31 अगस्त 2020

Gionee Max स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 6,000 रुपए से कम, सेल शुरू

नई दिल्ली। Gionee Max भारत में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपए है और इसे ग्राहक ब्लैक, रेड और रॉयल ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।फोन की बिक्री कंपनी की आधिकारिक साइट और फ्लिपकार्ट पर आज से शुरू हो गयी है।

Gionee Max स्पेसिफिकेशन

Gionee Max स्मार्टफोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1560 पिक्सल है और इसमें 1.6GHz का ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 2GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज दी गयी है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Realme C15 की आज रात 8 बजे फ्लैश सेल, कीमत 10,000 रुपये से कम

Gionee Max का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में यूजर्स को डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा bokeh लेंस मौजूद है। वहीं फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है। पावर के लिए Gionee Max स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G VoLTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34NJAUv

Gionee Max स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 6,000 रुपए से कम, सेल शुरू

नई दिल्ली। Gionee Max भारत में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपए है और इसे ग्राहक ब्लैक, रेड और रॉयल ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।फोन की बिक्री कंपनी की आधिकारिक साइट और फ्लिपकार्ट पर आज से शुरू हो गयी है।

Gionee Max स्पेसिफिकेशन

Gionee Max स्मार्टफोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1560 पिक्सल है और इसमें 1.6GHz का ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 2GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज दी गयी है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Realme C15 की आज रात 8 बजे फ्लैश सेल, कीमत 10,000 रुपये से कम

Gionee Max का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में यूजर्स को डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा bokeh लेंस मौजूद है। वहीं फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है। पावर के लिए Gionee Max स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G VoLTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34NJAUv

UPSC IES 2020: भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कल, जल्द करें अप्लाई

UPSC IES 2020: संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा 2020 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए है। भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल यानी 1 सितंबर को समाप्त हो रही है। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह 1 सितंबर, 2020 (शाम 6 बजे) तक आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद जो उम्मीदवार आवेदन वापस लेना चाहते हैं, उनके लिए 8 से 14 सितंबर (शाम 6 बजे) तक ऑनलाइन सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इस साल, आईईएस 2020 (IES 2020) के लिए कुल 15 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें से एक पद दिव्यांग उम्मीदवार के लिए आरक्षित रखा गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इसके लिए अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें। उल्लेखनीय है कि पिछले साल आईईएस के लिए 32 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।


इस साल, यूपीएससी ने बयान जारी कर कहा था कि कोई पद नहीं होने की वजह से आईईएस परीक्षा (IES Exam) आयोजित नहीं की जाएगी। हालांकि, यह कहते हुए नोटिस जारी किया कि वित्त मंत्रालय के अनुरोध पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसलिए, आयोग ने मंगलवार को परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। यूपीएससी आईईएस परीक्षा 2020 (UPSC IES 2020 Exam) भारतीय सांख्यिकी सेवा (Indian Statistical Service) के साथ 16 और 18 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की जाएगी।

पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : आवेदन करते वक्त उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Economics या Applied Economics या Business Economics या Econometrics में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन फीस : उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 200 रुपए अदा करने होंगे। सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवार और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

परीक्षा
उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा, जो एक हजार अंकों की होगी। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें 200 अंकों के Viva Voice के लिए बुलाया जाएगा। सामान्य अंग्रेजी और सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा, दोनों के लिए सामान होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bb5ke9

Nainital Bank Recruitment 2020: प्रोबेशनरी ऑफिसर और क्लर्क ग्रेड के पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

Nainital Bank PO & Clerk Recruitment 2020: नैनीताल बैंक लिमिटेड ने प्रोबेशनरी ऑफिसर और क्लर्क ग्रेड के पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स अपने आवेदन 15 सितंबर 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.nainitalbank.co.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 अगस्त 2020 से शुरू हो चुकी है। बैंक पीओ या क्लर्क के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 15 सितंबर से पहले ही आवेदन करना होगा। नैनीताल बैंक उत्तर भारत के पांच राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में मौजूद हैं।

Click Here For Nainital Bank Recruitment 2020 Notification

महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 29-08-2020
ऑनलाइन आवदेन की आखिरी तारीख - 15-09-2020

रिक्तियों का विवरण:
बैंक पीओ - 75
क्लर्क - 80

आयुसीमा:
बैंक पीओ - 21 से 30 वर्ष
क्लर्क - 21 से 28 वर्ष

शैक्षिक योग्यता:
बैंक पीओ के पदों के लिए आवेदक को की मान्यता प्राप्त संस्थान से नियमित फुल टाइम की स्नातक/परास्नातक डिग्री कम से कम 45 अंकों के साथ रखना अनिवार्य है। इसके साथ ही कम्प्यूटर चलाने का भी ज्ञान हो। 1-2 वर्ष के कार्य अनुभव वाले अभ्यर्थियों को प्रमुखता दी जाएगी।

आवेदन शुल्क -

बैंक पीओ के पदों के लिए 2000 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित है जबिकि क्लर्क के लिए 1500 रुपए है।

आवेदन प्रक्रिया

आवेदक को पहले नैनीताल बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद ऑनलाइन मोड से ही आवेदन फीस जमा करानी होगी। इसके बाद दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी, अभ्यर्थी की फोटो, हस्ताक्षर आदि की प्रति निर्धारित मानकों के अनुरूप अपलोड करनी होगी। आवेदनका प्रिव्यू देखने के बाद फाइनल सब्मिट करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lxZCYq

Realme C15 की आज रात 8 बजे फ्लैश सेल, कीमत 10,000 रुपये से कम

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme के लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme C15 को आज रात 8 बजे एक बार फिर सेल में बेचा जाएगा। ग्राहक फोन को Realme.com और Flipkart से खरीद पाएंगे। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें पहला वेरिएंट 3GB रैम व 32GB स्टोरेज है और दूसरा 4GB रैम व 64GB स्टोरेज है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश- 9,999 रुपये और 10,999 रुपये रखी गयी है। ग्राहक Realme C15 को पावर सिल्वर और पावर ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। वहीं Realme C15 ऑफलाइन सेल के लिए 3 सितंबर से पेश किया जाएगा।

Realme C15 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। फोन एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और स्पीड के लिए Realme C15 में MediaTech Helio G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।

Realme C12 आज खरीदने का खास मौका, कीमत 8,999 रुपये, जानें ऑफर्स

फोटोग्राफी व वीडियो के लिए Realme C15 में यूजर्स को क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और चौथा एक ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में AI ब्यूटी फीचर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ है। फोन में पावर के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34NpREr

Realme C15 की आज रात 8 बजे फ्लैश सेल, कीमत 10,000 रुपये से कम

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme के लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme C15 को आज रात 8 बजे एक बार फिर सेल में बेचा जाएगा। ग्राहक फोन को Realme.com और Flipkart से खरीद पाएंगे। फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें पहला वेरिएंट 3GB रैम व 32GB स्टोरेज है और दूसरा 4GB रैम व 64GB स्टोरेज है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश- 9,999 रुपये और 10,999 रुपये रखी गयी है। ग्राहक Realme C15 को पावर सिल्वर और पावर ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे। वहीं Realme C15 ऑफलाइन सेल के लिए 3 सितंबर से पेश किया जाएगा।

Realme C15 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। फोन एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और स्पीड के लिए Realme C15 में MediaTech Helio G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।

Realme C12 आज खरीदने का खास मौका, कीमत 8,999 रुपये, जानें ऑफर्स

फोटोग्राफी व वीडियो के लिए Realme C15 में यूजर्स को क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और चौथा एक ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में AI ब्यूटी फीचर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ है। फोन में पावर के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34NpREr

Realme C12 आज खरीदने का खास मौका, कीमत 8,999 रुपये, जानें ऑफर्स

नई दिल्ली। Realme C12 स्मार्टफोन की आज बिक्री के लिए फिर एक बार पेश किया गया है। ग्राहक फोन को Flipkart और realme.com से दोपहर 12 बजे खरीद सकेंगे। फोन को पावर ब्लू और पावर सिल्वर कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे। फोन ऑफलाइन स्टोर्स पर 31 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में Realme C12 को 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज में उतारा गया है और इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गयी है।

10,000 से कम कीमत वाला Redmi 9 आज बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें फीचर्स

