बोलबाला था। हालांकि आज का समय स्मार्टफोन्स और टैबलेट का है। हालांकि नोकिया स्मार्टफोन मार्केट में पहले ही कदम रख चुकी है, पर अब जल्द ही कंपनी अब टैबलेट मार्केट में भी अपने नए टैबलेट ( Nokia T20 Tablet ) के साथ कदम रखने जा रही है।

HMD Global कंपनी जो Nokia के उत्पाद बनाती है, जल्द ही मार्केट में अपना पहला टैबलेट लॉन्च करने वाली है। इस बात की जानकारी हाल ही में HMD Global ने दी है। इस खबर से दुनियाभर के गैजेट लवर्स में उत्साह बना हुआ है।

यह भी पढ़े - Nokia 110 4G: भारत में लॉन्च हुआ नोकिया का नया फोन, जानिए फीचर्स और कीमत

Nokia T20 टैबलेट के फीचर्स

लॉन्च होने से पहले ही Nokia T20 टैबलेट के मुख्य फीचर्स के बारे में भी खबर आ चुकी है। आइए एक नज़र डालते हैं इस नए टैबलेट के कुछ मुख्य फीचर्स पर।

  • नोकिया T20 टैबलेट में 10.36 इंच की HD डिस्प्ले स्क्रीन होगी।
  • नोकिया T20 टैबलेट में 4 जीबी रैम होगी।
  • नोकिया T20 टैबलेट की इंटरनल मेमोरी 64 जीबी होगी।
  • नोकिया T20 टैबलेट के 2 मॉडल उपलब्ध होंगे। एक मॉडल सिर्फ WiFi पर चलेगा और दूसरा मॉडल सिम कार्ड्स के माध्यम से 4G नेटवर्क पर चलेगा।
  • नोकिया T20 टैबलेट की बैट्री पावर भी अच्छी होगी।
  • नोकिया T20 टैबलेट में अच्छी क्वालिटी का कैमरा भी उपलब्ध होगा।
  • नोकिया T20 टैबलेट में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध होगा।
  • नोकिया T20 टैबलेट में एक फास्ट प्रोसेसर भी होगा, जिससे यह टैबलेट अच्छे से और तेज़ी से काम कर सकें।

यह भी पढ़े - भारत में सस्ते 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी Nokia, इंडियन मार्केट के हिसाब से तैयार होंगे फोन

कीमत

अगर नोकिया T20 टैबलेट की कीमत की बात की जाए तो इसके दोनों मॉडल की कीमत अलग-अलग होंगी। 4G टैबलेट मॉडल की कीमत 20,860 रुपये तक होगी और WiFi टैबलेट ली कीमत 19,140 रुपये तक होगीै।

यह भी पढ़े - Nokia ने भारत में शुरू किया 5जी उपकरणों का उत्पादन, चेन्नई स्थित फैक्ट्री में बन रहे लेटेस्ट 5जी गियर

कब हो सकता है लॉन्च

नोकिया T20 टैबलेट को इसी साल सितंबर या अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसके लिए कंपनी एक ऑफिशियल लॉन्च इवेंट भी कर सकती है।

कहां पहले लॉन्च होगा

HMD Global/Nokia के पहले टैबलेट को सबसे पहले यूरोप के देशों और एशिया के यूएई और अन्य मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़े - भारत में जल्द ही अपनी लैपटॉप सीरीज लॉन्च कर सकती है Nokia, जानिए संभावित फीचर्स के बारे में



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3l6hYSy

उत्तर मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के 1664 पदों पर निकाली भर्ती

उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway), प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर अप्रेंटिस (apprentice) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1664 पदों को भरा जाएगा। इनमें से प्रयागराज यांत्रिक विभाग (Prayagraj Mechanical Department), प्रयागराज विद्युत विभाग (Prayagraj Electricity Department), झांसी मंडल (Jhansi Division), वर्कशॉप झांसी (Workshop Jhansi), आगरा मंडल (Agra Division ) के लिए क्रमश: 364, 339, 480, 185, 296 पद हैं।

समय सीमा 1 सितंबर
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त (मध्यरात्रि 12 बजे) से शुरू होगी। उम्मीदवार rrcpryj.org पर लॉगिन कर 1 सितंबर (रात 11.59 बजे) तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ें।

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नियमानुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।


चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं, आइटीआइ में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Wnw2gc

iPhone और iPad नहीं हो सकेंगे हैक, एपल ने जारी किया नया अपडेट

नई दिल्ली। एपल ने अपनी सभी डिवाइसेज को सुरक्षित रखने के लिए एक नया सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है। इस अपेडट को इंस्टॉल करने के बाद iPhone, iMac, iPad का डेटा पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा और उसे हैक करना बहुत कठिन होगा। एपल ने पेगासस (Pegasus) सॉफ्टवेयर के जरिए की जा रही जासूसी को देखते हुए यह सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है।

यह भी देखें : Paytm बीस हजार अंडरग्रेजुएट्स को देगी नौकरी, 35 हजार रुपये होगी सैलरी

कंपनी ने बताया कि iOS 14.7.1 तथा आईपैड यूजर्स के लिए आईपैड ओएस 14.7.1 और मैकबुक यूजर्स के लिए मैक ओएस बिग स्योर 11.5.1 अपडेट जारी किया गया है। यह अपडेट इंस्टॉल करने के बाद आईफोन, आईपैड और मैक में आए किसी बी बग को फिक्स करेगा।

किस डिवाइस के लिए क्या है अपडेट
टेक कंपनी ने आईओएस 14.7.1, आईपैड ओएस 14.7.1 अपडेट आईफोन 6 एस और इसके बाद आए आईफोन मॉजल्स, आईपैड प्रो के सभी मॉडल्स, आईपैड एयर 2 व उसके बाद के सभी मॉडल्स आईपैड 5th जनरेशन तथा उससे आगे के सभी मॉडल्स, आईपैड मिनी 4 व सभी मॉडल्स, 7th जनरेशन के आईपैड टच मॉडल्स के लिए अपडेट जारी किया गया है।

यह भी देखें : रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे Zomato के शेयर, ग्रोथ रेट 50% तक की संभावना

ऐसे इंस्टॉल करें अपडेट
मैकबुक को अपडेट करने के लिए सेटिंग मैन्यू में जाकर सिस्टम प्रिफरेंस में सॉफ्टवेयर अपडेट में जाकर क्लिक करें। इसके अलावा ऐप स्टोर से भी अपडेट को इंस्टॉल किया जा सकता है। आइफोन और आईपैड यूजर डिवाईसेज के सेटिंग्स में जाकर जनरल में क्लिक करें। इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट को क्लिक करें। इस तरह आपकी एपल डिवाईस में नया सिक्योरिटी अपडेट इंस्टॉल हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इस वक्त भारतीय संसद में जहां पैगासस स्पाईवेयर के जरिए सांसदों तथा अधिकारियों की जासूसी करने का मुद्दा गर्माया हुआ है वहीं दुनिया भर में एंड्रॉयड तथा आईफोन को हैक करने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। हैकिंग तथा स्पाईवेयर की इन्हीं घटनाओं से निपटने के लिए गूगल और एपल समय-समय पर सिक्योरिटी अपडेट जारी करते रहते हैं जो डिवाईस में आने वाले किसी भी बग को फिक्स कर हैकिंग का खतरा कम करते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3f7PtjJ

28 जुलाई 2021

WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, नए मैसेज के बाद भी आर्काइव कर सकेंगे चैट्स

नई दिल्ली। वाट्सऐप ( WhatsApp launches new feature ) वर्तमान समय मे सबसे ज़्यादा लोकप्रिय चैटिंग ऐप है। इसके दुनियाभर में लगभग 250 करोड़ यूज़र्स हैं। ऐसे मे वाट्सऐप समय-समय पर अपने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है। इससे यूज़र्स को वाट्सऐप पर एक बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है और उनका इंट्रेस्ट भी बढ़ता है। वाट्सऐप फीचर्स की लिस्ट मे अब एक नया फीचर जुड़ा है। इस फीचर की मदद से हम नये मैसेज आने के बाद भी किसी भी चैट को आर्काइव कर सकते हैं। वाट्सऐप ने इस फीचर को लॉन्च करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है।

वाट्सऐप के इस फीचर की मदद से यूज़र को अपने मैसेज इनबॉक्स पर ज़्यादा और बेहतर कंट्रोल मिलेगा। साथ ही चैट फोल्डर को भी अधिक व्यवस्थित रखने में आसानी होगी।

