31 दिसंबर 2019

6 जनवरी को Realme 5i होगा लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन्स व कीमत

नई दिल्ली: Realme अपने नए स्मार्टफोन Realme 5i को वियतनाम में 6 जनवरी को लॉन्च करेगा। इसकी जानकारी Realme Vietnam के फेसबुक पेज के एक पोस्टर के जरिए मिली है। रियलमी 5आई को वियतनाममी साइट FPTShop पर लिस्ट किया गया है जहां फोन करीब 13,000 रुपये में रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है। बता दें कि रियलमी 5आई स्मार्टफोन Realme 5 का लो वर्जन है। फोन के रियर पैनल पर अलग डिज़ाइन और दो नए कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Realme 5i specifications

इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है,जिसका रिजॉल्यूशन (720 x 1600 पिक्सल) है और वाटरड्रॉप नॉच के साथ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है और इसे कंपनी 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतार सकती है। हैंडसेट एंड्रॉयड पाई पर आधारित ColorOS 6.0.1 पर चलेगा। फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 12 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। पावर के लिए रियलमी 5आई में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।

Realme 5 Specifications

रियलमी 5 में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन (720x1600 पिक्सल) है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर रन करता है। इसमें डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए Realme 5 के रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्स और 2+2 मेगापिक्सल के दो ओर कैमरे दिए गए हैं। वही सेल्फी के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है और इसका पूरा वजन 198 ग्राम है। रियर में ही फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QClpiW

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...