Realme C12 specifications

इस स्मार्टफोन में 6.5- इंच HD+ LCD डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन (720x1,600 pixels) है। इसमें Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन दिया है। स्मार्टफोन में Octa-Core MediaTek Helio G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। Realme C12 में जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। इसमें डुअल नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं और फोन Android 10 आधारित Realme UI पर रन करता है। इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मिलेगी।

Realme C12 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का, दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर और तीसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल माइक्रो लेंस का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Realme C12 में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर के साथ है। पावर के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 10W की चार्जिंग दी गयी है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5, Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPS, Micro USB port और 3.5mm audio jack दिया गया है। हैंडसेट की लंबाई व चौड़ाई 164.5x75.9x9.8mm है और इसका पूरा वजन 209 grams है। Realme C12 के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jynp8L

Realme C12 आज खरीदने का खास मौका, कीमत 8,999 रुपये, जानें ऑफर्स

नई दिल्ली। Realme C12 स्मार्टफोन की आज बिक्री के लिए फिर एक बार पेश किया गया है। ग्राहक फोन को Flipkart और realme.com से दोपहर 12 बजे खरीद सकेंगे। फोन को पावर ब्लू और पावर सिल्वर कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे। फोन ऑफलाइन स्टोर्स पर 31 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में Realme C12 को 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज में उतारा गया है और इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गयी है।

10,000 से कम कीमत वाला Redmi 9 आज बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें फीचर्स

Realme C12 specifications

इस स्मार्टफोन में 6.5- इंच HD+ LCD डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन (720x1,600 pixels) है। इसमें Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन दिया है। स्मार्टफोन में Octa-Core MediaTek Helio G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। Realme C12 में जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। इसमें डुअल नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं और फोन Android 10 आधारित Realme UI पर रन करता है। इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा मिलेगी।

Realme C12 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का, दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर और तीसरा f/2.2 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल माइक्रो लेंस का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Realme C12 में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर के साथ है। पावर के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 10W की चार्जिंग दी गयी है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5, Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPS, Micro USB port और 3.5mm audio jack दिया गया है। हैंडसेट की लंबाई व चौड़ाई 164.5x75.9x9.8mm है और इसका पूरा वजन 209 grams है। Realme C12 के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jynp8L

10,000 से कम कीमत वाला Redmi 9 आज बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें फीचर्स

नई दिल्ली। Xiaomi के नए स्मार्टफोन Redmi 9 को आज पहली बार सेल के लिए पेश किया जा रहा है। ग्राहक स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। Redmi 9 को 4GB रैम व 64GB स्टोरेज और 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 8,999 रुपए और 9,999 रुपए है। स्मार्टफोन स्पोर्टी ऑरेंज, स्काई ब्लू और कार्बन ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Redmi 9 की स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है।

ट्रिपल कैमरे वाले Moto G9 की आज भारत में पहली सेल, जानें कीमत व ऑफर्स

Redmi 9 का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए Redmi 9 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथहै। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गये हैं। स्मार्टफोन का पूरा वजन 196 ग्राम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YPy8Ur

ट्रिपल कैमरे वाले Moto G9 की आज भारत में पहली सेल, जानें कीमत व ऑफर्स

नई दिल्ली। Motorola के लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G9 की आज भारत में पहली सेल आयोजित की गयी है। ग्राहक फोन को फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को 4GB रैम व 64GB स्टोरेज मॉडल में उतारा गया है और इसकी कीमत 11,499 रुपये रखी गयी है। इस स्मार्टफोन को Forrest ग्रीन और Sapphire ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।

Moto G9 की स्पेसिफिकेशन

Moto G9 में 6.5 इंच का एचडी प्लस मैक्स विजन टीएफटी डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 87 प्रतिशत है। इस स्मार्टफोन में स्पीड के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 पर काम करता है।

Moto G9 का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है। वहीं स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा मौजूद है।

Moto G9 की बैटरी

पावरबैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो 20वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए मोटो जी9 स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इस स्मार्टफोन का पूरा वजन 200 ग्राम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lzKz0o

10,000 से कम कीमत वाला Redmi 9 आज बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें फीचर्स

नई दिल्ली। Xiaomi के नए स्मार्टफोन Redmi 9 को आज पहली बार सेल के लिए पेश किया जा रहा है। ग्राहक स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। Redmi 9 को 4GB रैम व 64GB स्टोरेज और 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 8,999 रुपए और 9,999 रुपए है। स्मार्टफोन स्पोर्टी ऑरेंज, स्काई ब्लू और कार्बन ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Redmi 9 की स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है।

ट्रिपल कैमरे वाले Moto G9 की आज भारत में पहली सेल, जानें कीमत व ऑफर्स

Redmi 9 का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए Redmi 9 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथहै। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गये हैं। स्मार्टफोन का पूरा वजन 196 ग्राम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YPy8Ur

ट्रिपल कैमरे वाले Moto G9 की आज भारत में पहली सेल, जानें कीमत व ऑफर्स

नई दिल्ली। Motorola के लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G9 की आज भारत में पहली सेल आयोजित की गयी है। ग्राहक फोन को फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को 4GB रैम व 64GB स्टोरेज मॉडल में उतारा गया है और इसकी कीमत 11,499 रुपये रखी गयी है। इस स्मार्टफोन को Forrest ग्रीन और Sapphire ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।

Moto G9 की स्पेसिफिकेशन

Moto G9 में 6.5 इंच का एचडी प्लस मैक्स विजन टीएफटी डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 87 प्रतिशत है। इस स्मार्टफोन में स्पीड के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 पर काम करता है।

Moto G9 का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है। वहीं स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा मौजूद है।

Moto G9 की बैटरी

पावरबैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो 20वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए मोटो जी9 स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इस स्मार्टफोन का पूरा वजन 200 ग्राम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lzKz0o

Govt Jobs: SSC, HAL सहित इन विभागों में निकली हजारों भर्तियां, करें अप्लाई

SSC, HAL सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में...

एसएससी
पद- कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव)
पद संख्या- कुल 5846 पद
अंतिम तिथि- 7 सितंबर, 2020
https://ssc.nic.in/

ईसीआइएल
पद- आइटीआइ ट्रेड अप्रेंटिस
पद संख्या- कुल 285 पद
अंतिम तिथि- 19 सितंबर, 2020
http://www.ecil.co.in/

एनसीटीई
पद- असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर आदि
पद संख्या- कुल 18 पद
अंतिम तिथि- 19 सितंबर, 2020
https://ncte.gov.in

आइबीएसडी
पद- प्रोजेक्ट साइंटिस्ट आदि
पद संख्या- कुल 16 पद
अंतिम तिथि- 7 सितंबर, 2020
http://ibsd.gov.in

आइसीएफआरई
पद- टेक्नीकल असिस्टेंट आदि
पद संख्या- कुल 107 पद
अंतिम तिथि- 15 सितंबर, 2020
www.frirecruitment.icfre.gov.in

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड
पद- अप्रेंटिस
पद संख्या- कुल 08 पद
अंतिम तिथि- 7 सितंबर, 2020
www.hindustancopper.com/

समीर
पद- साइंटिस्ट-बी, सी
पद संख्या- कुल 30 पद
अंतिम तिथि- 16 सितंबर, 2020
https://www.sameer.gov.in/

एचएएल
पद- अप्रेंटिस और फैकल्टी
पद संख्या- कुल 2000 पद
अंतिम तिथि- 5 सितंबर, 2020
https://hal-india.co.in/

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे
पद- एक्ट अप्रेंटिस
पद संख्या- कुल 4499 पद
अंतिम तिथि- 15 सितंबर, 2020
www.nfr.indianrailways.gov.in

असम पीएससी
पद- असिस्टेंट इंजीनियर आदि
पद संख्या- कुल 637 पद
अंतिम तिथि- 22 सितंबर, 2020
http://apsc.nic.in/

असम पुलिस
पद- जूनियर असिस्टेंट आदि
पद संख्या- कुल 40 पद
अंतिम तिथि- 12 सितंबर, 2020
https://police.assam.gov.in/

बीपीएससी
पद- लेक्चरर (मैथ्स)
पद संख्या- कुल 47 पद
अंतिम तिथि- 11 सितंबर, 2020
http://www.bpsc.bih.nic.in/

