30 सितंबर 2020

Vivo की नई सीरीज़ भारत में दस्तक देने को तैयार, VivoV20 SE 12 अक्टूबर तक भारत में हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली। भारतीय मार्केट में वीवो की सीरिज इन दिनों तहलका मचा रही है। इस सीरीज़ ने अब तक Vivo V20 Pro, Vivo V20 SE और Vivo V20 जैसे स्मार्टफोन पहले लॉन्च कर चुके हैं। अब भारतीय बाजार में वीवो वी20 सीरीज़ सुर्खिय़ों में बना हुआ है। Vivo V20 सीरीज़ के दो स्मार्टफोन भारत में 12 अक्टूबर तक लॉन्च हो सकते हैं। यह दावा किया गया है भारत में वीवो वी20 परिवार के दो हैंडसेट मार्केट में लाए जाएंगे। लेकिन अभी तक इन दोनों मॉडल के नामों का खुलासा नही किया गया है।

हालांकि, जानकारी के मुताबिक यह बात सामने आई है कि भारत में Vivo V20 Pro और Vivo V20 SE जल्द ही अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक आ सकते है भले ही इस हेंडसैट के नामों का खुलासा नही किया गया है लेकिन अगले महिने तक दो स्मार्टफोन में से एक फोन Vivo V20 के लान्च होने की पूरी संभावना है। बता दें कि वीवो वी20 एसई भारत में आने से पहले मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है और वीवो वी20 प्रो को थाइलैंड में पेश किया गया था।

Vivo V20 Pro, Vivo V20 SE price

बता दे कि वीवो वी20 प्रो फोन मूनलाइट सोनाटा, मिडनाइट जेज़ और सनसेट मेलोडी शेड्स रंग में मिलेगा। इसकी भारत में कीमत करीब 35,300 रुपये है। यदि आप वीवो वी20 एसई के 8 जीबी रैम + 128 जीबी वाले फोन का चयन करते है तो इसकी लगभग 21,300 रुपये के करीब की है। फिलहाल अभी Vivo V20 की कीमत का खुलासा नही किया गया है।

Vivo V20 Pro स्पेसिफिकेशन

वीवो के इस फोन में 6.44 इंच एमोलेड फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 765 G प्रोसेसर दिया गया है। रैम 6GB और 8GB दी गई है। फोन में 128GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे बढ़ाया जा सकता है। फोन में ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड Realme ui दिया गया है।

साथ ही Vivo V20 Pro में तीन रियर कैमरे के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। और इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33drMRo

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...