31 दिसंबर 2019

स्पोटिफाई ने अपने प्लेटफॉर्म से किया राजनीतिक विज्ञापनों को बैन

नई दिल्ली: फेसबुक पर कटाक्ष करते हुए स्वीडीश म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी स्पोटिफाई, अपने प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक विज्ञापनों पर रोक लगाकर ट्विटर और गूगल जैसे तकनीकी फर्मों की कतार में शामिल हो गया है। वहीं फेसबुक ने अभी तक राजनीतिक विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया है। स्पोटिफाई ने कहा कि उन्होंने अनिश्चितकाल के लिए राजनीतिक विज्ञापनों पर रोक लगाया है।

कंपनी ने व्यापार प्रकाशन एड एज को दिए एक बयान में कहा, "इस समय हमारे पास, हमारी प्रक्रिया, सिस्टम और टूल्स में उस तरह के आवश्यक स्तर की दृढ़ता नहीं है, जिससे हम ऐसे कंटेंट की समीक्षा कर सकें।"

उन्होंने आगे कहा, "हम अपने इस निर्णय पर पुन: मूल्यांकन कर सकते हैं, क्योंकि हमने अपनी क्षमताओं को विकसित करना जारी रखा है।"

स्पोटिफाई के 24.8 करोड़ यूजर्स हैं, जिसमें 79 मार्केट के 11.3 करोड़ सब्सक्राइबर्स शामिल है और यह ऑरिजनल और एक्सक्यूसिव पोडकास्ट जैसे 'द जो बडेन पोडकास्ट' और 'एमी शूमर प्रेजेंट्स' उपलब्ध कराता है।

इस फैसले के साथ ही स्पोटिफाई, ट्विटर और गूगल जैसे टेक कंपनी की कतार में खड़ा हो गया है, जिन्होंने 2020 के राष्ट्रपति के चुनाव में फूट डालने के लिए गलत जानकारियों को अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रतिबंधित कर दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2thJYd8

स्पोटिफाई ने अपने प्लेटफॉर्म से किया राजनीतिक विज्ञापनों को बैन

नई दिल्ली: फेसबुक पर कटाक्ष करते हुए स्वीडीश म्यूजिक स्ट्रीमिंग कंपनी स्पोटिफाई, अपने प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक विज्ञापनों पर रोक लगाकर ट्विटर और गूगल जैसे तकनीकी फर्मों की कतार में शामिल हो गया है। वहीं फेसबुक ने अभी तक राजनीतिक विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया है। स्पोटिफाई ने कहा कि उन्होंने अनिश्चितकाल के लिए राजनीतिक विज्ञापनों पर रोक लगाया है।

कंपनी ने व्यापार प्रकाशन एड एज को दिए एक बयान में कहा, "इस समय हमारे पास, हमारी प्रक्रिया, सिस्टम और टूल्स में उस तरह के आवश्यक स्तर की दृढ़ता नहीं है, जिससे हम ऐसे कंटेंट की समीक्षा कर सकें।"

उन्होंने आगे कहा, "हम अपने इस निर्णय पर पुन: मूल्यांकन कर सकते हैं, क्योंकि हमने अपनी क्षमताओं को विकसित करना जारी रखा है।"

स्पोटिफाई के 24.8 करोड़ यूजर्स हैं, जिसमें 79 मार्केट के 11.3 करोड़ सब्सक्राइबर्स शामिल है और यह ऑरिजनल और एक्सक्यूसिव पोडकास्ट जैसे 'द जो बडेन पोडकास्ट' और 'एमी शूमर प्रेजेंट्स' उपलब्ध कराता है।

इस फैसले के साथ ही स्पोटिफाई, ट्विटर और गूगल जैसे टेक कंपनी की कतार में खड़ा हो गया है, जिन्होंने 2020 के राष्ट्रपति के चुनाव में फूट डालने के लिए गलत जानकारियों को अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रतिबंधित कर दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2thJYd8

गूगल पिक्सल 4 A में मिल सकता है पंच-होल डिस्प्ले

नई दिल्ली: गूगल पिक्सल 4A में एक पंच-होल डिस्प्ले हो सकता है। चर्चित टिपस्टर ऑनलीक्स और 91 मोबाइल के अनुसार पिक्सल 3ए का स्थान लेने के लिए आ रहे गूगल पिक्सल 4ए में यह खूबी हो सकती है। गूगल ने अक्टूबर माह में पिक्सल 4 लॉन्च किया था। लेकिन कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च नहीं करने का निर्णय लिया।

नए लीक के अनुसार, पिक्सल 4ए का डिजाइन गूगल पिक्सल 4 से काफी मिलता जुलता है। लेकिन जहां पिक्सल 4 में ड्यूल सेंसर बैक साइड में दिया गया है। वहीं, 4ए में सिर्फ एक सिंगल कैमरा सेंसर हो सकता है।

9 टू 5 गूगल डॉट कॉम की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अतरिक्त इसमें एक रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी-सी पोर्ट व नीचे की तरफ स्पीकर दिए जा सकते हैं।

खबरों की माने तो पिक्सल 5.7 और 5.8 इंच डिस्प्ले फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेंसर के लिए पंच-होल का इस्तेमाल करेगा, ताकि इसके पूर्ववर्ती पिक्सल 3ए की तुलना में बेजल्स ज्यादा स्लिम दिखाई दें।

उम्मीद की जा रही है कि अगले साल की शुरुआत में होने जा रही गूगल आई/ओ 2020 डेवलेपर कॉन्फ्रेंस में इसे लॉन्च किया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZINg5h

आईपैड प्रो में होगा आईफोन 11 प्रो जैसा ट्रिपल कैमरा

नई दिल्ली: एप्पल के 11 तथा 12.9 इंच वाले अपडेटेड आईपैड प्रो को विकसित करने के लिए काम करने की खबर आ रही है। इन मॉडल्ड में पीछे आईफोन 11 प्रो जैसे ट्रिपल कैमरा लेंस होंगे। यह संभावित जानकारी आईगीक्सब्लॉग और ऑनलीक्स ने साझा की और उन्होंने कहा कि नए आईपैड्स मार्च 2020 में लॉन्च हो सकते हैं।

Samsung Galaxy Tab S6 का 5G वेरिएंट इस दिन होगा लॉन्च

जानकारी के अनुसार, ग्यारह इंच वाले आईपैड प्रो का बैक एल्युमिनियम का हो सकता है वहीं 12.9 इंच वाले आईपैड प्रो में ग्लास बैक पैनल हो सकता है।

ऑनलीक्स के अनुसार, 11 इंच वाले आईपैड प्रो की डाइमेंशंस 248 गुणा 178.6 गुणा 5.9 मिमी है, और इसमें सबसे मोटा स्थान 7.8 मिमी कैमरा के उभार पर है।

7,040mah बैटरी के साथ Samsung Galaxy Tab S6 भारत में लॉन्च, आज से सेल शुरू, जानिए ऑफर्स

मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio को बड़ा झटका, Vodafone की अनलिमिटेड कॉलिंग रहेगी जारी

एप्पल विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने हाल ही में कहा था कि कंपनी 2020 की पहली छमाही में आईपैड प्रो का अपडेट लॉन्च करने की योजना बना रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल 'टाइम-टू-फ्लाइट' तंत्र का उपयोग कर सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SHz6A6

ओप्पो भारत में लाएगी नई 'एफ' सीरीज के स्मार्टफोन

नई दिल्ली : चाइना की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने सोमवार को कहा कि कंपनी भारत में जल्द ही अपने प्रसिद्ध 'एफ' सीरीज के नए स्मार्टफोन को लेकर आएगी। नवाचार, डिजाइन और प्रौद्योगिकी के अपने संयोजन सहित अपने मूल्य के कारण 'एफ' सीरीज हमेशा से युवाओं के बीच लोकप्रिय रही है।

6,975 रुपये में Nokia 4.2 खरीदने का खास मौका, जानिए फीचर्स

अपने पतले और फैशनेबल डिजाइन के साथ नया डिवाइस 'एफ' सीरीज को तरक्की की ओर लेकर जाएगा।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि अपने डिजाइन के अलावा ओप्पो एफ 15 में कई प्रकार के अन्य फीचर भी दिए जाएंगे, जिसके चलते अपने मूल्य सेगमेंट में इसे यह सबसे खास बनाएंगे।

8,199 रुपये की कीमत में Nokia 2.3 भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में पिछले हफ्ते 5जी सपोर्ट वाले रेनो 3 और रेनो 3 प्रो का खुलासा किया था।

90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट सहित रिनो प्रो में 6.5 इंच ओलेड पैनल एक Punch Hole सेल्फी कैमरे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tZ65Fx

हुआवे के पी40 प्रो स्मार्टफोन में मिलेंगे 7 कैमरे, जानें ख़ास बातें

नई दिल्ली: चाइना की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुआवे का आने वाला स्मार्टफोन पी40, पी40 प्रो मार्च 2020 में लॉन्च हो सकता है। खबरों के अनुसार, पी40 प्रो में कुल सात कैमरें होंगे, जिसमें से पांच रियर और दो फ्रंट साइड में दिए जाएंगे।

