26 फ़रवरी 2020

OnePlus 7 Pro पर 23,850 रुपये का सीधा डिस्काउंट, यहां से खरीदें

नई दिल्ली: OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन को खखीदने का खास मौका है। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन पर 10,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट दे रहा है। ग्राहक नई कीमत के साथ फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते है। इसके अलावा फोन पर 11,850 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। साथ ही SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। यानी 23,850 रुपये का बंपर डिस्काउंट पा सकते हैं।

OnePlus 7 Pro फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपये है , लेकिन 9,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद फोन को 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है, लेकिन इसपर 10,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट है यानी हैंडसेट को 42,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि दोनों ही वेरिएंट पर 11,850 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और SBI कार्ड पर 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

OnePlus 7 Pro स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस 7 प्रो में 6.67-इंच का डिस्प्ले है और स्मार्टफोन में Snapdragon 855 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया। फोन Android 9 Pie बेस्ड OxygenOS 9.5 पर रन करता है। फोन में डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गयी है, जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है।

गौरतलब है कि वनप्लस OnePlus 8 और OnePlus 8 pro को लॉन्च करने वाला है और इससे जुड़ी जानकारी भी कुछ समय से लगातार लीक हो रही है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों स्मार्टफोन्स में 120Hz क्वॉड एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है और इन दोनों स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। इसके अलावा OnePlus 8 सीरीज में कंपनी वायरलेस चार्जिंग का भी ऑप्शन दे सकती है और स्मार्टफोन Adroid 10 बेस्ड OxygenOS पर रन करेगा। OnePlus 8 Pro में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2w9ti8Z

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...