30 सितंबर 2020

Mi 10T सीरीज का पहला टीजर आया सामने, लॉन्चिंग से पहले हुई जानकारियां लीक

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अब जल्द ही भारत में Mi 10T सीरीज का स्मार्टफोन Mi 10T Lite 5G लॉन्च करने जा रहा है। जिसके बारे में खुलासा चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के जरिए हुआ है। Mi 10T Lite 5G इस साल यानी 2020 का सबसे पतला स्मार्टफोन है।

Mi 10T Lite 5G में क्या होगा खास
मिली जानकारी के मुताबिक Mi 10T Lite 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन Snapdragon 750G मोबाइल प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकता है। यह स्मार्टफोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ Z-axis linear vibration motor और ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है। यह फोन बड़ी बैटरी और हाई-रिफ्रेश रेट एलसीडी डिस्प्ले से लैस होंगे। इसके अलावा ग्राहक इस स्मार्टफोन को तीन रंगों गोल्ड, ग्रे और ब्लू में खदीद सकते है।

जानिए कीमत और फीचर्स

Mi 10T Lite 5G में 6.44 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है। Mi 10T Lite 5G 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर चलता है और डुअल नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्पीड के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

शाओमी का यह Mi 10T Lite 5G किफायती 5G फोन्स में से एक होगा। जिसकी कीमत Mi लगभग 47,700 रुपये तक हो सकती है। वहीं, Mi 10T Pro के बेस मॉडल की कीमत EUR 640 (लगभग 55,500 रुपये) और हाई एंड वेरिएंट की कीमत EUR 680 (लगभग 59,000 रुपये) हो सकती है।

भारत में लॉन्च किया जाने वाले Mi 10T Pro स्मार्टफोन के फीचर्स अन्य फोन से कुछ अलग है। इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के लेंस कैमरे मौजूद हैं। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन 4,720mAh बैटरी के साथ आता है, जो 30 वॉट वूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसकी मोटाई 7.45 मिलीमीटर और वज़न 163 ग्राम है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3icYOW1

Mi 10T सीरीज का पहला टीजर आया सामने, लॉन्चिंग से पहले हुई जानकारियां लीक

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अब जल्द ही भारत में Mi 10T सीरीज का स्मार्टफोन Mi 10T Lite 5G लॉन्च करने जा रहा है। जिसके बारे में खुलासा चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के जरिए हुआ है। Mi 10T Lite 5G इस साल यानी 2020 का सबसे पतला स्मार्टफोन है।

Mi 10T Lite 5G में क्या होगा खास
मिली जानकारी के मुताबिक Mi 10T Lite 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन Snapdragon 750G मोबाइल प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकता है। यह स्मार्टफोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ Z-axis linear vibration motor और ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है। यह फोन बड़ी बैटरी और हाई-रिफ्रेश रेट एलसीडी डिस्प्ले से लैस होंगे। इसके अलावा ग्राहक इस स्मार्टफोन को तीन रंगों गोल्ड, ग्रे और ब्लू में खदीद सकते है।

जानिए कीमत और फीचर्स

Mi 10T Lite 5G में 6.44 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है। Mi 10T Lite 5G 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर चलता है और डुअल नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्पीड के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

शाओमी का यह Mi 10T Lite 5G किफायती 5G फोन्स में से एक होगा। जिसकी कीमत Mi लगभग 47,700 रुपये तक हो सकती है। वहीं, Mi 10T Pro के बेस मॉडल की कीमत EUR 640 (लगभग 55,500 रुपये) और हाई एंड वेरिएंट की कीमत EUR 680 (लगभग 59,000 रुपये) हो सकती है।

भारत में लॉन्च किया जाने वाले Mi 10T Pro स्मार्टफोन के फीचर्स अन्य फोन से कुछ अलग है। इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के लेंस कैमरे मौजूद हैं। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन 4,720mAh बैटरी के साथ आता है, जो 30 वॉट वूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसकी मोटाई 7.45 मिलीमीटर और वज़न 163 ग्राम है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस / ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3icYOW1

LPG उपभोक्ताकओं को बड़ा झटका, महंगी हो सकती है सीएनजी, पाइप्ड गैस की कीमत, जानिये वजह

नई दिल्ली, ऐसा लगता है सरकार घरेलू गैसों को लेकर उपभोक्ताओं को झटका देने वाली है। दरअसल सरकार को यह भलीभांति पता है कि देश की इकोनॉमी में ग्रोथ के लिए गैस की खपत की मौजूदा 7 प्रतिशत की हिस्सेदारी को साल 2030 तक बढ़ा कर 15 फीसदी करने के लिए घरेलू गैस की कीमतों के तय करने के फॉर्मूले में बदलाव करना ज़रूरी होगा। ज़ाहिर है इसके लिए सरकार देश में निकाली जाने वाली प्राकृतिक गैस की कीमत को निश्चित करने के तरीके में कुछ ऐसा बदालाव करना चाहती है जिससे उत्पादक कंपनियों की लागत निकल सके।

सरकार का इरादा ऐसा जान पड़ता है वह मौजूदा तरीके को बदल कर जापान-कोरिया के जैसे मार्केट प्राइस के आधार पर ही भारतीय प्रकृतिक संसाधनों से निकलने वाली गैस की कीमत तय करना चाहती है। इससे देश में गैस की कीमत बढ़ा कर 4 डॉलर प्रति एमएमबीटी यानी (प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट- गैस मापने का मापक) करना चाहती है। लेकिन इसका असर दूसरी ओर यूरिया एवं दूसरे फर्टलाइजर के प्रोडक्शन लागत पर भी पड़ सकता है। पर सरकार का इरादा देश में घरेलू सेक्टर में निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित करने का है।

आपको बतादें हमारे देश में घरेलू गैस की कीमत तय करने का जो मौजूदा तरीका है वह 2014 से लागू है। इसके मुताबिक हर छह महीने में गैस की कीमत रिवाइज की जाती है, इसके अनुसार वर्तमान में इस फॉर्मूले से 2.39 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कीमत तय की गई है। वैसे यह कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गैस की जो कीमतें होती हैं उसी के अनुसार रेट निर्धारित किए जाते हैं। पर बीते दिनों गैस की कीमतों में जिस तरह से गिरावट आई है उसे देखते हुए ऐसी संभावना जताई जा रही है कि 1 अक्टूबर, 2020 से घरेलू कंपनियों (ओएनजीसी, ओआइएल, रिलायंस, वेदांता आदि) के गैस की कीमतें अब तक के सबसे निचले स्तर तक जा कर 1.90 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू हो सकती है।

घरेलू गैस की कीमतें लगातार गिर रही हैं जिसको देखते हुए पेट्रोलियम मंत्रालय के सामने सभी कंपनियों ने एक प्रेजेंटेशन दिया जसमें उन्होंने बताया कि घरेलू संसाधनों से निकाली गई गैस की लागत में थोड़ा मार्जिन जोड़ कर इसकी कीमत 4 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से कम करना कंपनियों के लिए नुकसानदायक होगा। इन कंपनियों ने तो यहां तक कह दिया है कि नई कीमत पर गैस उत्पादन किसी भी हालत में संभव नहीं होगा।

दूसरी ओर सरकार भी अब यह मानने लगी है कि अगर देश में गैस सेक्टर के लिए देशी-विदेशी निवेशकों को आकर्षित करना है तो उन्हें मिनिमम फायदा देना होगा। अगर पेट्रोलियम मंत्रालय व सरकारी तेल कंपनियों के सूत्रों की माने तो देश में कुल खपत का 50 प्रतिशत गैस आयात करना पड़ता है। यह भी तय है कि आयातित गैस पर निर्भरता कम करने के लिए सभी कंपनियों को फायदा देना होगा।

विदित हो पीएम नरेंद्र मोदी लगातार यह ज़ोर दे रहे हैं कि साल 2030 तक देश की ऊर्जा खपत 15 प्रतिशत गैस आधारित हो। बतादें इसके लिए सरकार युद्धस्तर पर पूरे देश में गैस पाइपलाइन बिछाने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए गैस आधारित ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया जा रहा है। पर यह आंकड़ा देश के लिए झटके जैसा है जिसमें घरेलू गैस का उत्पादन अप्रैल से अगस्त, 2020 के दौरान बढ़ने की बजाय 13 फीसद घटा है। जिससे सरकारी क्षेत्र की तेल व गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी का मुनाफा अप्रैल से जून के बीच 92 प्रतिशत घटा है। जानकार इसके लिए घरेलू गैस की घट रही कीमतों को मान रहे हैं। इन्हीं सब वजहों को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि सरकार घरेलू गैस की कीमते बढ़ा सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3idOVYp

आज ही निपटा लीजिए Tax से जुड़े ये 3 काम, नही तो चूकानी पड़ सकती है भारी कीमत

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण इनकम टैक्स रिटर्न यानी (ITR) भरने की तारीख पहले 31 जुलाई की गई थी लेकिन कोरोना के असर को देखते हुए डेडलाइन को और आगे बढ़ा कर 30 नवंबर 2020 कर दिया गया है। पर आप इस धोखे में ना रहें, इनकम टैक्स से जुड़े कुछ काम आज ही निबटा लें नहीं तोदिक्कत हो सकती है। यहां आपको बता रहे हैं उससे जुड़े तीन काम जिनको आज 30 सितंबर को ही निपटाना उचित होगा।

नंबर 1.
FY 2018-19 की विलंबित ITR करलें फाइल
इस बात पर ध्यान दें कि यदि आपने वित्त वर्ष 2018-19 के ITR को फाइल नहीं किया है, तो आपके लिए आज का दिन आखिरी बचा हुआ है। सरकार ने कोरोना संकट के दौरान इसकी डेडलाइन को 31 मार्च से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया था।जो कोई ITR नहीं भर पाया है वो आज ही तारीख पर अपनी बची हुई प्रक्रियाओं को पूरा कर सकता है। नही तो इनकम टैक्स आपको कोई नोटिस भेज सकता है।

क्या है विलंबित ITR
आपको बता दें कि किसी भी करदाता को मार्च से जुलाई के बीच में ITR दाखिल करना काफी जरूरी है यदी वो दिए गए समय पर रिटर्न नही भरता है तो उसे विलंबित ITR भरने से पहले पेनाल्टी चुकानी पड़ सकती है। अगर आपकी सालाना आय 5 लाख से कम है तो आपको 1,000 रुपये की पेनाल्टी चुकानी होती है।