जेकेपीएससी
पद- मेडिकल ऑफिसर
पद संख्या- कुल 900 पद
अंतिम तिथि- 4 सितंबर, 2020
http://jkpsc.nic.in/



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32JdypW

30 अगस्त 2020

BPSC Recruitment 2020 : सहायक और एसोसिएट प्रोफेसर सहित विभिन्न पदों के लिए निकली भर्ती, 1 तारीख से करें आवेदन

BPSC Recruitment 2020 : बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) (BPSC) ने प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और एचओडी के 164 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर लॉग इन कर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

BPSC Recruitment 2020 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत : 1 से 18 सितंबर

-आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 23 सितंबर

-ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 सितंबर

-आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि : 07 अक्टूबर

नोट : इन पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यताएं और कार्य अनुभव मांगा गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि पात्रता मानदंड के लिए आयोग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

नोट : आधिकारिक नोटिफिकेशन पढऩे के लिए यहां क्लिक करें

 

BPSC Recruitment 2020 : वेकेंसी डिटेल्स
-प्रोफेसर, गणित (Professor, Mathematics) : 08 पद

-सहायक प्रोफेसर, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (Assistant Professor, Electronics and Communication Engineering) : 147 पद

-एसोसिएट प्रोफेसर, रसायन (Associate Professor, Chemistry) : 07 पद

-एचओडी, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग (HOD, Textile Engineering) : 02 पद



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YOSFIK

29 अगस्त 2020

HCRAJ Driver Recruitment 2020: ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें अप्लाई

HCRAJ Driver Jobs 2020: राजस्थान हाईकोर्ट में 12वीं पास ड्राइविंग लाइसेंसधारी युवाओं के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई थी। ड्राइवर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नियत तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि बेहद नजदीक है। पात्रता संबंधी जरुरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

HCRAJ Driver Jobs 2020 नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

HCRAJ Driver Jobs 2020 आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

वेतनमान
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-5 के अनुसार सैलरी मिलेगी। पे-स्केल 20,800 रुपये से लेकर 65,900 रुपये प्रति माह होगा।

पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या - 72
राजस्थान हाईकोर्ट के लिए ड्राइवर - 35 पद
राजस्थान ज्यूडिशियल एकेडमी के लिए ड्राइवर - 3 पद
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए ड्राइवर - 3 पद
जिला न्यायालयों के लिए ड्राइवर - 31 पद

पात्रता
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों का 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। उम्मीदवार के पास एलएमवी (LMV)/ट्रांसपोर्ट व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। 3 वर्ष का अनुभव भी जरुरी है।

आयु सीमा
न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2021 तक की जाएगी।

आवेदन कैसे करें
राजस्थान हाईकोर्ट ड्राइवर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 जुलाई 2020 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख - 31 अगस्त 2020 है। ऑनलाइन माध्यमों से आवेदन शुल्क का भुगतान 1 सितंबर 2020 तक कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क
राजस्थान के एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। अन्य सभी के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3b6WePy

Realme C11 की कल दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल, जानें कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली। रियलमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme C11 को कल दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल में बेचा जाएगा। ग्राहक स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे। Realme C11 रिच ग्रीन व रिच ग्रे कलर में उपलब्ध है। बता दें कि पहले सेल के दौरान स्मार्टफोन के 1.5 लाख यूनिट महज 2 मिनट में आउट ऑफ स्टॉक हो गए थे। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी थी। फोन को इस महीने के शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी दी दमदार बैटरी दी गयी है।

Realme C11 स्पेसिफिकेशन्स

Realme C11 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है। फोन में स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्लस का सपोर्ट दिया गया है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 10 पर करेगा। फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसके जरुरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गयी है।

108MP कैमरे वाला Mi 10 अब Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध, जानें ऑफर्स

Realme C11 कैमरा

फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का लेंस और दूसरा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वही फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 4G VoLTE, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। पावर के लिए स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन ड्यूल-सिम सपॉर्ट करता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32EkPaq

Realme C11 की कल दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल, जानें कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली। रियलमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme C11 को कल दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल में बेचा जाएगा। ग्राहक स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे। Realme C11 रिच ग्रीन व रिच ग्रे कलर में उपलब्ध है। बता दें कि पहले सेल के दौरान स्मार्टफोन के 1.5 लाख यूनिट महज 2 मिनट में आउट ऑफ स्टॉक हो गए थे। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी थी। फोन को इस महीने के शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी दी दमदार बैटरी दी गयी है।

Realme C11 स्पेसिफिकेशन्स

Realme C11 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है। फोन में स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्लस का सपोर्ट दिया गया है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 10 पर करेगा। फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसके जरुरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गयी है।

108MP कैमरे वाला Mi 10 अब Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध, जानें ऑफर्स

Realme C11 कैमरा

फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का लेंस और दूसरा अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। वही फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 4G VoLTE, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। पावर के लिए स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन ड्यूल-सिम सपॉर्ट करता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32EkPaq

SSC CPO Exam 2018 Notice: चिकित्सीय परीक्षण में अनफिट हुए उम्मीदवार नियत तिथि तक भेज सकते हैं अपील

SSC CPO Exam Notice: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीपीओ परीक्षा 2018 के उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस परीक्षा, सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस परीक्षा और सीआईएसएफ परीक्षा, 2018 के विस्तृत चिकित्सा परीक्षा में जो उम्मीदवार चिकित्सीय रूप से अयोग्य घोषित किए गए थे, वे अब चिकित्सीय परीक्षा की समीक्षा के लिए अपील कर सकते हैं।

Click Here For Important notice

दिल्ली पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और सीआईएसएफ के सहायक उप-निरीक्षक पदों के उम्मीदवार, जिन्हें 16.03.2020 से 21.03.2020 तक की विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) के दौरान चिकित्सकीय रूप से अनफिट घोषित किया गया था, वे IG (Pers) FHQ BSF, Block No. 10, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi – 110003 पते पर अपनी अपील भेज सकते हैं।

बता दें कि नोटिस के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के भीतर ऐसे उम्मीदवारों की अपील को प्राथमिकता दी जाएगी। नोटिस के अनुसार, निर्धारित समय सीमा के बाद में प्राप्त होने वाली अपील पर विचार नहीं किया जाएगा। नोटिस देखने के लिए उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hSlxaR

2 सितंबर को Redmi 9A स्मार्टफोन भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने Redmi 9 सीरीज के तहत Redmi 9A स्मार्टफोन को 2 सितंबर को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले भारतीय बाजार में Redmi 9 और Redmi 9 Prime को पेश किया जा चुका है। Redmi 9A की लॉन्चिंग इवेंट 2 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इवेंट को लाइव देख सकते हैं। इस फोन की बिक्री 4 सितंबर से शुरू होगी।

Redmi 9A स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा। स्पीड के लिए फोन में MediaTek Helio G25 SoC का इस्तेमाल किया जाएगा है। फोटोग्राफी के लिए बैक में सिंगल कैमरा होगा, जो 13 मेगापिक्सल के साथ आएगा और वहीं, फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा है। पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 10W की फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।

Flipkart Month End Mobile Fest सेल, स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर

Redmi 9A की कीमत

Redmi 9A स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। लीक खबरों की मानें तो फोन को बजट रेंज में उतारा जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी फोन को 4GB रैम व 64GB स्टोरेज और 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश कर सकती है और ग्राहक स्मार्टफोन को नेचर ग्रीन, सी-ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YLTrGt

2 सितंबर को Redmi 9A स्मार्टफोन भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने Redmi 9 सीरीज के तहत Redmi 9A स्मार्टफोन को 2 सितंबर को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले भारतीय बाजार में Redmi 9 और Redmi 9 Prime को पेश किया जा चुका है। Redmi 9A की लॉन्चिंग इवेंट 2 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इवेंट को लाइव देख सकते हैं। इस फोन की बिक्री 4 सितंबर से शुरू होगी।

Redmi 9A स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा। स्पीड के लिए फोन में MediaTek Helio G25 SoC का इस्तेमाल किया जाएगा है। फोटोग्राफी के लिए बैक में सिंगल कैमरा होगा, जो 13 मेगापिक्सल के साथ आएगा और वहीं, फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा है। पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 10W की फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।

Flipkart Month End Mobile Fest सेल, स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर

Redmi 9A की कीमत

Redmi 9A स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। लीक खबरों की मानें तो फोन को बजट रेंज में उतारा जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी फोन को 4GB रैम व 64GB स्टोरेज और 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश कर सकती है और ग्राहक स्मार्टफोन को नेचर ग्रीन, सी-ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YLTrGt

Odisha OPSC Civil Service Main 2019 नवंबर तक स्थगित

Odisha OPSC Civil Service Main 2019 : ओडिशा लोक सेवा आयोग (Odisha Public Service Commission) (ओपीएससी) (OPSC) ने ओपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2019 (OPSC Civil Service Main exam 2019) स्थगित कर दी है। सितंबर माह में आयोजित होने वाली परीक्षा अब नवंबर माह में आयोजित की जाएगी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, परीक्षा की तिथि के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। नोटिस में आगे कहा गया है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए सितंबर में आयोजित होने वाली मुख्य लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है और परीक्षात्मक रूप से नवंबर के महीने में निर्देशों और दिशा-निर्देशों के तहत इसे आयोजित किया जाएगा।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा की तारीखों और एडमिट कार्ड के अपडेट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का नियमित रूप से अध्ययन करते हैं। इस भर्ती परीक्षा (recruitment exam) के तहत कुल 153 पदों को भरा जाएगा। जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। जो उम्मीदवार ग्रुप ए नौकरियों के लिए चयनित होंगे, उन्हें प्रतिमाह वेतन के रूप में 56 हजार 100 रुपए दिए जांगे, जबकि ग्रुप बी नौकरियों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह वेतन के रूप में 44 हजार 900 रुपए मिलेंगे।

मुख्य परीक्षा में पांच पेपर शामिल होंगे। प्रत्येक पेपर को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा। पेपर-I (300 अंक) ओडिया भाषा, पेपर-II (300 अंक) अंग्रेजी, पेपर-III (200 अंक) अंग्रेजी निंबध, पेपर-IV (300 अंक) सामान्य अध्ययन और पेपर-V (300 अंक) सामान्य अध्ययन-II का होगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों को वैकल्पिक विषयों के रूप में दो विषयों का चयन करना होगा जो प्रत्येक 300 अंको का होगा। जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो 250 अंकों का होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QNnVDT

Flipkart Month End Mobile Fest सेल, स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 'Month End Mobile Fest' सेल का आयोजन किया गया है जो आज से लेकर 31 अगस्त तक चलेगी। इस सेल में कई स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। ऑफर्स की बात करें तो यूजर्स एक्सचेंज ऑफर का लाभ मिलेगा और साथ ही 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफ भी मिलेगा। इसके अलावा नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा भी दी जा रही है। वहीं Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक और RuPay डेबिट कार्ड पर 30 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं यूपीआई से फर्स्ट ट्रांजेक्शन पर 30 रुपये का ऑफ भी मिलेगा।

Month End Mobile Fest सेल में आप Apple iPhone XR के 64GB मॉडल को 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं Redmi K20 का 128GB मॉडल 21,999 रुपये में उपलब्ध है। POCO X2 भी 17,499 रुपये में मिल रहा है। बात दें कि इस सेल में Motorola Razr को 25,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद महज 99,999 रुपये में बेचा जाएगा। साथ ही फोन पर नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी। कंपनी ने फोन को सिर्फ 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ उतारा है इसकी कीमत 1,24,999 रुपये है।

Motorola Razr Specifications

इस स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले दिए गए हैं। फोन को फोल्ड करने पर 2.7-इंच की G-OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 600×800 पिक्सल्स है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 4:3 है। इस स्क्रीन के ठीक नीचे 16-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। Razr Foldable Phone को ओपेन करने पर 6.2-इंच की pOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिजॉल्यूशन 2142 x 876 पिक्सल्स है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। फोन के अंदर में 5-मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है।

108MP कैमरे वाला Mi 10 अब Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध, जानें ऑफर्स

Motorola Razr Battery

Moto Razr में Qualcomm Snapdragon 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और फोन Android 9 Pie बेस्ड OS पर रन करता है। बता दें कि फोन में 3.5mm हैडफोन जैक नहीं दिया गया है। इसमें यूजर्स ब्लूटूथ और Type-C सपोर्टेड ईयफोन का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा स्मार्टफोन में फिंगरप्रिट सेंसर भी दिया गया है और पावर के लिए 2510mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गयी है जो 15W TurboPower चार्जिंग के साथ है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EKbGF8

Flipkart Month End Mobile Fest सेल, स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 'Month End Mobile Fest' सेल का आयोजन किया गया है जो आज से लेकर 31 अगस्त तक चलेगी। इस सेल में कई स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। ऑफर्स की बात करें तो यूजर्स एक्सचेंज ऑफर का लाभ मिलेगा और साथ ही 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफ भी मिलेगा। इसके अलावा नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा भी दी जा रही है। वहीं Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का कैशबैक और RuPay डेबिट कार्ड पर 30 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं यूपीआई से फर्स्ट ट्रांजेक्शन पर 30 रुपये का ऑफ भी मिलेगा।

Month End Mobile Fest सेल में आप Apple iPhone XR के 64GB मॉडल को 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं Redmi K20 का 128GB मॉडल 21,999 रुपये में उपलब्ध है। POCO X2 भी 17,499 रुपये में मिल रहा है। बात दें कि इस सेल में Motorola Razr को 25,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद महज 99,999 रुपये में बेचा जाएगा। साथ ही फोन पर नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी। कंपनी ने फोन को सिर्फ 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ उतारा है इसकी कीमत 1,24,999 रुपये है।

Motorola Razr Specifications

इस स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले दिए गए हैं। फोन को फोल्ड करने पर 2.7-इंच की G-OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 600×800 पिक्सल्स है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 4:3 है। इस स्क्रीन के ठीक नीचे 16-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। Razr Foldable Phone को ओपेन करने पर 6.2-इंच की pOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिजॉल्यूशन 2142 x 876 पिक्सल्स है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। फोन के अंदर में 5-मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है।

108MP कैमरे वाला Mi 10 अब Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध, जानें ऑफर्स

Motorola Razr Battery

Moto Razr में Qualcomm Snapdragon 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और फोन Android 9 Pie बेस्ड OS पर रन करता है। बता दें कि फोन में 3.5mm हैडफोन जैक नहीं दिया गया है। इसमें यूजर्स ब्लूटूथ और Type-C सपोर्टेड ईयफोन का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा स्मार्टफोन में फिंगरप्रिट सेंसर भी दिया गया है और पावर के लिए 2510mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गयी है जो 15W TurboPower चार्जिंग के साथ है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2EKbGF8

108MP कैमरे वाला Mi 10 अब Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध, जानें ऑफर्स

नई दिल्ली। Mi 10 स्मार्टफोन अब ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि लॉन्च के दौरान यह केवल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और ई-कॉमर्स Amazon पर ही सेल के लिए उपलब्ध था। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके दी है कि भारतीय यूजर्स Mi 10 को अब Flipkart से भी खरीद सकेंगे।

Mi 10 5G Price

फोन को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें पहला 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल है और दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम व 256 स्टोरेज के साथ है। इनकी कीमत क्रमश- 49,999 रुपये और 54, 999 रुपये है। लेकिन Flipkart पर 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 47,900 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। अगर ऑफर्स की बात करें तो फोन पर नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकेंगे। फोन को Coral Green और Twilight Grey कलर ऑप्शन के साथ बेचा जाएगा।

Mi 10 5G Specifications

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर रन करता है। फोन को ग्रीन व ग्रे कलर में उतारा गया है। इसमें इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

1 सितंबर को Samsung Galaxy Z Fold 2 होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव इवेंट

Mi 10 5G Camera

फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 108-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, तीसरा 2-मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और चौथा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4,780mAh की बैटरी दी गयी है जो 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31FK4u1

108MP कैमरे वाला Mi 10 अब Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध, जानें ऑफर्स

नई दिल्ली। Mi 10 स्मार्टफोन अब ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जबकि लॉन्च के दौरान यह केवल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com और ई-कॉमर्स Amazon पर ही सेल के लिए उपलब्ध था। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके दी है कि भारतीय यूजर्स Mi 10 को अब Flipkart से भी खरीद सकेंगे।

