नई दिल्ली: चाइना की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुआवे का आने वाला स्मार्टफोन पी40, पी40 प्रो मार्च 2020 में लॉन्च हो सकता है। खबरों के अनुसार, पी40 प्रो में कुल सात कैमरें होंगे, जिसमें से पांच रियर और दो फ्रंट साइड में दिए जाएंगे।
6,975 रुपये में Nokia 4.2 खरीदने का खास मौका, जानिए फीचर्स
जिमोचाइना की खबर के अनुसार, बैक साइड में दिए गए पांच कैमरो में वाइड-एंगल लेंस, सिने लेंस, टीओएफ (टाइम ऑफ फ्लाइट) सेंसर होगा। इसके साथ ही यह पेरिस्कॉप लेंस वाले 10 एक्स ऑप्टिक्ल जूम या 9 एक्स ऑप्टिक्ल जूम वाले एक टेलीफोटो लेंस से लैस होगा या फिर अल्ट्रावाइड लेंस से।
खबरों की मानें तो पी40 प्रो की स्क्रीन 6.5 इंच से 6.7 इंच की हो सकती है। यह बैक पैनल पे रेक्टैगूलर कैमरा मॉड्यूल्स को सपोर्ट करेगा।
iPhone के हैक होने का खतरा अन्य फोन की तुलना में 167 गुना ज्यादा
हुआवे के कंज्यूमर बिजनेस प्रमुख रिचर्ड यू ने हाल ही में खुलासा किया कि पी40 सीरीज के स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉइड के बजाय अपना हार्मनीओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2u9ngEJ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.