6,975 रुपये में Nokia 4.2 खरीदने का खास मौका, जानिए फीचर्स

जिमोचाइना की खबर के अनुसार, बैक साइड में दिए गए पांच कैमरो में वाइड-एंगल लेंस, सिने लेंस, टीओएफ (टाइम ऑफ फ्लाइट) सेंसर होगा। इसके साथ ही यह पेरिस्कॉप लेंस वाले 10 एक्स ऑप्टिक्ल जूम या 9 एक्स ऑप्टिक्ल जूम वाले एक टेलीफोटो लेंस से लैस होगा या फिर अल्ट्रावाइड लेंस से।

खबरों की मानें तो पी40 प्रो की स्क्रीन 6.5 इंच से 6.7 इंच की हो सकती है। यह बैक पैनल पे रेक्टैगूलर कैमरा मॉड्यूल्स को सपोर्ट करेगा।

iPhone के हैक होने का खतरा अन्य फोन की तुलना में 167 गुना ज्यादा

हुआवे के कंज्यूमर बिजनेस प्रमुख रिचर्ड यू ने हाल ही में खुलासा किया कि पी40 सीरीज के स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉइड के बजाय अपना हार्मनीओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2u9ngEJ

आईपैड प्रो में होगा आईफोन 11 प्रो जैसा ट्रिपल कैमरा

नई दिल्ली: एप्पल के 11 तथा 12.9 इंच वाले अपडेटेड आईपैड प्रो को विकसित करने के लिए काम करने की खबर आ रही है। इन मॉडल्ड में पीछे आईफोन 11 प्रो जैसे ट्रिपल कैमरा लेंस होंगे। यह संभावित जानकारी आईगीक्सब्लॉग और ऑनलीक्स ने साझा की और उन्होंने कहा कि नए आईपैड्स मार्च 2020 में लॉन्च हो सकते हैं।

Samsung Galaxy Tab S6 का 5G वेरिएंट इस दिन होगा लॉन्च

जानकारी के अनुसार, ग्यारह इंच वाले आईपैड प्रो का बैक एल्युमिनियम का हो सकता है वहीं 12.9 इंच वाले आईपैड प्रो में ग्लास बैक पैनल हो सकता है।

ऑनलीक्स के अनुसार, 11 इंच वाले आईपैड प्रो की डाइमेंशंस 248 गुणा 178.6 गुणा 5.9 मिमी है, और इसमें सबसे मोटा स्थान 7.8 मिमी कैमरा के उभार पर है।

7,040mah बैटरी के साथ Samsung Galaxy Tab S6 भारत में लॉन्च, आज से सेल शुरू, जानिए ऑफर्स

मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio को बड़ा झटका, Vodafone की अनलिमिटेड कॉलिंग रहेगी जारी

एप्पल विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने हाल ही में कहा था कि कंपनी 2020 की पहली छमाही में आईपैड प्रो का अपडेट लॉन्च करने की योजना बना रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल 'टाइम-टू-फ्लाइट' तंत्र का उपयोग कर सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SHz6A6

ओप्पो भारत में लाएगी नई 'एफ' सीरीज के स्मार्टफोन

नई दिल्ली : चाइना की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो ने सोमवार को कहा कि कंपनी भारत में जल्द ही अपने प्रसिद्ध 'एफ' सीरीज के नए स्मार्टफोन को लेकर आएगी। नवाचार, डिजाइन और प्रौद्योगिकी के अपने संयोजन सहित अपने मूल्य के कारण 'एफ' सीरीज हमेशा से युवाओं के बीच लोकप्रिय रही है।

6,975 रुपये में Nokia 4.2 खरीदने का खास मौका, जानिए फीचर्स

अपने पतले और फैशनेबल डिजाइन के साथ नया डिवाइस 'एफ' सीरीज को तरक्की की ओर लेकर जाएगा।

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि अपने डिजाइन के अलावा ओप्पो एफ 15 में कई प्रकार के अन्य फीचर भी दिए जाएंगे, जिसके चलते अपने मूल्य सेगमेंट में इसे यह सबसे खास बनाएंगे।

8,199 रुपये की कीमत में Nokia 2.3 भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में पिछले हफ्ते 5जी सपोर्ट वाले रेनो 3 और रेनो 3 प्रो का खुलासा किया था।

90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट सहित रिनो प्रो में 6.5 इंच ओलेड पैनल एक Punch Hole सेल्फी कैमरे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tZ65Fx

हुआवे के पी40 प्रो स्मार्टफोन में मिलेंगे 7 कैमरे, जानें ख़ास बातें

नई दिल्ली: चाइना की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुआवे का आने वाला स्मार्टफोन पी40, पी40 प्रो मार्च 2020 में लॉन्च हो सकता है। खबरों के अनुसार, पी40 प्रो में कुल सात कैमरें होंगे, जिसमें से पांच रियर और दो फ्रंट साइड में दिए जाएंगे।

6,975 रुपये में Nokia 4.2 खरीदने का खास मौका, जानिए फीचर्स

जिमोचाइना की खबर के अनुसार, बैक साइड में दिए गए पांच कैमरो में वाइड-एंगल लेंस, सिने लेंस, टीओएफ (टाइम ऑफ फ्लाइट) सेंसर होगा। इसके साथ ही यह पेरिस्कॉप लेंस वाले 10 एक्स ऑप्टिक्ल जूम या 9 एक्स ऑप्टिक्ल जूम वाले एक टेलीफोटो लेंस से लैस होगा या फिर अल्ट्रावाइड लेंस से।

खबरों की मानें तो पी40 प्रो की स्क्रीन 6.5 इंच से 6.7 इंच की हो सकती है। यह बैक पैनल पे रेक्टैगूलर कैमरा मॉड्यूल्स को सपोर्ट करेगा।

iPhone के हैक होने का खतरा अन्य फोन की तुलना में 167 गुना ज्यादा

हुआवे के कंज्यूमर बिजनेस प्रमुख रिचर्ड यू ने हाल ही में खुलासा किया कि पी40 सीरीज के स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉइड के बजाय अपना हार्मनीओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2u9ngEJ

6 जनवरी को Realme 5i होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स व कीमत

नई दिल्ली: Realme अपने नए स्मार्टफोन Realme 5i को वियतनाम में 6 जनवरी को लॉन्च करेगा। इसकी जानकारी Realme Vietnam के फेसबुक पेज के एक पोस्टर के जरिए मिली है। रियलमी 5आई को वियतनाममी साइट FPTShop पर लिस्ट किया गया है जहां फोन करीब 13,000 रुपये में रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है। बता दें कि रियलमी 5आई स्मार्टफोन Realme 5 का लो वर्जन है। फोन के रियर पैनल पर अलग डिज़ाइन और दो नए कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Realme 5i specifications

इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है,जिसका रिजॉल्यूशन (720 x 1600 पिक्सल) है और वाटरड्रॉप नॉच के साथ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है और इसे कंपनी 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतार सकती है। हैंडसेट एंड्रॉयड पाई पर आधारित ColorOS 6.0.1 पर चलेगा। फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 12 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। पावर के लिए रियलमी 5आई में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।

Realme 5 Specifications

रियलमी 5 में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन (720x1600 पिक्सल) है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर रन करता है। इसमें डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए Realme 5 के रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्स और 2+2 मेगापिक्सल के दो ओर कैमरे दिए गए हैं। वही सेल्फी के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है और इसका पूरा वजन 198 ग्राम है। रियर में ही फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QClpiW

6 जनवरी को Realme 5i होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स व कीमत

नई दिल्ली: Realme अपने नए स्मार्टफोन Realme 5i को वियतनाम में 6 जनवरी को लॉन्च करेगा। इसकी जानकारी Realme Vietnam के फेसबुक पेज के एक पोस्टर के जरिए मिली है। रियलमी 5आई को वियतनाममी साइट FPTShop पर लिस्ट किया गया है जहां फोन करीब 13,000 रुपये में रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है। बता दें कि रियलमी 5आई स्मार्टफोन Realme 5 का लो वर्जन है। फोन के रियर पैनल पर अलग डिज़ाइन और दो नए कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Realme 5i specifications

इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है,जिसका रिजॉल्यूशन (720 x 1600 पिक्सल) है और वाटरड्रॉप नॉच के साथ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है और इसे कंपनी 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतार सकती है। हैंडसेट एंड्रॉयड पाई पर आधारित ColorOS 6.0.1 पर चलेगा। फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 12 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। पावर के लिए रियलमी 5आई में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।

Realme 5 Specifications

रियलमी 5 में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन (720x1600 पिक्सल) है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर रन करता है। इसमें डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए Realme 5 के रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्स और 2+2 मेगापिक्सल के दो ओर कैमरे दिए गए हैं। वही सेल्फी के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है और इसका पूरा वजन 198 ग्राम है। रियर में ही फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QClpiW

