26 सितंबर 2019

Samsung Galaxy Fold भारत में 1 अक्टूबर को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

नई दिल्ली: Samsung अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold को भारत में 1 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रहा है। रिपोर्ट की माने तो कंपनी ने इसके के मीडिया इंवाइट्स भी भेजना शुरू कर दिया है। वैसे इस स्मार्टफोन को 26 अप्रैल को लॉन्च करना था। लेकिन स्मार्टफोन के डिस्प्ले में कुछ कमी आने की वजह से इसकी लॉन्चिंग को टालना पड़ा था। हालांकि अब कंपनी ने इस दिक्कत को ठीक कर लिया है और इस स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पुरी तरह से तैयार है।

यह भी पढ़ें: Oppo F11 और F11 Pro की कीमत में फिर से हुई कटौती, अब इस दाम में ले सकेंगे आप

Samsung Galaxy Fold स्पेसिफिशंस

Galaxy Fold स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले दिए गए हैं। अनफोल्ड होने के दौरान इस फोन का डिस्प्ले 7.3 इंच का होगा। वहीं, फोल्ड होने के दौरान इसके डिस्प्ले का साइज 4.6 इंच का होगा। इसमें क्वालकोम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर SOC प्रोसेसर दिया गया है। फोन किसी भी अवस्था में काफी तेज काम कर सके इसके लिए 12 जीबी की रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए नहीं बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 7T लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 के साथ कल होगा लॉन्च, जानें अब तक के अपडेट्स

Samsung Galaxy Fold कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोल्डेबल फोन में कुल 6 कैमरे दिए गए है। इसके बैक में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जो 12, 12, 16 मेगापिक्सल वाले हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, बाकी के दो कैमरे फोन के अंदर होंगे, जो 10 और 8 मेगापिक्सल वाले हैं। पावर के लिए फोन में डुअल बैटरी दी गई है, जिसकी कैपेसिटी 4380 एमएएच की है। इसमें फास्ट वायर्ड चार्जिंग और वायरलैस चार्जिंग दोनों का फीचर है। इस फोल्डेबल फोन में एक समय में तीन ऐप्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि इसे 1.5 लाख रुपये में पेश किया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2lSlDY6

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...