क्या है वाट्सऐप का नया आर्काइव चैट फीचर

वाट्सऐप के इस नये फीचर की मदद से हम किसी भी चैट को आर्काइव कर सकते हैं। ऐसे में अगर कोई नये मैसेज भी आते हैं, तो वो चैट फोल्डर में नहीं दिखेंगे। वो मैसेज सीधा आर्काइव फोल्डर में जाएंगे। नये मैसेज मेन चैट फोल्डर में तब तक नहीं दिखेंगे जब तक यूज़र्स उस चैट को अन-आर्काइव नहीं करते।

यह भी पढ़े - WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, शुरू होने के बाद भी ज्वाइन कर सकेंगे ग्रुप कॉल

वाट्सऐप के आर्काइव चैट फीचर को कैसे ऑन करें

किसी इंडीविजुअल या ग्रुप चैट को आर्काइव करना

  • सबसे पहले Chats टैब पर click करें।
  • अब जिस चैट को आर्काइव करना हैं, उसपर टैप और होल्ड करें।
  • अब ऊपर की तरफ आर्काइव का साइन आएगा। उसपर क्लिक करें।
  • अब वह चैट आर्काइव हो जाएंगी।

सभी चैट्स को आर्काइव करना

  • इस फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले वाट्सऐप पर Chat टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद More options पर क्लिक करें।
  • अब सेटिंग्स पर क्लिक करें।
  • सेटिंग्स में जाकर Chat history पर क्लिक करें।
  • इसके बाद वहां Archive all chats पर क्लिक करें, इससे चैट्स आर्काइव हो जाएंगी।

किसी चैट को अन-आर्काइव करना

  • सबसे पहले Chats पर क्लिक करें।
  • अब Archived पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जिस भी चैट को अन-आर्काइव करना है उसपर टैप करें।
  • अब ऊपर की तरफ Unarchive पर क्लिक करें। चैट अन-आर्काइव हो जाएंगी।

यह भी पढ़े - वाट्सऐप पर भेजे गायब होने वाले मैसेज

नये फीचर को लॉन्च करने का कारण

वाट्सऐप ने अपने बयान में इस फीचर को लॉन्च करने का कारण बताया है। वाट्सऐप के अनुसार इस फीचर की मदद से यूज़र की प्राइवेसी बनी रहेंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WmlVbs

Google के डाटा रिस्टोर टूल से जल्द ही WhatsApp chats को iOS से Android पर ट्रांसफर करना हो सकता है सम्भव, जानिए कैसे

नई दिल्ली। वाॅट्सऐप (WhatsApp) वर्तमान मे दुनियाभर में लगभग 250 करोड़ यूज़र्स के साथ दुनिया का सबसे ज़्यादा लोकप्रिय चैटिंग एप है। कुछ यूज़र्स वाॅट्सऐप यूज़ करने के लिए एंड्रॉयड (Android) स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ वाॅट्सऐप यूज़ करने के लिए आईओएस (iOS) स्मार्टफोन्स यानी कि आईफोन का इस्तेमाल करते हैं। पर कई बार ऐसा होता हैं जब यूज़र्स को अपना डिवाइस बदलना पड़ जाता हैं। जैसे आईफोन से एंड्रॉयड स्मार्टफोन। ऐसे में नए डिवाइस पर वाॅट्सऐप इंस्टॉल करने पर पुराने डिवाइस पर मौजूद
वाॅट्सऐप चैट्स नए डिवाइस पर ट्रांसफर करना मुश्किल होता हैं। पर ऐसा एक फीचर है जिससे जल्द ही यह काम आसानी से किया जाना सम्भव हो सकेगा। यह फीचर Google का Data Restore टूल है। इस टूल से वाॅट्सऐप चैट्स को आईओएस डिवाइसेज़ से एंड्रॉयड डिवाइसेज़ में आसानी से ट्रांसफर करना जल्द ही सम्भव हो सकता है।

यह भी पढ़े - WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, शुरू होने के बाद भी ज्वाइन कर सकेंगे ग्रुप कॉल

गूगल का डाटा रिस्टोर टूल जल्द ही यूज़र्स को अपने वाॅट्सऐप चैट्स को iOS से Android डिवाइस में ट्रांसफर करने की सुविधा दे सकता है। डाटा रिस्टोर टूल के नए अपडेट को हाल ही में गूगल के Play Store पर जोड़ा गया है। इस ऐप पर आईफोन से एंड्रॉयड फोन पर वाॅट्सऐप की चैट हिस्ट्री की कॉपी बनाने का एक रेफरेंस भी है। अब तक एंड्रॉयड डिवाइस का डाटा रिस्टोर टूल पर तब दिखाई देता है जब आप एक नया एंड्रॉयड फोन सेट करते हैं और अपने डाटा को किसी पुराने एंड्रॉयड डिवाइस से नए एंड्रॉयड डिवाइस पर ट्रांसफर करना चाहते हैं। पिछले हफ्ते ही गूगल के डाटा रिस्टोर टूल को गूगल के प्ले स्टोर पर एक ऐप के रूप में जोड़ा गया, जिससे यूज़र्स केबल या क्लाउड बैकअप का इस्तेमाल करके डाटा को आसानी से री-स्टोर कर सकें।

इस ऐप के लेटेस्ट अपडेट में एक रेफरेंस में एक आईफोन से एंड्रॉइड फोन पर वाॅट्सऐप चैट और उसकी हिस्ट्री की कॉपी करना बताया गया है।

यह भी पढ़े - वाॅट्सऐप पर भेजे गायब होने वाले मैसेज

डाटा रिस्टोर ऐप से आईफोन से एंड्रॉइड फोन पर वाॅट्सऐप चैट और उसकी हिस्ट्री की कॉपी करने के स्टेप्स

डाटा रिस्टोर ऐप के रेफरेंस में आईफोन से एंड्रॉइड फोन पर वाॅट्सऐप चैट और उसकी हिस्ट्री की कॉपी करने के लिए कुछ स्टेप्स बताए गए हैं। आइए उन पर एक नज़र डालते हैं।

Google data restore tool may allow whatsapp chat from ios to android
  • सबसे पहले वाॅट्सऐप खोलने के लिए अपने आईफोन के साथ QR कोड को स्कैन करें।
  • इसके बाद स्टार्ट पर टैप करें।
  • अब अपना आईफोन अनलॉक करके उसमें वाॅट्सऐप खोले।
  • फिर सेटिंग्स पर क्लिक करें।
  • अब चैट पर क्लिक करें और को Android विकल्प चुने।

इसका मतलब है कि डाटा रिस्टोर टूल ऐप की मदद से एक QR कोड मिल सकता है, जिसे आईफोन से स्कैन करके यूज़र्स वॉट्सऐप की चैट माइग्रेशन सेटिंग्स पर जा सकते हैं। इस प्रोसेस की टेस्टिंग भी की जा रही है, जिससे यह सम्भव है कि जल्द ही वॉट्सऐप चैट्स को iOS से Android डिवाइस पर ट्रांसफर किया जा सकेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3f6qRIa

WhatsApp Status Download: कैसे डाउनलोड करें दूसरों का वाॅट्सऐप स्टेटस, जानिए आसान ट्रिक

नई दिल्ली। वाॅट्सऐप (WhatsApp) वर्तमान मे दुनिया का सबसे ज़्यादा लोकप्रिय चैटिंग एप है। इसके दुनियाभर में लगभग 250 करोड़ यूज़र्स हैं। वाॅट्सऐप अपने यूज़र्स को कई फीचर देता हैं। इन्हीं में से एक फीचर है WhatsApp Status का। वाॅट्सऐप ने यह फीचर कुछ साल पहले ही इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) के स्टोरीज़ फीचर से प्रेरित होकर लॉन्च किया था। वर्तमान मे यह फीचर बहुत ही लोकप्रिय हैं। लोकप्रियता के मामले में वाॅट्सऐप स्टेटस फीचर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ और फेसबुक स्टोरीज़ को भी पीछे छोड़ दिया हैं।