नंबर 2.
पुराने ITR का वेरिफिकेशन
यदि आपने ITR तो भरने के बाद उसको वेरिफाई नहीं किया है तो आज आपके पास इसके लिए आखिरी दिन है। यदि आप इसे वेरिफाई नही करेंगे तो IT डिपार्टमेंट आप पर कार्रवाई भी कर सकता है। एक और काम की बात, अगर आपने टैक्स रिफंड क्लेम किया है तो वो तभी मिलेगा जब आपने ITR वेरिफाई किया हो और IT डिपार्टमेंट में उसकी प्रक्रिया समय पर पूरी हो।

नंबर 3.
कैपिटल गेंस में छूट का क्लेम
लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस (LTCG) के अंतर्गत आपको टैक्स से बचने के लिए निवेश की प्रक्रिया पूरी करने का आज आखिरी मौका है। इसका मतलब यह है कि आपने अपनी कोई प्रॉपर्टी बेची है तो उस पर कमाए गए पैसों आपको टैक्स चुकाना होगा, यदि आप इस टैक्स से बचना चाहते हैं तो आपको घर बेचकर मिले पैसे को किसी दूसरी प्रॉपर्टी में खर्च करना होगा, जिसके लिए आपके पास सिर्फ आज का ही दिन है.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HNdq29

आज ही निपटा लीजिए Tax से जुड़े ये 3 काम, नही तो चूकानी पड़ सकती है भारी कीमत

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण इनकम टैक्स रिटर्न यानी (ITR) भरने की तारीख पहले 31 जुलाई की गई थी लेकिन कोरोना के असर को देखते हुए डेडलाइन को और आगे बढ़ा कर 30 नवंबर 2020 कर दिया गया है। पर आप इस धोखे में ना रहें, इनकम टैक्स से जुड़े कुछ काम आज ही निबटा लें नहीं तोदिक्कत हो सकती है। यहां आपको बता रहे हैं उससे जुड़े तीन काम जिनको आज 30 सितंबर को ही निपटाना उचित होगा।

नंबर 1.
FY 2018-19 की विलंबित ITR करलें फाइल
इस बात पर ध्यान दें कि यदि आपने वित्त वर्ष 2018-19 के ITR को फाइल नहीं किया है, तो आपके लिए आज का दिन आखिरी बचा हुआ है। सरकार ने कोरोना संकट के दौरान इसकी डेडलाइन को 31 मार्च से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया था।जो कोई ITR नहीं भर पाया है वो आज ही तारीख पर अपनी बची हुई प्रक्रियाओं को पूरा कर सकता है। नही तो इनकम टैक्स आपको कोई नोटिस भेज सकता है।

क्या है विलंबित ITR
आपको बता दें कि किसी भी करदाता को मार्च से जुलाई के बीच में ITR दाखिल करना काफी जरूरी है यदी वो दिए गए समय पर रिटर्न नही भरता है तो उसे विलंबित ITR भरने से पहले पेनाल्टी चुकानी पड़ सकती है। अगर आपकी सालाना आय 5 लाख से कम है तो आपको 1,000 रुपये की पेनाल्टी चुकानी होती है।

नंबर 2.
पुराने ITR का वेरिफिकेशन
यदि आपने ITR तो भरने के बाद उसको वेरिफाई नहीं किया है तो आज आपके पास इसके लिए आखिरी दिन है। यदि आप इसे वेरिफाई नही करेंगे तो IT डिपार्टमेंट आप पर कार्रवाई भी कर सकता है। एक और काम की बात, अगर आपने टैक्स रिफंड क्लेम किया है तो वो तभी मिलेगा जब आपने ITR वेरिफाई किया हो और IT डिपार्टमेंट में उसकी प्रक्रिया समय पर पूरी हो।

नंबर 3.
कैपिटल गेंस में छूट का क्लेम
लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस (LTCG) के अंतर्गत आपको टैक्स से बचने के लिए निवेश की प्रक्रिया पूरी करने का आज आखिरी मौका है। इसका मतलब यह है कि आपने अपनी कोई प्रॉपर्टी बेची है तो उस पर कमाए गए पैसों आपको टैक्स चुकाना होगा, यदि आप इस टैक्स से बचना चाहते हैं तो आपको घर बेचकर मिले पैसे को किसी दूसरी प्रॉपर्टी में खर्च करना होगा, जिसके लिए आपके पास सिर्फ आज का ही दिन है.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HNdq29

प्रदूषण के स्तर में कमी लाने के लिए CNG की गाडियों के लिए मिलेगा नए तरीके का फ्यूल, माइलेज में होगा इजाफा

नई दिल्ली। इन दिनों भारत में लगातार डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। जिससे लोग बढ़ती कीमत के चलते सीएनजी वाहनों को लेना बेहतर समझ रहे है। सीएनजी गाड़ियों में भी सबसे अच्छी खसियत यह देखने को मिलती है कि इसमें खर्चा कम और फायदे ज्यादा होते है। अब सरकार भी देश में हो रहे प्रदुषण को कम करने के लिए इसमें कई और तरह के विकल्प खोज रही है। जिसमें हाइड्रोजन मिक्स सीएनजी (Hydrogen Mix CNG) का एक फायदेमंद विकल्प सामने आया है।

प्रदुषण के स्तर में काफी हद तक आएगी कमी:

वैसे सीएनजी वाली गाड़ियों की बात करें तो इससे पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियों की तुलना में से बहुत कम प्रदूषण फैलता है, इसलिए तो सरकार द्वारा लागू किए गए आडइवन फार्मूले के तहत इन गाड़ियों को हमेशा चलाए जाने की मांग की गई थी।

अब केंद्र सरकार ने एक नए ईंधन की खोज की है जिसका नाम एच-सीएनजी रखा है. एच-सीएनजी में 18 फीसदी हाइड्रोजन और 82 फीसदी सीएनजी का मिश्रण होगा। इस ईंधन का उपयोग करने से सीएनजी वाहनों में कई फायदे मिलेगें। बता दें, इससे न केवल वाहनों की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि सीएनजी के मुकाबले प्रदूषण भी कम होगा। इसके अलावा वाहनों में नाइट्रोजन ऑक्साइड के उत्‍सर्जन में 50 फीसद तक कमी आएगी। वहीं वाहनों के माइलेज में भी तीन से चार प्रतिशत तक की बढ़त देखने को मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30jVVNb

RSMSSB Patwari exam 2020 की तारीखें घोषित

RSMSSB Patwari exam 2020 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने पटवारी सहित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तारीखें अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दी हैं। उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी (RSMSSB) की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर परीक्षा की तारीख देख सकते हैं। हालांकि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : IAF Rally Bharti 2020: तीन राज्यों में वायु सेना रैली भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई

परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, पटवारी परीक्षा 10, 17 और 24 जनवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत, आरएसएमएसएसबी (RSMSSB) पटवारी के 4 हजार 207 पदों को भरेगी। आरएसएमएसएसबी पटवारी भर्ती परीक्षा (RSMSSB Patwari recruitment) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी को शुरू होकर 19 फरवरी को संपन्न हुई।

RSMSSB exam schedule : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर “Exam for various Posts: Amended Tentative Dates of Various Exam” लिंक पर क्लिक करें

-अस्थायी परीक्षा अनुसूची स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगी।

-परीक्षा अनुसूची को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33cuoiy

Vivo की नई सीरीज़ भारत में दस्तक देने को तैयार, VivoV20 SE 12 अक्टूबर तक भारत में हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली। भारतीय मार्केट में वीवो की सीरिज इन दिनों तहलका मचा रही है। इस सीरीज़ ने अब तक Vivo V20 Pro, Vivo V20 SE और Vivo V20 जैसे स्मार्टफोन पहले लॉन्च कर चुके हैं। अब भारतीय बाजार में वीवो वी20 सीरीज़ सुर्खिय़ों में बना हुआ है। Vivo V20 सीरीज़ के दो स्मार्टफोन भारत में 12 अक्टूबर तक लॉन्च हो सकते हैं। यह दावा किया गया है भारत में वीवो वी20 परिवार के दो हैंडसेट मार्केट में लाए जाएंगे। लेकिन अभी तक इन दोनों मॉडल के नामों का खुलासा नही किया गया है।

हालांकि, जानकारी के मुताबिक यह बात सामने आई है कि भारत में Vivo V20 Pro और Vivo V20 SE जल्द ही अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक आ सकते है भले ही इस हेंडसैट के नामों का खुलासा नही किया गया है लेकिन अगले महिने तक दो स्मार्टफोन में से एक फोन Vivo V20 के लान्च होने की पूरी संभावना है। बता दें कि वीवो वी20 एसई भारत में आने से पहले मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है और वीवो वी20 प्रो को थाइलैंड में पेश किया गया था।

Vivo V20 Pro, Vivo V20 SE price

बता दे कि वीवो वी20 प्रो फोन मूनलाइट सोनाटा, मिडनाइट जेज़ और सनसेट मेलोडी शेड्स रंग में मिलेगा। इसकी भारत में कीमत करीब 35,300 रुपये है। यदि आप वीवो वी20 एसई के 8 जीबी रैम + 128 जीबी वाले फोन का चयन करते है तो इसकी लगभग 21,300 रुपये के करीब की है। फिलहाल अभी Vivo V20 की कीमत का खुलासा नही किया गया है।

Vivo V20 Pro स्पेसिफिकेशन

वीवो के इस फोन में 6.44 इंच एमोलेड फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765 G प्रोसेसर दिया गया है। रैम 6GB और 8GB दी गई है। फोन में 128GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे बढ़ाया जा सकता है। फोन में ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड Realme ui दिया गया है।

साथ ही Vivo V20 Pro में तीन रियर कैमरे के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। और इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33drMRo

भारत में Mi Smart Band 5 हुआ लॉन्च, कीमत 2,499 रुपये से कम, जाने इसकी खूबियां

नई दिल्ली। Xiaomi ने अपना लेटेस्ट Mi Smart Band 5 इंडिया में लॉन्च किया है। यह स्मार्ट बैंड 1.1 इंच एमोलेड कलर्ड टच डिस्प्ले के साथ है, यह स्मार्ड बैंड कई कलर में उपलब्ध है। इसकी खासियत यह है कि इसमें 11 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड की सुविधा दी गई है। योगा, रोइंग मशीन और फ्री एक्सरसाइज़ तक की सुविधा इसमें शामिल है। इसके अलावा इस गैजेट में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, वुमेन हेल्थ ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग की भी सुविधा यूज़र को दी गई है। मी स्मार्ट बैंड-5 की सबसे बड़ी खासियत इसका बैटरी बैकअप माना जा रहा है। जानकार कहते हैं यह सिंगल चार्ज में 14 दिन तक बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।