Mi 10 5G Price

फोन को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें पहला 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल है और दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम व 256 स्टोरेज के साथ है। इनकी कीमत क्रमश- 49,999 रुपये और 54, 999 रुपये है। लेकिन Flipkart पर 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 47,900 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। अगर ऑफर्स की बात करें तो फोन पर नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकेंगे। फोन को Coral Green और Twilight Grey कलर ऑप्शन के साथ बेचा जाएगा।

Mi 10 5G Specifications

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर रन करता है। फोन को ग्रीन व ग्रे कलर में उतारा गया है। इसमें इंन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

1 सितंबर को Samsung Galaxy Z Fold 2 होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव इवेंट

Mi 10 5G Camera

फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 108-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, तीसरा 2-मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और चौथा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4,780mAh की बैटरी दी गयी है जो 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31FK4u1

28 अगस्त 2020

BSF Constable Tradesman Final Result 2019-20 जारी, एक ही क्लिक में यहां से करें डाउनलोड

BSF Constable Tradesman Final Result 2019-20: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) एफटीआर बीएसएफ मिजोरम और Cacher के पद के लिए परिणाम घोषित किया है। उम्मीदवार बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.bsf.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

कांस्टेबल ट्रेड (स्वीपर) और कांस्टेबल ट्रेड (वाटर कैरियर) के लिए कुल 3 उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन फाइनल रिजल्ट लिंक नीचे दिया गया है। उम्मीदवार लिंक के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर डाउनलोड कर सकते हैं।

BSF Constable Tradesman Final Result 2019-20

रोजगार समाचार और बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट (www.bsf.nic.in) में अधिसूचित बीएसएफ में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पद पर विभिन्न ट्रेडों के लिए 31.01.2019 के विज्ञापन के आधार पर चयनित उम्मीदवारों का चयन मेरिट में किया जाता है। कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पद पर विभिन्न ट्रेडों में नियुक्ति के लिए अनंतिम रूप से सफल घोषित। नियुक्ति संबंधित अधिकारियों से जाति प्रमाण पत्र और चरित्र / उपाधियों के संतोषजनक सत्यापन के अधीन होगी।

परीक्षा के सभी चरणों में योग्य उम्मीदवारों की मेरिट उनके द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई है। लिखित परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को योग्यता में उच्च स्थान दिया गया है। मामले में, जहां एक से अधिक उम्मीदवारों ने समान अंक हासिल किए हैं, टाई मामलों को एक के बाद एक कुछ तरीकों को लागू करके हल किया गया है जब तक कि संबंधों को हल नहीं किया गया है।

भर्ती कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के 1763 पदों जैसे दर्जी, कुक, स्वीपर, नाई, वेटर, डब्ल्यू / सी, डब्ल्यू / एम और अन्य के लिए आयोजित की जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gEnyWC

UPPSC PCS Mains Exam 2020: पीसीएस मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां से करें डाउनलोड

UPPSC PCS Mains Exam Date 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा का शेड्यूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वह यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर शेड्यूल ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की सहायता से भी परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड किया जा सकता है।

Click Here For More information

यूपीपीएससी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा का आयोजन प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद जिलों में फैले विभिन्न केंद्रों पर 22 सितंबर से 26 सितंबर, 2020 तक करेगा। यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह की पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर की पाली दोपर 2.00 से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2020 शेड्यूल ऐसे करें डाउनलोड चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं चरण 2. मुखपृष्ठ पर COMBINED STATE / UPPER SUBORDINATE Services (GEN./SPL। RECTT।) (M) EXAM-2019 के लिंक पर क्लिक करें चरण 3. पीडीएफ प्रारूप में परीक्षा शेड्यूल स्क्रीन पर खुल जाएगा। चरण 4. शेड्यूल डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें। सामान्य हिंदी और निबंध का पेपर 22 सितंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा, जबकि सामान्य अध्ययन पेपर I और II का परीक्षा 23 सितंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा। दूसरी ओर, सामान्य अध्ययन पेपर III और IV 24 सितंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा। ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्हें संयुक्त राज्य / ऊपरी अधीनस्थ सेवा (जनरल / स्प्लिट रेक्ट) मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होना है, वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विवरण अनुसूची देख सकते हैं। आप नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी इसे चेक कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34HuHms

SSB Admit Card 2020: स्टाफ नर्स सहित अन्य पदों पर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

SSB ASI, SI Admit Card 2020: सशस्त्र सीमा बल (SSB), ने एसआई और एएसाई पदों के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने एसएसबी द्वारा जारी एसआई (स्टाफ नर्स) और एएसआई (ओटीटी, डेंटल टेक्निशियन, रेडियोग्राफर और फार्मासिस्ट) पदों के लिए आवेदन किया है, वे बल द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल पोर्टल, ssbrectt.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

SSB ASI, SI Admit Card 2020 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

सशस्त्र सीमा बल के ऑफिशियल पोर्टल पर जारी अपडेट के अनुसार द्वारा एसआई और एएसआई भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन अगले माह के दूसरे सप्ताह के दौरान 13 सितंबर 2020 को किया जाना है। परीक्षा का आयोजन सर्वोदय कन्या विद्यालय 426, मेहरौली-गुड़गांव रोड, घिटोरनी, नई दिल्ली – 110030 में किया जाना है।

परीक्षा में होंगे 2 पेपर

एसएसबी एसआई और एएसआई भर्ती 2018 अधिसूचना के अनुसार, लिखित परीक्षा में दो-दो घंटों के दो पेपर होंगे। पेपर 1 में जनरल नॉलेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश / जनरल हिन्दी और जनरल रीजनिंग के 100 बहुवकल्पीय प्रकृति के 100 प्रश्न होंगे। वहीं, दूसरी पेपर में सम्बन्धित विषय के प्रश्न होंगे। पेपर 1 में निर्धारित न्यूनतम 50 फीसद अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के ही पेपर 2 का मूल्यांकन किया जाएगा। पेपर 2 के लिए भी न्यूनतम क्वालीफाईंग मार्क्स 50 फीसदी है।

लिखित परीक्षा के बाद स्किल टेस्ट

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किये जाने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जो उम्मीदवारों के आवेदन पद के अनुसार अलग-अलग होंगे। हालांकि, स्किल टेस्ट सिर्फ क्वालीफाईंग नेचर के होंगे।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि अंतिम चयन लिखित परीक्षा (पेपर 1 और पेपर 2) के अंकों के आधार पर ही किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31ySjYI

Govt Jobs: 10वीं पास लड़कियों के लिए निकली सरकारी नौकरी, जल्दी करें अप्लाई

Govt Jobs: भारतीय सेना में नौकरी करने की इच्छुक महिला उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। सेना ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर पात्र उम्मीदवारों से सैनिक सामान्य (महिला सेना पुलिस) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रैली भर्तियां अंबाला, लखनऊ, जबलपुर, बेंगलूरु, शिलांग और पुणे में आयोजित की जा सकती हैं। उम्मीदवारों को उनके गृह जिलों के आधार पर केंद्र आवंटित किए जाएंगे। 99 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2020

योग्यता : भारतीय सेना भर्ती 2020 के लिए मांगी गई न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं कक्षा है जिसे उम्मीदवार ने कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास कर रखी हो और प्रत्येक विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल कर रखे हों।

चयन : इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन सेना के मानकों के अनुसार किया जाएगा। 1.6 किलोमीटर की दूरी 7.30 सेकंड (ग्रुप 1) तक पूरी करनी होगी, जबकि ग्रुप 2 को 8 मिनट में पूरी करनी होगी दूरी। लंबी कूद (10 फीट) और ऊंची छलांग (3 फीट) क्वालीफाई करनी होगी।

अधिक जानकारी के लिए देखें : www.joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/BRAVO_NotificationPDF/RALLY_NOTFN-_WOMEN_MP_2020-2021.pdf

सेना पुलिस के अलावा अन्य कई सरकारी विभागों में भी सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स...

