31 अगस्त 2019

अपनी प्रेम कहानी के लिए मशहूर हैं Google Doodle में दिखाई पड़ रही अमृता

नई दिल्ली: Google ने आज पंजाबी लेखिका अमृता प्रीतम के 100वें जन्मदिन पर डूडल (Google Doodle) बनाकर सम्मानित किया है। अमृता प्रीतम का जन्म 31 अगस्त 1919 को पाकिस्तानी पंजाब के गुजरांवाला के मंडी बाहुद्दीन में हुआ था। अमृता प्रीतम ज्यादातर पंजाबी में लिखती थीं और अपनी कविताओं, गद्य व आत्मकथा के लिए काफी मशहूर हैं।

16 साल की उम्र में शुरू हुआ साहित्यिक सफर

अमृता प्रीतम की पहली कविता 16 साल की उम्र में प्रकाशित हुई थी। उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो के लिए भी काम किया है और साहित्यिक पत्रिका नागमणि का संपादन किया। इतना ही नहीं अमृता प्रीतम को साल 1986 में राज्यसभा के लिए मनोनीत भी किया गया था।

यह भी पढ़ें- Flipkart Month End Mobile Fest का आखिरी दिन, स्मार्टफोन्स पर 13,000 तक का एक्सचेंज ऑफर

100 के करीब लिखी किताबें

अमृता प्रीतम ने करीब 100 किताबें लिखी हैं, जिनमें से उनकी चर्चित आत्मकथा 'रसीदी टिकट' है। इसके अलावा 'पिंजर' नाम की भी एक किताब लिखी है, जो आजादी के दौर में महिलाओं की स्थिति के बारे में बताता है। इसी किताब के आधार पर साल 2003 में पिंजर मूवी बनायी गयी थी।

कई पुरस्कार किए अपने नाम

पंजाबी लेखिका अमृता प्रीतम पहली महिला थीं, जिन्हें साल 1956 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके बाद साल 1969 में पद्म श्री से, साल 1981 में साहित्य ज्ञानपीठ पुरस्कार, साल 1987 में डॉक्टर ऑफ लिटरेचर और साल 2004 में अमृता को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा भी कई पुरस्कार अपने नाम कर चुकी थी।

ऐसे हुई थी अमृता की साहिर से मुलाकात

अमृता प्रीतम और साहिर लुधियानवी के प्यार के बारे में काफी कुछ लिखा गया है। इन दोनों की प्रेम कहानी को एक आर्टिकल में लिखना मुश्किल है इसलिए हम आपको इनकी पहली मुलाकात के बारे में बताते हैं। अमृता और साहिर साल 1944 में एक मुशायरे में मिले थे। उस समय अमृता शादी-शुदा थीं, लेकिम उस शाम साहिर की कही नज्मों ने अमृता के दिल को छू लिया था। इस मुलाकात का जिक्र करते हुए अमृता ने लिखा " पता नहीं ये उसके लफ्जों का जादू था या उसकी खामोश निगाह का, लेकिन मैं उससे बंधकर रह गई थी"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MLm8z9

3 सितंबर से OnePlus 7 सीरीज को मिलने लगेगा Android 10 अपडेट

नई दिल्ली: अगर आप भी वनप्लस 7 सीरीज इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि 3 सितंबर से कंपनी वनप्लस 7 सीरीज स्मार्टफोन्स के लिए लेटेस्ट Operating System एंड्रायड 10 जारी करने जा रही है। वहीं जल्द ही OnePlus 7T मॉडल को लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फोटोग्राफी के लिए OnePlus 7T में गोला आकार का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

OnePlus 7

स्मार्टफोन के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। इसमें 6.41 इंच वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है और फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS ओएस पर काम करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में OnePlus 6T की तरह ही 3700 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 20W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

यह भी पढ़ें- 4 सितंबर को Realme 5 Pro की पहली सेल, 3 सितंबर को Realme 5 की फिर होगी बिक्री

OnePlus 7 Pro

फोन के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपये, 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 52,999 रुपये और 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 57,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का QHD+ फ्लूइड ऐमोलेड डिस्प्ले है और ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS ओएस पर काम करता है। इसमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा f/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके अलावा फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी के फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन 4000एमएएच की बैटरी दी गयी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NH22FR

3 सितंबर से OnePlus 7 सीरीज को मिलने लगेगा Android 10 अपडेट

नई दिल्ली: अगर आप भी वनप्लस 7 सीरीज इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि 3 सितंबर से कंपनी वनप्लस 7 सीरीज स्मार्टफोन्स के लिए लेटेस्ट Operating System एंड्रायड 10 जारी करने जा रही है। वहीं जल्द ही OnePlus 7T मॉडल को लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फोटोग्राफी के लिए OnePlus 7T में गोला आकार का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

OnePlus 7

स्मार्टफोन के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। इसमें 6.41 इंच वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है और फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS ओएस पर काम करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में OnePlus 6T की तरह ही 3700 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 20W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

यह भी पढ़ें- 4 सितंबर को Realme 5 Pro की पहली सेल, 3 सितंबर को Realme 5 की फिर होगी बिक्री

OnePlus 7 Pro

फोन के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपये, 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 52,999 रुपये और 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 57,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का QHD+ फ्लूइड ऐमोलेड डिस्प्ले है और ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS ओएस पर काम करता है। इसमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा f/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके अलावा फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी के फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन 4000एमएएच की बैटरी दी गयी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NH22FR

4 सितंबर को Realme 5 Pro की पहली सेल, 3 सितंबर को Realme 5 की फिर होगी बिक्री


नई दिल्ली: नई दिल्ली: Realme 5 के तीसरे सेल का आयोजन 3 सितंबर को किया जा रहा है। पहले से के दौरान फोन चंद मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया है, जिसके बाद रात 8 बजे फिर से फोन को बिक्री के लिए लगाया गया। वहीं Realme 5 Pro को 4 सितंबर को पहली बार सेल के लिए लगाया जाएगा। फिलहाल फोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को ग्राहक Flipkart और कंपनी के ऑनलाइन साइट से खरीद सकते हैं। बता दें कि Realme 5 और Realme 5 Pro को सितंबर से ऑफलाइन स्टोर पर बेचा जाएगा। वहीं इन दोनों फोन के लिए OTA अपडेट अक्टूबर में जारी किया जाएगा।

Realme 5 Smartphone के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। रियलमी 5 में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर रन करता है। रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्स और 2+2 मेगापिक्सल के दो ओर कैमरे दिए गए हैं। वही सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Flipkart Month End Mobile Fest का आखिरी दिन, स्मार्टफोन्स पर 13,000 तक का एक्सचेंज ऑफर

Realme 5 Pro के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की 16,999 रुपये रखी गयी है। फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है और क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का यूज है। पावर के लिए 4035 एमएएच की बैटरी दी गयी है। पवार के लिए रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30QPK1i

4 सितंबर को Realme 5 Pro की पहली सेल, 3 सितंबर को Realme 5 की फिर होगी बिक्री


नई दिल्ली: नई दिल्ली: Realme 5 के तीसरे सेल का आयोजन 3 सितंबर को किया जा रहा है। पहले से के दौरान फोन चंद मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया है, जिसके बाद रात 8 बजे फिर से फोन को बिक्री के लिए लगाया गया। वहीं Realme 5 Pro को 4 सितंबर को पहली बार सेल के लिए लगाया जाएगा। फिलहाल फोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को ग्राहक Flipkart और कंपनी के ऑनलाइन साइट से खरीद सकते हैं। बता दें कि Realme 5 और Realme 5 Pro को सितंबर से ऑफलाइन स्टोर पर बेचा जाएगा। वहीं इन दोनों फोन के लिए OTA अपडेट अक्टूबर में जारी किया जाएगा।

Realme 5 Smartphone के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। रियलमी 5 में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर रन करता है। रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्स और 2+2 मेगापिक्सल के दो ओर कैमरे दिए गए हैं। वही सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Flipkart Month End Mobile Fest का आखिरी दिन, स्मार्टफोन्स पर 13,000 तक का एक्सचेंज ऑफर

Realme 5 Pro के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की 16,999 रुपये रखी गयी है। फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है और क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का यूज है। पावर के लिए 4035 एमएएच की बैटरी दी गयी है। पवार के लिए रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30QPK1i

Flipkart Month End Mobile Fest का आखिरी दिन, स्मार्टफोन्स पर 13,000 तक का एक्सचेंज ऑफर

नई दिल्ली: Flipkart Month End Mobile Fest का आज आखिरी दिन है। इस सेल के दौरान Vivo, Asus, Redmi और Samsung के स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। आसुस के स्मार्टफोन पर 5000 रुपये तक की छूट दी जाएगी। तो वहीं Redmi पर 13,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

Redmi Note 7 Pro पर 13,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। फोन के 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये, 6GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। यानी 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को महज 999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस हैंडसेट में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 5 गोरिल्ला ग्लास का बैक व फ्रंट में इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में पहला Sony MIX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है। सेल में फोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

Vivo Z1 Pro के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वरिएंट को 14,990 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि असल कीमत 15,990 रुपये है। इसके अवाला फोन पर 13,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। वहीं Axis Bank Credit व Debit Card यूजर्स को 5 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। फोन में 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले है और ये एंड्रॉयड पाई पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है और रियर में 8 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें- 5 सितंबर को Realme Q होगा लॉन्च, Realme XT के फीचर्स का हुआ खुलासा