हम अक्सर ही वाॅट्सऐप पर स्टेटस पोस्ट करते हैं और दूसरे लोगों का स्टेटस भी देखते हैं। कई बार हम अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार का ऐसा कोई स्टेटस देखते हैं जो हमें पसंद आ जाता है। ऐसे में हमारा उस स्टेटस को डाउनलोड करने का मन होता हैं। हालांकि वाॅट्सऐप पर स्टेटस डाउनलोड करने का फीचर उपलब्ध नहीं हैं, पर एक ऐसी ट्रिक है जिससे हम आसानी से किसी के वाॅट्सऐप स्टेटस को डाउनलोड कर सकते हैं। इस ट्रिक के बारे में कम ही लोग जानते हैं।

यह भी पढ़े - WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, शुरू होने के बाद भी ज्वाइन कर सकेंगे ग्रुप कॉल

कैसे डाउनलोड करें किसी अन्य यूज़र का वाॅट्सऐप स्टेटस

वाॅट्सऐप पर किसी अन्य यूज़र का स्टेटस इस सरल ट्रिक से डाउनलोड किया जा सकता है। आइए जानते हैं वाॅट्सऐप स्टेटस डाउनलोड करने के आसन स्टेप्स।

  • सबसे पहले गूगल के प्ले स्टोर पर जाएं और Google Files ऐप डाउनलोड करें।
  • अब ऐप को ओपन करें और बायी तरफ कॉर्नर में दिए गए Menu पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Settings पर क्लिक करें।
  • इसके Show hidden files के विकल्प पर टैप करें।
  • अब अपने फोन के फाइल मैनेजर को ओपन करें।
  • इसके बाद इंटरनल स्टोरेज को ओपन करें।
  • अब इंटरनल स्टोरेज के WhatsApp फोल्डर को ओपन करें। इसके बाद उसमें पहले Media फोल्डर और फिर Status फोल्डर को ओपन करें।
  • Status फोल्डर में वो सभी तस्वीरें और वीडियो मिल जाएंगे जिन्हें वाॅट्सऐप स्टेटस पर देखा हैं।
  • अब उस फोटो या वीडियो पर लॉन्ग प्रेस करें जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं। इसके बाद उसे सेव कर लें।
  • अब वह वाॅट्सऐप स्टेटस आपके फोन में डाउनलोड होकर गैलरी में सेव हो जाएगा।

नोट - यह ट्रिक सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए ही काम करती है।

यह भी पढ़े - वाॅट्सऐप पर भेजे गायब होने वाले मैसेज



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3iW9aMD

Vodafone-Idea Postpaid plans 2021: 299 रुपए में अनलिमिटेड इंटरनेट, लोकेशन ट्रैकिंग, डिज़्नी हॉट स्टार और भी बहुत कुछ

नई दिल्ली। वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने (Vodafone idea Postpaid Plans 2021) अपने ग्राहकों के लिए कम कीमत वाले प्लान लॉन्च लिए है जिससे उन्हें अनलिमिटेड इंटरनेट मात्र 299 रुपए में मिल पाएगा। वोडाफ़ोन आइडिया (VI) लिमिटेड 299 के प्लान के साथ 399 और 499 वाला प्लान भी दे रही है।

READ MORE:- Mi Electric Scooter: Xiaomi का यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 30 KM तक चलेगा, फोल्ड करके कहीं भी रख सकते है

Vodafone Idea के ये postpaid plan फिलहाल कॉरपोरेट कस्टमर्स के लिए है, उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर इन प्लान्स को लॉन्च किया गया है। इन प्लान से रिचार्ज के बाद मोबाइल सिक्योरिटी, बिलिंग साइकिल के बाद कॉरपोरेट ग्राहक नए बिज़नेस प्लान में जा सकते है। बिज़नेस प्लान में अपग्रेड होने के बाद हॉट स्टार वीआईपी, VI मूवीज़, सहित कई सेवाएं 1 साल तक मुफ्त मिलेगी।

READ MORE:- Vodafone idea के कारण आईएफडीसी और येस बैंक पर बड़ा संकट

Vodafone-idea 299 postpaid plan
वोडाफ़ोन आइडिया (VI) का नया 299 का प्लान 60 जीबी डेटा के साथ मिलेगा, इस प्लान के डेली डेटा की कोई लिमिता नहीं है आप अपनी सुविधनुसार इसे उपयोग में ले सकते है। इसके अलावा डिज़्नी हॉट स्टार वीआईपी सहित कई सुविधाएं मुफ्त मिलेगी।

Vodafone Idea 399 Postpaid plan
वोडाफ़ोन आइडिया का 399 रुपए वाला प्लान में 60 जीबी डेटा दिया जाएगा, इसमें भी रोजाना डेटा इस्तेमाल को लेकर कोई लिमिट नहीं रखी गई है जितना जरूरत हो उतना इस्तेमाल किया जा सकता है।

Vodafone Idea 499 plan
वोडाफ़ोन आइडिया का 499 रुपए का प्लान 100 जीबी डेटा है जो काफी फायदे का सौदा है जिसमे एक साल तक डिज़्नी हॉट स्टार का VIP सब्सक्रिप्शन और VI movies जैसी सुविधाएं बिल्कुल फ्री



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3f4tY3s

Mi Electric Scooter: Xiaomi का यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 30 KM तक चलेगा, फोल्ड करके कहीं भी रख सकते है

नई दिल्लीMi Electric Scooter ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है। शाओमी का यह स्कूटर इलेक्ट्रिक वाहनों के बाज़ार में महत्वपूर्ण कदम है। बड़ी बड़ी कंपनिया अपने इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) बाज़ार में ला रही है और लोगो में भी इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने का शौक बढ़ चढ़ कर बोल रहा है। तेल के बढ़ते भाव इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है।

Xiaomi Mi Electric Scooter 3
MI Electric Scooter 3 को Xiaomi ने पारंपरिक स्कूटर mi स्कूटर जैसे डिज़ाइन जैसा ही लॉन्च किया है। इस स्कूटर की खास बात इसकी पॉवर है जो 600W का पॉवर जनरेट कर सकती है। अगर स्पीड की बात करे तो मी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ़्तार पर दौड़ सकता है। एक बार चार्ज करने पर 30 किलोमीटर तक चलने का दावा xiaomi करता है लेकिन अभी भी इस रेंज में यह अपने कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर से पीछे है।

Xiaomi ने Mi Electric Scooter 3 के साथ साथ ग्लोबल मार्केट में Redmi Buds 3 Pro, Mi Router AX 9000, mi 2k Gaming Monitor 27 और Mi smart Air Fryer 3.5L जैसे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए है।

Mi Electric Scooter 3 Price
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत यूरोप में 449 यूरो ( लगभग 39,400) रुपए रखी गई है। फिलहाल इसे दो कलर ऑप्शन में अपना बना सकते है जिसमें Gravity Gray और Onyx black कलर शामिल है।
इसके अलावा इसकी खूबियों की तरफ देखे तो मी इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 लाइट वेट बॉडी डिजाइन के साथ आता है यह इतना सुविधाजनक है कि इसे आप फोल्ड करके घर के किसी कोने में रख सकते है या अपनी कार की डिग्गी में भी रख सकते है।

7650 MAH/275Wh क्षमता की बैट्री पैक दिया गया है जिसे चार्ज होने में 5.5 घंटे का टाइम लगता है और जब यह फूल चार्ज हो जाए तो 30 किलोमीटर तक इसे चलाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें सेफ्टी फीचर्स भी आते है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3eZRQ8f

27 जुलाई 2021

यूकेएसएसएससी भर्ती 2021 : मानचित्रकार और सर्वेयर पदों पर नौकरी के अवसर

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttrakhand Subordinate Selection Commission) (यूकेएसएसएससी) (UKSSSC) ने नोटिफिकेशन जारी कर विभिन्न विभागों में समूह 'ग' के मानचित्रकार/प्रारूपकार (Mapper/Drafter) और वन विभाग में सर्वेयर (Surveyor) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 75 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त से शुरू होगी। इनमें से मानचित्रकार/प्रारूपकार के 60, जबकि सर्वेयर के 15 पद हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि समय-समय पर UKSSSC कि वेबसाइट देखते रहें।

3 अगस्त से करें आवेदन
अभ्यर्थी वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर लॉगिन कर 16 सितंबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क भरने की अंतिम तिथि 18 सितंबर है। इन पदों के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थियों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन परीक्षा के आधार पर होगा।

शैक्षणिक योग्यता
मानचित्रकार/प्रारूपकार : इन पदों के लिए उम्मीदवार ने हाई स्कूल या समकक्ष उत्तीण कर रखा हो। साथ ही सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष डिग्री/डिप्लोमा होनी चाहिए।