Mi Smart Band 5 price in India, sale date
अगर Mi स्मार्ट बैंड-5 के कीमत की बात करें तो इंडिया में यह गैजेट 2,499 रुपये में उपलब्ध है। Mi स्मार्ट बैंड-5 ब्लैक, नेवी ब्लू, टील, पर्पल और ऑरेज़ कलर में उपलब्ध है। Mi Smart Band 5 1 अक्टूबर से Mi.com और Amazon.in पर खरीदारों के लिए उपलब्ध होगा। इसके बाद जल्द ही Mi स्मार्ट बैंड-5 रिटेल स्टोर्स और Mi के होम स्टोर्स पर भी उपलब्ध हो जाएगा।

Mi Smart Band-5 के फीचर्स
Mi स्मार्ट बैंड-5 1.1 इंच एमोलेड कलर टच डिस्प्ले के साथ है जिसका रिजॉल्यूशन 126x294 पिक्सल है जो 16 बिट कलर और 450 निट्स ब्राइटनेस में उपलब्ध है। जानकार Mi Smart Band 4 की की अपेक्षा नए बैंड में 20 प्रतिशत एडवांन्स फीचर के साथ डिस्प्ले दिया गया है। Xiaomi ने दावा किया है कि Mi स्मार्ट बैंड-5 सिंगल चार्ज पर 14 दिनों तक बैटरी बैकअप देगा, और पावर सेविंग मोड पर 21 दिनों तक चलेगा। इतना ही नहीं कंपनी ने तो लेटेस्ट Mi Band में मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट तक की सुविधा देने का दावा किया है। और Mi स्मार्ट बैंड-5 को फुल चार्ज होने के लिए महज 2 घंटे का समय लगता है।

Mi Smart Band-5 के फीचर्स
Mi स्मार्ट बैंड-5 1.1 इंच एमोलेड कलर टच डिस्प्ले के साथ है जिसका रिजॉल्यूशन 126x294 पिक्सल है जो 16 बिट कलर और 450 निट्स ब्राइटनेस में उपलब्ध है। जानकार Mi Smart Band 4 की की अपेक्षा नए बैंड में 20 प्रतिशत एडवांन्स फीचर के साथ डिस्प्ले दिया गया है। Xiaomi ने दावा किया है कि Mi स्मार्ट बैंड-5 सिंगल चार्ज पर 14 दिनों तक बैटरी बैकअप देगा, और पावर सेविंग मोड पर 21 दिनों तक चलेगा। इतना ही नहीं कंपनी ने तो लेटेस्ट Mi Band में मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट तक की सुविधा देने का दावा किया है। और Mi स्मार्ट बैंड-5 को फुल चार्ज होने के लिए महज 2 घंटे का समय लगता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HJv8Dz

भारत में Mi Smart Band 5 हुआ लॉन्च, कीमत 2,499 रुपये से कम, जाने इसकी खूबियां

नई दिल्ली। Xiaomi ने अपना लेटेस्ट Mi Smart Band 5 इंडिया में लॉन्च किया है। यह स्मार्ट बैंड 1.1 इंच एमोलेड कलर्ड टच डिस्प्ले के साथ है, यह स्मार्ड बैंड कई कलर में उपलब्ध है। इसकी खासियत यह है कि इसमें 11 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड की सुविधा दी गई है। योगा, रोइंग मशीन और फ्री एक्सरसाइज़ तक की सुविधा इसमें शामिल है। इसके अलावा इस गैजेट में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, वुमेन हेल्थ ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग की भी सुविधा यूज़र को दी गई है। मी स्मार्ट बैंड-5 की सबसे बड़ी खासियत इसका बैटरी बैकअप माना जा रहा है। जानकार कहते हैं यह सिंगल चार्ज में 14 दिन तक बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।

Mi Smart Band 5 price in India, sale date
अगर Mi स्मार्ट बैंड-5 के कीमत की बात करें तो इंडिया में यह गैजेट 2,499 रुपये में उपलब्ध है। Mi स्मार्ट बैंड-5 ब्लैक, नेवी ब्लू, टील, पर्पल और ऑरेज़ कलर में उपलब्ध है। Mi Smart Band 5 1 अक्टूबर से Mi.com और Amazon.in पर खरीदारों के लिए उपलब्ध होगा। इसके बाद जल्द ही Mi स्मार्ट बैंड-5 रिटेल स्टोर्स और Mi के होम स्टोर्स पर भी उपलब्ध हो जाएगा।

Mi Smart Band-5 के फीचर्स
Mi स्मार्ट बैंड-5 1.1 इंच एमोलेड कलर टच डिस्प्ले के साथ है जिसका रिजॉल्यूशन 126x294 पिक्सल है जो 16 बिट कलर और 450 निट्स ब्राइटनेस में उपलब्ध है। जानकार Mi Smart Band 4 की की अपेक्षा नए बैंड में 20 प्रतिशत एडवांन्स फीचर के साथ डिस्प्ले दिया गया है। Xiaomi ने दावा किया है कि Mi स्मार्ट बैंड-5 सिंगल चार्ज पर 14 दिनों तक बैटरी बैकअप देगा, और पावर सेविंग मोड पर 21 दिनों तक चलेगा। इतना ही नहीं कंपनी ने तो लेटेस्ट Mi Band में मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट तक की सुविधा देने का दावा किया है। और Mi स्मार्ट बैंड-5 को फुल चार्ज होने के लिए महज 2 घंटे का समय लगता है।

Mi Smart Band-5 के फीचर्स
Mi स्मार्ट बैंड-5 1.1 इंच एमोलेड कलर टच डिस्प्ले के साथ है जिसका रिजॉल्यूशन 126x294 पिक्सल है जो 16 बिट कलर और 450 निट्स ब्राइटनेस में उपलब्ध है। जानकार Mi Smart Band 4 की की अपेक्षा नए बैंड में 20 प्रतिशत एडवांन्स फीचर के साथ डिस्प्ले दिया गया है। Xiaomi ने दावा किया है कि Mi स्मार्ट बैंड-5 सिंगल चार्ज पर 14 दिनों तक बैटरी बैकअप देगा, और पावर सेविंग मोड पर 21 दिनों तक चलेगा। इतना ही नहीं कंपनी ने तो लेटेस्ट Mi Band में मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट तक की सुविधा देने का दावा किया है। और Mi स्मार्ट बैंड-5 को फुल चार्ज होने के लिए महज 2 घंटे का समय लगता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HJv8Dz

HTC foldable smartphone के साथ कमबैक करेगा, बहुत अनोखा होगा डिजाइन

HTC के स्मार्टफोन एक समय में काफी पॉपुलर रहे हैं। हालांकि बाद में बहुत सारे एंड्रॉयड फोन आ जाने से HTC की पॉपुलैरिटी बहुत कम हो गई। अब खबर आ रही है कि HTC स्मार्टफोन सेगमेंट में फिर से धमाकेदार वापसी की प्लानिंग कर रहा है। इसके लिए कंपनी ने बेहद अनोखे डिजाइन का फोन पेटेंट करवाया है। यह एक फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा, लेकिन इसकी मार्केट में मौजूद फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से बिल्कुल अलग और अनोखी होगी। खबर है कि HTC का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन वॉलेट की तरह बीच से फोल्ड होने वाला डिवाइस हो सकता है। हालांकि अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा और न ही इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने आई है।

यह भी पढ़ें—Faceless chat एप के जरिए पहचान छिपाकर कर सकते हैं Whatsapp और facebook पर किसी से भी चैट

htc.png

रिपोर्ट के अनुसार, HTC की ओर से वर्ष 2019 में इस फोन का पेटेंट फाइल किया गया था। बताया जा रहा है कि इसी वर्ष अगस्त में वर्ल्ड इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस की ओर से इस पेटेंट को मंजूरी दे दी गई है। रिपोर्ट में इस फोन के पेटेंट से जुड़ी डिटेल बताई गई हैं। साथ ही इसकी एक इमेज भी तैयार की गई है। इस इमेज में दिखाया गया है कि HTC के इस स्मार्टफोन का फोल्डिंग मकैनिज्म कैसे काम करेगा। इसे यूजर वॉलेट की तरह फोल्ड कर सकता है।

यह भी पढ़ें—यहां जानें, WhatsApp से कैसे लीक हो रही हैं बॉलीवुड स्टार्स की Drugs चैट! आप भी रहें सावधान

स्क्रीन रहेगी बाहर
तैयार की गई इमेज से पता चलता है कि इसका डिजाइन यूनिक रहने वाला है। जब इसे फोल्ड करेंगे तो इसकी स्क्रीन अंदर नहीं बल्कि बाहर की तरफ रहेगी। साथ ही इसमें एक ही डिस्प्ले होगी। साथ ही इसका फोल्ड विजिबल मकैजिन्म एरिया सॉलिड लग रहा है। HTC मोबाइल अपना बिजनस 2025 तक प्रॉफिटेबल बनाने पर काम कर रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ijMFyC

UPSC Prelims 2020: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्टूबर को ही होगी आयोजित, परीक्षा टालने की याचिका खारिज

UPSC Prelims 2020: सर्वोच्च न्यायालय ने यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित करने की याचिका को आज खारिज कर दिया। परीक्षा 04 अक्टूबर, 2020 को आयोजित होने वाली है। न्यायालय द्वारा कहा गया कि आयोग परीक्षा के लिए जरूरी सभी नियमों का पालन करते हुए आवश्यक इंतजाम करे। यूपीएससी से कहा गया कि 'कफ-कोल्ड' पीड़ित उम्मीदवारों को अलग बैठाने की व्यवस्था करे ताकि अन्य उम्मीदवारों को इससे संक्रमण न हो सके। वहीं, संघ लोक सेवा आयोग ने उच्चतम न्यायालय में चल रही सुनवाई के दौरान अपने हलफनामा में जानकारी दी कि यदि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा स्थगित की जाती है तो परीक्षा के आयोजन की तैयारियों पर हुए 50 करोड़ रुपये के व्यय का नुकसान हो सकता है।

सिविल सर्विसेस प्रिलिम्स एग्जाम को दो-तीन माह के लिए स्थगित किये जाने को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में दायर याचिका में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक सहायक कमांडेंट देबायन रॉय ने इंटर्वेशन एप्लीकेशन दी है। इसमें उन्होंने मांग की है कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों के कारण उन्हें अतिरिक्त कार्यभार संभालना पड़ा, जिसके कारण परीक्षा की उनकी तैयारी बाधित हुई है।