Samsung Galaxy A50 के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वरिएंट को 18,490 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी असल कीमत 21,000 रुपये हैं। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Galaxy A50 में फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। पहला 25 मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है

Asus Zenfone 5Z को को सेल में 5,000 रुपये की फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। छूट के बाद इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 23,999 हो गई है। स्मार्टफोन में 6.2 इंच फुल एचडी (1080 x 2246 पिक्सल) है जिसका रेज्यूलेशन 19:9 है। फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर रन करता है और इसमें क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 845 एसओसी के साथ AIE (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजन) और एड्रेनो 630 जीपीयू मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए बैक में 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NNAVcl

Flipkart Month End Mobile Fest का आखिरी दिन, स्मार्टफोन्स पर 13,000 तक का एक्सचेंज ऑफर

नई दिल्ली: Flipkart Month End Mobile Fest का आज आखिरी दिन है। इस सेल के दौरान Vivo, Asus, Redmi और Samsung के स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। आसुस के स्मार्टफोन पर 5000 रुपये तक की छूट दी जाएगी। तो वहीं Redmi पर 13,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

Redmi Note 7 Pro पर 13,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। फोन के 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये, 6GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। यानी 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को महज 999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस हैंडसेट में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 5 गोरिल्ला ग्लास का बैक व फ्रंट में इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में पहला Sony MIX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है। सेल में फोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

Vivo Z1 Pro के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वरिएंट को 14,990 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि असल कीमत 15,990 रुपये है। इसके अवाला फोन पर 13,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। वहीं Axis Bank Credit व Debit Card यूजर्स को 5 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। फोन में 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले है और ये एंड्रॉयड पाई पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है और रियर में 8 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें- 5 सितंबर को Realme Q होगा लॉन्च, Realme XT के फीचर्स का हुआ खुलासा

Samsung Galaxy A50 के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वरिएंट को 18,490 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी असल कीमत 21,000 रुपये हैं। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Galaxy A50 में फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। पहला 25 मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है

Asus Zenfone 5Z को को सेल में 5,000 रुपये की फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। छूट के बाद इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 23,999 हो गई है। स्मार्टफोन में 6.2 इंच फुल एचडी (1080 x 2246 पिक्सल) है जिसका रेज्यूलेशन 19:9 है। फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर रन करता है और इसमें क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 845 एसओसी के साथ AIE (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजन) और एड्रेनो 630 जीपीयू मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए बैक में 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NNAVcl

Exam Guide: इस ऑनलाइन मॉक एग्जाम से चेक करें अपने GK टेस्ट की पढ़ाई

Exam Guide: यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-

प्रश्न (1) - भारत के किस प्रदेश से आर्टिकल 370 खत्म कर दिया गया है?
(अ) असम
(ब) जम्मू कश्मीर
(स) नागालैण्ड
(द) मणिपुर

प्रश्न (2) - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस के अलावा जजों की संख्या 30 से बढ़ाकर कितने किए जाने की मंज़ूरी दे दी है?
(अ) 42
(ब) 48
(स) 33
(द) 37

प्रश्न (3) - उत्तर प्रदेश का नया राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है?
(अ) लालजी टंडन
(ब) जगदीश टंडन
(स) ओ.पी. कोहली
(द) आनंदीबेन पटेल

प्रश्न (4) - हाल ही किस देश की एक प्रमुख स्टार्टअप कंपनी आई स्पेस ने देश का पहला वाणिज्यिक रॉकेट लॉन्च किया जो उपग्रह को कक्षा में ले जाने में सक्षम है?
(अ) नेपाल
(ब) बांग्लादेश
(स) पाकिस्तान
(द) चीन

प्रश्न (5) - बीसीसीआई ने किस केंद्र शासित राज्य की क्रिकेट टीम को मान्यता दी है?
(अ) पुड्डुचेरी
(ब) दमन और दीव
(स) लक्षद्वीप
(द) चंडीगढ़

प्रश्न (6) - वराह नगरी के नाम से किस जिले को जाना जाता है?
(अ) जोधपुर
(ब) पाली
(स) सीकर
(द) बारां

प्रश्न (7) - दिल्ली का वह शिक्षा केन्द्र जो मदरसा-ए-बेगम कहलाता था, किसके द्वारा स्थापित किया गया?
(अ) रजिया सुल्ताना
(ब) माहम अनगा
(स) गुलबदन बेगम
(द) जीनत उन्निसा

प्रश्न (8) - किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी जिसमें ‘पूर्ण स्वराज’ का प्रस्ताव पारित हुआ था?
(अ) जवाहरलाल नेहरू
(ब) दादाभाई नौरोजी
(स) लाला लाजपत राय
(द) सुरेन्द्र नाथ राय

प्रश्न (9) - कौन-सी नदी कच्छ के रन की दलदली भूमि में जाकर लुप्त हो जाती है?
(अ) चम्बल
(ब) सोन
(स) जाखम
(द) लूनी

प्रश्न (10) - राष्ट्रीय खेल दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(अ) 27 जुलाई
(ब) 12 अगस्त
(स) 15 जुलाई
(द) 29 अगस्त को

उत्तरमाला: 1. (ब), 2. (स), 3. (द), 4. (द), 5. (द), 6. (द), 7. (ब), 8. (अ), 9. (द), 10. (द)



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2zE6o8s

Mi Super Sale का आज आखिरी दिन, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

नई दिल्ली: Xiaomi Mi Super Sale का आज आखिरी दिन है। इस सेल के दौरान शाओमी स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। चलिए विस्तार से बताते हैं कि इस सेल में किन-किन स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।

Redmi Note 7 Pro को पहली बार एक्सचेंज ऑफर के साथ बेचा जा रहा है। इस हैंडसेट में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 5 गोरिल्ला ग्लास का बैक व फ्रंट में इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में पहला Sony MIX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है। सेल में फोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- सितंबर में ये स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, Snapdragon 712 प्रोसेसर समेत मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

Redmi Y3 को 11,999 रुपये की जगह 8,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस फोन पर कंपनी की तरफ से एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है। इस कीमत में ग्राहक फोन के Elegant Blue कलर और 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीद सकते हैं।

Poco F1 को 17,999 रुपये में बेचा जा रहा है और इसपर डिस्काउंट व एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसमें 6.18-inch full-HD डिस्प्ले दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 845SoC का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का दो कैमरा बैक में दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। बैक में ही फिंगरप्रिंट सेंसर है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गयी है जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Redmi 7A को दो साल की वारंटी के साथ 5,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस कीमत में 2GB रैम व 16GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले है और फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। रियर में 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए एआई फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2L9Kosx

Mi Super Sale का आज आखिरी दिन, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

नई दिल्ली: Xiaomi Mi Super Sale का आज आखिरी दिन है। इस सेल के दौरान शाओमी स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। चलिए विस्तार से बताते हैं कि इस सेल में किन-किन स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।

Redmi Note 7 Pro को पहली बार एक्सचेंज ऑफर के साथ बेचा जा रहा है। इस हैंडसेट में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 5 गोरिल्ला ग्लास का बैक व फ्रंट में इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में पहला Sony MIX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है। सेल में फोन के 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- सितंबर में ये स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, Snapdragon 712 प्रोसेसर समेत मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

Redmi Y3 को 11,999 रुपये की जगह 8,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस फोन पर कंपनी की तरफ से एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है। इस कीमत में ग्राहक फोन के Elegant Blue कलर और 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीद सकते हैं।

Poco F1 को 17,999 रुपये में बेचा जा रहा है और इसपर डिस्काउंट व एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। इसमें 6.18-inch full-HD डिस्प्ले दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 845SoC का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का दो कैमरा बैक में दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। बैक में ही फिंगरप्रिंट सेंसर है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गयी है जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Redmi 7A को दो साल की वारंटी के साथ 5,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस कीमत में 2GB रैम व 16GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले है और फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। रियर में 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए एआई फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2L9Kosx

30 अगस्त 2019

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ LG Q70 लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

नई दिल्ली: LG Q70 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। फोन की कीमत दक्षिण कोरियाई वॉन 548,900 (लगभग 32,600 रुपये) रखी गयी है। इस हैंडसेट की बिक्री 6 सितंबर से शुरू होगी। स्मार्टफोन को मिरर ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। भारत में कब पेश किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं सामने आयी है।

LG Q70 specifications

एलजी क्यू70 में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2310 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। फोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ऐड्रेनो 612 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 5 सितंबर को Realme Q होगा लॉन्च, Realme XT के फीचर्स का हुआ खुलासा

फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 32 मेगापिक्सल, दूसरा 13 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। लंबाई-चौड़ाई 162.1x76.8x8.3 मिलीमीटर और वजन 198 ग्राम है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LnUNQu

6 सितंबर को लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy Fold, जानें फीचर्स

नई दिल्ली: Samsung Galaxy Fold को भारत में सितंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अब एक रिपोर्ट की माने तो इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को 6 सितंबर को बर्लिन में आयोजित होने वाले IFA 2019 इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इसकी लॉन्चिंग तारीख को लेकर कंपनी की तरफ से अधिकारित घोषणा नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें: 999 रुपये में Redmi Note 7 Pro खरीदने का आज खास मौका, जानिए फीचर्स