सर्वेयर : सर्वेयर में 2 साल का डिप्लोमा या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3xbiEZg

हाईकोर्ट ने लॉ क्लर्क टे्रनी के पदों पर निकाली भर्ती, फटाफट करें आवेदन

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने लॉ क्लर्क ट्रेनी (Law Clerk Trainee) पदों के लिए नोटिफिकेशन (notification) जारी कर योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 94 पदों को अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। आवेदन ऑफलाइन करने होंगे। आवेदन फॉर्म इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ पीठ में खोले गए काउंटर से लिए जा सकते हैंं। फॉर्म वेबसाइट https://ift.tt/OtSBCR से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं।

समय सीमा 28 अगस्त
उम्मीदवार आवेदन फॉर्म (Application Form) को भरकर, जरूरी दस्तावेजों के साथ 28 अगस्त (शाम 5 बजे) तक स्पीड या रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए इस पते पर भेज दें : Registrar General, High Court of Judicature at Allahabad-211017. उम्मीदवारों को 40 रुपए की पोस्टल स्टैंप लगे स्वयं के पते लिखे दो लिफाफे भी साथ में भेजने होंगे।

आयु सीमा
1 जुलाई, 2021 के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों की आयु 21 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। साक्षात्कार इलाहाबाद में ही आयोजित किए जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zI4Hng

अपने कंप्यूटर पर Windows 11 अपग्रेड करते समय इस बड़ी गलती को करने से बचें

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्ज़न विंडोज़ 11 ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा कर दी हैं। ऐसे में दुनियाभर के विंडोज़ (Windows) यूज़र्स अपने कंप्यूटर पर विंडोज़ को अपग्रेड करने और माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित हैं।
पर इससे पहले कि आप अपने कंप्यूटर पर विंडोज़ 11 डाउनलोड और इंस्टॉल करें यह जानना ज़रूरी हैं कि विंडोज़ 11 को डाउनलोड और इंस्टॉल करने में क्या गलती हो सकती हैं? साथ ही यह भी ज़रूरी है कि उस गलती से कैसे बचा जाए।

स्वाभाविक गलती

विंडोज़ 11 को डाउनलोड करने से पहले की जा सकने वाली गलती है इसके स्रोत को वेरीफाई ना करना। विंडोज 11 का अपडेट मैसेज. साइबर सुरक्षा फर्म और एंटी-वायरस बनाने वाली कंपनी Kaspersky यूज़र्स को नकली विंडोज 11 के डाउनलोड के बारे में और इससे बचने के लिए चेतावनी दे रहें हैं। विंडोज 11 का यह नकली वर्ज़न आपके कंप्यूटर में वायरस ला सकता हैं, जिससे कंप्यूटर के साथ-साथ उसमें सेव की हुई फाइल्स को भी नुकसान हो सकता हैं।

विंडोज़ 11 ऑफिशियल रूप से इस साल के अंत में सभी लोगों के लिए उपलब्ध होगा। लेकिन इसे आज़माने के लिए इसका प्री-रिलीज़ बिल्ड वर्ज़न डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकता हैं। नया विंडोज़ 11 प्री-रिलीज बिल्ड वर्ज़न प्राप्त करना आसान है। इसके लिए आपको ऑफिशियल माइक्रोसॉफ्ट वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। पर कुछ लोग ऑफिशियल वेबसाइट को ना चुनते हुए थर्ड पार्टी या अनऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं। यह एक बड़ी गलती होती है।

यह भी पढ़े - Microsoft के रिमोट डेस्कटॉप में किया बड़ा अपडेट, जानिए क्या होगा फायदा

windows 7, windows 8, windows 10, linux, mac os, gadget news in hindi, education news in hindi, education

थर्ड पार्टी या अनऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड और इंस्टॉल करने के नुकसान

थर्ड पार्टी या अनऑफिशियल वेबसाइट से किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड और इंस्टॉल करने से कंप्यूटर में कई तरह के वायरस आ सकते हैं, जरूरी फाइल्स खुद ही डिलीट हो सकती हैं और यहां तक कि आपका डाटा भी चोरी हो सकता हैं।

वायरस और डाटा की चोरी से कैसे बचे

वायरस और डाटा की चोरी से बचने और अपने कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए यह ज़रूरी हैं कि विंडोज़ 11 का प्री-रिलीज बिल्ड वर्ज़न ऑफिशियल वेबसाइट से ही डाउनलोड और इंस्टॉल किया जाए।

यह भी पढ़े - Microsoft ने पेश किया Pokémon Go का होलोलेंस एआर वर्जन

अपने कंप्यूटर पर सुरक्षित रूप से विंडोज़ 11 कैसे डाउनलोड करें

  • विंडोज़ 11 की अंतिम रिलीज अभी बाकी है। ऐसे में ज़रूरी हैं कि प्री-रिलीज बिल्ड वर्ज़न किसी अन्य सिस्टम पर डाउनलोड करें, न कि प्राथमिक सिस्टम पर। ऐसा इसलिए ज़रूरी है क्योंकि विंडोज़ 11 का प्री-रिलीज बिल्ड वर्ज़न काफी अस्थिर हो सकता है।
  • विंडोज़ 11 को सुरक्षित रूप से डाउनलोड करने के लिए विंडोज़ इनसाइडर के लिए रजिस्टर करना होगा।
  • इसके अलावा विंडोज़ 10 के एक कंप्यूटर की भी ज़रूरत होगी।
  • अपग्रेड करने के लिए सेटिंग्स पर जाएं, अपडेट एंड सिक्योरिटी पर क्लिक करें, फिर विंडोज़ इनसाइडर प्रोग्राम पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपडेट डाउनलोड करने के लिए देव चैनल सक्रिय करें।
  • डाउनलोड पूरी होने के बाद इसे इंस्टॉल करें। प्रोसेस पूरी हो जाएगी।

यह भी पढ़े - Facebook और Amazon के बाद माइक्रोसॉफ्ट भी कर्मचारियों को देगी 1500 डॉलर का बोनस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BHEF5H

WhatsApp में आया नया फीचर, अब यूजर्स इमेज की क्वालिटी सेट कर सकेंगे

इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अच्छी क्वालिटी के फोटो सेंड कर सकेंगे। दरअसल, इस फीचर की मांग बीते काफी लंबे समय की जा रही है। हाल ही में जानकारी आई थी कि (WhatsApp update ) व्हाट्सएप वीडियो में क्वालिटी बढ़ाने का फीचर भी ला रहा है।

व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने जानकारी दी है कि इंस्टैंट मैसेजिंग एप का बीटा वर्जन v2.21.14.16 एंड्रॉयड में तीन इमेज क्वालिटी के विकल्प देखे गए हैं, जो ऑटो, बेस्ट क्वालिटी और डाटा सेवर का ऑप्शन है। यह इमेज क्वालिटी का फीचर व्हाट्सएप की सेटिंग्स के अंदर मौजूद डाटा मेन्यू में हमें देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें:-एक क्लिक से जाने हफ्ते की 5 बड़ी ख़बरें

बता दें कि इन तीनों ऑप्शन में से अगर आप Auto का ऑप्शन चुनते हैं तो व्हाट्सएप इंटरनेट डाटा स्पीड और एल्गोरिद्म के आधार पर देखेगा कि फोटो किस क्वालिटी में भेजनी है। और अगर आप Best quality का ऑप्शन चुनते हैं तो फोटो उसी बेस्ट क्वालिटी में जाएगी, जैसे वह पहले से मौजूद है। इतना ही नहीं साथ ही अगर आप Data saver का ऑप्शन चुनने के बाद यूजर्स की फोटो की क्वालिटी गिर जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा डाटा को सेव किया जा सके।

हालांकि अभी यह फीचर टेस्टिंग स्टेज में है और सभी चरण पूरे होने के बाद इसे बीटा वर्जन से स्टेबल वर्जन के लिए जारी किया जाएगा। हालांकि अभी इस फीचर की लॉन्चिंग की तारीख का कोई ऐलान नहीं किया गया है।

इससे पहले भी WhatsApp अपने यूजर की सुविधा के लिए और भी तरह तरह के अपडेट लाने की बात कर चुका है। जिसमें से यूजर ग्रुप वीडियो कॉल या वॉयस कॉल शुरू होने के बाद भी बिना आपस कॉल किये इसमें ऐड हो सकते हैं, और इसमे आप बाकी लोगों को वीडियो कॉल स्क्रीन में उसी तरह देखते हैं जैसे बाकी कोई और aap पर देखते हैं।