6,975 रुपये में Nokia 4.2 खरीदने का खास मौका, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली: Nokia 4.2 स्मार्टफोन की कीमत में 2,524 रुपये की कटौती की गयी है। भारत में Nokia 4.2 को अभी 6,975 रुपये में बेचा जा रहा है। इस कीमत में फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जा रहा है। इससे पहले फोन को 9,499 रुपये में बेचा जा रहा था, जबकि फोन की लॉन्चिंग कीमत 10,990 रुपये रखी गयी थी। कम कीमत के साथ फोन को अमेजन इंडिया से खरीद सकते है, जबकि फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोन पुरानी कीमत में ही बेचा जा रहा है। Nokia 4.2 को ब्लैक और पिंक दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Nokia 4.2 स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 5.71 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो 2.5D कर्व्ड ग्लास डिजाइन के साथ आता है। इसके स्क्रीन का रेजॉल्यूशन (720x1520 पिक्सल) और आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इस फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 SoC प्रोसेसर दिया गया है जो Adreno 505 GPU से लैस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है और इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। इस प्राइस सेगमेंट में फोन में आपको रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल रहा है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा भी f/2.2 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.2, aptX और FM रेडियो जैसे फीचर मौजूद हैं। इसके अवाला फोन में 3.5mm हेडफोन जैक और डेडिकेटिड नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन भी दिया जा रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tZuGdk

Assam Police Recruitment 2020 : 6662 पदों के लिए निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, असम (State Level Police Recruitment Board, Assam) (एसएलपीआरबी, असम) (SLPRB Assam) ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से कांस्टेबल (Un-armed Branch/Armed Branch) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 6 हजार 662 पदों को भरा जाएगा। इनमें से 1 हजार 917 पद कांस्टेबल यूबी शाखा (Constable UB Branch) और 3 हजार 419 पद कांस्टेबल सशस्त्र शाखा (Constable Armed Branch) के लिए हैं। असम पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन आवेदन लिंक (Assam Police Constable Online Application Link) 23 दिसंबर, 2019 को एक्टिेवट कर दिया गया था। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, व 6 जनवरी, 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं।

Assam Police recruitment 2020 : पात्रता मानदंड
-एचएसएलसी परीक्षा उत्तीर्ण या एचएसएसएलसी उत्तीर्ण (HSLC Exam Passed or HSSLC Passed)

-उम्र सीमा : 18 से 25 साल

Assam Police Recruitment 2020 : जरूरी तारीखें
-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 23 दिसंबर, 2019

-ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 6 जनवरी, 2020

Assam Police Recruitment 2020 : वेकेंसी डिटेल्स
-कांस्टेबल : 6662 पद

-सशस्त्र शाखा : 3419 पद

-Unarmed Branch of District Executive Force (DEF) : 1 हजार 917 पद

Assam Police Recruitment 2020 : ऐसे करें अप्लाई
पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए तय फॉर्मेट में SLPRB की आधिकारिक वेबसाइट www. slprbassam.in पर लॉग इन कर 6 जनवरी, 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QA01uP

6,975 रुपये में Nokia 4.2 खरीदने का खास मौका, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली: Nokia 4.2 स्मार्टफोन की कीमत में 2,524 रुपये की कटौती की गयी है। भारत में Nokia 4.2 को अभी 6,975 रुपये में बेचा जा रहा है। इस कीमत में फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जा रहा है। इससे पहले फोन को 9,499 रुपये में बेचा जा रहा था, जबकि फोन की लॉन्चिंग कीमत 10,990 रुपये रखी गयी थी। कम कीमत के साथ फोन को अमेजन इंडिया से खरीद सकते है, जबकि फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टफोन पुरानी कीमत में ही बेचा जा रहा है। Nokia 4.2 को ब्लैक और पिंक दो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Nokia 4.2 स्पेसिफिकेशंस

स्मार्टफोन में 5.71 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो 2.5D कर्व्ड ग्लास डिजाइन के साथ आता है। इसके स्क्रीन का रेजॉल्यूशन (720x1520 पिक्सल) और आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इस फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 SoC प्रोसेसर दिया गया है जो Adreno 505 GPU से लैस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है और इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। इस प्राइस सेगमेंट में फोन में आपको रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल रहा है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा भी f/2.2 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.2, aptX और FM रेडियो जैसे फीचर मौजूद हैं। इसके अवाला फोन में 3.5mm हेडफोन जैक और डेडिकेटिड नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन भी दिया जा रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tZuGdk

Airte ने 23 रुपये वाला प्लान किया बंद, अब 45 रुपये में मिलेगा बेस पैक

नई दिल्ली: airtel ने सभी सर्किलों में प्री-पेड यूजर्स के लिए 23 रुपये का बेस रीचार्ज प्लान बंद कर दिया है। अब यह प्री-पेड बेस प्लान 95 फीसदी की वृद्धि के साथ 45 रुपये में मिलेगा। कंपनी ने एक सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से ग्राहकों को इस प्लान की नई कीमत के बारे में सूचित किया है। यह 45 रुपये का प्री-पेड रीचार्ज 23 रुपये के प्लान के समान लाभ प्रदान करेगा।

सार्वजनिक सूचना में कहा गया है कि नए 45 रुपये के एयरटेल स्मार्ट रीचार्ज में स्थानीय और एसटीडी वॉयस कॉलिंग 2.5 पैसे प्रति सेकंड, राष्ट्रीय वीडियो कॉल पांच पैसे प्रति सेकंड और डेटा के लिए 50 पैसे प्रति एमबी की दर लागू होगी। इसके अलावा एसएमएस टैरिफ एक रुपये प्रति मैसेज लोकल, राष्ट्रीय एसएमएस के लिए 1.5 रुपये और अंतर्राष्ट्रीय संदेशों के लिए प्रति एसएमएस पांच रुपये शुल्क लगेगा। नए 45 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। ये वही लाभ हैं, जो 23 रुपये की प्री-पेड रीचार्ज योजना में भी मिलते थे।

कंपनी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रत्येक 28 दिनों पर 45 रुपये या उससे अधिक के वाउचर के साथ रीचार्ज करना अनिवार्य होगा। उपरोक्त 45 रुपये के वाउचर के साथ रिचार्ज न करने की स्थिति में सभी सेवाओं को अनुग्रह अवधि (ग्रेस पीरियड) के बाद निलंबित कर दिया जाएगा। नोटिस में बताया गया है कि अनुग्रह अवधि 15 दिनों तक की है। ग्रेस पीरियड पूरा होने के बाद अगर ग्राहक 45 रुपये का रीचार्ज करने में विफल रहता है तो सेवाओं को निलंबित कर दिया जाएगा। टेलीकॉम ऑपरेटर्स विभिन्न पैक्स के लिए कीमतों में बढ़ोतरी कर रहे हैं, जिससे उम्मीद की जा रही है कि यह टेलीकॉम सेक्टर को स्थिरता प्रदान करेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QfpuLj

Airte ने 23 रुपये वाला प्लान किया बंद, अब 45 रुपये में मिलेगा बेस पैक

नई दिल्ली: airtel ने सभी सर्किलों में प्री-पेड यूजर्स के लिए 23 रुपये का बेस रीचार्ज प्लान बंद कर दिया है। अब यह प्री-पेड बेस प्लान 95 फीसदी की वृद्धि के साथ 45 रुपये में मिलेगा। कंपनी ने एक सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से ग्राहकों को इस प्लान की नई कीमत के बारे में सूचित किया है। यह 45 रुपये का प्री-पेड रीचार्ज 23 रुपये के प्लान के समान लाभ प्रदान करेगा।

सार्वजनिक सूचना में कहा गया है कि नए 45 रुपये के एयरटेल स्मार्ट रीचार्ज में स्थानीय और एसटीडी वॉयस कॉलिंग 2.5 पैसे प्रति सेकंड, राष्ट्रीय वीडियो कॉल पांच पैसे प्रति सेकंड और डेटा के लिए 50 पैसे प्रति एमबी की दर लागू होगी। इसके अलावा एसएमएस टैरिफ एक रुपये प्रति मैसेज लोकल, राष्ट्रीय एसएमएस के लिए 1.5 रुपये और अंतर्राष्ट्रीय संदेशों के लिए प्रति एसएमएस पांच रुपये शुल्क लगेगा। नए 45 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। ये वही लाभ हैं, जो 23 रुपये की प्री-पेड रीचार्ज योजना में भी मिलते थे।

कंपनी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रत्येक 28 दिनों पर 45 रुपये या उससे अधिक के वाउचर के साथ रीचार्ज करना अनिवार्य होगा। उपरोक्त 45 रुपये के वाउचर के साथ रिचार्ज न करने की स्थिति में सभी सेवाओं को अनुग्रह अवधि (ग्रेस पीरियड) के बाद निलंबित कर दिया जाएगा। नोटिस में बताया गया है कि अनुग्रह अवधि 15 दिनों तक की है। ग्रेस पीरियड पूरा होने के बाद अगर ग्राहक 45 रुपये का रीचार्ज करने में विफल रहता है तो सेवाओं को निलंबित कर दिया जाएगा। टेलीकॉम ऑपरेटर्स विभिन्न पैक्स के लिए कीमतों में बढ़ोतरी कर रहे हैं, जिससे उम्मीद की जा रही है कि यह टेलीकॉम सेक्टर को स्थिरता प्रदान करेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QfpuLj