पहले यह स्मार्टफोन 26 अप्रैल को लॉन्च होना था, मगर डिस्पले में कुछ कमी महसूस होने पर इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया। अब कई समीक्षाओं के बाद इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। हाल ही में कंपनी ने इसे प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए चीन में उपलब्ध कराया है।

Samsung Galaxy Fold स्पेसिफिशंस

Galaxy Fold स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले दिए गए हैं। अनफोल्ड होने के दौरान इस फोन का डिस्प्ले 7.3 इंच का होगा। वहीं, फोल्ड होने के दौरान इसके डिस्प्ले का साइज 4.6 इंच का होगा। इसमें क्वालकोम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर SOC प्रोसेसर दिया गया है। फोन किसी भी अवस्था में काफी तेज काम कर सके इसके लिए 12 जीबी की रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए नहीं बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Apple ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- उनकी मेहनत की सराहना करते हैं

Samsung Galaxy Fold कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोल्डेबल फोन में कुल 6 कैमरे दिए गए है। इसके बैक में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जो 12, 12, 16 मेगापिक्सल वाले हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, बाकी के दो कैमरे फोन के अंदर होंगे, जो 10 और 8 मेगापिक्सल वाले हैं। पावर के लिए फोन में डुअल बैटरी दी गई है, जिसकी कैपेसिटी 4380 एमएएच की है। इसमें फास्ट वायर्ड चार्जिंग और वायरलैस चार्जिंग दोनों का फीचर है। इस फोल्डेबल फोन में एक समय में तीन ऐप्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MKmSo5

Lenovo Tab M7 और Lenovo Tab M8 लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: लेनोवो ने आज आपने दो नए टैबलेट Lenovo Tab M7 और Tab M8 लॉन्च किए हैं। इसमें बिल्ट-इन Kid’s Mode 3.0 है जो 12 साल से कम उम्र के बच्चों को क्सटोमाइज्ड कंटेंट दिखाएगा। Lenovo Tab M7 को Iron Grey, Platinum Grey और Onyx Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसकी कीमत €99 ( लगभग 7,800 रुपये) है। वहीं Lenovo Tab M8 (HD) को Iron Grey और Platinum Grey कलर में उतारा गया है और इसकी कीमत €139 (लगभग 11,000 रुपये ) रखी गयी है। इसके अलावा Tab M8 के FHD डिस्प्ले वेरिएंट को भी लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत €159 ( लगभग 12,600 रुपये) है।

Lenovo Tab M7

इसमें में 7-इंच की WSVGA IPS डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1024 x 600 पिक्सल्स है और इसमें Wifi वर्जन 1.3Ghz क्वॉड-कोर MediaTek MT8321 चिपसेट का इस्तेमाल है। इसके अलावा इसका LTE वर्जन MT8765B चिपसेट के साथ है। इसमें 1GB रैम व 2GB रैम दिया गया है जिसमें आपको 8GB, 16GB और 32GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। एसडी कार्ड से स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा भी सकते हैं हैं। फोटो के लिए रियर में 2-मेगापिक्सल और वीडियो कॉलिंग के लिए 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 2GB रैम वेरिएंट Android 9.0 (Pie) पर और 1GB रैम वेरिएंट में Android Pie Go Edition पर रन करता है। पावर के लिए 3,450 mAh की बैटरी दी गयी जो 10 घंटों तक का वीडियो और ब्राउंजिंग बैकअप देती है।

यह भी पढ़ें- 5 सितंबर को Realme Q होगा लॉन्च, Realme XT के फीचर्स का हुआ खुलासा

Lenovo Tab M8

इसमें 8-इंच की HD/FHD IPS डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल (HD) है और 1920 x 1200 पिक्सल (FHD) है। इसमें 2Ghz क्वॉड-कोर MediaTek Helio A22 चिपसेट का इस्तेमाल है जो 12nm प्रोसेस से तैयार है। टैबलेट Android 9.0 (Pie) पर रन करती है। इसमें 2GB रैम व 16GB स्टोरेज और 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। रियर में 5-मेगापिक्सल और वीडियो कॉलिंग के लिए 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 5,000 mAh की बैटरी है जो 12 घंटों तक का वीडियो और 18 घंटों तक का ब्राउंजिंग बैकअप देती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30Nxp58

6 सितंबर को लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy Fold, जानें फीचर्स

नई दिल्ली: Samsung Galaxy Fold को भारत में सितंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अब एक रिपोर्ट की माने तो इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को 6 सितंबर को बर्लिन में आयोजित होने वाले IFA 2019 इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इसकी लॉन्चिंग तारीख को लेकर कंपनी की तरफ से अधिकारित घोषणा नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें: 999 रुपये में Redmi Note 7 Pro खरीदने का आज खास मौका, जानिए फीचर्स

पहले यह स्मार्टफोन 26 अप्रैल को लॉन्च होना था, मगर डिस्पले में कुछ कमी महसूस होने पर इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया। अब कई समीक्षाओं के बाद इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। हाल ही में कंपनी ने इसे प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए चीन में उपलब्ध कराया है।

Samsung Galaxy Fold स्पेसिफिशंस

Galaxy Fold स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले दिए गए हैं। अनफोल्ड होने के दौरान इस फोन का डिस्प्ले 7.3 इंच का होगा। वहीं, फोल्ड होने के दौरान इसके डिस्प्ले का साइज 4.6 इंच का होगा। इसमें क्वालकोम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर SOC प्रोसेसर दिया गया है। फोन किसी भी अवस्था में काफी तेज काम कर सके इसके लिए 12 जीबी की रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए नहीं बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Apple ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- उनकी मेहनत की सराहना करते हैं

Samsung Galaxy Fold कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोल्डेबल फोन में कुल 6 कैमरे दिए गए है। इसके बैक में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जो 12, 12, 16 मेगापिक्सल वाले हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, बाकी के दो कैमरे फोन के अंदर होंगे, जो 10 और 8 मेगापिक्सल वाले हैं। पावर के लिए फोन में डुअल बैटरी दी गई है, जिसकी कैपेसिटी 4380 एमएएच की है। इसमें फास्ट वायर्ड चार्जिंग और वायरलैस चार्जिंग दोनों का फीचर है। इस फोल्डेबल फोन में एक समय में तीन ऐप्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MKmSo5

Lenovo Tab M7 और Lenovo Tab M8 लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: लेनोवो ने आज आपने दो नए टैबलेट Lenovo Tab M7 और Tab M8 लॉन्च किए हैं। इसमें बिल्ट-इन Kid’s Mode 3.0 है जो 12 साल से कम उम्र के बच्चों को क्सटोमाइज्ड कंटेंट दिखाएगा। Lenovo Tab M7 को Iron Grey, Platinum Grey और Onyx Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसकी कीमत €99 ( लगभग 7,800 रुपये) है। वहीं Lenovo Tab M8 (HD) को Iron Grey और Platinum Grey कलर में उतारा गया है और इसकी कीमत €139 (लगभग 11,000 रुपये ) रखी गयी है। इसके अलावा Tab M8 के FHD डिस्प्ले वेरिएंट को भी लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत €159 ( लगभग 12,600 रुपये) है।

Lenovo Tab M7

इसमें में 7-इंच की WSVGA IPS डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1024 x 600 पिक्सल्स है और इसमें Wifi वर्जन 1.3Ghz क्वॉड-कोर MediaTek MT8321 चिपसेट का इस्तेमाल है। इसके अलावा इसका LTE वर्जन MT8765B चिपसेट के साथ है। इसमें 1GB रैम व 2GB रैम दिया गया है जिसमें आपको 8GB, 16GB और 32GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। एसडी कार्ड से स्टोरेज को 128GB तक बढ़ा भी सकते हैं हैं। फोटो के लिए रियर में 2-मेगापिक्सल और वीडियो कॉलिंग के लिए 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 2GB रैम वेरिएंट Android 9.0 (Pie) पर और 1GB रैम वेरिएंट में Android Pie Go Edition पर रन करता है। पावर के लिए 3,450 mAh की बैटरी दी गयी जो 10 घंटों तक का वीडियो और ब्राउंजिंग बैकअप देती है।

यह भी पढ़ें- 5 सितंबर को Realme Q होगा लॉन्च, Realme XT के फीचर्स का हुआ खुलासा

Lenovo Tab M8

इसमें 8-इंच की HD/FHD IPS डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल (HD) है और 1920 x 1200 पिक्सल (FHD) है। इसमें 2Ghz क्वॉड-कोर MediaTek Helio A22 चिपसेट का इस्तेमाल है जो 12nm प्रोसेस से तैयार है। टैबलेट Android 9.0 (Pie) पर रन करती है। इसमें 2GB रैम व 16GB स्टोरेज और 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। रियर में 5-मेगापिक्सल और वीडियो कॉलिंग के लिए 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 5,000 mAh की बैटरी है जो 12 घंटों तक का वीडियो और 18 घंटों तक का ब्राउंजिंग बैकअप देती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30Nxp58