याचिक खारिज
न्यायमूर्ति एएम खानविलकर, न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ ने केंद्र से कहा कि वह उन अभ्यर्थियों को एक अवसर और प्रदान करने पर विचार करे जो कोविड महामारी की वजह से अपने अंतिम प्रयास में शामिल नहीं हो सकेंगे। पीठ ने सिविल सेवा की 2020 की परीक्षा को 2021 के साथ मिलाकर आयोजत करने पर विचार करने से इंकार कर दिया और कहा कि इसका प्रतिकूल असर होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3n0BkXU

Samsung ने Galaxy M11 और Galaxy M01 की कीमतों में कटौती, जानिए कितने सस्ते

Samsung ने अपनी Galaxy सीरीज के दो स्मार्टफोन्स Galaxy M11 और Galaxy M01 की कीमतें भारत में कम कर दी हैं। बता दें कि लॉन्च के बाद Samsung Galaxy M11 के दामों में पहली बार बदलाव किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एम 11 की प्राइस 1 हजार रुपए तक कम कर दी गई है। वहीं Galaxy M01 400 रुपए सस्ता किया गया है।

यह भी पढ़ें—Faceless chat एप के जरिए पहचान छिपाकर कर सकते हैं Whatsapp और facebook पर किसी से भी चैट

Samsung Galaxy M11 price in India

Samsung Galaxy M11 स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 3जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले वेरिएंट की भारत में कीमत पहले 10,999 रुपए थी। अब यह वेरिएंट 10,499 रुपए में मिलेगा। वहीं इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट अब 11,999 रुपए में मिलेगा। पहले इस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए थी।

m01.png

Samsung Galaxy M01 price in India

वहीं सैमसंग का दूसरा स्मार्टफोन Samsung Galaxy M01 का एक ही वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। अब इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपए हो गई है। पहले यह मॉडल 8,399 रुपए में मिल रहा था।

Samsung Galaxy M11 specifications

Samsung Galaxy M11 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.4 इंच एचडी प्लस इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ उपलब्ध है। एंड्रॉयड 10 पर आधारित यह फोन वन यूआई 2.0 पर काम करता है। साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट दिया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर से लैस है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट 3 जीबी रैम—32 जीबी इंटरनल मेमोरी और 4 जीबी रैम—64जीबी इंटरनल मेमोरी में उपलब्ध है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें—Flipkart Big Billion Days Sale 2020: 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट के साथ मिलेंगे ये ऑफर्स

Samsung Galaxy M01 specifications

सैमसंग के इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.71 इंच की एचडी टीएफटी इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले पैनल दिया गया है। यह फोन 3जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30k3rYa

यूपीएससी परीक्षा अगर इस बार नहीं दे पाएं, तो इन परीक्षाओं के लिए कर सकते हैं अप्लाई

UPSC Update : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को आयोग समय -समय पर भर्ती और उससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी करता रहता है। लेकिन कोरोना जैसी महामारी या अन्य किसी कारणों से जो युवा परीक्षा नहीं दे पाते हैं उनके लिए अन्य परीक्षाओं के विकल्प भी मौजूद होते हैं। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा को प्रत्येक बड़ी प्रतियोगी परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहिए क्योंकि स्वयं की तैयारी के आंकलन के लिए बेहद जरुरी होता है। सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले बहुत से प्रतियोगी ऐसे हैं जो किसी अन्य जॉब में रहते हुए भी प्रयास करते रहते हैं। आज हम आपको ऐसी ही परीक्षाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लिए सिविल सेवा परीक्षा के साथ अप्लाई कर सकते हैं।


C.D.S. Examination (I), 2021
UPSC के द्वारा कराई जाने वाली परीक्षाओं में से CDS भारतीय सेना में अधिकारी के लिए आयोजित की जाती है। संयुक्त रक्षा सेवा (C.D.S) भर्ती परीक्षा के द्वारा उम्मीदवार थल सेना, वायु सेना और जल सेना में अधिकारी के रूप में नियुक्त होता है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन प्रतिवर्ष साल में दो बार सीडीएस परीक्षा का आयोजन करता है। CDS में आपको सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होती है और फिर उसके बाद आपको इंटरव्यू में शामिल होना होता है।

सफल होने वाले उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए इंडियन मिलिट्री अकादमी देहरादून, नेवल अकादमी गोवा, एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद और ऑफिसर ट्रेनिंग चेन्नई भेजा जाता है। यूपीएससी का काम सिर्फ परीक्षा का आयोजन करना मात्र होता है।

इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2020 से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2020 है। परीक्षा का आयोजन 07 फरवरी 2021 को किया जाएगा।


Central Armed Police Forces (ACs) Examination, 2021
केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन सभी केंद्रीय पुलिस संगठन में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में यह परीक्षा में स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए है। इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2021 से शुरू हो जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मई 2021 है और परीक्षा का आयोजन 8 अगस्त 2021 में किया जाएगा।

Civil Services (Preliminary) Examination, 2021
इसबार सिविल सेवा परीक्षा से वंचित रहे युवा आगामी परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हैं। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी 2021 से शुरू हो जाएगी। परीक्षा का आयोजन 27 जून 2021 में किया जाएगा।

राज्य सिविल सेवा परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा से वंचित रहने वाले या असफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार राज्य सिविल सेवा में भी अपना भाग्य जरूर आजमाएं। सभी राज्यों द्वारा प्रशासनिक सेवाओं के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है। राज्य प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारी आगे पदोन्नति से IAS भी बन जाते हैं। राज्य सिविल सेवा में कामयाबी के साथ ही सिविल सेवा परीक्षा दे सकते हैं।


अन्य यूपीएससी परीक्षाएं
आयोग द्वारा सभी विषयों के लिए विभागानुसार परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षाओं के लिए वह उम्मीदवार आवेदन का पात्र होता है जिसमें संबंधित विषय के साथ डिग्री प्राप्त कर रखी हो।
भारतीय वन सेवा परीक्षा (जुलाई में)
भारतीय इंजीनियरी सेवा परीक्षा (जुलाई में)
भू-विज्ञानी परीक्षा (दिसम्बर में)
स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिसेज़ परीक्षा (अगस्त में)
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (अप्रैल और सितम्बर में)
सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (मई और अक्टूबर में)
सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा (फरवरी में)
भारतीय अर्थ सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा (सितम्बर में)
अनुभाग अधिकारी/आशुलिपिक (ग्रेड ख/ग्रेड 1) सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा (दिसम्बर में)

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2GaB1cs

LG अगले महीने लॉन्च करेगा rollable tv! पोस्टर की तरह लपेटकर डिब्बे में रख सकेंगे, जानिए अन्य फीचर्स

फेस्टिव सीजन के लिए सभी कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च करने की तैयारियां कर रही हैं। प्रमुख होम अप्लाएंस कंपनी LG electronics भी अपने टीवी सेगमेंट में एक अनोखा टीवी जल्द ही लॉन्च कर सकती है। एक रिपोर्ट के अनुसार LG electronics अगले महीने अपना पहला रोलेबल टीवी ( rollable tv) बाजार में उतार सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, LG हाई एंड टीवी मार्केट में अपनी मौजूदगी मजबूत करना चाहती है और इसी के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हाल ही कंपनी ने एक एक वेबसाइट लॉन्च की है। यहि साइट खासतौर पर सिंग्नेचर ओएलईडी आर के लिए तैयार की गई है। इस वेबसाइट को वीवीआईपी कस्टमर्स से प्री-ऑर्डर हासिल करने के लिए बनाया गया है। संभावना है कि एजली अक्टूबर माह के अंत तक इस टीवी को लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें—Faceless chat एप के जरिए पहचान छिपाकर कर सकते हैं Whatsapp और facebook पर किसी से भी चैट

lg2.png

पोस्टर की तरह होगा यह टीवी
बता दें कि पिछले वर्ष लॉग वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो सीईएस 2019 में दुनिया का पहला रोलेबल टीवी ओएलईडी टीवी-आर सीरीज के तहत पेश किया था। यह रोलेबल टीवी 65 इंच का होगा,जिसे पोस्टर की तरह लपेटकर एक बॉक्स में रखा जा सकेगा। इस टीवी के साथ एक बॉक्स मिलेगा। यूज करने के बाद इस टीवी को बॉक्स में रोल किया जा सकता है। इस टीवी की कीमत 85 हजार डॉलर के करीब रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें—Flipkart Big Billion Days Sale 2020: 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट के साथ मिलेंगे ये ऑफर्स

तीन मोड में रहेगा
रिपोर्ट के मुताबिक, यह टीवी तीन मोड में रहेगा। फुल व्यू मोड में ओएलईडी टीवी पूरा दिखाई देगा। वहीं लाइन व्यू मोड में इसका ज्यादातर हिस्सा एक स्पीकर बॉक्स के अंदर रहेगा और इसका थोड़ा-सा ही हिस्सा दिखाई देगा। इस मोड में टीवी में म्यूजिक, क्लॉक, फ्रेम, होम डैशबोर्ड और मूड जैसे ऑइकन दिखाई देंगे। जबकि जीरो व्यू मोड में टीवी पूरी तरह से स्पीकर बॉक्स के अंदर चला जाएगा। इस मोड में म्यूजिक या ऑडियो कंटेंट को सुना जा सकेगा। कंपनी के मुताबकि यह रोलेबल ओलेड टीवी वेबओएस पर काम करता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jh07ES

6 अक्टूबर को लॉन्च होगा Oppo A93, मिलेंगे ये खास फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने आगामी स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। इसे मलेशिया में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को Oppo A93 के नाम से बाजार में उतारा जाएगा। Oppo मलेशिया ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी। साथ ही ट्वीट में इसके कुछ फीचर्स के बारे में भी बताया गया है। यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ उपलब्ध होगा। साथ ही इसमें बेहतर फोटोग्राफी के लिए 6 AI Portrait Cameras होंगे। यह स्मार्टफोन मलेशिया में 6 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें—Faceless chat एप के जरिए पहचान छिपाकर कर सकते हैं Whatsapp और facebook पर किसी से भी चैट