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
पद : कार्यकारी सहायक, एलडीसी आदि (09 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अगस्त, 2020

एसएससी दिल्ली पुलिस
पद : कांस्टेबल (5846 पद)
अंतिम तिथि : 07 सितंबर, 2020

केरल हाई कोर्ट
पद : रिसर्च असिस्टेंट (33 पद)
अंतिम तिथि : 28 अगस्त, 2020

कर्नाटक लोक सेवा आयोग
पद : सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर (990 पद)
अंतिम तिथि : 16 सितंबर, 2020



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31A9HvY

जानें आखिर क्यों Google और Apple ऐप स्टोर से हटाया Fortnite Epic Games

नई दिल्ली। पॉपुलर मोबाइल गेम फोर्टनाइट को गूगल और ऐप्पल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है। दरअसल अमेरिकी गेमिंग कंपनी इपिक गेम्स ने अपने एक्शन गेम फोर्टनाइट के लिए यूजर्स से डायरेक्ट पेमेंट लेना शुरू कर दिया था जिसके बाद इस गेम को गूगगल प्ले स्टोर और ऐप्पल स्टोर से हटा दिया गया है।

बता दें कि इन दोनों ऐप स्टोर से किसी भी गेम को डाउनलोड करने पर गेम कंपनी को 30 फीसदी कमीशन देना पड़ता है, लेकिन फोर्टनाइट ने इन दोनों को बायपास करते हुए यूजर्स से सीधे पेमेंट लेना शुरू कर दिया। यही वजह है कि गूगल और ऐप्पल ने इस गेम को अपने ऐप स्टोर से हटा दिया है।

1 सितंबर को Samsung Galaxy Z Fold 2 होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव इवेंट

अगर आपको ये गेम खेलना है तो इसे कंपनी की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। एपिक गेम्स का कहना है कि उसने आईओएस और एंड्रॉयड के लिए पेमेंट प्लान पेश कर रही है और नए अपडेट में पेमेंट के लिए एक ही विकल्प दिया गया है जो कि एंड्रॉयड, आईओएस और मैक सभी पर लागू होता है। वहीं गूगल का कहना है कि प्ले-स्टोर पर ऐप को लाने के लिए कंपनी से बातचीत चल रही है। फोर्टनाइट को इसी साल अप्रैल में एंड्रॉयड के लिए लॉन्च किया था, जबकि आईओएस पर ये पहले से ही था। फोर्टनाइट के दुनियाभर में यूजर्स की संख्या 25 करोड़ है और इस गेम में एक साथ 100 प्लेयर्स खेल सकते है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hEgqux

8GB रैम के साथ Infinix Zero 8 लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली। Infinix Zero 8 को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की सेल 31 अगस्त से शुरू होगी। ग्राहक फोन को Rp 3,799,000 ( लगभग 19,000 रुपये ) में खरीद सकेंगे, जिसमें 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फिलहाल फोन को लिमिटेड ऑफर्स के साथ IDR 3,099,000 (करीब 15,700 रुपये) में बेचा जाएगा।

Infinix Zero 8 specifications

स्मार्टफोन Infinix Zero 8 में 6.85 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और ये 90HZ रिफ्रेश रेट और 180HZ टच सैम्पलिंग रेट के साथ आता है। फोन Android 10 XOS 7 पर काम करता है और स्पीड के लिए फोन में octa-core MediaTek Helio G90T SoC का इस्तेमाल किया गया है।

1 सितंबर को Samsung Galaxy Z Fold 2 होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव इवेंट

फोटोग्राफी के लिए Infinix Zero 8 में चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, दूसरा डेप्थ सेंसर और अल्ट्रा नाइट वीडियो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए डुअल कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ है। पावर के लिए फोन में 4500mAh की बैटरी दी गयी है जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ है। फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lmitWB

8GB रैम के साथ Infinix Zero 8 लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली। Infinix Zero 8 को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की सेल 31 अगस्त से शुरू होगी। ग्राहक फोन को Rp 3,799,000 ( लगभग 19,000 रुपये ) में खरीद सकेंगे, जिसमें 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फिलहाल फोन को लिमिटेड ऑफर्स के साथ IDR 3,099,000 (करीब 15,700 रुपये) में बेचा जाएगा।

Infinix Zero 8 specifications

स्मार्टफोन Infinix Zero 8 में 6.85 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और ये 90HZ रिफ्रेश रेट और 180HZ टच सैम्पलिंग रेट के साथ आता है। फोन Android 10 XOS 7 पर काम करता है और स्पीड के लिए फोन में octa-core MediaTek Helio G90T SoC का इस्तेमाल किया गया है।

1 सितंबर को Samsung Galaxy Z Fold 2 होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव इवेंट

फोटोग्राफी के लिए Infinix Zero 8 में चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, दूसरा डेप्थ सेंसर और अल्ट्रा नाइट वीडियो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए डुअल कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ है। पावर के लिए फोन में 4500mAh की बैटरी दी गयी है जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ है। फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lmitWB

1 सितंबर को Samsung Galaxy Z Fold 2 होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव इवेंट

नई दिल्ली। साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने Unpacked Event Part 2 का ऐलान कर दिया है जो 1 सितंबर 2020 की सुबह 10 बजे से शुरु होगा। इस लॉन्चिंग इवेंट को Samsung.com और news.samsung.com वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। कंपनी की तरफ से ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्विट करके इस बारे में जानकारी दी गई है। इस दौरान कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 2 को ग्लोबल लॉन्च किया जा सकता है।

लीक खबरों की मानें तो गैलेक्सी Z फोल्ड 2 की कीमत जर्मनी में 1999 यूरो (करीब 1,74,000 रुपये) हो सकती है। गैलेक्सी Z फोल्ड 2 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है और इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट होगा। स्पीड के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है और हैंडसेट ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करेगा। पावर के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी।

Poco M2 Pro को एक बार फिर खरीदने का मौका, कैशबैक समेत मिलेंगे कई ऑफर्स

Samsung Galaxy Fold स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy Fold में दो डिस्प्ले दिए गए हैं। अनफोल्ड होने के दौरान इस फोन का डिस्प्ले 7.3 इंच का होगा। वहीं, फोल्ड होने के दौरान इसके डिस्प्ले का साइज 4.6 इंच का होगा। इसमें क्वालकोम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर SOC प्रोसेसर दिया गया है। फोन किसी भी अवस्था में काफी तेज काम कर सके इसके लिए 12 जीबी की रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए कुल 6 कैमरे दिए गए है। इसके बैक में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जो 12, 12, 16 मेगापिक्सल वाले हैं। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं, बाकी के दो कैमरे फोन के अंदर होंगे, जो 10 और 8 मेगापिक्सल वाले हैं। पावर के लिए डुअल बैटरी दी गई है जो 4,380 एमएएच की है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32BB8Fj

1 सितंबर को Samsung Galaxy Z Fold 2 होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव इवेंट

नई दिल्ली। साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने Unpacked Event Part 2 का ऐलान कर दिया है जो 1 सितंबर 2020 की सुबह 10 बजे से शुरु होगा। इस लॉन्चिंग इवेंट को Samsung.com और news.samsung.com वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। कंपनी की तरफ से ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्विट करके इस बारे में जानकारी दी गई है। इस दौरान कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 2 को ग्लोबल लॉन्च किया जा सकता है।

लीक खबरों की मानें तो गैलेक्सी Z फोल्ड 2 की कीमत जर्मनी में 1999 यूरो (करीब 1,74,000 रुपये) हो सकती है। गैलेक्सी Z फोल्ड 2 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है और इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट होगा। स्पीड के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है और हैंडसेट ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करेगा। पावर के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी।

Poco M2 Pro को एक बार फिर खरीदने का मौका, कैशबैक समेत मिलेंगे कई ऑफर्स

Samsung Galaxy Fold स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy Fold में दो डिस्प्ले दिए गए हैं। अनफोल्ड होने के दौरान इस फोन का डिस्प्ले 7.3 इंच का होगा। वहीं, फोल्ड होने के दौरान इसके डिस्प्ले का साइज 4.6 इंच का होगा। इसमें क्वालकोम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर SOC प्रोसेसर दिया गया है। फोन किसी भी अवस्था में काफी तेज काम कर सके इसके लिए 12 जीबी की रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए कुल 6 कैमरे दिए गए है। इसके बैक में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जो 12, 12, 16 मेगापिक्सल वाले हैं। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं, बाकी के दो कैमरे फोन के अंदर होंगे, जो 10 और 8 मेगापिक्सल वाले हैं। पावर के लिए डुअल बैटरी दी गई है जो 4,380 एमएएच की है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32BB8Fj