5 सितंबर को Realme Q होगा लॉन्च, Realme XT के फीचर्स का हुआ खुलासा


नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता रियलमी 5 सितंबर को चीन में क्यू-सीरीज स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि भारत में लॉन्च हुए Realme 5 Pro में भी इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि चीन में रियलमी 5 प्रो को Realme Q के नाम से चीन में पेश किया जाेगा। इसके अलावा जानकारी मिली है कि रियलमी क्यू ब्रांड के पहले हैंडसेट में कलरओएस की जगह ओएस से लैस होगा, जो एंड्रायड 10 पर आधारित होगा, जिसे एंड्रायड क्यू भी कहा जा रहा है।

बता दें कि इस Realme 5 Pro को भारत में तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट , 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। कीमत क्रमश: 13,999 रुपये, 14,999 रुपये और 16,999 रुपये है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है और फोन में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का यूज किया गया है। पावर के लिए 4035 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो कि VOOC 3.0, 20W फास्ट चार्जिंग मोड को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया दया है। फोटोग्राफी के लिए रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Motorola One Action की शाम 4 बजे फिर सेल, जानिए ऑफर्स व कीमत

वहीं Realme XT हैंडसेट को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने इसके फीचर्स से पर्दा उठा दिया है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 712 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और इसमें डो वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.4-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी गयी है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी है जो 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन को 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट, मिड वेरिेएंट 6GB रैम व 64GB स्टोरेज और टॉप एंड वेरिएंट 8GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 64+8+2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। माना जा रहा है कि फोन को भारत में लांच करने के बाद सितंबर में चीन में पेश किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32gkARo

5 सितंबर को Realme Q होगा लॉन्च, Realme XT के फीचर्स का हुआ खुलासा


नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता रियलमी 5 सितंबर को चीन में क्यू-सीरीज स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि भारत में लॉन्च हुए Realme 5 Pro में भी इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि चीन में रियलमी 5 प्रो को Realme Q के नाम से चीन में पेश किया जाेगा। इसके अलावा जानकारी मिली है कि रियलमी क्यू ब्रांड के पहले हैंडसेट में कलरओएस की जगह ओएस से लैस होगा, जो एंड्रायड 10 पर आधारित होगा, जिसे एंड्रायड क्यू भी कहा जा रहा है।

बता दें कि इस Realme 5 Pro को भारत में तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट , 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। कीमत क्रमश: 13,999 रुपये, 14,999 रुपये और 16,999 रुपये है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340 पिक्सल) है और फोन में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का यूज किया गया है। पावर के लिए 4035 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो कि VOOC 3.0, 20W फास्ट चार्जिंग मोड को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया दया है। फोटोग्राफी के लिए रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा 2+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Motorola One Action की शाम 4 बजे फिर सेल, जानिए ऑफर्स व कीमत

वहीं Realme XT हैंडसेट को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने इसके फीचर्स से पर्दा उठा दिया है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 712 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और इसमें डो वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.4-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी गयी है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी है जो 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन को 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट, मिड वेरिेएंट 6GB रैम व 64GB स्टोरेज और टॉप एंड वेरिएंट 8GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 64+8+2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। माना जा रहा है कि फोन को भारत में लांच करने के बाद सितंबर में चीन में पेश किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32gkARo

10 सितंबर को उठेगा नए iPhone से पर्दा, यहां जानें कबकुछ

नई दिल्ली: अगर आप iPhone फैन ब्वॉय और फैन गर्ल हैं तो आपके लिए एक अच्छी ख़बर है। क्योंकि आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ( Apple ) ने सितंबर में होने वाले अपने इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट्स भेजना शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी 10 सितंबर को होने वाले ईवेंट के दौरान अपने नए आईफोन्स से पर्दा उठा सकती है।

यह भी पढ़ें: Apple ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- उनकी मेहनत की सराहना करते हैं

iPhone 11 सीरीज

रिपोर्ट की माने तो इस ईवेंट के दौरान कंपनी iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR का अपग्रैडेड वेरिएंट लॉन्च करेगी। मतलब की कंपनी इस साल तीन नए आईफोन के अलावा Apple Watch 4 को लॉन्च करेगी। कंपनी के iPhone 11 में iPhone 11 Max और एक बजट रेंज आईफोन हो सकता है। इस बार के आईफोन्स में बड़ी बैटरी को जगह दी जा सकती है। भारत में इस ईवेंट को रात 10:30 बजे से लाइव देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio Vs Airtel Vs Vodafone Idea: जानें कौन सी कंपनी 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में दे रही ज्यादा का फायदा

यह भी पढ़ें: 999 रुपये में Redmi Note 7 Pro खरीदने का आज खास मौका, जानिए फीचर्स

Apple Watch 4

एप्पल 2012 से ही हर साल सितंबर में ही अपने डिवाइस का लॉन्च ईवेंट आयोजित करती आई है। नए एप्पल स्मार्ट वॉच को लेकर यह ख़बरें आ रही हैं कि इसे टाइटेनियम और सेरमिक केसिंग में भी पेश किया जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से ईवेंट के अलावा डिवाइस को लेकर किसी भी तरह की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। अब 10 सितंबर को होने वाले ईवेंट के बाद ही कंपनी के नए प्रोडक्ट्स के नाम, फीचर्स और कीमत से पर्दा उठाएगी।

यह भी पढ़ें: BSNL के दो नए प्लान लॉन्च, 84 दिनों की वैधता के साथ हर दिन मिलेगा 10GB 4G डाटा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34e4ZDo

10 सितंबर को उठेगा नए iPhone से पर्दा, यहां जानें कबकुछ

नई दिल्ली: अगर आप iPhone फैन ब्वॉय और फैन गर्ल हैं तो आपके लिए एक अच्छी ख़बर है। क्योंकि आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ( Apple ) ने सितंबर में होने वाले अपने इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट्स भेजना शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी 10 सितंबर को होने वाले ईवेंट के दौरान अपने नए आईफोन्स से पर्दा उठा सकती है।

यह भी पढ़ें: Apple ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- उनकी मेहनत की सराहना करते हैं

iPhone 11 सीरीज

रिपोर्ट की माने तो इस ईवेंट के दौरान कंपनी iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR का अपग्रैडेड वेरिएंट लॉन्च करेगी। मतलब की कंपनी इस साल तीन नए आईफोन के अलावा Apple Watch 4 को लॉन्च करेगी। कंपनी के iPhone 11 में iPhone 11 Max और एक बजट रेंज आईफोन हो सकता है। इस बार के आईफोन्स में बड़ी बैटरी को जगह दी जा सकती है। भारत में इस ईवेंट को रात 10:30 बजे से लाइव देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio Vs Airtel Vs Vodafone Idea: जानें कौन सी कंपनी 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में दे रही ज्यादा का फायदा

यह भी पढ़ें: 999 रुपये में Redmi Note 7 Pro खरीदने का आज खास मौका, जानिए फीचर्स

Apple Watch 4

एप्पल 2012 से ही हर साल सितंबर में ही अपने डिवाइस का लॉन्च ईवेंट आयोजित करती आई है। नए एप्पल स्मार्ट वॉच को लेकर यह ख़बरें आ रही हैं कि इसे टाइटेनियम और सेरमिक केसिंग में भी पेश किया जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से ईवेंट के अलावा डिवाइस को लेकर किसी भी तरह की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। अब 10 सितंबर को होने वाले ईवेंट के बाद ही कंपनी के नए प्रोडक्ट्स के नाम, फीचर्स और कीमत से पर्दा उठाएगी।

यह भी पढ़ें: BSNL के दो नए प्लान लॉन्च, 84 दिनों की वैधता के साथ हर दिन मिलेगा 10GB 4G डाटा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34e4ZDo

Motorola One Action की शाम 4 बजे फिर सेल, जानिए ऑफर्स व कीमत

नई दिल्ली: Motorola One Action शाम 4 बजे फिर से सेल में बेचा जाएगा। इससे पहले दोपहर 12 बजे फोन सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था। ग्राहक हैंडसेट को Flipkart से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में इन डिस्प्ले कैमरा दिया गया है और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जो 117 डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस से लैस है। यानी आप फोन को वर्टिकली पकड़कर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। मोटोरोला वन एक्शन की कीमत भारत में 13,999 रुपये रखी गयी है। ऑफर्स की बात करें तो जियो यूजर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक और 125जीबी एडिशनल 4G डाटा मिलेगा।

Motorola One Action स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस सिनेमाविज़न डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2520 पिक्सल) है और फोन में ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9609 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। मोटोरोला वन एक्शन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और कंपनी का दावा है कि इसे एंड्रॉयड क्यू और एंड्रॉयड आर का अपडेट मिलेगा। वहीं फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। फिलहाल कंपनी ने फोन को 4 जीबी रैम के साथ उतारा है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें- सितंबर में ये स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, Snapdragon 712 प्रोसेसर समेत मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए मोटो वन एक्शन के रियर में ट्रिपल कैमरा है। इसमें पहला कैमरा एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल है। इसके अलावा एक एक्शन कैमरा भी दिया गया जो एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ है। ये 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है। वही तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो पोर्ट्रेट लाइटिंग, शॉट ऑप्टीमाइज़ेशन, ऑटो स्माइल कैपचर, ग्रुप सेल्फी, पोर्ट्रेट मोड और सिनेमाग्राफ फीचर्स से लैस है। पावर के लिए फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MKXJJN