भारत में लॉन्च किया था Oppo F17 Pro

बता दें कि Oppo ने पिछले दिनों भारतीय बाजार में अपने दो स्मार्टफोन Oppo F17 Pro और Oppo F17 लॉन्च किए थे। पिछले दिनों एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि कंपनी इन स्मार्टफोन्स को अन्य देशों में भी लॉन्च कर सकती है। साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा था कि कंपनी अपने Oppo F17 Pro को Oppo A93 के नाम से अन्य देशों में पेश कर सकती है। साथ ही Oppo F17 Pro के फीचर्स भी Oppo A93 जैसे ही हैं।

oppo_a_93_2.png

ये हो सकते हैं फीचर्स
Oppo ने A93 की लॉन्चिंग से पहले इसके कुछ फीचर्स के बारे में बता दिया है। इसके अन्य संभावित फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.43-इंच की full HD प्लस Super AMOLED डिस्प्ले हो सकती है। ओप्पो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन MediaTek Helio P95 SoC के साथ पेश किया जा सकता है। यह फोन Android 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है। कंपनी के मुताबिक इसमें 6 AI Portrait Cameras होंगे। इसमें प्राइमेरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का मिल सकता है। सेकेंडरी कैमरा सेंसर 8-मेगापिक्सल,2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोर्टेड सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर हो सकता है। यह फोन 8जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आएगा। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4000एमएएच की बैटरी होगी, जो 30W VOOC Flash Charge 4.0 फास्ट चार्ज को सपोर्ट करेगी।

यह भी पढ़ें—Google से Customer care का नंबर निकाल फोन किया तो खाते से उड़े 1 लाख रुपए



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3n6s5Fx

SSC Exam 2020 Instructions: आगामी परीक्षाओं को लेकर आयोग ने जारी किए जरुरी दिशानिर्देश

SSC Exam 2020 Instructions: कर्मचारी चयन आयोग ने आगामी भर्ती परीक्षाओं को लेकर जरुरी दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसमें कोविड-19 महामारी की गाइडलाइन को भी शामिल किया गया है। एसएससी परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को इसका पालन करना होगा। जिन उम्मीदवारों ने SSC भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर दिशानिर्देश डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी द्वारा अक्टूबर और नवंबर, 2020 में सब इन्स्पेक्टर, CAPFs, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर आदि परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं। दिशानिर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर कोविड-19 स्वघोषणा पत्र का एक प्रिंटआउट अपने साथ ले जाना होगा। इसके बिना उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नेट परीक्षा के लिए भी यह जरुरी किया गया था।

SSC Exam 2020 Instructions के लिए यहां क्लिक करें

परीक्षा केंद्र पर ले जाने योग्य जरुरी सामग्री
प्रवेश पत्र
फेस मास्क
हैंड सैनिटाइज़र
ट्रांसपेरेंट वाटर बोटल
पासपोर्ट साइज की 2 नवीनतम रंगीन फोटो
स्पष्ट तस्वीर के साथ ओरिजिनल पहचान प्रमाण

परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरुरी है। महामारी के संक्रमण से बचने के लिए, सभी उम्मीदवारों को एक-दूसरे से छह फीट की दूरी बनाई रखनी होगी। बता दें कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन डेस्क पर उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन एडमिट कार्ड और वैलिड फोटो आईडी प्रूफ के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवारों को बैग आदि निषिद्ध वस्तुओं को नहीं लाने की सलाह दी गई है। रफ कार्य के लिए पेन और पेपर परीक्षा हॉल में दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को नोज पिन, कंगन, झुमके, चार्म्स, कड़ा आदि वस्तुओं को पहनने की अनुमति नहीं होगी। विस्तृत जानकारी के लिए, उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर परीक्षा से संबंधित दिशानिर्देशों को देख सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3l1Za3U

Faceless chat एप के जरिए पहचान छिपाकर कर सकते हैं Whatsapp और facebook पर किसी से भी चैट

सोशल मीडिया पर जब कोई यूजर पोस्ट करता है तो उस पर कमेंट्स भी आते हैं। पोस्ट करने वाले और कमेंट्स करने वाले यूजर्स की पहचान आसानी से हो जाती है। लेकिन सोचिए अगर आप बिना अपनी पहचान उजागर किए यानि गुमनाम होकर पोस्ट करें या कमेंट करें तो। एक ऐसी एप है, जिससे आप बिना आप बिना अपनी पहचान बताए किसी से भी चैट कर सकते हैं। यह ऑप्शन सोशल मीडिया लवर्स के लिए काफी मजेदार है। आप एंड्रॉयड एप Faceless chat के जरिए ये फीचर्स इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें—Google से Customer care का नंबर निकाल फोन किया तो खाते से उड़े 1 लाख रुपए

इन प्लेटफॉर्म्स पर कर सकेंगे Faceless chat

यह Faceless chat लगभग सभी पॉपुलर सोशल प्‍लेटफॉर्म्‍स जैसे फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और स्नैप चैट पर काम करती है। इस एप के जरिए यूजर्स गुमनाम रहकर सोशल मीडिया पोस्ट कर सकते हैं और लिंक भी शेयर कर सकते हैं। वहीं सोशल मीडिया पोस्ट पर बिना पहचान बताए कमेंट और मैसेज कर सकते हैं।

faceless_2.png

अपने आप डिलीट हो जाएंगे लिंक्स

इस Faceless chat एप में कई और भी फीचर्स दिए गए हैं। इस एप के जरिए यूजर्स जब कोई लिंक शेयर करेंगे तो वे लिंक्स एक्सपायर होने के बाद अपने आप गायब हो जाएंगे। ऐसे ही फीचर्स के कारण फेसलेस चैट एप सोशल मीडिया यूजर्स के बीच पॉपुलर हो रही है। इस एप पर यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

सोशल 'स्टोरीज' बनेंगी और भी मजेदार

फेसलेस चैट के को-फाउंडर और सीईओ Sulaiman Mmd का कहना है कि सोशल नेटवर्क पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला फीचर 'स्टोरीज' है। पूरी दुनिया में रोजाना लगभग 1.6 बिलियन से ज्यादा स्‍टोरीज अपलोड की जाती हैं। इस फेसलेस चैट एप से ये सोशल मीडिया स्टोरीज और भी ज्यादा मजेदार, इंटरएक्टिव, क्रिएटिव हो सकती है।

यह भी पढ़ें—Flipkart Big Billion Days Sale 2020: 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट के साथ मिलेंगे ये ऑफर्स

लिंक्स के जरिए यूजर्स के बीच interaction

Faceless chat एप के एक अन्य फीचर से यूजर्स आसान शेयरेबल लिंक्स के द्वारा आपस में interaction कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि सिर्फ एक लिंक के द्वारा यूजर्स अपने व्हाट्सएप स्टेटस या स्नैपचैट स्टोरी को और भी इंटरएक्टिव और मजेदार अंदाज में लोगों तक पहुंचा सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30jtvD2

इस वजह से OnePlus 8T के साथ लॉन्च नहीं होगा Pro, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

पिछले कुछ समय से OnePlus 8T Pro स्मार्टफोन खबरों में बना हुआ है। उम्मीद की जा रही थी कि यह स्मार्टफोन OnePlus 8T के साथ अक्टूबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है। अब कंपनी ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। कंपनी का कहना है कि फिलहाल इस फोन को लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है। कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने कहा कि OnePlus 8T Pro इस वर्ष बाजार में नहीं आएगा। लाउ ने कहा कि OnePlus 8 Pro एक प्रीमियम फ्लैगशिप है और इस साल 'Pro' सीरीज़ को अपग्रेड करने का कोई विचार नहीं है। हालांकि उन्होंने OnePlus 8T के साथ OnePlus Nord सीरीज के एक स्मार्टफोन को लॉन्च करने के संकेत जरूर दिए।

यह भी पढ़ें—Flipkart Big Billion Days Sale 2020: 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट के साथ मिलेंगे ये ऑफर्स

oneplus_8t_2.png

अगले महीने होगा लॉन्च
बता दें कि OnePlus 8T 14 अक्टूबर को बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ OnePlus के Nord सीरीज का एक बजट स्मार्टफोन भी पेश किया जा सकता है। कंपनी के सीईओ Lau ने कहा कि कंपनी OnePlus 8 Pro को इस वर्ष लॉन्च नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें—Google से Customer care का नंबर निकाल फोन किया तो खाते से उड़े 1 लाख रुपए

OnePlus 8T के फीचर्स

OnePlus 8T स्मार्टफोन के कई फीचर्स पहले ही लीक हो चुके हैं। वहीं कंपनी भी इसके कई फीचर्स की पुष्टि कर चुकी है। कंपनी ने इस खबर की पुष्टि की थी कि OnePlus 8T में 4,500mAh की बैटरी होगी जो 65W Warp Charge टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। बता दें कि इससे पहले वनप्लस के स्मार्टफोन्स में कंपनी ने अधिकतम 30W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का ही इस्तेमाल किया है। अब इस नई टेक्नोलॉजी से यह स्मार्टफोन बहुत जल्दी जार्च हो जाएगा। कंपनी का दावा है कि 65W Warp Charge टेक्नोलॉजी से OnePlus 8T मात्र 39 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। वहीं 15 मिनट में यह फोन लगभग 58 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले स्क्रीन होगी। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 12 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आएगा। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर साथ 16 मेगापिक्सल, 5-मेगापिक्सल का सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें फ्रंट में 16मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/349w9we

Forest Guard Recruitment 2020: बारहवीं पास के लिए वन विभाग में फारेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर के पदों निकली भर्ती

Chandigarh Forest Recruitment 2020: चंडीगढ़ वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्डऔर फॉरेस्टर के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के जरिए कुल 20 पदों को भरा जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया 29 से शुरू हो चुकी है। उक्त पदों परआवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2020 निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नियत तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पूर्व पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

Chandigarh Forest Recruitment 2020 संबंधी जरुरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 से अधिकतम आयु 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता
फॉरेस्ट गार्ड : इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरुरी है।
फॉरेस्टर : इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ, बायोलॉजी, एग्रीकल्चर में से किन्ही दो सब्जेक्ट में 12वीं पास होना चाहिए या फिर सेकेंड डिवीजन में दसवीं पास साथ में आईटीआई होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया Govt Jobs 2020
उक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। यह परीक्षा बहुविकल्पीय होगी। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होते हैं, उन्हें पीईटी टेस्ट में शामिल होना होगा। इस राउंड में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को वरीयता अनुसार नियुक्तियां दी जाएंगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि जॉब में प्रोबेशन पीरियड तीन साल का होगा। इस दौरान चयनित युवाओं को सिर्फ बेसिक पे या डीसी रेट के हिसाब से भुगतान ही होगा। इसके बाद ग्रेड के हिसाब से पूरी सेलरी मिलने लगेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ieWr5f

फेस्टिव सीजन के लिए Amazon ने कसी कमर, सेलर्स की संख्या 1 लाख बढ़ी, रोजगार भी देंगे