Asus 6Z पर 5000 रुपये का डिस्काउंट, जानिए ऑफर्स

नई दिल्ली: Flipkart सेल का आज आखिरी दिन है। इस दौरान Asus के स्मार्टफोन खरीदने पर 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है, लेकिन इसके लिए ICICI बैंक के कार्ड से भुगतान करना जरूरी है। अगर asus 6z की बात करें तो इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है और इस पर 4000 रुपये तक का एक्स्चेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

कीमत

Asus 6Z के बेस मॉडल 6GB रैम और 64GB स्टोरेज को 27,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि लॉन्चिंग कीमत 31,999 रुपये थी। वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 30,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस वेरिएंट की असल कीमत 34,999 रुपये रखी गयी थी। कंपनी ने अपने टॉप वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत में 5000 रुपये की कटौती करते हुए 34,999 रुपये में बेच रही है।

स्पेसिफिकेशन

Asus 6Z में 6.4 इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 6 का प्रोटेक्सन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855 processor का इस्तेमाल है और हैंडसेट Android 9 Pie पर बेस्ट ZenUI 6 पर काम करता है। फोन Twilight Silver और Midnight Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं।

कैमरा

फोटोग्राफी की बात करें तो रियर में दो कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा f/1.8 अपर्चर व Sony IMX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए रियर कैमरा को पॉप-अप के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन को एक बार फुल चार्ज करके लगातार दो दिन यूज कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QylxjD

Asus 6Z पर 5000 रुपये का डिस्काउंट, जानिए ऑफर्स

नई दिल्ली: Flipkart सेल का आज आखिरी दिन है। इस दौरान Asus के स्मार्टफोन खरीदने पर 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है, लेकिन इसके लिए ICICI बैंक के कार्ड से भुगतान करना जरूरी है। अगर asus 6z की बात करें तो इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है और इस पर 4000 रुपये तक का एक्स्चेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

कीमत

Asus 6Z के बेस मॉडल 6GB रैम और 64GB स्टोरेज को 27,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि लॉन्चिंग कीमत 31,999 रुपये थी। वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 30,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस वेरिएंट की असल कीमत 34,999 रुपये रखी गयी थी। कंपनी ने अपने टॉप वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत में 5000 रुपये की कटौती करते हुए 34,999 रुपये में बेच रही है।

स्पेसिफिकेशन

Asus 6Z में 6.4 इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 6 का प्रोटेक्सन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 855 processor का इस्तेमाल है और हैंडसेट Android 9 Pie पर बेस्ट ZenUI 6 पर काम करता है। फोन Twilight Silver और Midnight Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं।

कैमरा

फोटोग्राफी की बात करें तो रियर में दो कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा f/1.8 अपर्चर व Sony IMX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए रियर कैमरा को पॉप-अप के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन को एक बार फुल चार्ज करके लगातार दो दिन यूज कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QylxjD

Mi Watch Color स्मार्टवॉच लॉन्च, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली: Xiaomi ने अपना नया mi watch color स्मार्टवॉच घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है और चीन में 3 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल कंपनी ने कीमत का खुलासा नहीं किया है। शाओमी की इस स्मार्टवॉच में राउंड डायल दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टवॉर्च को तीन डायल कलर ऑप्शन के साथ उतारा है और स्ट्रैप के भी ढेरों शेड और मटेरियल ऑप्शन दिए गए हैं।

स्मार्टवॉच Mi Watch Color के फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, फिटनेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, कॉलिंग एंड ऐप नोटिफिकेशन और QR कोड पेमेंट सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि कंपनी ने अभी तक अन्य स्पेसिफिकेशन्स का ऐलान नहीं किया है। ग्राहक मी वॉच कलर को ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने स्ट्रैप के लिए ढेरों कलर्स और मटेरियल ऑप्शन जैसे रबर, सिलिकॉन, लेदर और मेटल का ऑप्शन दे रही है। कंपनी का दावा है कि Mi Watch Color में दमदार बैटरी मिलेगी।

Mi Band 3i स्पेसिफिकेशन्स

इससे पहले कंपनी ने Mi Band 3i को लॉन्च किया गया था। इसकी भारत में कीमत 1,299 रुपये रखी गयी है और इसे ब्लैक कलर वेरिएंट में उतारा गया है। Mi Band 3i में 0.78 इंच मोनोक्रोम व्हाइट एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (128x80 पिक्सल) है जो 300 निट्स ब्राइटनेस और कैपेसिटिव टच पैनल के साथ है। पावर के लिए बैंड में 110 एमएएच की ली-पॉलीमर बैटरी दी गयी है, जो फुल चार्ज के लिए 2.5 घंटे का समय लेती है। कंपनी का दावा है कि बैंड को एक बार चार्ज करके लगातार 20 दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 4.2 दिया गया है।

Mi Band 3i का स्ट्रैप टीपीयू मेटिरियल से बना है और ये 5ATM वाटर रेसिस्टेंस सर्टिफाइड डिवाइस है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 4.2, वाइब्रेटिंग अलार्म, कॉल डिस्प्ले/ रिजेक्शन, मैसेज नोटिफिकेशन और व्यूइंग, आइडल अलर्ट, फोन लोकेटर, ऐप नोटिफिकेशन (WhatsApp, Instagram और अन्य), इवेंट रिमाइंडर्स समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। बैंड को MI Fit App के साथ कनेक्ट करके डेली एक्टिविटी और स्लीप प्रोग्रेस को ट्रैक कर सकते हैं। स्पोर्ट्स मोड रनिंग, वॉकिंग, साइक्लिंग और ट्रेडमिल जैसी गतिविधियों को ट्रैक करता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37lABIb

BSNL ने 299 रुपये और 491 रुपये वाला प्लान किया लॉन्च, 20Mbps की स्पीड से मिलेगा डेटा

नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड ( bsnl ) ने दो नए ब्रॉडबैंड प्लान्स लॉन्च किए है, जिसकी कीमत 299 रुपये और 491 रुपये है। इन दोनों पैक में 20Mbps की डेटा स्पीड दी जाएगी। इस प्लान का लाभ ग्राहक 25 मार्च तक ले सकते हैं। इन दोनों प्लान में 50GB और 120GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा। इतना ही नहीं इन दोनों प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर लोकल व STD अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी। साथ ही BSNL लैंडलाइन सर्विस के लिए कुछ बेनिफिट्स भी मिलेंगे। बता दें कि ये दोनों प्लान केवल नए ब्रॉडबैंड यूजर्स और उन BSNL लैंडलाइन यूजर्स के लिए उतारा गया है जो ब्रॉडबैंड सर्विस चाहते हैं।

अगर BSNL के 299 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 20Mbps की स्पीड से 50GB इंटरनेट डेटा मिलेगा, जो लिमिट खत्म होने के बाद 1Mbps की स्पीड से यूजर्स को डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को देशभर में किसी भी नेटवर्क पर लोकल और STD कॉलिंग फ्री मिलेगी। वहीं ISD कॉलिंग के लिए 1.2 रुपये पर यूनिट की दर से चुकाना पड़ेगा। ये प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान 6 महीनों के लिए वैलिड होगा। इसके बाद यूजर्स को 2GB CUL में माइग्रेट कर दिया जाएगा, जिसकी कीमत 399 रुपये प्रति माह होगी। इसमें 8Mbps की स्पीड से रोज 2GB डेटा दिया जाएगा। बता दें कि नए ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए यूजर्स से सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 500 रुपये चार्ज करने होंगे।

BSNL के 491 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 20Mbps की स्पीड से 120GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा। इसकी लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 1Mbps की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा। इसमें भी 299 रुपये वाले प्लान की तरह यूजर्स को देशभर में किसी भी नेटवर्क पर लोकल और STD कॉलिंग फ्री मिलेगी। वहीं ISD कॉलिंग के लिए 1.2 रुपये पर यूनिट की दर से चुकाना पड़ेगा। साथ ही 6 महीनों बाद ग्राहकों को 3GB CUL प्लान में माइग्रेट कर दिया जाएगा, जिसकी कीमत 499 रुपये है। इसमें 8Mbps की स्पीड से हर दिन 3GB डेटा दिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/358zom8

BSNL ने 299 रुपये और 491 रुपये वाला प्लान किया लॉन्च, 20Mbps की स्पीड से मिलेगा डेटा

नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड ( bsnl ) ने दो नए ब्रॉडबैंड प्लान्स लॉन्च किए है, जिसकी कीमत 299 रुपये और 491 रुपये है। इन दोनों पैक में 20Mbps की डेटा स्पीड दी जाएगी। इस प्लान का लाभ ग्राहक 25 मार्च तक ले सकते हैं। इन दोनों प्लान में 50GB और 120GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा। इतना ही नहीं इन दोनों प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर लोकल व STD अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी। साथ ही BSNL लैंडलाइन सर्विस के लिए कुछ बेनिफिट्स भी मिलेंगे। बता दें कि ये दोनों प्लान केवल नए ब्रॉडबैंड यूजर्स और उन BSNL लैंडलाइन यूजर्स के लिए उतारा गया है जो ब्रॉडबैंड सर्विस चाहते हैं।