यह भी पढ़ें:-यूपी में सरकार खोलेगी क्लिनिक

साथ ही बता दें कि WhatsApp जल्द ही भारत में WhatsApp Payments भी शुरू करने जा रही है। ऐप में लगातार बदलाव होते रहते हैं जिसके लिए आपको लगातार WhatsApp Update करते रहना चाहिए। WhatsApp Updates के लिए आप गूगल प्ले स्टोर जा कर कर सकते हैं। इस ऐप में आप WhatsApp Groups भी बना बना सकते हैं जिसमें आप अपनी पसंद के हिसाब से लोगों को ग्रुप में जोड़ सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3f0IXLG

अपने कंप्यूटर पर विंडोज़ 11 इंस्टॉल करते समय इस बड़ी गलती को करने से बचें

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्ज़न विंडोज़ 11 (Windows 11) ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा कर दी हैं। ऐसे में दुनियाभर के विंडोज़ (Windows) यूज़र्स अपने कंप्यूटर पर विंडोज़ को अपग्रेड करने और माइक्रोसॉफ्ट के नए ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल करने के लिए उत्साहित हैं।
पर इससे पहले कि आप अपने कंप्यूटर पर विंडोज़ 11 डाउनलोड और इंस्टॉल करें यह जानना ज़रूरी हैं कि विंडोज़ 11 को डाउनलोड और इंस्टॉल करने में क्या गलती हो सकती हैं। साथ ही यह भी ज़रूरी है कि उन गलतियों से कैसे बचा जाए।

स्वाभाविक गलती

विंडोज़ 11 को डाउनलोड करने से पहले की जा सकने वाली गलती है इसके स्रोत को वेरीफाई ना करना। विंडोज 11 का अपडेट मैसेज. साइबर सुरक्षा फर्म और एंटी-वायरस बनाने वाली कंपनी Kaspersky यूज़र्स को नकली विंडोज 11 के डाउनलोड के बारे में और इससे बचने के लिए चेतावनी दे रहें हैं। विंडोज 11 का यह नकली वर्ज़न आपके कंप्यूटर में वायरस ला सकता हैं, जिससे कंप्यूटर के साथ-साथ उसमें सेव की हुई फाइल्स को भी नुकसान हो सकता हैं।

विंडोज़ 11 ऑफिशियल रूप से इस साल के अंत में सभी लोगों के लिए उपलब्ध होगा। लेकिन इसे आज़माने के लिए इसका प्री-रिलीज़ बिल्ड वर्ज़न डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकता हैं। नया विंडोज़ 11 प्री-रिलीज बिल्ड वर्ज़न प्राप्त करना आसान है। इसके लिए आपको ऑफिशियल माइक्रोसॉफ्ट वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। पर कुछ लोग ऑफिशियल वेबसाइट को ना चुनते हुए थर्ड पार्टी या अनऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं। यह एक बड़ी गलती होती हैं।

यह भी पढ़े - Microsoft के रिमोट डेस्कटॉप में किया बड़ा अपडेट, जानिए क्या होगा फायदा

थर्ड पार्टी या अनऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड और इंस्टॉल करने के नुकसान

थर्ड पार्टी या अनऑफिशियल वेबसाइट से किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड और इंस्टॉल करने से कंप्यूटर में कई तरह के वायरस आ सकते हैं, जरूरी फाइल्स खुद ही डिलीट हो सकती हैं और यहां तक कि आपका डाटा भी चोरी हो सकता हैं।

वायरस और डाटा की चोरी से कैसे बचे

वायरस और डाटा की चोरी से बचने और अपने कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए यह ज़रूरी हैं कि विंडोज़ 11 का प्री-रिलीज बिल्ड वर्ज़न ऑफिशियल वेबसाइट से ही डाउनलोड और इंस्टॉल किया जाए।

यह भी पढ़े - Microsoft ने पेश किया Pokémon Go का होलोलेंस एआर वर्जन

अपने कंप्यूटर पर सुरक्षित रूप से विंडोज़ 11 कैसे डाउनलोड करें

विंडोज़ 11 की अंतिम रिलीज अभी बाकी है। ऐसे में ज़रूरी हैं कि प्री-रिलीज बिल्ड वर्ज़न किसी अन्य सिस्टम पर डाउनलोड करें, न कि प्राथमिक सिस्टम पर। ऐसा इसलिए ज़रूरी है क्योंकि विंडोज़ 11 का प्री-रिलीज बिल्ड वर्ज़न काफी अस्थिर हो सकता है।

विंडोज़ 11 को सुरक्षित रूप से डाउनलोड करने के लिए विंडोज़ इनसाइडर के लिए रजिस्टर करना होगा। इसके अलावा विंडोज़ 10 के एक कंप्यूटर की भी ज़रूरत होगी। अपग्रेड करने के लिए सेटिंग्स पर जाएं, अपडेट एंड सिक्योरिटी पर क्लिक करें, फिर विंडोज़ इनसाइडर प्रोग्राम पर क्लिक करें। इसके बाद अपडेट डाउनलोड करने के लिए देव चैनल सक्रिय करें। डाउनलोड पूरी होने के बाद इसे इंस्टॉल करें। प्रोसेस पूरी हो जाएंगी।

यह भी पढ़े - Facebook और Amazon के बाद माइक्रोसॉफ्ट भी कर्मचारियों को देगी 1500 डॉलर का बोनस



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UKeL0t

Best 5G mobile phones under Rs 15,000 : 15,000 के बजट में 2021 के बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स

Best 5G mobile phones under Rs 15,000 : नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी (Technology) के इस समय में नई-नई टेक्नोलॉजी आती रहती हैं। अलग-अलग क्षेत्रों की तरह स्मार्टफोन में भी नई टेक्नोलॉजी समय-समय पर आती रहती हैं। इन्हीं में से एक है 5G टेक्नोलॉजी। और इस 5G टेक्नोलॉजी के लिए स्मार्टफोन कंपनीज भी ग्राहकों के लिए नए और आकर्षक 5G स्मार्टफोन बना और लॉन्च कर रहीं हैं।

आइए एक नज़र डालते हैं 15,000 रुपये के बजट में बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स पर।

1. Redmi Note 10T 5G - चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने 20 जुलाई को यह फोन लॉन्च किया है। शाओमी का भारत में लॉन्च किया गया यह पहला 5G स्मार्टफोन है। इस फोन की सेल 26 जुलाई से अमेज़न और http://mi.com पर शुरू हो गई हैं। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी वाले मॉडल की कीमत 13,999 रुपये हैं।
आइए नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन के खास फीचर्स पर।

  • Redmi Note 10T मे GSM/HSPA/LTE/5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
  • इसकी स्क्रीन 6.5 इंच की है।
  • इसमे हाइब्रिड डुअल सिम फीचर है।
  • इसका वजन 190 ग्राम है जिससे यह यूजर्स के लिए भी सुविधाजनक रहेगा।
  • इस फोन में 48+2+2 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरै और 8 मेगापिक्सल का फ्र॔ट कैमरा हैं।
  • इसमे एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है। साथ ही MediaTek MT6833 प्रोसेसर है।
  • स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है।
  • इसमे लाउड स्पीकर, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ, इंफ्रारेड आदि फीचर भी है जो यूजर्स के लिए अच्छे हैं।
  • इसमे 5000 mAh की नाॅन रिमूवेबल बैट्री और फास्ट चार्जिंग भी मौजूद है।

यह भी पढ़े - आज भारत मे लॉन्च हुआ Redmi Note 10 5G, जानिए फीचर्स और कीमत



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UK53v3

24 जुलाई 2021

Nokia 110 4G: भारत में लॉन्च हुए नोकिया का नया फोन, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। नोकिया (Nokia) जो कि फिनलैंड की एक कंपनी है, भारत में मोबाइल फोन के लिए सबसे पुरानी और भरोसेमंद कंपनियां में से एक मानी जाती है। नोकिया ने हाल ही में अपना नया फोन ( Nokia 110 4G ) भारत में लॉन्च किया है। यह फोन उन ग्राहकों के लिए एक विकल्प हो सकता है जो कम बजट में एक ब्रांडेड फोन खरीदना चाहते हैं।

https://twitter.com/TechnoStreet2/status/1418522011416948736?s=20

Nokia 110 4G के फीचर्स

किसी भी फोन को खरीदने से पहले उसके फीचर्स जानना ज़रूरी हैं। आइए एक नज़र डालते हैं Nokia 110 4G के फीचर्स पर।