फेस्टिव सीजन को देखते हुए ई कॉमर्स कंपनियों ने भी तैयारी कर ली है। Amazon इंडिया भी आगामी त्यौहारी मौसम से पहले अपने डिलिवरी नेटवर्क का विस्तार कर रही है। इसके लिए कंपनी ने अतिरिक्त डिलिवरी स्टेशन स्थापित किए हैं। साथ ही वह किराना दुकानों को भी जोड़ रही है। कंपनी का कहना है कि इससे रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी। वहीं हाल ही एक सर्वे के अनुसार पिछले 9 महीनों में Amazon पर सेलर्स की संख्या भी एक लाख बढ़ गई है। Amazon sellers भी इस फेस्टिव सीजन में कर्मचारियों की नई भर्ती, प्रशिक्षण, इंफ्रा सपोर्ट और नए प्रोडक्ट लॉन्च में निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें—Flipkart Big Billion Days Sale 2020: 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट के साथ मिलेंगे ये ऑफर्स

सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, Amazon पर सेलर्स की संख्या 5.5 लाख से बढ़कर 6.5 लाख हो गई है। यह सर्वे 2000 से अधिक अमेजन सेलर्स के बीच देश के 17 शहरों में 12-22 सितम्बर 2020 के दौरान किया गया। सर्वे में शामिल 98% सेलर्स फेस्टिव सीजन के दौरान ई-कॉमर्स का लाभ उठाने की उम्मीद कर रहे हैं। इस फेस्टिव सीजन में सेलर्स नए ग्राहकों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं। साथ ही उन्हें लॉकडाउन के बाद इस फेस्टिव सीजन में बिजनेस की रिकवरी होने की उम्मीद है। साथ ही सेलर्स नए प्रोडक्ट्स में भी निवेश करने की योजना बना रहे हैं।

amazon_2.png

बिक्री में वृद्धि की उम्मीद

कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के बाद यह पहला फेस्टिव सीजन में हैं। ऐसे में 75 प्रतिशत सेलर्स को इस वर्ष बिक्री में वृद्धि की उम्मीद है। सर्वे में शामिल 57 फीसदी सेलर्स को पिछले वर्ष की तुलना में इस फेस्टिव सीजन में वृद्धि की उम्मीद है। वहीं कुछ सेलर्स नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। नए प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना बनाने वाले सेलर्स का प्रतिशत गैर-मेट्रो शहरों में अधिक है,क्योंकि इनमें से 68 फीसदी सेलर्स इस फेस्टिव सीजन में कम से कम 3 नए प्रोडक्ट लॉन्च करेंगे।

यह भी पढ़ें—Google ने Play Store से हटाए ये 17 malicious apps, यहां देखें पूरी लिस्ट

Amazon इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी ने कहा, 'फेस्टिव सीजन इवेन्ट्स के लिए हमारा प्रमुख उद्देश्य यह है कि हमारे सेलर्स और यूजर्स इससे कैसे लाभ उठाते हैं। इस फेस्टिव सीजन में हमारे सेलर्स के लिए बिजनेस को ठीक करने और उसमें तेजी लाने में मदद करना पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। घरों के सुरक्षित माहौल में बैठे ग्राहकों की सेवा करने, पूरे भारत में ग्राहकों तक पहुंचने के नए अवसर पैदा करने और उन व्यवसायों के प्रोडक्ट्स के लिए अधिक वैल्यू जनरेट करने के लिए ई-कॉमर्स सही विकल्प है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EOjYfI

29 सितंबर 2020

Samsung ने लॉन्च किया 1.50 लाख का Galaxy z Fold 2 स्मार्टफोन, बहुत कुछ खास है इसमें

फेस्टिव सीजन को देखते हुए सैमसंग (Samsung) अपने कई स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर रही है। इससे पहले सैमसंग अपने दो फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। अब सैमसंग ने एक और फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy z Fold 2 पेश किया है। इस स्मार्टफोन में सैमसंग के पहले फोल्डबेल स्मार्टफोन से बेहतर और एडवांस फीचर दिए गए हैं। Samsung Galaxy z Fold 2 की कीमत 1,49,999 रुपए है।

यह भी पढ़ें—Flipkart Big Billion Days Sale 2020: 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट के साथ मिलेंगे ये ऑफर्स

Galaxy z Fold 2 स्मार्टफोन Samsung में पहले दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन का का अपग्रेड वर्जन है। इससे पहले कंपनी गैलेक्सी फोल्ड और गैलेक्सी जेड फ्लिप नाम से दो फोल्डबेल स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। Samsung Galaxy z Fold 2 में 4.6 इंच की कवर स्क्रीन और 7.3 इंच की मुख्य स्क्रीन है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग का यह नया स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यह फोन 12जीबी रैम—512जीबी इंटरनल मेमोरी व 12जीबी रैम—256जीबी मेमोरी के साथ उपलब्ध है।

z_fold_2_n.png

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

बेहतर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। तीनों कैमरे अलग-अलग एपर्चर आकार के साथ 12-मेगापिक्सल के हैं। रियर कैमरों में 12एमपी अल्ट्रा वाइड, 12एमपी वाइड एंगल और 12एमपी टेलीफोटो कैमरा लेंस हैं। इनके साथ 10एक्स जूम भी दिया गया है। वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।

यह भी पढ़ें—Google से Customer care का नंबर निकाल फोन किया तो खाते से उड़े 1 लाख रुपए

कीमत
सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 की कीमत 1,49,999 रुपए बताई जा रही है। पिछले वर्ष सैमसंग ने जो गैलेक्सी फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया था, उसकी कीमत ज्यादा थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cEkEAN

GATE Exam Registrations: कल आवेदन की अंतिम तारीख, इस लिंक से करें अप्लाई

नई दिल्ली। गेट परीक्षा 2021 (GATE Exam 2021) में अगर आवेदन करना चाहते हैं तो जल्द ही रजिस्ट्रेशन करा लें। दरअसल, इइस परीक्षा की लास्ट डेट (Last Date) नजदीक है। ऐसे में इस एग्जाम में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लें। इसके लिए उम्मीदवारों को इसकी आधिकारिक साइट appsgate.iitb.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद यहां पर मौजूद फॉर्म को भरकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

CAT 2020 में आवेदन करने की लास्ट डेट आगे खिसकी, 23 सितंबर तक का है मौका

गेट परीक्षा 2021 परीक्षा के लिए फीस हर कैटेगिरी के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग है, इसके साथ एक बात जरूर ध्यान में रखे ध्यान रखें कि निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक फीस जमा नहीं करते हैं तो बाद में फिर से 500 रुपये की अतिरिक्त लेट फीस भी देना पडेगा। उम्मीदवार 1 और 7 अक्टूबर के बीच भुगतान करना जरूरी हैं।

गेट 2021 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 14 सितम्बर को ही वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था। इस फार्म की अंतिम तिथी 30 सितम्बर 2020 तक हैं। गेट 2021 के बारे में अधिक जानकारी आप gate.iitb.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

BITSAT ने एंट्रेंस एग्जाम के लिए जारी किए एडमिट कार्ड, जानिए कैसे करें डाउनलोड

बता दें गेट (GATE) की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक हैं। जो भी छात्र इंजीनियरिंग या साइंस से ग्रेजुएशन कर रहे हैं। उनके लिए गेट की परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। GATE परीक्षा के जरिए इंजीनियरिंग छात्र अपने पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला लेते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36fRruB

अपग्रेडेड फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Huawei P Smart 2021

Huawei ने अपना नया स्मार्टफोन Huawei P Smart 2021 लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Huawei P Smart का अपग्रेडेड वर्जन है। इस बजट स्मार्टफोन (Budget Smartphone) में कई शानदार फीचर्स हैं। फिलहाल Huawei P Smart 2021 ऑस्ट्रिया में लॉन्च किया गया है। जल्द ही कंपनी इसे अन्य देशों के मार्केट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। Huawei P Smart 2021 एक डुअल सिम फोन (Dual Sim Phone) है। इसमें बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फिलहाल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन तीन कलर में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें—Flipkart Big Billion Days Sale 2020: 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट के साथ मिलेंगे ये ऑफर्स

Huawei P Smart 2021 के फीचर्स

Huawei P Smart 2021 में 6.67 इंच की आईपीएस एलसीडी फुल एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले है। साथ ही स्क्रीन के उपरी हिस्से में सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल है। इस फोन में Huawei का ही किरीन 710ए चिपसेट लगाया गया है। एंड्रॉयड 10 ओएस पर आधारित यह फोन ईएमयूआई 10.1 पर काम करता है। इसमें बेहतर फोटोग्राफी के लिए 4 रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें प्राइमरी सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल के साथ डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पॉवर बैकअप के लिए इसमें 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

huawei_p_smart_2021.png

4 जीबी रैम

Huawei P Smart 2021 को एक ही वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। Huawei का यह स्मार्टफोन तीन कलर Black, Gold और Green में उपलब्ध है। इस फोन की कीमत भारतीय करंसी अनुसार 19,500 रुपए के करीब है।

यह भी पढ़ें—Google ने Play Store से हटाए ये 17 malicious apps, यहां देखें पूरी लिस्ट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36i7Uia

Samsung ने की तैयारी, जल्द लॉन्च हो सकते हैं Galaxy M42 और M12s

Samsung ने पिछले दिनों ही Galaxy M के अंतर्गत Galaxy M51 स्माटफोन लॉन्च किया थ। अब खबरें आ रही हैं कि सैमसंग इस सीरीज में दो स्मार्टफोन और लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार Samsung जल्द ही Galaxy M42 और M12s नाम से दो स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है।

यह भी पढ़ें—Flipkart Big Billion Days Sale 2020: 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट के साथ मिलेंगे ये ऑफर्स

रिपोर्ट के अनुसार, Samsung कंपनी आने वाले महीनों में Galaxy M सीरीज पोर्टफोलियो में मॉडल नंबर SM-M425F (Galaxy M42) और SM-M127F (Galaxy M12s) को बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि SM-M425F (Galaxy M42) में 64एमपी प्राइमरी कैमरा सेटअप और 128GB की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। हालांकि, रिपोर्ट में दूसरे हैंडसेट मॉडल नंबर SM-M127F (Galaxy M12s) के फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि बताया जा रहा है कि यह सीरीज का एंट्री लेवल फोन हो सकता है। कंपनी की तरफ से दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

galaxy2.png

Samsung Galaxy M51

कंपनी ने हाल ही जो Galaxy M51 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6.7 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट 6जीबी रैम—64जीबी इंटरनल मेमोरी, 8जीबी रैम—128जीबी इंटरनल मेमोरी में उपलब्ध है। एंड्रॉयड 10 पर आधारित यह स्मार्टफोन OneUI पर काम करता है। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इसमें 4 रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें फ/ 1.8 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा डेप्थ सेंसर और मैक्रो कैमरा प्लेस के साथ दो 5 मेगापिक्सल के कैमरे भी हैं। वहीं इसका सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 7,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें—Google ने Play Store से हटाए ये 17 malicious apps, यहां देखें पूरी लिस्ट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3iecOiu