Motorola One Action की शाम 4 बजे फिर सेल, जानिए ऑफर्स व कीमत

नई दिल्ली: Motorola One Action शाम 4 बजे फिर से सेल में बेचा जाएगा। इससे पहले दोपहर 12 बजे फोन सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था। ग्राहक हैंडसेट को Flipkart से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में इन डिस्प्ले कैमरा दिया गया है और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जो 117 डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस से लैस है। यानी आप फोन को वर्टिकली पकड़कर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। मोटोरोला वन एक्शन की कीमत भारत में 13,999 रुपये रखी गयी है। ऑफर्स की बात करें तो जियो यूजर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक और 125जीबी एडिशनल 4G डाटा मिलेगा।

Motorola One Action स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस सिनेमाविज़न डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2520 पिक्सल) है और फोन में ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9609 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। मोटोरोला वन एक्शन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और कंपनी का दावा है कि इसे एंड्रॉयड क्यू और एंड्रॉयड आर का अपडेट मिलेगा। वहीं फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। फिलहाल कंपनी ने फोन को 4 जीबी रैम के साथ उतारा है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें- सितंबर में ये स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, Snapdragon 712 प्रोसेसर समेत मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए मोटो वन एक्शन के रियर में ट्रिपल कैमरा है। इसमें पहला कैमरा एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल है। इसके अलावा एक एक्शन कैमरा भी दिया गया जो एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ है। ये 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है। वही तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो पोर्ट्रेट लाइटिंग, शॉट ऑप्टीमाइज़ेशन, ऑटो स्माइल कैपचर, ग्रुप सेल्फी, पोर्ट्रेट मोड और सिनेमाग्राफ फीचर्स से लैस है। पावर के लिए फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MKXJJN

999 रुपये में Redmi Note 7 Pro खरीदने का आज खास मौका, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली: Xiaomi Redmi Note 7 Pro को 1000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ बेचा रहा है। ग्राहक अगर फोन को खरीदना चाहते हैं तो Flipkart से खरीद सकते हैं। Redmi Note 7 Pro के 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये, 6GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है।

इस फोन पर 13,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इस ऑफर का लाभ ग्राहक कल तक ही उठा सकते हैं। यानी 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को महज 999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस हैंडसेट को ग्राहक ब्लैक, रेड और ब्लू कलर में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- सितंबर में ये स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, Snapdragon 712 प्रोसेसर समेत मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

Redmi Note 7 Pro के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 5 गोरिल्ला ग्लास का बैक व फ्रंट में इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरा दिया गया है। पहला Sony MIX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है। एक बार चार्ज करने पर फोन 2 दिन का पावर बैकअप देगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2L9SCAZ

999 रुपये में Redmi Note 7 Pro खरीदने का आज खास मौका, जानिए फीचर्स

नई दिल्ली: Xiaomi Redmi Note 7 Pro को 1000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ बेचा रहा है। ग्राहक अगर फोन को खरीदना चाहते हैं तो Flipkart से खरीद सकते हैं। Redmi Note 7 Pro के 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये, 6GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है।

इस फोन पर 13,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इस ऑफर का लाभ ग्राहक कल तक ही उठा सकते हैं। यानी 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को महज 999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस हैंडसेट को ग्राहक ब्लैक, रेड और ब्लू कलर में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- सितंबर में ये स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, Snapdragon 712 प्रोसेसर समेत मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

Redmi Note 7 Pro के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 5 गोरिल्ला ग्लास का बैक व फ्रंट में इस्तेमाल किया गया है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरा दिया गया है। पहला Sony MIX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है। एक बार चार्ज करने पर फोन 2 दिन का पावर बैकअप देगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2L9SCAZ

SSC CGL Tier-2 Admit card जारी, एक ही क्लिक में सीधे यहां से करे डाउनलोड

SSC CGL Tier 2 admit card : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 30 अगस्त को कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL 2018 Tier - 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने SSC CGL के लिए यूपी और बिहार में परीक्षा केंद्र चुने है, वे एसएससी की संबंधित क्षेत्रीय वेबसाइट - ssc-cr.org से अपने एडमिट कार्ड की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।

कर्मचारी चयन आयोग ने अभी उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य (सेंट्रल रीजन) के अंदर परीक्षा केंद्र चुनने वाले उम्मीदवारों के लिए ही एडमिट कार्ड जारी किए हैं। अन्य क्षेत्रों के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही उपलब्ध करवाए जाएंगे। SSC CGL 2018 Tier - II परीक्षा 11 सितंबर से 14 सितंबर, 2019 तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपने एसएससी सीजीएल 2018 टियर सेकंड एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से या नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।

SSC CGL 2018 Tier II admit card Download करने के लिए यहां क्लिक करें

How To Download SSC CGL 2018 Tier II admit card
यूपी और बिहार में परीक्षा केंद्र चुनने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले रीजनल वेबसाइट ssc-cr.org पर जाएं। इसके बाद होम पर दी गई नई अपडेट में संबंधित लिंक पर क्लिक करें। आगे टैब में एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए पेज ओपन होगा, जहां रजिस्ट्रेशन और जन्म तिथि की जानकारी मांगी जाएगी। मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करने के साथ ही एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2018 टियर-2 स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NGdH7W

Govt Jobs: पूर्व सैनिकों को मिली राहत, सरकारी नौकरियों में ले सकेंगे दोहरा लाभ

Govt Jobs: राज्य सरकार ने पूर्व सैनिकों को बड़ी राहत दी है। अब वे सरकारी नौकरी में पू्र्व सैनिक कोटे का दोहरा लाभ उठा सकेंगे। हालांकि यह लाभ उन्हें सिर्फ उन पदों की सीधी भर्तियों में ही मिलेगा, जिनमें निचले पद पर अनुभव की अनिवार्यता है।

ये भी पढ़ेः RPSC का कारनामाः -23 अंक लाने वाला बना टीचर, हाईकोर्ट में की अपील

ये भी पढ़ेः प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछी जाती है English की इन टर्म्स की फुलफॉर्म

कार्मिक विभाग ने इसके आदेश दिए। सरकार ने पूर्व सैनिकों पर अगस्त, 2016 से एक्स सर्विसमैन कोटे का दोहरा लाभ लेने पर रोक लगा रखी थी। सरकार ने स्पष्ट किया कि एक बार सरकारी सेवा में आने के बाद पूर्व सैनिक का स्टेट्स सरकारी कर्मचारी का हो जाता है। ऐसे में एक बार लाभ लेकर सरकारी कर्मचारी बने पूर्व फौजियों के लिए उन सीधी भर्तियों में अवसर समाप्त हो गए जिनमें निचले पद के निर्धारित वर्षों का कार्यानुभव आवश्यक होता है।

ये भी पढ़ेः भारत सरकार मोबाइल एप के जरिए देगी 5 लाख युवाओं को नौकरी

ये भी पढ़ेः यूं दूर करें ऑफिस का तनाव, खुश रहेंगे, प्रोडक्टिविटी भी बढ़ेगी

सरल शब्दों में कहा जाए तो उलझन यों हुई कि पहले से सेवारत पू्र्व फौजी इन भर्तियों में आवेदन इसलिए नहीं कर पाते थे क्योंकि वह एक बार आरक्षण का लाभ ले चुके थे। जबकि सीधी भर्ती में भी नियमानुसार पूर्व सैनिकों का कोटा होता है। ऐसे पूर्व फौजी जो पहली बार सरकारी सेवा में आवेदन कर रहे हैं, वे इसलिए नहीं कर पाते थे क्योंकि संबंधित पद के लिए निचले पद पर कार्यानुभव अनिवार्य है। नतीजा यह निकला कि कई सीधी भर्तियों में पूर्व सैनिकों के कोटे के पद ही रिक्त रह गए। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर इसी उलझन को सुलझाते हुए अब दोहरे लाभ का रास्ता साफ कर दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NGUByu

सितंबर में ये स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, Snapdragon 712 प्रोसेसर समेत मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

नई दिल्ली: सितंबर का काफी खास होने वाला है क्योंकि इस महीने में कई शानदार स्मार्टफोन्स को पेश किया जाएगा। इसमें Lenovo, Vivo, सैमसंग और Realme के नए हैंडसेट शामिल होंगे, जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा और Qualcomm Snapdragon 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।

Lenovo Z6 Pro

Lenovo भारत में 5 सितंबर को तीन नए स्मार्टफोन Lenovo Z6 Pro, Lenovo K10 और Lenovo A6 Note को लॉन्च करेगा। चीन में Lenovo Z6 Pro पहले ही लॉन्च हो चुका है। ये कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। Lenovo K9 Note का अपग्रेड वर्जन K10 Note है। इसमें 6.3 इंच की एचडी+ डिस्प्ले है। कंपनी इसे 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है। फोन में डुअल रियर कैमरा हो सकता है, जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का फ्लैश लाइट के साथ होगा है। पावर के लिए 3500mAh बैटरी दी जाएगी।