अगर BSNL के 299 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 20Mbps की स्पीड से 50GB इंटरनेट डेटा मिलेगा, जो लिमिट खत्म होने के बाद 1Mbps की स्पीड से यूजर्स को डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को देशभर में किसी भी नेटवर्क पर लोकल और STD कॉलिंग फ्री मिलेगी। वहीं ISD कॉलिंग के लिए 1.2 रुपये पर यूनिट की दर से चुकाना पड़ेगा। ये प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान 6 महीनों के लिए वैलिड होगा। इसके बाद यूजर्स को 2GB CUL में माइग्रेट कर दिया जाएगा, जिसकी कीमत 399 रुपये प्रति माह होगी। इसमें 8Mbps की स्पीड से रोज 2GB डेटा दिया जाएगा। बता दें कि नए ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए यूजर्स से सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 500 रुपये चार्ज करने होंगे।

BSNL के 491 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 20Mbps की स्पीड से 120GB डेटा ग्राहकों को मिलेगा। इसकी लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 1Mbps की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा। इसमें भी 299 रुपये वाले प्लान की तरह यूजर्स को देशभर में किसी भी नेटवर्क पर लोकल और STD कॉलिंग फ्री मिलेगी। वहीं ISD कॉलिंग के लिए 1.2 रुपये पर यूनिट की दर से चुकाना पड़ेगा। साथ ही 6 महीनों बाद ग्राहकों को 3GB CUL प्लान में माइग्रेट कर दिया जाएगा, जिसकी कीमत 499 रुपये है। इसमें 8Mbps की स्पीड से हर दिन 3GB डेटा दिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/358zom8

Redmi Note 8 Pro का नया हार्ड केस लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली: Xiaomi ने सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro के लिए एक नया हार्ड केस लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 499 रुपये रखी गई है। ग्राहक इस केस को Mi.com से खरीद सकते हैं। Mi Matte Hard Case में डुअल ब्लैक फिनिश दिया गया है और इसके बीच एक पतली रेड लाइन है। इस हार्ड केस का ऊपरी हिस्सा ग्लॉसी ब्लैक लग रहा है और यहां कैमरा कटआउट दिया गया है। वहीं नीचे के हिस्से में टेक्चर्ड फिनिश मैट दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, Mi Matte Hard Case यूजर को बेहतर ग्रिप देगा और फोन होल्ड करने में आसान भी होगा।

MIUI 11 अपडेट जारी

हाल ही में Redmi Note 8 Pro के लिए लेटेस्ट एमआईयूआई 11 (MIUI 11) अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट से यूजर्स को वीओ वाई-फाई, एप ड्रॉअर और नए ऐप आइकन की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स को नए अपडेट में न्यू नोटिफिकेशन साउंड, एमआई शेयर और एमआई टास्क जैसे ऐप भी मिलेंगे। इस नए अपडेट का साइज 602 एमबी है।

Redmi Note 8 Pro कीमत

Redmi Note 8 Pro को ओशियन ब्लू , शैडो ब्लैक, गामा ग्रीन, डार्क सी ब्लू और हैलो व्हाइट ह्यू कलर वेरिएंट को ओपन सेल के दौरान खरीद सकते हैं। रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है।

Redmi Note 8 Pro स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी नोट 8 प्रो में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन में कूलिंग के लिए लिक्विड कूलिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फोन को खास करके गेंम खेलने के लिए तैयार किया गया है।

Redmi Note 8 Pro कैमरा

फोन के रियर में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल वाले कैमरे हैं। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। ऑडियो के लिए 3.5एमएम का हेडफोन जैक और रिमोट के लिए IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35ae4fS

Redmi Note 8 Pro का नया हार्ड केस लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली: Xiaomi ने सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro के लिए एक नया हार्ड केस लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 499 रुपये रखी गई है। ग्राहक इस केस को Mi.com से खरीद सकते हैं। Mi Matte Hard Case में डुअल ब्लैक फिनिश दिया गया है और इसके बीच एक पतली रेड लाइन है। इस हार्ड केस का ऊपरी हिस्सा ग्लॉसी ब्लैक लग रहा है और यहां कैमरा कटआउट दिया गया है। वहीं नीचे के हिस्से में टेक्चर्ड फिनिश मैट दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, Mi Matte Hard Case यूजर को बेहतर ग्रिप देगा और फोन होल्ड करने में आसान भी होगा।

MIUI 11 अपडेट जारी

हाल ही में Redmi Note 8 Pro के लिए लेटेस्ट एमआईयूआई 11 (MIUI 11) अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट से यूजर्स को वीओ वाई-फाई, एप ड्रॉअर और नए ऐप आइकन की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स को नए अपडेट में न्यू नोटिफिकेशन साउंड, एमआई शेयर और एमआई टास्क जैसे ऐप भी मिलेंगे। इस नए अपडेट का साइज 602 एमबी है।

Redmi Note 8 Pro कीमत

Redmi Note 8 Pro को ओशियन ब्लू , शैडो ब्लैक, गामा ग्रीन, डार्क सी ब्लू और हैलो व्हाइट ह्यू कलर वेरिएंट को ओपन सेल के दौरान खरीद सकते हैं। रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है।

Redmi Note 8 Pro स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी नोट 8 प्रो में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोन में कूलिंग के लिए लिक्विड कूलिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फोन को खास करके गेंम खेलने के लिए तैयार किया गया है।

Redmi Note 8 Pro कैमरा

फोन के रियर में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल वाले कैमरे हैं। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। ऑडियो के लिए 3.5एमएम का हेडफोन जैक और रिमोट के लिए IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35ae4fS

30 दिसंबर 2019

जानें कब जारी होंगे PSTET Admit Card 2019

स्टेट काउंसिंल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, SCERT जल्द ही PSTET परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने वाली है। हालांकि एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर कोई ऑफिशल सूचना नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि अगले 2-3 दिनों में PTET admit card download किए जा सकते हैं।

परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी 2020 को किया जा रहा है
अगर आपने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आपको ऑफिशल वेबसाइट pstet.net चेक करने की सलाह दी जाती है। इस परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी 2020 को किया जा रहा है बता दें कि पहले इस परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2019 को होना था लेकिन प्रशासनिक कारणों से परीक्षा को रीशेड्यूल कर दिया गया। 22 दिसंबर की परीक्षा के एडमिट कार्ड 16 दिसंबर 2019 को जारी किए गए थे। इस लिहाज से 5 जनवरी की परीक्षा के एडमिट कार्ड भी 31 दिसंबर 2019 तक जारी किए जा सकते हैं।

इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 नवंबर 2019 को शुरू हुई थी जो 3 दिसंबर 2019 तक चली थी। वहीं 4 दिसंबर को आवेदकों को अपने फॉर्म में सुधार का मौका दिया गया था।

PTET 2019 Admit Card Download ऐसे होगा

-पंजाब शिक्षक पात्रता परीक्षा की ऑफिशल वेबसाइट pstet.net पर जाएं

-यहां होम पेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें

-क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।

-अब यहां मांगी गई डीटेल्स डालें और सबमिट करें

-सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा

-अब इसका एक प्रिंट निकाल लें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2tbXA9Q

WhatsApp के इस नए फीचर से अपने आप डिलीट हो जाएगा मैसेज

नई दिल्ली: Facebook के मैसेजिंग ऐप WhatsApp के हालिया एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.19.275 में डिसएपीयरिंग मैसेज फीचर देखा गया है। न्यूज पोर्टल जीएसएमएरीना की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, ग्रुप एडमिन्स डिलीट मैसेज फीचर के साथ ग्रुप में मैसेजों के लिए विशिष्ट समय काल तय कर सकेंगे और वह समय पूरा होने पर मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा।

शुरुआत में ये फीचर व्यक्तिगत चैट और ग्रुप दोनों में आने वाला था। हालांकि अब रिपोर्ट्स में दावा हुआ है कि यह फीचर ग्रुप चैट्स में ही रहेगा। ग्रुप चैट्स के लिए डिलीट मैसेज फीचर से एडमिन्स के लिए पुराने मैसेज और पुरानी चैट्स मैनेज करना आसान हो जाएगा।

इसके अलावा व्हाट्सऐप का बहुप्रतीक्षित डार्कमोड फीचर भी लॉन्च होने के लिए तैयार है और कहा जा रहा है कि कुछ ऐप यूजर्स पहले ही इसका परीक्षण कर चुके हैं। ऐप के बीटा वर्जन पर नजर रखने वाली वेबसाइट वाबीटाइंफो ने भी खुलासा किया था कि व्हाट्सऐप के एंड्रोएड वर्जन के लिए डार्क थीम अपडेट रिलीज के लिए तैयार है।

व्हाट्सऐप आईओएस यूजर्स के लिए एक नए बीटा अपडेट पर भी काम कर रहा है। इसके अंतर्गत म्यूट किए गए स्टेटस अपडेट हाइड करने, स्प्लैश स्क्रीन और ऐप बेज इंप्रूवमेंट्स और अन्य फीचर्स होंगे। व्हाट्सऐप का नया स्प्लैश स्क्रीन फीचर में आईफोन यूजर्स को ऐप खोलते समय व्हाट्सएप लोगो दिखा करेगा। यह फीचर भी एंड्रॉयड बीटा ऐप पर उपलब्ध है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZAU198