Realme ने पहली सेल में बेचे narzo 20 के इतने लाख स्मार्टफोन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने 23 सितम्बर को narzo सीरीज के तहत भारत में तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। ये तीनों स्मार्टफोन कंपनी ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए हैं। कंपनी का कहना है कि भारत में narzo सीरीज के स्मार्टफोन्स की बिक्री काफी अच्छी रही है। Realme इंडिया और यूरोप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ का कहना है कि Realme ने भारत में अब तक narzo 20 के 1.3 लाख यूनिट्स बेच दिए हैं। साथ ही उनका कहना है कि कंपनी का लक्ष्य 50 लाख नारजो यूजर्स के आंकड़े को छूना है।

यह भी पढ़ें—Google से Customer care का नंबर निकाल फोन किया तो खाते से उड़े 1 लाख रुपए

तीन मॉडल्स किए लॉन्च
रियलमी ने नाराजो सीरीज के तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इन स्मार्टफोन्स में लेटेस्ट प्रोसेसर, फास्ट चार्जिग और बड़ी बैटरी लगी हैं। इस सीरीज में नारजो 20 प्रो भी है, जिसमें पावरफुल 65वॉट चार्जिग टेक्नोलॉजी का उपयोग हुआ है। जबकि नारजो 20 में गेमिंग हार्डवेयर लगा है। इस सीरीज में नारजो 20ए भी स्मार्टफोन भी लॉन्च किया गया है। सीईओ माधव ने कहा कि इस सीरीज के माध्यम से हम लोगों को शानदार रफ्तार और विशेषता वाले फोन देना चाहते थे। हमारा लक्ष्य अपने यूजर्स को नया अनुभव देना है।

narzo_2.png

narzo 20 में हैं ये फीचर्स

Realme के नए स्मार्टफोन narzo 20 में मेडियाटेक हेलियो जी95 प्रोसेसर लगा है। इसके अलावा इसमें 48एमपी एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप और 18 वॉट क्विक चार्जिग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। यह फोन दो वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरज, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 10,999 तथा 11,999 रुपये हैं।

यह भी पढ़ें—Flipkart Big Billion Days Sale 2020: 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट के साथ मिलेंगे ये ऑफर्स


narzo 20 pro

नारजो 20 प्रो स्मार्टफोन में 6.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमेंं भी नारजो 20 की तरह मेडियाटेक हेलियो जी95 प्रोसेसर लगा है। साथ ही इसमें 48एमपी एआई क्वॉड कैमरा सेटअप, 90हट्ज स्मूथ डिस्प्ले और 4500एमएएच की बैटरी लगी है। यह स्मार्टफोन भी दो वेरिएंट में उपलब्ध है। 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है। जबकि 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट्स की कीमत 16,999 रुपए है।

नारजो 20ए
इस सीरीज का तीसरा और सबसे सस्ता स्मार्टफोन नारजो 20ए है। इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000एमएएच की बैटरी लगी है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12एमपी का ट्रिपल एआई कैमरा दिया गया है। यह फोन भी दो वेरिएंट 3जीबी-32जीबी और 4जीबी-64जीबी वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 8499 तथा 9499 रुपए है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/347lG4n

Flipkart Big Billion Days Sale 2020: 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट के साथ मिलेंगे ये ऑफर्स

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर जल्द ही Big Billion Days 2020 फेस्टिव सीजन सेल की शुरुआत होने वाली है। इसमें यूजर्स को बहुत सारे प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर और डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ ही No Cost EMI और कैशबैक जैसे ऑफर भी मिलेंगे। वहीं Flipkart Plus यूजर्स को सेल से एक दिन पहले Early एक्सेस का लाभ मिलेगा। Early Pass यूजर्स को अन्य यूजर्स की अपेक्षा स्पेशल डिस्काउंट्स दिए जाएंगे। Flipkart Big Billion Days 2020 के दौरान विभिन्न बैंकों के क्रेडिट कार्ड धारक No Cost EMI पर सामान खरीद पाएंगे। डेबिट कार्ड धारक ईएमआई में प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें—Paytm ने दी google को चुनौती, फिर शुरू किया cricket league और स्क्रैच कार्ड

No Cost EMI ऑफर
सेल के दौरान SBI, ICICI Bank, HDFC Bank सहित कई बैंक के क्रेडिट कार्ड धारक यूजर्स No Cost EMI ऑफर में प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। वहीं जिनके पास डेबिट कार्ड हैं, वे EMI ऑफर का लाभ उठा पाएंगे। Bajaj Finserv कार्ड वालों को को भी EMI ऑफर मिलेगा।

flipkart_2.png

मिलेगा कैशबैक ऑफर
Big Billion Days 2020 सेल के दौरान यूजर्स कैशबैक ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। SBI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। इसके अलावा Paytm से भुगतान करने वालों को भी कैशबैक मिलेगा।

यह भी पढ़ें—Google ने Play Store से हटाए ये 17 malicious apps, यहां देखें पूरी लिस्ट

1 रु में मोबाइल प्रोटेक्शन
इस सेल के दौरान यूजर्स को नए स्मार्टफोन्स पर शानदार डिस्काउंट ऑफर्स दिए जाएंगे। सेल के दौरान ही कई नए स्मार्टफोन लॉन्च भी हो सकते हैं। नए स्मार्टफोन पर यूजर्स को No Cost EMI और Exchange offer भी दिए जाएंगे। इसके साथ ही 1 रुपए की शुरुआती कीमत में कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन भी ऑफर किया जाएगा।

80 प्रतिशत तक डिस्काउंट

Flipkart Big Billion Days सेल में टीवी और होम अप्लांयेज पर यूजर्स को 80 प्रतिशत तक का बंपर डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और एक्सेसरीज पर भी 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। डिस्काउंट के साथ इसमें यूजर्स को एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3456l4g

शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Tab A7

बड़े स्क्रीन साइज के टैबलेट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए Samsung ने भारत में Samsung Galaxy Tab A7 लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट दो वेरिएंट LTE और Wi-Fi में उपलब्ध होगा। साथ ही इसमें यूजर्स को तीन अलग—अलग कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी शानदार हैं। इसमें कंपनी ने यूजर्स के लिए बेहतर साउंड क्वालिटी का भी ध्यान रखा है। हालांकि कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि भारत में यह बिक्री के लिए कब से उपलब्ध होगा, लेकिन कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें—Google से Customer care का नंबर निकाल फोन किया तो खाते से उड़े 1 लाख रुपए

10.4 इंच की डिस्प्ले
Samsung Galaxy Tab A7 में 10.4 इंच टीएफटी डिस्प्ले और क्वाड स्पीकर फीचर किया गया है। इसमें प्रोसेसर ऑक्टा-कोर दिया गया है और यह टैबलेट 7mm मोटा है। साथ ही यह Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आएगा। टैबलेट को पॉवर देने के लिए इसमें 7,040 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह टैबलेट तीन कलर ऑप्शन डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा। यह दो वेरिएंट में आएगा। इसके Wi-Fi वेरिएंट की कीमत भारत में 17,999 रुपए है। वहीं इसके LTE वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है। कंपनी की वेबसाइट और चुनिंदा रीटेल स्टोर्स से यूजर्स इसकी प्री बुकिंग करा सकते हैं।

samsung2.png

कैशबैक भी मिलेगा
कंपनी ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि यह टैबलेट बिक्री के लिए मार्केट में कब उपलब्ध होगा। वहीं प्री बुकिंग कराने वाले यूजर्स के लिए कंपनी कुछ ऑफर लेकर आई है। प्री बुकिंग पर यूजर्स को टैबलेट का 4,499 रुपए की कीमत वाला Keyboard Cover मात्र 1,875 रुपए में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही ICICI क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से खरीदने पर 2,000 रुपए का कैशबैक भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें—Google ने Play Store से हटाए ये 17 malicious apps, यहां देखें पूरी लिस्ट

3 जीबी रैम और 8 मेगापिक्सल कैमरा
Samsung Galaxy Tab A7 में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को यूजर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इससे आप एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। वहीं इसका सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा अन्य फीचर्स में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनस, Beidou, Galileo, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/342IDpk

Paytm ने दी google को चुनौती, फिर शुरू किया cricket league और स्क्रैच कार्ड

डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम (Paytm) ने गूगल (Google) को चुनौती देते हुए अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट लीग (cricket league) फिर से शुरू कर दिया है। इसे 'पेटीएम क्रिकेट लीग' (Paytm cricket league) नाम से शुरू किया गया है। क्रिकेट लीग (cricket league) के साथ ही पेटीएम (Paytm) ने यूपीआई (UPI) से भुगतान पर कैशबैक (Cash back) और स्क्रैच कार्ड (scratch card) की स्कीम भी शुरू की है। अब पेटीएम यूजर्स अपने पंसदीदा क्रिकेट स्टार्स के बदले स्टीकर्स हासिल कर सकते हैं और इसके माध्यम से वे अपना मोबाइल बिल का भुगतान, रीचार्ज, ग्रॉसरी खरीद सकते हैं और मनी ट्रांसफर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें—Google ने Play Store से हटाए ये 17 malicious apps, यहां देखें पूरी लिस्ट

पेटीएम ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसके मंच पर उपयोक्ता अब डिजिटल तरीके से मोबाइल बिल भरने या रिचार्ज करने, किराना सामान खरीदने या मनी ट्रांसफर करने पर क्रिकेट स्टार के स्टीकर एकत्रित कर सकते हैं। एक बार सेट पूरा करने के बाद वह इसे 1,000 रुपये तक के कैशबैक के लिए भुना सकते हैं।

paytm2.png

प्ले स्टोर से हटा दिया था गूगल ने

बता दें कि पिछले हफ्ते ही गूगल ने नीतियों के उल्लंघन का हवाला देते हुए पेटीएम को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया था। गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में कहा था,'हम ऑनलाइन कैसिनो की अनुमति नहीं देते। खेलों में सट्टेबाजी की सुविधा देने वाले किसी भी अनियमित जुआ ऐप का समर्थन नहीं करते। यह हमारी नीतियों का उल्लंघन है। हालांकि बाद में पेटीएम को प्ले स्टोर पर फिर से बहाल कर दिया गया। अब पेटीएम ने फिर से अपने मंच पर क्रिकेट लीग की शुरुआत कर दी है।