Vivo Z1x

वीवो जेड सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo Z1x 6 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि फोन की एक्सक्लूसिव सेल फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर होगी। रिपोर्ट्स की माने तो हैंडसेट में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जाएगा। इसे खास करके परफॉर्मेंस ओरियंटेड और हैवी गेम्स खेलने वाले यूजर्स के लिए बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- Realme 5 की दूसरी सेल आज, यहां से खरीदने पर मिलेगा जबरदस्त ऑफर

Realme XT

इस हैंडसेट को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने इसके फीचर्स से पर्दा उठा दिया है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 712 चिपसेट का इस्तेमाल होगा। इसमें डो वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.4-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले होगी। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी होगी जो 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी है। फोन को 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट, मिड वेरिेएंट 6GB रैम व 64GB स्टोरेज और टॉप एंड वेरिएंट 8GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 64+8+2 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।

iPhone 11 Series

10 सितंबर को Apple iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से दो iPhones ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ आ सकते हैं। इसके अलावा एप्पल इस सीरीज में 6.1-इंच की डिस्प्ले दे सकता है, जो मौजूदा iPhone XS Max में शामिल 5.8-इंच डिस्प्ले से बड़ी होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HysygP

सितंबर में ये स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, Snapdragon 712 प्रोसेसर समेत मिलेंगे कई दमदार फीचर्स

नई दिल्ली: सितंबर का काफी खास होने वाला है क्योंकि इस महीने में कई शानदार स्मार्टफोन्स को पेश किया जाएगा। इसमें Lenovo, Vivo, सैमसंग और Realme के नए हैंडसेट शामिल होंगे, जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा और Qualcomm Snapdragon 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा।

Lenovo Z6 Pro

Lenovo भारत में 5 सितंबर को तीन नए स्मार्टफोन Lenovo Z6 Pro, Lenovo K10 और Lenovo A6 Note को लॉन्च करेगा। चीन में Lenovo Z6 Pro पहले ही लॉन्च हो चुका है। ये कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। Lenovo K9 Note का अपग्रेड वर्जन K10 Note है। इसमें 6.3 इंच की एचडी+ डिस्प्ले है। कंपनी इसे 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है। फोन में डुअल रियर कैमरा हो सकता है, जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का फ्लैश लाइट के साथ होगा है। पावर के लिए 3500mAh बैटरी दी जाएगी।

Vivo Z1x

वीवो जेड सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo Z1x 6 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि फोन की एक्सक्लूसिव सेल फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर होगी। रिपोर्ट्स की माने तो हैंडसेट में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जाएगा। इसे खास करके परफॉर्मेंस ओरियंटेड और हैवी गेम्स खेलने वाले यूजर्स के लिए बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- Realme 5 की दूसरी सेल आज, यहां से खरीदने पर मिलेगा जबरदस्त ऑफर

Realme XT

इस हैंडसेट को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने इसके फीचर्स से पर्दा उठा दिया है। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 712 चिपसेट का इस्तेमाल होगा। इसमें डो वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.4-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले होगी। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी होगी जो 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी है। फोन को 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट, मिड वेरिेएंट 6GB रैम व 64GB स्टोरेज और टॉप एंड वेरिएंट 8GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 64+8+2 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा।

iPhone 11 Series

10 सितंबर को Apple iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को लॉन्च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से दो iPhones ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ आ सकते हैं। इसके अलावा एप्पल इस सीरीज में 6.1-इंच की डिस्प्ले दे सकता है, जो मौजूदा iPhone XS Max में शामिल 5.8-इंच डिस्प्ले से बड़ी होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HysygP

Apple ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- उनकी मेहनत की सराहना करते हैं

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी कैबिनेट द्वारा सिंगल-ब्रांड रिटेल (एसबीआरटी) में 30 प्रतिशत स्थानीय सोर्सिग मानदंड में ढील देने के फैसले का स्वागत करते हुए एप्पल ने गुरुवार को भारत को अपना अगला ग्रोथ हब घोषित किया और कहा कि पहले वह एक्सक्लूसिव ऑनलाइन स्टोर लॉन्च करेगा और उसके बाद खुद का खुदरा दुकान खोलेगा। कपर्टिनों की आईफोन निर्माता कंपनी ने कहा कि भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत की वह सराहना और समर्थन करती है।

एप्पल ने कहा, "हम भारत में अपने ग्राहकों से प्यार करते हैं और एप्पल के दुनियाभर के ग्राहक जिस प्रकार से ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर दोनों ही माध्यम से हमारी सेवाओं का आनंद लेते हैं, वहीं समान अनुभव हम भारत के ग्राहकों को प्रदान करने के लिए उत्सुक हैं।"

कंपनी ने आगे कहा, "हम इसे संभव बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और उनकी टीम द्वारा समर्थन और कड़ी मेहनत की सराहना करते हैं। इसके साथ ही हम जल्द ही एक दिन भारत के एप्पल रिटेल स्टोर में ग्राहकों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।"

भारत के यूजर्स जल्द ही एप्पल के खुद के वेबसाइट से एप्पल के डिवाइसों की खरीद कर सकेंगे, जिस पर उन्हें कंपनी द्वारा दिए गए कई ऑफर्स और छूट प्राप्त होंगे।

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा था, "यह फैसला किया गया है कि एसबीआरटी निकायों द्वारा भारत से की गई सभी तरह की खरीद को लोकल सोसिर्ंग में गिना जाएगा, चाहे वह उन सामानों की बिक्री भारत में करे या उसका निर्यात करे।" उन्होंने कहा, "इसके अलावा, निर्यात पर फिलहाल लगे 5 लाख की रोक को भी हटा लिया गया है, ताकि निर्यात को बढ़ावा मिले।"

हालांकि, एप्पल ने कहा कि देश में उनके पहले ब्रांडेड स्टोर की घोषणा करने में थोड़ा समय लगेगा। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने हाल में ही कहा था, "हम यहां रिटेल स्टोर्स खोलना चाहते हैं और हम सरकार के साथ मिलकर इसकी मंजूरी के लिए काम कर रहे हैं।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LcP6Vi

Realme 5 की दूसरी सेल आज, यहां से खरीदने पर मिलेगा जबरदस्त ऑफर

नई दिल्ली: रियलमी 5 को आज दोपहर 12 बजे Flipkart और Realme.com पर बेचा जा रहा है। ऑफर्स की बात करें तो MobiKwik की तरफ से 10 फीसदी का सुपर कैश यानी 1500 का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा जियो यूजर्स को 7,000 रुपये का बेनिफिट मिलेगा। वहीं Paytm UPI की ओर से 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

Realme 5 स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।

Realme 5 specifications

रियलमी 5 में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन (720x1600 पिक्सल) है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर रन करता है। इसमें डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 6 सितंबर को Vivo Z1x भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए Realme 5 के रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्स और 2+2 मेगापिक्सल के दो ओर कैमरे दिए गए हैं। वही सेल्फी के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है और इसका पूरा वजन 198 ग्राम है। रियर में ही फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZzgjXf

Realme 5 की दूसरी सेल आज, यहां से खरीदने पर मिलेगा जबरदस्त ऑफर

नई दिल्ली: रियलमी 5 को आज दोपहर 12 बजे Flipkart और Realme.com पर बेचा जा रहा है। ऑफर्स की बात करें तो MobiKwik की तरफ से 10 फीसदी का सुपर कैश यानी 1500 का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा जियो यूजर्स को 7,000 रुपये का बेनिफिट मिलेगा। वहीं Paytm UPI की ओर से 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

Realme 5 स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।

Realme 5 specifications

रियलमी 5 में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन (720x1600 पिक्सल) है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और ये एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर रन करता है। इसमें डुअल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 6 सितंबर को Vivo Z1x भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए Realme 5 के रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्स और 2+2 मेगापिक्सल के दो ओर कैमरे दिए गए हैं। वही सेल्फी के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है और इसका पूरा वजन 198 ग्राम है। रियर में ही फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZzgjXf

Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro भारत में जल्द होंगे लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली: Xiaomi ने अपने दो नए स्मार्टफोन Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्चिंग के तुरंत बाद कंपनी के इंडिया हेड मनु जैन ने भारत में नोट 8 सीरीज के लॉन्च की जानकारी दी है। मनु में अपने ट्वीट में लिखा है कि 'हम इसे भारते लाने की पूरी कोशिश करेंगे। हालांकि, सर्टिफिकेशन और टेस्टिंग में 8 हफ्ते का वक्त लग सकता है। हम आपको जानकारी देते रहेंगे।'

Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro कीमत

चीन में Redmi Note 8 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 999 युआन करीब (10,000 रुपये), 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1199 युआन करीब (12,000 रुपये) और 6 जीबी रैम व128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1399 युआन करीब (14,000 रुपये) रखी गयी है। दूसरी तरफ Redmi Note 8 Pro के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत युआन 1399 करीब (14,500 रुपये), 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1599 युआन करीब (16,500 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1799 युआन करीब ( 18,500 रुपये) रखी गयी है।

Redmi Note 8 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले है। इसमें क्वॉल-कोम स्नैपड्रैगन 665 SoC प्रोसेसर है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा 2 व2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Redmi Note 8 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इसमें 6.53-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ है। Redmi Note 8 Pro में MediaTek का लेटेस्ट गेमिंग सेंट्रिक चिपसेट Helio G90T का यूज है। फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 64 मेगापिक्सल, तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल, तीसरा व चौथा 2व 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 20मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें पावर के लिए 4500 एमएएच की बैटरी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30NX2TE

Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro भारत में जल्द होंगे लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली: Xiaomi ने अपने दो नए स्मार्टफोन Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्चिंग के तुरंत बाद कंपनी के इंडिया हेड मनु जैन ने भारत में नोट 8 सीरीज के लॉन्च की जानकारी दी है। मनु में अपने ट्वीट में लिखा है कि 'हम इसे भारते लाने की पूरी कोशिश करेंगे। हालांकि, सर्टिफिकेशन और टेस्टिंग में 8 हफ्ते का वक्त लग सकता है। हम आपको जानकारी देते रहेंगे।'

Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro कीमत

चीन में Redmi Note 8 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 999 युआन करीब (10,000 रुपये), 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1199 युआन करीब (12,000 रुपये) और 6 जीबी रैम व128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1399 युआन करीब (14,000 रुपये) रखी गयी है। दूसरी तरफ Redmi Note 8 Pro के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत युआन 1399 करीब (14,500 रुपये), 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1599 युआन करीब (16,500 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1799 युआन करीब ( 18,500 रुपये) रखी गयी है।

Redmi Note 8 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले है। इसमें क्वॉल-कोम स्नैपड्रैगन 665 SoC प्रोसेसर है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा व चौथा 2 व2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Redmi Note 8 Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इसमें 6.53-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ है। Redmi Note 8 Pro में MediaTek का लेटेस्ट गेमिंग सेंट्रिक चिपसेट Helio G90T का यूज है। फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 64 मेगापिक्सल, तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल, तीसरा व चौथा 2व 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 20मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें पावर के लिए 4500 एमएएच की बैटरी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30NX2TE

बिहार विधान परिषद सचिवालय भर्ती 2019 के एडमिट सीधे यहां से करें डाउनलोड, परीक्षा 12 सितम्बर को...

Bihar Vidhan Parishad Admit card Recruitment 2019: बिहार विधान परिषद् सचिवालय के अंतर्गत अलग -अलग संवर्ग में प्रतिवेदक, निजी सहायक एवं आशुलिपिक के पद पर सीधी भर्ती हेतु प्रथम चरण की कम्प्यूटर आधारित बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रारंभिक परीक्षा 12 सितम्बर को अलग -अलग पारियों में आयोजित की जाएगी।

प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र आज आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, वो आधिकारिक वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in से बिहार विधान परिषद् भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिंक शाम 6 बजे एक्टिवेट का दिया जाएगा। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Vidhan Parishad Admit card Recruitment 2019 डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

एक से अधिक बैच में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी प्रत्येक बैच की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र की प्रति अलग से अपने पास रखें। प्रत्येक बैच की परीक्षा की समाप्ति के पश्चात प्रवेश पत्र परीक्षार्थियों से जमा करा लिया जाएगा। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो युक्त वैद्य पहचान भी लेकर आएं। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी को समय से 60 मिनट पूर्व उपस्थित होना होगा।

पदों का विवरण-
असिस्टेंट (Assistant)- 31 पद
लॉअर डिवीजन क्लर्क(Lower Divison Clerk)- 13 पद
ड्राइवर(Driver)- 7 पद
सिक्योरिटी गार्ड(Security Guard)- 28 पद
असिस्टेंट-उर्दू प्रकाशन (Assistant-Urdu Publication)- 02 पद
ट्रांसलेटर-हिंदी/इंग्लिश (Translator-Hindi/English)- 01 पद
असिस्टेंट-अवधायक (Assistant Deponent)- 04 पद



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MJRcPG

29 अगस्त 2019

Redmi स्मार्ट टीवी चीन में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: चीन की कंपनी शाओमी ( Xiaomi ) के सब ब्रांड Redmi ने अपने पहले स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने 70 इंच स्क्रीन वाले टीवी को चीन में लॉन्च किया है। इस टीवी के ख़ासियत की बात करें तो इसमें 4K रिजोल्यूशन, HDR सपोर्ट, क्वॉर्ड-कोर प्रोसेसर और पैचवॉल इंटरफेस मौजूद है।

Redmi TV कीमत

रेडमी टीवी की कीमत 3799 चीनी युआन करीब ( 38,000 रुपये ) है। फिलहाल इस टीवी को चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन Mi ब्रांड के टीवी भारत में पहले से मौजूद हैं जिसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि रेडमी के इस टीवी को भी भारतीय मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। वैसे भी भारत शाओमी के लिए पहले से ही एक बड़ा बाज़ार है।

Redmi TV स्पेसिफिकेशंस

70 इंच स्क्रीन वाला यह टीवी बेजल्स डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें Dolby Atoms ऑडियो का सपोर्ट दिया गया है। टीवी में क्वॉर्ड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और16 जीबी स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स, वाई-फाई डुअल बैंड, ब्लूटूथ 4.1 और AV इनपुट शामिल है। वहीं, यूजर्स इस टीवी को IOT कंट्रोल पेज के साथ दूसरे शाओमी स्मार्ट डिवाइसेज से कनेक्ट भी कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MG1D6N

कल दोपहर 12 बजे Motorola One Vision की Flipkart पर सेल, जानिए ऑफर्स

नई दिल्ली: Motorola One Action की कल यानी 30 अगस्त को पहली बार बिक्री के लिए Flipkart पर दोपहर 12 बजे उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में इन डिस्प्ले कैमरा दिया गया है और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जो 117 डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस से लैस है। यानी आप फोन को वर्टिकली पकड़कर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। मोटोरोला वन एक्शन की कीमत भारत में 13,999 रुपये रखी गयी है। ऑफर्स की बात करें तो जियो यूजर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक और 125जीबी एडिशनल 4G डाटा मिलेगा।

Motorola One Action स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस सिनेमाविज़न डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2520 पिक्सल) है और फोन में ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9609 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। मोटोरोला वन एक्शन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और कंपनी का दावा है कि इसे एंड्रॉयड क्यू और एंड्रॉयड आर का अपडेट मिलेगा। वहीं फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। फिलहाल कंपनी ने फोन को 4 जीबी रैम के साथ उतारा है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Tecno Spark Go और Tecno Spark 4 Air भारत में लॉन्च, कीमत महज 5,499 रुपये

फोटोग्राफी के लिए मोटो वन एक्शन के रियर में ट्रिपल कैमरा है। इसमें पहला कैमरा एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल है। इसके अलावा एक एक्शन कैमरा भी दिया गया जो एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ है। ये 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है। वही तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो पोर्ट्रेट लाइटिंग, शॉट ऑप्टीमाइज़ेशन, ऑटो स्माइल कैपचर, ग्रुप सेल्फी, पोर्ट्रेट मोड और सिनेमाग्राफ फीचर्स से लैस है। पावर के लिए फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZBIk4C

कल दोपहर 12 बजे Motorola One Vision की Flipkart पर सेल, जानिए ऑफर्स

नई दिल्ली: Motorola One Action की कल यानी 30 अगस्त को पहली बार बिक्री के लिए Flipkart पर दोपहर 12 बजे उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में इन डिस्प्ले कैमरा दिया गया है और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जो 117 डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस से लैस है। यानी आप फोन को वर्टिकली पकड़कर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। मोटोरोला वन एक्शन की कीमत भारत में 13,999 रुपये रखी गयी है। ऑफर्स की बात करें तो जियो यूजर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक और 125जीबी एडिशनल 4G डाटा मिलेगा।

Motorola One Action स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस सिनेमाविज़न डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2520 पिक्सल) है और फोन में ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9609 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। मोटोरोला वन एक्शन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और कंपनी का दावा है कि इसे एंड्रॉयड क्यू और एंड्रॉयड आर का अपडेट मिलेगा। वहीं फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। फिलहाल कंपनी ने फोन को 4 जीबी रैम के साथ उतारा है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Tecno Spark Go और Tecno Spark 4 Air भारत में लॉन्च, कीमत महज 5,499 रुपये

फोटोग्राफी के लिए मोटो वन एक्शन के रियर में ट्रिपल कैमरा है। इसमें पहला कैमरा एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल है। इसके अलावा एक एक्शन कैमरा भी दिया गया जो एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ है। ये 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है। वही तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो पोर्ट्रेट लाइटिंग, शॉट ऑप्टीमाइज़ेशन, ऑटो स्माइल कैपचर, ग्रुप सेल्फी, पोर्ट्रेट मोड और सिनेमाग्राफ फीचर्स से लैस है। पावर के लिए फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZBIk4C

Oppo Reno 2Z की प्री-बुकिंग शुरू, जानिए ऑफर्स व कीमत

नई दिल्ली: Oppo Reno 2, Reno 2Z और Reno 2F को कल यानी बुधवार को लॉन्च कर दिया गया है। Oppo Reno 2 की सेल 20 सितंबर और Reno 2Z की सेल 6 सितंबर से भारत में शुरू होगी। इससे पहले Reno 2Z की प्री-बुकिंग शुरू हो गयी है। अगर फोन खरीदना चाहते हैं तो Flipkart और Amazon से बुक कर सकते हैं। बता दें कि रेनो 2जेड को ल्यूमिनस ब्लैक और स्काई व्हाइट कलर वेरिएंट को ही बुकिंग के लिए पेश किया गया है। इसकी कीमत 29,990 रुपये रखी गयी है।