WhatsApp के इस नए फीचर से अपने आप डिलीट हो जाएगा मैसेज

नई दिल्ली: Facebook के मैसेजिंग ऐप WhatsApp के हालिया एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.19.275 में डिसएपीयरिंग मैसेज फीचर देखा गया है। न्यूज पोर्टल जीएसएमएरीना की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, ग्रुप एडमिन्स डिलीट मैसेज फीचर के साथ ग्रुप में मैसेजों के लिए विशिष्ट समय काल तय कर सकेंगे और वह समय पूरा होने पर मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा।

शुरुआत में ये फीचर व्यक्तिगत चैट और ग्रुप दोनों में आने वाला था। हालांकि अब रिपोर्ट्स में दावा हुआ है कि यह फीचर ग्रुप चैट्स में ही रहेगा। ग्रुप चैट्स के लिए डिलीट मैसेज फीचर से एडमिन्स के लिए पुराने मैसेज और पुरानी चैट्स मैनेज करना आसान हो जाएगा।

इसके अलावा व्हाट्सऐप का बहुप्रतीक्षित डार्कमोड फीचर भी लॉन्च होने के लिए तैयार है और कहा जा रहा है कि कुछ ऐप यूजर्स पहले ही इसका परीक्षण कर चुके हैं। ऐप के बीटा वर्जन पर नजर रखने वाली वेबसाइट वाबीटाइंफो ने भी खुलासा किया था कि व्हाट्सऐप के एंड्रोएड वर्जन के लिए डार्क थीम अपडेट रिलीज के लिए तैयार है।

व्हाट्सऐप आईओएस यूजर्स के लिए एक नए बीटा अपडेट पर भी काम कर रहा है। इसके अंतर्गत म्यूट किए गए स्टेटस अपडेट हाइड करने, स्प्लैश स्क्रीन और ऐप बेज इंप्रूवमेंट्स और अन्य फीचर्स होंगे। व्हाट्सऐप का नया स्प्लैश स्क्रीन फीचर में आईफोन यूजर्स को ऐप खोलते समय व्हाट्सएप लोगो दिखा करेगा। यह फीचर भी एंड्रॉयड बीटा ऐप पर उपलब्ध है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZAU198

Online पेमेंट सिस्टम को बनाया जा सकता है निशाना: साइबरक्राइम

नई दिल्ली: ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी और एंटी-वायरस ब्रांड कैस्पर स्काई के शोधकर्ताओं ने चेताया है कि कई साइबर अपराध समूह 2020 में ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेसिंग सिस्टम को निशाना बना सकते हैं। पिछले कुछ वर्षो में तथाकथित जेएस-स्किमिंग को हमलावरों के बीच काफी लोकप्रियता मिली है। जेएस-स्किमिंग का मतलब होता है, ऑनलाइन स्टोर से भुगतान कार्ड डेटा चोरी करने की विधि।

कैस्पर स्काई शोधकर्ताओं ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा कि वे वर्तमान में इस प्रकार के हमलों में शामिल कम से कम 10 अलग-अलग सक्रियक के बारे में जानते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले साल तक इनकी संख्या बढ़ेगी। सबसे खतरनाक हमले सर्विस देने वाली ई-कॉमर्स कंपनी में सर्विस के तौर पर हो सकते हैं, जिसके चलते हजारों कंपनियां प्रभावित हो सकती हैं। कैस्पर स्काई में सिक्योरिटी रिसर्चर यूरी नामेस्टनिकोव ने एक बयान में कहा कि यह वर्ष कई महत्वपूर्ण विकासों के लिए याद रखा जाएगा। 2018 के अंत में हमने जो भविष्यवाणी की थी, उसके अनुसार इसने नए साइबर क्रिमिनल समूहों को देखा है।

उन्होंने कहा कि साइबर हमलों में एंटीफ्राड सिस्टम को बायपास करने में मदद करने वाले डेटा पर साइबर अपराधियों ने अपना ध्यान केंद्रित किया है। नामेस्टनिकोव ने कहा कि बिहेवरल और बायोमेट्रिक्स डेटा की अंडरग्राउंड मार्केट में बड़ी मांग हैं। हमनें उम्मीद जताई थी कि जेएस-स्किमिंग जैसे हमलों में वृद्धि होगी जो कि हुई। 2020 के लिए वित्त उद्योग के संभावित प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा टीमों को हमारी सलाह है कि वे नई चुनौतियों के लिए तैयार रहें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2szxGwF

Online पेमेंट सिस्टम को बनाया जा सकता है निशाना: साइबरक्राइम

नई दिल्ली: ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी और एंटी-वायरस ब्रांड कैस्पर स्काई के शोधकर्ताओं ने चेताया है कि कई साइबर अपराध समूह 2020 में ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेसिंग सिस्टम को निशाना बना सकते हैं। पिछले कुछ वर्षो में तथाकथित जेएस-स्किमिंग को हमलावरों के बीच काफी लोकप्रियता मिली है। जेएस-स्किमिंग का मतलब होता है, ऑनलाइन स्टोर से भुगतान कार्ड डेटा चोरी करने की विधि।

कैस्पर स्काई शोधकर्ताओं ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा कि वे वर्तमान में इस प्रकार के हमलों में शामिल कम से कम 10 अलग-अलग सक्रियक के बारे में जानते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले साल तक इनकी संख्या बढ़ेगी। सबसे खतरनाक हमले सर्विस देने वाली ई-कॉमर्स कंपनी में सर्विस के तौर पर हो सकते हैं, जिसके चलते हजारों कंपनियां प्रभावित हो सकती हैं। कैस्पर स्काई में सिक्योरिटी रिसर्चर यूरी नामेस्टनिकोव ने एक बयान में कहा कि यह वर्ष कई महत्वपूर्ण विकासों के लिए याद रखा जाएगा। 2018 के अंत में हमने जो भविष्यवाणी की थी, उसके अनुसार इसने नए साइबर क्रिमिनल समूहों को देखा है।

उन्होंने कहा कि साइबर हमलों में एंटीफ्राड सिस्टम को बायपास करने में मदद करने वाले डेटा पर साइबर अपराधियों ने अपना ध्यान केंद्रित किया है। नामेस्टनिकोव ने कहा कि बिहेवरल और बायोमेट्रिक्स डेटा की अंडरग्राउंड मार्केट में बड़ी मांग हैं। हमनें उम्मीद जताई थी कि जेएस-स्किमिंग जैसे हमलों में वृद्धि होगी जो कि हुई। 2020 के लिए वित्त उद्योग के संभावित प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा टीमों को हमारी सलाह है कि वे नई चुनौतियों के लिए तैयार रहें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2szxGwF

Oppo A5 2020 का 6GB रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली: Oppo A5 2020 के नए वेरिएंट को 6GB रैम और 128GB स्टोरेट के साथ उतारा है। भारत में इस नए वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये रखी गयी है। Oppo A5 2020 के नए वेरिएंट को ग्राहक ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने फोन को 3 जीबी रैम वेरिएंट को 12,490 रुपये में पेश किया गया था, लेकिन कीमत कम होने के बाद फोन को 11,990 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं 4 जीबी रैम वेरिएंट को 13,990 रुपये में बेचा जा रहा है।

Oppo A5 2020 specifications

ओप्पो ए5 2020 में 6.5 इंच के डिस्प्ले है और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन से लैस का प्रोटेक्शन दिया गया है। इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर रन करता है। स्मार्टफोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गयी है। फोन डॉल्बी एटमस सपोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं।

Oppo A5 2020 Camera

Oppo A5 2020 में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। एसडी कार्ड की मदद से जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। ग्राहक फोन को डेज़लिंग व्हाइट और मिरर ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2rGgNjF

Oppo A5 2020 का 6GB रैम वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

नई दिल्ली: Oppo A5 2020 के नए वेरिएंट को 6GB रैम और 128GB स्टोरेट के साथ उतारा है। भारत में इस नए वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये रखी गयी है। Oppo A5 2020 के नए वेरिएंट को ग्राहक ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने फोन को 3 जीबी रैम वेरिएंट को 12,490 रुपये में पेश किया गया था, लेकिन कीमत कम होने के बाद फोन को 11,990 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं 4 जीबी रैम वेरिएंट को 13,990 रुपये में बेचा जा रहा है।

Oppo A5 2020 specifications

ओप्पो ए5 2020 में 6.5 इंच के डिस्प्ले है और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन से लैस का प्रोटेक्शन दिया गया है। इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर रन करता है। स्मार्टफोन में पावर के लिए 5000mAhकी बैटरी दी गयी है। फोन डॉल्बी एटमस सपोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं।

Oppo A5 2020 Camera

Oppo A5 2020 में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। एसडी कार्ड की मदद से जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। ग्राहक फोन को डेज़लिंग व्हाइट और मिरर ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2rGgNjF