Poco M2 Pro को एक बार फिर खरीदने का मौका, कैशबैक समेत मिलेंगे कई ऑफर्स

नई दिल्ली। POCO M2 Pro स्मार्टफोन को आज एक बार सेल में पेश किया जा रहा है। ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे। सेल में ग्राहकों को पोको एम2 प्रो की खरीदारी करने पर कैशबैक से लेकर डिस्काउंट तक मिलेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 1,667 प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI के साथ खरीदा जा सकेगा।

POCO M2 Pro की कीमत

स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें पहला वेरिएंट 4GB रैम व 64GB स्टोरेज, दूसरा मॉडल 6GB रैम व 64GB स्टोरेज और टॉप वेरिएंट 6GB रैम व 128GB स्टोरेज है। इन तीनों वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 14,999 रुपये और 16,999 रुपये रखी गयी है।

POCO M2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की सिनेमैटिक स्क्रीन दी गई है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और रिजॉल्यूशन 1080/2400 पिक्सल है। फोन के फ्रंट और बैक में ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्राइड 10 पर रन करता है। फोन के स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर 512GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

POCO M2 Pro कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का है जो 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आता है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का है और तीसरा 5 मेगापिक्सल का माइक्रो फोटोग्राफी कैमरा दिया गया है। फोन में चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का AI Selfie कैमरा दिया गया है।

Realme Narzo 10A आज सेल के लिए उपलब्ध, जानें ऑफर्स व कीमत

POCO M2 Pro अन्य फीचर्स

POCO M2 Pro में डुअल नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ V5.0, USB टाइप-सी, 4G LTE मिलेगी। पावर के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ है। फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक को सपोर्ट करेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34H6aOI

Realme Narzo 10A आज सेल के लिए उपलब्ध, जानें ऑफर्स व कीमत

नई दिल्ली। Realme Narzo 10A स्मार्टफोन को आज सेल के लिए पेश किया जा रहा है। ग्राहक स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और Realme India की वेबसाइट से खरीद सकेंगे। Realme Narzo 10A में 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज मौजूद है और इसकी कीमत 8,499 रुपये रखी गयी है। अगर ऑफर्स की बात करें तो Realme Narzo 10A का भुगतान Flipkart Axis Bank Credit से करने पर 5 फीसदी ( 500 रुपये ) का सुपर कैशबैक मिलेगा।

Realme Narzo 10A Specifications

इस फोन में 6.5 इंच की डॉट नॉच डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन (720x1600 pixels)है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.9% है। फोन में MediaTek Helio G70 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और ये Android 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। इसमें रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में डुअल सिम और एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन Blue और White कलर ऑप्शन में बेचा जा रहा है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।

Realme Narzo 10A Camera

फोटोग्राफी के लिए बैक में AI ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला f/1.8 lens के साथ 12-मेगापिक्सल, दूसरा व तीसरा कैमरा भी f/2.4 के साथ 2-मेगापिक्सल मैक्रो और पोट्रेट सेंसर है। वहीं फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो USB Type A रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS और a Micro-USB port दिया। बता दें कि इसके अलावा Realme Narzo 10 भी पेश किया गया है और इसमें 6.5 इंच की डॉट नॉच डिस्प्ले है और MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का इस्तेमाल है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gCMGgc

Poco M2 Pro को एक बार फिर खरीदने का मौका, कैशबैक समेत मिलेंगे कई ऑफर्स

नई दिल्ली। POCO M2 Pro स्मार्टफोन को आज एक बार सेल में पेश किया जा रहा है। ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे। सेल में ग्राहकों को पोको एम2 प्रो की खरीदारी करने पर कैशबैक से लेकर डिस्काउंट तक मिलेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 1,667 प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI के साथ खरीदा जा सकेगा।

POCO M2 Pro की कीमत

स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें पहला वेरिएंट 4GB रैम व 64GB स्टोरेज, दूसरा मॉडल 6GB रैम व 64GB स्टोरेज और टॉप वेरिएंट 6GB रैम व 128GB स्टोरेज है। इन तीनों वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 14,999 रुपये और 16,999 रुपये रखी गयी है।

POCO M2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की सिनेमैटिक स्क्रीन दी गई है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और रिजॉल्यूशन 1080/2400 पिक्सल है। फोन के फ्रंट और बैक में ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्राइड 10 पर रन करता है। फोन के स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर 512GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

POCO M2 Pro कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का है जो 119 डिग्री अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ आता है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का है और तीसरा 5 मेगापिक्सल का माइक्रो फोटोग्राफी कैमरा दिया गया है। फोन में चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का AI Selfie कैमरा दिया गया है।

Realme Narzo 10A आज सेल के लिए उपलब्ध, जानें ऑफर्स व कीमत

POCO M2 Pro अन्य फीचर्स

POCO M2 Pro में डुअल नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ V5.0, USB टाइप-सी, 4G LTE मिलेगी। पावर के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ है। फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक को सपोर्ट करेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34H6aOI

Realme Narzo 10A आज सेल के लिए उपलब्ध, जानें ऑफर्स व कीमत

नई दिल्ली। Realme Narzo 10A स्मार्टफोन को आज सेल के लिए पेश किया जा रहा है। ग्राहक स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और Realme India की वेबसाइट से खरीद सकेंगे। Realme Narzo 10A में 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज मौजूद है और इसकी कीमत 8,499 रुपये रखी गयी है। अगर ऑफर्स की बात करें तो Realme Narzo 10A का भुगतान Flipkart Axis Bank Credit से करने पर 5 फीसदी ( 500 रुपये ) का सुपर कैशबैक मिलेगा।

Realme Narzo 10A Specifications

इस फोन में 6.5 इंच की डॉट नॉच डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन (720x1600 pixels)है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.9% है। फोन में MediaTek Helio G70 प्रोसेसर का इस्तेमाल है और ये Android 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। इसमें रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में डुअल सिम और एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन Blue और White कलर ऑप्शन में बेचा जा रहा है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।

Realme Narzo 10A Camera

फोटोग्राफी के लिए बैक में AI ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला f/1.8 lens के साथ 12-मेगापिक्सल, दूसरा व तीसरा कैमरा भी f/2.4 के साथ 2-मेगापिक्सल मैक्रो और पोट्रेट सेंसर है। वहीं फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो USB Type A रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS और a Micro-USB port दिया। बता दें कि इसके अलावा Realme Narzo 10 भी पेश किया गया है और इसमें 6.5 इंच की डॉट नॉच डिस्प्ले है और MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का इस्तेमाल है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3gCMGgc

27 अगस्त 2020

RPSC Interview Dates: आयोग ने जारी किया PRO सहित विभिन्न भर्तियों के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम,यहां पढ़ें

RPSC Interview Dates: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विभिन्न भर्तियों के लिए साक्षात्कार की तिथियों की घोषणा कर दी है। परीक्षा उत्तीर्ण साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

Click Here For More Information

साक्षात्कार कार्यक्रम
जनसम्पर्क अधिकारी : 07 व 08 सितंबर 2020
समूह अनुदेशक/ सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रुप -2nd : 09 सितंबर से 11 सितंबर
उपाचार्य/अधीक्षक (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) (प्राविधिक शिक्षा विभाग) - 14 सितंबर से 22 सितंबर 2020
खाद्य सुरक्षा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) : 23 सितंबर से 30 सितंबर 2020
राजस्थान अधीनस्थ सेवाएं के पदों हेतु 560 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 05 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2020 तक आयोजित किये जाएंगे।

शेष अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए है, वे अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट https://ift.tt/17d7ykg से डाउनलोड कर लें और उसे साक्षात्कार की तिथि एवं समय पर दो प्रतियों में मई समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें।

साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ अवश्य लाएं अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जावेगा। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिए जाएंगे।

अभ्यर्थी साक्षात्कार के संबध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु 0145-2635200, 26352212 पर संपर्क कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34R2eLp

3 सितंबर को Realme 7 और Realme 7 Pro भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme भारत में रिलयमी 7 सीरीज के तहत दो फोन 3 सितंबर को लॉन्च करने जा जा रही है। इसमें Realme 7 और Realme 7 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं। हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में स्मार्टफोन Realme C11 और Realme C15 को लॉन्च किया है।

इसकी जानकारी Realme ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। इस पोस्ट में नई सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Realme 7 और Realme 7 Pro को लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों स्मार्टफोन को भारत में 3 सितंबर की दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन की बिक्री Realme.com के अलावा लीडिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से होगी। फिलहाल फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है।