  • इस फोन में GSM/HSPA/LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस फोन में 1.8 इंच की स्क्रीन है।
  • इसमें QQVGA डिस्प्ले है।
  • इस फोन की लम्बाई 121 mm है।
  • इस फोन के सिंगल और डुअल सिम दो मॉडल्स हैं।
  • यह फोन सीरीज़ 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • इस फोन में यूनिसाॅक T107 CPU है।
  • इससे HD वॉयस कॉलिंग की जा सकती है।
  • इस फोन में इन्टरनेट इस्तेमाल किया जा सकता है और गेम्स भी खेले जा सकते हैं।
  • इसमें 0.8 मेगापिक्सल QGVA रियर कैमरा है।
  • इस फोन में वायरलेस FM रेडियो है।
  • इसमें 1020 mAh की रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस फोन की इंटरनल मेमोरी 48 MB, रैम 128 MB है और एक्सपेंडेबल मेमोरी 32 GB हैं।
  • यह फोन माइक्रो यूएसबी 2.0 सपोर्ट करता है।
  • इस फोन के 3 कलर येलो, चारकोल ब्लैक और एक्वा ब्लू उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़े - भारत में सस्ते 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी Nokia, इंडियन मार्केट के हिसाब से तैयार होंगे फोन

कीमत

Nokia 110 4G की शुरुआती कीमत 2,799 रुपये है। यह एक अफोर्डेबल फोन होने की वजह से ऐसे ग्राहक जो कम बजट का फोन चाहते हैं, उनके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

यह भी पढ़े - Nokia ने भारत में शुरू किया 5जी उपकरणों का उत्पादन, चेन्नई स्थित फैक्ट्री में बन रहे लेटेस्ट 5जी गियर

कब और कहां से खरीदे

Nokia 110 4g 24 July 2021 से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे अमेज़न या नोकिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़े - भारत में जल्द ही अपनी लैपटॉप सीरीज लॉन्च कर सकती है Nokia, जानिए संभावित फीचर्स के बारे में



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rwEDIV

Nokia 110 4G: भारत में लॉन्च हुए नोकिया का नया फोन, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। नोकिया (Nokia) जो कि फिनलैंड की एक कंपनी है, भारत में मोबाइल फोन के लिए सबसे पुरानी और भरोसेमंद कंपनियां में से एक मानी जाती है। नोकिया ने हाल ही में अपना नया फोन ( Nokia 110 4G ) भारत में लॉन्च किया है। यह फोन उन ग्राहकों के लिए एक विकल्प हो सकता है जो कम बजट में एक ब्रांडेड फोन खरीदना चाहते हैं।

https://twitter.com/TechnoStreet2/status/1418522011416948736?s=20

Nokia 110 4G के फीचर्स

किसी भी फोन को खरीदने से पहले उसके फीचर्स जानना ज़रूरी हैं। आइए एक नज़र डालते हैं Nokia 110 4G के फीचर्स पर।

  • इस फोन में GSM/HSPA/LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी है।
  • इस फोन में 1.8 इंच की स्क्रीन है।
  • इसमें QQVGA डिस्प्ले है।
  • इस फोन की लम्बाई 121 mm है।
  • इस फोन के सिंगल और डुअल सिम दो मॉडल्स हैं।
  • यह फोन सीरीज़ 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
  • इस फोन में यूनिसाॅक T107 CPU है।
  • इससे HD वॉयस कॉलिंग की जा सकती है।
  • इस फोन में इन्टरनेट इस्तेमाल किया जा सकता है और गेम्स भी खेले जा सकते हैं।
  • इसमें 0.8 मेगापिक्सल QGVA रियर कैमरा है।
  • इस फोन में वायरलेस FM रेडियो है।
  • इसमें 1020 mAh की रिमूवेबल बैट्री है।
  • इस फोन की इंटरनल मेमोरी 48 MB, रैम 128 MB है और एक्सपेंडेबल मेमोरी 32 GB हैं।
  • यह फोन माइक्रो यूएसबी 2.0 सपोर्ट करता है।
  • इस फोन के 3 कलर येलो, चारकोल ब्लैक और एक्वा ब्लू उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़े - भारत में सस्ते 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी Nokia, इंडियन मार्केट के हिसाब से तैयार होंगे फोन

कीमत

Nokia 110 4G की शुरुआती कीमत 2,799 रुपये है। यह एक अफोर्डेबल फोन होने की वजह से ऐसे ग्राहक जो कम बजट का फोन चाहते हैं, उनके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

यह भी पढ़े - Nokia ने भारत में शुरू किया 5जी उपकरणों का उत्पादन, चेन्नई स्थित फैक्ट्री में बन रहे लेटेस्ट 5जी गियर

कब और कहां से खरीदे

Nokia 110 4g 24 July 2021 से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे अमेज़न या नोकिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़े - भारत में जल्द ही अपनी लैपटॉप सीरीज लॉन्च कर सकती है Nokia, जानिए संभावित फीचर्स के बारे में



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rwEDIV

23 जुलाई 2021

Flipkart Big Saving Days sale 2021: iphone, Realme, Poco समेत कई स्मार्टफोनों पर बंपर छूट

नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल ( Flipkart Big Saving Days Sale 2021 ) 25 जुलाई को शुरू हो रही है। Flipkart की बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 80% तक का डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग सेल 25 जुलाई से शुरू होकर 29 जुलाई तक चलेगी इस दौरान बैंको के ऑफर भी दिए जाएंगे जिससे आप हजारों का फायदा उठा सकते है।

READ MORE:- OPPO Reno6 Pro 5G की सेल शुरू, जानिए फीचर्स और कीमत

E-commerce कंपनिया अपनी नई नई सेल लेकर आ रही हैं। अमेज़न ने भी अपनी सेल की घोषणा कर दी है, लेकिन इससे पहले फ्लिपकार्ट अपनी सेल ला रही है। जिसे Flipkart Big Saving Days Sale का नाम दिया गया है। अगर आप घर के लिए सामान लेने का सोच रहे हैं तो इससे बढ़िया मौका और सौदा काफी कम मिलेगा। अगर आप Flipkart के Plus Member हैं तो इसका फायदा आपको 1 दिन पहले यानी 24 जुलाई की रात 12 बजे से ही मिल जाएगा। जहां आप एक दिन पहले ही बढ़िया से बढ़िया ऑफर का फायदा उठा सकते है।

READ MORE:- फ्लिपकार्ट ओर अमेजॉन सेल की आड़ में चीनी हैकर्स ने लाखो भारतीयों को लगाया चुना, जानिए कैसे

Flipkart Big saving days Sale 2021 में इनपर मिलेगा डिस्काउंट

  • Realme C20, 500 discount, sale price - 6499
  • RealmeX7 5G, discount - 1000, sale price- 18999
  • Poco X3 Pro - 17,249, original price 18,999
  • Moto G40 Fusion - 13,499, original price 14,499
  • iPhone SE(2020) 28,999, original price- 39,900
  • iPhone 12 - 67,999, original price 79,900

ICICI कार्ड से मिलेगा डिस्काउंट

5 दिन चलने वाली यह सेल 29 जुलाई को खत्म होगी और अगर आपके पास ICICI का कार्ड है तो डिस्काउंट के बाद 10 प्रतिशत का तुरंत डिस्काउंट और मिलेगा। अगर EMI पर सामान खरीद रहे हैं तो नो कॉस्ट EMI की सुविधा भी मिलेगी।

Flipkart Exchange Offer

नए सामान खरीदना चाहते हैं पर परेशान हैं कि पुराने का क्या करें तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि Flipkart Big Saving Days में आपको पुराने सामान के बदले नए समान लेने की भी सुविधा होगी। अगर घर में पुराना स्मार्टफोन है और नया लेना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर जाकर पुराने की एक्सचेंज वैल्यू पता कर लीजिए जिससे अतिरिक्त फायदा हो सके।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zprt3i

Flipkart Big Saving Days sale 2021: iphone, Realme, Poco समेत कई स्मार्टफोनों पर बंपर छूट

नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल ( Flipkart Big Saving Days Sale 2021 ) 25 जुलाई को शुरू हो रही है। Flipkart की बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 80% तक का डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग सेल 25 जुलाई से शुरू होकर 29 जुलाई तक चलेगी इस दौरान बैंको के ऑफर भी दिए जाएंगे जिससे आप हजारों का फायदा उठा सकते है।