Vivo V17 Pro की कीमत में 2000 रुपये की कटौती, ऑफलाइन-Online सेल के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली: Vivo V17 Pro के दाम में 2,000 रुपये की कटौती की गयी है। फोन को कंपनी ने 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है जिसे कम कीमत के साथ ग्राहक 27,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 29,990 रुपये रखी गयी थी। नई कीमत के साथ वीवो वी17 प्रो Amazon, Flipkart, वीवो ई-शॉप, Paytm Mall और टाटा क्लिक पर लिस्ट कर दिया गया है। फोन मिडनाइट ओसियन और ग्लेसियर आइस कलर में उपलब्ध है। साथ ही मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट करके दी है कि वीवो वी17 प्रो नई कीमत के साथ ऑफलाइन स्टोर पर भी मिलेगा।

Vivo V17 Pro specifications

Vivo V17 Pro में 6.44 इंच का सुपर एमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080x2400 पिक्सल है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.65 फीसदी है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 9 Pie पर बेस्ड Funtouch OS 9 पर करता है। इसके अवाना फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,100 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।

फोटोग्राफी के लिए Vivo V17 Pro के रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 सेंसर व AI सुपर नाइट मोड दिया गया है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का बोके मोड और चौथा 13 मेगापिक्सल का 2X ऑप्टिकल जूम लेंस कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा मौजूद है, जिसमें पहला 32 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39q9WvN

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परिणाम 2019 का परिणाम आने की उम्मीद जल्द

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने की उम्मीद है। उम्मीदवार ibps.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं। हालांकि, आइबीपीएस (IBPS) ने अभी तक परिणाम घोषणा की तारीख की घोषणा नहीं की है।

IBPS 19 जनवरी को क्लर्क मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा। जो प्रीलिम्स परीक्षा को क्लियर करेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। प्रीलिम्स का रिजल्ट घोषित होने के बाद IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे।

IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2019 की जाँच करने के लिए चरण:

1) आइबीपीएस (IBPS) की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं

2) पृष्ठ के शीर्ष पर क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2019 के लिए लिंक पर क्लिक करें

3) आपको लॉगिन पृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा

4) इसके बाद पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें

5) कैप्चा कोड दर्ज करें

6) लॉगिन पर क्लिक करें और आपका परिणाम प्रदर्शित होगा

7) प्रिंट-आउट लें और इसे सेव करें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2F2ZXOL

Vivo V17 Pro की कीमत में 2000 रुपये की कटौती, ऑफलाइन-Online सेल के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली: Vivo V17 Pro के दाम में 2,000 रुपये की कटौती की गयी है। फोन को कंपनी ने 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है जिसे कम कीमत के साथ ग्राहक 27,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 29,990 रुपये रखी गयी थी। नई कीमत के साथ वीवो वी17 प्रो Amazon, Flipkart, वीवो ई-शॉप, Paytm Mall और टाटा क्लिक पर लिस्ट कर दिया गया है। फोन मिडनाइट ओसियन और ग्लेसियर आइस कलर में उपलब्ध है। साथ ही मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट करके दी है कि वीवो वी17 प्रो नई कीमत के साथ ऑफलाइन स्टोर पर भी मिलेगा।

Vivo V17 Pro specifications

Vivo V17 Pro में 6.44 इंच का सुपर एमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1080x2400 पिक्सल है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.65 फीसदी है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 9 Pie पर बेस्ड Funtouch OS 9 पर करता है। इसके अवाना फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,100 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।

फोटोग्राफी के लिए Vivo V17 Pro के रियर में चार कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 सेंसर व AI सुपर नाइट मोड दिया गया है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का बोके मोड और चौथा 13 मेगापिक्सल का 2X ऑप्टिकल जूम लेंस कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा मौजूद है, जिसमें पहला 32 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर होंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39q9WvN

जबरदस्त ऑफर्स के साथ Realme X2 ओपन सेल में उपलब्ध, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली: realme x2 ओपन सेल में बेचा जा रहा है। इसे ग्राहक रियलमी की वेबसाइट Realme.com और Flipkart से खरीद सकते हैं। रियलमी एक्स2 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी मॉडल की कीमत 18,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है। अगर ऑफर्स की बात करें तो फोन पर 11,850 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है। साथ ही Axis Bank Credit Card से भुगतान करने पर ग्राहकों को तुरंत 5 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा फोन खरीदने वाले ग्राहकों को फोन पर 1 साल की वारंटी और एक्सेसरी पर 6 महीने की वारंटी मिलेगी।

Realme X2 स्पेसिफिकेशन

Realme X2 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोन नाइम मोड को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। फोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6 पर चलता है।

Realme X2 कैमरा

रियलमी एक्स2 में चार रियर कैमरे हैं जिनमें पहला अपर्चर f/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी दी गयी है जो 30वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो रियलमी एक्स2 में 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39r0HeM

जबरदस्त ऑफर्स के साथ Realme X2 ओपन सेल में उपलब्ध, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली: realme x2 ओपन सेल में बेचा जा रहा है। इसे ग्राहक रियलमी की वेबसाइट Realme.com और Flipkart से खरीद सकते हैं। रियलमी एक्स2 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी मॉडल की कीमत 18,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है। अगर ऑफर्स की बात करें तो फोन पर 11,850 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है। साथ ही Axis Bank Credit Card से भुगतान करने पर ग्राहकों को तुरंत 5 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा फोन खरीदने वाले ग्राहकों को फोन पर 1 साल की वारंटी और एक्सेसरी पर 6 महीने की वारंटी मिलेगी।

Realme X2 स्पेसिफिकेशन

Realme X2 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोन नाइम मोड को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं। फोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6 पर चलता है।

Realme X2 कैमरा

रियलमी एक्स2 में चार रियर कैमरे हैं जिनमें पहला अपर्चर f/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी दी गयी है जो 30वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो रियलमी एक्स2 में 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39r0HeM

Vivo Z1 Pro और Vivo Z1x के दाम में एक बार फिर कटौती, जानिए नई कीमत

नई दिल्ली: Flipkart Sale में vivo z1 pro को 12,990 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा है, जिसमें यूजर्स को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फोन के 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री 13,990 रुपये में और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की सेल 15,990 रुपये में हो रही है। इसके अलावा 16,990 रुपये की शुरुआती कीमत वाले Vivo Z1x को 15,990 रुपये में बेचा जा रहा है, जिसमें ग्राहक को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके अलावा 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,990 रुपये में और 4 जीबी रैम व128 जीबी स्टोरेज को 15,990 में खरीद सकते हैं।

Vivo Z1 Pro स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन पिक्सल है और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन एंड्रॉयड पाई पर रन करता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यूजर्स को इस स्मार्टफोन में बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए डेडिकेटिड गेमिंग मोड दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा है। वहीं रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 8 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन शोनिक ब्लैक और शोनिक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Vivo Z1x स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.38 इंच का फुल-एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो वाटरनॉच के साथ है। Vivo Z1x एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है और इसमें स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। पावर के लिए Vivo Z1x में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जिसमें 22.5 वॉट वीवो फ्लैश चार्ज तकनीक का इस्तेमाल है। वीवो जेड1एक्स में तीन रियर कैमरे हैं। पहला f/1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल है जो Sony IMX582 सेंसर के साथ है। इसके अलावा दूसरा और तीसरा 8+2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और डेप्थ सेंसिंग कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम स्लॉट, Bluetooth, Wi-Fi और GPS दिया गया है। फोन Phantom Purple and Fusion Blue कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36bzV83

Vivo Z1 Pro और Vivo Z1x के दाम में एक बार फिर कटौती, जानिए नई कीमत

नई दिल्ली: Flipkart Sale में vivo z1 pro को 12,990 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा है, जिसमें यूजर्स को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फोन के 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री 13,990 रुपये में और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की सेल 15,990 रुपये में हो रही है। इसके अलावा 16,990 रुपये की शुरुआती कीमत वाले Vivo Z1x को 15,990 रुपये में बेचा जा रहा है, जिसमें ग्राहक को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके अलावा 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,990 रुपये में और 4 जीबी रैम व128 जीबी स्टोरेज को 15,990 में खरीद सकते हैं।

Vivo Z1 Pro स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन पिक्सल है और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन एंड्रॉयड पाई पर रन करता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यूजर्स को इस स्मार्टफोन में बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए डेडिकेटिड गेमिंग मोड दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा है। वहीं रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 8 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन शोनिक ब्लैक और शोनिक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Vivo Z1x स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.38 इंच का फुल-एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो वाटरनॉच के साथ है। Vivo Z1x एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है और इसमें स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। पावर के लिए Vivo Z1x में 4500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जिसमें 22.5 वॉट वीवो फ्लैश चार्ज तकनीक का इस्तेमाल है। वीवो जेड1एक्स में तीन रियर कैमरे हैं। पहला f/1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल है जो Sony IMX582 सेंसर के साथ है। इसके अलावा दूसरा और तीसरा 8+2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और डेप्थ सेंसिंग कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम स्लॉट, Bluetooth, Wi-Fi और GPS दिया गया है। फोन Phantom Purple and Fusion Blue कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36bzV83