ऑफर्स

Oppo Reno 2Z को नो ईएमआई कॉस्ट के तहत खरीद सकते हैं। वहीं HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा Jio ग्राहकों को 100 फीसदी अतिरिक्त डाटा मिलेगा। इतना ही नहीं अमेजन या फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 3,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- Tecno Spark Go और Tecno Spark 4 Air भारत में लॉन्च, कीमत महज 5,499 रुपये

Oppo Reno 2Z स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080 x 2,340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन के फ्रंट व बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो पी90 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गयी है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो VOOC 3.0 Flash Charge को सपोर्ट करती है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Oppo Reno 2Z के रियर में तीन कैमरा दिया गया है। पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल का है। फोन में ऑप्टिकल जी3 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZwoqrM

Oppo Reno 2Z की प्री-बुकिंग शुरू, जानिए ऑफर्स व कीमत

नई दिल्ली: Oppo Reno 2, Reno 2Z और Reno 2F को कल यानी बुधवार को लॉन्च कर दिया गया है। Oppo Reno 2 की सेल 20 सितंबर और Reno 2Z की सेल 6 सितंबर से भारत में शुरू होगी। इससे पहले Reno 2Z की प्री-बुकिंग शुरू हो गयी है। अगर फोन खरीदना चाहते हैं तो Flipkart और Amazon से बुक कर सकते हैं। बता दें कि रेनो 2जेड को ल्यूमिनस ब्लैक और स्काई व्हाइट कलर वेरिएंट को ही बुकिंग के लिए पेश किया गया है। इसकी कीमत 29,990 रुपये रखी गयी है।

ऑफर्स

Oppo Reno 2Z को नो ईएमआई कॉस्ट के तहत खरीद सकते हैं। वहीं HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा Jio ग्राहकों को 100 फीसदी अतिरिक्त डाटा मिलेगा। इतना ही नहीं अमेजन या फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 3,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- Tecno Spark Go और Tecno Spark 4 Air भारत में लॉन्च, कीमत महज 5,499 रुपये

Oppo Reno 2Z स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080 x 2,340 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन के फ्रंट व बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो पी90 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गयी है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो VOOC 3.0 Flash Charge को सपोर्ट करती है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Oppo Reno 2Z के रियर में तीन कैमरा दिया गया है। पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल का है। फोन में ऑप्टिकल जी3 इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZwoqrM

Tecno Spark Go और Tecno Spark 4 Air भारत में लॉन्च, कीमत महज 5,499 रुपये

नई दिल्ली: Tecno ने आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Tecno Spark Go और Tecno Spark 4 Air लॉन्च किया है। Spark Go की भारत में कीमत 5,499 रुपये रखी गयी है। वहीं Spark 4 Air को 6,999 रुपये की कीमत में बेचा जाएगा। ऑफर की बात करें तो हैंडसेट खरीदने पर ग्राहकों को 799 रुपये का ब्लूटूथ ईयरफोन फ्री में मिलेगा। ये दोनों हैंडसेट रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Tecno Spark Go

स्मार्टफोन में 6.1 इंच की HD+ Dot नॉच डिस्प्ले है। फोन में MediaTek Helio A22 quad-core प्रोसेसर का इस्तेमाल है। इस फोन को 2GB रैम व 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा गया है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर बेस्ड HiOS 5.0 पर रन करता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 5MP AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं रियर में ड्यूल फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का AI रियर कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 3,000mAh की बैटरी दी गयी है। फोन में फेस अनलॉक का फीचर भी दिया गया है। इस फोन को ग्राहक nebula black और Royal Purple कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 64MP कैमरे के साथ Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro लॉन्च, जानिए फीचर्स

Tecno Spark 4 Air

हैंडसेट में 6.1 इंच की HD+ Dot नॉच डिस्प्ले है, जिसमें MediaTek Helio A22 quad-core चिपसेट का इस्तेमाल है। इस फोन को 3GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन HiOS 5.0 बेस्ड Android 9.0 OS पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल व दूसरा VGA AI कैमरा है, जो ड्यूल फ्लैश के साथ है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो के लिए 5 मेगापिक्सल का AI कैमरा है, जो फ्लैश लाइट के साथ आता है। पावर के लिए फोन में 3,000mAh की बैटरी है। फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HzdSOe

Tecno Spark Go और Tecno Spark 4 Air भारत में लॉन्च, कीमत महज 5,499 रुपये

नई दिल्ली: Tecno ने आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Tecno Spark Go और Tecno Spark 4 Air लॉन्च किया है। Spark Go की भारत में कीमत 5,499 रुपये रखी गयी है। वहीं Spark 4 Air को 6,999 रुपये की कीमत में बेचा जाएगा। ऑफर की बात करें तो हैंडसेट खरीदने पर ग्राहकों को 799 रुपये का ब्लूटूथ ईयरफोन फ्री में मिलेगा। ये दोनों हैंडसेट रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Tecno Spark Go

स्मार्टफोन में 6.1 इंच की HD+ Dot नॉच डिस्प्ले है। फोन में MediaTek Helio A22 quad-core प्रोसेसर का इस्तेमाल है। इस फोन को 2GB रैम व 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा गया है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 9.0 पाई पर बेस्ड HiOS 5.0 पर रन करता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 5MP AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं रियर में ड्यूल फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का AI रियर कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 3,000mAh की बैटरी दी गयी है। फोन में फेस अनलॉक का फीचर भी दिया गया है। इस फोन को ग्राहक nebula black और Royal Purple कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 64MP कैमरे के साथ Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro लॉन्च, जानिए फीचर्स

Tecno Spark 4 Air

हैंडसेट में 6.1 इंच की HD+ Dot नॉच डिस्प्ले है, जिसमें MediaTek Helio A22 quad-core चिपसेट का इस्तेमाल है। इस फोन को 3GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन HiOS 5.0 बेस्ड Android 9.0 OS पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल व दूसरा VGA AI कैमरा है, जो ड्यूल फ्लैश के साथ है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो के लिए 5 मेगापिक्सल का AI कैमरा है, जो फ्लैश लाइट के साथ आता है। पावर के लिए फोन में 3,000mAh की बैटरी है। फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HzdSOe

खुशख़बरी: OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को जल्द मिलेगा एंड्रॉयड 10 अपडेट

नई दिल्ली: एंड्रॉयड का नया वर्जन एंड्रॉयड 10 ऑफिसियल तौर पर 3 सितंबर को रिलीज होने वाला है। इसी को देखते हुए चीन की प्रीमियम स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस ( OnePlus ) ने अपने फ्लैगशिप फोन OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro के लिए पहले ही एंड्रॉयड 10 अपडेट की घोषणा कर दी है। मतलब की इन स्मार्टफोन के यूजर्स को उसी दिन एंड्रॉयड 10 का अपडेट मिलेगा जिस दिन यह रिलीज होगा।

यह भी पढ़ें: 3 सितंबर को पेश हो सकता है Android 10, Google Pixel के इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा अपडेट

Pixel Phone को मिलेगा एंड्रॉयड 10 अपडेट

मालूम हो गूगल की ओर से रिलीज होते ही लेेटेस्ट एंड्रॉयड 10 अपडेट सबसे पहले Pixel Phone को मिलेगा। एंड्रॉयड 10 अपडेट ना सिर्फ Pixel 3A, Pixel 3 A XL, Pixel 3 और Pixel 3 XL स्मार्टफोन्स के लिए ही जारी किया जाएगा, बल्कि इसे Pixel 2 और Pixel 2 XL स्मार्टफोन्स के लिए भी जारी किया जाएगा। बता दें एंड्रॉयड ओएस का नाम पिछले दस साल से कंपनी किसी न किसी मिठाई के नाम पर रखती थी, लेकिन इस बार इस प्रचलन को तोड़ने हुए कंपनी ने एंड्रॉयड के नए वर्शन का नाम एंड्रॉयड 10 रखा है।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio Vs Airtel Vs Vodafone Idea: जानें कौन सी कंपनी 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में दे रही ज्यादा का फायदा

एंड्रॉयड 10 आने के बाद ऐसे बदल जाएगा आपका स्मार्टफोन

एंड्रॉयड 10 अपडेट मिलने के बाद स्मार्टफोन में कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह डेस्कटॉप मोड के साथ आएगा जिसकी मदद से यूजर्स अपने स्मार्टफोन को डेस्कटॉप से कनेक्ट कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को फाइल ट्रांसफर के लिए लेटेस्ट ओएस ( OS ) में फास्ट शेयर ऑप्शन की सुविधा दी जा सकती है। साथ ही प्राइवेसी फीचर्स के अलावा कई नए फीचर्स का अनुभव यूजर्स को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: अब WhatsApp पर कई बार फॉरवर्ड किए गए मैसेज में होगा डबल ऐरो आइकन, अफवाहों को रोकने में मिलेगी मदद



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NElZNC

Tecno Spark 20 हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स और होगा बजट में फिट

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ा है। आज दुनियाभर में कई स्मार्टफोन कंपनियाँ हैं जिनमें चाइ...