28 अगस्त 2020

1 सितंबर को Samsung Galaxy Z Fold 2 होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव इवेंट

नई दिल्ली। साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग ने Unpacked Event Part 2 का ऐलान कर दिया है जो 1 सितंबर 2020 की सुबह 10 बजे से शुरु होगा। इस लॉन्चिंग इवेंट को Samsung.com और news.samsung.com वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। कंपनी की तरफ से ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्विट करके इस बारे में जानकारी दी गई है। इस दौरान कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 2 को ग्लोबल लॉन्च किया जा सकता है।

लीक खबरों की मानें तो गैलेक्सी Z फोल्ड 2 की कीमत जर्मनी में 1999 यूरो (करीब 1,74,000 रुपये) हो सकती है। गैलेक्सी Z फोल्ड 2 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है और इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट होगा। स्पीड के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है और हैंडसेट ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करेगा। पावर के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी।

Poco M2 Pro को एक बार फिर खरीदने का मौका, कैशबैक समेत मिलेंगे कई ऑफर्स

Samsung Galaxy Fold स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy Fold में दो डिस्प्ले दिए गए हैं। अनफोल्ड होने के दौरान इस फोन का डिस्प्ले 7.3 इंच का होगा। वहीं, फोल्ड होने के दौरान इसके डिस्प्ले का साइज 4.6 इंच का होगा। इसमें क्वालकोम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर SOC प्रोसेसर दिया गया है। फोन किसी भी अवस्था में काफी तेज काम कर सके इसके लिए 12 जीबी की रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए कुल 6 कैमरे दिए गए है। इसके बैक में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जो 12, 12, 16 मेगापिक्सल वाले हैं। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं, बाकी के दो कैमरे फोन के अंदर होंगे, जो 10 और 8 मेगापिक्सल वाले हैं। पावर के लिए डुअल बैटरी दी गई है जो 4,380 एमएएच की है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32BB8Fj

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...