क्या कर सकते हैं ये रोबो डॉग
ये रोबोट डॉग वजन में करीब 32 किग्रा वजनी हैं जिनकी टॉप स्पीड करीब 5 किमी प्रतिघंटा है। इन्हें मैसाचुसेट्स पुलिस विभाग के बम स्क्वाड ने 90 दिनों के लिए लीज़ (अगस्त से नवंबर 2020) पर लिया है। विभाग का कहना है कि वे इन मशीनों की क्षमता का उपयोग संवेदनशील और जोखिम वाली जगहों की निगरानी, निरीक्षण और विस्फोटकों का पता लगाने में करेगी। कंपनी की ओर से जारी इन रोबो डॉग्स के वीडियो में कुत्ते जैसे दिखने वाले ये रोबोट बड़ी आसानी से सीढिय़ां चढऩे-उतरने में सक्षम हैं। ये किसी भी तरह के संगीत पर डांस कर लेते हैं, बड़े ट्रकों का आसानी से पीछा कर लेते हैं और दरवाजों को भी खोल लेते हैं।
ऐसे रोबोट बनाने में माहिर
बोस्टन डायनामिक्स को 2017 में जापान की सॉफ्टबैंक कंपनी ने खरीद लिया था। कंपनी ऐसे चलते-फिरते और बेहद सरलता से काम करने वाले रोबोट्स बनाने में माहिर है जो इंसानोंऔर जानवरों की ही तरह हूबहू क्रियाकलाप कर सकते हैं। स्पॉट से पहले बोस्टन डायनामिक्स ने चार पैरों वाला वाइल्ड कैट और बिग डॉग रोबोट भी बनाए हैं जो आसानी से भारी वजन उठाने में सक्षम हैं और 32 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकते हैं। बोस्टन डायनामिक्स के संस्थापक मार्क रेबर्ट का दावा है कि एक दिन उनकी कंपनी के बनाए रोबोट्स प्राकृतिक आपदाओं और मानवजनित दुर्घटनाओं जैसे फुकुशिमा दाइची परमाणु आपदा क्षेत्र में भी इंसानों की मदद करते नजर आएंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2DE9ZVU
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.