02 मार्च 2020

भारत में iPhone खरीदना हुआ पहले से महंगा, चुकानी पड़ेगी इतनी ज्यादा कीमत

नई दिल्ली: अगर Apple के गैजेट्स खरीदने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपको थोड़ा निराश कर सकता है, क्योंकि एप्पला ने भारत में अपने iPhone, iPad, Apple Watch और Mac desktops की कीमत में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। यानी यूजर्स को अब इन सभी गैजेट्स को खरीदने के लिए ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ेगी। कंपनी ने ये फैसला आम बजट 2020 में बेसिक कस्टम ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद लिया है।

कंपनी ने iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone 8 और iPhone 8 Plus की कीमत में इजाफा किया है। आईफोन 11 प्रो मैक्स के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,11,200 रुपये कर दी गयी है , जबकि लॉन्चिंग कीमत 1,09,900 रुपये रखी गयी थी। वहीं 256 जीबी स्टोरेज मॉडल को 1,23,900 रुपये की जगह 1,25,200 रुपये और 512 जीबी वेरिएंट को 1,41,900 रुपये की जगह 1,43,200 रुपये में बिक्री के लिए पेश किया गया है।

iPhone 11 Pro की कीमत में भी 1,300 रुपये का इजाफा हुआ है। फोन के 64 जीबी मॉडल को 99,900 रुपये में उतारा गया था, लेकिन कीमत बढ़ने के बाद 1,01,200 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं 256 जीबी मॉडल को 1,15,200 रुपये और 512 जीबी मॉडल को 1,33,200 रुपये में बेचा जाएगा। इन दोनों वेरिएंट की लॉन्चिंग कीमत 1,13,900 रुपये और 1,31,900 रुपये रखी गयी थी। बता दें कि कंपनी ने iPhone 11, iPhone XR और iPhone 7 की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है, क्योंकि ये सभी 'मेड इन इंडिया' मॉडल्स हैं।

बता दें कि कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला iPhone 8 का बेस वेरिएंट 64GB ग्राहक कों 39,900 रुपये के बजाय 40,500 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं 128GB वेरिएंट को 45,500 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि नई कीमत के साथ ये सभी आईफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39fHtbf

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...