READ MORE:- OPPO Reno6 Pro 5G की सेल शुरू, जानिए फीचर्स और कीमत

E-commerce कंपनिया अपनी नई नई सेल लेकर आ रही हैं। अमेज़न ने भी अपनी सेल की घोषणा कर दी है, लेकिन इससे पहले फ्लिपकार्ट अपनी सेल ला रही है। जिसे Flipkart Big Saving Days Sale का नाम दिया गया है। अगर आप घर के लिए सामान लेने का सोच रहे हैं तो इससे बढ़िया मौका और सौदा काफी कम मिलेगा। अगर आप Flipkart के Plus Member हैं तो इसका फायदा आपको 1 दिन पहले यानी 24 जुलाई की रात 12 बजे से ही मिल जाएगा। जहां आप एक दिन पहले ही बढ़िया से बढ़िया ऑफर का फायदा उठा सकते है।

READ MORE:- फ्लिपकार्ट ओर अमेजॉन सेल की आड़ में चीनी हैकर्स ने लाखो भारतीयों को लगाया चुना, जानिए कैसे

Flipkart Big saving days Sale 2021 में इनपर मिलेगा डिस्काउंट

  • Realme C20, 500 discount, sale price - 6499
  • RealmeX7 5G, discount - 1000, sale price- 18999
  • Poco X3 Pro - 17,249, original price 18,999
  • Moto G40 Fusion - 13,499, original price 14,499
  • iPhone SE(2020) 28,999, original price- 39,900
  • iPhone 12 - 67,999, original price 79,900

ICICI कार्ड से मिलेगा डिस्काउंट

5 दिन चलने वाली यह सेल 29 जुलाई को खत्म होगी और अगर आपके पास ICICI का कार्ड है तो डिस्काउंट के बाद 10 प्रतिशत का तुरंत डिस्काउंट और मिलेगा। अगर EMI पर सामान खरीद रहे हैं तो नो कॉस्ट EMI की सुविधा भी मिलेगी।

Flipkart Exchange Offer

नए सामान खरीदना चाहते हैं पर परेशान हैं कि पुराने का क्या करें तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि Flipkart Big Saving Days में आपको पुराने सामान के बदले नए समान लेने की भी सुविधा होगी। अगर घर में पुराना स्मार्टफोन है और नया लेना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर जाकर पुराने की एक्सचेंज वैल्यू पता कर लीजिए जिससे अतिरिक्त फायदा हो सके।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zprt3i

Twitter New Feature: बिना पासवर्ड के भी मुमकिन है लॉगइन!

नई दिल्ली। दुनिया की नंबर एक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने यूजर्स के लिए एक नया तोहफा ( Twitter New Feature ) लाने वाली है। ट्विटर ने इस बात की घोषणा की है कि वह एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया फीचर अपने मौजूदा ऐप में लाने वाली हैं। इस फीचर की मदद से यूजर्स बिना पासवर्ड डाले ही ट्विटर पर लॉग इन कर पाएंगे। यूजर्स को हर बार पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी हालांकि टि्वटर का यह फीचर अभी तक टेस्ट मोड पर हैं और कुछ ही यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है।

ट्विटर का नया फीचर

टि्वटर अपने यूजर्स के लिए जो नया फीचर लाने वाला है, उस फीचर में यूजर्स के पास सुविधा होगी कि वह अपने टि्वटर अकाउंट को गूगल अकाउंट के साथ अटैच कर सकता है। इसके लिए उसको उसी गूगल अकाउंट से अटैच करना पड़ेगा जो पहले से ही फोन में लॉगिन हो रखा है।

बता दें कि ट्विटर ये सुविधा अपने आने वाले बीटा वर्जन में देने की घोषणा कर चुका है। ट्विटर ने बताया है कि अभी फिलहाल वह एंड्रॉयड यूजर के लिए यह भी चला रहा है। बाद में यह फीचर आईओएस प्लेटफार्म के लिए भी जाने की तैयारी कर रहा है।

कौनसे वर्जन पर होगी यह सुविधा

ट्विटर अपने 9.3.0-beta0.4 वर्जन पर यह सुविधा यूजर्स को उपलब्ध कराने जा रहा है। जो अभी तक केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही होगी। साथ ही ट्विटर ने कहा है कि वह जल्द ही आईएसओ के लिए भी यह फीचर लाने वाला है।

गौरतलब है कि तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म समय-समय पर अपने यूजर्स को नए फीचर्स देकर उन्हें सक्रिय बनाए रखने की जुगत में भिड़े रहते हैं। इससे पहले ट्विटर डिसलाइक बटन लाने को लेकर भी घोषणा कर चुका है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BwlP1c

22 जुलाई 2021

ट्विटर ला सकता है नया फीचर, यूजर्स के पास होगा डिसलाइक का विकल्प

नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) एक नए फीचर को लांच करने जा रही है। ट्विटर अब एक ऐसे नए फीचर का टेस्टिंग कर रहा है जिससे यूजर्स ट्वीट पर दिए गए उत्तरों को अपवोट और डाउनवोट करने में सक्षम होंगे। ट्विटर ने कहा है कि यह अभी भी 'डिसलाइक' बटन नहीं है। वर्तमान में आईओएस यूजर्स के एक चुनिंदा समूह के साथ टेस्टिंग के तहत, यह सुविधा विभिन्न शैलियों में उपलब्ध है।

Read More: हैकर्स के निशाने पर भाजपा नेता खुशबू सुंदर, ट्विटर अकाउंट हैक

ट्विटर ने क्या कहा
ट्वीटर ने गुरुवार को जो पोस्ट किया उनमें कहा गया है, आईओएस पर आप में से कुछ लोगों को उत्तरों पर वोट अप या डाउन वोट करने के लिए अलग-अलग विकल्प दिखाई दे सकते हैं। हम इसका परीक्षण कर रहे हैं कि आप एक कॉन्वो में प्रासंगिक उत्तरों के प्रकारों को समझें।
कंपनी ने सूचित किया कि,आपके डाउनवोट सार्वजनिक नहीं होंगे, जबकि आपके अपवोट को लाइक के रूप में दिखाया जाएगा।

जोड़ा जा सकता है डाउनवोट बटन
ट्विटर ने पहले प्रतिक्रियाओं जैसे विचारों के साथ प्रयोग किया था, जो फेसबुक द्वारा अपने पोस्ट के लिए उपयोग की जाने वाली इमोजी प्रतिक्रियाओं की नकल करते प्रतीत होते थे।
पिछले साल नवंबर में, ट्विटर उत्पाद लीड कायवन बेकपोर ने कहा था कि कंपनी नापसंद बटन या डाउनवोट की खोज कर रही है। बेकपोर ने कहा कि नापसंद बटन या डाउनवोट बटन कुछ ऐसा है जिससे हम (डिसलाइक) कर सकते हैं।

Read More: भारत ने ट्विटर से छह महीने में मांगी सबसे अधिक अकाउंट से जुड़ी जानकारी, कंपनी ने जारी की रिपोर्ट

बता दें कि फिलहाल एक ट्वीट में लाइक, रीट्वीट और शेयर के विकल्प मौजूद हैं जबकि डिसलाइक करने जैसा कोई विकल्प मौजूद नहीं है। ऐसे में यूजर्स के लिए यह एक नया अनुभव हो सकता है, जो उन्हें एक नए फीचर के साथ ही मिलेगा। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि ट्विटर डाउनवोट के बटन कब से जोड़ने वाला है और यूजर्स इसे कब से इस्तेमाल कर सकते हैं।
गौरतलब है कि ट्विटर एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट है जिस पर सीमित शब्दों में अपनी वात रखनी होती है। हाल ही में नए आईटी नियमों को लेकर सरकार और ट्विटर में ठन गई थी। लेकिन इसके बाद ट्विटर को अपने पांव खींचने पड़े और आईटी नियमों को मानना पड़ा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BwXGay

Reliance JioFiber Plans: जियो का धमाकेदार प्लान, 199 रुपए में 1000 GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल

नई दिल्ली। Reliance JioFiber ने भारत में नई इंटरनेट क्रांति को जन्म दिया हैं। इससे पहले अन्य कंपनियां लोगों को इतना महंगा इंटरनेट उपलब्ध करवा रही थीं, जो सामान्य लोगों के लिए प्रयोग करना काफी मुश्किल था। Reliance ने इससे पहले भी सस्ता इंटरनेट उपलब्ध करवाने के लिए जियो को लॉन्च किया, जिसमें काफी सस्ता इंटरनेट उपलब्ध करवाया। अब Reliance लाई है अपना JioFiber जो लोगो को तेज गति से इंटरनेट ( Reliance JioFiber plans ) उपलब्ध कराएगा।

READ MORE:- बिना अनुमति कड़ी सड़क, जियो फाइबर पर मामला दर्ज

Reliance JioFiber के प्लान अन्य कंपनियों के प्लान से काफी सस्ते हैं और बढ़िया स्पीड के साथ इंटरनेट भी उपलब्ध करा रहे हैं। रिलायंस ने ब्रॉडबैंड प्लान की दुनिया में सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर को पीछे छोड़ दिया है। फिलहाल रिलायंस ने अपने ग्राहकों के लिए और नए प्लान उतारे हैं, जिनमे नया प्लान 199 रुपए में 1000 GB यानी 1TB डेटा देता है।

Reliance JioFiber Plan, 199 में 1000GB डेटा

रिलायंस JioFiber के ग्राहक इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं और 1TB तक इंटरनेट प्राप्त कर सकते है। यह 1TB ग्राहकों को 7 दिन के लिए मिलेगा उसके बाद इंटरनेट कि स्पीड 1MB की हो जाएगी पर बहुत मुश्किल है कि इतना डेटा खत्म होगा क्योंकि 1TB 7 दिन के लिए काफी माना जाता है, जहां आपको 100 रुपए तक 10 GB डेटा के काटने पड़ सकते है, वह Reliance JioFiber का यह प्लान 1000 GB देता देगा यह एक बड़ा फायदे का सौदा है।

READ MORE:- जियो फाइबर आपके शहर में है या नहीं, ऐसे करे पता

Reliance JioFiber के इस प्लान कि खास बात यह है कि इसमें आपको डेटा ही नहीं लैंडलाइन सर्विस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान कि कीमत 199 रुपए है जो GST लगने के बाद 234.82 रुपए हो जाएगी। यह उन लोगों के लिए काफी काम का सौदा है जो काफी डेटा का उपयोग करते है ओर वो उन्हें अच्छी स्पीड वाले डेटा की ओर जरूरत पड़ती है। वे इस प्लान के जरिए काफी किफायती दामों पर अपनी इंटरनेट स्पीड ओर डेटा को बढ़ा सकते हैं।

रिलायंस जियो फाइबर के इस प्लान का उपयोग आप तभी कर सकते हैं, जब आपने पहले से FUP डेटा का प्रयोग कर लिया है उसके बाद ही 199 वाले प्लान से आप 1000 GB का अतिरिक्त डेटा ले पाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3wWlzoA

20 जुलाई 2021

लॉन्चिंग से पहले OnePlus Nord 2 5G के बारे पूरी जानकारी आई सामने

नई दिल्ली। भारतीय मार्केट में जल्द ही वनप्लस (OnePlus) का नया फोन OnePlus Nord 2 5G आने वाला है। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बात की घोषणा के साथ वनप्लस के नए मोबाइल की लॉन्च की तारीख के बारे में भी खुलासा किया है। OnePlus ने अपने यूजर्स के लिए 5G फोन लाने की की घोषणा कुछ महीने पहले की थी। लॉन्च से पहले ही वनप्लस (OnePlus) की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। आपको विस्तार से बताते हैं कि यह फोन कौन सी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिलेगा साथ ही फोन में कौन-कौन से नए फीचर्स हैं। और भारत में इसकी कीमत कितने रुपए रखी गई हैं।

Oneplus का फोन 22 जुलाई यानी गुरुवार को मार्केट में लाने वाला है। इसका नाम Oneplus Nord 2 रखा गया है और इस फोन में 5जी की सुविधा होगी।

कब से मिलेगा और कहां मिलेगा

अब नाम के बाद में बारी आती है फोन के मिलने की तो बता दें कि फोन 22 जुलाई से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न (amazon) पर मिलना शुरू हो जाएगा। जहां से आप आसानी से इसे अपने लिए मंगवा सकते हैं साथ ही अपने जानने वालों को भी गिफ्ट कर सकते हैं।

Oneplus Nord 2 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • Oneplus Nord 2 स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुलएचडी एस-एमोलेड डिस्प्ले दी जाएगी।
  • डिस्प्ले स्क्रीन का रेजॉलूशन 1080x2400 पिक्सल होगा और रिफ्रेश रेट करीब 90 हटर्ज होगा।
  • नॉर्ड 2 के एंड्राइड 11 पर आधारित ऑक्सीजन ओएस 11.3 वर्जन पर चलने की खबरें आ रही हैं।
  • इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।
  • आपको बता दें कि oneOneP Nord 2 5G में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
  • साथ ही 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 वाला रियर कैमरा होगा।
  • 8 मेगापिक्सल सुपर वाइड और 2 मेगापिक्सल माइक्रो सेंसर भी होंगे।
  • OnePlus Nord 2 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट है।
  • साथ ही फोन में 4500mAh की बैटरी भी होगी जो 65 वाट तक फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करेगी।
  • वनप्लस के इस हैंडसेट में LPDDR4X RAM और UFS 3.1 Storage भी होगा।
  • साथ ही फोन ब्लू हेज, ग्रे सिएरा और ग्रीन वुड्स Colour में ग्राहकों को अभी मिलेगा।

कीमत

अब भारत में इसकी कीमत की बात करते हैं तो 8GB रैम 128GB स्टोरेज वाले OnePlus Nord 2 5g की कीमत करीब 31,999 रुपए रखी गई हैं। साथ ही 12GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत करीब 34,999 रुपए रखी गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UZAqRU

OPPO Reno6 Pro 5G की सेल शुरू, जानिए फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी OPPO के नए फोन OPPO Reno6 Pro 5G की आज से भारत मे सेल शुरू हुई। यह OPPO Reno सीरीज का सबसे नया एडिशन है। यह फोन 5G भी सपोर्ट करता है, जो इसका मुख्य फीचर है। OPPO Reno6 Pro 5G अपने कई सारे फीचर्स के साथ भारत में अन्य बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकता है।

यह भी पढ़े - आज भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 10T 5G, जानिए फीचर्स और कीमत

आइए एक नजर डालते हैं OPPO Reno6 Pro 5G के बारे मे उन सारी जानकारी पर, जिसका इस्तेमाल एक ग्राहक इस फोन को खरीदने से पहले कर सकता है। इसके साथ ही अन्य फोन्स के साथ फीचर्स कंपेयर करके इस बारे में राय बना सकता है कि उसे यह फोन खरीदना है या नहीं।

OPPO Reno6 Pro 5G के फीचर्स

  • OPPO Reno6 Pro 5G मे GSM/CDMA/HSPA /CDMA2000/ LTE/5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
  • इसमें डुअल सिम फीचर है।
  • इसमें 6.55 इंच की स्क्रीन है।
  • इसका वजन 177 ग्राम है जिससे यह यूजर्स के लिए ज्यादा भारी नहीं रहेगा।
  • इस फोन में 64+8+2+2 मेगापिक्सल के चार रियर कैमरै और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • इसमें मीडियाटेक MT6893 प्रोसेसर है।
  • यह फोन हाई क्वालिटी गेमिंग सपोर्ट करता है।
  • स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए फोन काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से लैस है।
  • इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी मेमोरी है।
  • इसकी एक्सपैंडेबल मेमोरी 2 टीबी है।
  • इसमें लाउड स्पीकर, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ, इंफ्रारेड, फिंगरप्रिंट सेंसर, कलर स्पेक्ट्रम आदि यूज़र फ्रेंडली फीचर्स भी हैं।
  • इसमें 4500 mAh की नाॅन रिमूवेबल बैट्री और फास्ट चार्जिंग भी दी गई है।

OPPO Reno6 Pro 5G की कीमत

इस फोन की कीमत 39,999 रुपये है।

कब और कहां से खरीदे

OPPO Reno6 Pro 5G की सेल 20 जुलाई यानी कि आज से ही शुरू हुई है। हालांकि सेल शुरू होने के कुछ समय बाद ही यह फ्लिपकार्ट से आउट ऑफ स्टॉक हो गया। इस फोन को OPPO की वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है।

https://twitter.com/OPPOIndia/status/1417346491090300930?s=20



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3zdWDdV

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...