Redmi 8, Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro ओपन सेल में उपलब्ध, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली: Redmi 8 , Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro ओपन सेल में बेचा जा रहा है। ग्राहक हैडसेट्स को ई-कॉमर्स साइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com से खरीद सकते हैं। Redmi 8 को 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट और 4GB रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है जिसकी कीमत क्रमश: 7,999 रुपये और 8,999 रुपये रखी गयी है। Redmi 8 ऑनिक्स ब्लैक, रूबी रेड, सेफायर ब्लू और एमराल्ड ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ बेचा जा रहा है। Redmi Note 8 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये रखी गयी है। हैंडसेट नेपट्यून ब्लू, मूनलाइट व्हाइट, कॉसमिक पर्पल और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। Redmi Note 8 Pro के 6GB RAM व 64GB स्टोरेज की कीतम 14,999 रुपये, 6GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है। रेडमी नोट 8 प्रो ओशियन ब्लू , शैडो ब्लैक, गामा ग्रीन, डार्क सी ब्लू और हैलो व्हाइट ह्यू कलर वेरिएंट में है।

Redmi 8 specifications

इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच का एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है , जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।इसमें डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। रेडमी 8 में पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला Sony IMX363 सेंसर व एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक और रियर में फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है।

Redmi Note 8 specifications

रेडमी नोट 8 में 6.39 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट डुअल सिम को सपोर्ट करता है और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/ 2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए 4000MAH की बैटरी दी गयी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।

Redmi Note 8 Pro Specifications

इसमें 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल है। इसके रियर में चार रियर कैमरे हैं जिनमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल वाले कैमरे हैं। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। ऑडियो के लिए 3.5एमएम का हेडफोन जैक और रिमोट के लिए IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/369SxFA

Redmi 8, Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro ओपन सेल में उपलब्ध, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली: Redmi 8 , Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro ओपन सेल में बेचा जा रहा है। ग्राहक हैडसेट्स को ई-कॉमर्स साइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com से खरीद सकते हैं। Redmi 8 को 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट और 4GB रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है जिसकी कीमत क्रमश: 7,999 रुपये और 8,999 रुपये रखी गयी है। Redmi 8 ऑनिक्स ब्लैक, रूबी रेड, सेफायर ब्लू और एमराल्ड ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ बेचा जा रहा है। Redmi Note 8 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये रखी गयी है। हैंडसेट नेपट्यून ब्लू, मूनलाइट व्हाइट, कॉसमिक पर्पल और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। Redmi Note 8 Pro के 6GB RAM व 64GB स्टोरेज की कीतम 14,999 रुपये, 6GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है। रेडमी नोट 8 प्रो ओशियन ब्लू , शैडो ब्लैक, गामा ग्रीन, डार्क सी ब्लू और हैलो व्हाइट ह्यू कलर वेरिएंट में है।

Redmi 8 specifications

इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच का एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है , जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।इसमें डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। रेडमी 8 में पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला Sony IMX363 सेंसर व एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक और रियर में फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है।

Redmi Note 8 specifications

रेडमी नोट 8 में 6.39 इंच की फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट डुअल सिम को सपोर्ट करता है और आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/ 2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर के लिए 4000MAH की बैटरी दी गयी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।

Redmi Note 8 Pro Specifications

इसमें 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल है। इसके रियर में चार रियर कैमरे हैं जिनमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल वाले कैमरे हैं। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। ऑडियो के लिए 3.5एमएम का हेडफोन जैक और रिमोट के लिए IR ब्लास्टर का भी सपोर्ट है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/369SxFA

exam fees: इस प्रदेश में महिलाओं को परीक्षा शुल्क में मिली छूट


हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) और राज्य कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाली महिला उम्मीदवारों को अब कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि यह निर्णय एचपी कैबिनेट ने लिया।


एक अन्य अधिकारी के अनुसार एचपीपीएससी और एचपीएसएससी द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस 500 रुपए से 1,500 रुपए तक है।

सीएम जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकारी स्कूलों के कक्षा 9 और 10 के सभी सामान्य श्रेणी के छात्रों को मुफ्त पाठ्य पुस्तकें प्रदान करने पर भी अपनी सहमति दे दी गई। इसने प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पात्र परिवारों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 20,000 रुपए बढ़ाने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की। अब लाभार्थियों को 1.30 लाख के बजाय 1.50 लाख रुपए मिलेंगे। मंत्रिमंडल ने कार्मिक विभाग में hppsc से सीधी भर्ती के माध्यम से हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के 10 पदों को भरने का भी निर्णय लिया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/358Y6T6

Jio ने 199 रुपये वाला नया प्लान किया पेश, मिलेगा 1,024GB डाटा

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) ने अन्य टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए 199 रुपये वाले टॉप-अप वाउचर को अपडेट किया है। इसमें फाइबर सब्सक्राइबर्स को एक टीबी (1,024 जीबी डाटा) का लाभ मिलेगा और इसकी वैधता सात दिनों की होगी। बता दें कि इससे पहले इस पैक में यूजर्स को सिर्फ 100 जीबी डाटा का लाभ मिलता था। इसके अलावा जियो के इस वाउचर का लाभ 699 रुपये और 849 रुपये वाले फाइबर यूजर्स भी उठा सकते हैं। बता दें कि जियो के दोनों फाइबर प्लांस एफयूपी लिमिट के साथ आते हैं।

JIO 199 रुपये वाला टॉप-अप वाउचर

कंपनी ने जियो फाइबर यूजर्स को ज्यादा डाटा देने के लिए 199 रुपये वाले टॉप-अप प्लान उतारा था, जिसमें यूजर्स को 1टीबी (1,024 जीबी डाटा) डाटा मिलेगा और सात दिनों की वैधता मिलेगी। बता दें कि जियो का 199 रुपये वाला ऑफर फाइबर प्लान नहीं है बल्कि केवल एक टॉप-अप वाउचर है और इसे मंथली रेंटल के हिसाब से रिचार्ज कराया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर यूजर 699 रुपये का फाइबर प्लान इस्तेमाल कर रहा है, तो उसे इस पैक में 150 जीबी डाटा मिलता है। अगर यूजर का 150 जीबी डाटा कम लगता है या खत्म हो जाता है तो वो इस वाउचर को रिचार्ज करा सकता है।

इससे पहले जियो फाइबर के लिए 351 रुपये वाला प्लान उतारा था। इसमें 10 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड से 50 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सपोर्ट मिलेगा। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है। ये प्लान FTTX Monthly Plan-PV - 351 के नाम से उपलब्ध होगा, जो टैक्स बाद 414.18 रुपये का हो जाएगा। वहीं 199 रुपये वाले जियो फाइबर प्रीपेड प्लान ग्राहकों को 100 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा एक्सेस मिलेगा। हालांकि इसकी वैधता 7 दिनों की है। इस प्लान को FTTX Weekly Plan-PV - 199 नाम से लिस्ट किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने 699, 849, 1,299, 2,499, 3,999 और 8,499 रुपये वाला भी प्लान है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Q8LozG

Jio ने 199 रुपये वाला नया प्लान किया पेश, मिलेगा 1,024GB डाटा

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) ने अन्य टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए 199 रुपये वाले टॉप-अप वाउचर को अपडेट किया है। इसमें फाइबर सब्सक्राइबर्स को एक टीबी (1,024 जीबी डाटा) का लाभ मिलेगा और इसकी वैधता सात दिनों की होगी। बता दें कि इससे पहले इस पैक में यूजर्स को सिर्फ 100 जीबी डाटा का लाभ मिलता था। इसके अलावा जियो के इस वाउचर का लाभ 699 रुपये और 849 रुपये वाले फाइबर यूजर्स भी उठा सकते हैं। बता दें कि जियो के दोनों फाइबर प्लांस एफयूपी लिमिट के साथ आते हैं।

JIO 199 रुपये वाला टॉप-अप वाउचर

कंपनी ने जियो फाइबर यूजर्स को ज्यादा डाटा देने के लिए 199 रुपये वाले टॉप-अप प्लान उतारा था, जिसमें यूजर्स को 1टीबी (1,024 जीबी डाटा) डाटा मिलेगा और सात दिनों की वैधता मिलेगी। बता दें कि जियो का 199 रुपये वाला ऑफर फाइबर प्लान नहीं है बल्कि केवल एक टॉप-अप वाउचर है और इसे मंथली रेंटल के हिसाब से रिचार्ज कराया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर यूजर 699 रुपये का फाइबर प्लान इस्तेमाल कर रहा है, तो उसे इस पैक में 150 जीबी डाटा मिलता है। अगर यूजर का 150 जीबी डाटा कम लगता है या खत्म हो जाता है तो वो इस वाउचर को रिचार्ज करा सकता है।

इससे पहले जियो फाइबर के लिए 351 रुपये वाला प्लान उतारा था। इसमें 10 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड से 50 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सपोर्ट मिलेगा। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है। ये प्लान FTTX Monthly Plan-PV - 351 के नाम से उपलब्ध होगा, जो टैक्स बाद 414.18 रुपये का हो जाएगा। वहीं 199 रुपये वाले जियो फाइबर प्रीपेड प्लान ग्राहकों को 100 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा एक्सेस मिलेगा। हालांकि इसकी वैधता 7 दिनों की है। इस प्लान को FTTX Weekly Plan-PV - 199 नाम से लिस्ट किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने 699, 849, 1,299, 2,499, 3,999 और 8,499 रुपये वाला भी प्लान है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Q8LozG

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...