यह भी पढ़ें—Google से Customer care का नंबर निकाल फोन किया तो खाते से उड़े 1 लाख रुपए

नियमों का उल्लंघन नहीं

क्रिकेट लीग (Cricket league) फिर से शुरू करने के बाद पेटीएम (Paytm) के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हम अपने मंच पर 'पेटीएम क्रिकेट लीग' की वापसी को लेकर हम रोमांचित हैं। यह हमारे उपयोक्ताओं को एक निश्चित पात्रता पूरा करने के बाद यूपीआई भुगतान पर कैशबैक देगा। साथ ही उनका कहना है कि इसमें नियमों का कोई उल्लंघन नहीं किया गया है और सभी दिशानिर्देशों का पूरा ध्यान रखा गया है। साथ ही कंपनी ने पूर्व आरोपों पर कहा कि इस तरह के आरोप लगाना और मनमानी कार्रवाई करना देश के कानून के खिलाफ है। यह उपयोक्ताओं को सेवाओं से वंचित करने और स्वच्छ कंपीटिशन के नियमों का उल्लंघन भी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mZrWUr

28 सितंबर 2020

RPSC School Lecturer Answer Key 2020: प्राध्यापक संस्कृत शिक्षा भर्ती भरीक्षा की उत्तर कुंजी जारी

RPSC Lecturer Answer Key 2020: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) भर्ती परीक्षा 2020 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने साहित्य, सामान्य व्याकरण, व्याकरण, इतिहास, हिंदी, अंग्रेजी और जीके विषयों के लिए आंसर के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

RPSC Lecturer Answer Key 2020 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें


लिखित परीक्षा का आयोजन 4 से 7 अगस्त 2020 को किया गया था। उम्मीदवार गलत प्रश्न या उत्तर के लिए आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवार 29 सितंबर 2020 से आवेदन कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2020 है।

How To Download RPSC Lecturer Answer Key 2020
आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए न्यूज़ सेक्शन पर क्लिक करें। आगे के पेज पर संबंधित विषय की उत्तर कुंजी के लिए लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के साथ ही पीडीऍफ़ के रूप में उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2S9lAU4

honor लॉन्च करेेगा दो smart watch, 25 दिन दिन की बैटरी लाइफ के साथ मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी honor जल्द ही भारतीय मार्केट में नई स्मार्टवॉच लॉन्च करेगी। इन स्मार्टवॉच को कंपनी वॉच ES और वॉच GS प्रो के नाम से 8 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। कंपनी भारतीय बाजार में वियरेबल पोर्टफोलियो का विस्तार करना चाहती है। रिपोर्ट के मुताबिक, honor ES वॉच की कीमत 10 हजार रुपए से कम हो सकती है। वहीं honor GS Pro वॉच की कीमत 20 हजार रुपए से कम हो सकती है। बता दें कि कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को सितंबर की शुरुआत में बर्लिन में आयोजित हुए IFA 2020 में शोकेस किया गया था।

यह भी पढ़ें—Google ने Play Store से हटाए ये 17 malicious apps, यहां देखें पूरी लिस्ट

honour_2.png

25 दिन की बैटरी लाइफ

honour GS Pro वॉच की बैटरी लाइफ काफी अच्छी है। बताया जा रहा है कि इस वॉच में 25 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी। इसके साथ ही इसमें बिल्ट इन डुअल सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम सपोर्ट मिलेगा। यूजर को ट्रेवलिंग के लिए के लिए इसमें एक खास फीचर रूट बैक फंक्शन और रूट डायवर्जन अलर्ट भी दिया गया है। इसमें यूजर पैदल चलने, पहाड़ पर चढ़ाई, स्कीइंग, इनडोर और आटडोर रनिंग का डेटा भी रिकॉर्ड कर सकता है। इसके साथ ही यह वॉच फ्री-ट्रेनिंग सहित 100 से अधिक वर्कआउट मोड रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करती है। इसके साथ ही आप इस वॉच से अपनी फिटनेस मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें—Google से Customer care का नंबर निकाल फोन किया तो खाते से उड़े 1 लाख रुपए

honor ES वॉच
honor ES वॉच के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.64-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें 95 वर्कआउट मोड और 12 एनिमेटेड वर्कआउट कोर्स विद स्पेसिफिक सिनारियो जैसे फीचर्स के साथ फैट बर्न, एब्स वर्कआउट और फिटनेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30egfQ4

Reliance jio ला सकता है सस्ता एंड्रॉयड फोन! श्री हेमकुंड साहिब में 4g सेवाएं शुरू

Reliance jio जल्द ही मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में एंट्री कर सकती है। खबरें हैं कि jio, यूनाइडेट टेलिलिंक्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट-मैन्युफैक्चरिंग डील कर सकती है। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। रिपोर्ट के अनुसार,jio अपने ग्राहकों के लिए सस्ता एंड्रायड फोन पेश कर सकती है। हाल ही एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी 4000 से कम में एंट्री-लेवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन ला सकती है। अगर ऐसा होता है तो इससे चीनी और लोकल हैंडसेट कंपनियों पर दबाव पड़ेगा।

यह भी पढ़ें—Google से Customer care का नंबर निकाल फोन किया तो खाते से उड़े 1 लाख रुपए

jio2.png

बता दें कि कुछ महीनों पहले रिलायंस की 43वीं AGM में अंबानी ने हैंडसेट मार्केट के प्लान्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि jio का लक्ष्य 2023 तक 500 मिलियन मोबाइल ग्राहक बनाना है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि कंपनी अपने नए सहयोगी गूगल के साथ मिलकर किफायती 4जी और 5जी डिवाइस लाएगी, जो एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे। उन्होंने कहा था कि बहुत सारे फीचर फोन यूजर्स किफायती स्मार्टफोन पर अपग्रेड करने का इंतजार कर रहे हैं। हमने इस चैलेंज को स्वीकार करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें—Google ने Play Store से हटाए ये 17 malicious apps, यहां देखें पूरी लिस्ट

श्री हेमकुंड साहिब में 4 जी सेवा शुरू

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने श्री हेमकुंड साहिब (Sri Hemkund Sahib) में श्रद्धालुओं के लिए 4जी सेवाएं शुरू कर दी हैं। श्री हेमकुंड साहिब सिख समुदाय का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है और यह उत्तराखंड के चमोली जिले में 13650 फुट की उंचाई पर स्थित है। बता दें कि इस क्षेत्र में 4जी सर्विस पहुंचाने वाला जियो पहला ऑपरेटर है। अब इस दुर्गम क्षेत्र से श्रद्धालु आसानी से वॉइस कॉल और वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा इंटरनेट सर्फिंग भी अब यहां आसान हो जाएगी। साथ ही इससे स्थानीय व्यापारियों को भी लाभ होगा औरा पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।

बता दें कि हाल ही Reliane jio ने उत्तराखंड के 7 शहरों में jio fiber ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू की हैं। इनमें देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रूड़की, रूद्रपुर, हल्द्वानी और काशीपुर शामिल हैं। jio fiber ब्रॉडबैंड सेवाओं से उत्तराखंड में करीब 1 लाख से अधिक घर जुड़ चुके हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/336wH6L

Google ने Play Store से हटाए ये 17 malicious apps, यहां देखें पूरी लिस्ट

Google Play Store पर कई एप्स ऐसे होते हैं, जो मैलिशस malicious होते हैं। Google समय—समय पर इन malicious apps एप्स को प्ले स्टोर से हटाता रहता है। एक बार फिर से गूगल प्ले स्टोर से ऐसे ही 17 malicious apps हटाए गए हैं। ये एप्स oker मैलवेयर से इन्फेक्टेड थे। इन मैलवेयर एप्स का पता Zscaler ThreatLabZ रिसर्चर्स ने लगाया। ऐसे एप्स की लगातार मॉनिटरिंग होती रहती है, फिर भी ये किसी न किसी तरह गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद रहने का रास्ता ढूंढ लेता है। Zscaler सिक्यॉरिटी रिसर्चर विरल गांधी ने एक ब्लॉग पोस्ट में जानकारी देते हुए बताया कि इन मैलवेयर का इस्तेमाल एसएमएस, कॉन्टैक्ट, डिवाइस इन्फर्मेशन और प्रीमियम वायरलेस एप्लिकेशन प्रोटोकोल (WAP) के साइनअप के लिए किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें—Google से Customer care का नंबर निकाल फोन किया तो खाते से उड़े 1 लाख रुपए

playstore2.png

1,20,000 बार किया जा चुका डाउनलोड

Google ने Play Store से जो 17 malicious apps हटाए हैं, उनको करीब 1,20,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है। इनमें से अधिकतर स्कैनर एप्स हैं। इसके अलावा इनमें मैसेजिंग एप्स और फोटो एडिटर्स एप्स भी शामिल हैं। गूगल को जब टेक दिग्गज ने इन malicious apps की जानकारी दी तो, गूगल ने इन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया। अब कोई भी इन एप्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाएगा।

यह भी पढ़ें—यहां जानें, WhatsApp से कैसे लीक हो रही हैं बॉलीवुड स्टार्स की Drugs चैट! आप भी रहें सावधान

ये हैं 17 मैलवेयर इन्फेक्टेड एप्स

गूगल ने अपने प्ले स्टोर से जो 17 एप्स हटाए हैं, उनकी नाम हैं...

All Good PDF Scanner
Direct Messenger
Mint Leaf Message-Your Private Message
Tangram App Lock
Unique Keyboard - Fancy Fonts & Free Emoticons
Private SMS
Style Photo Collage
One Sentence Translator - Multifunctional Translator
Meticulous Scanner
Care Message
Desire Translate
Talent Photo Editor - Blur focus
Part Message
Paper Doc Scanner
Blue Scanner
Hummingbird PDF Converter - Photo to PDF
All Good PDF Scanner

बता दें कि गूगल इन समय—समय पर ऐसे malicious apps को फिल्टर करता रहता है। ये एप्स यूनिक कैटिगरी ‘Bread’ के तहत आते हैं। हालांकि इतनी स्कैनिंग करने के बावजूद Joker मैलवेयर के इस नए वेरिएंट ने प्ले स्टोर में फिर से अपनी जगह बना ली। बता दें कि इससे पहले गूगल ने इसी तरह के करीब 1,700 इनफेक्टेड एप्स हटाए थे। बता दें कि इसी वर्ष जोकर मैलवेयर से इन्फेक्टेड एप्स कई बार हटाए जा चुके हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kOhiOg

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...