10,000 से कम कीमत में Redmi 9 भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स व उपलब्धता

हालांकि कंपनी की तरफ से स्मार्टफोन में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने का ऐलान किया गया है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में पावर के लिए 4000mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा दिया जाएगा। फोन बेजेललेस IPS डिस्प्ले में आएगा। फोन की डिस्प्ले 90Hz से 120Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली होगी। फोन Realme UI बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा। Realme के दोनों स्मार्टफोन को 15 से 20 हजार रुपए के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ECsJsH

UPPCL Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन में सहायक लेखाकार के 33 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

UPPCL Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन ने 33 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये है। यह रिक्तियां UPPCL लिमिटेड और उसकी सहयोगी कंपनियों में सहायक लेखाकार के पदों पर निकाली गई है। यूपीपीसीएल में इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कारपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट, upenergy.in या नीचे दिये गये सीधे लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

UPPCL Recruitment 2020 नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

असिस्टेंट एकाउंटेंट भर्ती 2020 अधिसूचना के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया अगले माह 9 सितंबर से आरंभ होगी और उम्मीदवार 29 सितंबर 2020 तक आवेदन कर पाएंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए वे आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से 29 सितंबर तक और चालान के माध्यम से 1 अक्टूबर तक कर पाएंगे। वहीं, यूपीपीसीएल ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) को अक्टूबर के चौथे सप्ताह में आयोजित प्रस्तावित की है।

पात्रता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से वाणिज्य में स्नातक (बीकॉम) उत्तीर्ण उम्मीदवारी आवेदन के पात्र हैं। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2020 को 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान भी किया गया है।

आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को यूपीसीएल द्वारा जारी असिस्टेंट एकाउंटेंट भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने के बाद शुल्क का भी भुगतान करना होगा, जिसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो ही माध्यमों से भरा जा सकता है। सामान्य और ओबीसी के लिए 1000 रुपये और एससी व एसटी उम्मीदवारों के लिए 700 शुल्क भरना होगा। वहीं, दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 रुपये का शुल्क भरना होगा।

चयन प्रक्रिया
यूपीसीएल द्वारा जारी असिस्टेंट एकाउंटेंट भर्ती 2020 के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी और इसमे दो भागों में कुल 200 प्रश्न होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34Q30Iz

3 सितंबर को Realme 7 और Realme 7 Pro भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme भारत में रिलयमी 7 सीरीज के तहत दो फोन 3 सितंबर को लॉन्च करने जा जा रही है। इसमें Realme 7 और Realme 7 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं। हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में स्मार्टफोन Realme C11 और Realme C15 को लॉन्च किया है।

इसकी जानकारी Realme ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। इस पोस्ट में नई सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Realme 7 और Realme 7 Pro को लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों स्मार्टफोन को भारत में 3 सितंबर की दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन की बिक्री Realme.com के अलावा लीडिंग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से होगी। फिलहाल फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है।

10,000 से कम कीमत में Redmi 9 भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स व उपलब्धता

हालांकि कंपनी की तरफ से स्मार्टफोन में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने का ऐलान किया गया है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में पावर के लिए 4000mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा दिया जाएगा। फोन बेजेललेस IPS डिस्प्ले में आएगा। फोन की डिस्प्ले 90Hz से 120Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली होगी। फोन Realme UI बेस्ड एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा। Realme के दोनों स्मार्टफोन को 15 से 20 हजार रुपए के प्राइस प्वाइंट में लॉन्च किया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ECsJsH

10,000 से कम कीमत में Redmi 9 भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स व उपलब्धता

नई दिल्ली। चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Redmi 9 को लॉन्च कर दिया है। Redmi 9 को 4GB रैम व 64GB स्टोरेज और 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 8,999 रुपए और 9,999 रुपए है। स्मार्टफोन स्पोर्टी ऑरेंज, स्काई ब्लू और कार्बन ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। स्मार्टफोन की बिक्री 31 अगस्त से कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर शुरू होगी। इससे पहले रेडमी 9 प्राइम को भारतीय बाजार में उतारा था।

Redmi 9 की स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है।

Samsung Galaxy Watch 3 की पहली सेल आज, जानें ऑफर्स व कीमत

Redmi 9 का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए Redmi 9 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथहै। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गये हैं। स्मार्टफोन का पूरा वजन 196 ग्राम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2G69ubX

10,000 से कम कीमत में Redmi 9 भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स व उपलब्धता

नई दिल्ली। चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Redmi 9 को लॉन्च कर दिया है। Redmi 9 को 4GB रैम व 64GB स्टोरेज और 4GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 8,999 रुपए और 9,999 रुपए है। स्मार्टफोन स्पोर्टी ऑरेंज, स्काई ब्लू और कार्बन ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। स्मार्टफोन की बिक्री 31 अगस्त से कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर शुरू होगी। इससे पहले रेडमी 9 प्राइम को भारतीय बाजार में उतारा था।

Redmi 9 की स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है।

Samsung Galaxy Watch 3 की पहली सेल आज, जानें ऑफर्स व कीमत

Redmi 9 का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए Redmi 9 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथहै। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गये हैं। स्मार्टफोन का पूरा वजन 196 ग्राम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2G69ubX

SSC CGL 2019 Tier 3 exam date: टियर-3 परीक्षा 22 नवंबर को होगी आयोजित

SSC CGL 2019 Tier 3 exam date: कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2019 की टियर-3 की तिथि घोषित कर दी है। एसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर इस संबंध में नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में एसएससी सीजीएल टियर 3 परीक्षा 2019 की तारीख की जानकारी दी गई है।

इसके अनुसार, एसएससी सीजीएल टियर 3 की परीक्षा 22 नवंबर 2020 को आयोजित की जाएगी। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने टियर 1 में सफलता पाई थी, टियर 2 और टियर 3 में शामिल होने के योग्य हैं।'

SSC CGL 2019 Tier 3 exam date नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

इसके अलावा एसएससी ने नोटिस में यह भी कहा है कि परीक्षा का यह शेड्यूल कोरोना महामारी के मौजूदा हालात के मद्देनजर और समय-समय पर सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार बदला भी जा सकता है।

इसलिए अभ्यर्थी समय समय पर एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें। परीक्षा के संबंध में किसी भी तरह का अपडेट एसएससी अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3joYDYZ

Motorola One Fusion+ की सेल, Youtube Music प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री

नई दिल्ली। Motorola One Fusion+ आज बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर मौजूद है। फोन के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 17,499 रुपये है। ग्राहक फोन को ट्विलाइट ब्लू और मूनलाइट व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis Bank यूजर्स को 5 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर भी 5 फीसद का डिस्काउंट है। साथ ही कंपनी नो-कॉस्ट EMI का भी ऑफर दे रही है। वहीं यूजर्स को 6 महीने का Youtube Music का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है।

Motorola One Fusion+ Specifications

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन एंड्राइड 10 ओएस पर रन करता है और स्पीड के लिए Snapdragon 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जरुरत पड़ने पर स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। फोन को ट्विलाइन ब्लू और मूनलाइन व्हाइट कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा।

Samsung Galaxy Watch 3 की पहली सेल आज, जानें ऑफर्स व कीमत

Motorola One Fusion+ Camera

फोटोग्राफी के लिए में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G VoLTE, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jnraOx

Motorola One Fusion+ की सेल, Youtube Music प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री

नई दिल्ली। Motorola One Fusion+ आज बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर मौजूद है। फोन के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 17,499 रुपये है। ग्राहक फोन को ट्विलाइट ब्लू और मूनलाइट व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis Bank यूजर्स को 5 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर भी 5 फीसद का डिस्काउंट है। साथ ही कंपनी नो-कॉस्ट EMI का भी ऑफर दे रही है। वहीं यूजर्स को 6 महीने का Youtube Music का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है।

Motorola One Fusion+ Specifications

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन एंड्राइड 10 ओएस पर रन करता है और स्पीड के लिए Snapdragon 730 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जरुरत पड़ने पर स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। फोन को ट्विलाइन ब्लू और मूनलाइन व्हाइट कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा।

Samsung Galaxy Watch 3 की पहली सेल आज, जानें ऑफर्स व कीमत

Motorola One Fusion+ Camera

फोटोग्राफी के लिए में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G VoLTE, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jnraOx

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...